शेयर मार्केट कैसे सीखे काम आएंगे यह 17 टिप्स दिल खुश हो जाएंगे

शेयर मार्केट कैसे सीखे  share market kaise sikhe , stock market मे भले ही हमको लोस होता है। लेकिन stock market  वास्तव मे एक महान चीज है। और इसके बराबर दूरी कोई चीज नहीं है। यदि आप किसी भी तरह की कोई प्राइवेट नौकरी करते हैं , तो फिर आपको stock market के अंदर इन्वेस्ट करना होगा ।क्योंकि यह आपके भविष्य के लिए सुरक्षित होगा । और यह आपको तब पैसा देगा , जब आपको पैसों की जरूरत होगी । माना की इंटरा डे ट्रेडिंग काफी अधिक डेंजर होती है। इसको सीखने मे काफी अधिक समय लगता है , लेकिन असल मे यदि आप लॉंग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं , तो आपको नुकसान होने का जरा भी डर नहीं होगा।  आपको कुछ ना कुछ पैसा मिलेगा ही । और आपको इसके अंदर रोजाना बैठे रहने की जरूरत नहीं होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

stock market मे ट्रेड करने के लिए या फिर किसी भी तरह का इन्वेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले चीजों को अच्छी तरह से सीखना होता है। उसके बाद ही आप कुछ कर सकते हैं। यदि आप चीजों को पहले सीखते नहीं है।और ऐसे ही इन्वेस्ट कर देते हैं , तो इससे आपको फायदा नहीं होगा । इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं , कि आप शेयर मार्केट को किस तरह से सीख सकते हैं ? तो आइए जानते हैं।

इंटरनेट पर पढ़ना शूरू करें share market kaise sikhe

यदि आप शेयर मार्केट को सीखना है। तो आपको सबसे पहले यह करना होगा , कि आप इंटरनेट के उपर पढ़ना शूरू करें । यह आपके लिए काफी अधिक जरूरी हो जाता है। यदि आप इंटरनेट पर पढ़ेंगे , तो इसके लिए आपको शेयर मार्केट की कई सारी वेब मिल जाएंगी । आप उनके उपर जा सकते हैं। और शेयर बाजार के बेसिक के बारे मे पता लगा सकते हैं। आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के ​बेसिक के बारे मे पता होना चाहिए । उसके बाद ही आप कुछ कर सकते हैं। यदि आपको शेयर मार्केट के बेसिक के बारे मे पता नहीं है , तो पहले अच्छी तरह से इसके बारे मे पता करलें।

stock market pdf डाउनलोड करें share market kaise sikhe

share market kaise sikhe

दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट के बारे मे और अधिक अच्छे से जानना चाहते हैं , तो फिर आपको  शेयर मार्केट के pdf के बारे मे जानना होगा । यह बहुत ही जरूरी होता है। pdf के अंदर आपको शेयर मार्केट के बेसिक के बारे मे जानकारी हो जाएगी । और इसके लिए यदि आप गूगल पर सर्च करेंगे , तो आपको शेयर बाजार के बारे मे अनेक तरह की फ्री बुक मिल जाएगी । जोकि pdf फोर्मेट के रूप मे भी उपलब्ध हो जाएगी ।यदि आपको अंग्रेजी काफी अच्छी तरह से आती है।तो उसके बाद आपके पास बुक की कोई भी कमी नहीं होगी ।

stock market को सीखने के लिए पेपर ट्रेड करें

दोस्तों यदि आप शेयर माकेट को सीखना चाहते हैं , तो आपको पेपर ट्रेड करना चाहिए । यहां पर सब कुछ वही सिस्टम होता है। लेकिन इसके अंदर आपका रियल मनी खर्च नहीं होता है।https://www.mprofit.in/ जैसी कुछ वेब होती है। जोकि आपको पेपर ट्रेड की सुविधा प्रदान करती हैं। हालांकि यह आपसे कुछ पैसा भी चार्ज करती हैं। यदि आप शेयर बाजार को सीखना चाहते हैं , तो पेपर ट्रेड आपके लिए सबसे बेस्ट होता है। हालांकि यदि आप पेपर ट्रेड के अंदर प्रोफिटेबल हो जाते हैं , तो फिर आपको चाहिए कि आप रियल मार्केट के अंदर ट्रेड करें । और इससे आपको चीजों को और अधिक समझने मे आसानी होगी । पेपर ट्रेड मे आप खुद  कई सारे जो रूल्स होते हैं। आपको उनको फोलो करना होगा । stock market के अंदर उतरने से पहले आपको पेपर ट्रेड करना काफी अधिक जरूरी होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।पेपर ट्रेड कई सारे लोग भी करते हैं , जोकि शेयर बाजार को सीखना चाहते हैं। पेपर ट्रेड को करना काफी अधिक आसान है। यह उसी तरह से ट्रेड किया जाता है। जिस तरह से रियल मार्केट के अंदर ट्रेड होता है।

stock market सीखने के लिए कोर्स करें

दोस्तों stock market  को सीखने का एक तरीका यह भी  है , कि आपको कोर्स की मदद लेनी चाहिए । आजकल बहुत सारे लोग हैं , जिनको आप सक्सेसफुल ट्रेडर कह सकते हैं । वे कोर्स को सेल करने का काम करते हैं , तो आप उनके पास जा सकते हैं। और कोर्स कर सकते हैं। जिससे कि आपको शेयर बाजार को सीखने मे काफी हद तक मदद मिलेगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । हालांकि आपको किसी अच्छे इंसान से कोर्स लेना चाहिए । यदि आप एक अच्छे इंसान से कोर्स नहीं लेते हैं , तो फिर समस्या हो सकती है। क्योंकि आजकल मार्केट के अंदर बहुत सारे लोग फेक आ चुके हैं। उनको खुद कुछ आता नहीं है। और वे कोर्स को सेल करने बैठे रहते हैं , तो आपको हमेशा अच्छे योग्य लोगों से कोर्स लेना चाहिए ।और रही बात कोर्स के पैसों की तो यह इस बात पर निर्भर करता है , कि आप कौनसा कोर्स ले रहे हैं। बेसिक कोर्स के लिए आपको कम पैसा देना होता है।

youtube से शेयर बाजार के बारे मे

दोस्तों आपको चाहिए कि आप यदि शेयर मार्केट के बारे मे सीखना चाहते हैं , तो आपको ​youtube से ही सीखना चाहिए । youtube आजकल बहुत ही अच्छा प्लेटफोर्म बन चुका है। और इसकी मदद से ही आप सब कुछ सीख सकते हैं। youtube पर सीखने के लिए आपको कुछ भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। यदि हम अपनी बात करें , तो हम खुद भी शेयर बाजार मे सीखने के लिए youtube की मदद लेते हैं । और यह सब मदद लेना काफी अधिक जरूरी भी होता है। youtube पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल  सकती है। और अलग अलग तरीके से लोग यहां पर आपको समझा रहे हैं। तो आप ​यदि सच मे शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं , तो youtube की मदद लेने से अच्छा कोई  आइडिया नहीं है।

दूसरों की देखा देखी ना करें

यदि आप शेयर बाजार के अंदर पैसा कमाना चाहते हैं , तो फिर आपको दूसरों की देखा देखी नहीं करनी चाहिए ।अक्सर कुछ लोग क्या करते हैं कि सक्सेसफुल लोगों के शेयर मार्केट के प्रोफिट को विडियो और इंटरनेट के उपर देखते हैं। और उसके बाद वैसा ही करने की कोशिश करते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर उनको बहुत ही बड़ा नुकसान होता है। इसलिए किसी की देखा देखी आपको नहीं करनी चाहिए । शेयर मार्केट की सबसे बड़ी खास बात यह है , कि यदि आप किसी की देखा देखी करते हैं , तो आपको जल्दी ही बाजार से बाहर होना पड़ेगा । बहुत से लोगों को यह लगता है , कि शेयर बाजार के अंदर पैसा बनाना काफी अधिक आसान है , लेकिन असल मायेने मे ऐसा कुछ भी नहीं है। शेयर बाजार मे पैसा कमाना इतना आसान नहीं जितना की आपको दिखाई देता है।

पहले सीखने पर फोक्स करें कमाने पर नहीं

यदि आप बाजार के अंदर नये हैं , तो आपको सीखने के उपर फोक्स करना चाहिए । कमाने के उपर आपको फोक्स नहीं करना चाहिए । यदि आप कमाने के उपर फोक्स करते हैं , तो आप कभी भी सीख नहीं पाएंगे ।इसलिए बेहतर यही होगा , कि जितना समय आप दे सकते हैं। शेयर बाजार को उतना ही अधिक समय देना चाहिए ।और सीखने पर जब आप फोक्स करेंगे , तो आप धीरे धीरे चीजों को सीखते चले जाएंगे । लेकिन जो नए नए ट्रेडर आते हैं , वे सीखने पर फोक्स नहीं करते हैं , और कमाने के बारे मे ही बस सोचने लग जाते हैं , इसलिए सीखने के बारे मे अधिक से अधिक फोक्स करें , यही आपके लिए सही होगा ।

कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड करें

शेयर मार्केट कैसे सीखे

दोस्तों यदि आप रियल मार्केट के अंदर ट्रेड करना चाहते हैं , तो फिर आपको सीखने के लिए कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड करना चाहिए । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप अपनी क्षमता से अधिक क्वांटिटी के साथ ट्रेड करते हैं , तो फिर आपके लिए उस ट्रेड को हेडल करना काफी अधिक कठिन हो जाता है। इसलिए आपको कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड करना काफी अधिक जरूरी होता है। जैसे कि हम पहले एक क्वांटिटी से ट्रेड करते थे । और जब हम एक क्वांटिटी के साथ खुद को हेंडल करने मे सक्षम हो गए , तो उसके बाद अधिक क्वांटिटी के साथ ट्रेड करने मे सक्षम हो जाते हैं।

bank nifty मे ट्रेड ना करें

यदि आप एक छोटे मोटे ट्रेडर हैं। या फिर ट्रेडिंग सीख रहे हैं , तो फिर आपको bank nifty के अंदर ट्रेड नहीं करना चाहिए । इसकी वजह यह है कि नए ट्रेड को इसके बारे मे कुछ भी पता नहीं होता है। और bank nifty के अंदर फायदा होने के बहुत ही कम चांस होते हैं। और लोस होने के चांस काफी अधिक होते हैं। लेकिन बहुत से लोगों की यही एक समस्या होती है , कि आते ही bank nifty के अंदर ट्रेड करने लग जाते हैं। और उसके बाद अपने सारे कैपिटल को खत्म कर देते हैं।

लॉग टर्म बेहतर है इंटरा डे से

दोस्तों ट्रेडिंग मुख्य तौर पर तीन ही प्रकार की होती है। लेकिन आपको बतादें कि लॉग टर्म यदि आप शेयर बाजार के अंदर इन्वेस्ट करते हैं , तो यह काफी बेहतर होती है। क्योंकि इसके अंदर आपको नुकसान होने के डर काफी कम हो जाता है। मैं अभी 8 महिने से ट्रेडिंग कर राहा हूं । अभी तक इंट्रा डे के अंदर प्रोफिटेबल नहीं हूं । मगर मेरा यह मानना है , कि लॉग टर्म के अंदर आपका पैसा बनता ही बनता है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। मगर यदि लॉगटर्म की बजाय यदि आप इंट्रा डे करते हैं , तो फिर आपको लौस् होने के चांस काफी अधिक होते हैं।

यदि आप इसके अंदर क्या फर्क है , तो आप यह दोनों ही करके देख सकते हैं। इंटरा डे के अंदर आपका चार्ज काफी अधिक कट जाएगा । लेकिन यदि आप लॉगटर्म के अंदर ट्रेडिंग करते हैं ,तो फिर आपका चार्ज इतना अधिक नहीं कटेगा । और बस एक ही बार आपको चार्ज देना होगा ।

शेयर बाजार बस डिसिप्लीन वालों के लिए है

दोस्तों यदि आप नियमों पर नहीं रह सकते हैं , तो फिर शेयर बाजार आपके लिए नहीं है। आप इस बात को समझलें।यदि आप शेयर बाजार के अंदर नियमों को तोड़ते हैं। तो फिर आप कभी भी अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं। इस बात को आज ही गांठ बांध लें । आपको नियमों को फोलो करना ही होगा । बिना नियमों को फोलो किये आप एक पैसा भी नहीं कमा सकते हैं। आपका बस लोस ही लोस होगा । इसके अंदर कोई शक  नहीं है। और सबसे बड़ी बात यदि आप एक भी गलती करते हैं , तो फिर शेयर बाजार के अंदर बस आपको नुकसान ही होगा। आपकी हर गलती की आपको सजा तो मिलेगी ही ।

रोजाना अपनी गलतियों को कॉपी मे नोट करना जरूरी

यदि आप शेयर बाजार के अंदर ट्रेडिंग कर रहे हैं  , तो आपको अपनी गलतियों को कॉपी के अंदर नोट करके रखना काफी अधिक जरूरी होता है। इसकी वजह यह होती है , कि आपको यह पता चल सके कि आप किस तरह की गलतियां बार बार कर रहे हैं। और आप उनको पढ़ सकते हैं। ऐसा करने से आप अपनी गलतियों को सुधार पाएंगे । यदि आप उनको कॉपी मे नोट नहीं करेंगे , तो आपको यह पता ही नहीं चल पाएगा । कि आप यह गलतियां कर रहे हैं।

इसलिए अपनी गलतियों को आपको कॉपी मे नोट कर लेना चाहिए । और यदि आप दिन मे ट्रेड करने के लिए बैठते हैं , तो फिर आपको वह गलती याद रहेगी , और आप फिर वह गलती दोबारा नहीं करेंगे । इस तरह से आपको अपने अंदर सुधार करना काफी अधिक जरूरी होता है। सुधार करेंगे , तो ही आपको कुछ फायदा मिलेगा । अपनी गलतियों के अंदर धीरे धीरे सुधार करते चले जाएंगे । वैसे वैसे आप एक प्रोफिटेबल ट्रेडर बनते चले जाएंगे । सो आपको अपनी गलतियों के अंदर सुधार करना काफी अधिक जरूरी है। वरना तो आप कितना भी प्रयास करलें । आप कामयाब नहीं हो पाएंगे।

अपने लोस को फिक्स करें

आपको एक दिन का मान लें 30 रूपये लोस लेना है। तो आपको बस इतना ही लोस लेना है। उसके बाद आपको अपना डे को क्लोज कर देना होगा । यदि आप अपने लोस को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं , तो आप कभी भी  प्रोफिटेबल ट्रेडर नहीं बन सकते हैं। इस बात को अच्छी तरह से अपने दिमाग मे बिठालें।

इसमे काफी समय लगता है

यदि आप ट्रेडिंग को सीखना चाहते हैं , तो इसके अंदर काफी अधिक समय लगता है। अब आप पूछोगे की समय क्यों लगता है , तो इसकी वजह यह होती है , कि यहां पर आपको नियम और कायदों को अच्छी तरह से फोलो करना पड़ता है। यदि आप नियम और कायदों को अच्छी तरह से फोलो नहीं करते हैं , तो फिर आप यहां पर बस लोस ही लोस करेंगे । असल मे नियम और कायदो का ही यहां पर सारा खेल होता है। और नियमों का पता सबको होता है , मगर फिर भी आप उनको फोलो नहीं कर पाते हैं। क्योंकि यह सब करना इतना आसान नहीं होता है।

आपको समय देना होगा

दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट को सीखने की कोशिश कर रहे हैं , तो फिर आपको समय देना ही होगा।  बिना समय दिये आप काम नहीं कर पाएंगे ।आप शेयर मार्केट को तभी सीख सकते हैं , जब आपके अंदर इसकी अच्छी समझ होगी । और यह सब तब होगा जब आप मेहनत करेंगे । इन्वेस्ट करना यहां पर काफी आसान है। लेकिन यदि आप इंट्राडे जैसी स्थिति के बारे मे सोच रहे हैं , तो फिर यह सब यहां पर आसान नहीं है। इसके अंदर आपको बहुत से रूल्स को फोलो करना पड़ता है।

शेयर बाजार मे 90 फीसदी माइंड सेट का खेल है

याद रखें शेयर बाजार के अंदर 90 फीसदी माइंड सेट का खेल होता है। यदि आपका माइंड सेट सही नहीं है , तो उसके बाद आप कुछ कर नहीं पाएंगे । आपको यहां पर डराया जाता है। अपना अनुभव मैं खुद बता रहा हू । आपको कुछ समय बात यह तो पता चल ही जाता है , कि शेयर नीचे जाएगा । मगर उसके बाद भी आप कुछ नहीं कर पाते हैं । क्योंकि आपका माइंड सेट इस तरह का नहीं होता है , कि आप फायदा उठा पाएंगे । ऐसा खुद हमारे साथ कई बार होता है। आत्मविश्वास की कमी की वजह से यह सब होता है। जब आप धीरे धीरे प्रयास करते हैं , तो उसके बाद सब कुछ सही हो जाता है।

शेयर बाजार कोई पैसा छापने की मशीन नहीं है

दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह लगता है , कि शेयर बाजार पैसा छापने की मशीन है। और यहां पर पलभर के अंदर ही लाखों कमाये जा सकते हैं। मगर ऐसा रियल मे नहीं है। शेयर बाजार मे आपका पैसा बनता है , लेकिन तभी आपका पैसा बनता है , जब आपको चीजों को अच्छी समझ होती है। यदि आपको चीजों की अच्छी समझ नहीं है , तो आपका पैसा कभी भी नहीं बन पाएगा ।

यहां पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं , मगर पहले आपको अच्छी तरह से सीखने के उपर फोक्स करना होगा । उसके बाद ही आपको अच्छा पैसा मिलेगा । नहीं तो बस लोस ही लोस होगा । और वो कहते हैं ना कि जब आप बाय करते हैं , तो शेयर गिरना शूरू कर देता है। और जब आप शेल करते हैं , तो वह बढ़ना शूरू कर देता है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।