stock market से कितना कमाया जा सकता है जाने पूरा सच

stock market se kitna kamaya ja sakta hai – यह बात सच है कि शेयर बाजार पैसों की बहती गंगा है। मगर यहां से हर कोई पैसा नहीं निकाल सकता है। यहां से पैसा निकालने के लिए काफी अधिक दम की जरूरत होती है। यह कोई ब्लॉग की तरह नहीं होता है कि कल का आया आपको गिरा सकता है। एक बार आपने बाजार को 6 साल देदिया है , तो फिर आप हमेशा आगे ही रहेंगे । और रही बात कमाने की तो यहां पर कमाने की भी कोई लिमिट नहीं है। यह पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है कि आपके अंदर कितना दम है। हमने ऐसे ऐसे लोगों को देखा है , जोकि एक दिन मे 1 लाख तक कमा लेते हैं। वहीं कुछ इस तरह के लोग भी हैं , जोकि एक दिन मे 1000 रूपये कमा पाते हैं , जोकि कोई बुरी बात नहीं है। शेयर बाजार के अंदर कमाने के वैसे तो कई सारे तरीके होते हैं। मगर इंटरा डे सबसे बेस्ट तरीका है। जिसकी मदद से आप बाजार से एक दिन मे अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं।

वैसे तो बहुत सारे लोग हैं , जोकि इंटरा डे की मदद से काफी अच्छा खासा पैसा शेयर बाजार से कमा रहे  हैं और आप भी कमा सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है कि आप बिना कुछ सीखे कमा सकते हैं। यदि आपको कुछ भी नहीं आता है , तो फिर सीखने पर फोक्स करें । यदि आप सीखेंगे तभी आप अच्छे से कमा पाएंगे ।

इसके अलावा शेयर बाजार के अंदर आप जितना अधिक पैसा इन्वेस्ट करते हैं , आपको उतना ही अधिक पैसा कमाने को मिलता है। क्योंकि उस स्थिति के अंदर आपका रिस्क बढ़ जाता है। जैसे कि कोई इंसान दिन का 1000 रूपये कमाना चाहता है ,तो उसे इतना ही रिस्क लेना पड़ेगा । यदि वह उतना रिस्के लेने के लिए तैयार है , तो फिर वह आसानी से इतना पैसा कमा सकता है।

जो लोग अधिक पैसा कमाते हैं , वे आमतौर पर अधिक रिस्क लेते हैं। और जो कम कमाते हैं , वे अपनी क्षमता के हिसाब से कम रिस्क लेते हैं।

शेयर मार्केट में 1 दिन में कितना कमा सकते हैं ? इस प्रश्न का उत्तर देना आसान नहीं है। इसकी वजह यह है कि हर इंसान की क्षमता के उपर यह सब निर्भर करता है। यदि आपके अंदर क्षमता है , तो फिर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यदि आपके अंदर क्षमता नहीं है , तो फिर आप लोस ही लोस करेंगे ।

Table of Contents

stock market se kitna kamaya ja sakta hai

stock market se kitna kamaya ja sakta hai

stock market से बहुत सारा पैसा बनाया जा सकता है। यदि आप ट्रेडिंग नहीं करना चाहते हैं , तो आप अच्छी कंपनियों के अंदर पैसा लगाकर छोड़ सकते हैं , जोकि आपको करोड़पति बना सकती हैं। यदि आप यकीन नहीं करेंगे मगर बहुत सारे लोगों को शेयर बाजार ने करोड़पति बना दिया है। stock market  से कई लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यहां पर हम कुछ लोगों के बारे मे बताने का प्रयास करते हैं , जोकि वाकाई मे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यदि आपने सीखने पर फोक्स किया  है , तो stock market  आपको इतना अधिक पैसा दे सकता है , कि आपकी दो रूपये वाली नौकरी इसके आगे कुछ भी नहीं है। यहां पर एक बार यदि सब कुछ सीख जाते हैं , तो आपको कुछ अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है।

विलेजवॉला ट्रेडर

दोस्तों विलेज वाला ट्रेडर का नाम तो आपने सुना ही होगा।  यह भाई आॅप्सन मे ट्रेड करते हैं , और हर महिने के 5 लाख से भी अधिक कमा लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सब इन्होंने एक दिन मे ही कमाया है , असल मे इन्होंने 5 साल मेहनत की है , तब जाकर यह इतना पैसा कमा पा रहे हैं । तो आपको इनके विडियो को देखना होगा । आपको पता चल जाएगा कि यह अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

मुकेश जी ट्रेडर

दोस्तों मुकेश जी को हम पर्सनली जानते हैं। असल मे मुकेश जी शेयर बाजार से 8 से 10 लाख महिने के अंदर छाप लेते हैं। उनको भी शेयर बाजार के अंदर काफी अधिक समय हो चुका है। तो हमारे कहने का मतलब यही है कि यहां पर पैसा तो बनता है , लेकिन पैसा तभी बनता है , जबकि आपकी साइकलोजी काफी अच्छी होती है। और आप सब कुछ अच्छी तरह से सीख चुके होते हैं। यदि आप पहले ही दिन पैसा कमाने के चक्कर मे लग जाएंगे तो पैसा नहीं बना सकते हैं आपको लोस ही लोस होगा । इसमे कोई शक नहीं है।

बिना सीखे आप शेयर बाजार से एक रूपया भी नहीं कमा सकते हैं

हम खुद ट्रेडिंग सीख रहे हैं। और हमने यह अनुभव किया है , कि यदि आप यह सोचते हैं कि आप यहां पर आते ही पैसा कमाने लग जाएंगे , तो आप बहुत ही गलत सोच रहे हैं। आप बिना  सीखे यहां से एक रूपये भी नहीं कमा सकते हैं। आप यह ना सोचे की उल्टे सुल्टे ट्रेड लेकर आप पैसा बना लेंगे , तो आप गलत सोच रहे हैं। आपको यहां पर पहले सीखना होगा । उसके बाद ही आप पैसा बना सकते हैं। बाजार को समझने मे अपना समय देना होगा । जल्दी बाजी से यहां पर कोई फायदा नहीं होगा । उल्टा नुकसान ही होगा ।

एक सक्सेस ट्रेडर बनने के लिए क्या करें

अब बात आती है एक सक्सेस ट्रेडर बनने की तो यह भी आसान नहीं है। हां अगर आप एक सक्सेस ट्रेडर बन जाते हैं  , तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है। आप शेयर बाजार से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।stock market se kitna kamaya ja sakta hai इस सवाल का जवाब आपको सही सही तो तब मिलेगा जब आप खुद शेयर बाजार के अंदर उतरेंगे । बिना शेयर बाजर मे उतरे आपको इसका जवाब नहीं मिलेगा ।

शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए सीखने पर फोक्स करें

यदि आप शेयर बाजार मे कमाने के लिए आएं हैं। और अभी आपने अपना डीमैट अकाउंट बनाया है , तो आपको सबसे पहले सीखने के बारे मे विचार करना चाहिए । यदि आप पहले ही दिन से पैसा कमाने के बारे मे सोच रहे हैं , तो आप इसके अंदर सफल नहीं हो सकते हैं। आपका यहां पर पहला फोक्स होना चाहिए । चीजों को समझना जैसे कि चार्ट क्या होता है , कैंडल पैटर्न क्या होता है , स्पोर्ट रजिस्टेंस क्या होता है । वैगरह वैगरह इसके अंदर आपको कई सारे महिनों का समय लग सकता है।

future and options से दूर रहें

दोस्तों हम आपको यह बतादें कि अधिकतर नए ट्रेडर future and options के चक्कर के अंदर फंस जाते हैं। इसके अंदर कोई शक नहीं है कि future and options मे काफी अच्छा पैसा बनता है। मगर यह तब बनता है , ​जब आप अच्छी तरह से चीजों को सीख जाते हैं। तो उसके बाद ही future and options के अंदर इंटरी बनाएं । वरना तो वहां पर आपका पूरा कैपिटल ही साफ हो जाएगा । और पहले अपने कैपिटल को बचाने के बारे मे आपको सोचना होगा । उसके बाद जब आप कुछ समय तक मार्केट के अंदर टिके रहेंगे , तभी आपको फायदा होगा ।

future and options के चक्कर मे बहुत से लोग लाखों रूपये गवा देते हैं । हमारे गांव मे भी एक इसी तरह का लड़का था , जिसने future and options  के अंदर ट्रेडिंग को शूरू किया कुछ दिन उसने काफी अच्छा पैसा कमाया भी मगर फिर इतना अधिक लोस हुआ कि पैसा को उतारने के लिए विदेश जाना पड़ा । इसलिए आप जो कुछ भी कर रहे हैं ना सोच समझकर ही करें । future and options  के अंदर आपको तभी जाना चाहिए , जब आपको अपने सैटअप पर कॉन्फिडेंश हो जाए ।

एक दिन मे अमीर बनने की सोच त्याग दें

याद रखें कि शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है। हो सकता है कि आप जुआ खेलें तो एक दिन मे बरबाद और अमीर हो सकते हैं। मगर बहुत सारे लोग शेयर बाजार के अंदर एक दिन मे ही अमीर होने के लिए आते हैं , मगर ऐसा शेयर बाजार मे नहीं हो सकता है। यहां पर आपको धीरे धीरे काम करना होगा । तभी आप अमीर बन सकते हैं। यदि आप धीरे धीरे काम नहीं करेंगे और जल्द बाजी करेंगे तो अमीर बनना तो दूर की बात है , आपके पास जो पैसा है , आप उसको भी लुटा देंगे ।

पहले स्टॉक्स मे ट्रेड करें

यदि आप अभी नए हैं , और सीख रहे हैं , तो आपको पहले स्टॉक्स मे ट्रेड करना चाहिए । क्योंकि आपको यहां पर काफी कुछ सीखने को मिलता है। और जब आप पहले स्टॉक्स मे ट्रेड करके देखेंगे और वहां पर जब प्रोफिटेबल ट्रेडर बनेंगे उसके बाद आपको कुछ आगे की सोचना चाहिए । याद रखें स्टॉक्स के अंदर भी ट्रेड करना कोई इतना आसान काम नहीं होता है। यहां पर भी आपको सब कुछ नियमों को अच्छे से फोलो करना पड़ता है। और अच्छे से यदि आप चीजों को फोलो करते हैं , तो आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

एक बेकार 5 हजार वाली नौकरी करने से तो कम से कम स्टॉक के अंदर ट्रेडिंग मे यदि आप 7 महिने जमकर मेहनत करते हैं , तो फिर प्रोफिटेबल ट्रेडर बनने मे आपको जरा भी देर नहीं लगती है। लेकिन जब हम बैंक निफटी वैगरह के पीछे भागने लग जाते हैं , तो लोस होना तय होता है।

स्टॉक्स मे ट्रेड करने से पहले आपको स्टॉक्स् को अच्छी तरह से समझना होगा । इसके चार्ट पैटर्न को समझना होगा । और उसके बाद आपको इसके अंदर ट्रेड करना होगा । और धीरे धीरे सीखते रहना होगा ।

हवा मे तीर चलाना बंद करें

अक्सर क्या होता है कि हम चार्ट पैटर्न को अपने मन मे ही बनाने की कोशिश करते हैं। हर नए ट्रेडर के साथ यही होता है। यदि आप चार्ट पैटर्न को अपने मन मे बना रहे हैं , तो आपके पास इसके लिए अच्छे खासे लॉजिक होना जरूरी होता है। एक लॉजिक के साथ चार्ट पैटर्न को आपको बनाना होगा । यदि आपके पास लॉजिक नहीं है , और ऐसे ही आप चार्ट पैटर्न को बना रहे हैं , तो यह एक बुरी बात है। और इसके अंदर आपको बड़ा लोस हो सकता हैं। यहां पर यह नहीं चलता है कि आपका मन क्या कहता है   ? यहां पर आपको यह देखना होगा कि चार्ट क्या कहता है।

कम शेयर के साथ ट्रेड करना सीखें

आज से कुछ महिने पहले जब हमने इंटरा डे की शूरूआत की थी , तो बहुत ही कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड लिया था । और उसके बाद जैसे जैसे हमारे अंदर आत्मविश्वास आता गया हम अपने शेयरों की संख्या को बढ़ाते गए । असल मे सीधे ही आसमान मे पहुंचने की कोशिश काफी बेकार साबित होती है। क्योंकि वहां पर यदि हम गिरते हैं , तो फिर उठना कठिन हो जाता है। इसलिए पहले आपको सीखने के लिए कम से कम क्वांटिटी के साथ ट्रेड लेना जरूरी होता है।

जैसे कि आपको अनुभव नहीं है । मगर उसके बाद भी यदि आप 600 क्वांटिटी तो लेलेते हैं। मगर अगले ही पल मे आपको लोस दिखाने लग जाता है और यह लोस बढ़कर 1000 रूपये आ जाता है , तो आप घबराबर बेच देते हैं। और कुछ ही पल मे वही शेयर उपर भाग जाता है। यह सब हमारे साथ भी कई बार होता है। मगर यदि कोई पुराना खिलाड़ी है , तो वह इन सब चीजों को आसानी से टैकल कर लेता है।

ओवर ट्रेडिंग करना छोड़ दें

दोस्तों ओवर ट्रेडिंग एक बहुत ही घटिया चीज होती है। अधिकतर ट्रेडर मार्केट से पैसा इसलिए नहीं कमा पाते हैं , क्योंकि वे ओवर ट्रेडिंग करते हैं। और इसके चलते बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। ओवरट्रेडिंग के अंदर क्या होता है कि पहले हम अच्छा खासा प्रोफिट कमा लेते हैं । लेकिन अगले ही ट्रेड के अंदर उस सारे प्रोफिट को तो वापस लुटा ही देते हैं। इसके विपरित अपने पास से ही पैसा चला जाता है। और इस तरह से दोस्तों दिन के अदंर फिक्स रखें कि आपको कितना ट्रेड लेना है ? ओवर ट्रेड से हमेशा ही दूर रहें । और कई बार क्या होता है , कि हम पहले ही ट्रेड के अंदर लोस कर देते हैं , और उसके बाद उसको रिकवर करने के लिए उल्टे सुलटे ट्रेड लेना शूरू कर देते हैं। जिससे कि नुकसान ही होता है।

अपनी गलतियों की सजा खुद को दें

दोस्तों हम सभी की एक ही समस्या होती है। हम लोग अपने रूल्स को फोलों नहीं करते हैं। रूल्स को बार बार तोड़ते हैं। और रूल्स को तोड़ते हैं। इसकी वजह से ही हमें लोस होता है। हम तो सिर्फ इस मामले मे इतना ही कहेंगे कि एक चमड़े का बेल्ट लेकर आएं । और फिर मेरी तरह खुद के उपर 10 सॉट लगाएं । हर गलती के दस कोड़ें खुद पर अच्छी तरह से लगाएं कि चमड़ी लाल हो जाए । बस फिर जब भी आप शेयर बाजार के अंदर बैठेंगे तो आपको दर्द होगा और आपको यह याद रहेगा कि आपको क्या नहीं करना है।

ऐसा नहीं है कि हम जो ऐनेलाइज करते हैं , वह सही नहीं होता है। वह भी सही होता है। और हम लोग प्रोफिटेबल ट्रेडर तभी बनेंगे , जब अपने रूल को नहीं तोड़ेंगे । यदि रूल को तोड़ेंगे तो भगवान आकर भी हमे लोस से नहीं बचा सकता है। इसलिए रूल्स को कभी भी ना तोड़ें । जिस दिन रूल आपका मन तोड़े कोड़े से सूंताई करें ।

जितना हो सके खुद को पिटना बेहतर है

हम अपने लिए यही तरीका आज माते हैं। जब भी गलती मन करता है , खुद की अच्छी खासी सुंताई करते हैं । आपके मन को कभी भी प्यार की भाषा समझ नहीं आएगी । और जब दर्द होगा सूंताई से तो फिर अपने आप इसको समझ आ जाएगा कि गलती की है , तो सजा भुगतनी होगी । इसके अंदर कोई शक नहीं है। वरना तो बहुत बार हम गलतियां बार बार करेंगे । और एक ही गलती बार बार करेंगे । जिससे हम नुकसान मे ही आ जाएंगे ।

सबसे बड़ी गलती पांच दिन की कमाई एक दिन मे लुटाना

दोस्तों हम लोग जो गलती करते हैं। वह सबसे बड़ी गलती यही होती है , कि हम पांच दिन की कमाई एक दिन मे ही लुटा देते हैं । और जब तक हमारी यह आदत नहीं सुधरेगी । हम कभी भी शेयर बाजार से बड़ा पैसा नहीं छाप सकते हैं।हम जैसे बहुत सारे ट्रेडर यही गलती करते हैं। अपने रिस्क को मैनेज करना बहुत ही जरूरी होता है। यदि आप अपने रिस्क को मैनेज नहीं करते हैं , तो फिर आप चाहे कितनी भी कोशिश करलें । आप प्रोफिट मे जा ही नहीं सकते हैं।

क्या सच मे स्टॉक मार्केट से पैसा बनता है ?

दोस्तों हम अपना अनुभव बता रहे हैं। हम कोई इंटरा डे के अंदर प्रोफिट वाले ट्रेडर नहीं हैं। लेकिन हो सकता है बन जाएं । मगर यह बात  सच है कि शेयर बाजार से पैसा बनता है। कारण यह है कि हमने कई दिनों से इसके अंदर पैसा बनाया है। हां हम एक गलती बार बार कर रहे हैं , जिसकी वजह से प्रोफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पा रहे हैं। और वह गलती है , नियम को फोलो करना । कई बार गलती से नियमों को फोलो नहीं करने की वजह से हम प्रोफिटेबल ट्रेडर नहीं बन पा रहे हैं। यदि आप नियमों को फोलो करते हैं , तो आपके लिए प्रोफिटेबल ट्रेडर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है।

अपने मन को काबू मे करना जरूरी है

दोस्तों आपको अपने मन को काबू मे रखना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप अपने मन को काबू मे नहीं कर पाते हैं , तो आप एक सफल ट्रेडर कभी भी नहीं बन सकते हैं। मन को काबू मे करके आपको अपने सेटअप का इंतजार करना होगा । यदि आपका सेटअप नहीं बनता है , तो फिर आपको ट्रेड नहीं करना है। नहीं तो यह ​आज ही लिखलें । आपको नुकसान ही होगा । फायदा हो ही नहीं सकता है।लेकिन हमको यह सब कुछ पता होने के बाद भी हम लोग गलती करते हैं , और उसके बाद हमें नुकसान होता है। इसके अंदर कोई शक नहीं है।

रिटेल ट्रेडर लोस मे क्यों रहते हैं ?

रिटेल ट्रेडर लोस मे इसलिए नहीं रहते हैं कि उनको पता नहीं होता है। असल मे उनको पता होता है। मगर वे अपने नियमों को फोलो नहीं कर पाते हैं। और नियमों को फोलो नहीं कर पाने की वजह से वे लोस मे रहते हैं। हम अपने खुद की कहानी बता रहे हैं। हम कई बार लालच मे आ जाते हैं और अपने सेटअप के वि​परित ट्रेड करते हैं। और इसकी वजह से हमे लोस का सामना करना पड़ता है। तो आपको यह सब नहीं करना है।

हर रिटेल ट्रेडर की यही समस्या है , कि उसे खुद को कंट्रोल करना काफी अधिक कठिन हो जाता है। यदि आप भी खुद को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं , तो फिर आपको लोस का सामना करना पड़ सकता है। यह बात आप अच्छी तरह से समझ लें ।

स्टॉक मार्केट मे पैसा कौन कमाता है

दोस्तों स्टॉक मार्केट के अंदर वही लोग पैसा कमाते हैं , जोकि रूल्स को फोलो करते हैं , और जो लोग रूल्स को फोलो नहीं करते हैं , वे कभी भी स्टॉक मार्केट से बड़ा पैसा नहीं कमा सकते हैं। यह बात आप अच्छी तरह से अपने दिमाग के अंदर बैठा लें ।यदि आप रूल्स को फोलो करना सीख चुके हैं , तो उसके बाद आप शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाएंगे ही इसके अंदर कोई शक नहीं है। मगर यदि आप रूल्स को ब्रेक कर देते हैं , तो उसके बाद आप शेयर बाजार से पैसा नहीं कमा पाएंगे।

stock market se kitna kamaya ja sakta hai लेख के अंदर हमने आपको बताया कि आप शेयर बाजार से कितना पैसा कमा सकते हैं ? और फिर क्या कुछ कैसे कर सकते हैं। यदि आप सही से काम करते हैं , तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बताएं हम आपके  सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।