सपने मे अमरूद देखना ,अमरूद तोड़ना का मतलब और अर्थ

‌‌‌इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं सपने मे अमरूद देखना , pregnancy mein amrood dekhna और सपने मे अमरूद तोड़ने का मतलब के बारे मे जानेंगे।

‌‌‌अमरूद एक प्रकार का उष्णकटिबंधीय पेड़ है जो मुख्य रूप से मध्य और दक्षिण अमेरिका में उगता है।अमरूद के बारे मे वैसे तो हम सभी जानते ही हैं। अमरूद उतना स्वादिष्ट नहीं होता है लेकिन खाने मे काफी अच्छा लगता है।  ‌‌‌अमरूद का सपने का अर्थ भी इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार से अमरूद को सपने मे देखा है।अमरूद का सपने मे देखना अलग अलग अर्थ दे सकता है। तो अपने सपने को अच्छी तरह से याद करें और उसके बाद नीचे दी गई कंडिशन को आप सलेक्ट कर सकते हैं।

‌‌‌अमरूद नाशपाती के समान होता है और जब इसको खाया जाता है तो इसकी उपरी परत को हटा दिया जाता है। इसके अंदर कई प्रकार के विटामिन पाये जाते हैं। ‌‌‌सपने मे अमरूद देखने का क्या मतलब हो सकता है ?इस बारे मे आइए हम जानते हैं?

Table of Contents

‌‌‌सपने मे अमरूद का देखना sapne mein amrud dekhna

यदि आप सपने मे अमरूद देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि यह आपके व्यक्तिगत और बौद्धिक विकास को दर्शाता है। आपको अपने विकास पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। और आप जो कर रहे हैं । उसको सही ढंग से समझने की जरूरत है।

pregnancy mein amrood dekhna

‌‌‌यदि आप प्रेंगनेंट हैं और उसके बाद सपने मे अमरूद खाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने स्वास्थ्य के  प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अमरूद प्रेगनेंट होने की दशा मे खाना बहुत ही अच्छा माना जाता है तो फिर आप रियल के अंदर भी अमरूद का सेवन कर सकते हैं।

सपने मे अदरक देखना ,खाना और पकाने का मतलब

सपने मे मिठाई खाना और मिठाई देखने का मतलब अर्थ

सपने में मुर्गी का बच्चा देखना sapne me murgi k bache dekhna

सपने में लौकी देखने का अर्थ sapne mein loki dekhne ka matlab

‌‌‌सपने मे एक सड़ा हुआ अमरूद देखना

यदि आप सपने मे एक सड़ा हुआ अमरूद देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने शरीर को कम आंक रहे हैं । आप जो लापरवाही बरत रहे हैं वह आपके लिए नुकशानदायी हो सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। ‌‌‌यह सपना आपको बीमारी से बचाने का संकेत भी हो सकता है।

‌‌‌सपने मे खुद को अमरूद के साथ देखना

यदि आप सपने मे खुद को अमरूद के साथ देखते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है।यह कई सकारात्मक चीजों का संकेत दे सकता है। जैसे समृद्धि का संकेत या धन आना और रिश्तों के अंदर अच्छा होना आदि । कुल मिलाकर यह काफी अच्छा सपना होता है। और आपको खुश हो ‌‌‌ जाना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे सिर्फ एक अमरूद देखना

यदि आप सपने मे सिर्फ एक अमरूद देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर अच्छी घटना होने वाली है। यह जीवन की वितिय सफलता को दर्शाता है।यह नगद पुरूस्कार और वेतन वृद्धि की ओर संकेत करता है।लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि ‌‌‌ अपना धन खर्च करने से बचना है।

‌‌‌सपने मे खुद को अमरूद खाते हुए देखना sapne mein amrud dekhna khana

सपने मे अमरूद खाते हुए देखना एक अच्छा सपना नहीं माना गया है। इस सपने के अर्थ के अनुसार यह आपको आर्थिक नुकसान होने के बारे मे संकेत देता है। तो आपको अपने कदम को सोच समझ कर उठाने की जरूरत है। ‌‌‌और अपने आर्थिक निर्णयों को फिर से विचार करने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे बहुत सारे अमरूद देखना How is it to see guava in a dream

यदि आप सपने मे बहुत सारे अमरूद देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने प्रेम को लेकर भ्रमित हैं आपको इस बारे मे अधिक विचार करने की जरूरत है।प्रेम संबंधित निर्णय को सही तरीके से लें ।

‌‌‌सपने मे अमरूद का बेचना

यदि आप सपने मे खुद को अमरूद बेचता हुआ देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय के अंदर आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको पहले से सावधान रहने की आवश्यकता है। ‌‌‌इस बारे मे आपको अधिक सोचना चाहिए कि किस प्रकार की परेशानी आपको आने की अधिक संभावना है।

‌‌‌सपने मे अमरूद खरीदते हुए देखना

यदि आप सपने मे अमरूद खरीदते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका अर्थ यह है कि आपको कहीं से धन मिलने वाला है। आपके साथ जो धन की समस्या थी वह अब खत्म हो सकती है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना है।

‌‌‌सपने मे एक पके हुए अमरूद के फल तक पहुंचने की कोशिश करना

‌‌‌सपने मे एक पके हुए अमरूद के फल तक पहुंचने की कोशिश करना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक अमरूद का फल है जो पका हुआ है और खाने के लिए एकदम से तैयार है। उसके बाद भी आप उस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको उचित तरीके से कार्य करना चाहिए और आपको इंतजार करने की जरूरत है। ‌‌‌इसके अलावा यही सपना ईर्ष्या का संकेत भी दे सकता है। यदि अमरूद को देखकर आप बैचेनी महसूस करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी दूसरे के कार्यों से जल रहे हैं। ‌‌‌कुछ चीजें हैं जो आपको आकर्षित कर रही हैं आपको उनके बारे मे भी विचार करने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे कच्चा अमरूद खाना

यदि आप सपने मे कच्चा अमरूद खाते हैं तो यह एक नकारात्मक सपना है। इसका अर्थ यह है कि आप जल्दबाजी कर रहे हैं। आपको अपने कार्यों को सही ढंग से करने की जरूरत है। तभी आपको उचित परिणाम हाशिल हो सकते हैं। यदि जल्दबाजी करेंगे तो उल्टा आपको ही नुकसान होगा ।

‌‌‌सपने मे एक अमरूद का पेड़ लगाना

यदि आप सपने के अंदर अमरूद का पेड़ लगाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप एक नए व्यवसाय को चला सकते हैं जिसके अंदर आपको अच्छी खासी सफलता मिल सकती है।हालांकि इसके लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी लेकिन आप सफल अवश्य ही हो जाएंगे ।

‌‌‌सपने मे एक रसदार और पका हुआ अमरूद देखना

यदि आप सपने मे एक पका हुआ और रसदार अमरूद देखते हैं तो इसका अर्थ भी सकारात्मक होता है। आपका प्रेम संबंध फिर से जाग्रत हो सकता है। या फिर यदि आपकी शादी हो चुकी है तो आपको एक बच्चा हो सकता है। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छा सपना है।

‌‌‌सपने मे पीले अमरूद को देखना

यदि आप सपने मे पीले अमरूद देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने वर्तमान अवसर को विकसि त करने मे चूक रहे हैं।पीले अमरूद का मतलब यह है कि आपको अपनी पीछली गलती को सुधार लेना चाहिए और अब कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए ।‌‌‌एक तरह से यह सपना आपके लिए एक चेतावनी दे रहा है। और आपको उस चेतावनी को समझने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने के अंदर अमरूद के रस को देखना

‌‌‌सपने के अंदर अमरूद के रस को देखना

यदि आप सपने के अंदर अमरूद के रस को पड़ा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको अपने रिश्तों के बारे मे गम्भीरता से सोचने की जरूरत है और रिश्ते की समीक्षा करने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे लाल अमरूद देखना

सपने के अंदर लाल अमरूद भी आप देख सकते हैं। सपने मे लाल अमरूद का देखना भी यह बताता है कि आप किसी बात को लेकर चिंतित हैं और आपका कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है।‌‌‌इसलिए आपको अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

खट्टा अमरूद का सपना आना

सपने के अंदर कई बार ऐसा होता है कि आप एक अमरूद को चखते हैं जो बहुत खट्टा होता है तो इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि आप जीवन के अंदर अवसरों की अनदेखी कर रहे हैं। आपको चाहिए कि आप अवसरों का पूरा फायदा उठाएं ।

‌‌‌सपने मे एक हरा अमरूद देखना

सपने मे हरा अमरूद देखना अच्छा नहीं माना गया है।इसका अर्थ यह है कि आप चीजों को सही तरीके से नहीं कर रहे हैं और आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

‌‌‌अन्य फलों के साथ अमरूद के पेड़ का सपना देखना

यह सपना विश्वास, विजय और जीवन शक्ति का प्रमाण है। एक अप्रत्याशित बाधा आपके लक्ष्यों की ओर एक बड़ा झटका है। आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रवाह में रुकावट है। यह विजय और एक महान उपलब्धि का प्रतीक है। यह आपके लिए एक नई शुरुआत है।

‌‌‌सपने मे अमरूद का पेड़ लगाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक अमरूद का पेड़ लगा रहे हैं तो इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि सफलता आपके रश्ते पर है और आप को व्यवसाय के अंदर या बिजनेस मे काफी सफलता मिल सकती है।

‌‌‌अमरूद का भोजन तैयार करना

यदि आप सपने मे इस प्रकार का भोजन तैयार कर रहे हैं जिसके अंदर अमरूद शामिल है तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप उन लोगों से सम्मान हाशिल करेंगे जोकि आपके लिए मायने रखते हैं। यह काफी उपयोग सपना है।

आपको उन सभी लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो मदद करने के लिए कुछ भी करेंगे। आप एक स्थिर और विश्वसनीय व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं।

‌‌‌एक टूटे हुए अमरूद के फल का सपना देखना

यदि आप एक टूटे हुए अमरूद के फल का सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर समस्याएं आ सकती हैं। यदि आप शादी सुदा हैं तो रिश्ते का अंत हो सकता है। यह सपना एक संकेत है जो आपको अपनी चीजों को सही करने के बारे मे चेतावनी जारी कर रहा है।

‌‌‌सपने मे एक अमरूद को काटना

यदि आप सपने मे एक अमरूद को काटता हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको अपने रिश्तों का सही तरीके से विश्लेषण करने की आवश्यकता है।आप अपने रिश्तों का परीक्षण कर रहे हैं।

‌‌‌सपने मे एक स्वादिष्ट अमरूद के फल को खाना

‌‌‌सपने मे एक स्वादिष्ट अमरूद के फल को खाना

यदि आप सपने मे किसी स्वादिष्ट अमरूद के फल को खाते हुए दिख रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको जल्दी ही कार्य के अंदर सफलता मिलने वाली है आपको एक अच्छा पुरूस्कार मिल सकता है।

‌‌‌सपने मे अमरूद के बीज को देखना

यदि आप सपने मे अमरूद के बीज देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपके परिवार को एकत्रित होना हो सकता है। संभव है आपके घर के अंदर या कहीं ओर फंक्सन वैगरह हो ।

‌‌‌अमरूद के सपने और उनके प्रतीक

‌‌‌अमरूद के सपने और उनके प्रतीक

अमरूद का सपने मे देखना कई प्रतीकों को व्यक्त कर सकता है।तो आइए जानते हैं कि सपने के अंदर अमरूद का देखना किस प्रकार के प्रतीकों के बारे मे बताता है।

‌‌‌धन का प्रतीक

सपने मे अमरूद का पेड लगाना अच्छा माना गया है। सपने मे अमरूद धन का प्रतीक हो सकता है।यह संकेत दे सकता है कि आपके कार्य के अंदर प्रगति होगी और आपके पास धन की उपलब्धता अधिक होगी ।

‌‌‌सफलता का संकेत

सपने के अंदर अमरूद आपको सफलता का संकेत दे सकता है। आप जिस कार्य के अंदर अपना समय खपा रहे हैं। अब उसके सफल होने का समय आ चुका है। सपने मे स्वादिष्ट अमरूद का खाना सफलता का संकेत है।यह सफलता किसी भी क्षेत्र के अंदर हो सकती है।

‌‌‌जीवन के अंदर समस्याओं का संकेत

यह सपना आपके जीवन के अंदर समस्याओं का संकेत भी दे सकता है।जैसे आपने एक टूटे हुए अमरूद का सपना देखा तो यह आपके जीवन के अंदर की समस्याओं के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌सम्मान को हाशिल करना

अमरूद का सपना जीवन के अंदर सम्मान मिलने का भी संकेत दे सकता है।जैसे यदि आप भोजन मे अमरूद को देखते हैं तो यह आपको अपनों के द्धारा मिलने वाले सम्मान को व्यक्त करता है।

‌‌‌किसी के प्रति आकर्षण

सपने के अंदर अमरूद यदि चमकीला और सुंदर दिखाई देता है तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी के प्रति आकर्षित हैं और आपको अपने प्यार के बारे मे और अधिक गहराई से सोचने की आवश्यकता है।

‌‌‌आर्थिक नुकसान का संकेत

सपने मे अमरूद का खाना जो कि ठीक नहीं  है , आर्थिक नुकसान होने के बारे मे संकेत देता है।तो इस प्रकार से आर्थिक नुकसान का भी अमरूद संकेत दे सकता है। या चेतावनी जारी कर सकता है।

‌‌‌लापरवाही का संकेत

यदि आप सपने मे एक सड़ा हुआ अमरूद देखते हैं तो यह लापरवाही का संकेत है। ऐसा कोई कार्य है जिसके अंदर आप लापरवाही बरत रहे हैं जो आपको बाद मे बहुत महंगी पड़ सकती है। लापरवाही की चेतावनी के रूप मे भी अमरूद का सपना है।

‌‌‌सकारात्मकता का संकेत

एक अमरूद का सपना सकारात्मक संकेत भी देता है। खुद को अमरूद के साथ देखना काफी अच्छा संकेत है। यह सपना धन और समृद्धि का संकेत है।

‌‌‌इसप्रकार से सपने के अंदर अमरूद का देखना कई प्रतीकों से जुड़ जाता है। और हर प्रतीक एक अलग परिस्थिति  के अंदर काम करता है। आपको किस तरह का सपना आता है ? जैसे वह सपना अमरूद के लटके हुए का हो सकता है ? या अमरूद के खाने का हो सकता है या किसी अन्य प्रकार का भी हो सकता है।

‌‌‌अलग अलग प्रकार के सपने और उनसे जुड़े कुछ सवाल

नीचे हम कॉमन सवाल दे रहे हैं। जिनकी मदद से आप एक सपने को आसानी से समझ सकते हैं। यह सवाल अक्सर कई लोगों के द्धारा पूछे जाते हैं।

‌‌‌Q1.कल रात मैंने सपने मे यह देखा कि मैं कहीं पर जा रहा हूं और रस्ते के अंदर मैंने एक पेड़ से लटकते हुए रसदार अमरूद को देखा ।हालांकि सपने मे मैं उस अमरूद को खाने के लिए नहीं गया । इस सपने का क्या मतलब हो सकता है?

Ans-‌‌‌सपने मे एक रसभरा अमरूद देखना आपके प्यार को फिर से जाग्रत होने का संकेत देता है। आपके प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं। इसके अलावा यह सपना आपको अपने बौद्धिक विकास पर ध्यान देने के बारे मे कहता है।

Q2. ‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं बहुत सारे अमरूद को बेच रहा हूं लेकिन कोई भी आदमी मेरे अमरूद को खरीद नहीं रहा है।हालांकि रियल लाइफ के अंदर मैं फलों को बेचने का काम नहीं करता हूं । तो इस सपने का क्या मतलब हो सकता है।

‌‌‌अमरूद के सपने और उनके प्रतीक

Ans- ‌‌‌यह सपना अच्छा संकेत नहीं देता है।इस सपने का मतलब यह है कि आने वाले समय के अंदर आप काफी परेशानी के अंदर पड़ सकते हैं। और अमरूद का नहीं बिकना यह बताता है कि आप अपनी परेशानी को हल करने की कोशिश तो करेंगे लेकिन यह आसान नहीं होगा ।

Q3. ‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं एक अमरूद के पेड़ के नीचे खड़ा हूं और वहां पर काफी शांति महसूस कर रहा हूं लेकिन अचानक से बहुत सारे फल मेरे उपर गिर जाते हैं और मैं नीचे दब जाता हूं लेकिन काफी कोशिश के बाद भी नहीं निकल पाता हूं । उसके बाद मेरी आंख खुल जाती है। यह सपना क्या संकेत देता है।

Ans – ‌‌‌यह सपना आने वाली मुश्बित का संकेत देता है।इसका अर्थ यह है कि आपके साथ कोई ऐसी समस्या आ सकती है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं। और संभव है वह समस्या आप के किसी आकर्षण से पैदा हो सकती है।‌‌‌आप जिन चीजों के अंदर आनंद तलास रहे हैं आपको उन चीजों की एक बार समीक्षा करने की जरूरत है।‌‌‌क्योंकि यह आनंददायक चीजें बाद मे आपके लिए समस्या ना बन जाएं ।

अमरूद के पेड़

Q4. ‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि मैं एक अमरूद को खा रहा हूं लेकिन वह बहुत ही खट्टा है। एक दो बार खाने की कोशिश करता हूं लेकिन यह काफी परेशान करने वाला होता है तो मैं उसे कहीं पर रख देता हूं । सपने मे एक अमरूद का खट्टा लगना किस बात का संकेत देता है जरा बताएं ?

Ans – ‌‌‌सपने के अंदर एक खट्टे अमरूद को खाना यह बताता है कि आप अपने जीवन मे अवसरों की अनदेखी कर रहे हैं और आपको इस बारे मे अधिक सोचने की जरूरत है। जीवन के अंदर आने वाले अवसरों का लाभ आपको उठाना चाहिए ।

Q5. ‌‌‌कल रात ही मैंने सपने मे देखा कि मैं एक अमरूद से भरा हुआ ट्रक लेकर कहीं पर जा रहा हूं ।हालांकि रियल लाइफ के अंदर भी मैं ट्रक चलाता हूं तो इस प्रकार के सपने का क्या अर्थ हो सकता है ?

Ans – ‌‌‌इसका पहला अर्थ तो यह है कि आप अपने प्रेम को लेकर भ्रमित हैं और आपको अपने प्रेम की गाड़ी को सही तरह से ड्राइव करने की जरूरत है। आप यदि ट्रक को सही तरीके से ड्राइव कर रहे थे तो इसका अर्थ यह है कि आपका रिश्ता काफी अच्छा चल सकता है। यदि आप अपने प्रेम से संबधित मामूली समस्याओं को दूर कर लेते ‌‌‌ हैं तो ।

Q6. ‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि मैं अकेला ही बाजार जाता हूं और उसके बाद बाजार से बहुत सारे अमरूद खरीद कर घर लाता हूं । इस प्रकार से अमरूद को खरीदने का क्या मतलब हो सकता है। जरा बताएं ।

Ans – ‌‌‌यह एक बहुत ही अच्छा सपना है। आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है। आपका जो धन रूका हुआ था वह भी आपको मिल सकता है या फिर आपकी नौकरी के अंदर तरक्की हो सकती है। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छा सपना है।

Q7. ‌‌‌सपने मे मैंने देखा कि मेरे पास बहुत सारे अमरूद हैं और मेरे घर के अंदर बहुत सारे मेहमान एकत्रित हुए हैं मैं मेहमानों को अमरूद बांट रहा हूं और सब काफी खुश दिखाई दे रहे हैं इस सपने का मतलब ?

Ans – ‌‌‌इस प्रकार के सपने का अर्थ यह है कि आपके घर के अंदर खुशी आने वाली है। संभव है आपके यहां पर कोई जसन का माहौल हो जाए । कुछ अच्छा होने का संकेत यह सपना है।

Q8. ‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि मैंने अमरूद को जैसे ही खाया वह सड़ा हुआ निकला और उसके बाद मैंने उसे फेंक दिया । इस प्रकार का सपना किस बात का संकेत देता है।

Ans – ‌‌‌सपने के अंदर सड़ा हुआ अमरूद लापरवाही का संकेत होता है।मतलब यह है कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और इस लापरवाही की वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।यह आपके बीमार होने का संकेत भी हो सकता है।

Q9. ‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं बाजार जाता हूं और वहां से एक छोटा अमरूद का पौधा खरीद कर लाता हूं और अपने घर के अंदर इसे लगा देता हूं । इस प्रकार का सपना देखना क्या अच्छा होता है ?

Ans – ‌‌‌सपने मे अमरूद का पेड़ लगाना काफी अच्छा माना गया है। यदि आप सपने मे अमरूद का पेड़ लगाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आने वाले समय के अंदर नया व्यवसाय शूरू कर सकते हैं और आपको इसके अंदर अच्छी सफलता मिल सकती है।

Q10. ‌‌‌एक दिन मैंने सपने मे देखा कि मैं लाल अमरूद को अपने घर के अंदर पड़ा हुआ देख रहा हूं । सपने मे लाल अमरूद को देखने का क्या मतलब होता है?

Ans – ‌‌‌यह सपना इस बात को व्यक्त करता है कि आप किसी बात को लेकर चिंतित हैं और आपका करीबी आपको धोखा दे सकता है। यह सपना आपके लिए एक चेतावनी संदेश हो सकता है। आपको अब अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।

दोस्तों सपने मे अमरूद देखने के अलग अलग अर्थ होते हैं। इस लेख के अंदर हमने विस्तार से जाना सपने मे एक बेकार अमरूद देखने का मतलब अलग प्रकार का होता है। इसी तरह  से यदि आप सपने मे एक अच्छा अमरूद देखते हैं , तो उसका मतलब अलग प्रकार का होता है। यदि आपने सपने मे किसी भी तरह का अमरूद देखा है , तो  यदि आपको उसका अर्थ जानना है , तो फिर आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। और हम आपके सवाल का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। आपको किस तरह के अमरूद का सपना आया । इसके अंदर आपने क्या देखा ? इसके बारे मे आपको पूरा विस्तार से बताना होगा । ​तभी हम आपको उसका अर्थ बता पाएंगे।

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

सपने मे हरी मिर्च देखना sapne mein hari mirch dekhna

पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें ? polytechnic ka fayde nuksan

सपने मे नींबू देखने का अर्थ और मतलब sapne mein nimbu dekhna

विमल खाने से क्या फायदा होता है vimal khane ke nuksan

चालू खाता किसे कहते हैं ? चालू खाते के फायदे और नुकसान

This Post Has 6 Comments

  1. Dinesh Kumar Nigam

    Maine sapne me bahut saare amrood bekte hue dekhe wa unka price poocha.

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।