भांग की गोली के 11 साइड इफेक्ट जानकर होश फख्ता हो जाएंगे

भांग गोली साइड इफेक्ट  bhola bhang goli side effects के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।भांग गोली आजकल मार्केट के अंदर काफी अधिक प्रचलित हो चुकी है। पर्सनली मे भांग का सेवन नहीं करता हूं । मगर एक बार जब हम सड़क पर काम करने के लिए गए थे , तो रात के 12 बज चुके थे । और  हमारे साथ काम करने वाले दोस्त भांग खा लिये थे । उनको जब हमने बाद मे पूछा तो बताया कि भांग खाने का अनुभव काफी अलग ही तरह का होता है। असल मे भांग खाने के बाद इंसान को यह पता ही नहीं होता है कि वह क्या कर रहा है। वह बुरी तरह से एक अलग ही नेचर के अंदर आ जाता है। यदि उसको यह लगता है कि वह उड़ रहा है , तो बस वह उड़ने की एक्टींग करने लग जाएगा । और जब तक उसका नशा नहीं उतरेगा । बस वह इसी तरह से एक्टींग करने लगता रहेगा । इसके अलावा त्याहौरों पर भी लोग भांग का सेवन करते हैं। भांग को ठंडाई के तौर पर भी ग्रहण किया जाता है।

वैसे हो सकता है कि कुछ लोगों के लिए भांग का सेवन काफी अलग प्रकार का अनुभव हो सकता है । लेकिन भांग की गोली खाने से कई सारे नुकसान भी होते हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने का प्रयास करेंगे ।

Table of Contents

भांग गोली साइड इफेक्ट   भांग की गोली खाने के नुकसान भूलने की बीमारी होना

भांग गोली साइड इफेक्ट

यदि आप भांग की गोली का सेवन लगातार करते हैं। तो इससे क्या होता है कि आपके दिमाग के याद करने की क्षमता पर असर पड़ता है। आप धीरे धीरे चीजों को भूलने लग जाएंगे । और आप छोटे मोटे कामों को भी सही से याद करने मे समस्या महसूस करने लग जाएंगे । यह तब होगा जब आप लंबे समय तक भांग की गोली का सेवन करेंगे।

bhola bhang goli side effects अवसाद और तनाव की समस्या का होना

भांग की गोली यदि आप सेवन करते हैं , तो इसकी वजह से आपको अवसाद और तनाव की समस्या होती है। आप नशा उतरने पर काफी बेकार मूड का अनुभव करेंगे , जोकि अपने आप मे सही नहीं है। आपका मूड जब खराब होगा तो आपका पूरा दिन ही बेकार हो जाएगा । यदि आप पहले से ही तनाव के अंदर हैं। और भांग की गोली का सेवन करते हैं , तो फिर और अधिक दिमागी समस्या बढ़ सकता है।

अधिक भांग की गोली सेवन करने से सिरदर्द हो सकता है

दोस्तों यदि आप भांग का सेवन करते हैं , तो इसकी वजह से आपको सिरदर्द की समस्या हो सकती है। खास कर एक बार जब आप भांग का सेवन कर लेते हैं। तो उसके बाद जब भांग का नशा उतरता है , तो आपको काफी भयंकर वाला सिरदर्द हो सकता है। और यह आपके लिए काफी बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

आपका ब्लड प्रेसर हाई हो सकता है

भांग का सेवन करने से आपका ब्लड प्रेसर काफी अधिक हाई हो सकता है। और यदि पहले से ही आपका ब्लड प्रेसर हाई रहता है , तो आपको भांग का सेवन नहीं करना चाहिए । नहीं तो आपकी समस्या और अधिक बढ़ने के चांस काफी अधिक हो जाएंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।

सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 mmHg या उससे कम होता है। 140/90 mmHg या उससे अधिक ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन माना जाता है। यदि आप अधिक ब्लड प्रेसर की दवाई ले रहे हैं , तो भी आपको भांग का सेवन करने से बचना होगा । नहीं तो समस्या और अधिक गम्भीर हो सकती है।

दिल की बीमारी होने का खतरा

यदि आप भांग का सेवन करते हैं , तो इसकी वजह से दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। और जो लोग पहले से ही दिल की बीमारी से परेशान हैं। उनको भांग का सेवन नहीं करना चाहिए । नहीं तो समस्या और अधिक गम्भीर हो सकती है। भांग की गोली और दिल की बीमारी का कोई डायरेक्ट कनेक्सन नहीं है। मगर भांग जब ब्लड प्रेसर को बढ़ाने का काम करती है। तो इसका बुरा असर आपके दिल पर भी पड़ता है।ब्लड प्रेशर हृदय की मांसपेशियों पर दबाव डालता है, जिससे हृदय को अधिक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इससे हृदय रोग, जैसे कि हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं।

स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देती है भांग की गोली

भांग की गोली से स्ट्रोक होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमे  ए मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाती है। इससे मस्तिष्क की कोशिकाएं मर सकती हैं या क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।और यदि किसी मरीज को स्ट्रोक होता है , तो उसे जल्दी से जल्दी अस्पताल मे जाने की जरूरत होती है।भांग की गोली का स्ट्रोक से कोई सीधा रिलेशन नहीं होता है। फिर भी भांग की गोली से ब्लड प्रेसर के अंदर बढ़ोतरी हो सकती है। और समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए भांग की गोली का सेवन करने से आपको बचना चाहिए । या फिर आपको कम मात्रा मे इनका सेवन करना चाहिए ।

उल्टी होने की समस्या होना

भांग की वजह से उल्टी होने की समस्या हो सकती है। यह आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकती है। जिसकी वजह से आपने भी देखा होगा की कुछ लोग भांग खाने के बाद बहुत अधिक उल्टी करते हैं ।और कई बार तो उनकी उल्टी को रोकने मे काफी अधिक समस्या आती है। आपको पता ही है कि उल्टी करना भी एक कितना दर्दनाक होता है।

भांग की गोली खाने से भूख मे कमी होना

 bhola bhang goli side effects

यदि आपको पहले से ही भूख काफी कम लगती है। और उपर से यदि आप भांग की गोली भी खा लेते हैं। , तो इसका नुकसान तो होना ही है। उसके बाद आप पूरी तरह से सुन्न हो जाएंगे । और आपको भूख भी कम लगने लग जाएगी । इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको भांग की गोली का सेवन नहीं करना चाहिए । भूख नहीं लगने की वजह से आपके शरीर के अंदर धीरे धीरे कमजोरी आना शूरू हो जाएगी ।

मति भ्रम का होना

भांग खाने से सबसे अधिक मति भ्रम होता है। यदि आप भांग खाते वक्त हवा मे उड़ने के बारे मे सोच रहे थे , तो बस आप हवा मे उड़ते रहेंगे । आपको ऐसा एहसास होने लग जाएगा कि आप हवा मे उड़ रहे हैं। इसके अलावा बस आप अपनी इसी याद के अंदर जिंदा रहेंगे । इसके अलावा कुछ लोग यदि भांग खाकर खरीददारी करने के लिए जाएंगे , तो उनको पता नहीं होगा वे कुछ भी खरीद कर ले आएंगे । वे ऐसी ऐसी चीजों को बाजार से खरीद कर ले आएंगे जिनकी जरूरत ही उनको नहीं है।मति भ्रम की समस्या होते हुए तो हमने कई बार देखा ही है। और संभव है कि यह हर किसी के अंदर हो जाती है। खास कर यह समस्या तब होती है , जब आप भांग को अधिक मात्रा के अंदर सेवन करते हैं।

किडनी की बीमारी होने का खतरा

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि भांग का सेवन करने से आपके ब्लड प्रेसर के अंदर काफी अधिक बढ़ोतरी हो जाती है। और बढ़ोतरी होने की वजह से यह आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप भांग की गोली का कम सेवन करें । या फिर आप इसका सेवन करना बंद करदें ।

महिलाओं को गर्भधारण करने मे समस्या

दोस्तों यदि आप एक महिला हैं। और आप भांग का सेवन करती हैं। तो कहा जाता है कि इसकी वजह से आपको गर्भधारण करने मे काफी अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी गर्भवति महिला को भांग की गोली का सेवन नहीं करना चाहिए । नहीं तो उसके बच्चे के विकास के उपर भी बुरा असर पड़ सकता है। बाकि आप इसके बारे मे यदि डॉक्टर से पूछेंगे तो डॉक्टर आपको हमेशा ही मना करेंगे।

भांग का सही इस्तेमाल से हो सकते हैं फायदे

दोस्तों यदि आप भांग का सही तरह से इस्तेमाल करते हैं , तो इसके फायदे भी आपको मिल सकते है। असल मे भारत के अंदर भांग का काफी अधिक प्रयोग किया जाता है। और आजकल तो युवा और बड़े सारे ही इसका प्रयोग करते है। हालांकि भांग के अंदर कई तरह के औषधिय गुण होते हैं। और इन गुणों की वजह से भांग का प्रयेाग कई तरह की बीमारियों के उपचार मे भी किया जाता रहता है।

लेकिन भांग का प्रयोग किसी भी बमीारी मे करने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और उसके बाद ही इसका प्रयोग करना चाहिए ।

कहा जाता है कि भांग का सेवन करने से सीखने की क्षमता के अंदर बढ़ोतरी होती है। और इसकी वजह से भूली हुई चीजों को फिर से याद किया जा सकता है। जोकि अपने आप मे एक बड़ी बात हो सकती है।

गहरी तंत्रसाधानाओं के अंदर भी भांग का प्रयोग किया जाता है। तंत्र साधनाओं मे काफी अधिक अभियास करना पड़ता है। और इसकी वजह से भांग के नशे के अंदर साधक काफी आसानी से बैठे रहते हैं।

आपको बतादें कि भांग जो होती है वह आमतौर पर कई तरह की मानसिक बीमारियों के अंदर इस्तेमाल की जाती है। और इन बीमारियों के अंदर भांग का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श लेना होता है। उसके बाद ही आपको इसका प्रयोग करना होता है।

कुछ लोगों को बार बार पेशाब आने की समस्या होती है। यदि आपको भी इस तरह की समस्या है , तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें । पेशाब की समस्याओं के अंदर भांग का सेवन करने की सलाह प्रदान की जाती है।

पीपल की पत्ती, काली मिर्च और सोंठ और भांग की पतियों को सूखाकर यदि अधिक खांसी आती है , तो इसका काढा बनाकर दिया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी किसी जानकार से परामर्श करने की जरूरत होती है।

भांग आपके यौन पदर्शन के अंदर सुधार करती है

दोस्तों भांग पीने के फायदे के बारे मे वैसे हम बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन कुछ वैज्ञानिक रिसर्च यह बताने का काम करते हैं , कि भांग आपके यौन पदर्शन के अंदर सुधार करने का काम करते हैं। इसकी असली वजह यह है कि भांग खाने के बाद यदि इंसान की सोच यौन पदर्शन बेहतर करने की है , तो वह ऐसा ही करेगा । और आज भी भारत के अंदर कई सारे ऐसे युवा हैं , जोकि अपने यौन पदर्शन को बेहतर बनाने के लिए भांग का सेवन कर रहे हैं। हालांकि यह कितना अधिक फायदेमंद है ?इसके बारे मे जानकारी नहीं है।हालांकि कभी क भार यदि आप भांग की गोली का सेवन करते हैं , तो यह नुकसानदायी नहीं है। मगर यदि आप रोजाना ही भांग की गोली का सेवन करते हैं , तो यह आपके लिए काफी अधिक डेंजर साबित हो सकता है।

भांग का नशा उतारने के कुछ तरीके

दोस्तों यदि किसी इंसान ने अधिक भांग की गोली खाली है। और उसके बाद उन गोली की वजह से उसे बहुत अधिक नशा हो गया है। तो इसके लिए आप कुछ तरीके प्रयोग मे ले सकते हैं। और उसकी मदद से आप उसके नशे को उतार सकते हैं। यहां पर हम आपको भांग का नशा उतारने के अलग अलग देसी तरीकों के बारे मे बताने का प्रयास कर रहे हैं।

भांग की गोली का नशा उतारने के लिए घी पिलायें

दोस्तों यदि किसी ने भांग की गोली का सेवन कर लिया है , तो आपको चाहिए कि आप उसको देशी घी पिला दे । यदि आप ऐसा कर देते हैं। तो उसको उल्टी होगी । और उसके बाद धीरे धीरे भांग का नशा उतर जाएगा । भांग का नशा उतारने का यह एक तरह से बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

नींबू पानी होता है फायदेमंद

दोस्तों यदि आप किसी के भांग के नशे को उतारना चाहते हैं , तो इसके अंदर नींबू भी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।बस आपको एक नींबू का रस निकालना होगा । और उसके बाद जिस किसी को भांग का नशा हुआ है। उसको आपको पिला देना होगा । ऐसा करने के कुछ ही समय बाद भांग का नशा उतरना शूरू हो जाएगा ।

संतरे का जूस भी होता है फायदेमंद

यदि किसी इंसान ने बहुत अधिक भांग को पी लिया है। या फिर भांग की गोली का सेवन कर लिया है। तो उसके लिए संतरे का जूस भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। संतरे के जूस का आपको सेवन करना चाहिए । ऐसा करने से भांग का नशा धीरे धीरे उतरने लग जाएगा । भांग के नशे को उतारने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।

अदरक खाने से कम होगा भांग का नशा

यदि भांग का नशा कुछ ज्यादा ही चढ़ गया है , तो अदरक इसके अंदर काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है। इसलिए मुंह के अंदर एक अदरक का टुकड़ा रखना चाहिए । और ऐसा करने से धीरे धीरे भांग का नशा कम हो जाएगा । और नशा उतर जाएगा ।

इस तरह से दोस्तों इस लेख के अंदर हमने यह जाना की भांग की गोली का सेवन करने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं ? और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।