सपने में बर्फ का पहाड़ देखना और इसके के अलग अलग अर्थ

‌‌‌‌‌‌इस लेख मे हम बात करने वाले हैं सपने में बर्फ का पहाड़ देखना sapne mein barf ka pahad dekhna ,सपने में बर्फ गिरते देखना ,सपने में बर्फ पर चलना आदि के  अर्थ के बारे मे बात करेंगे ।

सपने के अंदर कई लोग बर्फ से ढ़का हुआ पहाड़ देखते हैं।एक यूजर ने हमे मेल किया कि सर कल रात को मैंने एक बर्फ से ढ़का हुआ पहाड़ देखा था और उसके चारो ओर गहरी खाई थी इसका क्या अर्थ हो सकता है। ? इसी प्रकार के अलग अलग सपने हमे दिखाई देते हैं। ‌‌‌हर सपने का एक अलग अर्थ होता है और उसका अर्थ इस आधार पर निकाला जाता है कि उसे किस तरह से देखा जाता है। उपर हमने एक सपने का वर्णन किया तो इसका अर्थ यही है कि पहाड़ या लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।

sapne mein barf ka pahad dekhna

‌‌‌और सपने के अंदर आप बर्फ को भी अलग अलग रूपों मे देख सकते हैं। जैसे ओले हिमखंड आदि । सपने मे बर्फ आपके विचार और भावनाओं से जुड़ी हुई होती है।

‌‌‌सपने के अंदर बर्फ का पहाड़ कई तरीकों से आप देख सकते हैं। जिसका अर्थ अलग अलग हो सकता है। यहां पर हम सभी  प्रकार के अर्थों पर विचार करते हैं आइए ।

Table of Contents

सपने में बर्फ का पहाड़ देखना sapne mein barf ka pahad dekhna

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि बर्फ का पहाड़ है और उसकी चोटी भी आपको दिखाई दे रही है तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका अर्थ यह है कि आप सभी प्रकार की बाधओं के बाद भी लक्ष्य तक पहुंचने मे कामयाब होंगे । ‌‌‌इस प्रकार का सपना देखने के बाद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा देनी चाहिए ।आप निश्चिय ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे ।

‌‌‌पहाड़ की चोटी का बिना बर्फ से ढके देखना

यदि आप आप सपने मे किसी ऐसे पहाड़ को देखते हैं जिसकी चोटी बर्फ से ढकी हुई नहीं है तो यह संकेत देता है कि आपको अपना व्यवसाय बदलने की जरूरत है।यदि आप अपने कार्य को नहीं बदलते हैं तो आपको खुशी हाशिल नहीं होगी ।

‌‌‌बर्फ के पहाड़ पर पौधा देखना

यदि आप सपने के अंदर एक बर्फ का पहाड़ देखते हैं और उसके उपर कोई पौधा देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के अंदर कोई आपको परेशान कर सकता है। आपको इसके समाधान के बारे मे विचार करना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे खुद को बर्फ के पहाड़ की चोटी पर देखना

यदि आप सपने मे खुद को बर्फ के पहाड़ की चोटी के उपर विजय  फताका लहराते हुए या ऐसे ही देखते हैं तो इसका अर्थ सकारात्मक होता है। आने वाले समय मे आपको बड़ी सफलता मिलने के संकेत यह सपना देता है। यह सफलता किसी भी रूप मे मिल सकती है। जैसे धन आदि ।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ से गुजरना

यदि आप सपने मे खुद को एक बर्फ के पहाड़ से गुजरता हुआ देखते हैं तो यह संकेत देता है कि कोई आपसे झूठ बोल रहा है। और आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। अपने आस पास के लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ पर से गिरना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप किसी बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन अचानक से उस पहाड़ से गिर गए तो यह एक बड़ी विफलता का संकेत माना जाता है। आने वाले समय मे आपको फूंक फूंक कर कदम रखने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ पर नदी को देखना

यदि आप सपने मे बर्फ के पहाड़ पर एक नदी बहती देखते हैं जो उपर से नीचे की तरफ आ रही है तो इसका अर्थ यह है कि आप जल्दी ही जीवन के अंदर कुछ करने मे सक्षम हो सकते हैं। कुछ अच्छा हो सकता है।

‌‌‌खुद को बर्फ के पहाड़ से नीचे उतरता हुआ देखना

यदि आप सपने मे खुद को बर्फ के पहाड़ से नीचे उतरता हुआ देखते हैं । जिसमे आपके साथ कुछ दूसरे लोग भी शामिल हो सकते हैं तो यह संकेत देता है कि आपका व्यापार विफल हो सकता है। या आपकी योजनाओं की विफलता का संकेत है यह ।

‌‌‌बर्फ के पहाड़ पर चलने का सपना देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी बर्फ के पहाड़ पर चल रहे हैं और अचानक से बर्फ टूट जाती है और आप ठंडे पानी के अंदर गिर जाते हैं तो यह एक चेतावनी सपना होता है। जिसका अर्थ यह है कि आप अपने आस पास जो कुछ भी कर रहे हैं उससे बहुत ही अनजान हैं। आपको ‌‌‌समस्याओं को सही ढंग से समझने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ के पास खुद को ठंडा महसूस होना

यदि आप  सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी बर्फ के पहाड़ के पास खड़ें हैं और वहां पर आपके ठंडा महसूस हो रहा है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके अंदर अपने लक्ष्यों को लेकर विफलता का डर छिपा हुआ है। आप के अंदर यह संसय बना हुआ है कि ‌‌‌ आप अपने लक्ष्य के अंदर सक्सेस होंगे या नहीं ?

‌‌‌सपने मे बर्फ पर फिसलना

‌‌‌सपने मे बर्फ पर फिसलना

यदि आप सपने मे बर्फ पर फिसलते हैं तो यह एक नकारात्मक सपना होता है। इसका अर्थ यह है कि आपको प्यार मे धोखा मिल सकता है। आप जिससे भी प्यार करते हैं उसे लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे बर्फ पर बैठना

एक दिन अरविंद  ने यही सपना देखा कि वह एक बर्फ के टुकड़े पर बैठा हुआ था और खेल रहा था। इस प्रकार के सपने यह दर्शाते हैं कि सुखद जीवन होगा।

‌‌‌बर्फ के पहाड़ के पास बर्फ मे दबने का सपना देखना

एक व्यक्ति ने लिखा कि उसने सपने मे देखा कि वह बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश मे है लेकिन एक बड़े बर्फ के टुकड़े के अंदर दबा हुआ है। उससे निकलने मे कामयाबी नहीं मिल रही है । इस प्रकार का सपना आप देखते हैं तो ‌‌‌ यह कहता है कि आपके लक्ष्य के अंदर बड़ी बाधाएं हैं ।आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए बाधाओं का डटकर मुकाबला करने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे एक बर्फ से ढकी हुई सड़क को देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक सड़क है जो बर्फ से ढ़की हुई है और आपके जाने का रस्ता बंद हो गया है तो यह बताता है कि आपके जीवन के अंदर सभी प्रकार की बाधाएं आ रही हैं आपको इन बाधाओं का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की अति आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ पर मंदिर देखना

यदि आप अपने सपने मे एक बर्फ के पहाड़ पर मंदिर देखते हैं तो यह आपके अच्छे भविष्य का संकेत होता है। आपका आने वाला समस्य अच्छा होगा और आप अपने लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने मे सक्षम होंगे ।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ पर चींटी देखना

यदि आप अपने सपने मे किसी बर्फ के पहाड़ पर चिंटी देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपकी आर्थिक समस्याएं आश्चर्यजनक रूप से हल जो जाएंगी आपको इनके बारे मे अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं होगी ।

‌‌‌सपने मे बर्फ को तोड़ना

यदि आप सपने मे खुद को बर्फ तोड़ता हुआ देखते हैं जो किस रस्ते पर हो सकता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके अंदर किसी बात को लेकर डर घुस गया है। जैसे यह आपकी असफलता को लेकर डर हो सकता है या अपने प्यार से जुड़ा कोई डर हो सकता है।

‌‌‌सपने मे बर्फ के पहाड़ का पिघलना

यदि आप सपने मे एक बर्फ का पहाड़ पिघलते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ यह है कि चीजें धीरे धीरे आपके नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं। आपको जल्दी से जल्दी इसके लिए कुछ करना होगा । ‌‌‌अपनी कठिनाइयों को दूर करने के लिए आपको उचित प्रयास करने होंगे ।

ओलावृष्टि का सपने मे देखना

यदि आप सपने के अंदर ओलावृष्टि को देखते हैं तो यह आपकी नाखुशी को दर्शाता है। आप किसी बात को लेकर खुश नहीं है। वह क्या बात हो सकती है इसके बारे मे आपको अधिक सोचने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे एक गंदा बर्फ का पहाड़ देखना

यदि आप अपने सपने के अंदर एक गंदा बर्फ का पहाड़ देखते हैं तो यह बताता है कि आपके अंदर चिंता, भावनात्मक भ्रम, तनाव, अस्वीकृति या विफलता का डर जैसी समस्याएं मौजूद हैं आपको इनको दूर करने का प्रयास करना चाहिए । एक अन्य अर्थ मे यह लक्ष्य का सही नहीं होने का ‌‌‌ भी संकेत हो सकता है।

‌‌‌बर्फ से ढ़की चोटी देखना

यदि आप किसी पहाड़ की बर्फ से ढ़की हुई चोटी देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आस पास के लोग आपकी सराहना करेंगे और आप जल्दी ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे ।

‌‌‌सपनें मे बर्फ पर खून देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि बर्फ पड़ी हुई है और उसके उपर खून लगा हुआ है तो यह नकारात्मक संकेत है। इसका यह अर्थ है कि जीवन के अंदर खतरा है। दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।

‌‌‌एक बर्फ के पहाड़ पर खुद को तेजी से चढ़ता हुआ देखना

‌‌‌एक बर्फ के पहाड़ पर खुद को तेजी से चढ़ता हुआ देखना

यदि आप सपने मे खुद को यह देखते हैं कि आप किसी बर्फ के पहाड़ पर तेजी से चढ रहे हैं तो यह अविश्वसनिए काम के अंदर सफलता मिलने के संकेत हैं। आप जल्दी ही अपने कार्य मे सफल हो सकते हैं।

‌‌‌बर्फ के पहाड़ पर भारी बर्फबारी

यदि आप सपने मे एक बर्फ का पहाड़ देखते हैं और उसके उपर बर्फ गिर रही है तो यह आपके लक्ष्य के अंदर कठिनाइयों का संकेत है। आपको वित से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन समस्यएं अस्थाई होंगी ।

‌‌‌सपने मे बर्फ के गुच्छे का गिरना

यदि आप अपने सपने मे बर्फ के गुच्छे को गिरता हुआ देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपके संबंध अच्छे होंगे यदि आपने किसी से झगड़ा किया है तो नहीं तो यह दुख के आने और मूड बिगड़ने का संकेत है।

‌‌‌बर्फ के पिघलने के बारे मे सपना देखना

यदि आप बर्फ के पिघलने के बारे मे सपना यह बताता है कि आप जिन लोगों की परवाह करते हैं वे आपके उपर अनुचित आरोप लगा सकते हैं आपको इसके बारे मे अधिक सोचने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे बर्फ़ीला तूफ़ान देखने का अर्थ

कुछ लोग सपने मे बर्फ़ीला तूफ़ान भी देखते हैं। सपने मे इस प्रकार के तूफान का देखना निराशा ,तबाही और बरबादी का संकेत माना जाता है।यह भावनात्मक अशांति का भी संकेत माना गया है।

‌‌‌सपने मे बर्फिले तूफान का थमना

यदि आप सपने मे बर्फिले तूफान की थमने के बारे मे सपने देखते हैं तो यह बताता है कि आप अब कठिन परिस्थितियों से या मुश्बितों से बाहर निकल चुके हैं और आपको अब अच्छे काम मिल सकते हैं।

‌‌‌सपने मे खुद को हिमस्खलन की चपेट में देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप हिमस्खलन की चपेट मे हैं तो इसका सीधा सा अर्थ यह है कि अचानक से कोई प्रस्ताव आपके सामने आ सकता है जिसको आपको पूरा करना होगा ।

‌‌‌गहरी बर्फ की चोटी पर मुश्किल से चलना

यदि आप सपने मे यह देख रहे हैं कि आप किसी गहरी बर्फ की चोटी पर फंसे हुए हैं और बहुत ही मुश्किल से चल रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने साथी के साथ बाधाओं और कठिनाइयों मे फंसे हुए हैं।

‌‌‌सपने मे बर्फ का तूफान खुद की ओर बढ़ता हुआ देखना

यदि आप सपने मे इस प्रकार से देखते हैं कि एक बर्फिला तूफान आपकी और बढ़ रहा है और आप इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं या भाग रहे हैं तो यह एक नकारात्मक सपना होता है। इसका अर्थ यह है कि आप मुकदमे बाजी के मामलों में फंस सकते हैं।  यह एक चेतावनी संदेश ‌‌‌ है।

‌‌‌सपने मे खुद को बर्फ पर नंगे पांव दौड़ता हुआ देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके पास जूते नहीं हैं और आप बर्फ पर नंगे पांव दौड़ रहे हैं तो यह गरीबी और दिवालियापन आने का संकेत है । आपको समझदारी से काम मे लेना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे  अपने हाथ से बर्फ साफ करना

यदि आप सपने मे अपने हाथ से बर्फ साफ करते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत माना है। इसका सीधा अर्थ यह है कि आपको अपनी गलतियों को अपने दम पर ही हल करना होगा । इसके लिए कोई दूसरा आपकी मदद करने के लिए नहीं आएगा ।

‌‌‌सपने मे एक फावड़े से बर्फ को साफ करना

यदि आप सपने मे एक फावड़े की मदद से खुद को बर्फ साफ करने मे कठिन मेहनत करते हुए देखते हैं तो यह संकेत है कि आप कठिनाइयों को झेलने के लिए तैयार हैं। और आपको इनसे मुकाबला करने के लिए और ‌‌‌अधिक तैयारी करने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे एक बर्फ के जंगल मे खो जाना

सपने मे साइकिल चलाना ,चोरी होना साइकिल से गिरना का अर्थ और मतलब

सपने में हैंडपंप देखने का अर्थ और मतलब

गुलाब के फूल के प्रकार और इनका कलर

यदि आप सपने मे किसी बर्फ के जंगल के अंदर खो गए हैं तो यह संकेत देता है कि आप दुर्भाग्य और नुकसान से गुजरने वाले हैं।

सपने में बर्फ का पहाड़ देखना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

सपने में बर्फ का पहाड़ देखना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

नीचे हम सपने मे पहाड़ देखना और कुछ अन्य प्रकार के सपनों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहे हैं जो कुछ यूजर ने अलग अलग जगह पर पूछे हैं। इनसे आपको सपना का अर्थ को समझने मे काफी आसानी होगी ।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं किसी बर्फ के पहाड़ पर उड़कर तेजी से चढ़ रहा हूं इसका क्या मतलब हो सकता है ?

सपने मे बर्फ के पहाड़ पर चढ़ना अच्छा संकेत है। इसका अर्थ यह है कि आप जल्दी ही सफल होने वाले हैं। उड़कर बर्फ के पहाड़ पर चढ़ना इस बात का संकेत देता है कि आप आश्चर्यजनक रूप से सफलता अर्जित ‌‌‌करेंगे ।

‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि मैं एक बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इसमे सफल नहीं हो पा रहा हूं मैंने कई प्रयास किये इसका मतलब ?

‌‌‌इसका अर्थ यह है कि आप जो प्रयास कर रहे हैं अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए वे सारे व्यर्थ हैं और आपको अपने प्रयास करने के तरीके के बारे मे सोचना चाहिए और उसे बदलने का विचार करना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे मैंने देखा कि मैं बर्फ के पहाड़ के उपर खड़ा हंस रहा हूं तो यह क्या संकेत है ?

बर्फ के पहाड़ पर खड़ा होना एक अच्छा संकेत है। आने वाले समय मे आपको बड़ी सफलता मिल सकती है।और आपकी हंसी आपकी अंदर की खुशी को जाहिर कर रही है।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन अंत मे आधी दूर से गिर गया और कोई चोट नहीं लगी इसका क्या मतलब है

सपने मे बर्फ के पहाड़ से गिरना असफल होने का संकेत है। और कोई भी चोट नहीं लगने का अर्थ यह है कि आपको इस असफलता से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने वाला ‌‌‌ है। इस बारे मे आपको अधिक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌मैंने सपने मे बर्फ के उपर एक पौधा देखा जो काफी बड़ा था और मैं उससे दूर से देख रहा था ?

सपने मे बर्फ के उपर पौधा देखना यह बताता है कि आपको जीवन मे कोई परेशान कर सकता है। वह कौन है जो आपको परेशान कर सकता हैं जिसके बारे मे आपको विचार करना चाहिए ।

‌‌‌कल मैंने सपने मे देखा कि मैं बर्फ के नीचे दबा हुआ हूं और खुद को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा हूं । इसका क्या अर्थ हो सकता है ?

‌‌‌सपने मे बर्फ मे दबना एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ यह है कि आपके लक्ष्य के अंदर बड़ी बाधाएं हैं और आपको इनका मुकाबला करने के लिए अधिक उर्जा की जरूरत है नहीं तो यह आपकी राह को बहुत अधिक कठिन बना सकती हैं।

‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि बर्फ  तेजी से पिघल रही है और मैं इसे देख रहा हूं तो यह कैसा सपना है ?

बर्फ का पिघलना यह बताता है कि आप जिन लोगों की परवाह करते हैं वे आपके उपर गलत आरोप लगा सकते हैं आपको इससे सावधान रहने की बहुत अधिक जरूरत है।

‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि एक बर्फिला तूफान तेजी से मेरी ओर बढ़ रहा था ।मुझे इससे बहुत अधिक डर लग रहा था तो यह क्या संकेत देता है ?

यह सपना नकारात्मक संकेत वाला होता है। इसका अर्थ यह है कि आपको सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो आप मुकदमे बाजी के अंदर फंस सकते हैं।

सपने में बर्फ का पहाड़ देखना लेख के अंदर हमने बर्फ के पहाड़ के अलग अलग मतलब को जाना हमे यकीन है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । और आपके सवालों के जवाब इस लेख के अंदर मिल गए होंगे । यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करें और यदि आपके पास कोई सपना है जो बर्फ के पहाड़ से जुड़ा है तो ‌‌‌ आप उसे नीचे लिख सकते हैं।

This Post Has 12 Comments

  1. arif khan

    ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपकी ईश्वर के प्रति रूचि पढ़ रही है। आपको भक्ति मे और अधिक ध्यान लगाना चाहिए ताकि परमात्मा को प्राप्त किया जा सके ।

  2. Sagun

    Mai apne spne me brf k phad k kuchh logo dvara katate huye dekhti hu jise niklati hui nadi bhut teji se meri tarf ati h jisme 4 log nha v rhe h mere charo tarf barfbari aur tufan njar a rha h mai dar v rhi hu plllllllllzzzzzzz is spne ka kya mtlb h mai pregnant v hu?????

  3. arif khan

    ‌‌‌यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं है। आपको अपने भगवान से प्रार्थना करें ।

  4. Kavya

    कल रात मैने एक सपना देखा जिसमे बहुत सारे लोग बर्फ के मंदिर मे घूम रहे थे फिर अचानक सभी लोग भागने लगे और वहा बर्फ का तूफान आ गया इस सपने का क्या मतलब है और वहा एक नदी भी थी जिसमे से लोगो को बचाने की कोशिश कर रहे थे

  5. arif khan

    यह जीवन के अंदर समस्या आने के बारे मे संकेत देता है। आपको परेशानियों से लड़ना होगा ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।