इस तरह से बनाएं पेट्रोल से चलने वाली साइकिल

‌‌‌इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सोचना नहीं पड़ेगा कि पेट्रोल वाली साइकिल कैसे बनाएं ?दोस्तों आजकल मार्केट के अंदर अनेक प्रकार की साइकिल आ चुकी हैं लेकिन पेट्रोल वाली साइकिल बहुत ही कम देखने को मिलती हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि यह देखने मे अच्छी नहीं लगती हैं और आवाज भी बहुत अधिक करती हैं।

‌‌‌उसके बाद भी बहुत से लोग पेट्रोल साइकिल का यूज करते हैं।कई लोग इन साइकिलों का प्रयेाग शौक के लिए भी करते हैं। हालांकि यदि आप शौक के लिए पेट्रोल साइकिल लेने की सोच रहे हैं तो ले सकते हैं। यदि सवारी के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो आपको निराश होना पड़ सकता है।

‌‌‌वैसे यदि मार्केट मे सीधे ही पेट्रोल वाली साइकिल लेने जाओगे तो उसके मिलने के चांस कम ही होते हैं।क्योंकि इस तरह की साइकिलों को कम ही लोग खरीदते हैं। हालांकि इसके लिए आप साइकिल के पेट्रोल इंजन को खरीद सकते हैं और उसके बाद आप उसे अपनी साइकिल मे लगा सकते हैं।

पेट्रोल वाली साइकिल कैसे बनाएं

पेट्रोल वाली साइकिल कैसे बनाएं

‌‌‌दोस्तों पेट्रोल वाली साइकिल बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको करना यह है कि आप ऑनलाइन वेबसाइट से कोई भी 80cc टू स्ट्रोक इंजन खरीदलें । आप जब इसके बारे मे सर्च करेंगे तो आपको कई वेबसाइट मिल जाएंगी।पहले तो हर एक वेबसाइट के उपर जाकर देखें और प्राइस की तुलना करें । और उसके बाद रिव्यू चैक ‌‌‌करें यह अमेजन पर भी उपलब्ध है।

आप वहां से भी खरीद सकते हैं।इसकी कीमत आपको लगभग 19000 के आस पास देनी होगी । ऑडर करने के 10 दिन के अंदर यह आपके घर आ जाएगा ।

Unboxing petrol engine

‌‌‌जब यह आपके घर आ जाता है तो आपको इसको खोलना है और अच्छी तरह से देखना है। अधिकतर केसों के अंदर इस किट के साथ एक गाइड बुक आती है। वो आपको पढ़नी होती है।उसके अंदर कई सारी चीजें दी हुई होती हैं।जैसे इंजन को साइकिल मे किस तरह से लगाना है और इसके कलपुर्जों को किस तरह से जोड़ना है।

Chack youtube viedo

‌‌‌यदि आप गाइड बुक से अच्छी तरह से नहीं समझ सकते हैं तो youtube पर जाएं और वहां पर सर्च करें कि साइकिल मे इंजन किस तरह से लगाएं । वहां पर आपको लाइव दिखाया जाएगा । उस हिसाब से आप अपनी साइकिल मे इंजन सेट कर कर सकते हैं। यदि एक विड़ियो से समझ नहीं आता है तो आप दूसरा विड़ियो देख सकते हैं।

‌‌‌एक साइकिल मे इंजन को सैट करें

‌‌‌एक साइकिल मे इंजन को सैट करें

यदि आपने सब कुछ देख सीख लिया है तो एक साइकिल के अंदर इंजन फिट कर सकते हैं इंजन को फिट करने के लिए आवश्यक उपकरण आपके पास होने चाहिए।इसमे आपको अधिक समय नहीं लगेगा । बस उसके बाद इंजन का एक बार रिव्यू करें कि इसमे कोई गड़बड़ी तो नहीं रह गई है ?

Chack your petrol cycle

‌‌‌उसके बाद आप अपनी साइकिल को टेस्ट करके देख सकते हैं और इसके लिए इंजन के टैंक के अंदर पैंट्रोल डालें और उसे स्टार्ट कर परीक्षण कर सकते हैं।यदि आपने पहली बार ‌‌‌ई बाइक नहीं चलाई है तो यह आपको अजीब लग सकता है। ‌‌‌हालांकि पेट्रोल बाइक कुछ ज्यादा ही आवाज करती है जो आपको असहज कर सकती है। पर सफर शानदार रहता है।

2 stroke cycle engine के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

  • साइकिल की गति में बहुत सुधार ।
  • सीडीआई इग्निशन, स्पार्क प्लग के साथ।
  • कम शोर, कम कंपन।
  • आपके दैनिक जीवन के लिए सुविधाजनक और इसका उपयोग करना आसान है।
  • इंजन प्रकार: एकल सिलेंडर, एयर-कूलिंग, 2-स्ट्रोक गैसोलीन इंजन।
  • मैक्स। पावर: 2.2KW / 6000r / मिनट।
  • अधिकतम गति: 55KM / एच।
  • इग्निशन मोड: कैपेसिटर डिस्चार्ज, इलेक्ट्रॉनिक इग्नाइटर।
  • ट्रांसमिशन अनुपात: 16.4: 1।
  • संपीड़न अनुपात: 7.8: 1।
  • स्पार्किंग प्लग का प्रकार: 4144।
  • स्नेहन तेल: स्ट्रोक इंजन तेल।
  • तेल क्षमता: 2L।
  • क्लच का प्रकार: मैनुअल ड्राई क्लच।
  • शीतलन मोड: प्राकृतिक हवा ठंडा।
  • दोनों कॉनरोड पर सुई रोलर्स समाप्त होते हैं।
  • RS202 आंतरिक असर, मानक श्रृंखला 415।
  • टियरड्रॉप गैस टैंक, एगनेटो विथ किल लीवर।
  • पुश क्लच लीवर के साथ, गियर चेंजर के साथ लीवर को ब्रेक दें।

What is the mileage of a 80cc engine cycle

What is the mileage of a 80cc engine cycle

‌‌‌वैसे तो इंजनवाली साइकिल का माइलेज भी इसके उपर ले जाने वाले वजन पर निर्भर करता है। लेकिन यदि हम मान लेते हैं कि आपने इसपर कोई अतिरिक्त वजन नहीं रखा है तो यह 51 kpl के आस पास माइलेज देती है। ‌‌‌लेकिन यदि आप इसके उपर वजन रखकर लेकर जाते हैं तो यह माइलेज अधिक नहीं देती है।

इसके अलावा माइलेज इलाके पर निर्भर करता है।यदि आपके एरिया मे चढ़ाई अधिक हैं तो माइलेज कम मिलेगा ।

पेट्रोल में चलने वाली साइकिल के नुकसान

‌‌‌दोस्तों वैसे तो पेट्रोल से चलने वाली साइकिल अच्छी नहीं होती है। यदि इसके फायदे और नुकसान की तुलना करें तो इसके नुकसान ज्यादा हैं और फायदे कम हैं।इस साइकिल के अंदर आपको पेट्रोल डलवाना पड़ता है जो इसकी रनिंग कोस्ट को बढ़ा देता है।

‌‌‌पेट्रोल इंजन अधिक आवाज करता है

पेट्रोल इंजन साइकिल मे लगाने पर यह बहुत अधिक आवाज करता है। यदि आपने साइलेंसर नहीं लगाया तो इंजन बहुत ही बेकार का साउंड करता है जो ध्वनी प्रदुषण तो करता ही है इसके अलावा आस पास के लोगों को सुनने मे बहुत अप्रिय होता है और उनको परेशानी भी होती है।

‌‌‌पेंट्रोल इंजन साइकिल का वजन बढ़ा देता है

यदि आप एक पेट्रोल इंजन साइकिल के अंदर लगादेते हैं तो यह आपकी साइकिल का वजन बढ़ा देता है।इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि आप इसको कहीं पर भी रखकर ला ले जा नहीं सकते हैं।

‌‌‌कीमत अधिक होती है

यदि हम एक पेट्रोल साइकिल की कीमत की बात करें तो इसके उपर आपको कम से कम 20000 खर्चा करना होगा ।इतना ही नहीं बाद मे भी आपको खर्च करना होगा । लेकिन आप इतने पैसे के अंदर एक इलेक्टि्रक साइकिल खरीद सकते हैं।या एक पुरानी बाइक भी खरीद सकते हैं।

‌‌‌रनिंग कोस्ट अधिक होती है

यदि आप एक पेट्रोल साइकिल चलाते हैं तो इसकी रनिंग कोस्ट अधिक होती है।यदि हम एक ई साइकिल और पेट्रोल साइकिल की रनिंग कोस्ट की तुलना करेंगे तो ई साइकिल बहुत अधिक सस्ती होगी । ‌‌‌एक पेट्रोल साइकिल एक बाइक की तुलना मे भी अधिक खर्चा करवाती है।

‌‌‌एक पेट्रोल साइकिल कम माइलेज देती है

पेट्रोल साइकिल के बारे मे यह कहा जाता है कि यह 50kpl माइलेज देती है लेकिन यह सच्चाई नहीं है।असल मे यह 40kpl से अधिक माइलेज नहीं देती है। इससे अच्छा तो यह है कि आप 20 हजार रूपये मिलाकर कोई बाइक खरीद सकते हैं। जो आपको इससे अधिक माइलेज तो आसानी से दे ही ‌‌‌देगी ।

‌‌‌पेट्रोल साइकिल की समस्या ‌‌‌वायु प्रदूषण

दोस्तों पेट्रोल साइकिल की एक समस्या वायु प्रदूषण पैदा करती है।यदि आप इसकी तुलना मे ई साइकिल लें तो यह अच्छा होगा  । ई साइकिल पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी । और एक तरह से यह हम सब लोगों के जीवन के लिए काफी उपयोगी होगी ।

‌‌‌इंजन का रिपेयरिंग खर्च

पेट्रोल वाली साइकिल के अंदर इंजन का प्रयेाग किया जाता है।इंजन एक प्रकार का मैकेनिकल उपकरण होता है और इसी वजह से इसकी रिपेयरिंग करनी होती है। इंजन की रिपेयरिंग की वजह से आपको अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ता है।

पेट्रोल में चलने वाली साइकिल के फायदे

पेट्रोल में चलने वाली साइकिल के फायदे

कुछ यूजर यह भी पूछते हैं कि पेट्रोल से चलने वाली साइकिल के क्या फायदे हैं ? तो दोस्तों इस संबंध मे मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि पेट्रोल से चलने वाली साइकिल के अंदर जो इंजन आता है उसका जीवन काल काफी अच्छा होता है। ‌‌‌

जैसा कि आपने इंजन की दूसरी बाइकों के अंदर देखा होगा कि एक बार बाइक खरीदने के बाद आप उसको 15 साल तक भी चला सकते हैं। हमारे पास एक इंजन की बाइक है जो 25 साल पुरानी है और उसके बाद भी चल रही है।

‌‌‌पेट्रोल साइकिल के अंदर यदि आपने एक बार पैसा लगा दिया तो उसके बाद कई साल तक आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी ।लेकिन यदि आप इलेक्टि्रक बाइक खरीद ली है तो इसमे आपको हर साल बैटरी बदलनी होगी । ‌‌‌एक अच्छी साइकिल की बैटरी कम से कम 15 हजार मे पड़ जाती है।

इसके अलावा दूसरा फायदा यह है कि पेट्रोल इंजन वजन को कैरी कर सकता है। ‌‌‌यदि आप पेट्रोल की 80 सीसी बाइक के उपर दो लोग भी बैठ कर जाओगे तो बाइक पर कोई असर नहीं होगा और चढ़ाई के दौरान भी वह बेहतर तरीके से काम करेंगी । उसमे इंजन होने की वजह से बहुत पॉवर होगा जो एक बैटरी की बाइक मे नहीं हो सकता है।

‌‌‌दूसरी बड़ी बात यह है कि पेट्रोल बाइक को आप एक फैसन बाइक के रूप मे रख सकते हैं।कुछ लोग केवल फैसन के लिए साइकिल चलाते हैं तो कुछ लोग सेहत के लिए भी उसे चलाते हैं।यदि ऐसा है तो आप अपनी साइकिल के अंदर एक इंजन लगा सकते हैं।

‌‌‌युवक ने बनाई पेट्रोल से चलने वाली साइकिल

दोस्तों भारत के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एक दिन न्यूज के अंदर आया था कि एक लड़के ने 10 हजार के अंदर एक ऐसी साइकिल बना दी है। जो आपको एक लीटर के अंदर 200 किलोमिटर तक ले जाने की क्षमता रखती है। ‌‌‌इस साइकिल के अंदर 35 सीसी का इंजन लगाया गया है।वैसे तो यह जुगाड़ की तरह ही है लेकिन इसको बनाने के लिए किटनाशक छिड़कने वाली मशीन के इंजन का प्रयोग किया गया है।

‌‌‌इस साइकिल के अंदर कोई अलग से पेट्रोल की टंकी नहीं होती है।इसमे एक पाइप को ही काट कर टंकी बनाई गई है और उसके अंदर केवल एक लीटर पेट्रोल आ सकता है। ‌‌‌इस साइकिल से एक बैटरी भी जोड़ी गई है। पैडल घूमाते ही यह चालू हो जाती है । इतना ही नहीं यदि इसमे पेट्रोल खत्म हो जाता है तो पैडल की मदद से चलाया जा सकता है।

पैट्रोल वाली बाइक बनाने मे नहीं है फायदा

दोस्तों पैट्रोल वाली बाइक बनाने मे भले ही कई सारे फायदे आपको नजर आते हैं। लेकिन रियल मे इसके बहुत सारे नुकसान होते हैं। सबसे बड़ा नुकसान तो यही होता है। कि इस बाइक को बनाने मे कोस्ट काफी अधिक हाई होता है। और कोस्ट हाई होने की वजह से हर कोई इसको बना नहीं सकता है। और दूसरा बड़ा नुकसान यह होता है , कि इस तरह का इंजन काफी कम एवरेज देता है। जिससे अच्छा तो आम बाइक भी ऐवरेज देदेती है। तो इसकी वजह से पैट्रोल वाली बाइक को बनाना काफी अधिक कठिन होता है। आप समझ सकते हैं।

पेट्रोल में चलने वाली साइकिल लेख के अंदर हमने पेट्रोल साइकिल के फायदे और नुकसान के बारे मे अच्छी तरह से बताया है। यदि आप पेट्रोल साइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है । यदि आपकी कोई समस्या है तो नीचे कमेंट करके बताएं ।

कार के टायर मे होती हैं इतनी परत ? how many layers in car tyre

साइकिल को हिंदी में क्या कहते हैं cool facts about bicycles

यह 14 अच्छे टिप्स अपनाएं और challan से बचे

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।