यह 14 अच्छे टिप्स अपनाएं और challan से बचे

‌‌‌जबसे मोटर नया motor vehicle act 2019 आया है। चालान काटने का सिलसिला बहुत अधिक बढ़ चुका है। यदि आप थोड़ी सी भी चूक कर देते हैं तो फिर आपकी कार या बाइक का 50000 से भी अधिक का चालान कट सकता है। दोस्तों खबरों के अनुसार एक ट्रेक्टर का पुलिस ने 60000 का चालान काट दिया तो एक अन्य खबर के अनुसार ‌‌‌एक ट्रेक्टर का 2 लाख का चालान कर दिया गया ।

दोस्तों इसके अलावा एक स्कूटर वाले ने यह बताया कि उसकी स्कूटी तो मात्र 16 हजार की थी ,जबकि पुलिस ने उसका 25 हजार का चालान कर दिया गया।

दोस्तों इन सब के माध्यम से हम आपको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि यदि आपने कोई भी रूल तोड़ा तो आपके उपर ‌‌‌भारी चालान लगाया जा सकता है। खैर इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि आप चालान से कैसे बचे ? कोई आज के समय मे हमारी नौकरियां जिस तरह से जा रही हैं ।

challan se kaise bache ‌‌‌अपने कागज पूरे रखें

और देश के अंदर मंदी आई है। उस हिसाब से हमारे पास खाने तक को पैसा नहीं है तो चालान कहां से भरेंगे । लेकिन भाई यह सरकार का आदेश है मानना पड़ेगा। ‌‌‌और यदि आप किसी पुलिस कर्मी के साथ बहस करते हैं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। खैर इस संबंध मे मैं आपको एक तजा घटना के बारे मे बताता हूं ।

‌‌‌वैसे तो गांव के अंदर बहुत सी बाइक बिना नंबर के ही होती हैं। मतलब कि उनका नंबर तो होता है पर वे RC रिन्यू नहीं की होती है। जबकि कुछ का तो पता ही नहीं होता है। motor vehicle act 2019 से पहले यह सब कार या बाइक बड़े ही आराम से सड़क पर दौड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

‌‌‌हमारा एक जानकार लड़का जिसका नाम संदीप है।वह पास के एक शहर के अंदर रोज अपनी पुरानी मोटरसाइकिल लेकर जाता है। हालांकि उसके पास ना तो लाइसेंस है और ना ही किसी प्रकार की आरसी है। गाड़ी भी पुरानी है। एक दिन जब वह ट्रेफिक पुलिस के सामने से गुजरा तो पुलिस वालों ने उसको रोकने की कोशिश की लेकिन ‌‌‌वह वहां से तो बचकर भाग आया । पर आगे कलेक्ट्रेट के पास उन पुलिस वालों ने फोन करके लड़के के बारे मे बता दिया ।

बस उसके बाद वह जैसे ही वहां से गुजरने लगा पुलिस ने उसको पकड़ लिया और उसकी बाइक को सीज कर दिया । अब बेचारा करता भी क्या ? उसका बाप पहले ही खत्म हो चुका है। ‌‌‌गरीब है। और भागने की वजह से पुलिसवालों ने उसको जमकर पीटा भी ।

‌‌‌यह सब बताने का मकसद यह है कि आप सावधान रहें । क्योंकि कलको आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।

1. challan se kaise bache ‌‌‌अपने कागज पूरे रखें

bike rc

दोस्तों चालान से बचने का सबसे पहला उपाय तो यही है कि अपनी गाड़ी की RC ,इनसोरेंस और अपना ड्राईविंग लाइसेंस इसके अलावा प्रदूषण प्रमाण पत्र हमेशा अपने पास रखें । यदि आपके पास यह सब नहीं हैं तो इनको जल्दी से जल्दी बनाएं और इनके बिना गाड़ी को लेकर किसी भी शहर के अंदर ना जाएं।

‌‌‌यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप जल्दी वापस आ जाएंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा तो आप गलत सोच रहे हैं। हो सकता है इतेफाक से पुलिस वहां से गुजर रही हो और आपको रोक ले तो आप क्या करेंगे? फालतू के अंदर आपकी बाइक का चालान हो जाएगा । उतने चालान के अंदर तो आप बाइक के सारे कागज आसानी से बना सकते हैं।

‌‌‌कई लोग जो खुद को बचालते हैं। अक्सर वे पुलिस वाले इलाके से दूर ही रहते हैं। वैसे तो शहरों के अंदर अनेक ऐसे बाइकर मिल जाएंगे ।जिनके पास कागज नहीं होते हैं। लेकिन वो काफी सफाई से बाइक चलाते हैं।

2.Traffic police ‌‌‌से दूर रहे

‌‌‌दोस्तों अक्सर बाइक वाले यही गलती कर देते हैं कि उनके पास कागज नहीं होते हैं और उसके बाद भी ट्रेफिक पुलिस के पास से गुजरते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपकी बाइक का चालान होने का खतरा सबसे अधिक बढ़ जाता है। ‌‌‌हर शहर के अंदर कुछ ऐसी जगह होती है। जहां पर ट्रेफिक पुलिस सबसे अधिक रहती है। आपको वहां जाने से बचना चाहिए । यदि आप जानबूझ कर वहां जाते हैं तो आपका चालान हो सकता है।

यदि आपको उस तरफ जाना भी पड़े तो किसी दूसरे रस्ते से जाएं । ऐसा आप तब तक कर सकते हैं। जब तक कि आपकी बाइक या कार के कागज पूरे ‌‌‌बनकर तैयार नहीं हो जाते हैं। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप कहीं से गुजर रहे हैं तो उसके इधर उधर एक बार अच्छे से देखलें कि कोई पुलिस की वैन या चैकिंग अभियान तो नहीं चल रहा है। यदि चैकिंग अभियान चल रहा है तो वहां से चले जाएं नहीं तो आपका भारी चालान भी कट सकता है।

‌‌‌3.हेलमेट अवश्य पहने

दोस्तों ‌‌‌हेलमेट पहनकर भी आप चालान से बच सकते हैं। हेलिमेंट आपकी सुरक्षा के लिए है। और इसका नहीं पहनना वास्तव मे गलत बात है। ‌‌‌यदि आपके पास बाइक के कागज नहीं हैं और आप बिना ‌‌‌हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे हैं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। दरसअल पुलिस की नजर मे ऐसा बाइकर बहुत ही जल्दी आ जाता है। यदि आपके पास हेलिमेंट है तो पुलिस आपको कम ही चांस के अंदर रोकती है।

‌‌‌जबकि बिना हेलिमेंट के होने पर पुलिस को दूर से ही पता चल जाता है और उसके बाद आपसे सारे कागज मांगे जा सकते हैं।और यदि आपके पास सारे कागज हैं तो आपको 1000 रूपये का जुर्माना लग सकता है। ‌‌‌यदि आपके पास गाड़ी की RC  नहीं है तो आपकी गाड़ी सीज भी हो सकती है। पीछले दिनों मैं शहर गया था तो बहुत सारे बाइकर बिना हेलिमेंट के बाइक चला रहे थे । कई बार ऐसी स्थिति के अंदर पुलिस गली या मोहल्ले के अंदर आकर भी बाइक का चालान कर सकती है।

‌‌‌4.सेफ समय का चैयन करें

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि छोटे शहरों के अंदर रात को और दिन के अंदर पुलिस सबसे ज्यादा सक्रिय रहती है। यदि आपकी कोई पुरानी बाइक है जिसको आप गांव के अंदर यूज करते हैं । मतलब खेत वैगरह के अंदर जाने आने के लिए और आपको तेल वैगरह डलवाने के लिए उसे शहर तो लाना ही ‌‌‌ही होगा लेकिन यदि आपको चालान काटने का डर है तो आप सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक उसके अंदर तेल वेगरह डलवा सकते हैं। क्योंकि इस समय पुलिस कम एक्टीव रहती है। खैर सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही तेल मंगवाले लें । ‌‌‌यदि आप गलत समय पर शहर के अंदर अपनी पुरानी बाइक को लेकर जाते हैं। जिसके कागज नहीं  हैं तो फिर आपका चालान किया जा सकता है।

‌‌‌5.चालान से कैसे बचे ‌‌‌पुरानी बाइक वाले ज्यादा सावधान रहें

यदि आपके पास कोई पुरानी बाइक या कार है तो आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। जब आप अपनी पुरानी बाइक या कार लेकर पुलिस के पास से गुजरते हैं तो पुलिस को इस बात का शक रहता है कि आपकी बाइक के कागज आपके पास नहीं होंगे ।

इस वजह से भले ही आप हेलिमेंट पहने ‌‌‌हों उसके बाद भी पुलिस आपको रोक सकती है। कई केस मे ऐसा हो चुका है। सो यदि आपकी पुरानी बाइक के कागज नहीं हैं तो जल्दी से जल्दी कागज पूरे करवाएं और अपनी बाइक को तब तक अपने घर के अंदर ही रखें । यदि आपकी पुरानी बाइक है और आपके पास सारे कागज रेडी हैं तो आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है आप कहीं पर ‌‌‌भी अपनी बाइक चला सकते है।

6.Old bike convert ebike

6.Old bike convert ebike

‌‌‌यदि आप चालान से बचने के उपाय देख रहे हैं तो सबसे अच्छा तरीका है अपनी पुरानी बाइक को ई बाइक बनालें ।उसके बाद आपका चालान कोई नहीं काटेगा । और इसके लिए आपको लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं होगी ।‌‌‌यदि आपके पास ऐसी कोई बाइक है जिसके कागज अब आपके पास नहीं है या रिन्यू नहीं किये गए हैं तो उसको सड़क पर चलाना खतरे से खाली नहीं है। आप उसके इंजन को निकाल कर उसके अंदर इलेक्टि्रक मोटर लगा लें और एक बैटरी लगाकर कहीं पर भी चला सकते हैं। वरना तो आपको बहुत भारी चालान भरना हो सकता है।

Petrol bike ‌‌‌को ईलेक्टि्रक बाइक के अंदर कैसे बदलें इस बारे मे आप youtube पर सर्च करें ।वहां पर आपको अनेक विडियो मिल जाएंगे । जिनके अंदर पेट्रोल बाइक को ई बाइक के अंदर बदलने का तरीका बताया गया है।‌‌‌वैसे भी अब आने वाले समय मे पेट्रोल और अधिक महंगा हो जाएगा । ई बाइक आपके लिए काफी बचत कर सकती है। आजकल ई बाइक का चलन काफी बढ़ चुका है।

‌‌‌7.रेड लाइट को क्रोस ना करें

दोस्तों अक्सर बड़े शहरों के अंदर ट्रेफिक लाइट को क्रोस करना आम बात है। कई बाइक वाले रेड लाइट को क्रोस कर जाते हैं। यदि आप किसी बड़े शहर के अंदर रहते हैं तो रेडलाइट कोक्रोस करने की गलती नहीं करें । वरना आपको बहुत अधिक चालान भरना पड़ सकता है।‌‌‌अब तक भले ही आपने यह गलती की हो लेकिन अब इसे करना बंद करदें तो ही आपके लिए फायदे मंद रहेगा ।

‌‌‌8.सभी ऑरेजनल डाक्यूमेंट की कॉपी गाड़ी के अंदर रखें

दोस्तों आपको बतादें कि कभी भी ऑरेजनल डाक्यूमेंट पुलिस को ना दें और उनकी कॉपी को गाड़ी के अंदर बने एक बॉक्स के अंदर रखें ताकि जब भी पुलिस आपसे आपकी गाड़ी के कागज के बारे मे पूछे तो आप उसे आसानी से दिखा सकें । कई बार यह भी देखा गया है कि ‌‌‌गाड़ी के कागज पूरे होने के बाद भी लोग उनको घर पर भूल आते हैं और उनका चालान कट जाता है। यदि आप अपने सारे कागज को गाड़ी के अंदर रखेंगे तो आपका चालान कभी भी नहीं कटेंगा।

‌‌‌9.पुलिस से बहस करने से बचे

दोस्तों कई बार यह भी देखा गया है कि कुछ लोग पुलिस से उलझने लगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका ही नुकसान होगा पुलिस उसके बाद आपके उपर न जाने क्या क्या चार्ज लगा सकती है। हां यदि आपकी गलती नहीं है तो आप पुलिस को बता सकते हैं।youtube पर एक ट्रांसपोर्ट टीवी नामक चैनल चलता है। उस पर एक व्यक्ति ने बताया कि वह टेक्टर चलाता है और पुलिस से बहस कर बैठा जिसकी वजह से उसको 9000  के बदले 40 हजार चुकाना पड़ा तो भाई हमारे बहस करने से कानून नहीं बदलेगा । कानून बदलेगा तो सब कुछ अपने आप ही सही हो जाएगा ।

10.challan se kaise bache ‌‌‌अधिक स्पीड मे गाड़ी ना चलाएं

अधिक स्पीड मे गाड़ी ना चलाएं

दोस्तों नए नियम के तहत यदि आप अधिक स्पीड के अंदर गाड़ी चलाते हैं तो आपका चालान किया जा सकता है। भले ही आपको अधिक स्पीड से गाड़ी चलाना पसंद हो लेकिन कम से कम पुलिस के सामने ऐसा ना करें । वरना आपका ही नुकसान होगा । वैसे तो ओवर स्पीड के अंदर गाड़ी चलाना ‌‌‌काफी खतरनाक होता है।

‌‌‌11.18 साल से कम उम्र के बच्चे बाइक या कार ना चलाएं

दोस्तों नए नियम के तहत यदि आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको कार या बाइक नहीं चलानी चाहिए । यदि पुलिस आपको कार या बाइक चलाते हुए पकड़ लेती है तो आपके उपर 25 हजार तक का जुर्माना लग सकता है और आपके माता पिता को सजा तक हो सकती है।

‌‌‌12.प्रदूषण  प्रमाण पत्र अपने पास रखें

दोस्तों अब नए नियम के तहत सभी वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। और इसको हर 6 महिने से रिन्यू करवाना पड़ता है। पुलिस यदि आपको पकड़ती है तो वह आपसे प्रदूषण प्रमाण पत्र मांग सकती है। आप यह किसी भी अपने ऐरिया के प्रदूषण जांच केंद्र से ‌‌‌बना सकते हैं। बाइक के लिए आपको लग भग 50 से 100 रूपये देने होते हैं।

‌‌‌13.सीट बेल्ट का प्रयोग करें

दोस्तों सीट बेल्ट के बारे मे तो पहले से ही कहा जा चुका है। सीट बेल्ट यदि आप नहीं लगाते हैं तो भी आपका चालान कट सकता है। यदि आप कोई कार चलाते हैं तो सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्य करें यह आपकी सुरक्षा के लिए होता है। यदि आप सीट बेल्ट प्रयोग करने के आदी नहीं हैं तो ‌‌‌अब इसकी आदत डाललें ।

‌‌‌14.बिना नंबर की कार या बाइक को सड़क पर ना उतारें

अब तक आप एजेंसी से बाइक लाते थे और उसके बाद बिना नंबर प्लेट के आराम से उसे शहर के अंदर घूमाते थे । लेकिन अब ऐसा ना करें । जब तक आपकी गाड़ी के पूरे कागज नहीं आ जाते , उसे अपने घर के अंदर ही रखें । वरना आपका चालान कट सकता है। पीछले दिनों ‌‌‌आई एक न्यूज के अनुसार एक व्यक्ति ने नई बाइक खरीदी और उसके बाद रोड़ पर घूमाने लगा ।पुलिस ने उसको पकड़ा और 1 लाख का चालान कर दिया ।

challan se kaise bache निष्कर्ष

दोस्तों नए मोटर एक्ट 2019 पर अधिकतर लोगों के प्रतिक्रिया नगेटिव आ रही है। लोगों का कहना है कि सरकार ने काफी ज्यादा चालान बढ़ा दिया है। और पुलिस भी अब आम जनता को परेशान कर रही है। लेकिन वैसे देखा जाए तो भारी चालान करना गलत है। लेकिन इससे एक बात साफ हो जाती ‌‌‌है कि पहले जिस तरीके से बिना नंबर की गाड़ी और चोरी की बाइक आराम से रोड़ पर चलती थी ,वो अब नहीं रहा है। बहुत से लोग तो बड़ी बड़ी गाड़ी के भी कागज नहीं रखते थे । लेकिन अब लोग पूरे नियमों का पालन कर रहे हैं। ‌‌‌कहीं ना कहीं यह नियम जनता को सुधार रहे हैं। हालांकि अधिक जुर्माने की वजह से लोगों के अंदर डर भी बन गया है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।