ट्रक चलाना सीखें 20 टिप्स ‌‌‌इसके बारे मे जानें

जब आप ट्रक चलाना सीखने के बारे मे सोचते हैं तो सबसे पहला सवाल आपके मन मे यही आता है कि    truck chalana kaise sikhen ट्रक चलाना कैसे सीखें ?तो आज हम इसी पर बात करेंगे ।

‌‌‌आज कल ट्रक चलाना हो या गाड़ी अब यह शौक बन चुका है। मैंने भी कई बार ट्रक चलाया है। हालांकि मैंने कभी हैवी ट्रक नहीं चलाया है लेकिन खेत जोतने वाला अवश्य ही चलाया है। असल मे यह काफी आसान होता है ।

यदि आप सही से मेहनत करते हैं तो आसानी से ट्रक चलाना सीख सकते हैं। ‌‌‌हालांकि ट्रक चलाना बाइक चलाने से थोड़ा कठिन होता है क्योंकि बाइक को आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन ट्रक को कंट्रोल करना आसान नहीं होता है।वह काफी हैवी होता है और कई प्रकार की सावधानियां आपको रखनी होती हैं।

truck chalana kaise sikhen

‌‌‌और यदि आप गलतियां करते हो तो नुकसान हो सकता है। बाइक  चलाने के लिए बस आपको साइकिल चलाना आना चाहिए उसके बाद आप बाइक चलाना बहुत ही जल्दी सीख जाएंगे । ट्रक चलाना कैसे सीखें ? आइए जानते हैं ट्रक चलाना सीखने के लिए कुछ खास टिप्स ।

Table of Contents

‌‌‌ 1.ट्रक चलाना कैसे सीखें मनोबल का विकास करें

ट्रक चलाना सीखना हो या कुछ और सीखना हो सबसे पहले आपको जरूरत होती है मनोबल की । यदि आपके पास मनोबल है तो आप आसानी से कोई भी चीज सीख सकते हैं। इसमे कोई संदेह नहीं है तो आपको सबसे पहले यह द्रढ निश्चय करना होगा कि आपको ट्रक चलाना सीखना ही है।

‌‌‌हमने बहुत से ऐसे लोगों को भी देखा है ,जो ट्रक चलाना सीखने तो चले जाते हैं लेकिन वे बीच मे ही भाग आते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है इसी लिए आपके मन मे द्रढ निश्चय होना चाहिए । वरना आप अपने समय को ही खराब करेंगे इसके सिवाय कुछ नहीं होगा ।

‌‌‌2.डायरेक्ट हैवी ट्रक चलाने की कोशिश ना करें

दोस्तों यदि आप ट्रक चलाना सीखना है तो आप छोटे ट्रेक्टर से शूरू कर सकते हैं जो अक्सर खेतों को जातने के लिए होते हैं। आप इनको चला सकते हैं। इनको चलाना हैवी ट्रक से आसान होता है और आप इनको कहीं सुनसान स्थान पर चला सकते हैं जिससे किसी भी प्रकार के ‌‌‌नुकसान होने का डर भी नहीं होगा ।एक बार जब आप एक आम ट्ररेक्टर को चलाना सीख जाते हैं तो उसके बाद आपके लिए हैवी ट्रक चलाना काफी आसान हो जाता है।आप उसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

‌‌‌मैंने जब पहली बार ट्रक चलाया था तो एक सुनसान रस्ते को चुना था । और उसके बाद कई बार ट्रक चलाने का आनन्द लिया । सुनसान रस्ता चुनने से फायदा यह होता है कि सीखने वाले को बस चलाने पर ध्यान देना होता है। बचाने की चिंता उसे नहीं होती है।

‌‌‌ 3.ट्रक चलाना कैसे सीखें एक उचित प्रशिक्षण देने वाले को चुने

यदि आप ट्रक चलाना सीख रहे हैं तो एक अच्छे इंसान को इसके लिए चुन सकते हैं। हालांकि बात करे भारत की तो यहां पर गांवों के अंदर और शहरों मे ड्राइवरिंग स्कूल बहुत ही कम हैं। ऐसी स्थिति मे ट्रेक्टर वैगरह चलाना सीखने के लिए ‌‌‌ दूसरे ड्राइवरों की मदद लेनी होती है।आप किसी ड्राइवर के साथ कुछ समय तक रह सकते हैं और समय समय पर ट्रेक्टर चलाना सीख सकते हैं। आपको अपना समय तो देना ही होगा । और इसके अंदर आपको कम से कम 1 साल तक का टाइम लग सकता है।

‌‌‌कुछ साल पहले एक मेरे जानकार ने ट्रेक्टर ड्रइविंग सीखी थी तो उसने बताया कि वह पीछले 3 साल से ईंट के भटटे पर काम करता था तो वहां पर जब भी मौका मिलता ट्रेक्टर चला लेता था। ‌‌‌उसके बाद धीरे धीरे ट्रेक्टर चलाना सीख गया । और आज ट्रेक्टर चलाना आसानी से आता है।

‌‌‌4.ट्रेक्टर का introduction लें

introduction एक बहुत बड़ी चीज होती है।ट्रेक्टर चलाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि कौनसी चीज से क्या होता है ? तो इसका पता करने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेक्टर ड्राइवर से पूछना चाहिए और उसके बाद खुद 2 से तीन दिन तक यह देखना चाहिए कि ट्रेक्टर ड्राइवर ‌‌‌ किस प्रकार से ट्रेक्टर चलाता है? इससे आपको यह याद हो जाएगा कि किस प्रकार से ट्रेक्टर चलाना है। 

‌‌‌5.ट्रेक्टर के सामने देखें नीचे नहीं

बहुत से लोग जब ट्रेक्टर चलाना सीखते हैं तो नीचे देखने लगते हैं जो पूरी तरह से गलत है आपको नीचे देखना ही नहीं है। बस सामने देखना है। और सामने देखते हुए ही गियर वैगरह और रेस देनी है। यदि आप नीचे देखने लगे तो दुर्घटना होना तय है। ‌‌‌यह आदत होती ही है लेकिन जब आप धीरे धीरे प्रयास करेंगे तो यह आदत अपने आप ही दूर हो जाएगी ।

‌‌‌6.ट्रेक्टर के गियर सिस्टम को समझें

ट्रेक्टर के गियर सिस्टम को समझें

ट्रेक्टर के अंदर एक अलग टाइप का गियर सिस्टम यूज होता है। जिसको आपको अच्छी तरीके से समझ लेने की आवश्यकता होती है। आप गियर सिस्टम को बंद ट्रेक्टर के अंदर अभियास करके देख सकते हैं। और गियर पर दिशाएं होती हैं जिससे आपको यह पता चल जाता है कि  ‌‌‌किस दिशा के अंदर कौनसा गियर डलेगा । थोड़ा सा यदि आप अभियास करते हैं तो उसके बाद अपने आप ही इन सब चीजों को सीखते चले जाएगें ।

‌‌‌ 7.ट्रक चलाना कैसे सीखें दिमाग के अंदर के डर को समाप्त करें

दोस्तों बहुत से लोगों के दिमाग के अंदर यह डर बना रहता है कि ट्रेक्टर सीखने के दौरान कहीं पर कोई गड़बड़ नहीं हो जाए । और इस प्रकार के डर की वजह से वे जल्दी सीख नहीं पाते हैं। अपने दिमाग के अंदर के डर को निकालने की कोशिश करें और अपने दिमाग को शांत करें। ‌‌‌और बार बार यह सोचें की कहीं पर कुछ भी गड़बड़ नहीं होगी क्योंकि आपके हाथ मे ब्रेक है यदि कुछ गड़बड़ होगी तो आप ब्रेक दबा सकते हैं। इस प्रकार से खुद के अंदर बैठा डर आपको दूर करने की आवश्यकता है।

‌‌‌यदि आप बुरी तरह से डर जाते हैं तो फिर समस्या होने की संभावना होती है क्योंकि डर होने पर आप प्रयास करना बंद कर देते हैं। बहुत से लोग सिर्फ दुर्घटना मे इसलिए मारे जाते हैं क्योंकि वे अपनी मौत से डर जाते हैं और प्रयास करना ही बंद कर देते हैं।

‌‌‌8.ट्रक को धीमी गति से ही चलाएं

जब आप ट्रक चलाना सीख रहे हैं तो आपको कभी भी भूलकर भी ट्रक को तेज गति से नहीं चलाना चाहिए क्योंकि तेज गति होने पर ट्रक आपके कंट्रोल से बाहर हो सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कम से कम स्पीड आप उतनी रखें की आप एक ही पल मे ट्रक को आसानी से रोक सकें ।‌‌‌हालांकि लापरवाही बाद मे भी आपके लिए महंगी पड़ सकती है।क्योंकि जल्दबाजी के अंदर कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

‌‌‌9.चलाने की कंडिशन को टफ करते चले जाएं

जैसा कि हमने आपको उपर बताया आप सबसे पहले किसी सुनसान स्थान पर ट्रक चलाएं और वहां पर यदि आप अच्छी तरह से चलाने मे सक्षम हो जाते हैं तो गांव के अंदर आप चला सकते हैं। और जब आपको लगने लगे कि आप गांव मे कहीं पर भी ट्रक ले जा सकते हैं तो फिर आप शहर के अंदर ‌‌‌चला सकते हैं।‌‌‌लेकिन पहली बार शहर के अंदर ट्रक चलाते समय मैन ड्राइवर को साथ लेकर ही चलें ।

‌‌‌10.ट्रक को रिवर्स लेने का सही तरीके से अभियास करें

ट्रक को रिवर्स लेना और मोड़ना काफी कठिन होता है। बहुत से लोग ट्रक चला तो सकते हैं लेकिन जब बात आती है रिवर्स की तो उनके लिए यह काफी मुश्किल हो जाता है।‌‌‌तो रिवर्स लेने के लिए आपको अलग से अभियास करना चाहिए ।मैं ऐसे अनेक ट्रक ड्राइवरों को जानता हूं जो सही से ट्रक चला सकते हैं लेकिन उनमे रिवर्स की समस्या बहुत है।

‌‌‌11. ट्रक चलाना कैसे सीखें इंटरनेट पर ट्रक ड्राइविंग के टिप्स के बारे मे जाने

दोस्तों एक बेहतरीन ट्रक ड्राइवर बनने के लिए आपको कई चीजों की जानकारी होना आवश्यक होता है। यदि आप सिर्फ एक ट्रक ड्राइवर बन गए तो फिर आप ट्रक तो चला पाएंगे लेकिन एक अपनढ़ इंसान की तरह ही रह जाएंगे ।‌‌‌आप youtube पर कई ऐसे चैनल सर्च कर सकते हैं जहां पर आपको प्रोफेसनल ट्रक ड्राइवर मिल जाएंगे जो आपको ड्राइविंग टिप्स बताएंगे तो आप उनको फोलो कर सकते हैं।‌‌‌ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है कि आपको चीजों की वैज्ञानिकता के बारे मे सही से पता चल सके ।

‌‌‌12.ट्रक की आम समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें

ट्रक सीख तो आप रहे हैं लेकिन आपको इसके साथ ही ट्रक की आम समस्याओं के बारे मे भी पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए । जैसे यदि कहीं पर ट्रक खराब हो जाता है तो उसका किस प्रकार से ईलाज हो सकता है या कहीं पर ट्रक का टायर पेंचर हो जाता है तो आप किस प्रकार से ‌‌‌ट्रक के टायर को बदल सकते हैं।तो इनकी आपको जानकारी होनी चाहिए । इतना ही नहीं ट्रक कहीं फंस गया है तो आप उसे कैसे निकालेंगे इसके बारे मे भी पता करके रखें ।

13.सर्दियों में ड्राइविंग ना सीखें

वैसे यदि आप ट्रक चलाना सीखने की सोच रहे हैं तो आपको सर्दियों मे ट्रक चलाना नहीं सीखना चाहिए । इसके कई कारण होते हैं। सबसे पहला कारण तो यह है कि सर्दी मे आपके हाथ और पैर इतने ठंडे हो जाते हैं कि आप ट्रक को सही तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाएंगे इससे दुर्घटना का डर ‌‌‌ बना रहेगा । दूसरा कारण यह है कि धुंध के अंदर आपका ट्रक चलाना खतरे की घंटी है धुंध मे आप दूर की चीजों को नहीं देख सकते हैं और आप एक नए ड्राइवर हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

‌‌‌14.सड़क पर चलते हुए मनोरंजन करें

वैसे तो नए ड्राइवर को सड़क पर चलते समय सोंग वैगरह चलाना खतरनाक हो सकता है लेकिन यदि आप थोड़ा सीख लेते हैं तो सड़क पर गाने सुनते हुए ट्रक चलाने का आनन्द ले सकते हैं। आपने देखा होगा की ट्रक ड्राइवर काफी लंबा सफर करते हैं‌‌‌ और स्पीकर से सॉंग सुनते हैं। ऐसी स्थिति मे बोरियत से बचने के लिए वे यह ‌‌‌ सब करते हैं।

‌‌‌15.सड़क सुरक्षा नियम और सइनों की जानकारी

सड़क सुरक्षा नियम और सइनों की जानकारी

यदि आप एक ट्रक ड्राइवर बन रहे हैं तो आपको सड़क के नियमों का और चिन्हों के बारे मे पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए । इसके लिए आप कोई भी सड़क सुरक्षा नियम की किताब ला सकते हैं या फिर ‌‌‌आप इंटरनेट पर भी सर्च कर सकते हैं।यह नियम आपको याद होने चाहिएं । इससे आपकी और आपके ट्रक की सुरक्षा रहती है लेकिन अधिकतर ट्रक ड्राइवर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं। और इसी वजह से दुर्घटनाएं घटित होती हैं।

16.सड़क सुरक्षा के चिन्ह के बारे मे जानकारी

ट्रक सीखने से पहले आपको सड़क सुरक्षा के चिन्ह के बारे मे जानकारी होना बेहद ही जरूरी होता है। यदि आप किसी बड़े शहर के अंदर जा रहे हैं और आपको इनके बारे मे कुछ पता नहीं है तो समस्या हो सकती है। ‌‌‌सड़क सुरक्षा के नियम की जानकारी हेतु आप पीडिएफ डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अंदर आपको सभी प्रकार के नियम मिल जाएंगे या आप चाहें तो नेट पर सर्च कर सकते हैं।

इन चिन्हों को आप याद कर लें और सड़क पर यह चिन्ह बने हुए आते हैं । जैसे ‌‌‌कहीं पर यह चिन्ह बना होता है कि आगे नदी का किनारा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए ।

17.GPS यूनिट खरीदें

एक ट्रक ड्राइवर के पास जीपीएस सिस्टम होना चाहिए । इससे यह पता चलता रहे ही वह कहां पर गति कर रहा है। वैसे तो जीपीएस सिस्टम महंगा आता है यदि आप वह नहीं खरीद सकते हैं तो मोबाइल का जीपीएस काम मे ले सकते हैं। ‌‌‌इसका फायदा यह होगा कि आपको बार बार किसी से कुछ पूछने की आवश्यकता नहीं होगी कि आप स्थान कितनी दूर है और रस्ते के सही और गलत होने की टेंशन आपको नहीं होगी ।

‌‌‌18.सुरक्षित गति को बनाए रखें

वैसे तो आप बहुत तेज गति के अंदर भी गाड़ी चला सकते हैं लेकिन आपको अपनी गाड़ी को हमेशा उस गति के उपर ही बनाए रखना होगा जो आपको सुरक्षित लगती है। और उसमे आपको यह लगता है कि आप अपनी गाड़ी को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

‌‌‌19.कंडेक्टरी करें

ट्रक मे कंडेक्टर के रूप मे आप कार्य कर सकते हैं। यदि आप कंडेक्टर बन जाते हैं तो समय समय पर आपको ट्रक चलाने का मौका भी मिलेगा और यदि आपके अंदर ललक है तो आप आसानी से ट्रक चलाना सीख जाएंगे । ‌‌‌क्योंकि हर ड्राइवर यह चाहता है कि कुछ समय के लिए उसे आराम मिल जाए । ऐसी स्थिति मे आपको कुछ सीखने का मौका मिल सकता है।

‌‌‌20.ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस ‌‌‌बनवाएं

यदि आपको अच्छे से ट्रक चलाना आता है तो उसके बाद अपने जिले के आरटिओ मे जाएं और वहां पर ट्रक ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आप उसके बाद कहीं पर भी ट्रक लेकर जा सकते हैं। कोई भी ट्रेफिक पुलिस वाला आपको नहीं रोकेगा ।

‌‌‌हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रेक्टर ड्राइवर

हरभजन सिंह के बारे मे तो आप जानते ही होंगे ।इनको 1998 ई के अंदर टीम इंडिया मे लिया गया था और यह पहले डेढ साल से कम समय मे इंडिया मे खेले उसके बाद इनको मौका नहीं मिला ।‌‌‌उस समय कुबले स्पीनर थे उनके चोट लगने के बाद दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिल गया ।सन 2000 ई मे जब हरभजन सिंह के पिता की मौत हो गई तो सारा भार हर भजन सिंह पर आ गया उनकी 5 बहिने थी । तो उन्होंने नश्चिय किया कि अब वे कनाड़ा जाकर ट्रेक्टर ड्राइवर बनेंगे ।

‌‌‌उसके बाद जब कुभले चोटिल हुए तो गांगूली ने हरभजन सिंह को मौका दिया और यही काम उनको कैरियर के अंदर उपयोगी रहा है। वे टेस्ट मैच मे अच्छा पदर्शन कर पाए और टीम इंडिया के अंदर अपनी जगह को फिक्स कर लिया ।

सिर के बालों से बनाई जाती हैं यह चीजे क्या आप जानते हैं ?

आइए जानते हैं गुलाब का इत्र बनाने की विधि gulab se itra banana trika

मछली पालने के 24 फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

ट्रक चलाना कैसे सीखें लेख के अंदर हमने आपको ट्रक चलाने से जुड़े टिप्स के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है यदि यह लेख आपको पसंद आया तो कमेंट करें ।

This Post Has One Comment

  1. Laxman

    Bahut hi achhi knowledge di bhai aapne

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।