किराना दुकान के समान की लिस्ट किराने की दुकान का बिजनेस ‌‌‌कैसे करें ?

‌‌‌किराना दुकान समान लिस्ट ,kirana store items list ,दोस्तों इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं किराने की दुकान का बिजनेस, किराना समान लिस्ट या पीडीएफ किराना दुकान के समान की लिस्ट के बारे मे । यदि आप इनके बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें ।

‌‌‌दोस्तों किराने के बिजनेस को हर कोई कर सकता है  क्योंकि यह लोगों को बहुत ही आसान बिजनेस लगता है बस कुछ सामान मंगवाओ और उसके बाद दुकान खोल कर बैठ जाओ । लेकिन सच मायने मे यह लोगों की गलतफेमी है। असल मे इस बिजनेस को शुरू करना बहुत ही आसान है लेकिन  ‌‌‌सक्सेस के स्तर तक इसको लेकर जाना बहुत ही कठिन होता है। क्योंकि इसके अंदर सबसे ज्यादा कम्पीटिशन होता है। अब तो जगह जगह पर किराना स्टोर खोल कर लोग बैठे हुए हैं ।

Table of Contents

किराना दुकान समान लिस्ट kirana store items list

किराना store के अंदर बहुत सारे सामान आते हैं। लेकिन हम आपको नीचे कुछ सामान की लिस्ट दे रहे हैं।

‌‌‌मसाले

किराना दुकान के सामान की लिस्ट

दोस्तों किराने की दुकान मे आप कई तरीके के मसालों को खरीद सकते हैं। मसालों का प्रयोग हम सब्जी बनाने मे भी करते हैं यह मसाले सब्जी के अंदर स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं। तो आपको यदि मसाले चाहिए तो आप किराने की दुकान पर जा सकते हैं और मसालों को खरीद कर ला सकते हैं।

  • मेथी दाना
  • अजवाइन
  • सौफ
  • हल्दी पाउडर
  • मिर्च पाउडर
  • जीरा
  • धनिया पाउडर
  • लॉन्ग
  • सोंठ
  • हींग
  • तेजपत्ता
  • काली मिर्च
  • काला जीरा
  • दालचीनी
  • तिल
  • जावित्री
  • छोटी इलायची
  • बड़ी इलायची
  • सरसों दाना
  • अजीनोमोटो
  • केसर
  • चक्र फूल
  • सफेद तिल
  • चाट मसाला
  • तंदूरी मसाला
  • जायफल
  • करी पत्ते
  • कसूरी मेथी
  • अरारोट पाउडर
  • अमचूर पाउडर
  • अनारदाना बीज
  • अलसी के बीज
  • कलौंजी
  • पोस्तो
  • जख्या
  • काली मिर्च
  • काला नमक
  • दबेली
  • मसाला सांभर
  • मसाला गरम
  • मसाला
  • पाव भाजी मसाला
  • बिरयानी मसाला

‌‌‌पूजा का सामान

दोस्तों पूजा का सामान की मदद से हम अपने घर मे पूजा करते हैं। पूजा के सामान के अंदर कई चीजें आ सकती हैं। जैसे कि धूप और दीप और अगरबत्ती । यदि आपको पूजा का सामान चाहिए तो आप किराने की दुकान पर जा सकते हैं।यहां पर आपको सभी तरह के पूजा का सामान मिलेगा ।

  • धूप
  • कुमकुम
  • सिंदूर
  • अगरबत्ती
  • माचिस
  • दीप
  • सूती धागा
  • दीया
  • कपूर
  • लोबान

‌‌‌दालें कई प्रकार की

‌‌‌दालें कई प्रकार की

दोस्तों आपको किराने की दुकान पर कई तरह की दालें मिल जाती हैं। दालों का प्रयोग खास कर सब्जी को बनाने मे किया जाता है। इसके अंदर कुछ नीचे नाम दिया जा रहे हैं। दालें लग भग किसी भी तरह की दाल आप किराने की दुकान से खरीद सकते हैं। हालांकि यहां पर हम रेट नहीं बता सकते हैं।‌‌‌क्योंकि रेट बताने का वैसे भी कोई फायदा नहीं होगा । कारण यह है कि रेट समय समय पर बदलती रहती है।आपको कौनसी दाल अच्छी लगती है। हमे नीचें कमेंट करके बताएं ।

  • चना दाल
  • अरहर दाल
  • काला चना
  • कुलथी दाल
  • सोयाबीन
  • मूंग दाल
  • मूंग हरी दाल
  • मसूर दाल
  • उड़द दाल
  • साबूदाना
  • राजमा
  • सफेद राजमा
  • सूखी मटर
  • काबुली चना
  • साबुत उड़द दाल

‌‌‌सब्जी बनाने और अन्य उपयोग के लिए तेल

खाने की चीजों vishkanya

दोस्तों वैसे तो मार्केट के अंदर कई तरह के तेल के ब्रांड आ चुके हैं। लेकिन किराने की दुकान पर आपको कई तरह के तेल मिल जाते हैं। जैसा तेल आपको चाहिए होता है वैसा ही वहां पर आपको मिल जाता है। किराने की दुकान पर हम अक्सर सब्जी बनाने का तेल लेने के लिए ‌‌‌ कई बार गए भी होंगे तो आपको पता ही होगा कि आप वहां पर कई वैराइटी के अंदर तेल को खरीद सकते हैं।

  • सोयाबीन अरंडी का तेल
  • नीम का तेल
  • ‌‌‌तिल का तेल
  • सरसों का तेल
  • सूरजमुखी का तेल
  • मक्खन
  • राइस ब्रान ऑयल
  • जैतून का तेल
  • नारियल तेल
  • मूंगफली का तेल

‌‌‌डेयरी से जुड़े प्रोडेक्ट

डेयरी के अंदर कई सारी चीजें आते हैं। आपको किराने की दुकान पर यह सारी चीजें भी मिल सकती हैं। जैसे कि चाय वैगरह बनाने के लिए दूध और दही मिल जाता है पनीर आदि । मिल जाते हैं। हालांकि छोटी किराने की दुकान मे यह नहीं मिल पाते हैं।

  • दूध
  • दही
  • मक्खन
  • पनीर
  • घी

‌‌‌अन्य खाने पीने का सामान

दोस्तों आपको किराने की दुकान पर चावल और आटा भी आसानी से मिल जाता है। इन खाने पीने के सामान के अंदर कई चीजें आती हैं जैसे कि शहद गुड़ मैदा आदि । यदि आपको चाहिए तो आप किराने की दुकान पर जा सकते हैं।

  • बासमती चावल
  • चाय पत्ती
  • शहद
  • नमक
  • चीनी
  • गुड
  • मैदा
  • मक्के का आटा
  • गेहूं का आटा
  • सूजी
  • बेसन
  • चावल का आटा
  • सेवई
  • इमली
  • बाजरा का आटा
  • ब्राउन राइस
  • कपड़े धोने का साबुन

‌‌‌अन्य सामान

दोस्तों अन्य सामान के अंदर कई और चीजें भी आती हैं जिनको आप किराने की दुकान से खरीद सकते हैं।

  • टूथ ब्रश
  • टूथपेस्ट
  • कस्तूरी
  • फिनाल
  • बर्तन धोने का साबुन
  • बेकिंग पाउडर
  • नहाने का साबुन
  • कपूर
  • टॉयलेट क्लीनर
  • टॉयलेट पेपर
  • बेकिंग सोडा
  • टमाटो केचप
  • सोया सॉस
  • जेम
  • शहद
  • चिली सॉस
  • नूडल्स
  • हॉर्लिक्स
  • बॉडी लोशन
  • फेस पाउडर
  • डिओडरेंट
  • हैंडवॉस
  • रेजर ब्लेड
  • बेबी प्रोडक्ट
  • बॉडी कोको पाउडर
  • पिज़्ज़ा सॉस
  • शैंपू
  • शेविंग क्रीम
  • कुमकुम
  • जेल
  • डिटॉल
  • कंडीशनर
  • वाशिंग पाउडर
  • डिश वॉशिंग पाउडर
  • फर्श क्लीनर
  • सेंधा नमक
  • नेप्थलीन बॉल्स
  • रबर बैंड
  • गुलाब जल
  • फूड कलर
  • परफ्यूम
  • ऑल आउट
  • मार्टिन
  • थैली
  • सिरका
  • आंवला
  • किचन टिशु

‌‌‌बहुत से लोग सिर्फ किराना स्टोर खोलते हैं उसके आगे वे कुछ कर ही नहीं पाते हैं। बस इसका नुकसान सबको होता है। लेकिन एक अच्छा बिजनेस मैंन वह होता है जो अपने कम्पिटि‌टर को मात देने की क्षमता रखता है।

‌‌‌अब हमारे गांव की ही आपको एक घटना बता रहा हूं । हमारे घर से कुछ दूर पर एक दुकान  था जो बहुत अधिक पुराना था और पहले उसकी काफी अच्छी बिक्री भी होती थी। वह दुकान भी किराना की दुकान भी थी। लेकिन उसके बाद उसके ही पास मे एक और किराना की दुकान ‌‌‌खुल गई और उसके बाद पहले वाले दुकानदार को यह अच्छा नहीं लगा लेकिन वह कुछ नहीं कर सकता था। उसको तो कुछ ही समय बीता था कि हमारे घर के सामने ही एक और किराने की दुकान खुल गई।

kirana dukan saman list in hindi

‌‌‌अब उस पहली दुकान के कस्टमर और कम होते चले गए । और फिर एक धमाका और हुआ उसके ही भाई ने उसकी ही दुकान के सामने एक दुकान और खोल ली । तो भाई अब कम्पीटिशन बहुत अधिक बढ़ चुका है। ‌‌‌अब 4 किराने की दुकान हैं। लेकिन इनके बिजनेस का हम गहराई से विश्लेषण करेंगे तो हमे पता चलेगा कि इनमे से एक दुकान किराने के साथ साथ पेंचर का काम भी करता है।

‌‌‌इस पंचर की वजह से उसकी दुकान ठीक चल रही है। क्योंकि हमारे गांव के अंदर केवल एक ही पेंचर की दुकान है। अब दो अन्य दुकानों की बात करें तो वे सब्जी बेचती हैं । जिसकी वजह से उनकी कुछ इनकम ठीक होती है। लेकिन चौथी दुकान के अंदर जो विकल्प हैं उनमे से कोई हटकर नहीं है। ‌‌‌यही वजह है कि इस कम्पीटिशन की सबसे अधिक मार चौथी दुकान के उपर पड़ रही है।

‌‌‌यदि हम इन सब दुकानदारों की बात करें तो अधिकतर दुकानदार पढ़े लिखे हैं लेकिन वे इतने अधिक स्मार्ट भी नहीं हैं कि अपने कम्पीटिटर को मात दे सकें । यही वजह है कि वे सब के  सब ठप्प चल रहे हैं। यहां तक की कस्टमर के बिवेवियर का भी उनको पता नहीं चल पाता है।

‌‌‌एक बार जब मैं एक से कुछ सामान लाने के लिए गया तो उसने मुझे बहुत ही कम सामान दिया और फिर मैंने उसको बोला भी लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया । इसी वजह से मैं आज भी उस दुकान पर जानें से परहेज करता हूं । क्योंकि वो कम तोलता है।

‌‌‌यदि आप बिजनेस करते हैं तो एक कस्टमर को आपको कभी नहीं खोना चाहिए । यदि आप अपने 10 रूपये के फायदे के लिए एक कस्टमर को खो देते हैं तो आपको न जाने कितने का नुकसान हो सकता है।

kirana dukan saman list in hindi

  • अजवायन
  • अमचूर
  • अंबाकड़ी
  • अजीनोमोटो
  • अदरक
  • अनारदाना
  • इमली
  • इलायची बड़ी
  • इलायची छोटी
  • करीपत्ता
  • कसूरी मेथी
  • काली मिर्च
  • कलौंजी
  • केसर
  • खसखस
  • गरम मसाला
  • गोल मिर्च
  • चीनी
  • चाय की पत्ती
  • चाट मसाला
  • जीरा
  • जावित्री
  • जायफल
  • तेल
  • तिल
  • दालचीनी
  • धनिया
  • नमक समुद्री सफ़ेद
  • नमक काला
  • नमक सेंधा
  • नारियल
  • तेजपात
  • पुदीना
  • फूलमखाने
  • मिर्च लाल
  • मिर्च हरी
  • मिर्च सफ़ेद
  • मिर्च काली
  • मेथीदाना
  • सोंठ
  • सौंफ
  • शाहजीरा
  • हल्दी
  • हरड़
  • हींग

1 Ball Pen Reynolds

2 Pilot Pen 05

3 Pilot Pen V-5

4 Pilot Pen V-7

5 Pen Uniball Eye micro

6 Pen Montex Gel-05

7 Pen Cello Pointec 0.5 Gel

8 Clips Gem (Steel)

9 Clips Gem (Plastic) Pkt

10 Cello Tape(Small)

11 Brown Tape

12 Candle (12 stick Pkt)

13 Gum Tube- Kores- 30 ML

14 Glass Table 3’x2′

15 Glass Table 2′ x 5′

16 Ink White Fluid

17 Ink Stamp Pad

18 Machine Stapler 24/6 (Big)

19 Machine Stapler 10 (Small)

20 Green Note Sheet (good quality)

21 Short hand note book

22 Punch Single

23 Punch Double

24 Pen Highlighter

25 Paper cutter

26 Dak Pad

27 Signature Pad

28 Pin Cushion

29 Pin Packet (Awl Pin)

30 Poker

31 Hammer

32 Needle

33 Pencil HB (Branded)

34 Pencil Reporter (Branded)

35 Paper Wight (Branded)

36 Paper Fastener (Different sizes)

37 Pen & Pencil Tray

38 Plastic folder

39 Refill Reynolds

40 Refill Cello Pointeck 05

41 Ruler Plastic

42 Rubber bands Small

43 Rubber bands medium

44 Rubber bands large

45 Sealing Wax

46 Slip Book

47 Scissors Small

48 Scissors Big

49 Sutli Jute

50 Sharpener (good quality)

51 Safety Match Box

52 Staple Pins 24

53 Staple pins No. 10

54 Tags good quality

55 Thread Ball

56 Waste paper basket

57 Gum Stick Pad 2×3

58 Gum Stick Pad 3×3

59 Gum Stick Pad 3×4

60 Gum Stick Pad 3×5

61 Colour flag 1×3

62 Plastic folder (solo) A-4 size

63 Plastic folders FS size

64 White Fluid Pen (Uni)

65 File movement Register

66 Section Diary(Eng.)

67 Section Diary(Hindi)

68 Despatch Diary

69 PA/PS Diary

70 Log book

71 Attendance Register Medium size

72 Attendance Register large size

73 Peon Book

74 Ruled Register ( 1 Quire)

75 Ruled Register ( 2 Quire)

76 Ruled Register ( 3 Quire)

77 Ruled Register ( 4 Quire)

78 Ruled Register ( 6 Quire)

79 Ruled Register ( 8 Quire)

80 Full Index ( 2 Quire)

81 A4 size (Branded) 80 GSM

82 FS Size (Branded) 80 GSM

83 B-4 Size (Branded)

84 A-3 size (Branded)

85 A-4 size (75GSM) (JK)

86 Agarbatti Pkt.

87 Broom Phool (Dozen)

88 Nariyal Broom (Dozen)

89 Road Broom (Bamboo)

90 Wiper (each)

91 Floor Duster (Dozen)

92 Duster White (Big) (Dozen)

93 Duster White (small) (Dozen)

94 Yellow Duster (Big) (Dozen)

95 Yellow Duster (small) (Dozen)

96 Baygon Spray 1/2 Ltr. Tin

97 Baygon Spray 1 Ltr. Tin

98 Baygon Spray 5 Ltr. Tin

99 Allout Machine

100 Allout Refill

101 Hit Spray (Black)

102 Cleanzo 5 Ltr. Tin

103 Phinyal Branded 5 Ltr.

104 Room Freshener (Sandal)

105 Room Freshener

(Bainson/Jaismin/Catchy Make)

106 Lux Soap

107 Surf 1 kg

108 Vim 1 kg

109 Fena Powder 1 kg

110 Colin

111 Harpic 500 ml.

112 Odonil

113 Tissue Paper for Toilet (Quality)

114 Napkin Paper (Moisture)

115 Napkin Paper

116 Naphthalene Balls

117 Toilet Brush

118 Soap Case

119 Plastic Bucket 10 Ltr

120 Plastic Bucket 20 Ltr.

121 Plastic Mug

122 Brasso

123 Toilet Acid 5 Ltr

124 Clean flash (Toilet Cleaner)

125 Agarbati Sandal

126 Fem Liquid Soap

127 Homocol liquid soap

128 Long Bamboo Brush

129 Pencil Cell

130 Duro Cell

131 Torch Cell

132 Torch 3 Cell

133 Torch 2 Cell

134 Leather Brief Case

135 Leather Dak Bag

136 Cloth Dak Bag

137 Ladies purse

138 Calculator Casio 12 Digit

139 Calculator Pocket Size

140 Towel Full size white

141 Towel Coloured full size

142 Towel Car Size

143 Door mat

144 File Board

145 File Cover

146 Envelopes Brown 9” x 4”

147 Envelopes Brown 10” x 4 ½”

148 Envelopes Brown 11” x 5”

149 Envelopes Brown 16” x 6”

150 Envelopes White 9” x 4”

151 Envelopes White 10” x 4 ½”

152 Envelopes White 11” x 5”

153 Envelopes White 16” x 6”

154 Envelopes Window White 10” x 4 ½

source

किराने की दुकान का बिजनेस ‌‌‌ कैसे करें ? किराने की दुकान कैसे खोले

‌‌‌बहुत से लोग यह गलती कर देते हैं कि वे किराना बिजनेस हो या कोई और बिजनेस उसके बारे मे कुछ ज्यादा सोचते नहीं हैं। और बस मन मे आया और शूरू कर देते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि वे इसमे असफल हो जाते हैं।

‌‌‌यदि आप भी किराने की दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक अच्छी प्लानिंग तैयार करनी होगी तभी आप इसमे सक्सेस हो सकते हैं। ‌‌‌तो आइए जानते हैं कि किराने की दुकान खोलने का तरीके के बारे मे ।

‌‌‌कम्पीटिशन को चैक करें

दोस्तों आप किराने की दुकान खोल तो रहे हैं लेकिन सबसे पहले आपको कम्पीटिशन को चैक कर लेना चाहिए । जैसे कि आप किराने की दुकान खोल रहे हैं तो इससे पहले कितनी दुकाने हैं ? जिनसे आपको कम्पीटिशन करना होगा ? ‌‌‌कम्पीटिशन दो प्रकार का होता है ।

 एक अनिवार्य कम्पीटिशन और दूसरा ऐच्िछक कम्पीटिशन । दोस्तों अनिवार्य कम्पीटिशन को आपको सबसे अधिक ध्यान देना होगा । यह वह कम्पीटिशन होता है जिसको आपको फाइट करना ही होगा । यदि आप ऐसा करने मे सक्षम नहीं हो पाए तो आपकी किराने की दुकान ‌‌‌ठप्प हो जाएगी ।

‌‌‌जैसे कि आपकी किराने के दुकान के पास 3 और किराने की दुकान हैं।तो यह आपके लिए अनिवार्य कम्पीटिशन होगा । लेकिन आपकी दुकान से 2 किलोमिटर दूर और 10 किराने की दुकान हैं तो उनके साथ आपको कम्पीटिशन करना है या नहीं यह आपके उपर निर्भर करेगा ।

‌‌‌अधिक मांग वाली चीजों की लिस्ट बनाएं

दोस्तों हर जगह पर कुछ खास चीजों की मांग ज्यादा रहती है। किराना स्टोर खोलने से पहले आपको उन चीजों की मांग की लिस्ट बनानी है जो आपके यहां पर सबसे अधिक बिकती हैं। यह लिस्ट आपके कस्टमर को बढ़ाने मे आपकी मदद करती है।‌‌‌एक बार जब आप इन चीजों की लिस्ट बना लेंगे तो आप अपने कस्टमर को आसानी से अट्रेक्ट कर पाएंगे और अपने कम्पीटिटर को मात देने मे भी कामयाब रहेंगे ।

‌‌‌चीजो की लिस्ट इस प्रकार से बनाएं कि अधिक मांग वाली चीज उपर रहे और सबसे कम मांग वाली चीजें नीचें रहें।

‌‌‌कम्पीटिटर की कमजोरियों की तलास करना और उनको मात देने के तरीके की खोज

store

‌‌‌नंबर 2 पर यह आता है कि आप ऐसा क्या करेंगे कि आपके कम्पीटिटर आपके सामने टिक ना पायें ? तो दोस्तों आपको इसके लिए कुछ आइडिया सोचने होंगे । इस संबंध मे आप खुद भी आइडिया सोच सकतें हैं और इसमे मैं भी आपको नीचे कुछ आइडिया बतादेता हूं  जो आपकी मदद कर सकते हैं।

‌‌‌भारी छूट का ऑफर

यदि आप अपने कम्पीटिटर को परास्त करना चाहते हैं तो आपको जितना अधिक हो सके अपने माल के अंदर छूट ऑफर करनी होगी । इसके लिए आप कुछ सामान का चुनाव कर सकते हैं ।‌‌‌ध्यान दें कि आपके द्वारा दी जाने वाली छूट इतनी होनी चाहिए कि आपको नुकसान भी ना हो । यदि आप अपना नुकसान करके छूटदेंगे तो आप गलती कर रहे हैं । अपने कम्पीटिटर को मात देने का यह एक बहुत ही पुराना तरीका है। जो बहुत बड़ी बड़ी कम्पनियां प्रयोग मे लेती हैं।

‌‌‌किन चीजों के अंदर आप छूट दे सकते हैं और किन चीजों के अंदर आप छूट नहीं दे सकते हैं यह तो आपको मार्केट मे चीजों के भाव और अपने बिजनेस के जगह पर चीजों के भाव से ही पता चलेगा ।‌‌‌आप छूट देने के लिए ऐसी चीज को चुन सकते हैं जिसकी अधिक मांग हो ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपके पास कस्टमर की संख्या अधिक हो जाएगी ।

‌‌‌ऐसी चीजों के अंदर छूट प्रदान करने की कोशिश कभी नहीं करें जिनकी मांग कम हो । क्योंकि ऐसी स्थिति के अंदर आपके पास कम कस्टमर आएंगे ।‌‌‌जैसे कि आपके गांव के अंदर सब्जी की मांग अधिक रहती है तो आप सब्जी के अंदर छूट दे सकते हैं। जब आप अधिक छूट प्रदान करेंगे तो उसके बाद आपके इस ऑफर से प्रभावित होकर अपने आप आप आपके पास आएंगे ।                          

‌‌‌दूसरों की किराने की दुकान की कमजोरियों को अपना फायदा बनाए ।

‌‌‌अपने कम्पीटिटर को फाइट करने का एक तरीका यह है कि दूसरों के बिजनेस को अच्छे से देखें और उनकी कमजोरियों को अपना फायदा बनाएं । जैसा कि जियो ने किया जियो ने कस्टमर की इच्छा को ध्यान मे रखते हुए अपने यूजर को कम पैसा मे अधिक डेटा दिया जो उनके कम्पीटिटर नहीं कर पाए और वे जियों के आगे टिक नहीं सके ।

‌‌‌किरान  की दुकान के अंदर भी आप कुछ ऐसा दे सकते हैं जो कस्टमर को अच्छा लगे । जैसे आप सामान को दूसरों की तुलना मे अधिक दे सकते हैं और उनके दिमाग मे आपके बिजनेस के प्रति एक अच्छा विचार भर सकते हैं। आप यह बोल सकते हैं कि आप दूसरों की तुलना मे अधिक सामान देते हैं।

‌‌‌इन सबके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं जो आपके  बिजनेस को आगे ले जाने मे मदद कर सकते हैं।                           

‌‌‌किराने की दुकान की सही लोकेशन को सेट करना

यदि आप गांव के अंदर रहते हैं और गांव मे ही किराने की दुकान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही लोकेशन भी सलेक्ट करनी होगी । लोकेशन ऐसी जगह होनी चाहिए कि वहां पर बहुत सारे कस्टमर आसानी से आ सकें । ‌‌‌आप गांव के बीच मे जगह को चुन सकते हैं। यदि आप बाहर की जगह को चुनते हैं तो वहां पर कस्टमर कम आने के चांस रहेंगे । ‌‌‌यदि आप शहर के अंदर रहते हैं तो आपको बाजार के अंदर दुकान को सलेक्ट करना चाहिए । जहां पर आसानी से अधिक कस्टमर आते हों तभी आपकी दुकान चल पाएगी।

‌‌‌अपनी खुद की दुकान करें या किराये पर लें ?

दोस्तों यदि आपके पास जमीन है तो बेहतर होगा कि आप खुद की दुकान ही करलें । इसके अंदर आपको बहुत अधिक बचत होगी और आप उस बचत का उपयोग अपने किराने की दुकान को प्रमोट करने मे कर सकते हैं। लेकिन यदि आप दुकान किराये पर लेते हैं तो आपको कम लाभ मिलेगा । ‌‌‌दोस्तों यदि आपकी खुद की दुकान शहर के अंदर है तो फिर आप उस दुकान से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

‌‌‌दुकान के लिए एक अच्छा ब्रांड नेम चुने

अपने किराने की दुकान के लिए आपको पहले एक अच्छा ब्रांड नेम चुनना होगा । ताकि उस नाम को लोग आसानी से याद रखलें और आपके बिजनेस को एक ब्रांड के तौर पर पहचाना जाए । आमतौर पर गांवों के अंदर दुकान के नाम नहीं होते हैं जो एक बहुत बड़ी गलती है।

‌‌‌किराने की दुकान के लिए पूंजी की व्यवस्था करें

‌‌‌किराने की दुकान के लिए पूंजी की व्यवस्था करें

किराने की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रूपये की पूंजी की आवश्यकता होती है। आप चाहें तो कम पैसों के अंदर भी खोल सकते हैं। यदि आप कोई छोटी दुकान खोलना चाहते हैं तो । आप सबसे पहले अधिक मांग वाले सामानों को अपने दुकान के अंदर लाकर रख ‌‌‌सकते हैं।

‌‌‌मेरा एक दोस्त है जिसका नाम देवकरण है ,वह किराने की दुकान चलाता है उसने अपना बिजनेस 25 हजार से शूरू किया था और आज उसका यह बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है। ‌‌‌वह रोज के आसानी से 500 रूपये तक कमा लेता है जबकि उस जगह  पर काफी अधिक कम्पीटिशन भी है।

‌‌‌कम कीमत पर अधिक खरीदें

किराने का सामान अक्सर लोग अपने पास के ही शहर से लाते हैं। जिसकी वजह से उनको कोई अधिक फायदा नहीं हो पाता है क्योंकि आस पास के शहर मे कीमतों पर ज्यादा अंतर नहीं होता है। लेकिन यदि आप किराने के सामान को खरीदने मे थोड़ी सावधानी बरते और ऐसी जगह से खरीदे जहां पर कीमत ‌‌‌कम रहती है तो आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

‌‌‌बेहतर क्वालिटी देना ना भूलें

दोस्तों आप मानलो किसी को आटा देते हैं  लेकिन यदि आटे की क्वालिटी खराब है तो यह आपके बिजनेस के लिए नगेटिव पॉवाइंट है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि ‌‌‌उत्पाद की कीमत कम हो और उसकी क्वालिटी भी अच्छी हो । यदि आप किसी को खराब चीज देंगे तो वह आपके पास वापस नहीं आएगा ।

‌‌‌कस्टमर की नगेटिव सोच को खत्म करें

दोस्तों किराने की दुकान के अंदर इस बात का हमेशा से ध्यान रखा जाना चाहिए कि कस्टमर आपको लेकर कोई भी नगेटिव ना सोच पाए । जैसे कि यदि आप कोई सब्जी बेच रहे हैं और यदि कस्टमर को यह एहसास हो गया कि आप महंगी दे रहे हैं तो फिर आप लोस के अंदर चले जाएंगे । ‌‌‌वह कस्टमर आपकी दुकान पर आना कम करदेगा । कस्टमर के दिमाग मे हमेशा यह भरकर रखें कि आप जितनी सस्ती चीज देते हैं उतनी सस्ती चीज और कोई नहीं देता है ? बस इसका फायदा आपको मिलेगा ।

‌‌‌जैसे आपने किसी को धनिया दिया और उसने देखा कि धनिया की रेट आपने शहर से भी कम लगाई है तो उसके बाद वह अपने आप आपके पास आएगा। हर कस्टमर के दिमाग मे आप इस तरह की विचार धारा भरते चले जाएं । ‌‌‌हम यह मानते हैं कि यह आसान नहीं है लेकिन असंभव भी नहीं है।

‌‌‌अपने किराना स्टोर को ऑनलाइन करें

बेसक एक किराना स्टोर ऑनलाइन नहीं चल सकता है। लेकिन एक विशेष क्षेत्र के अंदर यह बहुत अधिक उपयोगी होती है। अपने स्टोर को ऑनलाइन करने का फायदा यह है कि आपके क्षेत्र के कस्टमर आपके बारे मे और अधिक जान सकते हैं। जैसे क़ि ‌‌‌धनिया ,मूंग दाल जैसी चीजों के भाव देखने के लिए यह बहुत अधिक उपयोगी होता है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके बिजनेस का प्रचार ही होगा । ‌‌‌और यह आपके किराना की दुकान के क्षेत्र को बढ़ाने मे बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

‌‌‌अपनें छूट ऑफर को ऑनलाइन डालें और बदलते रहें

आप अपने ऑफर को ऑनलाइन डाल सकते हैं। जैसे कि यदि कोई स्पेसल सब्जी सस्ती हो जाती है या कोई और प्रोडेक्ट काफी सस्ता है तो आप उसे ऑफर के रूपे या सस्ते के रूप मे ऑनलाइन लिस्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके कस्टमर को यह आसानी से दिख जाएंगे। ‌‌‌और यदि कोई कस्टमर इनको खरीदना चाहेगा तो आसानी से खरीद सकेगा ।

‌‌‌विशेष अवसरों पर भारी छूट देना ना भूलें

दोस्तों एक दिन अखबार के अंदर यह आया था कि एक गोल गप्पे वाले ने विशेष दिन पर फ्री गोल गप्पे खिलाए थे । इसकी वजह से उसकी बम्फर कमाई होने लगी थी। भले ही एक किराना वाला ज्यादा चीजें फ्री नहीं कर सकता लेकिन यदि आप कुछ पैसे ‌‌‌अपनी तरफ से कस्टमर के उपर खर्च करेंगे तो यह बेकार नहीं जाएगा । यह आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने मे बहुत अधिक मदद कर सकता है। ‌‌‌किस प्रोडेक्ट पर आपको क्या छूट देना है यह तो आपके उपर निर्भर करता है। और छूट भी सोच समझकर आपको देनी होगी । जिसमे आपका नुकसान ना हो । इस तरह के निर्णय लेने से पहले आपको अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए।

‌‌‌अपने परमानेंट कस्टमर को विशेष ऑफर दें

दोस्तों किराना स्टोर का बिजनेस हो या कोई और हमेशा परमांनेंट कस्टमर बनाने पर विचार करना चाहिए । यदि कोई कस्टमर महिने के अंदर कम से कम 20 बार आपके पास ही सामान खरीदने आता है तो आप उसे विशेष छूट देकर लाभांवित कर सकते हैं। ऐसा करने से दूसरे कस्टमर ‌‌‌भी आपके पास भागे चले आएंगे । ‌‌‌और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को परमानेंट करने की कोशिश करें ।

‌‌‌कुछ प्रोडेक्ट का खुद उत्पादन करें

दोस्तों एक किराना स्टोर के अंदर यदि आप सभी सामान बाहर से खरीद कर लाएंगे तो आप उसे कम कीमत पर आसानी से नहीं बेच सकते हैं।क्योंकि आपको क्रय मूल्य से कम लेने पर घाटा होगा । लेकिन यदि आप कुछ उत्पाद को अपने घर मे बनाते हैं तो ऐसा करके आप कम कीमत मे अपने ‌‌‌उत्पाद को बेच सकते हैं जो ना केवल आपके कम्पीटिटर को मात देगा ,वरन आपको बहुत अधिक मुनाफे की ओर लेकर जाएगा । बनाने वाली चीजों के अंदर आप अगरबति , पापड़ जैसी चीजे बना सकते हैं।

‌‌‌जीरो चार्ज पर होम डिलिवरी र्स्टाट करें

भले ही आपका किराने का स्टोर हो पर अब होमडिलिवरी का जमाना है। यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर चुके हैं तो कस्टमर ऑनलाइन ऑडर करेगा और आप जीरो चार्ज के उपर होम डिलिवरी कर सकते हैं। ‌‌‌आपको होम डिलिवरी के अंदर अधिक मैन पॉवर की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन आपको यह मैनेज करना होगा । इसमे आप अपने घर के सदस्यों को लगा सकते हैं।

‌‌‌इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कस्टमर आसानी से आपके पास आ जाएगा । किसी व्यक्ति चलकर आपके पास आना बहुत कठिन होता है। लेकिन यदि चीजें चलकर उसके घर के अंदर जाती हैं तो यह उसके लिए फायदे मंद होता है। दूसरा फायदा यह है कि यह सब मार्केट रेट पर हो तो और भी अच्छा है।

‌‌‌अपने क्षेत्र के मोबाइल डेटा पर बिजनेस का प्रचार करें

आप अपने क्षेत्र के मोबाइल डेटा को एकत्रित करें और उसके बाद जब भी आपके पास कोई अच्छी सी डील हो आपको सभी मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेज देना है। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि यदि किसी को आपकी डील पसंद आएगी तो वह अपने घर से ऑडर बुक करवा देगा । ‌‌‌जिस तरह से मोबाइल कम्पनी वाले करते हैं उसी तरह से आपको भी करना होगा ।

‌‌‌अपने कम्पीटिटर की क्रियाओं को नोटिस करना

यदि आप किराने की दुकान चला रहे हैं तो आपको अपने कम्पीटिटर को कभी नहीं भूलना चाहिए । आपको इन बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपका कम्पीटिटर क्या कर रहा है? और आप उसको अपने रस्ते से कैसे हटा सकते हैं ? आप ‌‌‌उसके बिजनेस का विश्लेषण करें और देखें कि वह सबसे अधिक मुनाफा किस चीज के अंदर कमा रहा है उसके बाद एक एक करके उन्हीं चीजों के कस्टमर को अपनी और आकर्षित करलें । ‌‌‌यदि आप सही तरीके से प्लानिंग करके काम करेंगे तो आपका कम्पीटिटर आपके सामने टिक ही नहीं पाएगा ।

‌‌‌अपने किराना स्टोर बिजनेस के बारे मे सोचें शांत ना रहें

अक्सर जो लोग दुकान चलाते हैं वे दुकान बंद करके आते हैं और उसके बाद आराम से सो जाते हैं। आपको ऐसा नहीं होना चाहिए । आपको घर आकर सोना नहीं है वरन हर रोज अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे मे सोचना होगा । ‌‌‌अपने बिजनेस की समस्याओं के बारे मे सोचना होगा । ‌‌‌और जो कदम आप उठाने जा रहे हैं उनके बारे मे विस्तार से सोचना होगा । आज दोस्तों जो दिमाग लगाकर बिजनेस करता है वही कामयाब होता है। शांत बैठने वाला शांत ही बनकर रह जाता है।

‌‌‌अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें

दोस्तों बहुत सी चीजे होते हैं जो आपको कोई भी लेख या किताब नहीं सीखाएगी । यदि आप किराने का बिजनेस करने बैठ जाएंगे तो आपके सामने कई प्रकार की समस्याएं आएंगी आपको उनसे मुकाबला करना होगा । और अपनी गलतियों से सीखना भी होगा ।

‌‌‌दोस्तों इस संबंध मे हम आपको कुछ किराने के बिजनेस की स्टोरी  सुनाने जा रहे हैं । जिनको सुनकर आपको बहुत कुछ समझ मे आ जाएगा ।

  • ‌‌‌एक मुनराम नामक व्यक्ति ने किराना स्टोर जब खोला था तो वह काफी चल निकला था और लोग उसकी दुकान के उपर बहुत अधिक जाते थे । लेकिन बाद मे उस व्यक्ति ने अचानक से चीजों के अधिक पैसा वसूलने लगा । इसकी वजह से उसका बिजनेस डाउन होता गया और आज वह किराना स्टोर ही बंद हो चुका है।
  • ‌‌‌दूसरी स्टोरी है मेरे एक दोस्त अशोक के पिता की । उसके पिता का एक किराना स्टोर था जो काफी साल पहले बहुत ही अच्छा चलता था लेकिन बहुत अधिक उधार चीजें देने की वजह से वह बाद मे ठप्प होता चला गया । और फिर उन लोगों पर कर्ज बहुत अधिक बढ़ गया । जिसके परिणाम स्वरूप स्टोर को बंद करना पड़ा । ‌‌‌अशोक के पिता बाद मे इराक चले गए । कई साल बाद अब खुद अशोक ने उस स्टोर को दुबारा खोला है।
  • ‌‌‌किशोर सिंह किराना स्टोर के मामले मे कभी काफी फेमस हुआ करते थे और अधिकतर लोग उन्हीं के पास जाते थे लेकिन बीच मे जब उन्होंने किसी कारण वश अपने किराना स्टोर को बंद कर दिया और फिर वापस खोला तो वो बात नहीं रही उनके अधिकतर कस्टमर टूट चुके थे । ‌‌‌दोस्तों आपको पता ही है कि कोई भी बिजनेस तभी सफल होता है जब उसको सही तरीके से किया जाता हो ।

‌‌‌मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि यदि आप उपर दिये गए टिप्स को फोलो करेंगे तो आपका  किराने की दुकान का बिजनेस अवश्य ही चलेगा । हो सकता है इसमे आप ज्यादा ना कमा पाएं लेकिन इतना तो कमा ही सकते हैं कि किसी के नीचे आपको 6000 की नौकरी नहीं करनी होगी ।

किराने की दुकान का बिजनेस, किराना सामान लिस्ट या पीडीएफ किराना दुकान के सामान की लिस्ट के बारे मे ।।

बीड़ी किस पत्ते से बनती है ? information of Beedi industries

कहां से खरीदें पानी पूरी बनाने की मशीन ? और पानी पूरी मशीन के प्रकार

औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण

मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi

उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai

भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain

चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list

सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna

साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi

Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

This Post Has One Comment

  1. Pushpa singh

    बहुत ही बढ़िया पोस्ट है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।