नीम का साबुन बनाना और बेचने का सही तरीका business tip

‌‌‌ नीम की साबुन बनाने का तरीका या  नीम का साबुन बनाने की विधि व बिजनेस के बारे मे हम बात कर रहे हैं।आप इतना तो जानते ही है कि नीम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।नीम का प्रयेाग कई प्रकार की दवाओं के अंदर किया जाता है। यह कीडे मारने मे सबसे उपयोगी है और त्वचा से जुड़े रोगों को दूर करने का काम भी करता है। ‌‌‌कई बार बच्चों की त्वचा के अंदर समस्याएं हो जाती थी तो नीम के साबुन का प्रयोग किया जाता था।क्योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल होती हैं और किसी भी प्रकार से आपकी त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होती हैं।

नीम का साबुन बनाने का तरीका

‌‌‌एक नीम की साबुन के अंदर विटामिन ई ,एंटीऑक्सिडेंट्स ,कीटाणु विरोधी कण भी होते हैं।यह त्वचा के दाद को सही करती है और त्वचा की चमक को बरकरार रखते हुए ।उसकी झुर्रियों को कम करने का काम करती है। ‌‌‌और मर चुकी कोशिकाओं को सही करने का काम करती है।

‌‌‌दोस्तों नीम के प्रभाव के बारे मे आप अच्छी तरह से जान चुके हैं। यदि आप नीम के साबुन को अपने घर के लिए बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं यह आपके बाजार वाले नहाने के साबुन से सो गुना अच्छी होती है। ‌‌‌इसके अलावा आप नीम के साबुन को बेचने का बिजनेस भी कर सकते हैं। इसमे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा । क्योंकि आप बहुत ही कम पैसों के अंदर नीम की साबुन बनाकर बेच सकते हैं। कैसे आपको बेचना है ? और क्या करना है ? इस बारे मे हम आपको यहां पर विस्तार से बताने वाले हैं।

Table of Contents

नीम का साबुन बनाने का तरीका neem ka sabun kaise banaye

‌‌‌दोस्तों वैसे यदि आप चाहें तो बाजार से भी नीम का साबुन खरीद सकते हैं।लेकिन आपको इसके अंदर यह पता नहीं चलेगा कि इसमे कितना केमिकल मिला हुआ है। यदि आप नीम के साबुन को अपने घर के उपर बनाएंगे तो यह बहतरीन रिजेल्ट देगा ।

‌‌‌सबसे पहले आपको कहीं से भी नीम की पत्तियों को लेकर आना है। यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो आपको आसानी से नीम की पत्तियां मिल जाएंगी ।आपको थोड़ी मात्रा के अंदर ही पहली बार नीम की पत्तियों को लाना है।

‌‌‌उसके बाद नीम की पत्तियों को अलग कर लेना है और उनका जो कचरा बचता है।उसको बाहर फेंक देना है। अब आप इन पतियों को पानी के अंदर डाल दें । पानी थोड़ा सा होना चाहिए और फिर मिक्सी के अंदर पीस लें ।

‌‌‌उसके बाद आपको लेना है ग्लिसरीन सोप जिसको आप किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं। या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।इसको आपको छोटे छोटे दानों के अंदर पीस लेना होता है।

‌‌‌उसके बाद आपको लेनी है । छोटी प्लास्टिक की कटोरी जिनके अंदर आपको साबुन को जिमाना होगा ।आप इनको बाजार से खरीद सकते हैं।

‌‌‌उसके बाद जिस भी बर्तन के अंदर आप साबुन को जमा रहे हैं। उसके अंदर थोड़ा सा वैसलीन लगादें । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आप बाद मे नीम के साबुन को आसानी से उतार सकेंगे ।

‌‌‌उसके बाद नीम की पतियों के अंदर विटामिन ई ऑयल कैपसूल आपको डालना होगा जिसको आप मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। यह स्कीन के लिए बहुत ही उपयोगी होता है।

‌‌‌उसके बाद आप साबुन के अंदर essential oils डाल सकते हैं। आपको यह केवल कुछ बूंद ही डालना होता है। यह नीम की साबुन के अंदर खुशबू पैदा करता है। ‌‌‌उसके बाद इन सारी चीजों को आपस मे अच्छी तरह से मिला देना है।

‌‌‌उसके बाद ग्लिसरीन सोप को गर्म करना होगा । इसके लिए एक विशेष तरीका यूज किया जाता है। इसको कभी भी डायरेक्ट हीट नहीं देना है। सबसे पहले किसी दूसरे बर्तन के अंदर पानी गर्म करें और उसके बाद ग्लिसरीन सोप वाले बर्तन को उस पानी की भाप से गर्म करें ।

ग्लिसरीन सोप के गर्म हो जाने के बाद आपको करना यह है कि आप इसके अंदर नीम का पेस्ट डाल दें और फिर इन सबको अच्छी तरह से मिलादें ।

‌‌‌उसके बाद गैस को बंद करके सारी चीजों को कटोरी के अंदर डालें या उस सांचे के अंदर डाले जिस आकार की आप साबुन बनाना चाहते हैं। उसके बाद इनको फ्रिज के अंदर रखना होगा । बस 30 मिनट बाद आपका होम मेड नीम का साबुन तैयार हो जाता है।

katori

‌‌‌नीम की साबुन को अलग अलग आकार के अंदर कैसे बनाएं ?

दोस्तों नीम की साबुन को आप अलग अलग आकार दे सकते हैं।इसके लिए आपको यूज करना होगा silicone molds । यह आपको अमेजन पर मिल जाएगा ।इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। यह आपको 150 मे कई डिजाइनों के साथ मिल जाता है। ‌‌‌इसके अंदर कई प्रकार की डिजाइन बनी होती हैं।आप उनके अंदर नीम का तेयार पैस्ट डाल सकते हैं। और उसके बाद जब फ्रीज के अंदर ठंडा करते हैं तो साबुन तैयार हो जाता है।

silicone molds यूज करने का फायदा यह है कि  यह बहुत अधिक लचकदार होती है ,जो साबुन को निकालने मे बहुत ही मददगार होती है।

नीम का साबुन बनाने का बिजनेस

नीम का साबुन बनाने का बिजनेस

नीम के साबुन का बिजनेस बहुत ही अच्छा चल सकता है।क्योंकि आज भी भारत के बहुत से लोग नीम के महत्व को तो जानते हैं लेकिन इसकी बनाई साबुन का यूज नहीं करते हैं। ‌‌‌क्योंकि यह मार्केट के अंदर काफी महंगी बिकती है।एक आम साबुन जो आपको 10 रूपये के अंदर मिलेगी और यदि आप किसान हो और आप के खेत के अंदर काफी सारे नीम के पेड़ हैं तो आप नीम की साबुन का बिजनेस कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो ।

‌‌‌यदि आप किसी के यहां पर नीम की साबुन बनाकर बेचने के लिए भी जाओगे तो निश्चिय ही नीम का नाम सुनकर वे आपसे खरीदना चाहेंगे ।इसके अलावा भी नीम की बनी साबुन को बेचने के बहुत सारे तरीके हैं। ‌‌‌जिनके बारे मे हम नीचे विस्तार से बात करने वाले हैं।

‌‌‌एक नीम की साबुन तैयार करने मे कितना खर्च आता है ?

दोस्तों एक नीम की साबुन को तैयार करने मे आपको ग्लिसरीन सोप खरीदना होता है। इसके एक पैक का मुल्य 100 रूपये होता है और इसके अंदर 4 साबुन आती हैं। तो पर साबुन का मुल्य 25 रूपये हो जाता है।यदि यह आपको कहीं से सस्ता मिलता है तो आप वहां से भी इसे ‌‌‌ खरीद सकते हैं। जिससे आपके प्रोडेक्सन कोस्ट कम हो जाएगी ।

‌‌‌एक ग्लिसरीन सोप की मदद से आप 5 से 6 साबुन तैयार कर सकते हैं। तो एक साबुन का खर्चा होगा 4 रूपये और यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो बाकी कुछ खर्च आएगा नहीं । हां आपको साबुन के पैक करने के लिए प्रिंटर और कागज का खर्चा होगा ,जो आप पैक के हिसाब से होगा । माना 5 साबुन पर यह 10 रूपये से ज्यादा नहीं ‌‌‌होगा । यदि आप खुद कागज प्रिंट करते हैं तो । ‌‌‌मतलब 6 साबुन बनाने का खर्च 34 रूपये होगा । और आप 6 साबुन को आराम से 60 रूपये के अंदर बेच सकते हो । ‌‌‌यदि आप गांव मे रहते हो तो ही यह तरीका काम करेगा ।

‌‌‌आपके पास कितने नीम के पेड़ हैं ?

आपके पास कितने नीम के पेड़ हैं

दोस्तों यदि आपके पास नीम के पेड़ नहीं हैं तो आप इस बिजनेस को नहीं कर सकते हैं।क्योंकि आप कब तक दूसरों के पेड़ों से नीम के पत्तों को तोड़ते रहोगे । यदि आप किस जंगली इलाके के अंदर रहते हैं तो यह तरीका काम कर सकता है।

 ‌‌‌यदि आप गांव के अंदर रहते हैं और आपके पास नीम के पेड़ लगाने की जगह है तो आप यह कर सकते हैं।आपको यह सब एक प्लान के तहत करना होगा और उसके बाद इंतजार करना होगा ।

‌‌‌इस बिजनेस को छोटे स्तर पर करने के लिए आपको पास कम से कम 10 नीम के पेड़ तो होने ही चाहिए । यदि आपके पास 5 नीम के पेड़ हैं तो काम चल सकता है। मतलब जितने ज्यादा नीम के पेड़ होंगे उतना ही अच्छा है। ‌‌‌क्योंकि आपको साबुन बनाने के लिए रोजाना नीम के पेड़ की पत्तियों की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌ट्रायल के लिए जाएं ?

यदि आप देखना चाहते हैं कि नीम के साबुन वाला बिजनेस काम करेगा या नहीं करेगा तो आप एक बार ट्रायल के लिए जा सकते हैं। इसके लिए कहीं से भी नीम के पत्ते तोड़ कर लाएं और उनकी मदद से साबुन बनाएं । फिर इनको लेकर आस पास के गांव या अपने गांव के अंदर जाएं ।उसके बाद देखें कि आपका ‌‌‌ साबुन बिकता है या नहीं ? मुझे यह यकीन है कि यह काम करेगा क्योंकि गांव हो या शहर सब लोग नीम के साबुन के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं और आज भी लोगों को सस्ती नीम की साबुन नहीं मिल पाती है।

‌‌‌यदि आपका ट्रायल सक्सेस हो जाता है तो आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

‌‌‌इस बिजनेस को करने मे कितना खर्चा आएगा ?

दोस्तों साबुन बनाने के बिजनेस के अंदर कोई भी खर्चा नहीं है। आप इसको 1500 रूपये से शूरू कर सकते हैं। और इसमे किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है।आप रोजाना जरूरत के हिसाब से साबुन बना सकते हो और उसके बाद इनको गांवों के अंदर जाकर बेच सकते हो । ‌‌‌यदि आप किसी दिन साबुन नहीं बेचते हो तो आप उनको दूसरे या किसी और दिन बेच सकते हो क्योंकि नीम की बनी साबुन खराब नहीं होती हैं।

‌‌‌एक दिन मे मैं नीम की साबुन बेचकर कितना पैसा कमा सकता हूं ?

दोस्तों यह कोई फिक्स नहीं है।आप एक दिन के अंदर जितने साबुन बेचोगे उतने ही पैसे कमा पाओगे । ‌‌‌जैसा कि हमने आपको बताया कि 6 साबुन का खर्च हम 38 रूपये मानकर चलते हैं। और यदि आप प्रत्येक साबुन को 10 रूपये मे बेचते हो तो 6 साबुन के 60 रूपये हो गए तो मुनाफा होगा 22 रूपये होगा । मतलब यदि आप एक दिन के अंदर 50 साबुन बेचते हो तो आप 500 रूपये कमाओगे और इसमे आपका 250 रूपये का फायदा होगा । ‌‌‌इसके विपरित यदि कोई शहर वाला यह साबुन घर पर बनाएगा तो उसे भी ज्यादा सस्ती नहीं पड़ेगी । जिसका पूरा फायदा आपको मिलेगा ।

‌‌‌अपने साबुन का एक ब्रांड नेम सेट करना

आपको अपने साबुन का एक ब्रांड नेम सेट करना होगा । जो किसी भी प्रकार के नीम की साबुन से जुड़ा हो सकता है। जैसे एक्स नीम या फिर कुछ ऐसा जिसके अंदर नीम वर्ड आता हो । ताकि लोगों को पता रहे कि हां आप एक अच्छी नीम की साबुन बनाते हो । ‌‌‌यदि बाद मे आपका साबुन चल जाता है तो अपने नाम को एक ब्रांड नेम की तरह रजिस्टर करवा सकते हो । जिसका फायदा यह होगा कि कोई आपके नाम की कॉपी नहीं कर पाएगा ।

‌‌‌अपने बिजनेस के लिए डोमेन नेम और वेबसाइट शूरू करना

दोस्तों यदि आप बिजनेस के लिए ट्रायल कर चुके हैं और ब्रांड नेम सेट कर चुके हैं तो अब बारी आती है । वेबसाइट बनाने की , दोस्तों कोई भी बिजनेस करें उसकी वेबसाइट आज के समय जरूर होनी चाहिए । ‌‌‌बिना वेबसाइट के लोग बिजनेस को प्रमाणिक नहीं मानते हैं।आप एक डोमेन नेम की मदद से वेबसाइट बना सकते हैं और फ्री ब्लॉगर का यूज कर सकते हैं। उसके अंदर आपको अपने बारे मे लिखना होगा कि आपकी साबुन किस तरह से बेहतर है। ‌‌‌इसके अलावा अपने बारे मे अपने बिजनेस के बारे मे यहां पर बताएं और अपने बिजनेस का एड्रस और फोन नंबर अवश्य ही दें ।

‌‌‌नीम की साबुन के फायदे बताएं

दोस्तों आज हर इंसान को यह तो पता है कि नीम के साबुन काफी फायदें मंद होती हैं। लेकिन यदि आप अपने साबुन के पैक के साथ एक पैपर पर प्रिंट करके डालदें कि नीम के साबुन से क्या क्या फायदे होते हैं तो यह सोने मे सुहागे का काम करेगा ।‌‌‌ऐसा करने का फायदा यह है कि लोगों को पता चल सके कि यह नीम का साबुन कितना फायदे मंद है।

‌‌‌अलग अलग डिजाइन की साबुन तैयार करें ।

नीम की आप अलग अलग डिजाइन की साबुन तैयार कर सकते हैं।silicone molds के अंदर कई प्रकार की डिजाइन आती है। इसको आप अमेजन से खरीद सकते हैं और उसके बाद इसके अंदर डालकर अलग अलग प्रकार की साबुन की सेफ बना सकते हैं।

‌‌‌साबुन के लिए लेबल प्रिंट करना

दोस्तों नीम की साबुन के लिए आप लेबल प्रिंट कर सकते हैं। लेबल के  उपर आपको नीम वैगरह का चित्र देना चाहिए । और इस पर आपको अपने बिजनेस का एड्रस देना चाहिए । ‌‌‌लेबल को अलग अलग साबुन के लिए प्रिंट करेंगे तो आपका खर्चा बढ़ेगा । बेह तरह होगा कि आप 6 साबुन या 6 साबुन के एक ग्रुप को एक ही लेबल के अंदर प्रिंट करें ।लेबल दिखने मे प्रोफेसनल होना चाहिए ।

‌‌‌लेबल के अंदर आपके बिजनेस के नाम वैगरह अच्छी तरह से दिये हुए होने चाहिए । इसके अलावा मुल्य और वेबसाइट का नाम भी दिया होना चाहिए ।आप दूसरी कम्पनियों के साबुन लेबल को देख सकते हैं। ‌‌‌लेबल को आप अपने ही घर पर प्रिंट करें वरना खर्चा बहुत अधिक बढ़ जाएगा । यदि आप किसी दुकान वाले से लेबल प्रिंट करवाने के लिए जाएंगे तो वह लेबल के ही 100 रूपये ले लेगा ।

‌‌‌साबुन बैचने के लिए आप एक ठैला लगा सकते हैं

इन सबके अलावा आपके पास एक आप्सन यह भी होता है कि आपका बिजनेस जब चल जाए और आपको पता चल जाए कि हां यह काम कर सकता है तो उसके बाद आप नीम के साबुन को बेचने के लिए एक ठेला लगा सकते हैं और शहर के अंदर आसानी से नीम के साबुन बेच सकते हैं। ‌‌‌यदि आप शहर के अंदर ठेला लगाते हैं तो आपका यह तरीका बहुत ही अच्छे से काम करेगा ।

‌‌‌नीम के साबुन के पैकेट मे ईनाम की व्यवस्था

कस्टमर को लुभाने के लिए अपने मुनाफे का कुछ भाग ईनाम के उपर भी खर्च करना होगा । जब कुछ दिन तक आपका बिजनेस चलने लग जाए तो आप अपने कस्टमर को ईनाम दे सकते हैं। यदि आप इस ईनाम के अंदर ज्यादा कुछ नहीं दे सकते हैं तो अपने कस्टमर  ‌‌‌को फ्री साबुन तो कम से कम दे ही सकते हैं।

‌‌नीम की साबुन को आप किस तरह से बेच सकते हैं ?

दोस्तों आज बहुत से लोग हैं जिनके सामने सामान को बेचने की समस्या आती है।यदि आप नीम के साबुन जैसे बिजनेस को करने के लिए तैयार हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप इसको किस तरह से बेच सकते हैं ? ‌‌‌तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। जो आपको साबुन बेचने मे मदद करेंगे ।

‌‌‌बस के अंदर घूम घूम कर बेचे नीम का साबुन

‌‌‌बस के अंदर घूम घूम कर बेचे नीम का साबुन

दोस्तों नीम का साबुन तैयार करने के बाद बस के अंदर घूम घूम कर उसे बेचना है।यह तरीका सबसे बेस्ट है। और इसमे आपको कहीं ओ जाने की आवश्यकता भी नहीं है।आप किसी भी बस स्टैंड पर चले जाएं और वहां पर रूकने वाली बसों के अंदर घूम घूम कर इस साबुन को बेच सकते हैं।‌‌‌हालांकि कुछ उंची सोसाईटी वाले लोग बसों मे से इस तरह की साबुन खरीदना अपमान समझ सकते हैं। लेकिन आपको उनकी परवाह नहीं करनी है।

‌‌‌आप अलग अलग बसों के अंदर अपनी साबुन बेच सकते हैं। यह सबसे बेस्ट तरीका है। यदि आप एक दिन के अंदर 50 साबुन बेच देते हैं तो आपकी मजूरी तो कम से कम बन ही जाएगी और आपको अधिक मेहनत नहीं करनी होगी । किसी का सुनना भी नहीं पड़ेगा ।

‌‌‌अखबार के अंदर विज्ञापन पर पैसा खर्च करें

दोस्तों यदि आप स्थानिए शहर के अंदर अपना साबुन बेच रहे हैं तो उस शहर के स्थानिए अखबार के अंदर सही तरीके से विज्ञापन दें और उसके अंदर अपना ब्रांड नेम बताना होगा ।ताकि लोगों को यह जानकारी हो जाए कि इस तरह की भी एक साबुन होती है।‌‌‌हालांकि आपको विज्ञापन मे पैसा खर्च करना पड़ सकता है लेकिन लोगों को आपके बिजनेस के बारे मे पता चल जाएगा ।

‌‌‌गांव गांव घूम घूम कर बेचे नीम का साबुन

दोस्तों आप गांव गांव घूमकर नीम का साबुन भी बेच सकते हैं।गांव के अंदर घूम कर आप अलग अलग घरों के अंदर जा सकते हैं और उनको बता सकते हैं कि उनके लिए नीम का साबुन काफी फायदे मंद हो सकता है।‌‌‌हो सकता है कि लोग एक बार के अंदर आपके साबुन को लेना पसंद नहीं करें। लेकिन जब आप  बार बार जाएंगे और सस्ता साबुन देंगे तो वे आपको पसंद करेंगे और खरीदने भी लेंगे ।

‌‌‌सीधे विक्रेताओं को साबुन बेचना

आप अपनी नीम के साबुन को सीधे विक्रेताओं को भी बेच सकते हैं। लेकिन इस तरीके को प्रयोग करने की सलाह हम नहीं देंगे ।क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका मुनाफा कम हो जाएगा ।‌‌‌लेकिन यदि आप घूम घूम कर साबुन नहीं बेच सकते हैं तो यह तरीका भी काम मे ले सकते हैं। कोई बुरा तरीका नहीं है।

‌‌‌नीम के साबुन की सक्सेस स्टोरी

‌‌‌यह बात सच है कि लोग आज तड़क भड़क लेना पसंद करते हैं। लक्स के अंदर कैटरीना को दिखाया जाता है तो लोग उसे पसंद करते हैं।लेकिन यदि आपकी साबुन के अंदर दम है और लोगों को यह पसंद आती है तो वे उसे जरूर खरीदना चाहेंगे ।‌‌‌आपको अपने साबुन की क्वालिटी को अच्छा करना होगा तभी यह बिजनेस आपको सक्सेस बना सकता है। आइए जानते हैं नीम के साबुन बेचने वाले एक इंसान की छोटी सी सक्सेस स्टोरी ।

neem ki sabun

‌‌‌मेरा नाम राजेंद्र है । मैं 10 वीं पास हूं  और अपन अपने शहर के अंदर नीम के साबुन बनाकर बेचता हूं ।पहले मैं यहीं शहर के अंदर नौकरी करता था लेकिन रोजना 300 रूपये कमाता था । लेकिन इसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती थी।‌‌‌उसके बाद मैंने ठान लिया कि मुझे तो बस कोई खुद का काम करना ही होगा । फिर मैंने एक दिन  youtube  पर नीम की साबुन बनाने का आईडिया देखा ।फिर क्या था हमारे गांव के अंदर बहुत सारे नीम के पेड़ हैं। मैंने नीम के साबुन घर पर ही बनाया और उनको थेली के अंदर डालकर बसों मे बेचने का प्रयास किया ।

‌‌‌पहले दिन तो मैं केवल 20 साबुन ही बेच पाया था। इनकी मदद से मुझे लगभग 80  रूपये  लाभ के रूप मे मिले ।उसके बाद कुछ दिन और मेहनत की तो प्रतिदिन  50 से 60 साबुन बिकने लगी

 ‌‌‌। उसके बाद इसी तरह से कुछ दिन और गुजर गए ।और मैंरी इनकम के अंदर बढ़ोतरी होती गई जो भी कस्टमर मेरे से नीम की बनी साबुन को लेकर गए थे । उन्होंने इसकी प्रसंसा की और उसके बाद मेरा बिजनेस चल निकला मेरी  रोजाना 100 साबुन बिकने लगी और मे 400 से 500 रूपये रोजाना बिना ज्यादा कुछ किये कमा लेता हूं।

 ‌‌‌मैं यह जानता हूं कि यह अधिक नहीं है लेकिन मेरी 300 रूपये वाली नौकरी से काफी अच्छा है। सबसे बढ़िया बात तो यह है कि इसके अंदर मुझे कुछ करना नहीं होता है। कोई कहने वाला नहीं है।

‌‌‌दोस्तों कहने का मतलब सिर्फ हमारा इतना है कि यदि आप इस कहानी से समझते हैं तो 8000 की नौकरी करने से अच्छा है कि आप यही 8000 अपना बिजनेस करके कमाएं तो उसका मजा ही कुछ अलग होगा ।

‌‌‌लेकिन बहुत से लोग जिंदगी भर अपने किस्मत को दोष देते रहते हैं और उनके पास सब कुछ होने के बाद भी 8000 की नौकरी करते हैं। जबकि उनके पास 30000 महिना कमाने का आप्सन होता है।मैं दो ऐसे लोगों को जानता हूं ,जो एक कम्पनी के अंदर काम किया करते थे ।

‌‌‌और मैं भी उनके साथ काम किया करता था ,मैं उनलोगों को कई बार कहा करता था कि वे अपने खेत पर ध्यानदें और सब्जी उगाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन उन्होंने कभी बदलने की नहीं सोची । और मेरे खेत के अंदर टूबवैल नहीं थी।‌‌‌मैं पहले से ही खुद को बदलने के लिए दिन रात लिखता था। और आज भी लिखता हूं । मैं आज वह कम्पनी छोड़ चुका हूं और आराम से अपने बिजनेस को करता हूं । खैर वो दोनो लड़के आज भी वहीं के वहीं हैं।

नीम का साबुन बनाने का तरीका और नीम के साबुन के बिजनेस के बारे मे जानकारी लेख मे हमने जाना कि आप नीम की साबुन को आप किस प्रकार से बना सकते हैं ? और उसे बेच कर किस तरह से पैसा कमा सकते हैं ? यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें ।

सब्जी बेचने वाले की रिकॉर्डिंग कैसे तैयार करें ?

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का तरीका petrol bike to electric bike

चाय की दुकान करने का तरीका ,चाय का बिजनेस कैसे करें ?

This Post Has One Comment

  1. Pushpa

    साबुन बनाने की बहुत अच्छी विधि बताई है

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।