सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

सरपंच की सैलरी कितनी होती है , sarpanch ki kitni salary hoti hai , दोस्तों संरपच के बारे मे हम अच्छी तरह से जानते ही हैं । और जो लोग गांव से हैं वे तो सरपंच को चुनते ही हैं। हालांकि जो लोग शहर से हैं उनके यहां पर तो चैयरमैन होता है। वे चेयरमेन का चुनाव करते हैं।

‌‌‌सरपंच ग्राम पंचायत का मुख्यिा होता है। वह गांवों के विकास को देखता है। और उसको सरकार की तरफ से कुछ पैसा मिलता है जिसकी मदद से वह विकास कार्य को करता है। ग्रामीण भारत के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन में पंचायतों का उपयोगी योगदान रहता है । खैर दोस्तों इसी को स्व शासन कहते हैं। इसमे जनता ही सरपंच को चुनती है और वही शासन को चलाती है।     

ग्राम-प्रधान, सरपंच, मुखिया, ग्राम्य प्रमुख जैसे अन्य नामों से भी सरपंच को जाना जाता है।

‌‌‌और यदि हम बात करें सरपंच के चुनाव की तो यह चुनाव भी काफी गाजे बाजे के साथ होता है। इसके अंदर भी काफी पैसे खर्च किये जाते हैं। हमारे यहां पर जो चुनाव होता है उसके अंदर कई लोग सपरपंच पद के लिए चुनाव लड़ते हैं। ‌‌‌ और उसके बाद कई बार तो काफी भयंकर मुकाबला देखने को मिलता है। कुल मिलाकर जब कोई पार्टी जीत ती है तो उसका स्वागत किया जाता है। और इसके लिए डीजे वैगरह बजते हैं। और मिठाइयां भी बांटी जाती है।

सरपंच की सैलरी कितनी होती है

सरपंच की सैलरी कितनी होती है sarpanch ki kitni salary hoti hai

‌‌‌हम मे से बहुत से लोगों के मन मे यही रहता है कि सरपंच लाखों कमाते हैं। लेकिन सही मायेने मे हमको यह पता ही नहीं होता है कि रियल्टी क्या है ? यदि आप रियल्टी को जान जाएंगे तो आप दंग रह जाएंगे । ‌‌‌आपने चुनाव का माहौल देखा होगा । एक सरपंच को बनने के लिए 5 से 7 लाख तक खर्च करना होता है। लेकिन यदि सरपंच की सैलरी की बात करें तो यह 1500 से 3000 ही होती है। आप आप यह सोचते होंगे कि कोई इतनी कम सैलरी के अंदर काम कैसे करेगा । लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है।

  • जिला परिषद अध्यक्ष : 12 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • जिला परिषद उपाध्यक्ष : 10 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति के मुखिया : 10 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति उपप्रमुख : 5 हजार रुपये प्रतिमाह,
  • उप प्रमुख: 1200 रुपये प्रति माह,
  • Sarpanch: 2500 rupees per month,
  • उप सरपंच : 1200 रुपये प्रतिमाह,
  • जिला परिषद सदस्य: 2500 रुपये प्रति माह
  • Panchayat Samiti Members: 1000 per month

‌‌‌इस तरह से कमाते हैं पैसा सरपंच sarpanch ki tankha kitni hoti hai

दोस्तों कोई सरपंच इसलिए नहीं बनता है कि उसको 3000 रूपये महिना मिले । वह सरपंच इसलिए बनता है क्योंकि उसे अच्छा पैसा मिलता है। आपको पता होगा की हर ग्राम पंचायत को सरकार की तरफ से 5 से 8 करोड़ तक मिलता है। और उन विकास कार्यों को करवाने मे ‌‌‌सरपंच काम करता है। वह एक कार्य के अंदर लागत को अधिक करके दिखाता है। जिसका परिणाम यह होता है कि सरपंच उन पैसों को गडट जाता है।

 बस इसी तरीके से कमाई होती है। यदि आपने कभी सरपंच के द्धारा बनाए गए कामों पर ध्यान दिया होगा तो आपको पता चलेगा कि ‌‌‌ इतने लाख का वह मकान या दूसरा निर्माण कार्य नहीं है। लेकिन उसके बाद भी वहां पर लिखा रहता है। और नकली बिल को पैस कर दिया जाता है। और बाकी लोग भी सरपंच के साथ मिले होते हैं। वैसी स्थिति के अंदर आप समझ सकते हैं ‌‌‌ कि सरपंच क्या क्या कर सकता है ? वह अपने पांच साल के कैरियर के अंदर काफी अमीर बन जाता है। आपने देखा होगा कि सरपंच के घरों मे भी कोठियां खड़ी हो जाती हैं।

‌‌‌जैसे कि सरपंच किसी के खेत मे कुंड बना रहा है और उसके अंदर वह दो लाख रूपये जुटा रहा है। ऐसी स्थिति के अंदर वह उसके अंदर आधे से अधिक पैसा खर्च करेगा और कुछ हिस्सा अपने पास रखलेगा । या माल हल्का लगा देगा । ‌‌‌जिससे कि सरपंच को काफी फायदा मिल जाएगा । इस तरह से सरपंच पैसा कमा लेगा ।

‌‌‌सरपंच के पद का महत्व

दोस्तों सरपंच का पद बहुत ही उपयोगी होता है। खास कर राज्य और केंद्र सरकार जो योजनाएं चलाते हैं। उनको ग्राम पंचायत की मदद से ही तो संचालित किया जाता है।‌‌‌पंचायती राज अधिनियम 1992 ई के बाद सरपंच का महत्व बहुत अधिक बढ गया है। और ग्राम के विकास के लिए सरपंच का ही सबसे बड़ा योगदान होता है। गांव के अंदर क्या समस्याएं हैं उनका समाधान सरपंच ही करता है।

‌‌‌भारत के अंदर सरपंच और वार्ड पंच

दोस्तों भारत के अंदर 250000 ग्राम पंचायतें हैं। और इनके अंदर लगभग 6 लाख तक गांव आते हैं। आपको यह बतादें कि हर गांव की जनसंख्या होती है। और आबादी के हिसाब से ग्रामपंचायते बनती हैं।‌‌‌एक ग्राम पंचायत के अंदर कई सारे वार्ड आते हैं और हर वार्ड का एक वार्ड पंच भी होता है। उसके बाद उपसरपंच का चुनाव भी करवाया जाता है।इसके अलावा एक पंचायत सचिव की न्युक्ति भी राज्य सरकार करती है।‌‌‌यह सभी आपस मे मिलते हैं और उसके बाद सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन के क्षेत्र मे काम करते हैं।

‌‌‌और सरपंच का चुनाव हर पांच साल के अंदर एक बार होता है। और राज्य के मतदाता सरपंच के चुनाव के अंदर भाग लेने का काम करते हैं।

‌‌‌सरपंच के लिए सीटों का निर्धारण

दोस्तों आपने सुना होगा कि इस बार महिला की सीट आई है। तो जो सीट सरपंच की आयी होती है वही चुनाव लड़ सकता है। हर कोई कास्ट से चुनाव नहीं लड़ सकता है।SC/ST/OBC आदि जिस किसी के लिए सीट होती है वही चुनाव के अंदर खड़ा होता है। दोस्तों वैसे आपको यह बतादें कि पहले से ही सीट के बारे मे बता दिया जाता है और महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित रखी हैं।

    ‌‌‌यदि महिला की सीट है तो महिला ही चुनाव लड़ने के लिए खड़ी हो सकती है। हालांकि यह देखने मे आया है कि चुनाव तो महिलाएं ही लड़ती हैं लेकिन उनका सारा कार्य भार पुरूष ही संभालते हैं।‌‌‌यह खासकर तब होता है जब महिलाएं काम करने के योग्य नहीं होती हैं या फिर उनको काम नहीं करना होता है।

‌‌‌सरपंच बनने के फायदे

दोस्तों यदि आप सरपंच बनने जा रहे हैं तो आपको इसके फायदे भी हम बताने वाले हैं । ऐसे क्या फायदे होते हैं जिसकी वजह से हर कोई सरपंच बन जाना चाहता है।

‌‌‌यदि आप सरपंच बनने के फायदे के बारे मे जानेंगे तो दंग रह जाएंगे । यही कारण है कि हर कोई सरपंच बन जाना चाहता है तो आइए जानते हैं कि सरपंच बनने के क्या फायदा हो सकता है।

‌‌‌सरपंच बनने के फायदे अच्छी कमाई

दोस्तों भले ही आपको सरकार पैसा नहीं देती हो लेकिन आप उपर की कमाई से इसके अंदर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। एक सरपंच पांच साल के लिए होता है और वह पांच साल मे आसानी से 30 से 50 लाख तक छाप लेता है। और किसी को कुछ भी पता भी नहीं चलता है।‌‌‌हालांकि उनकी रियल कमाई क्या होती है ?इसके बारे मे वे किसी को भी नहीं बताते हैं। यदि आप सरपंच रह चुके होंगे तो आपको पता ही होगा कि रियल कमाई क्या होती है? हमें अपने कमेंट बॉक्स के अंदर कमेंट करके आप बता सकते हैं।

‌‌‌कुछ समय पहले एक जानकार सरपंच खड़ा हुआ था । उसने बताया कि उसने सरपंच के चुनाव के अंदर 10 लाख तक खर्च कर दिये थे । लेकिन क्या है कि उसके बाद वह जीत गया है तो सारे पैसे वसूल लेगा ।

‌‌‌आपको यह पता होना चाहिए कि सरपंच के चुनाव मे जितने पैसे कोई खर्च करता है वह उतने पैसे तो पहले ही वसूल लेता है। तो फिर विकास कार्य क्या खाक करवाएगा । भारत के सिस्टम मे यह होता है। यह कोई बड़ी बात नहीं है।

‌‌‌सरपंच बनने के फायदे इज्जत

दोस्तों एक बार जो सरपंच बन जाता है उसकी ईज्जत तो अपने आप ही बढ़ जाती है। हमारे यहां पर एक छोटा लड़का ही सरपंच बना था तो सरपंच बनने के बाद लोग उसे सरपंच साब कहने लगे ।‌‌‌तो आप समझ सकते हैं कि यदि आपको अपनी ईज्जत बढ़ानी है तो सरपंच आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि सिर्फ यदि आप अपनी ईज्जत को इम्प्रूव करने के लिए सरपंच बनना चाहते हैं तो भी आप बन सकते हैं। लेकिन आपके पास पैसा होना चाहिए यही आपकी पहली शर्त होगी ।‌‌‌यदि आपके पास पैसा है तो आपको सरपंच बनने काफी आसानी हो जाएगी ।

‌‌‌गांव के विकास कार्यों मे अपना नाम

दोस्तों यदि आप सरपंच बन जाते हैं तो गांव के विकास कार्यों मे अपना नाम लिख सकते हैं। आपने देखा होगा कि कई सरपंचों का नाम लोकाअर्पण पत्थरों पर लिखा होता है। यह नाम आसानी से मिटते नहीं है।‌‌‌और हजारों सालों से यह नाम ऐसे ही पड़े रहते हैं। इतिहास के अंदर अनेक पत्थर ऐसे मिले हैं। जिनके उपर नाम लिखें गए हैं। और उनको पहचान लिया गया है।

‌‌‌तो दोस्तों यदि आप सरपंच बनना चाहते हैं तो आप अपने नाम को रोशन कर सकते हैं। विकास कार्यों के अंदर अतिथि के रूप मे भी आप अपने नाम को लगवा सकते हैं।‌‌‌तो इस प्रकार से यदि आप अपना नाम कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है।

‌‌‌गरीबों की मदद कर सकते हैं

दोस्तों सरपंच एक ऐसा पद होता है जोकि गरीबों की आसानी से मदद कर सकता है। यदि आपको किसी की मदद करना अच्छा लगता है तो सरपंच का पद आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।‌‌‌एक सरपंच कई काम करवा सकता है।जो कि गरीबों की मदद के लिए हो सकते हैं। जैसे कि मकान बनाने के लिए सरपंच को पैसे मिलते हैं तो वह गरीबों के लिए मकान बना सकता है। और गरीबों के लिए अन्य व्यवस्थाएं कर सकता है।‌‌‌जैसे कि रासन पानी आसानी से मिल सकता हो ।

‌‌‌सरपंच बनने पर बढ़ जाता है प्रभाव

दोस्तों जब कोई इंसान सरपंच बन जाता है तो उसकी आसानी से मंत्री तक पहुंच हो जाती है तो इस तरह से उसका प्रभाव भी बढ़ जाता है।‌‌‌और वह आसानी से किसी भी तरह के पुलिस का ट्रांसफर करवा सकता है। या एक तरह से यह कहेंगे कि पुलिस भी उनके कहे अनुसार करती है।

‌‌‌हमारे यहां पर भी कई तरह के ऐसे कांड हुए जोकि बिना सरपंच के हल ही नहीं हो पाते थे लेकिन सरपंच ने उनको बहुत ही जल्दी हल करवा दिया ।

‌‌‌जैसे कि आपकी गाड़ी को किसी ने पकड़ लिया या फिर आप कहीं पर पुलिसिया कैस के अंदर फंस गए तो भी सरपंच आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।‌‌‌इस तरह से यदि आप अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं तो सरपंच बनना आपके लिए कई मायनों मे फायदेमंद हो सकता है।

‌‌‌अपने गांव को सुधारने का मौका

sarpanch ki kitni salary hoti hai

दोस्तों कुछ सरपंच ऐसे होते हैं कि अपने गांव से बहुत अधिक प्यार करते हैं।आईआईटी मुंबई, ONGC और विद्या भारतीय शिक्षण संस्थान दावा कर रहे हैं कि बैतूल जिले का बांचा देश का पहला ऐसा गांव है जहां किसी घर में लकड़ी का चूल्हा नहीं है। और इस गांव के अंदर किसी भी तरह का एल्पीजी सिलैंडर का प्रयोग नहीं होता है।

‌‌‌इस गांव के अंदर हर घर मे सौलर सिस्टम लगाया गया है। खाना वैगरह बनाने के लिए इसी सौलर सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। दोस्तों इस गांव की तरह सरपंच भी अपने गांव को रोशन कर सकते हैं।

‌‌‌एक सरपंच के पास अपने गांव को सुधारने का मौका होता है।यदि आप एक सरपंच बन जाते हैं तो अपने गांव को कई तरीकों से सुधार सकते हैं जैसे कि आप ‌‌‌अपने गांव के अदर पानी की अच्छी निकासी की व्यवस्था कर सकते हैं।जिससे कि गांव की गलियों के अंदर पानी इधर उधर ना बिखरे । इसी तरीके से अपने गांव के अंदर बिजली की व्यवस्था कर सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा गांव के अंदर जिन घरों के अंदर कच्चे मकान हैं उनके यहां पर पक्के मकान बनवा सकते हैं ताकि धीरे धीरे गांव का रूताब बदल जाए । इसी तरह से अनेका अनेक ऐसे विकास कार्य हैं जिनको आप कर सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से यदि आप सरपंच बन जाते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद चीज होगी ।

‌‌‌आपके पास किसानों की मदद करने का मौका

दोस्तों किसान ही अन्नदाता होते हैं। और यदि आप सरपंच बन जाते हैं तो आपके पास किसानों की मदद करने का मौका आ जाता है।  आप किसानों की कई तरह से मदद कर सकते हैं।‌‌‌कई ऐसी योजनाएं होती हैं जोकि किसानों के कल्याण के लिए काम करती हैं। आप उन योजनाओं पर काम कर सकते हैं और किसानों को उनका फायदा पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा सरकार भी किसानों को कई तरह के मुआवजे देती है। आप उन मुआवजों को किसानों को दिलवा सकते हैं और उनके बारे मे किसानों को जानकारी दे सकते हैं।

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

सपने मे हरी मिर्च देखना sapne mein hari mirch dekhna

पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें ? polytechnic ka fayde nuksan

सपने मे नींबू देखने का अर्थ और मतलब sapne mein nimbu dekhna

विमल खाने से क्या फायदा होता है vimal khane ke nuksan

चालू खाता किसे कहते हैं ? चालू खाते के फायदे और नुकसान

सपने मे खीरा देखने का अर्थ और मतलब sapne me khira dekhna

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।