गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

‌‌‌इस लेख मे हम जानेंगे song kaise likhe in hindi ,गाना कैसे लिखना है  ,गाना लिखने का तरीका आदि के बारे मे यदि आपकी इसमे रूचि है तो लेख पुरा पढ़ें

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि गाना लिखना भी एक कला है। और जो लेखक गाना लिखते हैं वे वाकाई मे कविता लिख सकते हैं। लेकिन आजकल कई हिंदी लेखकों को हमने देखा है जो ऐसी कविता लिखते हैं कि आम जन समझ नहीं पाते हैं तो इस तरह की कविता लिखने का कोई फायदा नहीं है।मुझे बचपन से ही कविता लिखने का काफी ‌‌‌शौक रहा है। बचपन मे काफी कविताएं लिखी । उसके बाद एक साहित्यकार से संपर्क किया तो उसने कहा कविता लिखने का कोई फायदा नहीं है जब तक कि आपके पास पैसा नहीं हो ? तो उसके बाद मैंने कुछ गाने लिखे लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि इंडिया मे किसी भी वैज्ञानिक की और लेखक की कोई वैल्यू नहीं होती।

‌‌‌और मैंने कई किताबें भी लिखी लेकिन उसके बाद सब कुछ लिखना छोड़ दिया क्योंकि इन सब चीजों के अंदर सबसे अधिक समय लगता था तो मैंने इनको छोड़ दिया । और बात करें फायदे की तो फायदा कुछ होता नहीं है। यदि आप कविता लिख भी देते हैं और खुद के पैसों से किताब भी प्रकाशित करवा देते हैं तो उसके बाद ‌‌‌ भी बिकती नहीं है। इस तरह की किताब का क्या फायदा ? यह सिर्फ आपके आत्म संतुष्टि के लिए ही होती है।

‌‌‌यदि आप गाना लिखना चाहते हैं तो आपको कई सारी चीजें करनी होगी । आपको एक लेखक बनना है तो सबसे पहले आपके अंदर एक लेखक के गुण होने चाहिए तभी आप एक बेहतर गाना लिख सकते हैं। नहीं तो आपको यह समझ ही नहीं आएगा कि आपको किस तरह से लिखना होगा ?

song kaise likhe in hindi

‌‌‌जब कोई लेखक बनने के लिए अभियास करता है तो पहले उसके सामने यही समस्या आती है कि वह क्या लिखे । लेकिन यदि वह काफी समय तक अभियास करता रहता है तो उसके बाद अपने आप ही यह समस्या हल होने लग जाती है। और जो बड़े लेखक होते हैं ‌‌‌उनके पास कंटेंट की कोई भी कमी नहीं होती है। वे जब भी कागज कलम उठाते हैं उनके दिमाग मे अपने आप ही आइडियाज आ जाते हैं। यदि आप इसी तरीके के लेखक बनना चाहते हैं तो आपको हमारे नीचे दिये गए टिप्स को फोलो करना होगा ।

Table of Contents

गाना लिखने का तरीका पढ़ने की आदत डालें song kaise likhe in hindi

दोस्तों गाना यदि आप लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके दिमाग के पास आइडियाज होने चाहिए । यदि आपके अंदर पहले से ही आइडियाज आते हैं तो अच्छा है लेकिन आपको लेखक बनने के लिए पढ़ने की आदत जरूर ही डालनी होगी । क्योंकि यदि आप नहीं पढ़ेंगे तो किसी भी हाल ‌‌‌ मे आइडिया को क्रिएट नहीं कर पाएंगे ।

अब आपका सवाल यह हो सकता है कि आप क्या क्या पढ़ सकते हैं तो आपको जो कुछ अच्छा लगे वही पढ़ सकते हैं। दिमाग के अंदर ज्ञान होना चाहिए । यदि अंदर कुछ होगा तभी तो बाहर निकलेगा । आज मैं अच्छा लिख सकता हूं । इसका कारण यही है कि

‌‌‌मैंने काफी किताबें पढ़ी हैं। हमारे यहां कोई लाइब्रेरी नहीं थी तो मैं पास के शहर के अंदर से किताबें लेने के लिए जाता था। औरवहीं से किताबें लेकर पढ़ता था। उस वक्त दिमाग के अंदर आइडिया नहीं आते थे । लेकिन रात को लंबे समय तक कुछ भी उपन्यास वैगरह पढ़ता रहता था।

‌‌‌हालांकि मैं यह सब अपने घरवालों से छुपाकर पढ़ता था और मेरा यह सब करना मेरे घरवालों को कभी भी पसंद नहीं आया था क्योंकि उनका सपना कुछ अलग ही था ।

वैसे आपके लिए पढ़ने का रस्ता काफी आसान है आप चाहे तो ऑनलाइन लाइबरेरी से किताबें मंगवा सकते हैं। या फिर आप ऑनलाइन ‌‌‌किताबों को डाउनलोड करके भी पढ़ ‌‌‌सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि ऑनलाइन यह सारी किताबें फ्री के अंदर उपलब्ध हैं । आप अपनी मनपंसद किताब को डाउनलोड कर सकते हैं।

‌‌‌पहले के समय इंटरनेट पर हिंदी के अंदर इतनी किताबें और पढ़ने को नहीं मिलता था। आज डिजिटल युग हो चुका है तो ऐसी स्थिति मे सब कुछ इंटरनेट पर आपको काफी आसानी से ही मिल जाता है।

‌‌‌ध्यान दें यदि आप गाना लिखना चाहते हैं तो आपको यह सबसे पहला स्टेप फोलों करना होगा जो आपके दिमाग मे आइडिया क्रियट करेगा ।

‌‌‌शायरी पढ़ने का शौक डालें gana kaise likhe in hindi

दोस्तों शायरी तो आपने पढ़ी ही होगी । इंटरनेट पर आपको लाखों मे शायरी आसानी से मिल जाएंगी । जैसी शायरी आप चाहेंगे  उसी तरीके की शायरी आपको मिल जाएंगी । ‌‌‌यदि आप गाना लिखना चाहते हैं तो आपको शायरी पढ़नी होंगी । शायरी को पढ़ने से फायदा यह होगा कि शायरी की तरह की गाने होते हैं जिससे कि आपको समझने मे काफी मदद मिलेगी । जो इंसान शायर हो जाता है वह गाना तो अपने आप ही लिख लेता है।

‌‌‌आपको शायर होने के लिए बाहर से कोई किताब मंगवाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। बस आपको करना यह है कि आप ऑनलाइन शायरी पढ़ते रहें । आपको हर दिन यह करना ही होगा । जिससे कि आपको अपने आप शायरी के बारे मे ज्ञान होता चला जाएगा ।

‌‌‌कुछ दिन जब आप शायरी पढ़ लें तो आपको चाहिए कि उसे लिखने की आदत डालें ।इसके लिए एक कॉपी पेन लें और उसके बाद उस पैन से कुछ भी शायरी लिखें जो भी आपके दिमाग मे आती है वही लिखदें ।

‌‌‌जब आप पहली बार लिखेंगे तो आपको इसके अंदर काफी परेशानी होगी । हालांकि आपको कम से कम 30 दिन शायरी को पढ़ने के बाद ही लिखने का प्रयास करना चाहिए । और यदि आपका बेसिक ज्ञान अच्छा है तो उसके बाद आप आसानी से लिख पाएंगे। आपके अंदर समझों की समझ होनी चाहिए । यदि शब्दों की समझ आपके अंदर नहीं है ‌‌‌तो आपको और अधिक समय बिताना होगा लिखने और पढ़ने मे ताकि आपके ज्ञान के अंदर धीरे धीरे सुधार हो सके ।

‌‌‌पहली बार जब आप शायरी लिखने के लिए जा रहे हैं तो आप एक या दो ही मुश्किल से लिख पाएंगे । लेकिन आपको लिखने का प्रयास करते रहना होगा । और उसके बाद धीरे धीरे आप इनको लिखने मे सक्षम हो जाएंगे । ‌‌‌कुछ दिन बाद आप खुद सुधार का अनुभव करेंगे । और इससे आपको मोटिवेशन भी मिलेगा जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा । ‌‌‌यह आपके लिए एक दूसरी स्टेप्स है।

गाना कैसे लिखना है

‌‌‌लिखने की आदत डालें songwriter kaise bane

दोस्तों एक लेखक वह होता है जोकि लिखता रहता है। हां आप चाहे तो लिखने के लिए सीधे कम्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जमाना बदल गया है सब लोग अब कम्प्यूटर पर ही लिखते हैं। लेखन के अंदर जरूरी नहीं है आप आप गाने ही लिखे आप कुछ भी लिख सकते हैं जो आपको पसंद है।

‌‌‌और लिखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप एक रियल कहानी लिख सकते हैं । जैसे कि आप यदि किसी से प्यार करते हैं तो यह बताएं कि वे कैसे दिखते हैं और उनका रूप व शारीरिक संरचना कैसी है ?

‌‌‌इसके अलावा आप इनके भावनात्मक पक्ष के बारे मे लिख सकते हैं जैसे कि वे भावनात्मक रूप से किस तरह के हैं जैसे सहासी है या काफी शर्मिले किस्म के इंसान हैं।

‌‌‌इसके अलावा आप इस कहानी के अंदर यह बता संकते हैं कि आप किस तरह से मिले थे और भविष्य के अंदर आपकी किस तरह की योजनाएं हैं ? इनके बारे मे भी आप  लिख सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा आप अपनी कुछ कल्पनाओं के बारे मे भी लिख सकते हैं कि किस तरह से आपको  चीजें काफी अच्छी लगती हैं।

‌‌‌गाना लिखने का तरीका रूपअलंकार का प्रयोग करें

दोस्तों पहली बार मे बस आप एक कहानी ही लिखेंगे । आप अपनी प्रेमी या प्रेमिका पर बस कहानी लिखते जाएं । और इसके अंदर रूप अलंकार का प्रयोग करें ।जैसे कि ‌‌‌आपको प्रेमिका का चेहरा अच्छा लगता है तो इसका मतलब आप यह लिख सकते हैं। चांद सा सुंदर चेहरा जिस पर अमृत सा झरना हो जैसे ।

‌‌‌इसी तरीके से आप रूप अलंकार का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे सुंदर झरने मे खिलता कमल । रूप अलंकार को आप पहले कहानी के अंदर प्रयोग करें । उसके बाद आप उसको किसी कविता के अंदर प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌रूप अलंकार आपके गाने या कविता को काफी सुंदर बनाने का काम करता है। यदि आपको सुंदरता चाहिए तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌जैसे कमल सा चेहरा तेरा

मेरे दिल मे करता है सवेरा ।।

‌‌‌एक तरह से इसके अंदर हम कविता मे किसी सुंदर चीज से नायक की तुलना करते हैं और आपको पता ही होगा कि अधिकतर फिल्मी गाने हीरोइन या नाइका पर ही केंद्रित होते हैं।

‌‌‌फूलों की सुगंध से मेरा मन महके

सुंदर वन मे जैसे पक्षी चहके ।।

‌‌‌अपने विवरण मे उपमा का प्रयोग करना

दोस्तों पहली दफा जब आप कहानी लिखेंगे तो उसने के अंदर उपमा का प्रयोग करें । उपमा देने का मतलब है किसी से तुलना करना । जैसे कि

कमल सा सुंदर चेहरा तेरा

उस पर दिल कुर्बान हुआ मेरा ।।

 उपमा का मतलब तुलना करना होता है‌‌‌आपको उपमा भी सही तरीके से देना आना चाहिए ।उपमा भी इस प्रकार की होनी चाहिए कि यह काफी सुंदर लगे । वरना यदि आप सही उपमा को नहीं चुनते हैं तो यह आपके सोंग को बेकार बना देगा ।

‌‌‌यदि आप कविता कहानी को लिखते रहते हैं तो आपको सही तरीके से उपमा देनी आ जाएगी । लेकिन इसके लिए आपको सही तरीके से अभियास करना होगा ।

‌‌‌लिरिक्स को भी पढ़ते रहें

दोस्तों ऑनलाइन आपको कई तरह के लिरिक्स मिल जाएंगे । आप उन लिरिक्स को देखें । और पढ़ें । इससे आपको यह पता चलेगा कि किस तरह से आप एक लिरिक्स को लिख सकते हैं। और आपको लिरिक्स को लिखने के तरीकों के बारे मे भी अच्छा ज्ञान होगा ।‌‌‌जैसे नीचे हम एक लिरिक्स दे रहे हैं।

दिल के टुकड़े टुकड़े कर
के मुस्कुराके चल दिए2
जाते जाते यह तोह बता जा
हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर
के मुस्कुराके चल दिए2


चाँद भी होगा टारे भी होंगे
फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा
भीगेगी जब जब रात सुहानी
आग लगायेगी रुत मसतानी
तुहि बता कोई कैसे जिएगा
दिल के मारों को दिल के मालिक
ठोकर लगकर चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर
के मुस्कुराके चल दिए

‌‌‌उपर दिये गए लिरिक्स को ध्यान से देखें और आप खुद भी इसी तरह का कोई लिरिक्स लिखने का प्रयास करें । हालांकि इसके अंदर आपको काफी समय लग सकता है लेकिन यदि आप प्रयास करेंगे तो सब कुछ संभव हो जाएगा ।

तेरे दिवाने हम हो गए

‌‌‌तू जों हंसे तो बहार आ जाए

तेरे साथ साथ रहना अच्छा हमको लगता है

जैसे चांद के साथ चांदनी रहती है

जैसे सूरज के साथ सेवरा

तेरे दिवाने हम हो गए

‌‌‌तू जों हंसे तो बहार आ जाए

‌‌‌कितना सकून मिलता है हमको तेरी गलियों मे

पता ही नहीं चल पाता है कि दिन या सेवरा है

जाएं तो कहां जाएं हमको तेरे प्यार ने घेरा है ।

‌‌‌एक बार हमसे मिल जा रे बाबा दिल मे सकून आ जाए

तेरे दिवाने हम हो गए

‌‌‌तू जों हंसे तो बहार आ जाए

‌‌‌इसी तरीके से आप भी अपना कोई भी लिरिक्स लिख सकते हैं।जोकि आपको अच्छा लगता हो । हालांकि यह पहली बार बिल्कुल भी अच्छा नहीं सेट होगा लेकिन धीरे धीरे सब कुछ अच्छा सेट हो जाएगा ।

शब्दों की सूची तैयार करे

दोस्तों फिल्मी गानों के अंदर कुछ कॉमन शब्द होते हैं।उनकी आप एक सूचि तैयार कर सकते हैं। जैसे दिल है गरीब का तोड़ मत जाना । तोड़ दिया तो फिर नहीं मिलेगा यह परवाना ।

दोस्तों फिल्मों मे दिल , मोहोब्ब्त ,प्यार जैसे कुछ ऐसे शब्द होते हैं जोकि बहुत अधिक प्रयोग ‌‌‌ होते हैं।इस तरह के शब्दों को आप अपने पास लिख सकते हैं और उसके बाद इनकी एक सूचि भी बना सकते हैं ताकि आपको शब्दों का चुनाव करने मे काफी आसानी रहेगी ।

‌‌‌और यदि आप सूचि नहीं भी बनाते हैं तो अच्छा है। इसकी अलावा तुकबंदी गानों के अंदर बहुत ही जरूरी होती है। तुकबंदी शब्दों की सूचि यदि आप बना लेते हैं तो यह आपके लिए सोने मे सुहागा होगा ।

‌‌‌क्योंकि कई बार आपको गाना लिखते समय ऐसे शब्द की आवश्यकता होती है जोकि तुकबंदी के अंदर सही से फिट हो तो यदि आपके पास एक लंबी चौड़ी लिस्ट होगी तो आप बिना किसी भी तरह की समस्या के ‌‌‌शब्दों को तलास सकते हैं।यह आपके लिए काफी फायदे मंद चीज हो सकती है। हालांकि बिना लिखे यदि आप सही शब्द की तलास करेंगे तो इसके अंदर आपको काफी अधिक समय खर्च करना पड़ेगा । यह एक बार नहीं हर बार होगा ।

‌‌‌गाना लिखने का तरीका तुक बंदी करना सीखें

दोस्तों गाने या शायरी के लिए तुकबंदी बहुत अधिक आवश्यक होती है। कारण यह है कि इसी से गाना काफी अच्छा सेट होता है। तो पहले आपको तुक बंदी के बारे मे भी जान लेना चाहिए । जैसे आप लिख रहे हैं।

सच्चा प्यार तो नशीब वालों को मिलता है।

इसलिए तो सच्चे प्यार से जमाना जलता ‌‌‌है।

‌‌‌वैसे तुक बंदी करना कोई कठिन काम तो नहीं है लेकिन यदि आप नए आदमी हैं तो फिर आपके लिए यह कठिन हो सकता है। इसके लिए आपको प्रयास करना होगा । यदि आप प्रयास करेंगे तो धीरे धीरे आप तुक बंदी को करना आसानी से सीख जाएंगे ।

‌‌‌सीखने का समय आपके ज्ञान पर निर्भर करता है।यदि आप निरंतर अभियास करते रहते हैं तो उसके बाद धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा ।

‌‌‌खुद एक गाना लिखने का प्रयास करें

दोस्तों यदि आप बाकी सारे स्टेप्स को फोलो कर चुके हैं तो आपको चाहिए कि अब आप खुद एक गाना लिखने का प्रयास करें । गाना भले ही आप पहली बार सही ढंग से नहीं लिख पाएंगे । लेकिन रोजाना लिखने का प्रयास करेंगे तो धीरे धीरे आपके दिमाग के अंदर आइडियाज क्रिएट हो ‌‌‌ जाएंगे । और वैसे भी पहली दफा कोई गाना लिखता है तो वह एक बेकार गाना ही लिखता है लेकिन उसके बाद धीरे धीरे सबकुछ सही होने लग जाता है।

‌‌‌लेकिन यह सब धीरे धीरे सही होता है। आप बस लिखते चले जाएं । उसके बाद अपने आप ही सब कुछ सही हो जाएगा । अपने गाने आप तब तक किसी को ना दिखाएं । जब तक कि आपको लगे कि यह सही नहीं है।

‌‌‌गानों को सुनें और गुन गुनाएं

दोस्तों यदि आप यदि गाना लिखना चाहते हैं तो आपको अलग अलग तरह के गाने सुनने होंगे और जिससे कि आपके दिमाग मे नया आइडियाज आएंगे। आपको चाहिए कि आप गानों को ऐसे ही गुन गुनाते रहें । जैसे जैसे कि आप गुन गुनाएंगे  अपने आप ही आपके दिमाग से दूसरे गाने निकल जाएंगे । ‌‌‌यह स्थिति अक्सर एक लेखक के साथ होती है।हालांकि यदि आप एक नए लेखक हैं तो आपके लिए यह स्थिति के आने मे काफी समय लग सकता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। अभियास करते रहें । एक दिन आपके अंदर भी यही स्थिति आ जाएगी ।

‌‌‌अक्सर जो पुराने लेखक होते हैं और उनको लेखन का अच्छा अनुभव होता है वह इसी तरह से गुन गुनाते रहते हैं। और उनके दिमाग मे नए गाने आते हैं।

‌‌‌गाना लिखना आपका शौक होना चाहिए

song kaise banaye jate hain

दोस्तों एक लेखक बनना आपका शौक होना चाहिए ।बिना शौक के आप एक लेखक नहीं बन सकते हैं यदि आपका शौक नहीं हैं तो आप अधिक मेहनत नहीं कर पाएंगे और असफल हो जाएंगे । ‌‌‌आप अपने मन के अंदर झांक कर देखें कि क्या गाना लिखना आपका एक शौक है ? यदि यह आपका एक शौक है तो फिर किसी के कहने की जरूरत नहीं है। आप धीरे धीरे खुद ही मेहनत करते चले जाएंगे । और उसके बाद एक दिन सक्सेस हो जाएंगे ।

‌‌‌अक्सर होता यह है कि भारत के अंदर लोग एक दूसरे की देखा देखी करते हैं। वे अपने शौक पर बहुत ही कम ध्यान देते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि वे बेहतर रिजेल्ट नहीं दे सकते हैं और असफल हो जाते हैं।

‌‌‌इसलिए यदि लेखन आपका शौक है तो फिर आप लिख सकते हैं नहीं तो फिर आप लिखेंगे भी तो कोई खास फायदा नहीं होगा । क्योंकि  सबसे महत्वपूर्ण आपका शौक होता है।

‌‌‌अपने लिखे गानों को संकलित करें

दोस्तों आप जो भी गाने लिखते हैं उनको आप एक डायरी के अंदर लिख सकते हैं। और उन सभी को एक स्थान पर संकलित करें । जिससे कि आपकी रचनाएं नष्ट नहीं होगी और आपको याद रहेगा कि आपने किस दिन क्या लिखा था।

‌‌‌जब हम यह सब लिखते हैं तो उस वक्त यह रचनाएं कम महत्व की होती हैं। लेकिन यदि आपकी किस्मत अच्छी है तो हो सकता है कि आप फेमस हो जाएं तो फिर सब यन्हीं रचनाओं के बारे मे पूछेंगे कि पहले आपने क्या लिखा था।

‌‌‌कविता लिखना एक बेहतर विकल्प

दोस्तों यदि आप कविता लिखना जानते हैं तो फिर आपके पास अच्छे विकल्प हैं। क्योंकि कविता अधिकतर लोग पढ़ते भी हैं। आप कविता लिखकर अपने पास संकलित कर सकते हैं। या तो उनकी एक किताब प्रकाशित करवा सकते हैं। या फिर आप यह भी कर सकते हैं कि ‌‌‌आप एक ब्लॉग को खरीद सकते हैं और उसके उपर अपनी कवितओं को डाल सकते हैं। जिससे कि वे लोगों तक आसानी से पहुंच जाएंगी ।

‌‌‌इंटनेट पर बहुत पहले से ही ऐसे अनेक ब्लॉग चल रहे हैं जिनके लेखक उन ब्लॉग पर केवल कविता ही डालते हैं और आज वे ब्लॉग काफी फेमस हो चुके हैं। जैसे कि कविता कोष डॉट कॉम का नाम आपने सुना होगा ।

‌‌‌यह एक ऐसा ब्लॉग है जिसके उपर अलग अलग लेखकों की कविताएं होती हैं जोकि काफी प्रसिद्ध है। यदि आप चाहें तो इस तरह के ब्लॉग से जुड़कर भी अपने कविताएं भेज सकते हैं। 

‌‌‌इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि अपने लिए एक अलग ब्लॉग बनाएं और उसके अंदर अपनी कविताओं को शैयर करें । यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है लेकिन इसमे काफी समय लग सकता है सफल होने में ।

‌‌‌आप एक शायरी ब्लॉग शूरू कर सकते हैं

गाना लिखने का तरीका

दोस्तों यदि आपको गाना लिखना आ गया है तो आप आसानी से शायरी भी लिख सकते हैं। आप चाहे तो एक शायरी ब्लॉग शूरू कर सकते हैं। एक किताब प्रकाशित करवाने से बेहतर है यह विकल्प । ‌‌‌इसमे आप यह कर सकते हैं कि आप गूगल के फ्री ब्लॉगर का यूज कर सकते हैं और उसके उपर डोमेन को जोड़कर अपना कंटेंट डाल सकते हैं। और धीरे धीरे यदि आप उसके उपर काम करेंगे तो आपका शायरी ब्लॉग काफी फेमस होने लग जाएगा ।

‌‌‌और यदि बात करें शायरी पढ़ने वालों की तो इंटरनेट पर बहुत अधिक लोग शायरी पढ़ने के लिए आते हैं। इनके सर्च की संख्या मिलियन मे हैं। हालांकि यदि आ प यूनिक शायरी डालते हैं तो फिर आप कमाई भी अच्छी कर सकते हैं।

‌‌‌लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसमे भी सक्सेस होने मे लंबा समय लग जाता है।यदि आप सक्सेस होना चाहते हैं तो इसके अंदर आपको कम से कम 3 साल का समय बिना रूके लगाना होता है तब जाकर सफलता मिलती है। ‌‌‌फिर भी सफलता की गारंटी कोई नहीं दे सकता है।लेकिन यदि मेहनत करते हैं तो कुछ ना कुछ मिलता ही है।

‌‌‌एक संगीत लेखक का क्या भविष्य है ?

‌‌‌यदि आपने यह सवाल पूछा है तो हम आपको इसका जवाब देते हैं।आपको यह बतादें कि एक गीतकार का कोई भविष्य नहीं होता है। भले ही आपको अच्छे गाने लिखने आते हों । दूसरे किसी म्यूजिक कंपनी आपको जगह नहीं देगी । या यह लगभग बहुत ही कठिन होता है।

‌‌‌इसका कारण यह है कि मार्केट के अंदर लेखक ही लेखक घूम रहे हैं। और खास कर यदि बात करें कंपनी की तो अधिकतर कंपनियां अपने जानकार लोगों के लिखे गानों को जगह देती हैं। यदि इस क्षेत्र मे आपकी जानकरी है तो आप का गाना चल सकता है।

‌‌‌वैसे यदि आप की किसी से कोई जानकारी नहीं है तो आपके लिखे किसी भी गाने की कोई कद्र नहीं होगी । और भले ही आप एक लेखक हैं लेकिन आपको जीवन यापन करने के लिए दूसरा काम करना होगा । खास कर भारत के अंदर जो लेखक पुस्तक लिखते हैं उनको जीवन यापन करने के लिए दूसरे संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। ‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर आप यह सोच सकते हैं कि भारत के अंदर लेखक का क्या भविष्य है ?

‌‌‌यदि यहां पर एक चपरासी की प्राइवेट नौकरी निकलेगी जिसकी तनख्वाह 8000 महिना होगी तो उसके लिए भी लाखों आवेदन आ जाएंगे तो आप समझ सकते हैं कि गाने की स्थिति मे क्या हाल होता होगा ।

‌‌‌gana kaise likhe in hindi अपने लिखे गीत को गाएं

दोस्तों यदि आप गीत लिख चुके हैं तो आपको गीत को लिखने के बाद गाने का अभियास करना चाहिए । आप संगीत को गाकर देख सकते हैं और उसको रिकोर्ड कर सकते हैं। ‌‌‌गाने के बाद यह किस प्रकार का लगता है ?इस बारे मे आप जान सकते हैं।इसके अलावा आप अपने संगीत को गाने के बाद काफी अच्छा महसूस कर सकते हैं। एक तरह से खुद का लिखा हुआ गाना मोटीवेशन के लिए काफी अच्छा होता है। ‌‌‌यदि आप मोटीवेशन हाशिल करना चाहते हैं तो फिर आपको गाते रहना होगा । जिससे कि आपको एक अलग ही प्रकार की एनर्जी मिलेगी ।

‌‌‌संगीत लेखक और गायक कलाकार मे क्या अंतर है ?

दोस्तों जैसा कि आप समझ सकते हैं संगीत लेखक सिर्फ संगीत लिखने का काम करता है। और आमतौर पर संगीत लेखक को कोई जानता भी नहीं है। लेकिन संगीत के अंदर जो जान डालने की काम करती है वह आवाज ही होती है। ‌‌‌यदि किसी ने बेहतर संगीत लिखा है लेकिन उसके बाद भी उसको सही से आवाज नहीं दी गई है तो उस संगीत का कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि लोग उसे पसंद नहीं करेंगे ।

‌‌‌इसके अलावा संगीत लेखक की तुलना मे गायकार के पास फेमस होने और पैसा कमाने के बहुत सारे आप्सन होते हैं। यदि आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि youtube के अंदर बहुत सारे छोटे छोटे गायक कलाकार हैं और यह अपने चैनल पर परफोर्मेंश को एड करते रहते हैं । ‌‌‌जिससे कि यह youtube से तो पैसा कमाते ही हैं । इसके अलावा भी यह अन्य जगह पर गाने के लिए जाते हैं तो उससे भी कई लाख वसूलते हैं।

‌‌‌लेकिन एक लेखक के पास इतने सारे आप्सन नहीं होते हैं।पर आजकल यह भी देखने मे आया है कि एक लेखक ही गायक कलाकार होता है। जिसका अर्थ यह है कि गाने को गाने वाला खुद की उसे लिखता है और खुद की उसे गाता है। ‌‌‌एक तरह से देखा जाए तो यह बहुत ही अच्छी बात होती है।

‌‌‌संगीत लेखक बनने के नुकसान क्या हैं ?

‌‌‌दोस्तों यदि हम बात करें संगीत लेखक के नुकसान की तो इसके नुकसान ही नुकसान हैं।यदि आपका संगीत लिखना एक शौक है तो फिर कोई नुकसान नहीं है। बस आप अपना शौक पुरा करने के लिए लिख रहे हैं।

‌‌‌लेकिन यदि आप यह सोच कर संगीत लिख रहे हैं कि आपके संगीत को कोई खरीदेगा और आप इससे अच्छा पैसा कमाएंगे तो आप अपना समय बरबाद ही करेंगे । क्योंकि आपको आगे जाकर निराशा ही हाथ लगेगी ।

‌‌‌जैसा कि हमने आपको पहले ही बतादिया कि भारत के अंदर एक से बढ़कर एक लेखक मौजूद हैं। ऐसी स्थिति के अंदर हम जैसे छोटे लेखकों को कोई जानता ही नहीं है तो उनसे संगीत कैसे खरीदेगा ?

‌‌‌इसके अलावा आपको यह भी बतादें कि संगीत लेखन मे उतनी अधिक कमाई नहीं है जितनी की आप समझ रहे हैं।इसलिए भी तो आपको निराश होना पड़ सकता है।

‌‌‌तो अब आप समझ सकते हैं कि संगीत लेखन के क्या नुकसान हो सकते हैं ?

‌‌‌एक संगीत लेखक बनने मे कितना समय लग सकता है ?

दोस्तो यह कोई फिक्स नहीं है।लेकिन इसके अंदर आपको काफी समय लग जाता है।लेकिन सीखने की उम्र नहीं होती है। आप लगातार सीखते रहते हैं और अपनी लिखने की शैली के अंदर सुधार करते जाते हैं। इसलिए सही समय क्या है नहीं बताया जा सकता है।

‌‌‌एक संगीत लेखक को किस तरह से पैसा मिलता है ?

दोस्तों एक संगीत लेखक को कई तरीके से पैसा मिल सकता है जैसे कि वह अपने लिखे संगीत को लिखकर उसे बेच कर पैसा कमा  सकता है। इसके अलावा वह यदि शायरी या कविता लिखता है तो उसका एक ब्लॉग शुरू कर सकता है। उसकी मदद से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकता है।

‌‌‌लेकिन आपको यह बतादें कि यह सब करना इतना आसान कार्य नहीं होता है।पलक झपकते ही कुछ नहीं होता है। इन सबको करने मे काफी समय लग जाता है। ‌‌‌यदि आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप कोई भी संगीत लेखक बन ही नहीं सकते हैं। इसमे बहुत अधिक धेर्य की आवश्यकता होती है। जो आपके अंदर होना चाहिए ।

गाना कैसे लिखना है  ,गाना लिखने का तरीका लेख आपको पसंद आया होगा । यदि इस संबंध मे आपका कोई सवाल है तो हमकों कमेंट करके बताएं ।

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

सपने मे हरी मिर्च देखना sapne mein hari mirch dekhna

पॉलिटेक्निक के बाद क्या करें ? polytechnic ka fayde nuksan

This Post Has 2 Comments

  1. Amit kumar

    जब मै पढा
    मेरा दिल दिमाग चढा
    बहुत बढा

  2. अमरनाथ

    नाइस भाई बहुत अच्छा लग

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।