शादी के लिए लड़का कैसा हो 18 टिप्स से तय करें

‌‌‌बहुत लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि shadi ke liye ladka kaisa hona chahiye ? इस लेख के अंदर हम यह तय करेंगे कि शादी के लिए लड़का कैसा हो ,दोस्तों यदि आप शादी के लिए कोई लड़का देख रहे हैं तो आपके मन मे पहला सवाल आता है कि शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए ? ताकि वह लड़की को सही से रख सके । लड़की के सामने कोई समस्या नहीं आए । ‌‌‌एक माता पिता जब अपनी बेटी का कोई रिश्ता लेकर जाते हैं तो वे बहुत कुछ देखते हैं। और सबसे अधिक उनकी नजर होती है लड़के के उपर । और वे चाहते हैं कि लड़का एकदम से सही होना चाहिए । लेकिन बहुत बार उनका चुनाव गलत होता है। बाहर से साफ सुथरा दिखने वाला लड़का बाद मे अपना असली रंग दिखाना शूरू कर देता ‌‌‌है।

 ऐसा एक नहीं वरन अनेक बार शादी के बाद देखा जाता है।और भारत मे आमतौर पर गरीब लोग अधिक रहते हैं । यदि एक बार शादी हो गई तो अधिकतर केसों के अंदर महिलाएं भी उसे तोड़ने मे रूचि नहीं लेती हैं। क्योंकि दूसरी शादी करना महिला के मां बाप के बस की बात नहीं होती है और इसके अलावा ‌‌‌दूसरी शादी करने पर योग्य लड़का मिलना और अधिक कठिन हो जाता है।

‌‌‌हमारे गांव के अंदर बिहारी नामका एक लड़का था उस लड़के की शादी नहीं हो रही थी।क्योंकि उसके एक हाथ के अंदर समस्या थी तो उसको एक विधवा महिला से शादी करनी पड़ी । उस महिला के अंदर कोई कमी नहीं थी। महिला से जब पूछा गया तो बताया कि पहले वाला पति उसको बहुत अधिक मारता था और इस वजह से वह उसके साथ ‌‌‌नहीं रह पाई ।महिला ने बताया कि उसने लगातार 3 साल तक पति के अत्याचारों को सहन किया और इस दौरान उसे एक बच्ची भी हूई थी । पति पूरी तरह से शराबी था और कुछ कमाता वमाता था नहीं ।

‌‌‌इस रिश्ते के अंदर लड़की के माता पिता की साफ साफ गलती थी । और इसी वजह से उनकी लड़की को परेशानी हुई । इसी तरीके से हमारे ही गांव के अंदर मंगनी नामक एक लड़की के साथ हुआ ।

 shadi ke liye ladka kaisa hona chahiye

‌‌‌उस लड़की के लिए एक ऐसा पति चुना गया जो उसको बिल्कुल ही पसंद नहीं था।वह उसे शक्ल से पसंद नहीं करती थी। वह जब बारात लेकर आया तो लड़की ने मना कर दिया लेकिन लड़की के घरवालों ने उसके साथ जबरदस्ती उसकी शादी करदी तो लड़की दो दिन तक ससुराल मे रही और उसके बाद ससुराल छोड़कर भाग गई।

‌‌‌यह घटनाएं हम आपको इसलिए बता रहे हैं मेरे भाइयो और बहनों क्योंकि यहां पर भेड़ियों की कमी नहीं है। वे सिर्फ उपर से इंसान दिखते हैं लेकिन अंदर से पूरे जानवर होते हैं और जानवर आपकी लड़की के साथ क्या क्या कर सकता है शायद आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए ? के बारे मे विस्तार से आप नीचे दिये गए टिप्स को फोलो कर सकते हैं।

Table of Contents

‌‌‌1. शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए ? शक्ल सूरत के अंदर अच्छा हो

दोस्तों आप जिस लड़के को पसंद कर रहे हैं वह शक्त सूरत के अंदर अच्छा होना चाहिए ताकि देखने वाले को भी अच्छा लगे । यदि आप एक अच्छी शक्ल सूरत वाले लड़के को नहीं चुनते हैं तो आपकी रिश्तेदारी के अंदर थू थू ही होगी । भले ही हम जैसे लोगों के लिए यह मायेन नहीं  ‌‌‌रखता है लेकिन यदि आप दूसरों की बातों की परवाह करते हैं तो आपको खुद जाकर लड़के को देखना चाहिए और देखना चाहिए कि वह सुंदर है या नहीं । बदसूरत दुल्हा आने पर अधिकतर लोग यही कहते हैं कि लड़की देखो कितनी सुंदर है और दुल्हा तो एकदम से ही काला है या बदसूरत है तो आप एक सुंदर लड़के का चुनाव कर ‌‌‌सकते हैं ताकि कल आपकी लड़की को भी अपने पति के साथ जाने मे शर्म महसूस ना हो ।

 प्रिया ने अपनी समस्या बताते हुए एक स्थान पर लिखा था कि उसका पति बेहद ही बदसूरत है और पैसे वाला है उसके घरवालों ने पैसा देखकर उसकी शादी की है। लेकिन वह उसके साथ खुश नहीं है क्या करें ? ‌‌‌यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपकी बेटी के साथ ऐसा हो तो आप एक सुंदर लड़का चुन सकते हैं।

‌‌‌2. ‌‌‌शादी के लिए  लड़का नशा करने वाला नहीं होना चाहिए

दोस्तों लड़का नशा करने वाला नहीं होना चाहिए । वैसे आज के समय के अंदर बिना नशा करने वाले लड़कों का मिलना बेहद ही मुश्किल है। खैर ‌‌‌आपको कोशिश यही करनी है कि लड़का नशा ना करें । जैसे शराब या फिर गुटका या तमाखू । शराब पीने वाले लड़कों मे अधिकतर लोग खराब किस्म के ही होते हैं।‌‌‌मैं नजाने कितने लड़कों को जानता हूं जो शराब पीने के बाद घर के अंदर हंगामा करते हैं। यदि आप किसी शराब पीने वाले लड़के का चुनाव करते हैं तो भले ही वह अब सीधा सा दिख रहा हो लेकिन बाद मे जब उसे किसी का डर नहीं लगेगा तो इसका परिणाम यह होगा कि ‌‌‌वह अधिक शराब पीने लग जाएगा और इसके परिणाम स्वरूप परेशानी आएगी ही । हमारे घर के पास मे नजाने कितने शराबी रहते हैं । उनमे से एक भी शराबी सही नहीं है। बस वे शराब पीते हैं और उसके बाद गालिया बकते हैं । कुछ अपने घरवालों को ही मारते हैं।

गुस्सा आने के 20 कारण गुस्सा ज्यादा क्यों आता है ?

कांटेदार चूहे क्या क्या खाते हैं ,कांटेदार चूहे के बारे मे जानकरी

12 हनुमान जी की सच्ची घटनाएं पढ़कर हैरान रह जाएंगे

हनुमान जी को बुलाने के 9 शक्तिशाली मंत्र को जानिए

बंधी हुई कोख खोलने के 26 उपाय ,मंत्र और लक्षण जाने

शरीर को बांधने के 17 सबसे शक्तिशाली शाबर मंत्र प्रयोग

अपनी बंधी दुकान खोलने के 35 सबसे बेस्ट उपाय

‌‌‌एक कुंवारे लड़के का तो और भी बुरा हाल है।वह पूरे दिन शराब के नसे के अंदर पड़ा रहता है और कुछ भी सुध नहीं रखता है। यदि आप एक शराबी लड़के को चुनते हैं तो फिर भविष्य के अंदर उसके और अधिक शराबी होने के चांस होते हैं। सुधरने के चांस बहुत  ‌‌‌कम होते हैं

। ‌‌‌लड़का शराबी है या नहीं इस बात की पूछताछ आप आस पास के लोगों से कर सकते हैं। ऐसा करने से आप उस लड़के के बारे मे गुप्त बातें जान सकते हैं।

‌‌‌3. शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए जिम्मेदारी उठाने वाला

‌‌‌3. शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए जिम्मेदारी उठाने वाला

इस दुनिया के अंदर दो प्रकार के मुख्य लोग मुख्य रूप से होते हैं। एक वे होते हैं जिनको किसी से कोई मतलब नहीं होता है। वे खुद की भी जिम्मेदारी ढंग से नहीं उठा सकते हैं। तो इस प्रकार के लड़कों का आप चुनाव ना करें तो बेहतर होगा ।‌‌‌लड़का कितना जिम्मेदार है।आप उसके काम धंधे के बारे मे और चीजों के बारे मे उसके विचार जानकर पता लगा सकते हैं। कुछ लड़के ऐसे होते हैं जो हिरो टाइप के होते हैं। रोजाना अच्छे अच्छे कपड़े पहनकर घूमना उनका शौक होता है। लेकिन जब बात आती है जिम्मेदारी की तो ‌‌‌फिर वे दूर भागने लग जाते हैं।इस प्रकार के लड़कों का चुनाव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह लड़की को बीच राह के अंदर छोड़कर कहीं पर भी जा सकते हैं।

‌‌‌जिम्मेदारी उठाने वाले लड़के की पहचान यह होती है कि वही कर्ता धरता होता है। या कमाउ पूत होता है। और घर के कार्यों के अंदर बढ़ चढ़कर भाग लेता है। इतना ही नहीं जिम्मेदारी उठाने वाले लड़के को जिम्मेदारी काफी पसंद होती हैं तो वह परिवार के अंदर भी अपना सहयोग किये बिना नहीं रह सकता है।

‌‌‌जिम्मेदारी उठाने का मतलब सिर्फ आर्थिक जिम्मेदारी ही नहीं होता है वरन सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी होती है। यदि लड़की किसी कदम पर गलत है तो उसको सही करने की जिम्मेदारी यदि घर के अंदर झगड़ा हो रहा है तो उसको निपटाने की जिम्मेदारी । इस प्रकार से कई प्रकार  की जिम्मेदारियां होती ‌‌‌होती हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग शादी करने के बाद पत्नी को छोड़ देते हैं । इसका कारण यह है कि वे किसी भी तरह की जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं।

‌‌‌4.जो खुद बदलने के लिए तैयार हो Who is ready to change himself

दोस्तों आज के समय मे ऐसे लड़के मिलना बहुत ही मुश्किल हैं जो खुद बदलने के लिए तैयार हो वो भी अपनी पत्नी के लिए । अधिकतर लड़के यही चाहते हैं कि उनकी पत्नी बदलेगी । लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जहां पर लड़को को बदलना होता है। जैसे यदि कोई लड़का ‌‌‌नशा करता है।तो वह नशा छोड़ने की क्षमता भी रखने वाला होना चाहिए ।

 आप इस बात को चैक कर सकती हैं कि लड़का बदलाव वाला है या नहीं ? बस लड़के से कुछ कठिन सवाल कर सकती हैं । यदि वह खुद को बदलने के लिए तैयार होगा तो उसे किसी बात पर कोई परेशानी नहीं होगी और आप लड़के के हाव भाव को देखकर भी पता लगा ‌‌‌सकते हैं।

‌‌‌जो लड़के खुद के अंदर बदलाव करने मे सक्षम नहीं होते हैं।उनके विवाहिक जीवन के अंदर आगे चलकर काफी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं तो जीवन मे बदलाव का होना बेहद ही आवश्यक होता है।

‌‌‌5.आपको समझने वाला हो You’re going to understand

यदि आप जिस लड़के से शादी कर रही हैं वह आपको समझने वाला है तो आपके लिए जीवन को गुजारना बहुत ही बेहतर हो जाता है। वह आपकी हर प्रकार की समस्याओं के अंदर मदद कर सकता है। लेकिन यदि वह आपको समझने वाला नहीं है तो वह आप से किसी प्रकार से नहीं जुड़ पाएगा और आपकी जिंदगी रूखी ‌‌‌सुखी हो जाएगी ।जैसे आपका कुछ खाने का मन कर रहा है तो आप को वह लाकर दे सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी तरह की परेशानी के अंदर हैं तो वह आपकी भवनात्मक रूप से मदद कर सकता है। एक महिला को भावनात्मक रूप से पुरूष के सहारे की आवश्यकता होती है।

‌‌‌अक्सर यह देखा गया है कि महिलाएं किसी पुरूष से शादी तो कर लेती हैं लेकिन उस पुरूष के साथ कभी भी भावनात्मक रिश्ता कायम नहीं कर पाती हैं। यदि एक बार पति और पत्नी की भावनाएं जुड़ जाती हैं तो फिर उस रिश्ते को सबसे बेहतर रिश्ता माना जाता है।

‌‌‌आज आप चारो और जो विवाहेत्तर संबंध देख रहे हैं उसका कारण भी यही है। बस पुरूष किसी महिला से शादी कर लेते हैं लेकिन उनका जुड़ाव उस महिला के प्रति नहीं होता है। यह आज कल बेहद ही कॉमन हो गया है। शादी किसी और से और प्यार किसी और से ।

‌‌‌6.जो सिर्फ आपसे प्यार करें Who Just Love You

दोस्तों बहुत से लड़के लड़कियों का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि लड़की उससे शादी करे या ना करे । बस वे लड़की को अपने जाल के अंदर फंसाए रखना चाहते हैं। आपको ऐसा लड़का चुनना चाहिए जो आपसे प्यार करने वाला होना चाहिए ।‌‌‌उसे इस बात से कोई भी मतलब नहीं होना चाहिए कि आपके पास क्या है ? आपके पास क्या नहीं है ? बस जिस रूप मे आप हैं वह आपको उसी रूप मे स्वीकार करने वाला होना चाहिए । यदि लड़के अंदर ऐसा गुण है तो वह वाकाई मे आपके लिए अच्छा होगा ।

‌‌‌लड़के का प्यार अपने प्रति पहचानने के लिए आपको चाहिए कि आप लड़के से मिलें और उससे बातें करें । जब आप उससे बातें करेंगी तो आप उसके बारे मे ठीक से जान पाएंगी ।

‌‌‌वैसे तो प्यार की कसौटियां होती हैं। जैसे कोई रूप को देखकर प्यार करता है ,कोई धन को देखकर प्यार करता है तो कोई किसी और चीज को देखकर प्यार करता है लेकिन असल मे सही वो है जो आपकी आत्मा से जुड़ा है। जो आपकी आत्मा से जुड़ा है। और आपसे प्यार करता है भले ही आप कुछ भी हो ।

‌‌‌7.सत्यवादी और सदमार्गी होना चाहिए

दोस्तों जिस लड़के को आप चुन रहे हैं वह सत्यवादी और सदमार्गी होना चाहिए । सत्यवादी मिलना मुश्किल है। लेकिन सदमार्गी तो जरूरी ही होना चाहिए नहीं तो लड़की की जिंदगी नर्क हो सकती है।‌‌‌कुछ लोग चोरी ,डकैती और दुनिया भर के बुरे काम करते हैं। आप जिस लड़के को चुन रहे हैं उसके अंदर इस प्रकार के गुण नहीं होने चाहिए। मतलब वह सदा अच्छे मार्ग पर चलने वाला होना चाहिए । याद रखें कुमार्ग पर चलने वालें इंसानों से अच्छे की उम्मीद कभी की ही नहीं जा सकती है।

‌‌‌यह चीज बहुत ही महत्वपूर्ण है। बहुत से लोग इस बात को नहीं देखते हैं और बाद मे पता चलता है कि बेटी की शादी तो एक चोर के साथ करदी । इसी तरीके की घटना हमारे यहां पर हुई थी।

‌‌‌महेश नामक एक लड़का इसी प्रकार का शातिर इंसान था। एक दिन उसने कुछ लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम से कुछ रूपया लूट लिया और फिर गांव से बाहर किसी लड़की के बाप को राजी कर लिया कि वह सरकारी नौकरी करता है। उसे फर्जी कागज दिखा दिया ।‌‌‌सरकारी नौकरी को देखकर लड़की का बाप भी काफी ललचा गया और अपनी बेटी की शादी उससे करवादी । बस उसके बाद क्या था । कुछ दिनों मे जब लड़की के सामने भेद खुला तो बेचारी फूट फूट कर राई क्योंकि वह लड़का एक प्रकार का चोर था। तो कई बार ऐसा भी होता है।

‌‌‌8.शादी के लिए लड़का समझदार होना चाहिए

शादी के लिए लड़का समझदार

दोस्तों यदि आप शादी के लिए लड़का देख रहे हैं तो वह काफी समझदार होना चाहिए । मतलब वह काफी बुद्विमान होना चाहिए । आपने देखा होगा कि कुछ लड़के बहुत ही भोले होते हैं तो इस प्रकार के लड़कों के लिए इसी प्रकार की लड़की उपयुक्त होती है। हालांकि कुछ लड़के ‌‌‌काफी बुद्विमान होते हैं लेकिन देखने मे वे किसी भी प्रकार के बुद्विमान इंसान नजर नहीं आते हैं । आपको इसी प्रकार का लड़का चुनना चाहिए क्योंकि वे हर समस्या का हल आसानी से कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे भी आजकल समझदार इंसानों का जमाना है और यदि आप समझदार नहीं हैं तो फिर आप दूसरे लोगों से पीछे हो जाएंगे ।

‌‌‌9.खुशमिजाज लड़के का चुनाव करें

यदि कोई मुझसे पूछे कि  शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए तो मैं पहली बार कहूंगा लड़का कम से कम खुशमिजाज तो होना चाहिए ।उसके अंदर हर खुशी को भरपूर जीने की क्षमता होनी चाहिए । मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जो ‌‌‌बिल्कुल भी मजाक करना पसंद नहीं करते हैं। इसका कारण यह है कि उन्हें यह सीखा ही नहीं है। यदि आप अपनी वाईफ के साथ मजाक नहीं कर सकते हैं जो इतने लंबे जीवन के अंदर आप बोर हो जाएंगे और जिंदगी आपको डूबती हुई सी दिखेगी ।

‌‌‌लड़का ऐसा होना चाहिए जो हंसी के मौके पर खुलकर हंसाना जानता हो । मेरी पत्नी का नाम पूजा है और मुझे देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि मैं इतना हंसता हूं । क्योंकि मैं हर जगह पर नहीं हंसता हूं ।‌‌‌लेकिन हम दोनों के बीच हमेशा झगड़ा चलता है पर कोई किसी बात का बुरा नहीं मानता है। भले ही हम कितना भी झगड़ा करें लेकिन कभी भी नाराज नहीं होते हैं

‌‌‌लेकिन अधिकतर लड़के शादी के बाद हंसना बंद कर देते हैं या वे अपनी पत्नी को अपनी ही जागिर समझने लग जाते हैं तो इस प्रकार के लड़कों से आपको दूर ही रहना चाहिए ।

‌‌‌इन सबके विपरित कुछ लड़कों को तो बोलने का भी सही तरीके से पता नहीं होता है। वे सारे दिन कुछ ना कुछ गलत बोलते रहते हैं। इस प्रकार के लड़के कलह पैदा करते हैं। तो सोच समझ कर लड़के का चुनाव करना चाहिए ।

‌‌‌10.जो आपका ख्याल रखने मे सक्षम हो

दोस्तों आपको शादी के लिए एक ऐसा लड़का चुनना चाहिए जो शादी के बाद आपका पूरे तरीके से ख्याल रख सके । बहुत बार होता यह है कि शादी तो हो जाती है लेकिन पत्नी के बीमार हो जाने के बाद भी पति उसकी मदद नहीं करता है। उसे ही खाना बनाना होता है। आपने अपने घर के अंदर ‌‌‌भी यह देखा होगा ।इस प्रकार का लड़का होना चाहिए जो आपके कामों के अंदर मदद कर सके । जैसे आपको कहीं पर चोट लगी तो आपका ख्याल रख सके या आप बीमार हैं तो आपकी अच्छी देखभाल कर सके । कुछ लड़के बस औरतों को अपनी जागिर समझते हैं।

‌‌‌इस प्रकार के लड़के से आपको कभी भी शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस प्रकार के लड़के बस आपका इस्तेमाल करेंगे और यदि आपको कोई परेशानी होगी तो आपकी किसी भी प्रकार की कोई मदद भी नहीं करेंगे ।

‌‌‌हमारे घर के पास एक महिला थी।जिसकी पहले तो शादी नहीं हुई और जब काफी उम्र बीत जाने के बाद शादी हुई तो लड़का बहुत ही घटिया किस्म का निकला और बाद मे उसी लड़के ने उस महिला को मार दिया । आज भी वह महिला मुझे याद आती है। बेहद सीधी महिला थी। तो दोस्तों आपको हमेशा एक सही लड़के का चुनाव करना चाहिए।

‌‌‌11.लालची लोगों से दूर रहें

दोस्तों भूलकर भी किसी लालची लड़के से आपको अपनी बेटी की शादी नहीं करनी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि लालची लोग इंसान नहीं होते हैं। वे बस हर चीज के अंदर अपना फायदा देखते हैं। उन्हें किसी बात से कोई मतलब नहीं होता है। चाहे कोई मरे ‌‌‌या जीए ।

हमारे पास मे ही एक गांव पड़ता है। उस गांव के अंदर एक महिला थी जो टीचर का काम करती थी। देखने मे वह महिला बेहद ही सीधी थी लेकिन उसके ससुराल वाले बेहद ही लालची थे और वह महिला इस बात को जान चुकी थी कि उसकी हत्या होने वाली है। क्योंकि उसके ससुराल वाले दूसरी शादी करना चाहते थे अपने बेटे ‌‌‌की । महिला ने अपने घरवालों को फोन भी किया लेकिन जब तक घरवाले पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खैर यह कोई एक घटना नहीं है। बहुत सी महिलाओं को देहज की खातिर मार दिया जाता है। या उनको देहज के लिए प्रताड़ित किया जाता है।

‌‌‌बहुत सारे घरों के अंदर इस प्रकार के केस होते हैं लेकिन बहुत ही कम सामने आ पाते हैं तो आपको कभी भी लालची इंसान को नहीं चुनना है नहीं तो वह आपकी बेटी को ही बेच देगा ।

‌‌‌12.जहां पर आजादी हो

दोस्तों आपको ऐसा लड़का चुनना चाहिए जो व्यर्थ की चीजों को आपके उपर ना लादे । व्यर्थ की परम्पराओं को आपके उपर ना थोपे । बहुत से लड़के शादी के बाद लड़की के उपर कई प्रकार की चीजों को थोप देते हैं जबकि वे खुद किसी प्रकार के नियम का पालन नहीं करते हैं।‌‌‌

आपको एक ऐसे लड़के का चुनाव करना चाहिए जो आपको घूमने फिरने की आजादी भी प्रदान करें । इसके अलावा आपको अपना गुलाम बनाकर ना रखे । दोस्तों जो लोग महिलाओं को अपनी जागिर समझते हैं इस प्रकार के लोगों से तो आपको दूर ही रहना चाहिए ।‌‌‌क्योंकि इस प्रकार के लोगों की नजर के अंदर आजादी हराम होती है और यदि कोई महिला आजादी की मांग करती है तो उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाता है।‌‌‌बहुत सी महिलाएं तो अपने पति के पूछे बगेर पानी तक नहीं पी सकती हैं तो आपको कैसा पति चाहिए यह तय तो आपको ही करना है ।

‌‌‌13.आर्थिक सम्पन्नता

आर्थिक सम्पन्नता

दोस्तों अर्थ के महत्व के बारे मे आप जानते ही हैं। आप जिस लड़के को चुन रहे हैं । वह आर्थिक रूप से भी सम्पन्न होना चाहिए । क्योंकि आजकल अर्थ के बिना काम चल ही नहीं सकता है।‌‌‌हालांकि यह कोई जरूरी चीज नहीं है लेकिन इतनी तो आवश्यक ही है कि इंसान अपने जीवन को आसानी  से चला सके । खैर आजकल माता पिता अर्थ को बहुत अधिक महत्व देते हैं। उन्हें यह लगता है कि धन अधिक होने से खुशियां खरीदी जा सकती हैं लेकिन यह पूरी तरीके से गलत है।

‌‌‌ऐसी अनेक महिलाएं हैं जिनके पास बहुत अधिक पैसा है लेकिन उसके बाद भी जिंदगी नर्क बनी हुई है। हमारे घर के पास मे एक ऐसी ही महिला है। उसके पास पैसा तो बहुत है लेकिन उसके दोनों लड़के मर चुके हैं। इसी प्रकार से एक दूसरी महिला है जिसके पास बहुत पैसा है लेकिन उसका पति फांसी खाकर मर गया और उसका ‌‌‌एक बेटा बुरी तरह से शराब पीता है। आप अर्थ को देख सकते हैं लेकिन अर्थ के चक्कर मे किसी ‌‌‌गलत इंसान से अपनी बेटी की शादी करवाओगे तो फिर दुर्दशा से कोई नहीं रोक सकता है।

‌‌‌इसी तरह बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिनके पास पैसा तो बहुत है लेकिन आज भी वो अपनी मर्जी से एक मिठाई तक नहीं लाकर खा सकती हैं। यदि आपको कोई पिंजरे के अंदर बंद करदे और वहां पर रोटी पानी देता रहे तो आप कितने खुश रह पाएंगे जरा बताएं ।

‌‌‌14.हर बात का एक गहरा अर्थ एक अच्छा इंसान

दोस्तों एक अच्छे इंसान की पहचान यह होती है कि उसकी बातों मे बेहद की गहरा अर्थ छिपा होता है। वह आम इंसानों की तरह नहीं होता है। और यदि आप उससे बात करेंगे तो फिर वह बहुत ही सहज होगा ।‌‌‌एक अच्छे इंसान को इस बात से कोई परवाह नहीं होती है कि आप उसे चुन रहे हैं या नहीं चुन रहे हैं लेकिन बस वह आपने अंदाज को कभी नहीं छोड़ता है।

‌‌‌15.सरल स्वाभाव का होना चाहिए

दोस्तों सरलता के अंदर बहुत अधिक जादू है। आप चाहें तो एक तड़क भड़क विचार वाले लड़के को चुन सकते हैं लेकिन इसके अंदर कोई फायदा नहीं है। जिस तरह का उसका पहनावा होता है उसके विचार भी उसी तरीके के होते हैं। आपतो जानते ही हैं कि यह तड़क भड़क अधिक time तक नहीं रहती ‌‌‌है।

आपको एक ना एक दिन हकीकत की धरातल पर उतरना ही होगा । और जो लोग दिखावा अधिक करते हैं तो वे अपनी झूंठी शान की खातिर किसी को भी दाव पर लगा सकते हैं। लेकिन एक सिंपल इंसान दिखने मे जितना अधिक सिंपल होता है। वह अंदर से भी उतना ही सिंपल होता है।‌‌‌जिसका कोई दौहरा चरित्र नहीं होता है। उसे हर कोई आसानी से समझ सकता है। लेकिन इस तरह का लड़का मिलना काफी कठिन होता है।

‌‌‌16.हर वक्त हंसने वाला

दोस्तों क्या आप मुझे इस दुनिया के अंदर ऐसा कोई इंसान बता सकते हैं जो दुख मे भी हंसना जानता हो । वह खुद मर रहा हो लेकिन उसके बाद भी हंस रहा हो । असल मे इस प्रकार के इंसान बहुत कम होते हैं जो अच्छाई और बुराई से परे हो ।

यदि आप उसे कुछ गलत कहोगी या आप उसके उपर गुस्सा करोगे ‌‌‌तो भी वह आपका  बुरा नहीं मानेगा आपके लिए वह जरूरत पड़ने पर गुस्सा निकालने की मशीन बन जाता हो और जरूरत पड़ने पर प्यार करने वाला पति बन जाता हो ,जरूरत पड़ने पर आपके लिए हंसाने वाला कवि बन जाता हो और जरूरत पड़ने पर एक पति बन जाता हो । मतलब हर रोल जो ‌‌‌बखूबी निभाना जानता हो ।

‌‌‌17.जिसे आप पहले से जानते हो

दोस्तों हमेशा मेरा यही मानना होता है कि अपनी लड़की कि किसी अनजान लड़के से कभी भी शादी नहीं करनी चाहिए । इसका कारण यह है कि हम अनजान लोगों का चरित्र अच्छी तरीके से नहीं जान पाते हैं।‌‌‌यदि आप जानते हो तो आजकल लोग रिश्ते के अंदर ही दूसरा रिश्ता करते हैं।इसका कारण यह है कि विश्वसनियता रेट इसके अंदर बढ़ जाती है। और लड़के के बारे मे सही तरीके से जानकारी हो जाती है।

‌‌‌क्योंकि ऐसा करने से हमे पहले से ही पता चल जाता है कि लड़का अच्छा है और इस बात को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त भी होते हैं तो इस प्रकार के रिश्ते की सक्सेस रेट बहुत अधिक होती है।

marriage

‌‌‌आजकल लड़के लड़कियां घर से भाग कर शादी कर लेते हैं लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर एक दूसरे को छोड़ देते हैं । इसका कारण यह होता है कि शादी प्यार से नहीं चलती है। शादी को चलाने के लिए रियलटी की धरातल पर उतरना होता है।‌‌‌और जब रियल्टी की धरातल पर दो प्रेमी उतरते हैं तो उनको सच्चाई नजर आती है। प्यार का मतलब सिर्फ वासना नहीं होता है।

 प्यार का मतलब होता है कि आप किसी इंसान की समस्याओं का हल कर सकते हैं और वह आपकी समस्याओं का हल कर सकता है। आप एक धूसरे के बिना अधूरे हैं। केवल शारिरिक रूप से ही नहीं वरन ‌‌‌भावनात्मक रूप से भी आप अधूरे हैं।

 एक लड़की जब किसी लड़के को दोस्त बनाती है तो उसे उस लड़के के बारे मे यह पता चल जाता है कि वह कैसा लड़का है। और एक दिन उसे यह भी लगने लग जाता है कि उसके लिए यही बेस्ट रहेगा तो वह उसे चुनती है।

‌‌‌18. ‌‌‌शादी के लिए लड़का चुने ‌‌‌जेा सिर्फ दूसरों के भरोशे ना रहें

आज भी भारत के अंदर शादी दूसरे तय करते हैं और लड़की खुद भी लड़के से मिलती नहीं है। खैर आपको इस प्रकार से दूसरे के भरोशे नहीं रहना चाहिए ।

‌‌‌आपको खुद लड़के से मिलने के लिए जाना चाहिए । इतना ही नहीं जितना हो सके मनौवैज्ञानिक तरीके से लड़के की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करना चाहिए । और जब आपको पूरी तरह से यकीन हो जाए कि लड़का आप के साथ कभी धोखा कर ही नहीं सकता है तो उसके बाद आपको आगे का कदम उठाना चाहिए ।

‌‌‌लेकिन लड़कियों को तो हर इंसान अपने जैसा ही नजर आता है। बस उनको कोई  प्रपोज करदे तो तुरन्त उनकी दीवानी हो जाती हैं। ता इस प्रकार की लड़कियों का या तो रेप करके छोड़ दिया जाता है या फिर जान से मार दिया जाता है।‌‌‌इस प्रकार की न्यूज हमेशा से आती रहती हैं। आप आए दिन अखबारों के अंदर देखते ही होंगे । शादी के लिए लड़का कैसा होना चाहिए

आजकल शादी के लिए लड़के देखने के बारे मे लड़की के माता पिता बहुत अधिक सावधानी बरतते हैं। इसके पीछे कारण यह हो जाता है। कि यदि एक भी गलत लड़के से शादी हो जाती है। तो उसके बाद लड़की को उम्र भर के लिए पछताना पड़ता है। और कोई भी माता पिता यह नहीं चाहेगा कि उसकी लड़की को उम्र भर पछताना पड़े । उपर हमने कई सारे टिप्स आपको बताएं । यदि आप शादी के लिए लड़का देखने के लिए जा रहे हैं। तो इन टिप्स को आपको फोलो करना होगा । तभी आपके लिए कुछ हो सकता है।

यदि आप एक शराबी और बुरी आदतों वाले लड़के का चुनाव करते हैं , तो इस तरह के लड़के कभी भी आपकी लड़की को सुख प्रदान नहीं कर सकते हैं। इस तरह के लड़कों की बुरी आदतें समय के साथ ही साथ बढ़ती जाएंगी ।

बुरी किस्म के लड़के बाद मे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लग जाते हैं। और हमारे यहां पर पत्नी अपने पति पर निर्भर होती है। और यदि पत्नी के माता पिता की मौत हो चुकी है , तो फिर उसका कोई भी नहीं होता है।

जो भाई होते हैं , वे भाभियों के कब्जे मे होते हैं । और जो भाभी बोलती है , उसी को वे करने का प्रयास करते हैं। तो कहने का मतलब यही है कि जब तक लड़की के साथ उसका पति खड़ा रहता है , तब तक उस लड़की को किसी भी तरह की समस्या नहीं होती है। मगर जैसे ही उसका पति उससे दूर हो जाता है , फिर उसको हर तरह की समस्याएं आना शूरू हो जाती हैं।

This Post Has One Comment

  1. Cs is back blog

    अगर शादी करने के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश कर रहे हो! देखना चाहिए लेकिन आपको ये नहीं पता की शादी कैसे लड़कों से करनी चाहिए ! शादी करते समय लड़के में क्या- क्या देखना चाहिए! क्या वो लड़का गुडलूकिंग होना चाहिए! क्या उसके

    पास पैसे होने चाहिए! लड़के में कौन- कौन सा गुण होना चाहिए! शादी करने के बाद क्या वो लड़का मेरा ख़याल रखेगा! ये सब सबाल आपके मन के अन्दर जरूर आते होगे! और मन में भी आने चाहिए! क्योंकि जिसके मन के अन्दर ये सबाल नही आते वो लड़की एक अच्छे लड़के की परख नहीं कर पाते ! तो बस आपको इस आर्टिकल में बतायाी को ध्यान से पढ़ें!

    Which boy should one marry? What should one look for in a boy while marrying?

    Read more- शादी के बाद रात में पती -पत्नी ये सब करते है!

    1.जो लड़का आपको पसंद करता है!

    शादी आप उस लड़के से करे जो आपको पसंद करता है! क्योंकि जो लड़का आपको पसंद नहीं करता ! वो आपके साथ जायदा से जायदा एक या दो साल रह शकता ! बाद में आपसे बोर होकर वो किसी दूसरी लड़की से शादी कर लेगा! इसलिए आपको शादी वैसे लड़के करनी है! जो आपको पसंद करता है!

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।