सपने मे बांस देखने के अर्थ और मतलब sapne mein bans ka ped dekhna

सपने में बांस कटा हुआ देखना , ‌‌‌सपने मे बांस देखना , sapne mein bans ka ped dekhna , ‌‌‌सपने मे बांस की टोकरी , ‌‌‌बांस की सीढ़ी और बांस का पेड़ आदि ।

‌‌‌बांस के बारे मे हम सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं । बांस एक उपयोगी घास होती है जिसका प्रयोग टोकरी और झाडू वैगरह बनाने मे किया जाता है।एक अनुमान के अनुसार विश्व अर्थव्यवस्था में बाँस का योगदान 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है जिसमें विकासशील देश अग्रणी है। बांस के जंगल होते हैं खास कर विदेशों मे ‌‌‌इसके अलावा बांस की खेती भी की जाती है।भारत में बाँस के जंगलों का कुल क्षेत्रफल 11.4 मिलियन हेक्टेयर है जो कुल जंगलों के क्षेत्रफल का 13 प्रतिशत है।

‌‌‌और घरों मे भी बांस के कई उपयोग होते हैं।सबसे पहला उपयोग तो झाडू का होता है। झाडू का प्रयोग तो हम सभी अपने घरों के अंदर करते हैं। झाडू बांस की बनी होती है। इसके अलावा बांस की लकड़ी का प्रयोग खाट को बनाने मे और किसान उपकरणों के अंदर बांस का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है।

‌‌‌बांस का प्रयोग सजावट के उपकरण को बनाने मे भी किया जाता है।दोस्तों बांस से बाँस की खपच्चियों को तरह तरह की चटाइयाँ, कुर्सी, टेबुल, चारपाई और मछली पकड़ने का कांटा भी बांस की मदद से बना होता है। आज भी कई नावें जो प्रयोग होती हैं वे बांस की बनी होती हैं। मछुआरे नाव को समुद्र मे लेकर जाते हैं यह अक्सर ‌‌‌छोटी बांस की बनी नाव होती हैं।

बाँस से तीर, धनुष, भाले आदि लड़ाई के सामान तैयार किया जाता है। अक्सर जो बड़े चाकू होते हैं उनके पीछे बांस का डंडा लगाया जाता है।

‌‌‌अब तक हमने बांस के बारे मे छोटी सी जानकारी जानी ।दोस्तों सपने मे बांस देखने के अलग अलग मतलब होते हैं। सपने मे बांस आप किस प्रकार से देखते हैं यह निर्भर करता है कि आपके सपने का अर्थ क्या होगा । यहां पर हम सपने मे बांस देखने की सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे ।

सपने मे बांस देखना

‌‌‌सपने मे बांस को अध्यात्मिक रूप से जोड़कर देखा जाता है।और चीन के अंदर बांस को सौभाग्यशाली माना जाता है।बांस को विकास और समस्याओं का हल करने के रूप मे देखा जाता है।सपने मे एक बांस को देखना इस बात का संकेत है कि आप अपने आस पास के दोस्तों पर भरोशा कर सकते हैं।

‌‌‌सपने मे बांस को कई तरीकों से देखा जा सकता है जैसे

  • बाँस की टहनियों को बढ़ते देखा ।
  • एक बांस के खेत
  • बांस उठाया।
  • बाँस रखने वाले ।
  • बांस पकड़े हुए एक दोस्त या रिश्तेदार।
  • बाँस पकड़े एक अजीब व्यक्ति।
  • पांडा बांस खा रहा है।
  • बांस का फर्नीचर।
  • बाँस की छड़ें।

Table of Contents

‌‌‌‌‌‌सपने मे बांस देखना सपने मे बांस के अंकुर देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे बांस के अंकुर को देखते हैं जिसके अंदर आपने बांस उगाया है या उसके अंकुर फुटे हैं तो यह संकेत देता है कि आपको आपके जीवन मे आने वाली बाधाओं से लड़ना होगा । आप बिना लड़े ही सब कुछ नहीं पा सकते हैं। यदि आप लड़ेंगे तभी तो आप सक्सेस हो पाएंगे । ‌‌‌यदि आप चाहते हैं सक्सेस होना तो फिर हार को झेलने की आदत आपको विकसित करनी होगी । अधिकतर लोग एक दो बार हार जाने के बाद निराश हो जाते हैं आपको ऐसा इंसान नहीं बनना है।

‌‌‌आप सक्सेस होकर रहेंगे यदि आप प्रयास करेंगे ।यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप जिन योजनाओं पर काम कर रहे हैं वे सफल होंगी यदि आप प्रयास करते रहते हैं।

सपने में बांस कटा हुआ देखना , सपने में बांस काटते देखना

‌‌‌सपने मे कटा हुआ बांस देखना अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।‌‌‌वैसे यह परेशानियां आपके जीवन को प्रभावित कर सकती हैं।आपको इन परेशानियों से लड़ना होगा । सपने मे बांस का कटा हुआ देखना अच्छा संकेत नहीं है। यह एक बुरा संकेत है।

‌‌‌सपने मे बांस की टोकरी देखना

‌‌‌वैसे तो सपने मे बांस की टोकरी आप कई तरीके से देख सकते हैं।यदि आप सपने मे बांस की खाली टोकरी देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं हैं। इसका मतलब यह है कि आप सफलता के लिए संघर्ष करेंगे । लेकिन यदि आपको बांस की भरी हुई टोकरी दिखती है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है । आपको जल्दी ही सफलता मिलने वाली ‌‌‌ है।

‌‌‌सपने मे बांस की टहनी खाना sapne mein bans ka ped dekhna

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप एक बांस की टहनी को अपने मुंह से तोड़ते हैं और ऐसे ही चबा रहे हैं तो यह बहुत अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि ‌‌‌आप जो नया व्यवसाय शूरू कर रहे हैं उसके अंदर आपको सफलता मिलने वाली है।क्या आप पहले से कोई व्यवसाय शूरू करने का मन बना चुके हैं या अभी आप उसके उपर काम कर रहे हैं ? यदि आप उसके उपर काम कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का शौदा होगा ।

‌‌‌आपके अंदर यदि क्षमता है तो आप अपने व्यवसाय को अवसर मे बदल सकते हैं और उसके बाद अच्छी कमाई कर सकते हैं।

‌‌‌सपने मे बांस का पेड़ देखना

‌‌‌यदि आप सपने मे एक मजबूत बांस के पेड़ को देखते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है। यह आपके जीवन मे संतुलन और ताकत को दर्शता है। यह संकेत देता है कि आप अपने जीवन मे काफी संतुलित हैं।

‌‌‌जीवन मे संतुलन का मतलब होता है कि आपका जीवन ठीक ठाक चल रहा है। उसके साथ कोई समस्याएं नहीं हैं। मतलब आपके जीवन मे अंदर धन और व्यय एक तरह से तालमेल मे है। इसी प्रकार से जीवन की बाकी चीजें भी तालमेल में हैं। सब कुछ अच्छा चल रहा है।

  • ‌‌‌यदि आप सपने मे एक सड़े हुए बांस के एक पेड़ को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन मे असंतुलन की वजह से संघर्ष पैदा होगा । आपके जीवन मे कई प्रकार की समस्याएं आएंगी । और उन समस्याओं की वजह से आप संघर्ष मे पड़ जाएंगे । ‌‌‌आपको उन समस्याओं से लड़ना होगा आप किस प्रकार से लडेंगे ?यह आपको तय करना होगा । यदि आप नहीं लड़ेंगे तो समस्याएं आपके उपर हावी हो जाएंगी ।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे एक सूखे हुए बांस के पड़े को देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।आपके जीवन मे काफी समस्याएं हैं और आप संघर्ष की की स्थिति मे हैं। आप जीवन की समस्याओं से किस प्रकार से निबटेंगे । बस यह तो आपको ही तय करना होगा ।

‌‌‌सपने मे एक बांस के जंगल को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे एक बांस के जंगल को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने रिश्तेदारों के साथ मजबूत संबंधों की आवश्यकता है। पड़ोसियों, सहकर्मियों और सहपाठियों आदि के साथ उचित संबंध बनाए रखें । आमतौर पर सही व्यक्तियों से मजबूत संबंध काफी फायदेमंद होते हैं। क्योंकि यह आपके लिए कभी भी मददगार हो सकते हैं।

‌‌‌यदि आपके किसी के साथ मजबूत संबंध नहीं है तो कई बार मुश्बित मे कोई काम नहीं आता है। यह सपना इसी बात का संकेत देता है कि आपको अपने रिश्तेदारों के साथ मजबूत संबंध विकसित करने की आवश्यकता है।

‌‌‌वैसे आजकल मजबूत संबंधों का सिस्टम कम ही देखने को मिलता है।पहले पूरे भरे परिवार एक ही स्थान पर रहता था लेकिन अब जमाना बदल लगया है। पति पत्नी भी एक जगह नहीं रह सकते हैं तो आप समझ सकते हैं कि स्थिति कितनी खराब है।

‌‌‌सपने मे बांस का घर देखना और रहना

बांस के घर के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे ।आज भी भारत के अंदर बांस के सुंदर घर बनाये जाते हैं। बांस के घर उन इलाकों मे सबसे अधिक लोकप्रिय होते हैं जिन इलाकों मे ‌‌‌तूफान वैगरह आते रहते हैं।बांस से बने घर आसानी से तेज हवाओं को झेल लेते हैं। यदि आप सपने मे भी बांस से बने घर को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं आपको सफल होने के लिए काफी मेहनत करनी होगी बिना मेहनत के सफलता आपको नहीं मिल सकती है। ‌‌‌यदि आप बांस के घर मे रह रहे हैं तो भी इस सपने का यही मतलब होगा ।

  • ‌‌‌यदि आप सपने मे किसी और को बांस के घर मे रहते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि उन लोगों के सामने समस्याएं आने वाली हैं। और वे किस प्रकार से समस्याओं का मुकाबला करेंगे यह आपको देखना होगा । ‌‌‌जीवन मे बदलाव होने की स्थिति मे इस प्रकार का सपना आता है।
  • ‌‌‌दोस्तों यदि आप सपने मे एक बांस के टूटे फूटे घर को देखते हैं तो यह बहुत ही बुरा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आपके जीवन मे मुश्बितों की बाढ़ आने वाली है। हालांकि कारण का पता नहीं है । लेकिन आप को इसका कारण खुद ही पता करना होगी नहीं तो बहुत देर हो जाएगी ।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे बांस के घर जैसे झोंपड़ी आदि को जलते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही बुरा संकेत है।बांस को जलाना अपशकुन होता है। सपने मे भी यदि बांस जल रहा है तो अशुभ है और इसका मतलब यह है कि आपके उपर कोई गम्भीर संकट आने वाला है। ‌‌‌इसलिए पहले से इसके लिए तैयार रहें ।क्योंकि यदि आप तैयार नहीं रहेंगे तो फिर आप इस प्रकार के संकट से किस प्रकार से लड़ पाएंगे ।

‌‌‌सपने मे बांस के पुल को देखना

दोस्तों आज भी नदी पार करने के लिए बांस के पुल होते हैं। पहले जब सीमेंट वैगरह नहीं होते थे तो नदी पार करने के लिए बांस के पुल का प्रयोग किया जाता था। यदि आप सपने मे बांस के पुल को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि ‌‌‌आप अंतर को पार करने मे सक्षम हैं। अंतर का यहां पर कई तरह का अर्थ हो सकता है।पहला अर्थ तो यह है कि आप कुछ अधिक पाना चाहते हैं। आपके पास कम है आप अधिक पा सकते हैं। अभी आपके पास समय है। यदि आप उर्जा लगाते हैं तो आप अधिक पा लेंगे ।

‌‌‌आप खुद को एक ऐसे इंसान के रूप मे विकसित कर सकते हैं जोकि अंतर को नष्ट कर सकता है। आप अपने अंदर एक तरह का कौशल विकसित कर सकते हैं।

‌‌‌सपने मे सजावटी बांस को देखना

दोस्तों बांस का प्रयोग डेकोरेशन के लिए भी किया जाता है।बांस की मदद से घर की कई तरह की डेकोरेशन की जाती है। यदि आप सपने मे एक सजावटी बांस को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि ‌‌‌आपको अपनी समस्याओं का समाधान बहुत ही जल्दी मिल जाएगा ।आपको जितना समय समस्याओं के समाधान मे लगेगा उससे कम समय मे ही आपकी समस्याएं हल हो जाएंगी । कुल मिलाकर यह आपके लिए एक अच्छी बात हो सकती है।

‌‌‌भी आपका भाग्य भी अच्छा चल रहा है तो फिर डर किसी बात का आपको अपनी किस्मत को आजमाना चाहिए और एक नए सिरे से काम को शूरू करना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे बांस की नाव देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे बांस की नाव को देखते हैं तो इसके अलग अलग अर्थ हो सकते हैं।यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे । ‌‌‌मानसिक रूप मे मजबूत होने का मतलब यह है कि जल्दी सी आपके उपर कोई हावी नहीं हो सकता है।अक्सर बातों के अंदर कई लोग दूसरे पर हावी हो जाते हैं लेकिन आपके उपर हावी होना उतना आसान काम नहीं है। इसके अलावा शारीरिक रूप से मजबूत का अर्थ आपका कद काठी बेहतरीन हो जाएगी ।

‌‌‌हालांकि आप भावनात्मक अशांति के अनुभव कर सकते हैं।जिसके बाद आप खुद को मजबूत बना लेंगे । अक्सर इंसान जब भावनात्मक रूप से उथल पुथल से गुजरता है तभी वह खुद को बेहतर तरीके से मजबूत बनाता है।

  • ‌‌‌यदि आप सपने मे समुद्र से बांस की नाव की मदद से बाहर निकल रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप समस्याओं से जल्दी ही बार निकल जाएंगे । हालांकि इसके अंदर थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप पार हो जाएंगे ।
  • ‌‌‌सपने मे यदि आप यह देखते हैं कि बांस की नाव मे बैठे हैं और लहरों की तरफ जा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आलसी किस्म के इंसान हैं और आपने सही व्यवस्था नहीं की है। आप केवल लहरों का अनुसरण कर रहे हैं।‌‌‌आपने जीवन मे अंदर अधिक मेहनत नहीं की है।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे बांस की नाव की मरम्मत कर रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आपको प्रयास जारी रखने चाहिए जो प्रयास करता है उसे सफलता मिलती है। आप आने वाले दिनों मे सफलता हाशिल करलेंगें ।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे अपनी प्रेमिका या पत्नी के साथ नाव मे बैठे हुए जा रहे हैं।नाव एक बांस की है तो इसका मतलब यह है कि आपका जीवन काफी सुखी होगा । आपका पारिवारिक जीवन अच्छा चलने वाला है।‌‌‌यदि अब तक आपका परिवारिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सब कुछ ठीक से चलेगा । और आप अपने गंतव्य स्थानों पर आसानी से लौट जाएंगे ।

‌‌‌सपने मे बांस का आचार देखना

  • दोस्तों यदि आप सपने मे बांस का आचार देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।यह एक आने वाली परेशानी के बारे मे संकेत देता है।आपको अपनी ताकत को बचाए रखने की आवश्यकता है ताकि आप परेशानी से लड़ पाने मे कामयाब हो जाएं।

‌‌‌सपने मे बांस के फर्निचर देखना

दोस्तों रियल लाइफ के अंदर तो बांस के फर्निचर लगभग ना के बराबर होते हैं। यदि आप बांस के कुर्सी टेबल आदि को देखते हैं तो इसका मतलब मनमोहक बातें करना होता है।‌‌‌क्या कोई ऐसा इंसान है जिसको आप पसंद करते हैं ? या जिसके साथ आपकी बहुत अधिक बनती है।यह सपना कहता है कि आप आने वाले दिनों मे किसी के साथ रोमांटिक पल गुजार सकते हैं। आप अपने दोस्त के साथ कुछ चीजों का मजा ले सकते हैं।‌‌‌आप किसी सैर सपाटे के अंदर भाग ले सकते हैं।कुल मिलाकर यह सपना आपके लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत माना गया है।

‌‌‌सपने मे बांस की छड़ी बनाना

अक्सर बाजारों के अंदर बांस की छानदार छड़ियां बिकती हैं।यदि आप सपने मे खुद को बांस की छड़ी बनाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको किसी तरह की चेतावनी दी जाएगी । या आप कुछ गलत काम करेंगे या फिर आप कोई जोखिम भरा काम करेंगे जिससे कि आपको सावधान रहने की ‌‌‌आवश्यकता है।जब हम कोई जोखिम भरा काम करते हैं और उसके अंदर सावधानी नहीं रखते हैं तो फिर समस्याएं होती हैं। कई बार यह असावधानी काफी घातक सिद्ध होती है।‌‌‌कुछ दिन पहले मैंने एक मरीज देखा था जो बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था लेकिन ठीक से सावधानी नहीं रख पाया और उसके बाद पोल से नीचे गिर गया और उसका एक पैर टूट गया ।‌‌‌यदि आप भी सावधानी नहीं रखते हैं तो फिर स्वास्थ्य को नुकसान होना तय है।

‌‌‌सपने मे बांस के अंकुर को तोड़ना

दोस्तों यदि आप सपने मे बांस के अंकुर को तोड़ते हैं तो यह सकारात्मक संकेत देने वाला सपना होता है। इसका मतलब यह है कि आपका एक बड़ा और पूरा परिवार होगा ।‌‌‌आप अपनी पूरी उम्र लेकर आगे जाएंगे ।आपके पोते और बच्चे होंगे। और आप अपने इस परिवार के अंदर काफी शानदार पल बिताने वाले हैं।‌‌‌कुल मिलाकर आपको यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके दिन काफी अच्छे गुजरने वाले हैं।

‌‌‌सपने मे घर के सामने बांस को उगते हुए देखना

दोस्तों यदि आप एक इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप अपने घर के सामने बांस को उगते हुए देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आप जल्दी ही खुश होने वाले हैं आपके रिश्तेदारों की तरफ से या फिर आपके जान पहचान वाले लोगों की तरफ से आपको खुशखबरी मिल ‌‌‌सकती है।कुल मिलाकर यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके यहां पर कोई खुशी का मौका हो सकता है। जैसे कि किसी को लड़का हो सकता है या किसी की नौकरी लग सकती है आदि ।

‌‌‌सपने मे बांस के बेत को देखना

यदि आप सपने मे बांस के बेत को देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप किसी परेशानी के अंदर पड़ने वाले हैं। कुछ चीजें ऐसी हैं जोकि आपको परेशान कर सकती हैं। आप उन चीजों का किस प्रकार से मुकाबला करेंगे यह तो आपको तय करना है। आपको मुकाबले के लिए ‌‌‌तैयार रहना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे बांस को तोड़ना

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप बांस की छड़ी या फिर बांस का कुछ तोड़ते हैं तो यह संकेत देता है कि आपको अब अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आने वाले दिनों मे आपको मेहनत करनी होगी । संभव है कि आप कोई ऐसा व्यवासय करें जिसके अंदर अधिक मेहनत की ‌‌‌आवश्यकता हो ।वैसे भी कोई भी व्यवसाय हो वह नौकरी की तरह नहीं होता है। नौकरी के अंदर आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है। एक बार आप यदि काम पर जाकर खड़े भी हो जाते हैं तो शैलरी चालू होती है।

‌‌‌लेकिन यदि आप अपना खुद का कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी ।बिजनेस को कभी भी मेहनत के बिना सक्सेस नहीं किया जा सकता है।‌‌‌कई बार इस प्रकार का सपना परेशानियों से निकलने के बारे मे संकेत देता है।आप परेशानियों से निकल सकते हैं यदि आप एक्स्ट्रा मेहनत करते हैं तो ।

‌‌‌सपने मे बांस के जंगल मे घूमना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि आप बांस के जंगल मे घूम रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आपके पास साहित्य और कला की प्रतिभा है, और प्रदर्शन या साहित्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो सकता है।

‌‌‌प्रतिभा का मतलब विशिष्टता होता है।ऐसा कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर एक प्रतिभा छुपी होती है। बस कुछ ही इंसान अपनी उस प्रतिभा को पहचान पाते हैं और उसको दुनिया के सामने ला पाते हैं। बहुत से इंसान तो ऐसे होते हैं कि उनको अपनी प्रतिभा के बारे मे कुछ पता ही नहीं होता है।

‌‌‌सपने मे बांस का दरवाजा देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप कुछ खोज रहे हैं अचानक से आपको एक बांस का बना दरवाजा मिल जाता है। इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि आपको अपनी समस्याओं के समाधान मे कठिनाई होगी लेकिन आप समाधान कर पाएंगे। यदि आप समाधान के लिए प्रयास करते हैं तो ‌‌‌समाधान जरूर ही मिलेगा ।

‌‌‌यदि आप सपने मे एक बांस का टूटा हुआ दरवाजा देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि कुछ भी सुरक्षित नहीं है। आपके पास कुछ अपनी जानकारियों को सुरक्षित करने के साधन नहीं हैं । इस वजह से आपको चिंता हो रही है। आपको सुरक्षा के साधनों मे बदलाव करने की आवश्यकता है। जैसे की आपको धन की सुरक्षा को ठीक से करने ‌‌‌ की आवश्यकता है। वैसे भी यदि एक बार धन चोरी हो जाता है तो उसके वापस मिलने के चांस लगभग खत्म हो जाते हैं तो ‌‌‌सुरक्षा से ही आप अपने धन को बचा सकते हैं नहीं तो लंका लूट लेगी । इसलिए यह सपना आपको अपने धन और कीमती चीजों की सुरक्षा के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌सपने मे बांस का पेड़ बनाना

‌‌‌सपने मे बांस का पेड़ बनाना

दोस्तों यदि आप सपने मे बांस का पेड़ बना रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि अभी आपके लिए काफी कठिन समय है लेकिन यदि आप वर्तमान मे मेहनत करते हैं तो फिर आगे आपका समय काफी अच्छा गुजर सकता है।‌‌‌और यह तो हमेशा से ही होता आया है ।जब हम स्टूडेंट होते हैं तो हमें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है क्योंकि यदि अधिक मेहनत करेंगे तभी तो कुछ सुख पाएंगे और कुछ सीख कर ही आगे अच्छा पैसा कमा पाएंगे और सुखी जीवन जी पाएंगे ।

‌‌‌सपने मे किसी अनजान इंसान को बांस पकड़े हुए देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे किसी अजनबी को बांस पकड़े हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि लोगों का आपके उपर भरोशा नहीं है। आप किस तरह से काम करते हैं ? लोग आपके उपर उतना अधिक भरोशा नहीं करते हैं।‌‌‌जीवन के अंदर आप जो चाहते हैं उसे हाशिल करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी ।कुछ भी प्राप्त करना आसान नहीं होता है उसे पाने के लिए मेहनत करनी होती है। बिना मेहनत के कुछ होता ही नहीं है।‌‌‌यदि आप मेहनत करेंगे तो आसानी से सब कुछ हाशिल कर सकते हैं।यदि मेहनत से जी चुराते हैं तो फिर कुछ नहीं हो सकता है।

‌‌‌सपने मे बांस की गाड़ी देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे बांस की गाड़ी देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसके कई मतलब हो सकते हैं। पहला मतलब तो यह हो सकता है कि आने वाले दिनों मे आप कोई यात्रा करेंगे जोकि काफी सुखद होगी । यह आपके लिए एक अजीब अनुभव भी हो सकता है।

‌‌‌यह सपना आपके लिए एक चेतावनी वाला सपना भी हो सकता है।आपको जीवन के अंदर संतुलन बनाकर चलना चाहिए । क्या आपका जीवन असंतुलित है आपको अपने जीवन पर ठीक से ध्यान देने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे जला हुआ बांस देखना या बांस का जंगल जला हुआ देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे बांस के जंगल को जलते हुए देखते हैं तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत है इसका मतलब यह है कि आपके जीवन मे कुछ बुरा घटित होने वाला है। बांस का जलना अशुभ माना जाता है। ‌‌‌आपके जीवन मे क्या बुरा हो सकता है ?इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन बुरा होने वाला है। हालांकि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। जीवन ऐसा ही वह बस चलता रहता है। ‌‌‌आप इसके अंदर एक प्लेयर से अधिक कुछ नहीं हैं।आप बस प्ले करते जाएं तो सब कुछ ठीक हो जाएगा ।

‌‌‌सपने मे बांस की छड़ी से मारना

दोस्तों आपको याद ही होगा बचपन मे जब टीचर स्कूल मे पढ़ाते थे तो हम याद करके नहीं लेकर जाते थे तो बांस की छड़ी से टीचर मारते थे । यदि आपके घर के सदस्य या टीचर आपको बांस की छड़ी से मारता हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ यह है कि ‌‌‌आप बड़ों के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।आपको अपने से बड़ों के आदेश का पालन करने की जरूरत है। वैसे भी टीचर और घरवालों का मारना काफी फायदेमंद होता है । तभी तो हम सही रस्ते पर हैं।

‌‌‌यदि आप सपने मे अपने दुश्मन को आपको मारते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके दुश्मन आपके उपर हावी हो रहे हैं आपको अपने दुश्मनों का मुकाबला करने की क्षमता हाशिल करनी होगी । ‌‌‌यदि आप अपने दुश्मनों को सही तरीके से जवाब नहीं दे पाएंगे तो फिर आपके दुश्मन आपको काफी भयंकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

‌‌‌सपने मे खुद को बांस से घिरा हुआ देखना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं जिसके अंदर आप खुद को बांस से घिरा हुआ पाते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आप सौभाग्य को प्राप्त होने वाले हैं। अब तक आपके उपर जो भी मुश्बिते चल रही थी वे सब समाप्त हो जाएंगी । आपको ‌‌‌चिंता करने की जरूरत नहीं है।

‌‌‌सपने मे बांस की टहनियां देखना

सपने मे यदि आप बांस की टहनियां देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आपके साथ जो कुछ भी होगा सब अच्छा ही होगा । ‌‌‌लेकिन सपने मे बांस की टहनियां इस बात का भी संकेत देती हैं कि आप अपने समय का सही उपयोग नहीं कर रहे हैं। समय का सही उपयोग काफी जरूरी होता है। यदि आप समय का सही उपयोग नहीं करते हैं या आप समय की कद्र नहीं करतें हैं तो समय आपकी भी कद्र नहीं करेगा । ‌‌‌यदि जीवन के अंदर कुछ हाशिल करना चाहते हैं तो समय की कद्र करना जरूरी होगा । बिना समय की कद्र करे आपको कुछ भी नहीं मिल सकता है।

बाँस के कागज

बाँस के कागज भी बनाया जाता है। हालांकि बांस से कागज बनाना बहुत कठिन काम है । उसके बाद भी भारत और चीन के अंदर बड़ी मात्रा मे बांस से ही कागज को तैयार किया जाता है। ‌‌‌बांस से कागज बनाने के लिए बांस की पतियों को छांटा जाता है और उसके तने की लुगदी बनाकर 3 महिने तक चूने से बने पोखरों मे रखा जाता है उसके बाद उसको ओखलियों के अंदर डालकर साफ कर लिया जाता है।उसके बाद लुगदी तैयार की जाती है और इस लुगदी के अंदर रसायन डालकर अलग अलग प्रकार के कागज प्राप्त किये जाते हैं।

‌‌‌बांस का परिचय

दोस्तों कुछ बांस तो ऐसे होते हैं जो बहुत ही तेजी से बढ़ते हैं।कुछ प्रजातियों में तो यह एक दिन में 1 मीटर तक बढ जाता है। बाँस उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्टेंलिया एवं दक्षिणी एशिया में पाया जाता है। चीन में बाँस की सबसे अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है।

‌‌‌जिस क्षेत्र के अंदर बांस होते हैं उस क्षेत्र के अंदर कार्बन संरक्षण होता है और मर्दा के लिए भी बांस काफी फायदेमंद होते हैं।

‌‌‌बांस के उत्पादन की बात करें तो यह अलग अलग होता है।जैव उत्पादन 50 से 100 टन प्रति हेक्टेयर हो सकता है।बाँस का एक हेक्टेयर रोपित क्षेत्र प्रति वर्ष वातावरण से 17 टन कार्बन अवशोषित कर सकता है।और बांस के अधिक बढ़ने की क्षमता की वजह से 30 टन प्रति हेक्टर के हिसाब से बांस का उत्पादन प्राप्त कर ‌‌‌सकते हैं।

‌‌‌बांस के फायदे

दोस्तों बांस का पौधा उगाने मे सबसे अधिक आसान होता है।यह लगभग हर मौसम के अंदर उग सकता है। लेकिन फिर भी इसको वर्षा के मौसम मे उगाना काफी ठीक रहता है।

‌‌‌यह पौधा 25 से 30 मीटर उंचा होता है।और इसके पत्ते भी काफी बड़े होते हैं। इसके अंदर कई तरह के औषधिय गुण होते हैं। जिनके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।‌‌‌बांस के अंदर कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए, ई, बी6, मैग्निशियम, कॉपर जैसी चीजें होती हैं जोकि कई बीमारियों को दूर करने मे काफी मदद करती हैं।‌‌‌बांस गर्मी के मौसम मे फलता फूलता है।और अधिकतर बांस ऐसे होते हैं जिनके अंदर 3 साल मे सिर्फ एक बार ही फूल आते हैं। इसी प्रकार से कुछ बांस की प्रजातियां ऐसी होती हैं जिनके अंदर हर साल फूल आते हैं। नर और मादा बांस होते हैं।

बांस प्रकृति से मीठा, एसिडिक, तीखा, कड़वा, भारी,रूखा होने की वजह से यह कफ और पित्त को कम कर सकता है।बांस का अंकुर मूत्र संबंधित बीमारी को ठीक कर सकता है।नाक के अंदर खून बने की समस्या को यह आसानी से सही कर सकता है।बांस में मैग्निशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, पोटाशियम, फॉस्फोरस जैसी चीजें होने की वजह से भी बांस काफी फायदेमंद होता है।

‌‌‌सिरदर्द से राहत देता है बांस

‌‌‌सिरदर्द से राहत देता है बांस

दोस्तों सिरदर्द एक आम समस्या बन चुका है।सिरदर्द के वैसे तो कई कारण होते हैं लेकिन कॉमन सिरदर्द अधिक समय तक मोबाइल चलाने और प्रदूषण की वजह से भी होता है। बांस आपको सिरदर्द से राहत दिलाने मे मदद कर सकता है।10 मिली बांस के जड़ के रस में 500 मिग्रा कर्पूर मिलाकर इसके कुछ बूंद को नाक मे डालें । ऐसा करने से सिरदर्द कम हो जाएगा और आराम मिलेगा । यह तरीका आप तभी आजमा सकते हैं जब भी आपको सिरदर्द की समस्या होती है।

‌‌‌कान के दर्द को कम करता है बांस

दोस्तों कान मे कई कारणों से दर्द होने लग जाता है। और गांव देहात के अंदर दवा का जल्दी से इंतजाम नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति मे बांस के उपचार को ही काम मे लिया जा सकता है। यदि किसी कारण से कान मे दर्द है । जैसे फुंसी हो जाए तो बांस के कल्क को घी या तेल मे पकाएं उसके बाद उसको छानकर कान के अंदर डाललें । ऐसा करने से कान दर्द के अंदर आराम मिल जाएगा । यदि एक बार मे थोड़ा आराम मिलता है तो दो बार आप डाल सकते हैं।

‌‌‌मुंह के छालों को सही करने मे बांस का उपयोग

दोस्तों मुंह के अंदर छालों की समस्या कुछ लोगों को बहुत अधिक होती है। यदि आपको भी मुंह के छालों की समस्या है तो आप बांस का टोटका कर सकते हैं। जिन लोगों को मुंह के छाले होते हैं वे रात को मुंह खोल कर सोयें । दूसरा तरीका यह है कि वंशलोचन को शहद के अंदर मिलाएं और फिर इसका लेप उस स्थान पर करें जहां पर फाले हुए हैं। ऐसा दिन के अंदर तीन बार करें। ऐसा करने से छाले ठीक हो जाते हैं।

लंग्स में सूजन  को दूर करता है बांस

यदि किसी के लंग्स मे सूजन की समस्या है तो उसके लिए बांस काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए बांस के पत्ते का काढ़ा बनाएं और उसके बाद इसका सेवन दिन मे दो बार करें। वह गरारे करें । जिससे कि गले मे अटा सा महसूस होना अपने आप ही कम हो जाएगा और खांसी की समस्या ‌‌‌भी दूर हो जाएगी ।

‌‌‌सूखी खांसी को दूर करता है बांस

दोस्तों बांस सूखी खांसी को दूर करने का काम करता है।कुछ लोगों को सूखी खांसी बहुत अधिक परेशान करती है। और वे कई तरह की दवा ले चुके होते हैं उसके बाद भी सूखी खांसी उनका पीछा नहीं छोड़ती है ।यदि आप भी इस प्रकार की परेशानी से झूझ रहे हैं तो वंशलोचन चूर्ण को शहद के ‌‌‌साथ मिलाएं और उसके बाद इसका सेवन करें ।‌‌‌ऐसा करने से कफ निकलेगा और सूखी खांसी की समस्या से काफी आराम मिलेगा ।यह सूखी खांसी को रोकने का सबसे अधिक प्रभावी तरीका है।

‌‌‌दस्त को रोकने मे बांस के उपयोग

कई बार पेट मे गड़गबड़ होने के बाद दस्त लग सकते हैं या पेट मे अपच हो जाता है जिससे दस्त लगना शूरू हो जाते हैं। यदि दस्त बहुत अधिक लग रहे हैं और रूक नहीं रहे हैं तो आप यह उपाय आजमा सकते हैं।‌‌‌यह बांस का उपाय दस्त को रोकने मे आपकी काफी मदद कर सकता है।बांस के पत्ते अंकुर और तने का काढ़ा बनाएं और उसके बाद इसका सेवन दिन मे दो बार 10 से 20 मिली ग्राम करें । जिससे कि दस्त रूक जाएगी ।

बवासीर को कम करता है बांस

दोस्तों अक्सर कुछ लोगों को अधिक मसालेदार और अधिक तीखा खाने की आदत होती है। यदि आपको भी अधिक तीखा खाने की आदत है तो बवासीर हो सकता है। यदि किसी को यह समस्या पहले से है तो बांस इसके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।वंशपत्र का काढ़ा बनाएं और उसके बाद इससे मस्सों को धोएं । ऐसा करने से दर्द कम हो जाता है।

डायबिटीज करे कंट्रोल बांस

आज की जीवन शैली अधिक अस्त व्यस्त होती जा रही है। किसी को खाने पीने का ध्यान ही नहीं है। जो मिला खा लेते हैं। अस्त व्यस्थ जीवन शैली की वजह से डाइबिटिज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बांस से जुड़े खाध्य पदार्थों का सेवन किया जाना चाहिए । यह काफी फायदेमंद होता है।

विसर्प से राहत दिलाता है बांस

दोस्तों विसर्प एक प्रकार का रोग होता है जिसके अंदर रोगी के उंगली और चेहरे पर रैसे से निकलने लग जाते हैं।यह रोग पित दोष के असंतुलन की वजह से होता है। बासं पित को संतुलित करने का काम करता है।

‌‌‌शरीर मे ठंडक पैदा करने के लिए बांस का प्रयोग

दोस्तों शरीर के अंदर ठंडक पैदा करने के लिए बांस का प्रयोग किया जाता है।यदि आपको शरीर के अंदर गर्मी की समस्या रहती है तो बांस इसके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

‌‌‌ बुखार को दूर करता है बांस

दोस्तों यदि हल्का बुखार है तो इसके अंदर वंशलोचन काफी फायदेमंद हो सकता है।बदलते मौसम के साथ बुखार आना आम बात हो सकती है। यदि आपको भी बदलते मौसम के साथ बुखार की समस्या है तो वंशलोचन और गिलोयसत को आपस मे मिलाएं और उसके बाद इसका सेवन करें। यह आपके बुखार को कम कर देगा।

‌‌‌सूजन को कम करता है बांस

दोस्तों कई बार चोट लगने की वजह से सूजन आ जाता है। और उस सूजन को कम करने के लिए बांस काफी उपयोगी साबित हो सकता है।इसके लिए बांस के पत्तों का काढ़ा बनाएं और प्रभावित भाग के उपर लगाएं और कुछ समय ऐसे ही लगा रहने दें। उसके बाद धो लें । ऐसा करने से सूजन कम हो जाएगा ।

‌‌‌अल्सर को कम करता है बांस

दोस्तों कभी कभी अल्सर का घाव सूखने मे काफी समय लगा देता है।और ऐसी स्थिति मे भी बांस काफी फायदेमंद हो सकता है।इसके लिए बांस के पत्तों का काढ़ा बनाकर इसका प्रयोग किया जा सकता है।

‌‌‌त्वचा रोगों के लिए बांस काफी फायदेमंद होता है

‌‌‌त्वचा रोगों के लिए बांस काफी फायदेमंद होता है

आजकल इसी प्रकार का माहौल हो चुका है कि प्रदूषण बहुत अधिक फैल चुका है। जिसकी वजह से औजोन परत मे भी छेद हो गया है जो त्वचा के रोगों के लिए जिम्मेदार होता है।‌‌‌बांस त्वचा की बीमारियों को कम करने का काम करता है।इसके लिए आप एक सरल प्रयोग कर सकते हैं।बांस के पत्तों को पीसें और उसके बाद इन पत्तों का प्रयोग प्रभावित भाग पर करें। जिससे कि त्वचा से संबंधित परेशानी से छूटकारा मिलेगा ।

‌‌‌मासिक धर्म की समस्याओं मे काफी फायदेमंद

दोस्तों मासिक धर्म की समस्याओं मे भी बांस काफी फायदेमंद होता है जैसे की मासिक धर्म का अनियमित होना अधिक खून या कम खून आना ।25 ग्राम वंशपत्र तथा 50 ग्राम शतपुष्पा का काढ़ा बनाएं और उसके बाद इसको गुड़ मे मिलाकर पीयें । ऐसा करने से मासिक धर्म से संबंधित परेशानी कम हो जाती है।

‌‌‌मूत्र मे जलन को दूर करता है बांस

दोस्तों कुछ लोगों के साथ यह समस्या होती है कि मूत्र करते समय काफी जलन होती है। यदि आपको भी यह समस्या है तो आप उपाय आजमा सकते हैं।वंशांकुर तथा वंश की जड़ का काढ़ा बनाकर 10-20 मिली मात्रा में पीने से कम मूत्र की समस्या को हल किया जा सकता है।वंशलोचन और मिसरी को मिलाकर दूध मे पीयें और उसके बाद मूत्र जलन की बीमारी से आराम मिल जाता है।

‌‌‌खांसी के लिए बांस के फायदे

दोस्तों बदलते मौसम के साथ किसी को भी खांसी की समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपको भी खांसी की समस्याएं हैं तो आप इसको घरपर ही हल कर सकते हैं।बांस के कोंपल खांसी को सही कर सकते हैं। क्योंकि इनके अंदर चोलाइन न्यूट्रिएंट, साइनोजेन केमिकल कंपाउंड और ग्लूकोसाइड एंजाइम हैं।

‌‌‌सांस सें संबंधित परेशानी को दूर करता है

दोस्तों बांस सांस से संबंधित परेशानी को दूर करने का काम करता है।इसके लिए बांस की कोपलों को काढ़ा बनाकर शहद के साथ पिया जाता है जिससे कि सांस की परेशानी दूर होती है।

‌‌‌रेड ब्लड सेल्स की कमी को दूर करता है

दोस्तों शरीर के अंदर रेड़ ब्लड  सैल्स का होना बहुत ही जरूरी होता है।यदि शरीर मे रेड ब्ल्ड सैल की कमी हो जाएगी तो फिर समस्याएं हो सकती हैं। बांस इस कमी को दूर करने का काम करता है। अल्जाइमर, एनीमिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं रेड सैल्स की कमी सें।बैम्बू राइस का सेवन करने से यह समस्या दूर हो सकती है।विटामिन बी 6 आपको काफी फायदा दे सकता है।

‌‌‌दांतों के लिए फायदेमंद हो सकती है बंबू राइस

दोस्तों दांतों के लिए भी बंबू राइस काफी फायदेमंद हो सकती है।विटामिन बी6 इसके अंदर प्रचूर मात्रा मे होता है जोकि दांतों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आपके दांतों को मजबूत बनाने का काम करता है। ‌‌‌

बांस आपके मूड को सही कर सकता है

दोस्तों बांस आपके मूड को भी सही कर सकता है।बांस के अंदर राइस न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटिन और डोपामइन जैसे तत्व होते हैं जोकि आपके मूड को बेहतर करने का काम करते हैं। ‌‌‌बांस आपके दिमाग को बेहतर करने का काम भी करता है।

‌‌‌बांस खाने के नुकसान

‌‌‌बांस खाने के नुकसान

दोस्तों बांस खाने के कई सारे नुकसान होते हैं।बांस का सेवन कम मात्रा मे करना चाहिए अधिक मात्रा मे इसका सेवन काफी नुकसानदायी हो सकता है।

  • ‌‌‌यदि आप एक गर्भवति महिला हैं तो आपको बांस के सेवन से बचना चाहिए ।यह आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है।
  • ‌‌‌इसके अलावा यदि आपको थाइराड की समस्या है तो आपको बांस के सेवन से बचना चाहिए ।यह आपकी और अधिक समस्या बो बढ़ा सकता है।
  • ‌‌‌पुरूष की प्रजनन क्षमता को भी बांस प्रभावित करता है तो पुरूषों को भी इसके सेवन पर ध्यान रखना चाहिए ।
  • हाइपरयूरिसीमिया की समस्या हो सकती है। इसके सेवन से यूरिक ऐसिड का स्तर बढ़ सकता है।

‌‌‌बांस को कहां से खरीदें

दोस्तों बांस को आप नर्सरी से खरीदकर अपने घर मे लगा सकते हैं।बांस का पौधा आसानी से नर्सरी मे मिल जाएगा । हालांकि यदि आपके आस पास कोई बांस का पौधा है तो वहां पर पता लगा सकते हैं।‌‌‌दोस्तों बांस के बढ़ने की स्पीड काफी तेज होती है।

‌‌‌बांस के कोपलों को खाने का सही तरीका क्या है ?

दोस्तों बांस की कोपलों को खाने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए । यदि आप सही तरीके के बारे मे नहीं जानते हैं तो कभी भी बांस के कोंपलों को ना खाएं ।

  • ‌‌‌सबसे पहले बांस की कोंपल को तोड़कर लें आएं । उसके बाद उनको अच्छी तरह से छील लेना चाहिए । बेहतर होगा यदि आप दस्ताने पहनते हैं तो ।
  • ‌‌‌जब आप बांस की कोंपलों को छील रहे हैं तो अंदर की कोंपल पर बाल वैगरह लग सकते हैं।इसलिए छिलने के बाद अवश्य की कोंपलों को धो लेना चाहिए ।
  • ‌‌‌यदि आप बांस की कोंपलों को धो चुके हैं तो खाने से पहले अच्छी तरह से उबालें ।बिना उबालें कोंपलों का सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए । यह आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं। और इनको कम से कम 20 मिनट तक उबालें ।

सपने में संतरा देखना का अर्थ और मतलब

सपने मे छिपकली देखना सपने मे छिपकली देखना अर्थ और मतलब

सुबह कितने बजे पूजा करनी चाहिए पूजा के नियम

दूध मे मिलावट की पहचान कैसे करें और नकली दूध के लक्षण

आलू की खेती कैसे करें aalu ki kheti kaise kare

मनुष्य के शरीर में कितने बाल होते हैं बालों की रोचक जानकारी

आवाज को सुरीली कैसे बनाएं aawaj ko surili kaise kare

talwar kaha milti hai तलवार के रोचक तथ्य

दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता मेसोपोटामिया

coaching name suggestion in hindi और बेस्ट कोचिंग सेंटर

26 + personality develop tips in hindi पर्सनालिटी डेवलपमेंट सीखें

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।