सपने में बहुत सारे बंदर देखना कैसा होता है ?

सपने में बहुत सारे बंदर देखना sapne me bhut sare bandar dekhna -सपने मे हम अनेक तरीकों से एक बंदर को देख सकते हैं। और बंदर को देखे गए हिसाब से इसका अर्थ अलग अलग होता है। यदि आप सपने मे एक केला खाते हुए बंदर देखते हैं तो इसको धन हानि का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा यदि सपने मे वही बंदर एक जंगल मे केला खाता है तो आपको धन आगमन के संकेत होते हैं। ‌‌‌एक सपने मे बंदरों को  को वृत्ति, छल, अंतर्ज्ञान, विश्वासघात, चंचलता, अपरिपक्वता और बचकाना व्यवहार से जोड़कर देखा जाता है।

‌‌‌सपने मे बहुत सारे बंदर देखना अशुभ माना जाता है। यदि आप सपने के अंदर बहुत सारे बंदर देखते हैं तो यह आपके लिए चेतावनी संदेश होता है। और आपको संभल जाना चाहिए । कोई इंसान सपने मे कई प्रकार से बहुत सारे बंदर देख सकता है। और उनका अर्थ थोड़ा अलग अलग  होता है तो आइए जानते हैं।

सपने में बहुत सारे बंदर देखना

‌‌‌सपने मे बहुत सारे बंदर देखना , जो आपको घेरे हुए हैं sapne me bhut sare bandar dekhna

यदि आप सपने में कुछ ऐसे बंदर देखते हैं जो आपको घिरे हुए हैं तो इसका मतलब यह है कि आप दुश्मनों के जाल मे फंस सकते हैं और आपके दुश्मन आपको घेरने की योजना बना रहे हैं।वे आपको फंसा सकते हैं और आपके साथ छल और धोखा कर सकते हैं। ‌‌‌यह सपना एक तरह का चेतावनी संदेश होता है। जिसमे आपको सचेत हो जाने के बारे मे कहा गया है। ‌‌‌इसके अलावा इस सपने का यह भी मतलब होता है कि आपको कोई अपमानित कर सकता है।

‌‌‌सपने मे बहुत सारे बंदरों के द्वारा पीछा करना

यदि आप सपने मे डर कर भाग रहे हैं और बहुत सारे बंदर आपका पीछा कर रहे हैं तो यह संदेश देता है कि आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने मे लगे हैं और यदि आपने जल्दी ही कुछ उपाय नहीं किया तो उनके सामने आपको पस्त होना पड़ेगा । ‌‌‌यह सपना भी एक तरह का चेतावनी संदेश होता है। आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे चलते फिरते बहुत सारे बंदर देखना

‌‌‌सपने मे चलते हुए या कहीं पर खड़े बहुत सारे बंदर देखना शुभ नहीं होता है। यदि आप सपने मे बहुत सारे बंदर देखते हैं जो कि कहीं पर खड़ें हैं या फिर चल रहे हैं तो यह सपना बताता है कि आपके कई दोस्तों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता हो सकती है ,यह वो दोस्त हो सकते हैं जो आपको अपने फायदे के लिए ‌‌‌इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको धोखा दे सकते हैं। ‌‌‌यह सपना भी एक प्रकार का चेतावनी संदेश होता है।

‌‌‌सपने मे बहुत सारे बंदरों का पीछा करना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि बहुत सारे बंदर हैं और आप सपने मे उन बंदरों का पीछा कर रहे हैं तो यह सपना एक प्रकार का नकारात्मक फल देने वाला सपना होता है। जिसका मतलब यह है कि कई ऐसे व्यक्ति हैं ,जो आपके जीवन के अंदर हेरफेर करने की कोशिश कर रहे हैं और ‌‌‌यदि आप उनको नहीं रोकेंगे तो वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

‌‌‌अपने घर मे बहुत सारे बंदरों को देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि बहुत सारे बंदर हैं और आपके घर के अंदर आ गए हैं तो यह सपना भी नकारात्मक संदेश वाला होता है। जिसका मतलब यह होता है कि आप दुश्मनों से घिरे हुए हैं आपके चारों ओर कई सारे दुश्मन हैं और आपको हर वक्त सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌बहुत सारे बंदरों के साथ खुद को खेलते हुए देखना

यदि आप खुद को बहुत सारे बंदरों के साथ खेलते हुए देखते हैं तो यह सपना अच्छा संकेत होता है। और यह सपना बताता है कि आप भविष्य के अंदर कई चीजें खरीद सकते हैं जो काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं ,जैसे आप घर और जमीन वैगरह खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

‌‌‌सपने मे कई सारे बंदरों का पेड़ से कूदते हुए देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कई सारे बंदर हैं और वो पेड़ से कूद रहे हैं तो यह सपना एक अच्छा संकेत देता है। जिसका मतलब है कि आपको भविष्य के अंदर कई सारे सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं। वे समाचार कई लोगों से भी जुड़े हो सकते हैं।

‌‌‌बंदर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कई सारे बंदर हैं और वो पेड़ पर चढ़ रहे हैं।यह सपना एक अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका अर्थ है कि आपके करिबियों से आपकी लड़ाई हो सकती है। और ऐसे कई लोग हो सकते हैं जिनसे आपका झगड़ा हो सकता है। आपको सावधानी रखनी चाहिए ।

‌‌‌सपने मे कई सारे बंदरों का काटना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कई सारे बंदर आपको काट रहे हैं तो इस तरह के सपने को देखकर बिल्कुल भी नहीं डरना चाहिए । बहुत से लोग इस तरह के सपने देखकर घबरा जाते हैं। लेकिन इस सपने का मतलब यह है कि भविष्य मे आपके कई सारे प्रेम संबंध बनने वाले हो सकते हैं। ‌‌‌मतलब कि आपको ऐसे लोग मिलने वाले हैं जिनसे आपके प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं। जैसे यदि आप एक स्त्री हैं तो आपके कई पुरूषों से प्रेम संबंध रह सकते हैं।

‌‌‌बंदरों के झूंड का पेड़ पर बैठा देखना

‌‌‌अपने घर मे बहुत सारे बंदरों को देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कई सारे बंदर हैं और वो एक पेड़ के उपर बैठे हुए हैं तो यह बंदर आपकी समस्याओं की ओर संकेत करते हैं । मतलब आपके पास कई समस्याएं हैं जिनके अंदर आप खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं और यह समस्याएं आपके उपर बोझ बनती जा  रही हैं। ‌‌‌आपको इन समस्याओं को हल करने का प्रयास करना चाहिए ।

‌‌‌मैंने सपने मे बहुत सारे बंदर देखे और इसका बुरा अर्थ है मैं क्या करूं ?

यदि आपने सपने मे बहुत सारे बंदर देखे और उपर दिए गए परिणामों से पता किया कि इसका मतलब बुरा होता है। लेकिन जैसा कि हम आपको हर सपने के अंदर बताते हैं कि आपको उन आधारों के बारे मे सोचना चाहिए जिनके बारे मे परिणाम मे बताया ‌‌‌गया है।

जैसे आपने सपने मे खुद को बंदरों से घिरे हुए देखा । तो उसके बाद आपको उन संभावनाओं के बारे मे सोचना चाहिए कि आपको कौन अपमानित कर सकता है ? यदि आपको इसकी संभावना नजर आती है तो आप उस संभावना को नष्ट कर सकते हैं। लेकिन आपको इसकी संभावना नजर नहीं आती है तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। ‌‌‌क्योंकि हर सपने हर बार सत्य हो यह कोई आवश्यक नहीं होता है।

‌‌‌एक यूजर ने बहुत सारे बंदरों के सपने का एक्सपिरियंस शैयर करते हुए लिखा

………. मैंने एक दिन सपने के अंदर देखा कि मैं सो रहा हूं और कई सारे बंदर अचानक से मेरे पास आ जाते हैं और वे अचानक से मुझे काटने लग जाते हैं। और जब मैरी आंख खुलती है तो मैं उनको भगा देता हूं । ‌‌‌मुझे पहले से ही पता था कि बंदर का सपने मे काटना नई प्रेम कहानी की बात को बताता है।

उसके बाद मेरा कई लड़कियों के साथ अफेयर चला और आज भी कइयों के साथ मेरी बात होती है। हालांकि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हर सपना सच नहीं होता है। लेकिन कुछ सपने सच होते हैं यदि सपना आने के कई दिन बाद तक ‌‌‌आप अपनी लाइफ के उपर गौर करें कि क्या सपने के अनुसार हो रहा है ? तो आपको सपने को अच्छे से जानने का मौका मिलेगा । लेकिन मैं जानता हूं ज्यादा तर लोग ऐसा नहीं करते हैं वे सपने को कुछ दिन याद रखते हैं और उसके बाद उसे भूल जाते हैं।

सपने मे सफेद बंदर देखने के 7 अर्थ और मतलब

सपने में बंदर के बच्चे को देखना ‌‌‌मतलब और अर्थ

हमारे घर मे चमगादड़ आना शुभ या अशुभ ?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।