sapne me sar kata dekhna का मतलब और फल

‌‌‌सपने मे सर कटा देखना ,सपने मे सांप का कटा सिर देखना , सपने मे गाय का सर देखने आदि कई बार कुछ अजीब तरह के सपने आते हैं।इनके बारे मे हम इस लेख मे बात करेंगे।

दोस्तों सपने हमारी जिंदगी के अहम हिस्से हैं। और लगभग हर इंसान सपने देखता है। कुछ सपने बुरे होते हैं तो कुछ अच्छे भी होते हैं। ज्योतिष के अनुसार हर सपने का अपना अर्थ होता है। और यह साबित ही हो चुका है कि सपने आपको भविष्य के बारे मे बताते हैं। ‌‌‌वैसे यदि आप सपने के अंदर कटा हुआ सिर देखते हैं तो यह एक डरावना सपना होता है। और यह देख कर आपको एक बार डर भी लग सकता है। जैसा कि हम आपको बतादें कि आवश्यक नहीं है कि यदि आप सपने के अंदर कटा सर देखें तो आपको इसका फल भी मिले यह एक संभावना मात्र होती है।

‌‌‌मेरा एक मित्र है जिसका नाम अजय था एक दिन हम बाते कर रहे थे तो उसने बताया कि आज रात को तो यार बड़ा अजीब सपना आया और जिसके अंदर देखा कि मेरा सर कटा हुआ है और मैं मर चुका हूं । हालांकि मुझे यह सब यकीन नहीं हो रहा था लेकिन जब आंख खुली तो पता चला कि यार यह एक सपना था। ‌‌‌मैं बुरी तरीके से घबरा गया था। उसके बाद समझने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका कि यह सपना कैसे आया । अब डर लग रहा है कि पता नहीं अब क्या होगा । इस सपने का फल बुरा होता है। ‌‌‌लेकिन मैंने उसे यह बताया कि यार कोई जरूरी नहीं होता है कि इसका फल बुरा ही होगा । यह बस एक संकेत मात्र हो सकता है। और इससे बचा भी जा सकता है। यार एक काम करना तू मुझे इस सपने के फल के बार मे जरूर बताना ।

sapne me sar kata dekhna

‌‌‌उसके काफी दिनों बाद वह मुझे मिला तो मैंने उससे पूछा यार उस सपने का कोई फल मिला ? उसने कहा यार कुछ नहीं मिला सब फालतू था। उसके बाद मुझे यकीन हो गया कि सपनों का हल मिले ही यह कोई आवश्यक नहीं है।

सपने में कटा सिर देखना ‌‌‌ का मतलब क्या होता है?

‌‌‌दोस्तों सपने मे सर कटा देखना नकारात्मक फल देने वाला होता है। मतलब यह आपको कोई परेशानी के अंदर डाल सकता है। सपना आपको इससे सावधान होने का संकेत देंता है। ‌‌‌एक अन्य न्यूज साइट के अनुसार कटा सिर देखने के सपने कम ही आते हैं। लेकिन यदि आपको यह सपना आया है तो इसका अर्थ है कि आपकी जिंदगी के अंदर कोई बड़ी परेशानी आने वाली है। आपको सावधान होने की आवश्यकता है।

सपने में कटा सिर देखना ‌‌‌के बाद क्या करें ?

‌‌‌दोस्तों यदि आपने आज सपने के अंदर खुद का कटा सिर देखा है तो इसका मतलब है अब आपको सावधान होने की आवश्यकता है। आपको यह एक बड़ी मुश्बित का संकेत है। वैसे इंसान को कुछ चीजों का पहले से ही आभास हो जाता है। यदि आपको पहले से ही बड़े खतरे का एहसास है तो सावधान हो जाएं । ‌‌‌आपको किसी भी तरीके की बड़ी परेशानी आ सकती है। जैसे कि आपके घर के अंदर कोई गम्भीर बीमार हो सकता है। आपका बिजनेस डूब सकता है। और आपके साथ कोई दूर्घटना हो सकती है। इन सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार करें ।उसके बाद ‌‌‌बुरे सपने के फल को दूर करने के उपाय को करें । ऐसा करने से बुरे सपने का फल नष्ट हो जाता है।

सपने में किसी का सिर कटा हुआ देखना

‌‌‌दोस्तों सपने के अंदर किसी का कटा हुआ सिर देखना शुभ माना गया है। जिस व्यक्ति का आप सपने के अंदर कटा हुआ सर देखते हैं। यह उसके लिए फलदायी होता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा देखने से उस व्यक्ति की कोई बीमारी सदा सदा के लिए जा सकती है। ‌‌‌इसके अलावा उसके अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी पूरे हो सकता हैं । इस तरीके से यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति का कटा हुआ सर देखते हैं तो यह उसके लिए फायदे मंद होता है। लेकिन यदि आप अपना ही कटा हुआ सर देखते हैं तो यह एक नकारात्मक फल देने वाला होता है।

‌‌‌सपने मे गाय का कटा सिर देखना

‌‌‌सपने मे गाय का कटा सिर देखना

‌‌‌दोस्तों सपने के अंदर गाय का कटा सिर देखना अशुभ माना जाता है। दोस्तों हिंदु धर्म के अंदर गाय के अंदर देवताओं का वास माना जाता है। यदि आप गाय को सपने मे देखते हैं तो यह बहुत ही शुभ होता है। लेकिन यदि आप उसके कटे सर को देखते हैं तो यह नकारात्मकता का सूचक होता है। और आपके जीवन मे कोई परेशानी ‌‌‌आने का संकेत होता है।

‌‌‌सपने मे सांप का कटा हुआ सर देखना

‌‌‌सपने मे गाय का कटा सिर देखना

वैसे तो सांप देखने और उसका कटा सर देखने के फल अलग अलग होते हैं। लेकिन यदि आप सपने के अंदर सांप को मारता हुआ देखते हैं। या उसका कटा हुआ सर देखते हैं। मतलब सांप मर चुका है तो यह आपके लिए शुभ संकेत होता है।‌‌‌इसका मतलब है आपके लिए कोई शुभ काम होने वाला है। काम किसी भी प्रकार का हो सकता है। जैसे आपकी तरक्की हो सकती है या आपको कहीं से धन लाभ हो सकता है या कोई अन्य शुभ समाचार मिल सकता है।

‌‌‌मनोविज्ञान के अनुसार कटे सर का अर्थ

दोस्तों मनोविज्ञान सपनों के अर्थ को दूसरे तरीके से जोड़कर देखता है। ज्योतिष के अनुसार तो सपनों का संकेत मात्र भविष्य से ही जुड़ा होता है। लेकिन मनोविज्ञान कहता है कि सपनों के अंदर 60 प्रतिशत सपने हमारे दिमाग के अंदर चल रहे विचारों से आते हैं।‌‌‌मनोविज्ञान के अनुसार यदि आप सपने के अंदर अपना कटा हुआ सर देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप किसी से डरे हुए हैं। मतलब आपको किसी प्रकार का भय है जिस वजह से इस प्रकार का सपना आता है।‌‌‌यदि आपको बार बार कटे सर का सपना आ रहा है तो आपको अपने खुद के बारे मे जानना चाहिए । और देखना चाहिए कि आपको किस चीज का डर सता रहा है। उसके बाद उस डर को दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।

‌‌‌इसी तरीके से जब आप किसी दूसरे का कटा हुआ सर सपने के अंदर देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप शर्मिंदा हैं। मतलब आप ऐसी कोई गलती कर चुके हैं जिस पर आपको अब पछतावा हो रहा है।‌‌‌कुल मिलाकर यदि आप कोई सपना देख रहे हैं तो जरूरी नहीं है कि उसका संबंध केवल भविष्य से ही हो उसका संबंध आपके वर्तमान से भी हो सकता है। यही मनोविज्ञान का कहना है कि हर सपने भविष्य बताने वाले नहीं होते हैं।

वर्षा रोकने का मंत्र यह हैं वर्षा को रोकने के 5 प्रभावी तरीके

चांदी की रिंग पहनने के फायदे ? चांदी के गहनों के फायदे

हाथ से नोट गायब करने का जादू कैसे करें

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।