सपने मे जामुन देखने का अर्थ और मतलब sapne mein jamun dekhna

सपने मे जामुन देखना, सपने में जामुन तोड़ते देखना , सपने में जामुन का फल देखना , sapne mein jamun dekhna , sapne mein jamun todna

जामुन एक सदाबाहर वृक्ष होता है जिसके बैंगनी रंग के फल लगते हैं।इसका वैज्ञानिक नाम Syzygium cumini होता है। यह वृक्ष भारत एवं दक्षिण एशिया के अन्य देशों एवं इण्डोनेशिया आदि में पाया जाता है।जामुन को कई नामों से जाना जाता है। जैसे कि  जामुन, राजमन, काला जामुन, जमाली, ब्लैकबेरी । और यदि हम जामुन के स्वाद की बात करें तो आपको पता ही होगा कि अम्लीय होता है। यह कसैला  होने की वजह से इसको नमक के साथ खाते हैं।

‌‌‌जामुन का प्रयोग कई प्रकार की बीमारियों मे किया जाता है। जामुन के अंदर कई प्रकार के उपयोगी पदार्थ होते हैं जोकि हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते हैं। ‌‌‌गर्मियों मे यदि जामुन का सेवन किया जाता है तो यह लू से बचाता है। और इसके सेवन करने से कैंसर बनने से रोका जा सकता है।

सपने मे जामुन देखना

‌‌‌आपने भी जामुन का सेवन किया होगा । यह खाने मे काफी कसैला होता है। और सेंधा नमक के साथ खाने पर काफी स्वादिष्ट लगता है। हालांकि आप इसको अधिक मात्रा मे नहीं खा सकते हैं। यह थोड़ा खाने पर ही पेट भरा भरा सा लगने लग जाता है।

‌‌‌यदि हम बात करें सपने की तो सपने मे जामुन देखना कई अर्थों को व्यक्त कर सकता है। यह निर्भर करता है कि आपने सपने मे किस प्रकार से जामुन को देखा है। जामुन को आप सपने मे खाते हुए देख सकते हैं या फिर आप जामुन तोड़ते हुए भी सपना देख सकते हैं। हर सपने का एक अलग मतलब होता है।

Table of Contents

‌‌‌सपने मे जामुन देखना sapne mein jamun dekhna

दोस्तों यदि आप सपने मे जामुन देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप के सामने समस्याएं आने वाली हैं।आप एक कठिन वितिय स्थिति से गुजर सकते हैं और आपके घर मे पैसों की भारी कमी हो सकती है। हो सकता है कि आप जिस आय के स्त्रोत पर निर्भर हैं वह आय का ‌‌‌स्त्रोत ही काम करना बंद करदे ।

 यह सपना आपको चेतावनी देता है कि आप अपने काम को सही करें और एक नए आय के स्त्रोत की तलास करें जोकि आपके परिवार को बेहतर स्थिति के अंदर रख सकता है। यदि आप पहले वाले आय के स्त्रोत पर निर्भर रहते हैं तो फिर आपके परिवार के सामने आर्थिक समस्याएं आएंगी । क्या ‌‌‌आप उन आर्थिक समस्याओं को झेलने मे सक्षम हैं।

‌‌‌कुल मिलाकर सपने के अंदर जामुन को देखना अच्छा संकेत नहीं है। आपको चाहिए कि आप कुछ अन्य आय के स्त्रोतों की तलास करें ।

‌‌‌सपने मे यदि कोई आपको जामुन देता है sapne mein jamun todna

दोस्तों यदि आप यह सपना देखते हैं कि ‌‌‌आपको कोई जामुन दे रहा है तो यह संकेत देता है कि कोई आपसे बहुत अधिक प्यार करता है। और आप उसके आस पास रहने मे काफी अच्छा महसूस करते हैं।  ‌‌‌क्या आपकी नजर मे ऐसा कोई इंसान है जो आपको बहुत अधिक पसंद करता है। क्या कोई ऐसा इंसान है जोकि आपसे प्यार करता है ? यदि सच मायेने मे ऐसा कोई इंसान है तो आपको उससे अधिक जुड़ना चाहिए और अपनी समस्याओं को उसके साथ बांटना चाहिए । वह इंसान आपकी काफी मदद कर सकता है।

‌‌‌लेकिन कई बार क्या होता है कि हम एक गलत इंसान को सही समझ लेते हैं और उसके बाद उसे सब कुछ बांटने लग जाते हैं जोकि बाद मे काफी घातक साबित होता है।

‌‌‌सपने मे किसी और को जामुन उठाते हुए देखना sapne mein jamun dekhna kaisa hota hai

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कुछ जामुन पड़े हुए हैं। और उन जामुन को यदि कोई और उठा रहा है तो इसका मतलब अच्छा नहीं होता है। इसका अर्थ यह है कि आप फालतू चीजों के अंदर निवेश करेंगे जिसका कोई भी फायदा नहीं होने वाला है।

 ‌‌‌खैर चिंता की बात नहीं है।एक बार जब हम गलती करते हैं तो उसका सबक भी हमे मिलता है। कुछ अच्छे लोग होते हैं वे उस चीज से सबक लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जोकि उस चीज से सबक नहीं लेते हैं। यदि आप अपनी असफलता और समस्याओं से सबक लेकर काम करते हैं तो फिर आपको आगे बढ़ने से कोई रोक भी नहीं ‌‌‌ सकता है। ‌‌‌अभी आप यदि गलत कार्य के अंदर लगे हुए हैं तो आप कितना भी प्रयास क्योंना करलें ।परिणाम इसके अनुरूप नहीं आने वाला है। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। बस अपने मार्ग को बनाते चलें जाएं ।

‌‌‌सपने में जामुन खाते देखना सपने मे यदि आप एक जामुन खाते हैं

दोस्तों यदि आप एक इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आपके पास जामुन पड़े हुए हैं और आप उनको उठाकर खा रहे हैं तो यह सपना भी एक अच्छा संकेत नहीं देता है।   ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके पास एक अप्रिय जीवनसाथी होगा ।यदि आपकी शादी पहले ही हो चुकी है तो आपको अपने जीवनसाथी की तरफ ध्यान देना चाहिए । यदि आपका जीवन साथी आपके अनुरूप नहीं है तो फिर समस्याएं होगी आपको उनको अपने अनुरूप बनाना होगा ।

‌‌‌वरना विवाहित जीवन के अंदर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।इसके अलावा यदि आपकी अभी शादी नहीं हुई है तो आपके अपने साथी का चुनाव ठीक ढंग से करना चाहिए । ऐसा जीवनसाथी आपकी जिंदगी को नरक बना सकता है जो आपके विपरित सोच रखता हो । ‌‌‌एक अच्छे जीवन साथी की पहचान यह है कि वह आपको काफी फायदा देने वाला होता है और आपकी जरूरतों का ध्यान भी रखता है।

‌‌‌सपने मे यदि कोई दूसरा इंसान जामुन खाता है

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देख रहे हैं जिसके अंदर कोई दूसरा इंसान जामुन को उठा रहा है और खा रहा है तो यह संकेत देता है कि आपके लिए अच्छा नहीं है। ‌‌‌यह आपको होने वाले नुकसान के बारे मे संकेत देता है।आप अपने पैसे का सही तरीके से ध्यान रखें और हर किसी जगह पर पैसों का निवेश ना करें । वरना फिर आपके लिए सही नहीं होगा ।

‌‌‌यदि आप कोई गलत कार्य कर रहे हैं तो उस गलत कार्य को तुरंत प्रभाव से ही बंद करदें ।क्योंकि यह गलत कार्य उल्टा आपके उपर ही भारी पड़ सकता है।आपका आने वाला समय तनावपूर्ण और समस्याओं से ग्रस्त रहेगा लेकिन यदि आप विश्वास करेंगे और अपने काम में लगे रहेंगे तो हर तरह की समस्याओं से आसानी से पार ‌‌‌ हो जाएंगे ।

‌‌‌सपने मे जामुन खरीदना sapne mein jamun kharidna

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप एक बैग लेकर जाते हैं और उसके बाद किसी दुकानदार से जामुन खरीदकर ले आते हैं । तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि ‌‌‌आप अपने वाले समय मे तनाव मे रहेंगे और हिंसक प्रतिक्रिया देंगे ।आपके अंदर असंतोष बढ़ जाएगा और अपने लोग ही आपको अप्रिय लगने लग जाएंगे। आपको यह लगेगा कि आपके लोग ही आपका भला नहीं चाहते हैं।

‌‌‌यदि आपको इस प्रकार का सपना आता है तो यह आपके लिए एक चेतावनी है कि आपके उपर सभी हावी होने वाले हैं हालांकि आप कुछ गलती करेंगे तभी आपके परिवार के लोग आपको उस गलती को सुधारने के लिए बोलेंगे लेकिन आपको वह गलती आपका सही फैसला नजर आएगा । ‌‌‌इस प्रकार से यह सपना विकट परिस्थितियों के अंदर आपके फंसने के बारे मे संकेत देता है यदि आप नहीं संभले तो फिर कुछ नहीं हो सकता है आप फंस जाएंगे ।

‌‌‌सपने मे जामुन बेचना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक जामुन का रेहडा लगा चुके हैं और चिल्ला चिल्ला कर जामुन बेच रहे हैं तो यह सपना आपको अजीब लग सकता है लेकिन इसका अपना संकेत है। ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप किसी ऐसी चीज के अंदर अपना समय बरबाद कर रहे हैं जिसके अंदर कि आपका वितिय फायदा नहीं हो रहा है।आपको उस काम को छोड़कर दूसरा काम शूरू करना चाहिए । इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि  ‌‌‌आप कोई दूसरा काम शूरू करने वाले हैं।

और आपका वह काम काफी सफल होगा ।और आपको अपने काम के परिणाम जल्दी से प्राप्त होने वाले हैं। हालांकि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी सक्सेस से कई लोग प्रभावित होंगे और आपकी प्रेरणा से काम करने लगेंगे ।

‌‌‌सपने मे जामुन की चोरी करना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप किसी के यहां से जामुन की चोरी कर रहे हैं तो यह सपना आपके अंदर ही अधीरता को दर्शाता है। यह संकेत देता है कि ‌‌‌आप चीजों को बहुत ही जल्दी प्राप्त करना चाहते हैं।आप चाहते हैं कि सब कुछ बहुत ही जल्दी से मिल जाए । इसलिए आप कुछ उल्टी सीधी चीजें कर रहे हैं। लेकिन उल्टी सीधी चीजें करने का कोई भी फायदा नहीं होगा । क्योंकि इस प्रकार की चीजों की वजह से आप समस्या के अंदर पड़ सकते हैं।

‌‌‌आपको सबसे पहले एक प्लान बनाना होगा और उसके बाद उस प्लान के उपर काम करना होगा ।एक बार आप जब उस प्लान पर काम करना शूरू कर देते हैं तो फिर सब कुछ अपने आप ही हल होता चला जाएगा और आप उन इच्छाओं को पूरा कर पाएंगे जोकि आप पूरी करना चाहते हैं।

‌‌‌अक्सर अपने देखा होगा कि आजकल हर किसी को सब कुछ जल्दी जल्दी चाहिए होता है और इस जल्दी के चक्कर मे बहुत बड़ी समस्याएं वे खुद के लिए खड़ी कर लेते हैं। यदि आपको सब कुछ जल्दी जल्दी चाहिए तो यह मिल जाएगा लेकिन इसके बदले मे आपको चैन और शकून नसीब नहीं होगा ।

सपने मे जामुन देखना

‌‌‌सपने मे किसी के उपहार मे जामुन प्राप्त करना

दोस्तों यदि आप एक इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर कोई आपको उपहार मे जामुन देता है या उपहार के अंदर जामुन निकलते हैं तो यह संकेत देता है कि   ‌‌‌आप उन लोगों के आस पास किस तरह से काम करते हैं जिनकों आप प्यार करते हैं।इसके अलावा यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके पास किसी भी तरह की समस्या चाहे वितिय हो या कोई सामाजिक आपको अपने प्रियजनों को बताने की जरूरत है।

‌‌‌अक्सर जब हम घर परिवार के साथ बैठे होते हैं तो उनके साथ समस्याओं को शैयर करते हैं जिसके अंदर कोई भी बुराई नहीं है। इसका कारण यह है कि समस्याएं बांटने पर ही कम होती हैं और उनका हल भी हमें आसानी से मिल जाता है। ‌‌‌इसलिए यदि आपके पास कोई समस्या है तो अपने परिवार के लोगों को बताएं ताकि उनका समाधान निकले ।

‌‌‌सपने मे किसी को उपहार के रूप मे जामुन देना

दोस्तों यदि आप सपने मे किसी को उपहार के रूप मे जामुन देते हैं तो यह संकेत देता है कि आप किसी के अहंकार और अशिष्ट व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे । आप हर कीमत पर अत्याचारियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। ‌‌‌यदि आप काफी आक्रमक हो जाते हैं तो यह भयंकर लड़ाई का कारण बन सकता है।इसलिए यदि आप बचना चाहते हैं इन भयंकर लड़ाई से तो बेहतर होगा कि आप खुद के व्यवहार पर ध्यान देना शूरू करें ताकि सब कुछ सही हो जाए । ‌‌‌और आपके अंदर जो बुराइयां हैं उनको दूर करने का प्रयास करें ।सब कुछ तभी सही होगा जब आप अपने अंदर की बुराइंयों को दूर करेंगे ।

‌‌‌सपने मे जामुन उगाना sapne mein jamun dikhai dena

दोस्तों सपने मे जामुन उगाना भी एक अच्छा संकेत नहीं होता है।यदि आप यह सपना देखते हैं कि आप एक जामुन को उगा रहे हैं तो यह संकेत देता है कि ‌‌‌आप अपने प्रियजन के कारण दुखी हैं।आप जिसकी परवाह करते हैं वास्तव मे उसे समस्या है लेकिन आप उसकी मदद नहीं कर पा रहे हैं।

आप काफी बैचेन हो सकते हैं ।आपको पता ही है कि जब कोई बीमारी से ग्रस्ति होता है तो उसके प्रियजन कुछ भी नहीं कर पाते हैं वे बस  ‌‌‌मामूली सी ही मदद कर पाते हैं आपके साथ भी यही हो रहा है।खैर ऐसी स्थिति के अंदर आपको चाहिए कि आप अपने प्रियजन के पास बैठें और सुंदर बातें करें उसे समझाएं कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा ।

‌‌‌आपको अपने दिमाग पर अधिक प्रेसर देने की जरूरत नहीं है।बस ठंडे दिमाग से सोचेंगे तो आपको समझ कुछ समझ आ जाएगा आप जीवन मे ऐसे उलझे हुए नहीं रहेंगे ।

‌‌‌सपने मे किसी और को जामुन लगाते हुए देखना

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप किसी और इंसान को जामुन लगाते हुए देखते हैं तो यह संकेत देता है कि  ‌‌‌आप किसी गलतफहमी की वजह से अपने किसी जानकार इंसान से दूर हो सकते हैं।हालांकि जीवन के अंदर कई बार गलतफहमियां हो जाती हैं तो उनके दूर करने की जरूरत है। यह हो जाता है कि एक पक्ष बदनामी कर रहा है दूसरा भी पहले पक्ष के बारे मे बुरा सोच सकता है।

‌‌‌यदि आप भी किसी इंसान से दूर हो रहे हैं तो सबसे पहले यह सोच लें कि कहीं वह इंसान आपके कामका तो नहीं ? यदि आप एक सही इंसान से दूरी बनाते हैं तो इसके अंदर आपका ही नुकसान होगा ।

‌‌‌बेहतर यही होगा कि आप जिस भी दोस्त से दूरी बना रहे हैं उसके बारे मे कोई राय बनाने से पहले अच्छी तरह से जांचे परखें उसके बाद ही कोई कदम उठाएं ।

‌‌‌सपने मे जामुन के केक को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे जामुन के केक  को बना रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप उब चुके हैं।आप अब नए संबंध बनाने के लिए तैयार हैं। आपको नए लोगों से मिलने की इच्छा हो रही है। अब तक आपने जिन लोगों के साथ काम किया उनके साथ आपका कोई फायदा नहीं हुआ । या उनके साथ काम ‌‌‌करने मे आपको कुछ खास नहीं लगा तो अब आप चाहते हैं कि आप कुछ दूसरे लोगों के साथ काम करें जो आपके लिए कुछ बेहतर दे सकते हों ।

‌‌‌इसलिए अब आप अपने जीवन के अंदर कुछ नए व्यक्तियों से जुड़ना चाहते हैं।दोस्तों लाइफ के अंदर कई बार कुछ ऐसा होता है जिससे कि हम उब जाते हैं और बदलाव चाहते हैं। यही भी एक इसी तरह का बदलाव है।

  • ‌‌‌यदि आप सपने मे किसी और को केक बनाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उस क्षेत्र के अंदर नौकरी या व्यवसाय करेंगे जिस क्षेत्र के अंदर आपकी रूचि है।आप अपनी रूचि और शौक के काम को सीखेंगे और उसके बाद उसी काम के अंदर आप अपने जीवन यापन के साधन को तलासेंगे । ‌‌‌कुल मिलाकर यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप आने वाले समय के अंदर ऐसे कार्य करेंगे जिससे कि आपका दिल खुश होगा । वैसे भी हर कोई चाहता है कि वह अपनी रूचि का काम करे।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे जामुन से बने केक को खाते हैं तो यह संकेत देता है कि जल्दी ही आप किसी ऐसे इंसान से मिलने वाले हैं जोकि आपके लिए काफी दिलचस्प लगेगा और आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे । ‌‌‌इसके अलावा आप जल्दी ही उसके साथ एक रिश्ता शूरू कर सकते हैं।संभव है कि आपका वह पार्टनर बन सकता है। आपकी लाइफ के अंदर काफी मजेदार चीजें होंगी । कुल मिलाकर आपके आने वाले दिन अच्छे मे कटने के बारे मे संकेत देता है।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे किसी और को जामुन से बना केक खाते हुए देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपको अपने आस पास किसी से जलन हो रही है। आप किसी से जल रहे हैं।संभव है कि वह आपका एक दोस्त हो सकता है लेकिन इसे लेकर आपको जलना नहीं चाहिए । ‌‌‌आप उस व्यक्ति को एक अच्छे उदाहरण के रूप मे ले सकते हैं।और आप खुद भी उसकी तरह बन सकते हैं। असल मे जलने का कोई फायदा नहीं है। यह एक तरह से टेंसन पैदा करती हैं।

‌‌‌सपने मे जामुन की आइसक्रिम खाना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप जामुन की आइसक्रिम बना रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप महत्वकांक्षी व्यक्ति हैं और आप जिम्मेदारियों से डरते नहीं हैं वरन आप समस्याओं का मुकाबला करने की हिम्मत रखते हैं। ‌‌‌लेकिन आप यह भी जानते हैं कि आपको एक सफल कैरियर बनाने के लिए ज्ञान ,बुद्धि और हिम्मत की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌हो सकता है कि कुछ लोग आपके विचारों को पसंद नहीं करते हैं ।लेकिन इससे आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बस आपको बस मेहतन करते रहना है। आपको अपना लक्ष्य तय करना है।

‌‌‌यदि आप सपने मे किसी और को जामुन आइसक्रिम बनाते हुए देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपका सहक्रमी आपको एक कप कॉफी पीने के लिए कहेगा । हालांकि यदि आप मना कर देते हैं तो आप यह नहीं जान पायेंगे कि उसके दिल के अंदर क्या था।

  • ‌‌‌यदि आप सपने मे खुद जामुन आइएक्रिम खा रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आपको चिकनी चुपड़ी बातें करने वालों से सावधान रहना चाहिए । क्योंकि वे आपके लिए काफी नुकसानदायी हो सकते हैं। इस प्रकार के लोग आपके सामने सुंदर बातें करेंगे और आपके पीठ पीछे जाते ही आपकी चुगली करने लग जाएंगे । ‌‌‌इस प्रकार के झूंठे लोगों पर आपको विश्वास करना बंद कर देना चाहिए ।
  • ‌‌‌यदि आप सपने मे किसी और को आइएक्रिम खाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको कभी भी गलत लोगों से नहीं उलझना चाहिए नहीं तो आपको उल्टा पड़ सकता है। आपको चाहिए कि आप हमेशा इस प्रकार के बेकार के लोगों से बचके रहना चाहिए ।
सपने में जामुन का फल देखना

‌‌‌सपने मे ब्लैकबेरी जैम को देखना

यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने किसी प्रियजन को लेकर संकट मे हो सकते हैं।या फिर आप खुद का यह संकट हो सकता है। जिस कंपनी मे आप या आपके साथी काम करते हैं उनकी नौकरी के उपर संकट आ सकता है जिससे कि नई नौकरी खोजने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि आपको ‌‌‌चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।इस तरह की अनेक नौकरियां आती हैं और चली जाती हैं। अपने दिमाग पर बोझ ना डालें ।

‌‌‌सपने मे यदि आप किसी और को जैम बनाते हुए देखते हैं तो यह संकेत देता है कि कोई प्रिय व्यक्ति है जोकि आपसे मिलने के लिए आने वाला है। संभव है कि वह अधिक समय तक आपसे मिला नहीं होगा तो वह मिलने आने वाला है।

सपने में ब्लैकबेरी जैम खाने का मतलब अच्छा संकेत है। यदि आप खुद ब्लैकबेरी जैम को खाते हैं तो आपको विदेश से अच्छी खबर मिलने वाली है। इसके अलावा आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने मे कामयाब होगें ।

‌‌‌सपने मे जामुन उठाना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि आप किसी स्थान से जामुन उठा रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप कुछ कीमती करने वाले हैं जिससे कि आपके परिवार वालों को फायदा होगा । ‌‌‌आप अपने परिवार का काफी विकास करेंगे ।जिससे कि आपके आस पास के लोग भी काफी खुश होंगे । ‌‌‌आप अपने जीवन मे विकास से काफी खुश होंगे और जीवन मे काफी कुछ बड़ा करेंगे जिससे कि लोग आपको देखकर काफी खुश हो जाएंगे ।

‌‌‌सपने मे जामुन को एकत्रित करना

दोस्तों यदि आप सपने मे जामुन एकत्रित कर रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आपको विफलताएं मिलेंगी । आप जोभी काम कर रहे हैं वह सही तरीके से करें । नहीं तो आपको नुकसान हो ही जाएगा ।सपने मे जामुन एकत्रित करना नुकसान का ही प्रतीक है।

‌‌‌कई बार हम काम तो करते हैं लेकिन उसके परिणामों पर सही तरीके से विचार नहीं करते हैं। जिससे कि उसका अंजाम हमे भुगतना पड़ता है। सो सावधान रहने की जरूरत है।

‌‌‌सपने मे जामुन की झाडियों के अंदर उलझना

दोस्तों यदि आप सपने मे जामुन की झाड़ियों के अंदर उलझते हैं तो यह संकेत देता है कि आपके साथ कुछ हानिकारक हो सकता है। आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है। ‌‌‌यदि हम आने वाली समस्याओं के लिए तैयार हैं तो समस्याएं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। लेकिन कई बार जब हम तैयार नहीं होते हैं और समस्याएं आ खड़ी होती हैं तो फिर हम उनसे लड़ने मे सक्षम नहीं होते हैं।

‌‌‌सपने मे हरे जामुन देखना sapne mein jamun ka ped dekhna

दोस्तों यदि आप सपने मे हरे जामुन देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपको अपना व्यवसाय कुछ समय के लिए स्थिर करना होगा । संभव है कि कुछ समस्या  हो आपको इस बारे मे अधिक सोचना होगा । और उसके बाद विचार करना होगा कि आप किस प्रकार से हर समस्या का हल कर सकते हैं।

सपने में जामुन का पेड़ देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे जामुन की झाड़ी को देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपकी नौकरी सकारात्मक दिशा मे आगे बढ़ने वाली है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा सपने देखने वाला नई परियोजनाओं के उपर काम करेगा और वह जो भी कार्य करेगा ‌‌‌वह काफी सकारात्मक दिशा के अंदर विकसित होने वाले हैं।कुल मिलाकर यह सपना आपको एक बेहतरीन और अच्छा संकेत देता है। ‌‌‌आपको प्रेरणा मिलेगी जिससे कि आप काफी उत्साहित रहेंगे ।

‌‌‌सपने मे सूख जामुन देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे सूखे जामुन देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि जीवन आपके अंदर मर रहा है। मतलब यह है कि जीवन के प्रति आपके अंदर जो आशा है और उत्साह है वह मर रहा है।‌‌‌कई बार हमारे जीवन के अंदर कुछ ऐसी चीजें घटित हो जाती है।जिनके बारे मे हम सोचते नहीं है। इसका कारण चाहे जो हो लेकिन इनकी वजह से हमारे जीवन मे फिर वो उमंग और उत्साह नहीं रहता है। हमारा उत्साह मर जाता है। सही भी है कि हम इस नश्वर जीवन मे अधिक यकीन करते हैं। असल मे यह  एक दिन समाप्त होना ही ‌‌‌ है। लेकिन आप बस एक प्लेयर हैं प्ले करते रहें । इससे अधिक कुछ ना करें ।

‌‌‌सपने मे जामुन एकत्रित करना

दोस्तों यदि आप यह सपना देखते हैं कि आपके आस पास बहुत अधिक जामुन बिखरे पड़ें हैं। और आप जामुन को एकत्रित कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपका सुंदर और अदभुत भविष्य होगा ।‌‌‌आपके जीवन के अंदर जो भी समस्याएं होंगी  । वे सभी समाप्त होने वाली हैं और उनके स्थान पर आपके यहां पर खुशियां आने वाली हैं। अब आपके बुरे दिन समाप्त हो चुके हैं। यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है। अब आपके दिन फिर गए हैं।‌‌‌यह समय ऐसा है कि आपके लिए बहुत ही अच्छी चीजें करने वाला है।

‌‌‌सपने मे जामुन तोड़ना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ रहे हैं और जामुन को अपने बैग मे भर रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं । उसका फल आपको मिलने वाला है।‌‌‌अब आपको निराश नहीं होना चाहिए ।क्योंकि अब समय आ चुका है कि आपको अपने कर्मों का फल मिले । आपने जो मेहनत की है उसका फल आपको मिलेगा । कुल मिलाकर यह सपना आपके साथ अच्छा होने के बारे मे संकेत देता है।

  • ‌‌‌यदि आप सपने मे जामुन को तोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी जामुन को नहीं तोड़ पाते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप जो मेहनत कर रहे हैं उसका फल आपको अभी नहीं मिलने वाला है। आपको अभी और अधिक इंतजार करने की आवश्यकता है। आप धैर्य रखें सब कुछ सही हो जाएगा ।

‌‌‌सपने मे आपके जामुन कोई दूसरा उठाकर ले जाता है

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आपके जामुन कोई दूसरा उठाकर ले जाता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके कई सारे दुश्मन हैं और गुप्त दुश्मन हैं आपको इन गुप्त दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप ‌‌‌सावधानी नहीं बरतते हैं तो फिर यह आपका नुकसान कर सकते हैं।इसलिए बेहतर यही होगा कि आप सावधानी बरतें और उचित समय पर उचित कदम उठाना ही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌जामुन के फायदे

‌‌‌दोस्तों आपने भी जामुन खाए ही होंगे जामुन छोटे और काले रंग के होते हैं।और यह स्वाद मे काफी खट्टे होते हैं। जामुन को नमक के साथ खाया जाता है। इनके अंदर कई सारे औषधिय गुण होते हैं।गर्मी के मौसम मे जामुन खाने से लू नहीं लगती है।‌‌‌इसके अलावा जामुन को खाने का फायदा यह है कि यह मधुमेह को नियंत्रित करने का कार्य करता है।इसके अलावा जामुन ,आंखों ,पेट और दांतों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। जामुन में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेड होता है जो काफी उपयोगी तत्व हैं।

‌‌‌मुंहासे को दूर करता है जामुन

जामुन के रस का प्रयोग पिंपल्स और मुंहासों को सही करने के लिए किया जाता है।इसके लिए जामुन के पत्तों का रस निकालें और उसके बाद त्वचा के उपर लगाएं । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि यह त्वचा पर तैल आने से रोकता है जिससे कि पिंपल्स नहीं होते हैं।‌‌‌इस प्रकार से जामुन त्वचा के विकारों को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है।यदि आपको भी मुंहासे जैसी समस्याएं हैं तो फिर जामुन की पतियों के रस का प्रयोग करें ।

‌‌‌त्वचा के लिए जामुन के फायदे

दोस्तों जामुन त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।और यदि आपको त्वचा संबंधित विकार हैं तो जामुन इसके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।जामुन की छाल खून साफ करने का काम करती है। जिससे कि त्वचा रोग अपने आप ही दूर हो जाते हैं।‌‌‌इसके अलावा यदि किसी को मुंहासे जैसी समस्या है तो इसके लिए जामुन के रस काफी फायदेमंद हो सकते हैं।जामुन के रस को त्वचा पर लगाने से मुंहासे जैसी समस्या से छूटकारा मिल सकता है।

‌‌‌आंखों की समस्या को दूर करता है जामुन

दोस्तों जामुन आंखों की समस्या को दूर करने का काम करता है।आजकल आंखों के कई विकार सामने आ रहे हैं। यदि आपको भी आंखों का दुखने जैसी समस्याएं हैं तो फिर आप जामुन के कुछ पत्तों को पानी मे उबाले जब पानी एक चौथाई बच जाएं तो फिर इस पानी से आंखों को धो लें । ‌‌‌ऐसा करने से आंखों की समस्याओं से आराम मिल जाएगा ।

‌‌‌जहरीले जानवरों के विष के प्रभाव को दूर करने मे फायदेमंद होता है जामुन

दोस्तों हम जैसे लोगों को खेतों मे काम करना होता है। ऐसी स्थिति के अंदर कई बार जहरीले जानवर काट लेते हैं। यह बहुत ही कॉमन बात है। ऐसी स्थिति के अंदर जामुन जहर को नष्ट करने मे काफी फायदेमंद होता है।‌‌‌जहरीले जानवरों का जहर उतारने का पहला तरीका यह है कि आप जामुन के कुछ पत्तों को पीस लें और उसके बाद काटे गए स्थान पर लगाएं जिससे कि जहर अपने आप ही उतर जाएगा ।

‌‌‌इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि जामुन की सुखी हुई गुंठली लें और उसको अच्छी तरह से पीस लेना चाहिए  उसके बाद उसे 10 ग्राम रोजाना सेवन करें । इससे जहरीले जानवर के काटे जाने का विष उतर जाता है।

‌‌‌अंगों मे खून बहने की समस्या

दोस्तों कुछ लोगों को नाक और कान से खून बहने की समस्या होती है।इसके लिए 5 से 10 मिली जामुन के पत्तों के रस का सेवन दिन मे तीन बार करें । आपको इन पत्तों का सेवन भोजन करने से पहले करना चाहिए । इसके अलावा जामुन की छाल को मसल कर छान कर और इसके अंदर शहद मिलाकर पीने ‌‌‌ से भी काफी फायदा होता है।और कान और नाक से खून बहना बंद हो जाता है।

‌‌‌घाव मे जामुन के फायदे

दोस्तों यदि शरीर के किसी स्थान पर घाव हो गया है तो भी जामुन काफी फायदेमंद हो सकता है।घाव के लिए कई तरीकों से जामुन का प्रयोग किया जा सकता है।

  • ‌‌‌जामुन के पत्तों को पीस लें और उसके बाद घाव वाले स्थान पर लगाने से घाव से मवाद निकल जाती है और उसके बाद घाव ठीक हो जाता है।
  • जूतों से यदि पैरों मे घाव हो गया है तो उसके बाद जामुन की गुंठली को पीस कर लगाएं । जिससे की घाव ठीक हो जाएंगे ।
  • ‌‌‌जामुन के पेड़ की छाल को महिन पीसें और उसके बाद घाव के उपर लगाएं जिससे कि घाव भर जाएगा ।

‌‌‌गठिया दर्द मे फायदेमंद होता है जामुन

दोस्तों गठिया के दर्द मे जामुन काफी फायदेमंद होता है। कई लोगों को कठिया का दर्द बहुत अधिक परेशानक करता है। यदि आपको भी गठिया की समस्या है तो इसके अंदर जामुन काफी फायदेमंद हो सकता है।‌‌‌इसके लिए जामुन की जड़ को उबाल लें । और उसके बाद उसे पीस लें ।फिर जिस स्थान पर यह दर्द है उस स्थान पर लगादें । जिससे कि दर्द से आराम मिलेगा ।

‌‌‌दाद मे फायदेमंद होता है जामुन

दोस्तों दाद एक प्रकार का फंगल इन्फेक्सन होता है। दाद एक बार हो जाता है तो वहां पर बहुत अधिक खुजली होती है और यह दाद कई अन्य स्थानों पर भी फैल सकता है। इसलिए इसके उपर नियमित रूप से दवा का प्रयोग करना बेहद ही जरूरी होता है।

‌‌‌दाद और खुजली को दूर करने के लिए जामुन की छाल का प्रयोग किया जाता है। यह खुजली की समस्या को भी आसानी से हल कर देती है।‌‌‌इसके अलावा जामुन के रस का प्रयोग भी दाद की खुजली को कम करने के लिए किया जाता है।

सिफलिस रोग मे जामुन के फायदे

सिफलिस रोग सिफलिस बैक्टीरिया एक तरह संक्रमण है जो ट्रेपेनेमा पैलिडम के कारण फैलता है। यह संक्रमण यौन संपर्क में आने से होता है और इसे छूत वाला इन्फेंशन भी कहा जाता हैं।सिफलिस रोग मे आपको जामुन के पत्तों को पकाया हुआ तेल का प्रयोग किया जाता है। इस तेल को दाद वाले चक्कते के उपर लगाया जाना चाहिए । जिससे कि आराम मिल जाता है। सिफलिस रोग का एक मात्र उपचार जामुन नहीं है। इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । क्योंकि इसका ईलाज सिर्फ डॉक्टर ही कर सकते हैं।

‌‌‌मोतियाबिंद मे जामुन के फायदे

दोसतों आजकल मोतियाबिंद एक बहुत ही बड़ी समस्या बनकर सामने आई है।मोतियाबिंद के अंदर जामुन बहुत ही काम आता है। यदि किसी को मोतियाबिंद की समस्या है तो इसके लिए जामुन की गुंठली का चूर्ण बनाएं और फिर इसके अंदर शहद मिलाकर गोली बना लें । इन गोली को दिन मे तीन ‌‌‌ बार सेवन करें ।इसके अलावा इस गोली को शहद मे पीसकर काजल की तरह लगाने से भी काफी फायदा होता है।

‌‌‌कान के रोग मे जामुन काफी फायदेमंद होता है

कई बार कान के अंदर घाव हो जाता है या फिर कान बहने लग जाता है। इसके लिए जामुन की गुंठली को शहद मे घोट लें और फिर एक से दो बूंद कान के अंदर डालें और उसके बाद कान बहना बंद हो जाता है। ‌‌‌कई बार अचानक से कान की समस्या आ जाती है और हमारे पास कान मे डालने के लिए कुछ होता है नहीं है। ऐसी स्थिति मे यह घरेलू उपचार ही काम आते हैं।

‌‌‌दांत दर्द मे जामुन के फायदे

दोस्तों आजकल हर किसी को दांत दर्द की समस्याएं होती हैं। क्योंकि पूरा खाना पान ही ऐसा हो गया है कि खाने के अंदर जहर भरा रहता है। कुछ भी शुद्ध नहीं है।इसके लिए जामुन के पत्तों की राख बनाएं और उसके बाद उनको मसूडो पर लगाएं । जिससे कि दांत काफी मजबूत होंगे । इसके ‌‌‌अलावा जामुन के पके हुए फलों को  खाएं जोकि आपके दांतों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

‌‌‌दस्त की समस्या को दूर करता है जामुन

दोस्तों जामुन दस्त की समस्या को दूर करने का काम करता है।वैसे गर्मी के दिनों मे उल्टी दस्त होना आम बात होती है। इसके लिए 5 से 10 पत्तों का रस बनाए  उसके बाद उनको 100 मिली बकरी के दूध मे मिलाएं उसके बाद पीयें । ऐसा करने से दस्त की समस्या हल हो जाएगी।

‌‌‌यदि एक बार मे आराम नही पड़ता है तो आप इसको दिन के अंदर दो बार प्रयोग मे ले सकते हैं।इसके अलावा आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। यह तो एक घरेलू उपचार है जोकि अमरजेंसी के अंदर प्रयोग किया जाना चाहिए ।

‌‌‌पेचिश मे जामुन के फायदे

पेचिश (Dysentery) या प्रवाहिका, पाचन तंत्र का रोग है जिसमें गम्भीर अतिसार (डायरिया) की शिकायत होती है और मल में रक्त  आने लग जाता है यह काफी जानलेवा होता है।

  • बार-बार मलत्याग
  • मल में खून और म्यूकस आना
  • कभी-कभी खून की उल्टी
  • पेट में ऐंठन
  • मल त्याग साफ नही होना

‌‌‌इसका समय पर उपचार करवाना बेहद ही जरूरी हो जाता है।यदि उपर दिये गए लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो 10 मिली जामुन के रस को निकालें और उसके बाद बकरी के दूध के अंदर मिलाकर पीयें इससे आराम मिलेगा ।

‌‌‌5 ग्राम जामुन की जड़ का चूर्ण और 2 चम्मच शहद के अंदर मिलाएं उसके बाद बकरी के दूध मे मिलाकर पियें इससे की पेचिश के अंदर काफी फायदा मिलता है।

‌‌‌उल्टी से राहत देता है जामुन

दोस्तो उल्टी होने के कई सारे कारण हो सकते हैं।यदि बार बार उल्टी की समस्या हो रही है तो जामुन और आम के कोमल पत्तों को बराबर मात्रा मे मिलाएं और उसके बाद पानी के अंदर गर्म करें । जब आधा पानी रह जाए तो इसका सेवन करें । यह उल्टी की समस्या को दूर करने मे ‌‌‌ काफी उपयोगी साबित होगा ।

बवासीर मे फायदेमंद होता है जामुन

बवासीर एक बहुत ही भयंकर रोग होता है। आम लोग इसको मस्सा भी कहते हैं। इसमे होता है यह है कि लेटरिंग के साथ खून आने लगता है। पहले यह खून बहुत ही कम आता है। उसके बाद धीरे धीरे खून बढ़ने लग जाता है। और मस्सा बड़ा हो जाता है। और अंत मे तो ऑपरेशन ही करना पड़ता है।

जामुन के कोमल कोपलों के 20 मिली रस में, थोड़ी-सी शक्कर मिला लें। इसे दिन में तीन बार पीने से बवासीर से बहने वाला खून बन्द हो जाता है।

  • ‌‌‌बवाशीर के लक्षण कुछ इस प्रकार से हैं
  • गुदा के आस-पास कठोर गांठ जैसी महसूस होती है।
  • शौच के बाद भी पेट साफ ना हेने का आभास होना।
  • शौच के वक्त जलन के साथ लाल चमकदार खून का आना।
  • शौच के वक्त अत्यधिक पीड़ा होना।
  • गुदा के आस-पास खुजली, एवं लालीपन, व सूजन रहना।
  • शौच के वक्त म्यूकस का आना।
  • बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना

‌‌‌लीवर की बीमारी मे जामुन के फायदे

दोस्तों यदि आपको लीवर की कोई समस्या है तो इसमे भी जामुन काफी फायदेमंद हो सकता है।यदि लिवर मे सूजन की समस्या हो तो रोजाना 10 मिली जामुन की गुंठली के रस का सेवन करें । इससे लिवर मे सूजन की समस्याएं हल हो जाएंगी ।

पीलिया मे जामुन के फायदे

रक्तरस में पित्तरंजक (Billrubin) नामक एक रंग होता है, जिसके आधिक्य से त्वचा और श्लेष्मिक कला में पीला रंग आ जाता है। वायरल हैपेटाइटिस या जोन्डिस को पिलिया के नाम से जाना जाता है।यह बहुत ही सूक्ष्म वायरस होता है। पहले पहले तो इसके बारे मे पता नहीं चलता है लेकिन उसके बाद आंख और नाखून व त्वचा पीली होने लग जाती है।

‌‌‌पीलिया रोग के अंदर जामुन काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप जामुन को सीधे ही खा सकते हैं। और  10 मिली जामुन के रस मे शहद मिलाकर इसका सेवन करें । जिससे कि खून की समस्या हल करने मे मदद मिलेगी । ‌‌‌पीलिया रोग से ग्रस्ति रोगी के संपर्क मे आने से भी यह रोग फैल सकता है।और भारत के अंदर यह रोग महामारी के रूप मे फैलता है। 

‌‌‌पथरी के लिए जामुन के फायदे

दोस्तो पथरी मे जामुन काफी फायदेमंद होता है।दोस्तों आजकल पथरी की समस्या बहुत ही आम हो चुकी है। हर इंसान को पथरी की समस्या जीवन मे हो जाती है। लेकिन आपको बतादें कि जामुन पथरी के अंदर काफी फायदेमंद होता है। ‌‌‌किड़नी मे यदि स्टोन है तो जामुन का सेवन करें । जिससे कि स्टोन गल जाएगा और निकल जाएगा ।

जामुन के 10 मिली रस में 250 मिग्रा सेंधा नमक मिला लें । अब इसका सेवन दिन मे 3 बार करें । ऐसा करने से मुत्रासय के अंदर जो पथरी होगी वह निकल जाएगी ।

जामुन के 10-15 ग्राम कोमल पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें 2-3 नग काली मिर्च का चूर्ण बुरककर मिला लें। अब इसका दिन मे 2 बार सेवन करें तो पथरी मूत्र मार्ग से बाहर निकल जाएगी ।

‌‌‌मुंह के छालों मे जामुन के फायदे

दोस्तों मुंह के छालों मे जामुन काफी फायदेमंद होता है। कुछ लोगों को मुंह के छालों की समस्या बहुत अधिक परेशान करती है। यदि आपको भी मुंह के छालों की समस्या बहुत अधिक परेशान करती है तो आप जामुन का घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।

‌‌‌इसके लिए जामुन के पत्तों का रस निकालें और उसके बाद उनसे कुल्ला करें । ऐसा करने से मुंह के छालों में आराम मिलता है। दिन के अंदर 3 बार कुल्ला करें ।

सपने में जामुन का फल देखना

‌‌‌गले की समस्या को दूर करता है जामुन

दोस्तों यदि गले के अंदर दर्द की समस्या है तो जामुन के रस का सेवन करने से गले मे होने वाला दर्द दूर हो जाता है। इसके अलावा आप चाहें तो जामुन का चूर्ण शहद के साथ सेवन कर सकते हैं। यह दर्द को कम करता है और गले मे आराम दिलाने का काम करता है।

‌‌‌बढ़ते वजन को कम करते हैं जामुन

दोस्तों जामुन खाने का एक फायदा यह भी है कि यह बढ़ते वजन को कम करने का काम करते हैं।यदि आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो जामुन का सेवन करें । यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। ‌‌‌जामुन के अंदर काफी कम कैलोरी होती हैं। जिसकी वजह से यह वजन को कम करने मे काफी सहायक होते हैं।

‌‌‌जामुन खाने के नुकसान

दोस्तों वैसे तो जामुन के कोई खास नुकसान नहीं होते हैं। फिर भी कुछ नुकसान के बारे मे हम बात करना चाहेंगे ।जैसे

  • दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए जामुन का सेवन नहीं करना चाहिए ।
  • जामुन खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए ।
  • अधिक जामुन बुखार और सर दर्द को पैदा करता है।
  • ‌‌‌अधिक मात्रा मे जामुन खाने से खांसी हो सकती है। यह फेफड़ों के लिए हानिकारक है।

सपने में संतरा देखना का अर्थ और मतलब

सपने मे छिपकली देखना सपने मे छिपकली देखना अर्थ और मतलब

सुबह कितने बजे पूजा करनी चाहिए पूजा के नियम

दूध मे मिलावट की पहचान कैसे करें और नकली दूध के लक्षण

आलू की खेती कैसे करें aalu ki kheti kaise kare

मनुष्य के शरीर में कितने बाल होते हैं बालों की रोचक जानकारी

आवाज को सुरीली कैसे बनाएं aawaj ko surili kaise kare

talwar kaha milti hai तलवार के रोचक तथ्य

दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता मेसोपोटामिया

coaching name suggestion in hindi और बेस्ट कोचिंग सेंटर

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।