सपने मे बैंगन देखने का मतलब sapne mein baingan dekhna

‌‌‌‌‌‌इस लेख मे हम जानेंगे सपने मे बैंगन देखने का मतलब ,सपने में हरे बैंगन देखना ,सपने मे हरा बैंगन देखना और सपने मे बैंगन को तोड़ना बैंगन की हम सभी सब्जी बनाकर खाते हैं।बैंगन का सपना आना बहुत ही आम बात है। सपने मे एक बैंगन को देखना कई चीजों को इंगित कर सकता है। जैसे कि  संतुष्टी का संकेत प्रजनन क्षमता का संकेत और ईष्या व कठोरता का संकेत भी यह दे सकता है। सपने मे बैंगन देखने का मतलब इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस ‌‌‌प्रकार से बैंगन को देखा है।जैसे बैंगन का कटा हुआ होना , या बैंगन का खराब होना आदि ।तो आइए जानते हैं कि सपने मे बैंगन देखने के क्या क्या मतलब हो सकते हैं।

‌‌‌एक यूजर ने अपने द्धारा देखे गए सपने का विवरण देते हुए लिखा कि कल उसने सपने मे देखा कि वह अपने घर के अंदर बैंगन को लेकर आ रहा है। और वे बैंगन बेहद ही खूबसूरत थे । इस प्रकार के बैंगन आज तक उसने नहीं देखे थे ।‌‌‌इस प्रकार के सुंदर बैंगन को देखने का क्या मतलब हो सकता है ?

सपने मे बैंगन देखने का मतलब

हालांकि यदि आप सपने मे सुंदर बैंगन को देखते हैं तो यह एक बहुत अच्छा और शुभ संकेत माना जाता है।‌‌‌इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ सुंदर घटित होने वाला है। आपको कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।

Table of Contents

‌‌‌सपने मे बैंगन को खरीदना sapne mein baingan dekhna

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसमे आप बाजार जाते हैं और वहां से एक बैंगन को खरीदते हैं तो यह संकेत देता है कि आप भुकतान करेंगे व धन प्राप्त करने मे आपको सफलता मिलेगी । जबकि लोग आपके अच्छे भाग्य से ईर्ष्या करेंगे ।

‌‌‌सपने मे खुद को बैंगन को बेचते हुए देखना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप बैंगन बेच रहे थे तो इसका मतलब यह है कि दूर के रिश्तेदाराओं के द्धारा दौरा किया जाएगा और वे आपकी अच्छी जीवन शैली की वजह से आपके साथ लंबे समय तक रह सकते हैं।यह सपना बताता है कि आप अपने जीवन से अधिक ‌‌‌ संतुष्ट होंगे।

‌‌‌उपहार मे एक बैंगन को प्राप्त करना

यदि आप एक उपहार के रूप मे बैंगन को प्राप्त करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जिस महिला को जानते हैं वह गर्भवती हो सकती है और उसको एक बच्चा हो सकता है।

‌‌‌सपने मे बैंगन की कटाई करना

यदि आप सपने मे खुद को बैंगन की कटाई करते हुए देख रहे हैं । जैसे किसी जगह पर बैंगन लगे हुए हैं।और आप उनको काट रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप अपने व्यवसाय के लिए सौभाग्य और लाभ प्राप्त करने वाले हैं। आपका काम अच्छा होगा और काम मे अधिक ‌‌‌प्रगति होगी ।

‌‌‌बढ़ते हुए बैंगन को सपने मे देखना

यदि आप सपने मे कई या एक बढ़ते हुए बैंगन को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके सभी सपने सच होने वाले हैं। आपकी इच्छाएं पूर्ण होने वाली हैं। संभव है कि कोई आपको उपहार दे सकता है। ‌‌‌और उससे भी आपकी इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं।

‌‌‌बैंगन का खाना बनाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप बैंगन का खाना बना रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यवाही करेंगे ।और यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन की इच्छाओं से संतुष्ट हो जाएंगे। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छा सपना है।

‌‌‌सपने मे एक बैंगन को काटना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपने एक  चाकू ले रखा है और उससे बैंगन काट रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आप बिना काम के घरेलू काम के अंदर उलझेंगे । आपको चाहिए कि आप इन कामों से किनारा करें । या इनको सही ढंग से करें ।

‌‌‌बैंगन खाने के बारे मे सपना देखना sapne mein baingan ki sabji dekhna

बैंगन खाने के बारे मे सपना देखना

यदि आप सपने मे खुद को बैंगन खाते हुए देखते हैं। जैसे बैंगन की सब्जी आप खा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप वर्तमान जीवन से अधिक संतुष्ट हैं। इसके विपरित यदि आप एक कच्चा ही बैंगन का रखे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए गलत तरीके ‌‌‌ का प्रयोग कर रहे हैं।आपको चाहिए कि आप सही तरीकें का प्रयोग करें।

‌‌‌सपने मे बैंगन का सलाद देखना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप बैंगन का सलाद देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने प्रियजनों की मदद की आवश्यकता होगी ।और उनकी मदद से ही आप अपने विचारों को सकारात्मक कर पाएंगे ।और संतोषपूर्ण जीवनयापन कर पाएंगे ।

‌‌‌सपने मे बहुत सारे जमे हुए बैंगन को देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि फ्रिज मे या कहीं और बैंगन जमे हुए हैं तो यह संकेत देता है कि आपके पास धन की कमी होगी ।और आपको इस धन की कमी को दूर करने के प्रयास करने होंगे। आने वाली इस समस्या के उचित उपाय करने के बारे मे यह सपना संकेत देता है।

‌‌‌सपने मे सड़े हुए बैंगन को देखना

यदि आप सपने मे सड़े हुए बैंगन को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने प्रियजनों से अलगाव का सामना कर सकते हैं।आपका और आपके प्रेमी का झगड़ा हो सकता है। और बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है।

‌‌‌मेज पर एक प्लेट के साथ बैंगन को देखना

यदि आप मेज के उपर एक प्लेट के साथ बैंगन को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको मेहमानों के लिए तैयारी करनी चाहिए आपके यहां पर मेहमान आने वाले हैं।इसके अलावा आप किसी क्षेत्र के अंदर भाग्यशाली होंगे ।

‌‌‌सपने मे बैंगन तोड़ना sapne mein baingan todna

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप किसी खेत के अंदर बैंगन को एकत्रित कर रहे हैं या किसी और जगह पर बैंगन एकत्रित कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने जो व्यवसाय शूरू किये हैं आपको उनके अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। आपको खुश हो जाना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे बैंगन का पौधा उगाना

यदि आप किसी क्षेत्र के अंदर बैंगन का पौधा उगाने के बारे मे सपना देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको कुछ ऐसा प्राप्त होने वाला है जिससे आप बहुत अधिक खुश हो जाएंगे। यह सपना आपके लिए काफी अच्छा है।

‌‌‌सपने मे बैंगन को भुनते हुए देखना

यदि आप सपने मे बैंगन को भुनते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके लिए मौका बढ़ जाएगा । और सब कुछ सही दिशा के अंदर जाएगा ।आपको अचानक से खुद को संतुष्ट करना होगा ।

सपने में बैंगन का खेत देखना

‌‌‌यदि आप एक बैंगन का खेत सपने मे देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको बहुत अधिक सफलता मिलेगी । बैंगन का हरा भरा खेत सफलता की ओर संकेत करता है। यदि आप बैंगन का उजड़ा हुआ खेत देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि अपने बिजनेस के लिए जो भी योजनाएं बनाई हैं वे फलित नहीं होगी ।


टूटे हुए बैंगन का सपना देखना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप कहीं पर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर कोई शुभ काम कर रहे हैं तो आपको कटा हुआ या टूटा हुआ बैंगन दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि आपको वह कार्य कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे चांदी रंग का बैंगन देखना

यदि आप सपने मे एक चांदी कलर के बैंगन देखते हैं तो इसका मतलब यह है।आप एक सम्मानित व्यक्ति से मिलने वाले हैं।और यह मिलाप उसके लिए अच्छा साबित होगा यदि कोई उदास इंसान इस प्रकार के सपने को देखता है तो इसका अर्थ यह है कि उसकी किस्मत अच्छी होगी । ‌‌‌कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छा सपना है।

‌‌‌सपने मे एक बॉक्स या फ्रिज मे बैंगन का देखना

यदि आप एक बॉक्स या फ्रिज मे बैंगन को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने रिश्तेदारों के कठिन समय मे मदद नहीं करेंगे । वरन आप अपने धन को छिपा देंगे । यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप के पास धन होने के बाद भी उनको धन आप नहीं देंगे।

‌‌‌सपने मे लाल रंग का बैंगन देखना

सपने मे यदि आप लाल रंग का बैंगन देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता हैं कि आप जिन योजनाओं पर काम कर रहे हैं। उनमे अभी भी छुपी हुई समस्याएं मौजूद हैं आपको उन पर काम करने की आवश्यकता है। यदि आप इन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो यह भयंकर रूप ले सकती ‌‌‌ हैं।

‌‌‌सपने मे हरे रंग का बैंगन देखना

‌‌‌सपने मे हरे रंग का बैंगन देखना

यदि आप सपने मे एक हरा बैंगन देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत हो सकता है।यह आपके द्धारा की जाने वाली नई शूरूआत का संकेत हो सकता है। आप कुछ ऐसी शूरूआत कर सकते हैं जो भविष्य के अंदर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

‌‌‌क्या आप पहले से ही कुछ नया करने पर विचार कर रहे हैं या फिर आप नया शूरू कर चुके हैं।यदि आप नया शूरू कर चुके हैं तो उसके सफल होने की संभावना अधिक है।

‌‌‌सपने मे बैंगन का जल जाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप बैंगन की सब्जी बना रहे हैं और आपके हाथों से बैंगन की सब्जी जल जाती है तो यह संकेत देती है कि आपके हाथो नुकसान हो सकता है। आपकी धन और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच सकती है। आप जो भी कार्य करें सही ढंग से करें । तभी चीजें सही होंगी वरना ‌‌‌ आपको ही नुकसान हो सकता है।

‌‌‌सपने मे बैंगन को बांटना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप दूसरे लोगों को बैंगन बांट रहे हैं और आप बहुत ही खुश दिखाई दे रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों मे आपके पास धन आएगा । और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा ।

‌‌‌सपने मे बैंगन को धोना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप बैंगन को पानी से धो रहे हैं और उनको साफ कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं यदि आप  उनके साथ जुड़ी कुछ खराब चीजों को दूर कर देते हैं। ‌‌‌जैसे आप अपने बिजनेस को सक्सेस बनाना चाहते हैं और अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो उससे जुड़े खराब तत्वों को दूर करना होगा ।

‌‌‌सपने मे सुनहरा बैंगन देखना

‌‌‌यदि आप सपने मे एक सुनहरा रंग का बैंगन देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको वितिय लाभ होने वाला है।यह सपना आपके स्थिर जीवन की भविष्यवाणी करता है।यह सपना धन शक्ति के बारे मे संकेत देता है। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही अच्छा सपना है।

‌‌‌सपने मे बैंगन का बिखर जाना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप बैग के अंदर बैंगन को एकत्रित करके लाते हैं लेकिन अचानक से वह बैग नीचे गिर जाता है और बैंगन जमीन पर बिखर जाते हैं तो यह सपना अच्छा नहीं है। ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपनी शक्ति को संग्रहित नहीं कर पा रहे हैं।जब आप सामुहिक रूप से काम करते हैं तो यह कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पाता है। आपको अपने सिस्टम को सही से सुधारने की जरूरत है।

‌‌‌बैंगन से कीड़े निकलना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि आप कहीं से बैंगन लेकर आते हैं और उस बैंगन से कीड़े निकलते हैं तो यह संकेत अच्छा नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप जो कार्य कर रहे हैं वे यूजलेश होने वाले हैं। आप जिन परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं वैसा नहीं होगा । इस वजह से आपको ‌‌‌चाहिए कि आप चीजों को अच्छी तरह से देखें और उसके बाद ही सही निर्णय पर काम करें । वरना नुकसान आपका ही होगा ।

‌‌‌सपने मे बहुत बड़ा बैंगन देखना

यदि आप सपने मे असाधारण और बड़ा बैंगन देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। यह असाधारण बैंगन आपके लिए अच्छी सफलता का प्रतीक है। आपको कुछ ऐसी सफलता मिलने वाली है जिसकी आपने उम्मीद नहीं की थी। यह काफी अच्छा सपना है।

सपने मे मेंढ़क देखने के अलग अलग मतलब क्या होता है ?

सपने में खुद को लाल साड़ी में देखना red saree in dream meaning

यदि सपने मे टूट जाता है मोबाइल तो इसका मतलब जानिए

सपने मे अमरूद देखना ,अमरूद तोड़ना का मतलब और अर्थ

सपने मे अदरक देखना ,खाना और पकाने का मतलब

सपने मे मिठाई खाना और मिठाई देखने का मतलब अर्थ

‌‌‌बैंगन से जुड़े सपनों के अर्थ और मतलब

बैंगन के सपने कई प्रकार से आते हैं। यहां पर कुछ बैंगन के सपनों के बारे मे जिक्र करने वाले हैं ताकि आपको सही तरीके से अर्थ को समझने मे मदद मिले ।

‌‌‌Q1.यदि सपने मे कोई प्रेगनेंट महिला बैंगन को देखती है तो इसका क्या मतलब है ?

Ans-यदि सपने मे बैंगन को कोई प्रेगनेंट महिला देखती है तो इसका मतलब यह है कि उसको एक सुंदर पुत्र पैदा होने वाला है जो काफी अच्छा होगा । यह एक शुभ संकेत माना जाना चाहिए ।‌‌‌लेकिन यदि बैंगन खराब है तो इसका अर्थ यह है कि होने वाले बच्चे को समस्याएं हो सकती हैं। या डिलिवरी मे परेशानी होने का संकेत है।

Q2. ‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि मैं बैंगन को अपने साड़ी के पल्लू के अंदर बांध कर लेकर जा रही हूं यह क्या संकेत देता है ?

Ans- यदि आप सपने मे बैंगन को साड़ी के पल्लू मे बांध कर लेकर जा रही हैं तो यह संकेत देता है कि आप अपने पास कुछ उपयोगी चीजों को रखे हुए हैं । और आप उनका सही स्थान भूल गए हैं। आपको ‌‌‌चाहिए कि आप चीजों के सही स्थान के बारे मे जानें ।

Q3. ‌‌‌मैं एक महिला हूं और मैंने सपने मे बहुत सारे सफेद बैंगन को देखा जो एक पेड़ पर लगे हुए थे इस प्रकार का सपना किस बात का संकेत देता है।

Ans- ‌‌‌सपने मे सफेद बैंगन देखना बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। यदि इस प्रकार का सपना एक प्रेगनेंट महिला देखती है तो इसका मतलब यह है कि उसके एक सुंदर पुत्र पैदा होने वाला है। जो बहुत ही सुंदर विचारों वाला होगा ।‌‌‌इसके अलावा उसके पास प्रचुर मान सम्मान भी होगा ।यदि कोई अन्य व्यक्ति सपने मे सफेद बैंगन को देखता है तो उसका बेड़ा पार होने के बारे मे यह संकेत है। इसका अर्थ यह है कि उसे धन का लाभ मिलेगा । और वह अध्यात्मिकता मे रूचि लेगा ।

Q4. ‌‌‌मैंने सपने मे देखा कि मैं एक बैंगन को चुरा रही हूं । इस प्रकार का सपना किस बात की ओर ईशारा करता है ?

Ans-‌‌‌यदि आप सपने मे एक बैंगन को चुराते हैं तो यह संकेत देता है कि आपके पास कुछ गलत आदते हैं और आपको उन आदतों को छोड़ देना चाहिए । यह आपके किसी भी प्रकार से उपयोगी साबित नहीं होगी । आपको अपने आप का मूल्यांकन करने की जरूरत है ।

Q5. ‌‌‌मैंने सपने मे यह देखा कि मैं अपने घर के फ्रिज के अंदर बैंगन को रख रही हूं । इस प्रकार के सपने का क्या मतलब होता है?

Ans-‌‌‌यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप बैंगन को फ्रीज के अंदर रख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने रिश्तेदारों की जरूरत पड़ने पर मदद नहीं करेंगे । हालांकि आप अपने निर्णय को बदल भी सकते हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

Q6. ‌‌‌कल रात मैंने सपना देखा कि बैंगन पानी के अंदर जमे हुए हैं हालांकि मैंने सपने मे बैंगन को छेड़ा नहीं था इस प्रकार का सपना किस ओर संकेत करता है

Ans- ‌‌‌इस प्रकार का सपना यह संकेत देता है कि आपके पास धन की कमी होगी । और आपको उस धन की कमी को पूरा करने का प्रयास करना होगा । हालांकि आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है।यदि आप थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आप धन को जुटा पाएंगे ।

Q7. ‌‌‌मैं सपने के अंदर बाजार गई और उसके बाद वहां से बैंगन खरीद कर लाई । लेकिन जैसे ही उनको काटा उनके अंदर कीड़े निकलने लगे ।इस प्रकार का सपने देखने का क्या मतलब है?

Ans- ‌‌‌यदि आप सपने मे बाजार से बैंगन खरीद कर लाते हैं या बैंगन को काटते हैं तो उसके अंदर कीड़े निकलते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि  आप जो कार्य कर रहे हैं उसके अंदर आपको आशाजनक फायदा नहीं मिलेगा ।

Q8. ‌‌‌मैंने कल रात सपने मे एक बैंगन देखा जोकि पीले रंग का था यह सपना किस बात का संकेत देता है ?

Ans- ‌‌‌सपने मे एक पिल्ले रंग का बैंगन देखना अच्छा संकेत माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपका सौभाग्य है। आप जो भी कार्य करेंगे वह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । आपका भाग्य जगा हुआ है। आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

Q9. ‌‌‌मैं एक गर्भवती महिला हूं और मैंने सपने मे यह देखा कि मैं एक पका हुआ बैंगन खा रही हूं यह सपना किस बात की ओर संकेत करता है।

Ans- ‌‌‌यदि आप कच्चे बैंगन को खाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको एक बेटी होने वाली है। इसी प्रकार यदि आप एक पका हुआ बैंगन खाते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको एक बेटा होने वाला है।

Q10. ‌‌‌कल रात मैंने सपने मे यह देखा कि मैं एक दुकान पर गई और वहां से बहुत सारे बैंगन एक बैग के अंदर भरकर ला रही थी कि इतने मे सारे बैंगन रस्ते के अंदर बिखर गए । यह सपना किस बात की ओर संकेत करता है ?

Ans- ‌‌‌यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आप अपनी शक्ति को संग्रहित नहीं कर पा रहे हैं। आपको चाहिए कि आप अपनी शक्ति को संग्रहित करें और उसके बाद उसको एक दिशा के अंदर लगाएं । तभी आप सफल हो सकते हैं।‌‌‌इसका मतलब यह है कि आप किसी एक लक्ष्य की तरफ अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से आप सफल नहीं हो पा रहे हैं।

‌‌‌Q11.मैंने सपने मे देखा कि बैंगन का सलाद हमारे घर मे पड़ा हुआ है इस सपने का क्या मतलब है ?

Ans-यदि आप सपने मे बैंगन का सलाद देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने प्रियजनों की मदद की आवश्यकता होगी । उनकी मदद से ही आप अपने जीवन को सकारात्मक बना पाएंगे । यदि आप जीवन को बेहतर करना चाहते हैं तो ‌‌‌ मदद अवश्य लें ।

Q12. ‌‌‌मैंने देखा कि मैं सपने मे कहीं पर जा रहा हूं और मैंने सपने मे कई सारे सड़े हुए बैंगन देखें । इस प्रकार के सपने का क्या मतलब है ?

Ans-‌‌‌यदि आप सपने मे सड़ा हुआ बैंगन देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपका अपने प्रियजनों के साथ झगड़ा हो सकता है। आपको अपने रिश्ते के अंदर उत्पन्न होने वाली परेशानियों को हल करने की जरूरत है।

सपने मे बैंगन देखना लेख के अंदर हमने बैंगन देखने के अलग अलग अर्थों के बारे मे जाना । उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके पास बैंगन से जुड़ा हुआ कोई सपना है जिसका अर्थ आप जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

This Post Has 8 Comments

  1. Sb

    मैने सपने में बहुत सारे बैगन पौधो पर लगे हुए देखे लेकिन सभी के सभी बैगन नीचे से जमीन को छू रहे थे इसलिए किसी ने सभी बैगन को उसे नीचे से चाकू से काटा हुआ था

  2. Sb

    मैने सपने में बहुत सारे बैगन पौधो पर फले हुए देखे लेकिन सभी बैगन नीचे से चाकू से कटे हुए थे

  3. arif khan

    यदि आप सपने मे खुद को बैंगन की कटाई करते हुए देख रहे हैं । जैसे किसी जगह पर बैंगन लगे हुए हैं।और आप उनको काट रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप अपने व्यवसाय के लिए सौभाग्य और लाभ प्राप्त करने वाले हैं। आपका काम अच्छा होगा और काम मे अधिक ‌‌‌प्रगति होगी ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।