‌‌‌मोबाइल गुम हो जाने के बाद क्या करें ? phone kho jane par kya karen

mobile gum hone per kya karen , mobile kho jane par kaise dhunde , ‌‌‌यदि आपका भी मोबाइल गुम हो गया है तो यह लेख आपके लिए ही है ।

‌‌‌मोबाइल आज की जरूरत बन चुका है। अब हर इंसान के पास आसानी से मोबाइल मिल ही जाएगा । जितने तेजी से मोबाइल मार्केट बड़ा है उतनी ही तेजी से मोबाइल के गुम होने या  फिर चोरी होने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। और अधिकतर केस के अंदर यह देखा गया है कि मोबाइल के चोरी होने या फिर गुम होने की वजह से ‌‌‌या फिर मोबाइल के गुम होने की वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है क्योंकि मोबाइल के गुम होने के बाद मोबाइल का वापस मिलना बहुत ही कठिन होता है और 90 फीसदी मामलों मे चोरी हुआ मोबाइल नहीं मिल पाता है।

‌‌‌मेरे एक दोस्त का मोबाइल था और वह जब बस के अंदर चल रहा था तो कहीं पर गुम हो गया और उसे इस बात का पता नहीं चला बस से उतरने के बाद जब उसने मोबाइल को देखा तो उसकी जेब मे मोबाइल नहीं था तो उसने उसको कई जगह तलास किया लेकिन नहीं मिला । और उसने पुलिस के पास जाने का विचार भी त्याग दिया । क्योंकि ‌‌‌ इसके अंदर काफी खर्चा होता है और उतने पैसे के अंदर आप एक दूसरा मोबाइल फोन खरीद सकते हैं। लेकिन कुछ केस ऐसे होते हैं जिनके अंदर मोबाइल गुम हो जानके बाद जिस किसी को मोबाइल मिलता है वही आपको मोबाइल वापस कर देता है।

 जैसे कि मेरे पिताजी का मोबाइल गुम हो गया था तो किसी व्यक्ति को मिला उसने ‌‌‌घर आकार मेरे को मोबाइल वापस कर दिया था। इस तरह के लोग कम ही होते हैं जोकि आपको घर आकर मोबाइल फोन देते हैं। और एक बार मे विडियो देख रहा था तो एक यूजर ने सोसल एक्सपेरिमेंट किया ।

iphone pro max  ‌‌‌उसके पास मोबाइल था और उसके बाद वह खुद को एक अंधा बना लिया और मिलने वाले लोगों से यह कहने लगा कि उसे एक नंबर डायल करके दे । तो उनमे से अधिकतर लोगों ने उसके फोन को चोरी करने की कोशिश की लेकिन दो लोग ऐसे भी निकलने जिन्होंने उसके फोन को वापस कर दिया और कहा कि इस तरह का मोबाइल यदि आप किसी ‌‌‌ को देते हैं तो फिर आपका मोबाइल चोरी हो सकता है। तो आपको सावधानी बरतें।

मोबाइल गुम हो जाने के बाद क्या करें

दोस्तों यदि आपका मोबाइल भी गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है तो आपको हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के बारे मे कुछ पता लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं मोबाइल के गुम होने के बाद क्या कर सकते ‌‌‌ आप ।

Table of Contents

mobile kho jane par kaise dhunde ‌‌‌सबसे पहले उस नंबर पर कॉल करें

‌‌‌दोस्तों यदि आपका मोबाइल नंबर गुम हो गया है तो आपको करना यह होगा कि सबसे पहले आपको उस सिम पर कॉल करना है जिस सिम का उपयोग उस मोबाइल के अंदर किया गया है। यदि मोबाइल फोन पर आप कॉल करते हैं और अगला कॉल को उठाता है और आपके मोबाइल को देने के लिए कहता है या ले जाने के लिए कहता है तो आपको ‌‌‌कुछ भी अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। अगला आपको जिस भी एड्रस पर भेजता है। आपको उस एड्रस पर जाना है और फिर आपको उस इंसान से अपना मोबाइल लेलेना है। इस तरीके के अंदर आपको किसी भी तरह की पुलिस कंपलेंट करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है।

‌‌‌दूसरा यह हो सकता है कि यदि आप कॉल करते हैं लेकिन कोई फोन उठा ही नहीं रहा है तो इसका कारण यह हो सकता है कि आपका मोबाइल किसी को भी मिला नहीं है। वह किसी ऐसी जगह पर पड़ा है जहां पर उसकी नजर किसी पर पड़ी नहीं है। ऐसी स्थिति मे आप उचित कदम उठा सकते हैं।

‌‌‌और तीसरा यह हो सकता है कि आपका मोबाइल गिर गया और उसके बाद किसी ने उस मोबाइल को उठा लिया और अब उसको स्वीच ऑफ कर दिया या फोन को उठा कर काट रहा है। ऐसी स्थिति का मतलब यह है कि आपका मोबाइल अगला देना नहीं चाहता है।

phone gum hone par kya kare सबसे पहले सिम को बंद करें

दोस्तो उसके बाद आपकी अगली स्टेप होती है कि उस मोबाइल के अंदर जो भी सिम है । उसको आपको बंद करना होगा । क्योंकि यदि सिम किसी दूसरे के पास गयी होगी तो फिर वह उस सिम का दुरपयोग कर सकता है। और उसके बाद आपको इसका नुकसान हो सकता है और पुलिस ‌‌‌आपको उठाकर लेकर जा सकती है। इसी तरीके से दोस्तों आपको अपने मोबाइल नंबर का पता होना चाहिए और और उसके बाद आपको सिम को बंद करवाना होगा ।

आप किसी भी कंपनी जैसे Jio, Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, TATA Docomo, Uninor, Aircel या BSNL आदि की सिम को बंद करवा सकते हैं। और इसका तरीका बहुत ही आसान ‌‌‌ है। इसके लिए आपको करना यह होगा कि जिस भी कंपनी की सिम आपकी गुम हुई है अपने फोन के साथ तो आपको उसी कंपनी के नंबर से कस्टमर केयर से बात करनी होगी और इसके लिए आप 198 पर कॉल कर सकते हैं। लेकिन कस्टमर केयर को फोन करने के लिए आपको जरूरी चीजों का पता होना चाहिए । ‌‌‌ वरना फिर आपकी सिम बंद नहीं हो पाएगी । जैसे कि आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए , सिम का अंतिम रिजार्च क्या था और आपको सही सही चीजों का पता होना चाहिए । उसके बाद ही आपको कस्टमर केयर को कॉल करना होगा और कस्टमर केयर आपसे यह जानकारी पूछेगा और आपको सारी जानकारी सही सही बतानी होगी ।

‌‌‌यदि आप सारी जानकारी सही सही बतादेंते हैं तो उसके बाद आपकी सिम को बंद कर दिया जाएगा ।हालांकि कई लोग गलती करते हैं। आमतौर पर होता यह है कि वे सिम के बारे मे ठीक से नहीं जानते हैं और कस्टमर के पूछे जाने पर वैरिफाई नहीं करवा पाते हैं।

‌‌‌ऐसी स्थिति के अंदर उनकी सिम बंद नहीं हो पाती है। लेकिन यदि आपको यह तरीका पसंद नहीं आता है तो आप ऑनलाइन भी सिम को बंद करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन मे आपको अल्टरनेट नंबर की मदद लेनी होगी और आपकी सिम बंद हो जाएगी । ‌‌‌सिम को बंद करवाने का यह तरीका कस्टमर केयर को कॉल करने की तुलना मे आसान है। बस आपको इसके लिए अल्टरनेट नंबर का प्रयोग करना होगा ।

‌‌‌खैर यदि मोबाइल गुम हो गया है तो बिना टाइम को वेस्ट किये आपको अपने सिम को बंद करना होगा और यदि आप सिम को बंद कर देते हैं तो आपके खिलाफ कुछ भी बुरा होने से बचा रहेगा ।

‌‌‌ मोबाइल खोने पर पुलिस स्टेशन मे लिखित शिकायत दर्ज करवाना mobile kho gaya kaise dhunde

दोस्तों यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो उसके बाद आपको जो तीसरा काम करना है वह पुलिस स्टेशन के अंदर लिखित शिकायत दर्ज करवाना होता है। उसके अंदर आपको मोबाइल के बारे मे सारी डिटेल का उल्लेख करना होता है। जैसे कि आपके मोबाइल नंबर ‌‌‌किस तरह का था ? और उसका मोडल नंबर क्या था इसके अलावा उसके अंदर आप कौनसी सिम को डाले थे और उसका कलर व  IMEI ( International Mobile Equipment Identity ) का भी उल्लेख करना जरूरी होता है।

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी,
‌‌‌अपने शहर का नाम व पता (पुलिस स्टेशन का पता)

विषय :- मोबाइल फोन चोरी होने की बाबत।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अमुक है और कल मे किसी काम से अमुक शहर मे इस तरह से गया था। वहां पर मेरा मोबाइल खो गया और उसके बाद मैंने चैक किया तो मोबाइल नहीं मिला । और मुझे नहीं पता की मेरा मोबाइल नंबर कहां है। मुझे अनदेशा है कि कोई मेरा मोबाइल का दुरपयोग ना करें । इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे ‌‌‌ मोबाइल नंबर को जल्दी से जल्दी तलास करें।

मोबाइल कंपनी – नोकिया
मोबाइल मॉडल – Nokia
कलर – सिल्वर
IMEI नंबर – 38273889977979
मोबाइल नंबर – xcx

धन्यवाद

दिनांक

प्रार्थी

name :- (अपना नाम लिखे)
address : (अपना पूरा पता लिखें)
मोबाइल नं. – (वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर लिखें)

‌‌‌उपर दिये गए प्रारूप के अनुसार आप अपने मोबाइल के गुम होने की एक एप्लीकेशन लिख सकते हैं। भले ही इस तरीके से आपको अपना मोबाइल ना मिले लेकिन यदि कुछ भी उस मोबाइल से क्रमिनल एक्टीविटी होती है तो उसके लिए आप जिम्मेदार नहीं होंगे । ‌‌‌लेकिन यदि मोबाइल के गुम होने के बाद आप थाने के अंदर एप्लीकेशन नहीं लगाते हैं तो उसके बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और पुलिस तो यही समझेगी कि आपने की कुछ गलत गतिविधि की है।

‌‌‌ mobile gum jaye to kaise dhunde अपने मोबाइल पर रिंग करके देखें

दोस्तों यदि आपका मोबाइल गुम हो गया है और आपको लगता है कि यह घर के अंदर या आस पास हो सकता है तो उसके उपर रिंग करके देखें। इसके लिए आप किसी दूसरे मोबाइल की मदद ले सकते हैं। रिंग करने के बाद यदि आपका मोबाइल आप घर पर ही कहीं पर रखकर भूल गए हैं तो आपको चिंता ‌‌‌की कोई भी आवश्यकता नहीं है आपका मोबाइल आपको मिल जाएगा । आमतौर पर कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल को घर के अंदर कहीं रख देते हैं और उसके बाद उसे भूल जाते हैं और हमे यह लगता है कि मोबाइल गुम हो गया है।

‌‌‌ऐसी सिचुएशन के अंदर मोबाइल तो गुम नहीं होता है लेकिन आप भूल जाते हैं। यदि ऐसा है तो आपको मोबाइल आसानी से मिल जाएगा । इसके अलावा यदि आप जिस स्थान पर आपको लगता है कि मोबाइल गिरा है और आप अभी भी उस स्थान पर हैं तो आपको जल्दी से जल्दी एक रिंग मारनी चाहिए । यदि मोबाइल किसी के पास हो या ‌‌‌ पड़ा हो तो वह आपको काफी आसानी से मिल जाएगा । ‌‌‌यह सब तरीके काफी उपयोगी होते हैं। यदि आपके घर के अंदर ही मोबाइल है तो आपके मोबाइल को ढूंढने मे मदद करते हैं।

mobile gum hone per kya karen मोबाइल गुम होने पर  अपने सोसल मिडिया एक्सेस को बंद कर दें

‌‌‌यदि दोस्तों आपके पास सिंपल मोबाइल था और वह गुम हो गया है तो आपको इस स्टेप को लेने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि आपके पास सिंपल मोबाइल नहीं है तो जाहिर सी बात है कि आप सोसल मिडिया का यूज करते होंगे। तो मोबाइल के गुम होने पर

‌‌‌उसके अंदर जो सोसल मिडया अकाउंट होते हैं उनका एक्सेस भी उस मोबाइल को मिलने वाले इंसान के पास चला जाता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ‌‌‌ उनके पास इस तरह का एक्सेस नहीं जा पाए । तो आप अपने सारे सोसल मिडिया अकाउंट को लॉग आउट करदें। और यदि मोबाइल मे सोसल मिडिया का पासवर्ड भी सेव था तो उस पासवर्ड को भी आपको हटा देना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप अपने सोसल मिडिया का एक्सेस उस इंसान को देदेते हैं तो उसका भी दुरपयोग किया जा सकता है और उसके अंदर आपके एक्सेस को समाप्त किया जा सकता है। और आपके फ्रेंड और दोस्तों के साथ भी कुछ भी गलत किया जा सकता है। यदि कुछ गलत चीजें शेयर होती हैं तो पुलिस आपके घर तक पहुंच सकती है।

‌‌‌इसलिए जितने भी सोसल मिडिया अकाउंट उस फोन से जुड़े हुए हैं उनको आपको लॉगआउट करना होगा और अपने पासवर्ड को जल्दी से जल्दी बदलना होगा । इसके लिए आप किसी दूसरे कम्प्यूटर या फिर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

‌‌‌गूगल आकउंट को ब्लॉक करना

‌‌‌दोस्तों आपको पता है कि गूगल अकाउंट आज के जमाने के अंदर कितना जरूरी होता है। आमतौर पर मोबाइल के अंदर गूगल आकाउंट पहले से ही लॉगइन रहता है। और आमतौर पर हमारे गूगल अकाउंट का मैल ही दूसरे सोसल मिडिया के अंदर दिया हुआ होता है। यदि आपका मोबाइल गिर गया है तो आपको जल्दी से अपने गूगल अकाउंट को लॉग ‌‌‌ आउट करना होगा । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो किसी को यह मोबाइल मिलेगा वह आपके गूगल अकाउंट को भी हैक कर सकता है। और गूगल अकाउंट के अंदर कई तरह की पर्सनल ईमेज वैगरह होती है जोकि अगले के पास पहुंच सकती हैं। गूगल अकाउंट को लॉग आउट करने का तरीका बहुत ही आसान होता है। इसमे आपको करना यह होता है कि ‌‌‌आप गूगल अकाउंट की सेटिंग मे जा सकते हैं और उसके बाद वहां पर जाकर आपको आप्सन के अंदर देखना होगा । ऐसा करने से गूगल अकाउंट के एक्सेस को बंद करदेने के बाद बस आप उसके एक्सेस को समाप्त कर देंगे। यह बहुत ही जरूरी होता है।

पेमेंट एप्प को लॉग आउट करना

mobile phone

‌‌‌इसके अलावा दोस्तों कुछ लोग अपने मोबाइल के अंदर पेमेंट एप्प का यूज करते हैं। जैसे कि पेटिएम और फोन पे या गूगल पे । तो हम आपको यही सजेशन करेंगे कि आपको जल्दी से जल्दी उनके एक्सेस को समाप्त करना होगा।  और आपको  सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने होंगे । ‌‌‌यदि आपका फोन पे के अंदर एटिएम कार्ड एड है तो यह आपके लिए काफी खतरनाक होगा । तो आपको चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी अपने एटिएम को ब्लॉक करवाना होगा ।एटिएम को ब्लॉक करवाने के लिए आप नेटबैंकिंग की मदद ले सकते हैं। या फिर कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।आप जिस भी बैंक का एटिएम यूज करते हैं।

‌‌‌उसके हिसाब से आप सब कुछ कर सकते हैं। वरना क्या होगा कि जिसको भी आपका मोबाइल नंबर मिलेगा । वह आपके खाते को भी साफ कर सकता है। और इस तरह के लोगों को ट्रेक करना बहुत ही कठिन होता है। जैसे कि  यह पेमेंट को विदेश के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं ऐसी स्थिति के अंदर पुलिस तक इनका पहुंचना और ‌‌‌अधिक कठिन हो जाता है तो आपको इस बात की सावधानी रखनी होगी ।

find my device की मदद से गुम हुआ मोबाइल ट्रेस करना

दोस्तों find my device गूगल का एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप गुम हुआ मोबाइल को ट्रेस कर सकते हैं। और इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के बारे मे पता लगा सकते हैं। यदि आप जिस भी डिवाइस की मदद से गूगल का यूज करते थे और गूगल के प्रोडेक्ट पर उसका यूज ‌‌‌ करते थे तो आपको   androiddevicemanager ‌‌‌ पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपने अकाउंट के अंदर लॉगइन करना होगा । वहां पर आपको अपने मोबाइल की लोकशन भी दिखाई देगी और यह बतादेंगा कि यह कहां पर है ? हालांकि इसके लिए आपका गुम हुआ मोबाइल ऑन होना चाहिए और उसके अंदर डेटा का ऑन होना भी बहुत जरूरी है। लेकिन यदि आपका मोबाइल किसी को मिल जाता ‌‌‌ है तो उसके बाद वह आपके मोबाइल को ऑन क्यों रखेगा  ? वह तो उसे पहली दफा ही बंद कर देगा । वह उसे ऑन नहीं रखेगा । ऐसी स्थिति के अंदर यदि मोबाइल गुम हो जाता है तो उसके संदर्भ मे यह तरीका भी काम करे इसके चांस कम ही लगते हैं।

find my device वैसे देखा जाए तो इस संदर्भ मे अधिकारगर साबित नहीं होता है। लेकिन आपको इसका उपयोग करके देखना चाहिए हो सकता है कि यह काफी कारगर साबित हो जाए तो आपका फोन मिल भी सकता है ?

‌‌‌पुलिस कम्पलेंट के बाद क्या चोरी हुए मोबाइल के मिलने के चांस हैं ?

दोंस्तों मुझे नहीं लगता है कि पुलिस कंपलेंट के बाद भी चोरी हुआ मोबाइल मिल सकता है। क्योंकि भारत के अंदर अभी भी साइबर सैल बेहतर तरीके से काम नहीं करती है। एक तो आपका मोबाइल चोरी हो गया या गुम हो गया और किसी ने उठा लिया ‌‌‌ और यदि वह अपनी मर्जी से आपके मोबाइल को नहीं दे रहा है तो फिर वह चोरी हुआ ही मानें और इस तरह के मोबाइल की यदि आप पुलिस के अंदर कंपलेंट देने के लिए जाएंगे तो वे खेाजने के अंदर किसी भी तरह से इंटरेस्टेड नहीं होंगे। हालांकि वे आपकी कंपलेंट को तो रिसिव करलेंगे लेकिन उसके उपर कार्यवाही करें ‌‌‌ इसके कम ही चांस होते हैं। हालांकि जिन लोगों को फोन मिला होता है वे स्मार्ट तरीके से उस फोन का यूज करते हैं। और जिस इंसान का फोन गुम हो गया है। वह  पुलिस पर यदि दबाव बनाता है तो ही पुलिस काम करती है और इसके अंदर और अधिक पैसा खर्च होता है

 समय भी खराब होता है ऐसी स्थिति के अंदर अधिकतर ‌‌‌लोग जिनका मोबाइल गुम हो जाता है वे बस पुलिस कंपलेंट कर देते हैं और उसके बाद उनका मोबाइल कभी भी नहीं मिल पाता है। इसलिए आप पुलिस के भरोशे ना रहे। आपको पता है कि मोबाइल तो बहुत ही छोटी चीज होती है और भारत के अंदर तो हर साल न जाने कितनी गाड़ी चोरी हो जाती हैं ‌‌‌और उनमे से बहुत सारी गाडियां ऐसी होती हैं जोकि पुलिस को कभी भी नहीं मिल पाती हैं। तो आप क्या उम्मीद करते हैं कि आपका चोरी हुआ मोबाइल मिल जाएगा  ? यदि मान लें कि आपका मोबाइल यहां पर चोरी हुआ और किसी चोर ने किसी को दूसरे राज्य के अंदर बेच दिया काफी सस्ते मे तो उसे भी यह पता नहीं चलेगा ‌‌‌ की यह चोरी का मोबाइल है और वह यूज करता रहेगा । इस तरह से दोस्तों चोरी किया हुआ मोबाइल कभी भी मिलने के चांस नहीं होते हैं। गुम हुआ मोबाइल भी आपको तभी मिल सकता है जब आपकी किस्मत अच्छी हो यदि आपकी किस्मत खराब है तो आपको गुम हुआ मेाबाइल भी कभी भी नहीं मिल पाएगा ।

‌‌‌इसलिए हमतो आपको यही सुझाव देते हैं कि आप अपने मोबाइल की सुरक्षा खुद रखें और महंगे मोबाइल को गलियों के अंदर लेकर इधर उधर ना घूमें क्योंकि चोर बाइक आदि पर आते हैं और आपके मोबाइल को लेकर चलते बनते हैं तो इससे बचने के लिए पूरी सावधानी बरते ।

‌‌‌अपने मोबाइल को चोरी होने से या गुम होने से कैसे बचाएं ?

‌‌‌दोस्तों अबतक हमने यह जाना कि हम किस तरह से मोबाइल के गुम या चोरी होने के बाद स्टेप ले सकते हैं। और उम्मीद करते हैं कि यह सब चीजें आपको अच्छी तरह से समझ मे आ गई होंगी । यदि समझ नहीं आई तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और उसके बाद पूछ सकते हैं। खैर अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप अपना ‌‌‌मोबाइल किस तरह से गुम होने या चोरी होने से बचा सकते हैं। या आप ऐसा क्या कर सकते हैं जिससे कि आपके मोबाइल के चोरी होने के चांस काफी कम हो जाएं ।

‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल की चोरी ना हो तो आप कुछ कदम उठा सकते हैं जोकि आपको मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए जरूरी होगा ।

‌‌‌मोबाइल को उपरी जेब के अंदर ना डालें

दोस्तों मोबाइल के गुम होने या फिर चोरी होने का एक सबसे बड़ा कारण यह होता है कि हम मोबाइल को अपने शर्ट की उपर जेब के अंदर डालकर रखते हैं। और कई बार जब हम जल्दबाजी के अंदर होते हैं तो मोबाइल गिर जाता है और उसके बाद हमे इसका पता नहीं चल पाता है। तो आपको ‌‌‌चाहिए कि अपने मोबाइल को उपर जेब के अंदर ना डालकर रखें। इसके अलावा चोरी भी आसानी से आपके मोबाइल को निकाल कर भाग जाते हैं।

 और यदि आप किसी अनजान जगह पर गए हुए हैं तो भूलकर भी आपको यह लगती नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप उस जगह के बारे मे कुछ नहीं जानते हैं। जबकि जो चोर लोग होते हैं वे लोकल होते ‌‌‌ हैं। और इस तरह की जगह के अंदर पुलिस भी आपकी मदद नहीं कर पाएगी । सो आपको इस बात पर खास तौर पर ध्यान देना चाहिए । यदि आप पेंट की जेब के अंदर मोबाइल रखते हैं तो उसके गिरने के और चोरी होने के दोनो ही चांस काफी कम हो जाते हैं।

‌‌‌सड़क पर खड़े होकर मोबाइल को चलाना या बात करते हुए चलना खतरनाक

दोस्तों मोबाइल चोर जो होते हैं वे काफी प्लान के साथ मोबाइल की चोरी करने के लिए आते हैं और आप यदि खास तौर पर यदि किसी अनजान जगह पर हैं तो आप उनके शिकार हो सकते हैं। जैसे कि आप सड़क पर मोबाइल चला रहे हैं और चल रहे हैं अचानक से ‌‌‌आपके पास बाइक आती है और एक चोर झपटा मारकर आपका मोबाइल लेकर चला जाता है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं। क्योंकि आप पैदल हैं और उस बाइक का पीछा भी नहीं कर सकते हैं। और इस तरह की बाइक के नंबर भी आप नहीं देख सकते हैं क्योंकि यह ढके हुए नंबरों के साथ आते हैं।

‌‌‌इस तरह की अनेक घटनाएं सामने आती हैं जिसके अंदर की किसी का मोबाइल चोर झपटा मारकर ले जाते हैं और उसके बाद उसको बेच देते हैं इस तरह के चोर अधिकतर केस के अंदर नहीं पकड़े जाते हैं।

‌‌‌ट्रेन या बस मे सफर मे सोते समय सावधानी बरतें

दोस्तों ट्रेन या बस मे यदि आप अकेले हैं और सफर कर रहे हैं तो आपके मोबाइल के चोरी की संभावना सबसे अधिक बढ़ जाती है। तो आपको इसके बारे मे पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।‌‌‌आमतौर पर लोग क्या करते हैं कि अपने सामान को रखकर ट्रेन के अंदर या बस के अंदर आराम से सो जाते हैं। और ट्रेन मे चोरी की संभावना सबसे अधिक होती है। वे मोबाइल को अपनी जेब के अंदर डालकर सो जाते हैं। और चोर जब यात्री को सोते हुए देखते हैं तो आसानी से उसका मोबाइल चुरा कर ले जाते हैं।

‌‌‌और जब आपकी आंख खुलती है तो फिर आपको यह पता ही नहीं चल पाता है कि आपका मोबाइल कहां पर गया  ? इस तरह से दोस्तों कई लोगों के मोंबाइल गायब हो चुके हैं। यदि आप बस के अंदर या ट्रेन मे सफर कर रहे हैं तो अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें। इसके लिए आप सर्तक होकर सोएं तभी आप इससे बच सकते हैं या फिर इस तरह ‌‌‌ से आपको सोना चाहिए कि किसी को यह पता ही नहीं चले कि आपके पास अच्छा वाला मोबाइल है तो आपका मोबाइल चोरी होने से बच जाएगा ।

‌‌‌अपने मोबाइल को स्क्रीन लॉक लगाकर रखें

दोस्तों स्क्रीन लॉक मोबाइल के लिए लगाना बहुत ही जरूरी होता है। यदि स्क्रीन लॉक आप नहीं लगाते हैं और आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो उसके बाद आपके मोबाइल तक चोर की पहुंच बहुत ही आसान हो जाएगी ।

‌‌‌लेकिन यदि आपके मोबाइल के अंदर लॉक लगा हुआ है तो फिर चोर आपके मोबाइल के अंदर तक आसानी से नहीं पहुंच पाएगा । और तब तक आप अपने मोबाइल के अंदर जरूरी चीजों को डिसेबल कर सकते हैं। ताकि चोर किसी भी तरह से आपको नुकसान नहीं पहुंचा सके ।

‌‌‌और जब चोर लॉक को तोड़ने के लिए किसी शॉप पर जाएगा तब तक आपको काफी समय मिल चुका होगा । इस तरह से दोस्तों आप अपने मोबाइल की सिक्योरिटी पर काम कर सकते हैं।

‌‌‌अपने फोन को लावारिस छोड़ने से बचे

दोस्तों आमतौर पर फोन किसी भी स्थिति के अंदर चोरी हो सकता है। जैसे कि आप किसी शादी के अंदर गए हैं और आपके फोन का चार्ज खत्म हो गया ऐसी स्थिति के अंदर आप उस फोन को शादी के घर के अंदर ही चार्ज लगाकर छोड़ देते हैं तो आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए । यदि आप ‌‌‌ऐसा करते हैं तो आपका फोन चोरी हो सकता है। और आपको पता भी नहीं चलेगा । इसके अलावा दोस्तों आपको बतादें कि यदि आप किसी भी सर्वाजनिक स्थान पर बैठे हुए हैं तो अपने फोन को लावारिस हालत के अंदर नहीं रखना चाहिए । ऐसा करने से आपका फोन चोरी हो सकता है।

‌‌‌यदि आपको अपने फोन को चार्ज लगाने की आवश्यकता होती है तो भी आपको चाहिए कि आप उस फोन के पास बैठे रहें। कुछ समय तक आप उसे चार्ज कर सकते हैं और उसके बाद जब फोन चार्ज हो जाए तो फिर आप उसे निकाल कर अपने साथ ले जा सकते हैं।

‌‌‌चोरी और अपराध वाली जगहों पर अपना फोन ना निकालें

दोस्तों आपको इस बात का हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए कि यदि आप किसी सुरक्षित क्षेत्र के अंदर नहीं हैं तो आपको अपने फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए । और किसी भी चोरी या फिर अपराध वाली जगहों पर आपको अपना फोन का यूज नहीं करना चाहिए । यदि आप किसी ‌‌‌ऐसी जगह पर हैं जहां पर चोरी या अधिक अपराधी रहते हैं तो आपको अपना फोन वहां पर नहीं निकालना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से आपका फोन देखकर कोई उसे छीन कर ले जा सकता है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे । यदि आपका उस समय फोन देखने का मन भी करता है तो आपको अपने मन पर काबू करना चाहिए ।

‌‌‌महंगे फोन का हर जगह पर दिखावा करना खतरनाक हो सकता है

दोस्तों यदि आपके पास एक महंगा फोन जैसे कि apple  का फोन है तो आपको इन सब चीजों का दिखावा नहीं करना चाहिए । खास कर ऐसी जगह पर तो दिखावा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए । जिस जगह पर आपको यह लगता है कि यह जगह सुरक्षित नहीं है। आमतौर पर जब ‌‌‌चोर आपके पास एप्पल का फोन देखते हैं तो उनके मन मे फोन को चोरी करने का विचार आता है और उसके बाद वे आपसे फोन को चुरा कर भाग सकते हैं और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे ।

‌‌‌यदि आप अपने फोन को बचाना चाहते हैं तो इन सब चीजों से भी आपको बचे रहना होगा ।‌‌‌हां आप अपना फोन निकाल सकते हैं। यदि आप किसी सुरक्षित इलाके के अंदर सफर कर रहे हैं तो कोई समस्या नहीं होगी ।

‌‌‌अपने मोबाइल से समय बताने की कोशिश ना करें

दोस्तों यदि आप किसी अनजान जगह पर खड़े हैं तो आपको इस बात का पता होने चाहिए कि चोर आपको कई तरीके से फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अंदर कई सारे तरीके आते हैं। तो आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

 चोर आपके पास आएंगे और उसके बाद आपको समय पूछेंगे।‌‌‌और यदि आपके पास घड़ी नहीं है तो उनको समय बताने के लिए अपना मोबाइल निकालेंगे । तो उनको पता चल जाएगा कि आपके पास जो मोबाइल है वह चोरी करने योग्य है या नहीं ? यदि चोरी करने योग्य है तो आपके मोबाइल को चोरी कर लिया जाएगा ।

‌‌‌तो आपको यह बात भी याद रखनी चाहिए कि किसी भी अनजान जगहों पर हर किसी को समय बताने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌ phone kho jane par kya karen अपने फोन के विवरण को याद रखें

दोस्तों यदि आपका फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो आपको अपने फोन का पूरा विवरण पता होना चाहिए । यदि आपने एक नया फोन लिया है तो उसके डिब्बे को आपको संभालकर रखना चाहिए । क्योंकि इसके उपर फोन के बारे मे पूरी जानकारी दी हुई होती है।‌‌‌यह जानकारी आपके फोन को ट्रेक करने मे काफी मददगार साबित हो सकती है तो आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । आप अपने फोन के विवरण को किसी बुक के अंदर लिखकर भी रख सकते हैं।

  • आपका फोन नंबर
  • मेक और मॉडल––
  • रंग और उपस्थिति विवरण
  • पिन या सुरक्षा लॉक कोड
  • आईएमईआई नंबर

‌‌‌यह सारी जानकारी आपको तब देनी होती है जब आप पुलिस कंपलेंट करवाते हैं। और उसके बाद ही आपको यह बताना होता है।

‌‌‌सिम के लिए puk code का उपयोग करें

puk code एक स्पेसल प्रकार का कोड होता है जोकि आपकी सिम के सुरक्षा के लिए होता है। और यह कोड उस स्थिति के अंदर बहुत ही काम आता है जिस स्थति के अंदर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है। ‌‌‌आमतौर पर जब आपका मोबाइल चोरी होता है या फिर गुम होता है तो उसके पैटर्न लॉक को नष्ट करने के लिए उसको बंद किया जाता है। यदि आपके सिम पर puk code लगा है तो चोरी उसके बाद आपके सिम के puk code  को नहीं खोल पाएगा और आपकी सिम का किसी तरह से मिसयूज नहीं कर पाएगा । तो दोस्तों हम आपको यही सुझाव ‌‌‌देते हैं कि आपको सिम का puk code डालकर रखना चाहिए । यह आपके मोबाइल के लिए एक अलग तरह की सिक्योरिटी की सुविधा प्रदान करने का काम करता है। इस तरह से दोस्तों यदि आपको अपने सिम की सुरक्षा करनी है तो आपको यह सब करना चाहिए ।

Don’t Touch My Phone

Don’t Touch My Phone  एक अलग तरह का एप्प है जोकि आपके मोबाइल की सुरक्षा के लिए होता है। और आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । गूगल प्लेस्टोर पर जाकर इसका नाम आपको सर्च करना होगा उसके उसके बाद आपको इसको इंस्टॉल कर देना होगा । फिर इसके अंदर आपको अपना ‌‌‌पिन इसके अंदर सैट करना होगा। उसके बाद यदि आप कहीं पर अपने फोन को रखते हैं और गलती से कोई उसको छूता है या किसी और उदेश्य से उसको छूता है तो अलार्म बजने लग जाएगा और आपके पिन डालने के बाद ही अलार्म बजना बंद होगा ।

‌‌‌यह दोस्तों काफी अच्छा सिक्योरिटी एप्प है जिसकी मदद से आप अपने फोन को सिक्योर कर सकते हैं और यह काफी फायदेमंद भी होता है। आप एक बार अपने फोन के अंदर इस एप्प का यूज करके देखें । यदि आपको यह पसंद आता है तो आप इसका लगातार यूज कर सकते हैं।

‌‌‌खास कर यदि आप अपने फोन को चार्जिंग पर रखते हैं तो यह आपके लिए एक अलग तरह की सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।

‌‌‌हर किसी को अपना फोन ना दें

दोस्तों आजकल एक प्रकार की प्रथा चली हुई है। जिसके अंदर होता यह है कि जब आप कहीं पर जाते हैं तो आपसे कोई फोन मांगता है और उसके बाद जैसे ही आप उसको फोन करने के लिए फोन देते हैं तो वह आपके फोन को लेकर भाग जाता है।

‌‌‌इसलिए यदि आप अपने फोन की सुरक्षा चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप किसी भी अनजान इंसान को अपना फोन ना दें। यदि आप किसी अनजान इंसान को फोन देते हैं और वह लेकर भाग जाता है तो उसके बाद कुछ नहीं हो सकता है। क्योंकि उसके बाद यदि आप किसी के भी पास जाएं आपका फोन नहीं मिल पाएगा ।

‌‌‌इसलिए यदि आप कहीं पर खड़ें हैं और अनजान आदमी आपसे फोन को मांगता है तो आपको उसे फोन नहीं देना चाहिए । भले ही उसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो । और यदि मदद की इतनी ही अधिक जरूरत है तो बस आप उसे खुद के हाथ से फोन करवा सकते हैं या फिर किसी पुलिस वाले के पास भेज सकते हैं।

‌‌‌मेरा फोन गुम हो गया है क्या मेरा फोन मुझे मिल सकता है ?

दोस्तों यदि आपका फोन गुम हो गया है और आप चाहते हैं कि आपको वह फोन मिल जाए तो इसके  कम ही चांस हैं। यदि आपका फोन आपके किसी जानकार को मिल जाता है तो हो सकता है कि आपका फोन आपको मिल जाएगा । वरना आप कहीं पर भी जाएं आपका फोन आपके नहीं ‌‌‌ मिलेगा । मेरे साथ तो कई बार ऐसा ऐसा हो चुका है कि अंडरवयर तक चोर ले गए ।तो आपका फोन यदि गुम हो गया है तो उसे कौन छोड़ने वाला है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि फोन गुम हो गया है तो पता चलने पर क्या करना चाहिए ?

यदि आपका फोन गुम हो गया या चोरी हो गया है तो सबसे पहले आपको उस नंबर से कॉल करके देखना चाहिए । यदि कॉल कोई उठा रहा है तो उसे उसका फोन देने के बारे मे कहना चाहिए । और यदि कॉल कोई काट रहा है उठा नहीं रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह फोन ‌‌‌ नहीं देना चाहता है तो आपको चाहिए कि आप जल्दी से जल्दी अपनी सिम को बंद करवादें ताकि सिम का गलत यूज ना हो और सिम को दूसरा निकलवा लें ।‌‌‌और पुलिस के अंदर एक बार एक एप्पलिकेशन देकर आ जाएं ताकि आपको किसी तरह की समस्या ना हो ।

‌‌‌मेरा फोन एक चोर छीन कर भाग जाता है तो क्या मुझे उसका पीछा करना चाहिए ?

यदि कोई चोर आपके फोन को चोरी करके ले जाता है और आप यदि किसी अनजान इलाके के अंदर हैं तो आपको पीछा करना चाहिए लेकिन अधिक दूर तक चोर का पीछा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि अनजान इलाके के अंदर चोरों का बल काफी ‌‌‌ बढ़ जाता है तो बेहतर यही होगा कि आप चोर का पीछा करने से बचें। और अपने जान की रक्षा करें। लेकिन यदि आप जानकार जगह पर हैं तो फिर चोर से आप आसानी से लड़ सकते हैं और उसका पीछा करके उसको मात दे सकते हैं।और उसके बारे  मे पुलिस को बता सकते हैं।

‌‌‌मेरा मोबाइल फोन एक रेस्टोरेंट से चोरी हो गया मुझे क्या करना चाहिए ?

मोबाइल फोन का आविष्कार कैसे हुआ

यदि आपका मोबाइल फोन किसी रेस्टोरेंट से चोरी हो गया है तो आपको सबसे पहले उस मोबाइल फोन के चोरी के बारे मे रेस्टोरेंट के मालिक को बताना चाहिए ताकि यदि वहां पर कोई सिसिटीवी केमरा लगा है तो उसके अंदर आप उस चोर की फुटेज को ‌‌‌देख सकते हैं। इसके अलावा आप यह कर सकते हैं कि पुलिस के पास जाएं और अपने साथ हुई घटना के बारे मे पुलिस को बताएं । पुलिस ही आपकी इस काम के अंदर मदद करेगी और हो सकता है कि चोर विडियो के अंदर आ गया है तो आसानी से उसको पकड़ा जा सकता है। नहीं तो फिर आपको ही अनुमान लगाना होगा ।

‌‌‌मेरा फोन काफी समय पहले चोरी हो गया था ।अब मैंने वैसा ही फोन अपने पड़ोसी के पास देखा था मैं कैसे इसकी जांच कर सकता हूं ?

देखिए इसकी जांच करने का तरीका बहुत ही सरल है। आपको पता होना चाहिए कि आप एक बार अपने पड़ोसी से फोन के बारे मे पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप एक बार उसके फोन के ईएमआई नंबर ‌‌‌ को देख सकते हैं। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि फोन आपका है या नहीं है ? यदि आप पाते हैं कि फोन आपका है तो आप उसे देने को कहें। यदि नहीं देता है तो अपने फोन के बिल के साथ आप पुलिस कंपलेंट कर सकते हैं।‌‌‌और पुलिस आकर उनसे प्रुफ मांगेगी । और बस उसके बाद आपका फोन आपको मिल जाएगा ।

‌‌‌मेरा फोन घर के अंदर ही गुम हो गया तो कैसे तलास करें

यदि आपका फोन घर मे ही रखकर आप कहीं पर भूल गए हैं तो आपक उसके उपर एक बार रिंग करके देखें। यदि फोन साइलेंट मोड पर नहीं है तो आपको आसानी से पता चल जाएगा । लेकिन यदि आपने फोन को साइलेंट मोड मे डाल रखा है तो फिर आपको उन स्थानों पर अपने फोन को ‌‌‌ तलास करना होगा जिस स्थान पर आप अक्सर फोन को रख सकते हैं। जिससे कि आपका फोन बहुत ही आसानी से आपको मिल सकता है।

‌‌‌मैंरे फोन को किसी ने चोरी कर लिया है और अब वह मेरी सिम का इस्तेमाल करके किसी के साथ गलत कर रहा है । मुझे क्या करना चाहिए ?

दोस्तों यदि ऐसा आपके साथ हो रहा है तो आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सबसे पहले जितना जल्दी हो सके अपनी सिम को बंद करवायें । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको ‌‌‌बड़ी परेशानी हो सकती है और हो सकता है कि पुलिस आपके घर तक आ जाए । और दूसरा आप पुलिस के अंदर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं कि इस नंबर का फोन इस समय इस दिन गुम हो गया था । जिससे कि यदि चोर ने कुछ उल्टा सीधा किया भी होगा तो आपके उपर समस्या नहीं आएगी ।

‌‌‌मोबाइल फोन की चोरी और इसके आंकडे

दोस्तों मोबाइल फोन आज दुनिया की पहली पसंद बन चुकी है।और जितने मोबाइल दुनिया के अंदर बढ़ते जा रहे हैं उतनी ही उनकी चोरी की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।2013 में, 3.1 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ता स्मार्टफोन चोरी के शिकार थे, के अनुसार उपभोक्ता रिपोर्ट, यह 2012 में रिपोर्ट की गई संख्या से लगभग दोगुनी है।इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन के चोरी के आंकडे काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि स्मार्टफोन चोर कभी भी पकड़े नहीं जाते हैं।‌‌‌जिसकी वजह से स्मार्टफोन यूजर के होसले काफी बुलंद हो चुके हैं।

रिपोर्ट में पाया गया कि 10 में से 1यू.एस. स्मार्टफोन मालिक फोन चोरी के शिकार हैं और 68 प्रतिशत पीड़ित फोन के चोरी होने के बाद उसको दुबारा प्राप्त करने मे विफल थे और भारत के अंदर यह आंकड़े और भी अधिक हो सकते हैं।

अधिकांश फोन चोरी के शिकार, 44 प्रतिशत, ने गलती से अपने फोन को एक सार्वजनिक सेटिंग में पीछे छोड़ दिया, जहां यह बाद में एक चोर ने छीन लिया। इस तरह से दोस्तों चोर चुराए हुए मोबाइल को आसानी से नगदी के अंदर बदल सकते हैं जोकि उनको अधिक फायदेमंद सौदा लगता है और पुलिस भी उन तक आसानी से नहीं पहुंच पाती है।

उनके चोरी हुए फोन को पुनः प्राप्त करने के लिए $500 का भुगतान करने की संभावना हैसभी फ़ोटो, वीडियो, संगीत, ऐप्स सहित डेटा,और निजी जानकारी, जबकि एक तिहाई पीड़ित आमतौर पर $1000 डॉलर तक खर्च करने के लिए तैयार हैं।

‌‌‌लेकिन जैसा कि आपको पता ही है कि एक बार यदि फोन चोरी हो जाता है तो उसके बाद उसको वापस पाना बहुत ही कठिन होता है। और इस मामले मे पुलिस भी कुछ अधिक नहीं कर सकती है।

‌‌‌यदि किस तरह से फोन चोरी होते हैं तो उसकी रेटिंग कुछ इस प्रकार से है।

  • •44% चोरी हो गए क्योंकि स्वामी ने फ़ोन को सार्वजनिक सेटिंग में छोड़ दिया था
  • •14% फोन कार और घर से
  • •पीड़ित के व्यक्ति से 11% चोरी हो गई: उनके हाथ, जेब, पर्स, या बैग से बाहर हो गए
  • • रेस्टोरेंट में 16%
  • •11% बार/नाइट क्लब में
  • •11 प्रतिशत काम पर
  • •सार्वजनिक परिवहन पर 6%
  • सड़क पर 5%

‌‌‌इसके अलावा यदि हम फोन चोरी के समय की बात करें तो आमतौर पर दोपहर को 12 बजे के आस पास 40 फीसदी फोन चोरी होते हैं।और 29 फीसदी फोन 6 से 9 बजे तक चोरी हो जाते हैं। जबकि रात को फोन कम चोरी होते हैं।

• नया फोन खरीदते समय 70% पीड़ितों द्वारा सुरक्षा सुविधाओं पर शोध करने की संभावना है

•76% पीड़ितों के मोबाइल सुरक्षा या “फाइंड माई फोन” ऐप डाउनलोड करने की संभावना है

• 80% पीड़ितों द्वारा अपने नए फ़ोन की लॉक स्क्रीन पर पिन या पासकोड सेट करने की संभावना है

‌‌‌भारत के अंदर मोबाइल चोरी

दोस्तों भारत के अंदर मोबाइल चोरी की सबसे अधिक घटनाएं होती हैं। इनके आंकड़ों के बारे मे हमे पता नहीं है। लेकिन इस तरह की घटनाएं बहुत अधिक आम हो चुकी हैं। और यदि एक आध मोबाइल किसी का चोर ले भी जाता है तो इस तरह का चोर कभी भी पकड़ा नहीं जाता है। क्योंकि एक मोबाइल के ‌‌‌लिए कोई पुलिस स्टेशन जाना ही नहीं चाहेगा । उस मोबाइल से अधिक खर्चा तो फालतू के अंदर हो जाएगा ।तो दोस्तों भारत के अंदर खास कर उन मोबाइल की शिकायत दर्ज करवाई जाती है जोकि एक साथ चोरी किये जाते हैं।

‌‌‌जैसे कि कुछ समय पहले दिल्ली के अंदर एक दुकान का शीशा तोड़कर कुछ चोर दाखिल हुए और लाखों के मोबाइल उड़ा ले गए और इसके अंदर सबसे बड़ी बात तो यह थी कि चोरों ने उनमे से 40 मोबाइल नेपाल के अंदर बेच दिया । इस तरह से भारत के अंदर चोरी करने के बाद मोबाइल को दूसरे देसों के अंदर बेच दिया जाता है।

‌‌‌अब ऐसी स्थिति के अंदर भारत की पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है। और इस तरह से कई ऐसे नेटवर्क भारत के अंदर काम करते हैं जोकि मोबाइल की चोरी करने के बाद उनको दूसरे देसों के अंदर इसलिए ही तो बेच देते हैं ताकि वे कभी भी पकड़े नहीं जा सकें।

‌‌‌और होता भी ऐसा ही है। और वे लोग पकड़े भी नहीं जाते हैं। हालांकि इस तरह से तस्करी किये गए मोबाइल की कीमत विदेश मे भी कम ही उठती है और भारत के अंदर तो इनकी कोई कीमत ही नहीं उठ पाती है। और यदि ‌‌‌ भारत के अंदर इनका यूज भी कोई करता है तो उसके घर तक पुलिस के पहुंचने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है तो आपको इस तरह के मोबाइल का यूज नहीं करना चाहिए यदि आप किसी से पुराना मोबाइल खरीदते हैं तो आपको ‌‌‌इस संबंध मे अधिक सावधानी की आवश्यकता होगी क्योंकि हो सकता है कि आप जिस मोबाइल फोन को खरीद रहे हैं वह चेारी का हो सकता है।

‌‌‌सरकार को बनाना चाहिए चोरी किये गए मोबाइल फोन को रोकने के लिए सिस्टम

दोस्तों आज हम सरकार की नाकामी ही कहेंगे कि चोर आसानी से मेाबाइल चोरी करके ले जाते हैं और उसके बाद उस फोन का यूज करने लग जाते हैं। इसके उपर किसी भी तरह का कोई सिस्टम नहीं होने की वजह से ऐसा होता है। सरकार को इस दिसा के ‌‌‌अंदर काम करना होगा कि जोभी फोन चोरी हो जाता है वह उसके बाद परमानेंट ब्लॉक हो जाए और उसके बाद उसका किसी भी सिम के अंदर यूज नहीं किया जाना चाहिए । हालांकि किसी भी स्मार्ट फोन को पूरी तरह  से ब्लॉक करना बहुत ही कठिन होता है।

‌‌‌लेकिन कुछ हद तक स्मार्ट फोन को कठिन किया जा सकता है ताकि फोन चोरी होने के बाद उसकी कीमत कम उठे तो कम से कम चोर भी मोबाइल फोन को चोरी कम ही करना चाहेंगे ।

mobile gum hone per kya karen लेख के अंदर हमने आपको सारी सूचनाओं के बारे मे विस्तार से बताया और लेख को पढ़कर आपको यह भी पता चल गया होगा कि अमेरिका जैसे देश के अंदर भी फोन के चोरी होने के बाद वापस मिलना कठिन है तो भारत जैसे देश के अंदर तो फोन के चोरी होने के बाद उसका मिलने का चांस काफी कम हो ‌‌‌ जाता है। तो आपको हम यही सजेशन देना चाहेंगे कि आप अपने फोन को  सुरक्षित रखने के लिए उपर दिये गए टिप्स को फोलों करें । नहीं तो एक बार यदि आपका फोन गुम हो गया तो फिर वह किसी भी हालत के अंदर वापस नहीं मिलेगा । बस बचाव ही उपाय है।

दुनिया के 18 खतरनाक खेल duniya ke sabse khatarnak khel

लखनऊ अनाथ आश्रम lucknow mein anath aashram kahan hai

डालडा घी खाने के फायदे और नुकसान dalda ghee ke fayde aur nuksan

नाभि में घी लगाने के 12 फायदे nabhi par ghee lagane ke fayde

कैसे पता करे मोबाईल नम्बर के मालिक का नाम kise pata kre mobile number ke malik ka name

डाबर तुलसी ड्रॉप्स के 11 फायदे dabur tulsi drops benefits in hindi

ब्रह्मचर्य का पालन करने के तरीके और ब्रह्मचर्य के नुकसान

काले हकीक के 23 फायदे hakik stone benefits in hindi

landmark ka matlab लैंडमार्क का हिंदी अर्थ landmark type or use

कस्तूरी की गोली किस काम में आती है kasturi tablet uses in hindi

औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण

मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi

उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai

भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain

चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list

सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna

साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi

Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।