‌‌‌कनखजूरा को भगाने के शानदार 26 साइलेंट उपाय के बारे मे जानें

‌‌‌कनखजूरा को भगाने के उपाय , kankhajura ko bhagane ka upay , kankhajura ko bhagane ka tarika शतपाद (सेन्टीपीड, गोजर या कांतर या कनखजूरा) एक स्थलवासी आर्थ्रोपोडा है। और वैसे आपको बतादें कि देखने मे यह काफी भयानक भी होता है। कनखजूरा काफी डेंजर होता है। यदि यह किेसी को काट लेता है तो यह काफी बड़ी समस्या भी पैदा कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ‌‌‌वैसे आपको बतादें कि शुष्क जगहों पर कनखजुरा नहीं पाया जाता है। यह नमी वाले स्थानों पर अक्सर देखने को मिल जाता है। यह नमी को काफी पसंद करता है। इसलिए अधिकतर केस मे कनखजुरा वहां पर पाया जाता है जहां पर पानी गिरता रहता है। जैसे कि नल के आस पास और नहाने के पानी जाता है वहां पर यह पाया जाता है।

‌‌‌कनखजुरा आमतौर पर पके फर्श पर नहीं रह पाता है क्योंकि इसको छुपने के लिए जगह चाहिए होती है। और वैसे भी आजकल घर पर पके फर्श होते हैं तो वहां पर कनखजूरे के आने के चांस काफी कम हो जाते हैं। लेकिन कच्ची जमीन जहां पर नमी रहती है यह वहां पर आसानी से मिल जाता है।

‌‌‌कनखजूरा यदि कान के अंदर घुस जाता है तो फिर यह सुनने की समस्या को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप कनखजुरे को अपने घर से दूर ही रखें तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने घर से कनखजुरे को दूर कर सकते हैं कनखजुरे को भगाने के उपाय के ‌‌‌बारे मे हम आपको बताने वाले हैं ।

Table of Contents

‌‌‌कनखजूरा को भगाने के उपाय kankhajura ko bhagane ka upay ‌‌‌नीम का तेल

‌‌‌दोस्तों नीम के तेल के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। नीम का तेल काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप नीम के तेल को घर मे रखते हैं तो फिर आपको चाहिए कि आप इसका इस्तेमाल अन्य चीजों के अंदर तो करते ही हैं कनखजुरे को भगाने के लिए भी कर सकते हैं।‌‌‌इसके लिए आपको करना यह होगा कि नीम के तेल को एक स्प्रे बोटल के अंदर भरे और उसके बाद आपको इसका छिड़काव उन स्थानों पर करना होगा जहां पर आपको यह लगता है कि कनखजुरा हो सकता है। जैसे पानी के नल के आस पास जहां पर नमी रहती है। बगीचे के अंदर पानी के स्त्रोत के आस पास ।

‌‌‌कनखजुरे को नीम का तेल बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है तो आप इस्तेमाल करके देखें वहां से कनखजुरा भाग जाएगा । कनखजुरे को भगाने का यह एक अच्छा उपाय है आप इसका उपयोग कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद होगा ।‌‌‌यदि आपके घर मे नीम का तेल नहीं है तो आप मार्केट से खरीद सकते हैं यह आपको मार्केट मे बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

बोरिक एसिड कनखजुरे को भगाने का उपाय

कनखजूरा को भगाने के उपाय

बोरिक एसिड कवक के विकास को रोकता है; जिससे फर्नीचर को संरक्षित किया जाता है, उन्हें बग और दीमक से बचाकर जो उन पर आक्रमण कर सकते हैं। और बोरिक एसिड का प्रयोग घर के अंदर भी किया जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

सतह क्लीनर, आई वॉश और डिशवॉशर डिटर्जेंट। और घर के अंदर कीटों से छूटकारा पाने के लिए भी बोरिक ऐसिड का प्रयोग किया जाता है। वैसे आप इसको मार्केट से बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।‌‌‌बोरिक ऐसिड का प्रयोग तिलचट्टे, चींटियों, fleas, दीमक, चांदी, बीटल, लकड़ी borers और अन्य परजीवी को मारने के लिए किया जाता है।

बोरिक एसिड का प्रयोग कनखजुरे को दूर करने के लिए भी किया जाता है इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।इसके लिए आपको करना यह है कि बोरिक ऐसिड़ को लें और आपको जिन जिन स्थानों पर यह लगता है कि कनखजुरा है वहां पर बोरिक ऐसिड़ का छिड़काव कर देना चाहिए ।‌‌‌ऐसा करने से कनखजुरा मर जाएगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लेकिन बोरिक ऐसिड को अपने पालतू जानवरों से दूर रखना बहुत ही जरूरी होता है। नहीं तो उनको भी नुकसान हो सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

लाल मिर्च का उपयोग करना

दोस्तों लाल मिर्च तो हमारे घर के अंदर आसानी से मिल जाती है। आपको चाहिए कि आप सिर्फ तीखी मिर्च का ही उपयोग करें । यदि आप तीखी मिर्च का उपयोग नहीं करते हैं तो फिर कनखजुरे को आप भगाने मे सक्षम नहीं होंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं। और वर्तमान मे जो पीसी हुई मिर्च ‌‌‌ आती हैं वह जरा भी तीखी नहीं होती हैं तो इस तरह की मिर्च का यूज करने से किसी तरह का कोई भी फायदा नहीं होगा आप इस बात को समझ सकते हैं तो आपको उन मिर्च को लेना है जो तीखी हैं और जिस भी स्थान पर कनखजुरा आता हो  वहां पर तीखी मिर्च का छिड़काव कर देना चाहिए।  इससे कनखजुरा भाग जाता है। इसके बारे।‌‌‌ मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और यह कनखजूरे को भगाने का एक अच्छा उपाय हो सकता है तो आप एक बार यह उपाय प्रयोग करके देख सकते हैं कि हो सकता है कि यह काम कर जाए ।‌‌‌वैसे भी मिर्च तो हर घर के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी । आप इस बात को जानते ही हैं तो उपयोग करने मे कोई बुराई नहीं है।

‌‌‌कनखजूरे को घर से दूर डालकर आ जाएं

दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि कनखजूरा तेज नहीं चलता है। यदि आपके घर के आस पास कहीं पर भी कनखजुरा दिखता है तो आप उसे किसी चीज से पकड़ें । ध्यान दें हाथ से पकड़ना काफी डेंजर हो सकता है तो आप उसको किसी दूसरी चीज से पकड़ें और उसके बाद घर से दूर ‌‌‌इसको छोड़कर आ सकते हैं जहां से वह आपके यहां पर वापस नहीं आ सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से आप कनखजुरे को अपने घर से दूर रख सकते हैं। कनखजुरे को घर से दूर रखने का यह एक अच्छा उपाय हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌अपने घर को साफ सुथरा रखें

दोस्तों यदि आप नहीं चाहते हैं की कनखजूरा आपके घर के अंदर आए तो आपको अपने घर को साफ सुथरा रखना होगा । यह सबसे अधिक जरूरी है। और खास तौर पर यदि आप अपने घर को गीला रखते हैं तो कनखजुरा आपके घर के अंदर आ सकता है। इसलिए जहां पर आप बर्तन वैगरह साफ करते हैं वहां पर गीला ‌‌‌ हो सकता है तो वहां पर कनखजुरा के आने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से आना चाहिए और आप समझ सकते हैं कनखजुरा को गीली जगह काफी अधिक पसंद आती हैं। और यही आपके लिए सही होगा । इसके अलावा दोस्तों जहां पर भी गिला रहता है उस जगह के पास कचरा ना फैलाएं । मतलब इस प्रकार से ‌‌‌ ना रखें की कनखजुरा आए और छुप जाएं आपको इस प्रकार से रखना होगा कि वह आए और उसके बाद आप उसको आसानी से देख सें ।

नमक और सिरके का पानी से कनखजूरा को भगाने के उपाय

दोस्तों नमक कनखजूरा के लिए काफी अधिक डेंजर होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। कनखजूरा यदि कहीं पर चिपक जाता है तो उसको उतारने के लिए नमक का ही प्रयोग किया जाता है। आप नमक और सिरके का एक स्प्रे तैयार ‌‌‌ कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

1/2 लीटर पानी के अंदर बाराबर मात्रा मे नमक और सिरका डालदें । उसके बाद इसकों आपको स्प्रे बोटल के अंदर भर लेना होगा ।उसके बाद आप इसका स्प्रे अपने घर के अंदर कर सकते हैं। ऐसा करने से कनखजूरा भाग जाएगा । आप इसको पौंछा भी लगा सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय है जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके ‌‌‌ बाद कनखजूरा आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा । यह एक तरह से अच्छा उपाय है। आप एक बार करके देखेंगे तो आपको कनखजूरों से काफी हद तक छूटकारा मिल जाएगा ।

रिफाइंड ऑयल से कनखजूरा को मारदें

kankhajura ko bhagane ka upay

दोस्तों यदि आपको यह लगता है कि कनखजूरा किसी स्थान पर रहता है। आपने उसको देखा है तो उसके लिए आप एक उपाय कर सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय है जिससे कि कनखजूरा आसानी से बाहर आ सकता है। जैसे कि आपको पता है कि आपके गार्डन के अंदर कनखजूरा रहता है।‌‌‌ऐसी दशा के अंदर आप वहां पर एक कटोरी के अंदर रिफाइंड ऑयल को डालदें और उसके बाद रखदें । बस फिर क्या है । कनखजूरा इसकी महक से इसके पास आ जाएगा और इस तेल के अंदर डूब जाएगा । इस तरह से कनखजूरे को पकड़ने का यह एक अच्छा उपाय है। आप इस तेल को वहां वहां पर रख सकते हैं जहां जहां पर आपको कनखजूरा के होने ‌‌‌ का संदेह है। यह एक तरह से काफी फायदेमंद तरीका है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। इसके बारे में आपको पता होना चाहिए यही आपके लिए सही होगा आप समझ सकते हैं।

‌‌‌नमक का छिड़काव करें

दोस्तों यदि आप कनखजूरे को भगाने के लिए नमक का उपाय आप कर सकते हैं। जिस तरह से उपर हमने नमक और सिरके का प्रयोग किया था। अब हम सिर्फ नमक का प्रयोग करेंगे । दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि नमक का उपयोग करना काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌जिन भी स्थानों पर आपको यह लगता है कि  कनखजूरा आता है वहां पर आपको नमक का छिड़काव करना चाहिए । यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है और आप उपयोग कर सकते हैं। तो कनखजूरा को नमक कभी भी पसंद नहीं होता है। जहां पर नमक बिखरा रहता है कनखजूरा वहां से भाग जाता है।‌‌‌इस तरह से कनखजूरे को भगाने का यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌मिर्च का स्प्रे करना अच्छा रहता है

दोस्तों मिर्च की मदद से भी आप कनखजूरे को भगा सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय है जिसकी मदद से आप कनखजूरे को अपने घर से दूर रख सकते हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । आपको चाहिए कि जिस भी ‌‌‌स्थान पर कनखजूरा रहता है वहां पर आपको मिर्च का ‌‌‌छिड़काव करना होगा आप इस बात को समझ सकते हैं। और कनखजूरा वहां से भाग जाएगा । कनखजूरों को भगाने का यह एक अच्छा उपाय है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं और यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। एक बार आप इसको प्रयोग करके देखें । यदि आपको फायदा लगता है तो आगे भी प्रयोग करना जारी रख सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से कनखजूरे को आप नमक की मदद से अपने घर से दूर रख सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌अपने घर के प्रवेश पॉइंट को बंद करदें

दोस्तों बहुत की कम चांस होते हैं कि कनखजूरा दरवाजे से होकर आपके घर के अंदर  प्रवेश करता है। असल मे कनखजूरा आपके घर की दीवार मे मौजूद क्रेक या चूहों के द्धारा बनाए गए बिल या फिर किसी खिड़की आदि से ही आपके घर के अंदर प्रवेश करता है। इसके बारे मे आपको पता ‌‌‌ होना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस तरह के सभी छेदों को ढूंढें जिससे कनखजूरा घर मे प्रवेश करता हो और उसके बाद उनको बंद कर देना चाहिए यही सही होगा । क्योंकि यदि आप बंद नहीं करेंगे तो इसके साथ ही उन छेद से दूसरे कीड़े अंदर आ सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा आपको अपने पूरे घर को अच्छी तरह से चैक करना होगा कि किन किन स्थानों से कनखजूरे अंदर आ सकते हैं ? उन सभी स्थानों को आपको ब्लॉक करना होगा तभी आपके लिए सही होगा और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌हालांकि घर से बाहर की तरफ खुलने वाले बिल की तलास करना भी आपके लिए आसान नहीं होगी लेकिन यदि आप तलास करेंगे तो आपको यह बिल बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे ।

‌‌‌अपने घर के आस पास से कचरे और नमी को दूर करें

दोस्तों यदि आपके घर के आस पास खाद और पतियों का कचरा इसके अलावा नमी है बाग बगीचा है तो फिर उसके अंदर कनखजूरे के पनपने के चांस काफी अधिक होते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । जहां तक हो सके आपको अपने घर के आस पास से  कचरे को ‌‌‌ हटा देना चाहिए । यदि आप कचरे को नहीं हटाते हैं तो कनखजूरे आकर उस कचरे के अंदर बहुत ही आसानी से छिप जाएंगे । आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । और हो सकता है कि वहां से रैंगते हुए वे आपके घर के अंदर दाखिल हो जाए ।

‌‌‌इसलिए अपने घर के आस पास की जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए । और खाद वैगरह को घर से जितना दूर डाला जा सकता है डालना चाहिए । जिससे कि किसी तरह की कोई भी समस्या ना हो और कनखजूरा घर के अंदर प्रवेश ना कर सके ।

‌‌‌अपने घर के अंदर के कीटों और कीड़ों को मारदें

दोस्तों आपके घर के अंदर कई सारे पेटस होते हैं जिसके अंदर दिमग , कॉकरोच हो सकता है यह सब घर के अंदर छुपे हुए रहते हैं। तो कॉकरोच आदि कनखजूरा खाते हैं। इसी प्रकार से यदि आप अपने घर को साफ सुथरा रखेंगे तो फिर आप आसानी से कनखजूरा से अपने घर को दूर ‌‌‌ रख पाएंगे  इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके अलावा आपको चाहिए कि अपने घर के अंदर की कडी को मारने के लिए आप दवा का प्रयोग कर सकते हैं जोकि आपको मार्केट के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी ।

कनखजूरे यदि ऐसी स्थिति के अंदर घर मे आ भी जाएगा तो उसके बाद जब उसे खाने को कुछ भी नहीं मिलेगा तो वह अपने आप ही आपके यहां से भाग जाएगा । इस तरह से आप अपने घर से कनखजूरे को भगा सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌चिपचिपे जाल को आप रख सकते हैं

दोस्तों आजकल मार्केट के अंदर कई तरह के चिपचिपे गोंद वाले पदार्थ आते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यह छिपकली वैगरह को पकड़ने के काम आते हैं और आप इनको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । अब उसके बाद आपको इन गोंद को उन स्थान पर ‌‌‌ बिखेर देना चाहिए । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि जब भी कनखजूरा आपके यहां पर आएगा वह उससे चिपक जाएगा । और उसके बाद आप उसे खुद उतारकर अलग कर सकते हैं। और उस गोंद को फिर से वहां पर रख सकते हें यह एक अच्छा उपाय है जिसका उपयोग आप कर सकते  हैं।

‌‌‌डिश सोप से कनखजूरें को भगाना

दोस्तों आपको बतादें कि डिश सोप से भी आप कनखजूरे को भगा सकते हैं। स्प्रे बोतल में गर्म पानी भरें। उसमें डिश सोप की कुछ बूँदें डालें और उसके बाद झाग आने तक इसको अच्छी तरह से हिलाना चाहिए । उसके बाद जब इसके अंदर अच्छी तरह से झाग बन जाए तो उसके बाद आप इसको जहां पर ‌‌‌ भी कनखजूरे दिखते हैं वहां पर इसका छिड़काव कुछ दिनों तक लगातार करें । ऐसा करने से कनखजूरे वहां से भाग जाते हैं। कनखजूरे को भगाने का यह एक अच्छा उपाय है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

अल्कोहल के स्प्रे की मदद से कनखजूरे को मारना

दोस्तों यदि आप कनखजूरे को मारने का कैमिकल तैयार करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय आपके लिए हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए आपको करना यह है कि बराबर मात्रा मे पानी और एल्कोहल लेना है। उसके बाद ‌‌‌ इनको एक स्प्रे बोटल के अंदर भरना होगा फिर करना यह है कि जिस भी स्थान पर आपको कनखजूरा दिखता है आपको वहां पर इसका छिड़काव करना होगा । एल्कोहल यदि कनखजूरा के उपर गिर जाता है तो यह उसे मार देता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌अपने घर के आस पास की नमी को कम करें

दोस्तों यदि आप कनखजूरे से बचना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप अपने घर के आस पास जो नमी है उसको कम करने का प्रयास करना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए क्योंकि जो कनखजूरा होता है वह बस नमी के अंदर ही जिंदा रहता है। यदि ‌‌‌उसे नमी नहीं मिलती है तो उसके बाद वह उस स्थान को छोड़कर चला जाता है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अपने घर की नालियों को इस प्रकार से बनाएं कि उनके अंदर नमी ना रहें।  और फालतू के अंदर पानी बहाना आपको बंद कर देना चाहिए ।‌‌‌वैसे भी आपको पता ही है कि कनखजूरे नमी के अंदर रहते हैं तो नमी को आपको कम से कम करने का प्रयास करना होगा ।

कनखजूरे के कीटनाशक का उपयोग करना

दोस्तों मार्केट के अंदर कई तरह के कीटनाशक आते हैं जिसकी मदद से आप कनखजूरों को मार सकते हैं। यदि आपके बगीचे के अंदर कनखजूरे रहते हैं तो आप मार्केट के अंदर से कोई भी कनखजूरे के कीटनाशक को लेकर आएं और उसके बाद उसको अपने गार्डन के अंदर छिड़काव करें ताकि कीटनाशक ‌‌‌ मिट्टी के अंदर अच्छी तरह से मिल जाएं । उसके बाद जब यह कनखजूरे के अंडों तक पहुंच जाएगा तो उसके बाद कनखजूरें के अंडों को यह नष्ट कर देगा । इस तरह से आप कीटनाशक की मदद से भी कनखजूरे को दूर भगा सकते हैं।

बर्ड फीडर या बर्ड बाथ का उपयोग करना

दोस्तों यदि आप अपने बगीचे के अंदर कनखजूरों से छूटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यह कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि आप एक बर्ड फीडर लगाएं । मतलब पक्षियों को दाना डालें और उसके बाद वहां पर कई सारे पक्षी आएंगे और वे इस तरह के भी होंगे जो कनखजूरों ‌‌‌ को भी खा जाएंगे तो यह एक अच्छा उपाय है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं। कनखजूरों को कंट्रोल करने का यह एक नैचुरल तरीका होता है। जिसका उपयोग आप कर सकते हैं यह काफी फायदेमंद होता है।

कीटनाशक का उपयोग करना

दोस्तों यदि आपके घर मे कनखजूरा आता है। और आप उसे भगाने के लिए कीटनाशक का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप प्रयोग कर सकते हैं। कीटनाशक का प्रयोग करना पूरी तरह से सावधानी से करना चाहिए । क्योंकि यह आपको और आपके घर के अंदर मौजूद दूसरे ‌‌‌जीवों को भी नुकसान पहुंचा सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इसके लिए आप या तो मेडिकल स्टोर से कीटनाशक ले सकते हैं या फिर नेट पर सर्च कर सकते हैं आपको नेट के उपर इस तरह के कई कीटनाशक मिल जाएंगे जोकि कनखजूरे को भगाने का काम करते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌कनखजूरा काट ले तो क्या करें ?

kankhajura ko bhagane ka upay

दोस्तों कनखजूरा काफी डेंजर होता है और खास कर बरसात के मौसम मे घर मे भी घूमता हुआ पाया जाता है। कई बार जब हम इसके उपर ठीक तरह से ध्यान नहीं देते हैं तो उसके बाद यह काट सकता है या फिर कान मे घुस सकता है। इसके लिए आपको सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। इसके बारे ‌‌‌ मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। कनखजूरा देखने मे काफी डेंजर जीव लगता है। कनखजूरा जब काटता है तो यह काफी दर्दनाक हो सकता है। इसकी वजह से बुखार हो सकता है इसके अलावा ऐंठन भी हो सकता है। यदि कई बार समय पर उपचार नहीं करवाने से मौत भी हो सकती है। इसलिए ‌‌‌यदि किसी को कनखूजरा काट भी लेता है तो फिर आपको चाहिए कि आप सिर्फ घरेलू उपचार के भरोसे ना रहें। आपको एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

कनखजूरे यदि कान मे घुस जाता है तो क्या करें ?

दोस्तों यदि गलती से कनखजूरा कान मे घुस जाता है तो उसके बाद आपको चाहिए कि आप सेंधा नमक और पानी कान के अंदर डालें । ऐसा करने से फायदा यह होगा कि आपके कान मे घुसा हुआ कनखजूरा अपने आप ही निकल जाएगा । या फिर यह मर जाएगा । दोस्तों कनखजूरा यदि कान के ‌‌‌अंदर घुस जाता है तो यह काफी दर्दनाक हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए बेहतर यही होगा कि कनखजूरा यदि कान के अंदर घुस जाता है तो उसको जल्दी से जल्दी बाहर निकालने के उपाय करने चाहिए । इसके अलावा कनखजूरे से बचने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं आइए इसके बारे मे भी जानते हैं।

  • ‌‌‌यदि अधिक गर्मी है या अधिक बारिश हो रही है तो फिर आपको मकान के अंदर या फिर कहीं पर भी फर्श पर नहीं सोना चाहिए । यदि आप फर्श पर सोते हैं तो कनखजूरा आपके कान मे घुस सकता है और आपको काफी अधिक परेशान कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌यदि बरसात का मौसम हो और आप जूते पहन रहे हैं तो उनको चैक करलें । और बारिश के मौसम मे इधर उधर कभी भी नहीं घूमना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। हो सकता है कनखूजरा आपको काट लें । इसलिए सावधानी बरतें ।
  • ‌‌‌जब आप सो रहे हैं तो अपने कानों को ढक कर सोना भी एक अच्छी बात को सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और जब आप अपने कान को ढंग कर सोते हैं तो फिर कनखजूरा कान के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके अलावा बच्चों को कभी भी जमीन पर ना सुलाएं । जैसे आप खेत वैगरह मे जाते हैं तो बच्चों को जमीन पर नहीं सुलाना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि कनखजूरा कान मे घुस गया हो तो इसके कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इन लक्षणों की मदद से आप कनखजूरे का पता लगा सकते हैं कि आपके कान मे यह घुस चुका है। हालांकि आप देख भी सकते हैं।

  • कान लाल हो जाता है। और यह लाली आप आसानी से बाहर भी देख सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि कान मे कुछ घुस चुका है।
  • इसके अलावा यदि कनखजूरा कान मे घुस जाता है तो इसकी वजह से खुजली हो जाती है। और कान के अंदर बार बार खजुली होती है।
  • ‌‌‌इसके अलावा आपके कान मे काफी तेज दर्द होता है जोकि इस बात का संकेत है कि आपके कान के अंदर कनखजूरा घुस चुका है और आपको जल्दी से जल्दी इसका उपचार करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • ‌‌‌इसके कनखजूरा यदि कान के अंदर प्रवेश करता है तो यह कान को अपने पंजो से नुकसान पहुंचाता है। जिसकी वजह से आपके कान मे घाव हो सकता है।

‌‌‌यदि आपको इस तरह के किसी भी लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए । और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। आपको उसका पालन करना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि कनखजूरा काट लें तो क्या करना चाहिए ?

दोस्तों वैसे तो कनखजूरा कम ही चांस के अंदर काटता है। लेकिन उसके बाद भी यदि यह काट लेता है तो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं जिसकी वजह से आपको कुछ फायदा तो है  । वैसे आपको पता ही है कि हम दूर दराज इलाकों के अंदर रहते हैं और यदि कनखजूरा जैसा ‌‌‌ जानवर काट भी लेता है तो उसके बाद तुरंत ही दवा उपलब्ध नहीं होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके लिए हम सबसे पहले घरेलू नुस्खा यूज करते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।‌‌‌और उसके बाद हम डॉक्टर के पास जा सकते हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। और कई बार समस्या घरेलू उपचार मात्रा से ही ठीक हो जाती है।

‌‌‌कनखूरा काटने पर चीनी पाउडर का प्रयोग करें

यदि शरीर के किसी हिस्से के अंदर कनखजूरा चिपक गया है तो आपको चाहिए कि आप चीनी पाउडर उसके उपर डालें । कनखजूरा आपने आप ही अपनी पकड़ ढीली कर देगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌कनखजूरे को काटने पर हल्दी का प्रयोग करें

दोस्तों हल्दी काफी फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । हल्दी पाउडर कनखजूरे के जहर को उतारने का काम करता है।कनखजूरे के काटने पर तुरंत हल्दी पाउडर, दारूहल्दी और सेंधा नमक को मिलाकर पीस लें। इसके बाद इसे देसी घी में मिलाकर कनखजूरे के काटने वाली जगह पर लगाएं। ‌‌‌ऐसा करने पर जहर नहीं फैलेगा और आपकी जो समस्या है वह सही हो जाएगी । कनखजूरे के काटने का यह एक अच्छा उपाय है आप एक बार प्रयोग करके देख सकते हैं ताकि आपको काफी फायदा मिल सकें और दवाओं पर पैसा खर्च ना करना पड़ें।

‌‌‌प्याज का लेप करें

दोस्तों यदि किसी स्थान पर कनखजूरे ने काट लिया है तो प्याज का लेप भी इसके अंदर काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे भी आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌इसके लिए एक प्याज को छिलें और उसके बाद उसको कूट कर लेप बनाएं । फिर इस लेप को कनखजूरे ने जहां पर काटा है वहां पर इसको लगादें । बस उसके बाद यह आपके अंदर कनखजूरे के जहर को फैलने से रोक सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌लहसुन का प्रयोग करना

दोस्तों लहसुन तो घरों के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाती है। और लहसुन मसाले के तौर पर घरों के अंदर प्रयोग किया जाता है। यह भी कनखजूरे के काटने पर काफी फायदेमंद होती है। क्योंकि यह उसके जहर को फैलने से रोकने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌2 से 3 लहसुन को कूट लें और उसके बाद उन लहसुन का पेस्ट तैयार करलें फिर आप उनको उन सभी स्थानों पर लगादें जहां पर कनखजूरे ने काटा है। आपकी समस्या अपने आप ही ठीक हो जाएगी ।

‌‌‌कनखजूरा कितना डेंजर होता है ?

दोस्तों कनखजूरा की 2000 से अधिक प्रजातियां होती हैं। और यदि यह कनखूजरा किसी को काट लेता है और अधिक मात्रा मे अपने जहर को इंजेक्ट कर सकता है तो इंसान की मौत तक हो सकती है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि कनखजूरा काफी डेंजर होता है इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से ‌‌‌ पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए कनखजूरे से आपको बचकर रहना चाहिए । नहीं तो हो सकता है कि आपको काटलें । और बाद मे यह आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएं ।

सोशल मीडिया (Social Media) पर ब्राजील की रहने वाली नताली की तस्वीरें काफी वायरल हो रही थी। इस महिला के होंठों पर कनखजूरें ने काट लिया । यह तब कि बात है जब यह रात को सो रही थी। उसके बाद इसको सांस लेने मे काफी तकलीफ होने लगी ।रात को जब वह अपने बिस्तर पर आराम से सो रही थी तो पता नहीं एक कनखजूरा ‌‌‌कहां से उनके कंबल मे घुस गया और उनके होंठों पर काट लिया जिसके बाद उनकी नींद खुल गई और लाइट जलाई तो कंबल पर कनखजूरा चल रहा था। उसके बाद काफी दर्द होने लगा और अस्पताल के अंदर भर्ति होना पड़ा । इस तरह से आप समझ सकते हैं कि कनखजूरा के काटने पर कितना डेंजर हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना ‌‌‌ चाहिए और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌कनखजूरा भी देता है शुभ अशुभ संकेत

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि भारत के अंदर ही नहीं देश विदेश के अंदर भी जीवों के साथ शुभ अशुभ जुड़ा हुआ होता है। उसी प्रकार से कनखजूरे के साथ भी यह जुड़ा हुआ है। कनखजूरे को लेकर कई तरह के संकेत होते हैं तो आइए अब हम उन संकेतों को ‌‌‌ जानने का प्रयास करते हैं जोकि कनखजूरे से जुड़े हुए हैं।

  • ‌‌‌यदि आपको अपने घर के फर्श पर जिंदा कनखजूरा नजर आता है। तो इसका मतलब यह है कि आपके घर का वास्तु सही नहीं है आपको अपने घर का वास्तु सही करवाने के बारे मे विचार करना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
  • आपको घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर यदि कनखजूरा रेंग रहा है तो इसका ‌‌‌ मतलब यह है कि आपका राहु सही नहीं चल रहा है आपको अपने राहू को सही करने की जरूरत है और आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
  • ‌‌‌यदि आपके पूजा घर के अंदर कनखजूरा रेंगता रहता है तो यह एक तरह से अच्छा संकेत होता है इसका मतलब यह है कि आपको किसी ना किसी तरह का शुभ समाचार मिलने वाला है इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आपके घर मे फर्श पर मरा हुआ कनखजूरा नजर आता है तो इसका मतलब यह था कि आपके घर पर कोई विपदा आने वाली थी जोकि टल चुकी है। और आपको अब चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है आप इस बात को समझ सकते हैं यही आपके लिए सही रहेगा ।
  • ‌‌‌यदि गलती से आपके हाथों कनखजूरा मर जाता है तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कोई ना कोई बड़ी परेशानी आने वाली है और आपको उस परेशानी के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है आप इस बात को समझ सकते हैं।
  • ‌‌‌इसके अलावा यदि कनखजूरा सिर पर चढ़ जाता है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको कोई ना कोई गम्भीर बीमारी हो सकती है जोकि आपको काफी अधिक परेशान करने वाली हो सकती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
  • कनखजूरा पैर या हाथ पर चढ़ जाए तो यह भी अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह होता है कि आपके यहां पर जो कोई भी काम है जो बनना है वह बन नहीं पाएगा और वह काम बिगड़ जाएगा । इस तरह से यह एक अच्छा संकेत नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
  • ‌‌‌इसके अलावा यदि कनखजूरा आपके घर के दरवाजे से बाहर जा रहा है तो यह शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके परेशानियों को लेकर जा रहा है लेकिन यदि यह अंदर की तरफ आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपकी परेशानियों को लेकर आ रहा है जोकि अशुभ होता है।
  • कनखजूरा  के बारे मे हमने जाना  कि किस तरह से आप इसको अपने घर से भगा सकते हैं। आजकल कई तरह की दवाएं आती हैं , जोकि कनखजूरे को मार सकती हैं। यदि आपको घरेलू तरीकों पर किसी तरह का कोई भरोशा नहीं है , तो फिर आप इन दवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। और उसके बाद आप कनखजूरे को अपने घर से बहुत ही आसानी से भगा सकते हैं। हमने आपको बेस्ट से बेस्ट तरीके बताने का प्रयास किया है। आपको यह जरूर पसंद आएगा । आप अपनी पसंद के अनुसार इन तरीको का प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कि आपको काफी फायदा मिलेगा ।कनखजूरा जैसा भयानक जीव यदि आपके घर के अंदर है , तो फिर सभी को काफी अधिक परेशानी होती है। यदि आप कनखजूरे को मारना नहीं चाहते हैं , तो आप इसको किसी चिपटी वैगरह से पकड़ें और अपने घर के बाहर इसको डालकर आ जाएं । ऐसा करने से आप कनखजूरे से छूटकारा पा सकते हैं।
  • ध्यान रखें कनखजूरे को स्पर्श करने का प्रयास आपको नहीं करना चाहिए । यदि आप उसको स्पर्श करेंगे , तो फिर आपको यह काट भी सकता है।

चालू खाता किसे कहते हैं ? चालू खाते के फायदे और नुकसान

सपने मे खीरा देखने का अर्थ और मतलब sapne me khira dekhna

सपने मे जामुन देखने का अर्थ और मतलब sapne mein jamun dekhna

सपने मे आलू देखने का अर्थ और मतलब

सपने मे बांस देखने के अर्थ और मतलब sapne mein bans ka ped dekhna

सपने में संतरा देखना का अर्थ और मतलब

सपने मे छिपकली देखना सपने मे छिपकली देखना अर्थ और मतलब

सुबह कितने बजे पूजा करनी चाहिए पूजा के नियम

कमजोर दिल के 9 लक्षण ‌‌‌और इसके कारण के बारे मे जानें

भूकंप से बचाव के 27 उपाय ‌‌‌और भूकंप के प्रभाव के बारे मे जानकारी

मछलियों को आटा खिलाने के 14 लाभ machli ko aata khilane ke labh

‌‌‌रस्सी कुदने के 12 फायदे ‌‌‌और रस्सी कूदने का तरीका

transgender kya hota hai ट्रांसजेंडर के बारे मे जानकारी

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।