‌‌‌लाल चींटी भगाने के 23 तरीके और सावधानियां

‌‌‌ लाल चींटी भगाने का तरीका   , लाल चींटी भगाने का उपाय , lal chiti bhagane ka upay bataen  लाल चींटी को तो आपने भी देखा होगा इसको फायर चींटी के नाम से भी जाना जाता है।लाल चींटी को अदरक चींटी के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि यह अधिकतर केस मे अपने घरों मे नहीं पाई जाती हैं। यह अपने मुंह से काटती हैं और उसके बाद शरीर के अंदर एक प्रकार का जहर को इंजेक्ट कर देती हैं जिसको  फार्मिक अम्ल (एसिड) ‌‌‌के नाम से जाना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । असल मे लाल चींटी का झुंड काफी ताकतवर होता है और यह छोटे मेंढ़कों पर हमला कर सकता है। और उनको जान से मार सकता है।यह आमतौर पर एक बड़ी कालोनियों के अंदर रहती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌और आपको बतादें कि इनकी 200 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।इनको भी अन्य चींटियों की तरह तीन भागों के अंदर विभाजित किया जाता है  सिर, छाती और पेट, तीन जोड़ी पैरों और एंटीना की एक जोड़ी के साथ ।उनका आकार 2 से 6 मिमी (0.079 से 0.236 इंच) तक भिन्न होता है। एक स्थापित घोंसले में ये विभिन्न आकार की चींटियाँ एक ही समय में मौजूद होती हैं।

‌‌‌आपको बतादें कि यह जो लाल चींटियां होती हैं यह मिट्टी के टिलों मे घोसला बनाने का काम करती हैं। और यदि हम इनके फीड़ की बात करें तो यह आमतौर पर छोटे जानवरों जैसे मेंढक आदि पर हमला करके उनको मार देती हैं। इसके अलावा पौधों और बीजों पर यह फीड करती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌वैसे तो इनका डंक किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन जो लोग इसके प्रति काफी संवेदनशील होते हैं उनको यदि यह काट लेती हैं तो समस्या पैदा कर सकती हैं। और काटने की वजह से जलन महसूस हो सकती है। इसके अलावा यदि काफी अधिक आक्रमक होती हैं जिसकी वजह से इनको मानव आबादियों से दूर धकेल दिया ‌‌‌ जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌आपको बतादें की जो लाल चींटियां होती हैं वे काफी सर्दी के अंदर भी जीवित रह सकती हैं। हालांकि यदि सर्दी काफी अधिक है तो फिर इनका जीवन काफी कठिन हो जाता है। और सर्दी के अंदर इनकी मौत भी हो जाती है।

अग्नि चींटियों को लाइकेनिडे और रियोडिनिडे तितलियों की कई प्रजातियों के साथ पारस्परिक संबंध बनाने के लिए जाना जाता है ।  लाइकेना रूबिडस में , लार्वा एक तरल पदार्थ का स्राव करता है जिसमें चीनी की मात्रा अधिक होती है। आग की चींटियां लार्वा को वापस घोंसले में लाती हैं, और तरल पदार्थ को खिलाने के बदले प्यूपा चरण के माध्यम से उनकी रक्षा करती हैं।

नम क्षेत्रों के पास, जैसे कि नदी के किनारे , तालाब के किनारे, पानी से भरे लॉन  आदि के आस पास यह अपने घोसले को बनाने का काम करती हैं। हालांकि आंखों से देखने पर यह दिखाई नहीं देगा । यह आमतौर पर मिट्टी के नीचे इंटों के नीचे और छुपे हुए घोसलों को बनाने का काम करती हैं।

‌‌‌इन चींटियों की सबसे बड़ी बात यह होती है कि कुछ समूहों के अंदर बहु रानी प्रथा भी होती है।अग्नि चींटी रानियां, उनकी कॉलोनी में प्रजनन करने वाली मादाएं भी आम तौर पर सबसे बड़ी होती हैं। उनका प्राथमिक कार्य प्रजनन है।आपको बतादें कि लाल चींटी संभोग के बाद एक नए कालोनी को बसाने की कोशिश करती है ‌‌‌ हालांकि इसके लिए उनको काफी अधिक मेहनत करनी पड़ती है और प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।फायर एंट क्वीन सात साल तक जीवित रह सकती हैं और प्रति दिन 1,600 अंडे तक पैदा कर सकती हैं, और कॉलोनियों में 250,000 कर्मचारी होंगे। अनुमानित संभावित जीवन काल लगभग 5 साल और 10 महीने से 6 साल और 9 महीने तक है। युवा, कुंवारी अग्नि चींटी रानियों के पंख होते हैं।

‌‌‌और यदि हम नर की बात करें तो यदि वह सफलता पूर्वक रानी के साथ संभोग कर लेता है तो उसके बाद उसे घोसले के अंदर स्वीकार नहीं किया जाता है। और उसके बाद वह बाहर ही मर जाता है।

Table of Contents

लाल चींटी भगाने का तरीका  lal chiti bhagane ka upay bataen

‌‌‌जैसा की आपको पता चल ही गया होगा कि लाल चींटी काफी अधिक आक्रमक होती है। और यदि आप उनको घर से नहीं भगाते हैं तो यह आपके उपर हमला कर सकती है। और इसकी वजह से काफी गम्भीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं तो हम आपको कुछ उपायों के बारे मे बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप लाल चींटी को भगा सकते हैं। तो आइए ‌‌‌ जानते हैं। कुछ इसी तरह के घरेलू उपायों के बारे मे जोकि आपको लाल चींटी को भगाने मे काफी मदद करेंगे ।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि घर के अंदर लाल चींटी का होना बहुत ही अधिक डेंजर होता है। अब आप सोच सकते हैं कि आम चींटी भी यदि घर के अंदर होती है तो यह काफी परेशान कर देती है। उसकी प्रकार से यदि घर के अंदर लाल चींटी है तो वह आपको कितना परेशान करेगी ? आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

1.लाल चींटी भगाने का तरीका  ‌‌‌चॉक का प्रयोग करें

‌‌‌दोस्तों यदि आपके घर मे लाल चींटी हैं तो आप आसानी से चॉक का प्रयोग कर सकते है। यह आपको किसी भी जनरल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी । इसकी कीमत अधिक नहीं है। यह आपको आसानी से 15 रूपये मे मिल जाएगी ।चाक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है और आपको चाहिए कि आप एक लाइन चींटियों के लिए इस प्रकार से ‌‌‌खींचे की वह उस लाइन के उपर से गुजरे की तो उनकी मौत हो जाएगी । और उसके बाद वे बिल से बाहर भी नहीं निकलेंगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आप इसको समझ सकते हैं । और इस चॉक की मदद से आप अपने घर की चींटियों को आसानी से भगा सकते हैं।

लाल चींटी भगाने का तरीका

‌‌‌लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस चॉक को बच्चों की पहुंच से दूर रखना होगा । यदि बच्चों के हाथ यह चॉक लग जाती है तो उसके बाद समस्या हो सकती है। कारण यह है कि बच्चे इस चॉक को निगल सकते हैं। और उसके बाद बच्चों को अस्पताल के अंदर भर्ती करवाने की जरूरत पड़ सकती है।

‌‌‌कई इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिसके अंदर बच्चों ने चींटी भगाने वाली चॉक को खा लिया था। और उसके बाद उनको अस्पताल मे भर्ती होना पड़ा था। ‌‌‌लेकिन इसके साथ समस्या यह है कि आप यदि कच्चे जगह पर चींटि को भगाना चाहते हैं तो यह तरीका काम नहीं करेंगा । क्योंकि वहां पर आप लाइन नहीं खींच सकते हैं तो वहां पर आप यह तरीका नहीं चुन सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌2.नींबू का प्रयोग लाल चींटियों को भगाने के लिए

दोस्तों नींबू के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। और नींबू का प्रयोग हम अपने घरों के अंदर सिकंजी वैगरह बनाने के लिए करते ही हैं। और ठंड के मौसम मे सिकंजी काफी फायदेमंद होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि आपके घर मे लाल चींटिया हैं तो उनके आस पास नींबू के छिलकों को रखें। आपको बतादें कि नींबू की गंध चींटियों को पसंद नहीं होती है। जिसकी वजह से वे भाग जाएंगी । इसके अलावा यदि आप घर मे चींटियों को भगाना चाहते हैं तो पौछा लगाते समय उसके अंदर कुछ नींबू को नीचोड़ कर डाल सकते हैं। ‌‌‌जिससे कि आपको काफी फायदा होने वाला है आप इस बात को समझ सकते हैं। और नींबू की गंध की वजह से लाल चींटियां भाग जाएंगी । इसके अलावा आप नींबू पानी का छिड़काव भी उन स्थानों पर कर सकते हैं जिन स्थानों पर लाल चींटियां मौजूद हैं तो ।

‌‌‌इस तरह से चींटियों को भगाने के लिए आप एक कपड़े को नींबू पानी से भरे और उनके आस पास भी रख सकते हैं। ऐसा करने से भी चींटियां भाग जाएंगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌वैसे नींबू पानी को आप एक स्प्रे बोटल के अंदर भी डाल सकते है। और उसके बाद जहां पर भी आपको चींटियां  दिखाई दे रही हैं उनके उपर आप स्प्रे भी कर सकते हैं। नींबू की गंध से वे आसानी से भाग जाएंगी । यह एक अच्छा उपाय हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌हालांकि वैसे देखा जाए तो नींबू की मदद से चींटी को भगाने का तरीका अच्छा नहीं है और यह ठीक तरह से काम भी नहीं करता है तो हम आपको सजेशन देंगे कि यदि आप सो फीसदी रिजेल्ट लेना चाहते हैं तो फिर आपको चॉक वाला तरीका ही उपयोग मे लेना चाहिए । यह काफी बेहतर तरीके से काम करता है।

‌‌‌3.संतरे का प्रयोग लाल चींटी को भगाने के लिए

दोस्तों संतरे के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। और संतरे का उपयोग गर्मियों के अंदर काफी फायदेमंद होता है। यह काफी खट्टा होने की वजह से चींटियों को कभी भी पसंद नहीं आता है। आप इसके बारे मे जानते ही हैं। ‌‌‌यदि आप संतरे की मदद से चींटियों को भगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए करना यह होगा कि संतरे को आपको खा लेना हैं और उसके बाद उसके जो छिलके बचते हैं उनका पेस्ट बना लेना है।

‌‌‌उसके बाद इसका एक पतला घोल आप तैयार कर सकते हैं और उस घोल को आप उन स्थानों पर फैला सकते हैं जहां पर चींटी मौजूद रहती है। संतरा काफी खट्टा होता है। इसकी वजह से यह लाल चींटियों को पसंद नहीं आता है। इसके अलावा यदि आपके यहां पर लाल चींटी रहती हैं तो उनके आस पास आपको छिलकों को रखना चाहिए ।‌‌‌ऐसा करने से वहां पर लाल चींटी आना बंद हो जाएगी । हालांकि इस उपाय की मदद से आप लाल चींटियों को मार नहीं सकते हैं। लेकिन उनको भगा सकते हैं। और उनको भगाने का यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं।

‌‌‌4.काली मिर्च का उपयोग

काली मिर्च के बारे मे जानते ही हैं और यह एक तरह से काफी तीखी मिर्ची होती है। और घरों के अंदर काफी आसानी से मिल जाती है। काली मिर्च की मदद से भी आप चींटी को भगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।काली मिर्च के पौधे का मूल स्थान दक्षिण भारत ही माना जाता है। भारत से बाहर इंडोनेशिया, बोर्नियो, इंडोचीन, मलय, लंका और स्याम इत्यादि देशों में भी इसकी खेती की जाती है।‌‌‌आपको बतादें कि काली मिर्च काफी महंगी आती है। और इतिहासी द्रष्टि से भी काली मिर्च काफी उपयोगी है।और काली मिर्च की मदद से आप लाल चींटी को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि सबसे पहले एक मूठी काली मिर्च को आपको लेना है। और उनको सूखा ही अच्छी तरह से पीस लेना है। उसके बाद इनको थोड़े ‌‌‌ से पानी के अंदर मिला देना होगा । उसके बाद आप इस पानी और काली मिर्च को आपको एक बोतल के अंदर भर लेना है। बस उसके बाद आपको इस स्प्रे को उन उन स्थानों पर छिड़कना होगा जहां पर लाल चींटियां रहती हैं।

‌‌‌इस प्रयोग से लाल चींटी मरती नहीं हैं लेकिन उसके बाद वे आपके यहां पर कभी नहीं आएंगी । क्योंकि जो काली मिर्च होती हैं उनको चींटिया पसंद नहीं करती हैं। काली मिर्च स्प्रे आजकल मार्केट के अंदर आता है। यह वैसे तो सेल्फ डिफेंस के लिए होता है लेकिन इसकी मदद से आप चींटियों को भगाने के लिए ‌‌‌ ट्राई कर सकते हैं लेकिन यह काफी बेहतर तरीके से काम नहीं करेगा ।‌‌‌काली मिर्च का प्रयोग आप एक बार करके देखें और उसके बाद यदि यह काफी अच्छे तरीके से काम करता है।

lal chiti bhagane ka upay bataen

‌‌‌5.लाल चींटी को भगाने के लिए लाल मिर्च का प्रयोग

दोस्तों आपको बतादें कि यदि आप काली मिर्च का प्रयेाग नहीं करना चाहते हैं तो फिर लाल मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं। लाल मिर्च इस प्रकार की होनी चाहिए जो तीखी हो । यदि लाल मिर्च तीखी नहीं है तो लाल चींटी को भगाने के लिए काफी नहीं होगी । आपको ‌‌‌सिर्फ तीखी मिर्च का ही प्रयोग करना है। दोस्तों वैसे लाल मिर्च हमारे घरों के अंदर काफी आसानी से मिल जाएगी  क्योंकि हम लोग इसका प्रयोग सब्जी वैगरह के अंदर करते हैं। इसके बारे मे आपको पता ही होगा ।

‌‌‌अब लाल मिर्च से लाल चींटी को भगाने का जो तरीका है वह बहुत ही सरल है। इसके अंदर आपको करना यह है कि लाल मिर्च को आपको पीस लेना है। और उसके बाद जब आप उसको पीस लेते हैं तो फिर पानी के अंदर इस मिर्च के पेस्ट को अच्छी तरह से घोल लेना होगा ।

‌‌‌फिर आपको जहां जहां  पर लाल चींटी दिखाई देती हैं वहां वहां पर आपको इस घोल को छिड़क देना होगा । ऐसा करने से लाल चींटी भाग जाएगी।  यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌6.लाल चींटियों को भगाने का उपाय नमक का प्रयोग

दोस्तों नमक या साल्ट के बारे मे आप जानते ही हैं। नमक का प्रयोग हमारे घरों के अंदर किया जाता है। नमक की मदद से भी आप चींटियों को भगा सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है। इसके लिए आपको बस एक सरल उपाय को करना होगा ।‌‌‌आपको सबसे पहले एक बर्तन के अंदर पानी को गर्म करना होगा और उस पानी के अंदर नमक को डालें । आप इसके लिए साधारण नमक को ही चुने । सेंधा नमक आपको नहीं चुनना चाहिए । उसके बाद इस पानी को गैस पर आपको गर्म करना है। तब तक आपको इसको गर्म करना होगा जब तक की नमक पानी मे नमक घुल नहीं जाता है।

‌‌‌उसके बाद आपको उस नमक के पानी को किसी भी स्प्रे बोटल के अंदर डालना होगा और फिर उस नमक को आपको वहां पर स्प्रे करना होगा जहां पर आपको लगता है कि चींटियां होती हैं। यह एक अच्छा उपाय है। आप इसको चींटियों के उपर छिड़क सकते हैं।‌‌‌आपके बातदें कि चींटियों को नमक कभी भी पसंद नहीं होता है। इस वजह से वे वहां से भाग जाएगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।‌‌‌हालांकि आपको बतादें कि इस उपाय की मदद से आप चींटियों को मार नहीं सकते हैं लेकिन इसकी मदद से आप उनको अपने घर से दूर रख सकते हैं।

7.सफेद सिरका का उपयोग करना

दोस्तों सफेद सिरका भी काफी फायदेमंद होता है चींटियों को भगाने के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। वैसे कई घरों के अंदर सिरके को रखा भी जाता है।आपको बतादें कि सिरके का उपयोग चटनी और आचार के अंदर किया जाता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।‌‌‌आपको बतादें कि लाल चींटियां भी सिरके की गंध को सहन नहीं कर सकती हैं। आप मार्केट से सिरके को खरीद सकते हैं।और यदि आपको यह अपने लोकल मार्केट के अंदर नहीं मिलता है तो उसके बाद आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह आपको ऑनलाइन काफी आसानी से मिल जाएगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌उसके बाद आपको करना यह है कि सफेद सिरके को पानी के अंदर मिलाएं । और आपको बराबर मात्रा के अंदर पानी और सफेद सिरके को मिलाना होगा । उसके बाद आपको करना यह है कि सफेद सिरके और पानी के अंदर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे आपको मिलानी होगी । और उसके बाद पानी को अच्छी तरह से मिला लें ।

‌‌‌उसके बाद आपको इस पानी को अच्छी तरह से उन स्थानों पर छिड़काव करना होगा जहां पर कि चींटियां आती हैं। यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। सिरके की गंध चींटियों को पसंद नहीं होने की वजह से वे आपके यहां पर नहीं आएंगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌आप इसको खिड़की दरवाजे और दूसरी जगह जहां पर चींटियों ने बिल  बना रखा है वहां पर इसको छिड़क सकते हैं। यह चींटियों को मारता तो नहीं है लेकिन यह आपके घर से चींटियों को दूर रखने मे काफी मदद कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌यह प्रयोग सिर्फ एक बार करने से कुछ नहीं होने वाला है। आपको इस प्रयोग को कम से कम दिन मे एक बार करना होगा या फिर आप इसको कुछ दिन छोड़कर भी प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कि आपके घर कें अंदर यहां फिर कहीं पर चींटियां आती हैं तो वे नहीं आएंगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप प्रयोग करके देख ‌‌‌ सकते हैं यह काफी बेहतर तरीके से काम करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌8.लाल चींटियों को भगाने के लिए दालचीनी का प्रयोग

दालचीनी का नाम तो आपने सुना ही होगा । यह एक प्रकार का मसाला होता है। और यह काफी सुगंधित भी होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।यह भूरे रंग की मुलायम, और चिकनी होती है। फलों को तोड़ने पर भीतर से तारपीन जैसी गन्ध आती है।‌‌‌इसके अलावा इसके जो फूल होते हैं वह सफेद और छोटे हरे रंग के हो सकते हैं।और इसकी पतियों से भी तीखी गंध आती है। इसकी गंध की वजह से ही यह चींटियों को पसंद नहीं होती है।

‌‌‌दोस्तों यदि आपके घर के बाहर से चींटियां आती हैं तो आपको अपने घर के बाहर दालचीनी को लगाकर रखना चाहिए । यह चींटियों को रोकने के लिए नैचुरल तरीके से काम करती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌यह माना जाता है कि चींटियां इसकी गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। इसके अलावा मार्केट के अंदर आपको दालचीनी का पाउडर आसानी से मिल जाता है आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह काफी प्रभावी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।‌‌‌इस पाउडर को आप किसी तेल के अंदर मिला सकते हैं और उसके बाद इसका छिड़काव आप कर सकते हैं।

और आप इसका छिड़काव घर के उन उन स्थानों पर कर सकते हैं जहां पर चींटियां आती हैं। आप चैक कर सकते हैं कि चींटियां कहां पर आती हैं दिन के समय जब वे बाहर निकलती हैं तो आप उनको देखकर उनके बिलों को ट्रेक कर ‌‌‌ सकते हैं । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌और दालचीन के अंदर तेल मिलाने का फायदा यह होता है कि इसकी जो गंध होती है वह काफी समय तक रहती है। और यदि आप इसके अंदर पुदीने का तेल मिला देते हैं तो फिर यह और अधिक फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।

9.लाल चींटी भगाने का तरीका  ‌‌‌पुदीने का प्रयोग

‌‌‌दोस्तों पुदीने के बारे मे आप जानते ही हैं।पुदीना एक प्रकार का तेज गंध वाला पदार्थ होता है। और इसकी गंध काफी तेज होने की वजह से चींटियां इसको बर्दाश्त नहीं कर पाती है। और वहां से भाग जाती हैं। दोस्तों पुदीना मेंथा वंश से संबंधित एक बारहमासी, खुशबूदार जड़ी है। इसकी विभिन्न प्रजातियां यूरोप, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मे पाइ जाती हैं। ‌‌‌कई लोग पुदीना ऑयल को अपने घर मे भी रखते हैं। यह कई तरह से फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तो आप भी पुदीने ऑयल को अपने घर मे रख सकते हैं। यदि आप इसकी मदद से चिंटियों को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको बता रहे हैं।

‌‌‌यदि आपके पास पुदीना का ऑयल है तो आप उस ऑयल को पानी के अंदर मिलाएं और उसके बाद इसको छिड़क देना होगा । जहां जहां पर आपको चींटिया नजर आती हैं आप इसको एक स्प्रे बोटल के अंदर डालकर भी छिड़क सकते हैं। और इसके अलावा यदि आपके घर मे पुदीना का तेल भी उपलब्ध नहीं है तो फिर आप यह कर सकते हैं कि आप ‌‌‌पुदीने की जो सूखी पतियां होती हैं आप उनको भी छिड़क सकती हैं। उनको अच्छी तरह से पीस लें और उसके बाद जहां जहां पर चींटियां आती हैं आपको वहां वहां पर इनको छिड़कना होगा । ऐसा करने से चींटिया नहीं आएंगी । हालांकि यह एक अच्छा तरीका नहीं है। पर यदि आपके घर मे हर जगह पर चींटियां हैं तो फिर आप ‌‌‌ उनको मारने की बजाय यदि यह तरीका चुन लेते हैं तो उसके बाद यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि लगातार आप ऐसा करते हैं तो उसके बाद चींटियां वहां से अलग हट जाएंगी ।

10.सिलिकॉन डाइऑक्साइड का उपयोग करना

सिलिकॉन डाइऑक्साइड एक पाउडर के रूप मे आता है। यदि आपको यह अपने लोकल दुकान के अंदर नहीं मिलता है तो आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं वहां पर यह आपको आसानी से मिल जाएगा । इसका उपयोग लाल चींटियों पर किस तरह से करना है ? इसके बारे मे इसके उपर सब कुछ दिया ‌‌‌होता है तो आपको सभी तरह के निर्देशों का पालन करना चाहिए आप इस बात को समझ सकते हैं। लेकिन इसका प्रयोग करने से पहले आपको पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी है। आपको इसको अपनी त्वचा पर नहीं लगने देना चाहिए ।

12.सिलिकॉन डाइऑक्साइड के वैसे कई अन्य उपयोग भी किये जाते हैं जैसे कि

सिलिकॉन डाइऑक्साइड का उपयोग निर्माण उद्योग में कंक्रीट का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।

इसका उपयोग पेंट्स में चिपकने वाले और सीलेंट के रूप में किया जाता है।

इसके अलावा इसका उपयोग ग्लास उत्पादन के अंदर भी किया जाता है।

11.ग्लास क्लीनर और तरल डिटर्जेंट का उपयोग करना

ग्लास क्लीनर और तरल डिटर्जेंट का उपयोग  भी आप चिंटियों को भगाने के लिए कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं। हालांकि आपको पता होना चाहिए  कि चिंटियां चलते समय एक प्रकार का फेरोमोन छोड़ती है और इसकी मदद से बाहर की चींटी भी सीधे आपके घर के अंदर आ जाती है। इसके बारे मे आपको पता ‌‌‌ होना चाहिए और आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

लिक्विड डिटर्जेंट को आपको सबसे पहले पानी के अंदर मिलाना है उसके बाद एक स्प्रे बोटल के अंदर इनको डाल लेना होगा । उसके बाद जहां जहां  से चींटी प्रवेश करती हैं

 बस आपको वहां वहां पर इसको छिड़क देना होगा । बस आपको जितना हो सके यह सब दोहराना होगा । कुछ ही समय के अंदर आप देंगे कि लाल चींटी आपके घर मे ‌‌‌ प्रवेश नहीं करेगी यह एक अच्छा विचार है ।और सबसे बड़ी बात यह है कि यह लाल चींटियों को मारता नहीं है। बस यह उनको दूर भगाने का काम करता है। इसके बारे मे आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे ।

‌‌‌13.लाल चींटी को भगाने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग करना

लाल चींटी को भगाने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग करना

दोस्तों यदि आप लाल चींटी को को भगाना चाहते हैं तो आप टी ट्री ऑयल का उपयोग भी कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। वैसे इस तेल का उपयोग त्वचा के उपर काफी अधिक किया जाता है। त्वचा को क्लीन करने के मामले मे यह काफी फायदेमंद ‌‌‌ होता है।इसके अलावा टूथपेस्ट और बाथरूम आदि को क्लीन करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। इसकी गंध भी काफी अच्छी होती है। यह लाल चींटी को भगाने का एक नैचुरल तरीका है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

अधिकांश आवश्यक तेलों की तरह , चाय के पेड़ के तेल को पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें और आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह आपको आसानी से अमेजन पर मिल जाएगा । तो आप इसको कुछ पैसे देखकर अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं।

‌‌‌इस तेल को प्रयोग करने का तरीका बहुत ही आसान होता है। सबसे पहले आपको पानी की एक बोतल लेनी है। यदि आपके पास स्प्रे बोटल है तो आप उसका प्रयोग कर सकते हैं और उसके बाद इस बोतल के अंदर पानी भरे फिर इसके अंदर कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की आपको मिला देनी हैं। बस

‌‌‌उसके बाद आपके यहां पर जंहा पर लाल चींटी हैं वहां पर आप इस ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌कुछ समय यदि आप इसका प्रयोग लगातार करते हैं तो उसके बाद लाल चींटियां वहां से चली जाएंगी ।

उबलता पानी का उपयोग करना लाल चींटियों को भगाने के लिए

दोस्तों एक बर्तन लें और उसके अंदर पानी को उबालें । उसके बाद उस उबलते पानी को जिन जिन स्थानों पर चींटियों के बिल हैं उनके उपर आपको डाल देना चाहिए । जैसे जैसे पानी बिल के अंदर जाएंगा चींटियां मर जाएंगी । हालांकि बिल के अंदर गहराई के ‌‌‌ अंदर लाखों चिंटियां हो सकती हैं तो उनको उबलते पानी से नहीं मारा जा सकता है। यह बस एक शोर्ट टर्म तरीका है। लेकिन इससे चींटियों की मौत काफी दर्दनाक होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

‌‌‌14.दालचीनी के पत्तों के तेल का उपयोग

2005 के एक अध्ययन में पाया गया कि ट्रांस-सिनामाल्डिहाइड सहित दालचीनी के पत्ते के आवश्यक तेल में यौगिक लाल चींटियों को भगाने और काटने से बचने के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इसके लिए आपको करना यह होगा कि दालचीनी के तेल के अंदर कुछ कपास की गेंदों को मिला देना होगा । बस उसके बाद यह हो जाएगा कि आप इस तेल को उन स्थानों पर छिड़क सकते हैं जहां पर लाल चींटियां रहती हैं। यह उनको भगाने का एक अच्छा उपाय हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

15.नीम का तेल का उपयोग

दोस्तों नीम के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। नीम का तेल काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । नीम के अंदर कई तरह के कीटों को मारने का गुण होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इसकी वजह से नीम के तेल का उपयोग खेतों के अंदर भी फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों को मारने के लिए किया जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके अलावा यदि आपके यहां पर भी लाल चींटियां मौजूद हैं तो आप नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

red ants

‌‌‌आपको इसके लिए करना यह है कि नीम के तेल को आपको किसी पानी के अंदर कुछ मात्रा के अंदर मिलाना है। आप चाहें तो स्प्रे बोटल के अंदर इसको डाल सकते हैं और उसके बाद जहां जहां पर आपको चींटियां दिखाई देते हैं वहां वहां पर आपको नीम का तेल का उपयोग करना चाहिए । ‌‌‌ऐसा करने से लाल चींटियां भाग जाएंगी या अपने बिल मे छुप जाएंगी । यह एक अच्छा तरीका है। अपने बगीचे के अंदर यदि लाल चींटिया मौजूद हैं तो आप वहां पर भी नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं। जिससे कि यदि पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े यदि वहां पर मौजूद हैं तो वे वहां से भाग जाएंगे । ‌‌‌इस तरह से नीम का तेल लाल चींटियों को तो भगाता ही है इसके अलावा भी यह अन्य हानिकारक कीटों को मारने का काम भी करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌16.लाल चींटियों को भगाने का उपाय नींबू नीलगिरी का तेल

दोस्तों यदि आप लाल चींटियों को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नींबू नीलगिरी का तेल काम मे लेना चाहिए । यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।यह नीलगिरी के पेड़ से निकला तेल होता है जोकि ‌‌‌उड़ने वाले कीटों के लिए भी एक तरह के विकर्षक का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप नींबू नीलगिरी के तेल को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहां पर यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा ।

‌‌‌इसके लिए आपको सबसे पहले करना यह होगा कि नींबू और निलगिरी के तेल के अंदर कुछ कपास की गंदों को डूबो देना है। उसके बाद आपको गंदों को वहां वहां पर रख देना है जहां पर चिंटियां आती हैं। यह लाल चींटियों को भगाने का एक अच्छा तरीका है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि नींबू निलगिरी के तेल का सेवन आपको नहीं करना चाहिए । यदि आप इनका सेवन करते हैं तो यह आपके लिए काफी नुकसान कर सकती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए।  और पालतू जानवरों और बच्चों से तो इस तेल को दूर रखना बहुत ही जरूरी होता है आप इस बात को समझ जाएं ।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि यह काफी महंगा आता है। भारत के अंदर 10 मिली की कीमत 3000 के आस पास है तो बेहतर होगा कि आप इसका यूज ना करें । और लाल चींटियों को भगाने के लिए आप किसी दूसरे तरीके का यूज कर सकते हैं।

17.बोरिक एसिड का प्रयोग

दोस्तों बोरिक एसिड लाल चींटियों को भगाने के लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। यह एक प्रकार का जहर होता है।यदि यह जहर चींटियों के  उपर गिर जाता है तो यह सभी चिंटियों को मार देता है। यह चींटियों की उपरी परत को नष्ट कर देता है जिससे कि वे मर जाती है।

इसका उपयोग बग और मुर्गा रोच से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है बोरिक एसिड कवक के विकास को रोकता है। और यह फर्निचर को सुरक्षित रखने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा इसको घरों के अंदर आसानी से रखा जा सकता है और संग्रहित किया जा सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌आपको बतादें कि बोरिक ऐसिड का प्रयोग तिलचट्टे, चींटियों, fleas, दीमक, चांदी, बीटल, लकड़ी borers और अन्य परजीवी को मारने के लिए किया जाता है आपके लिए बोरिक ऐसिड़ का प्रयोग करना काफी आसान होता है। यदि आप लाल चींटियों को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने लिए सुरक्षा के दस्तानें  पहने 1/2 चम्मच बोरिक एसिड, 8 चम्मच चीनी और 1 कप गर्म पानी का घोल बनाएं।

‌‌‌इसके बाद इसके अंदर कपास की कुछ गेंदों को आपको डाल देना होगा । उसके बाद इस कपास की गेंदों को आपको वहां पर रखना होगा जहां पर आप को लगता है कि वहां चींटियां आती हैं। या पहले से मौजूद हैं। इससे चींटियां आसानी से मर जाएंगी । इसके अलावा इसके अंदर कुछ मीठा भी मिला सकती हैं जिससे कि इससे चींटियां ‌‌‌ काफी अधिक आकर्षित हो जाएंगी और उसके बाद जैसे ही वे इस जहर के उपर बाएंगी तो उनकी मौत हो जाएगी । इस तरह से आप अपने घर से लाल चींटियों को भगा सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय है जोकि काफी अच्छे से काम करता है।

18.बोरेक्स (सोडियम टेट्राबोरेट)

बोरेक्स (सोडियम टेट्राबोरेट) और बोरिक ऐसिड़ दोनों अलग अलग होते हैं। और दोनों ही समान रूप से लाल चिंटियों को मारने के लिए काफी अधिक प्रभावी होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । बोरेक्स (सोडियम टेट्राबोरेट) को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं और यह आपको काफी कम कीमत पर ‌‌‌ बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । आप इसको किसी ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर यदि वहां पर आपको यह नहीं मिलता है तो आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा ।

‌‌‌इसका उपयोग करना बहुत ही आसान होता है। सबसे पहले आपको चाहिए कि आप दस्ताने पहने उसके बाद आपको करना यह है कि 1/2 चम्मच बोरेक्स, 8 चम्मच चीनी और 1 कप गर्म पानी का घोल बनाएं। इसके अंदर थोड़ी चीनी डालें और कपास की गेंद डालदें। जब वह पानी से भर जाए तो उसके बाद इस गेंद को आपको वहां वहां पर रखना होगा ‌‌‌जहां जहां पर लाल चींटियां आपको देखने को मिलती हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।लेकिन इस एसिड को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए नहीं तो बच्चे इसको निगल सकते हैं। इसके अलावा जानवरों की पहुंच से भी इसको दूर रखना बहुत ही जरूरी होता है आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌19.अपने घर के पौधों के आस पास चींटियों की जांच करें

दोस्तों वैसे यदि आपके बगीचे के अंदर अन्य किसी तरह की चींटियां हैं तो यह डेंजर नहीं हैं। और इनको मारने की जरूरत भी नहीं हैं। लेकिन यदि आपके बगीचे के अंदर लाल चींटिया हैं तो आप इनको तलास करना चाहिए क्योंकि यह काफी आक्रामक होती हैं। और ‌‌‌ आप इनको पौधों के नीचे तलास कर सकते हैं पतियों के नीचे और जहां पर यह छुप कर बिल बना सकती हैं वहां वहां पर आपको सभी जगहों पर अच्छी तरह से तलास करनी चाहिए । यदि यह आपको मिल जाती हैं तो उसके बाद इनको वहां से हटा देना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक सही रहेगा । इसके लिए आप उपर दिये गए

‌‌‌किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं जोकि आपके लिए सुविधाजनक होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । इस तरह से आप लाल चींटियों को भगा सकते हैं।‌‌‌और यदि लाल चींटियां घर के अंदर तक आ गई हैं तो उनको भगाना सबसे अधिक जरूरी होता है क्योंकि नहीं तो यह जीना हराम कर देती हैं।

‌‌‌20.घर के आस पास के इलाकों को साफ रखें

दोस्तों घर के अंदर बाहर से ही चींटियां घुस जाती हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप घर के बाहरी इलाके को अच्छी तरह से साफ रखें। जैसे कि घर के पास एकदम से सटा हुआ कोई पौधा नहीं होना चाहिए । वरना उस पौधे से होते हुए चिंटियां आपके घर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं।

‌‌‌यदि घर के पास सटा हुआ कोई पौधा है तो आपको चाहिए कि आप उसे काट दें ताकि चींटियां आपके घर के अंदर नहीं प्रवेश कर सें । इसके अलावा घर के आस पास आप दवा को बिखेर सकते हैं जिससे कि चींटियां आपके घर मे प्रवेश नहीं करेंगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌21.घर के अंदर भोजन के स्त्रोतों को हटा देना चाहिए

दोस्तों हम घर के अंदर मिठाई और रोटी और दूसरी कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं। यदि भोजन के कण घर मे कहीं पर बिखर जाते हैं तो आपको उन कणों को तुरंत हटा देना चाहिए और एकत्रित करने के बाद कचरे के डिब्बे मे डाल देना चाहिए और वहां पर पौचा ‌‌‌ लगा देना चाहिए।  आमतौर पर चींटियों को भोजन की सुंगध आ जाती है। जिसकी वजह से वे आसानी से भोजन वाले स्थान पर प्रवेश कर जाती हैं। और एक चींटी का पीछा करते हुए वहां पर कई सारी चींटियां आ जाती हैं तो इन सब चीजों से आपको बचके रहना है। खाना खा रहे हैं तो ठीक तरह से खाएं ।‌‌‌यदि आप भोजन को इधर उधर बिखेर देते हैं तो फिर समस्या हो सकती है। और चींटियों को आने से कोई रोक  नहीं सकता है आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि आप अपने घर मे चींटियों को आने से रोकना चाहते हैं तो अपने घर को अच्छी तरह से साफ करना होगा जो आप खाना रखते हैं वहां पर आपको अच्छी तरह से साफ करना होगा क्योंकि वहां पर खाना खाते हैं तो खाने के कण बिखर जाते हैं जिससे कि चींटियां आ सकती हैं। इसके अलावा ‌‌‌अपने घर के अंदर जो कचरा पड़ा हुआ है उसको समय समय पर साफ करना होगा तभी आपके लिए कुछ फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

‌‌‌22.अपने घर मे चींटियों के प्रवेश द्धार को हटा दें

यदि आपको लगता है कि घर के अंदर चींटियां किसी खास स्थान से प्रवेश कर रही हैं तो आपको चाहिए कि आप उस स्थान का किसी विकर्षक के साथ इलाज कर सकते हैं जिससे कि चींटिया आपके घर मे प्रवेश नहीं करेंगी । इसके अलावा आपको चाहिए कि आपकों ‌‌‌जहां पर भी चींटिया दिखती हैं उनको समय समय पर भगाने का उपाय करें । जिससे कि वे भाग जाएंगी । आप चाहें तो उनको मारने का प्रयास भी कर सकते हैं ।

23.bait traps for ants

तरल चींटी खूनी चारा स्टेशन सभी आम घरेलू चींटियों को मारता है, कोई ड्रिप, फैल या मैस नहीं। यह आपके अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा । लेकिन अन्य साधनों की तुलना मे काफी महंगा होने की वजह से इसका कम ही उपयोग होता है। इसको हम आम भाषा के अंदर चींटियों के चारे के नाम से भी जान सकते हैं। यह एक ‌‌‌ तरह से इस प्रकार का चारा होता है जोकि चींटियों मारने का काम करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।कुछ चारा जाल में बोरिक एसिड या बोरेक्स होता है। और आप इसको घर के अंदर यूज कर सकते हैं। यह एक तरह से तरल पदार्थ जैसा होता है।

‌‌‌इस तरह से आप लाल चींटियों को भगाने के लिए कई तरह के उपाय कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आपके घर मे लाल चींटी नहीं हैं। और आपको किसी भी तरह से वे परेशान नहीं कर रही हैं। जैसे खेत वैगरह या फिर नदी के किनारें हैं तो हम ‌‌‌आपको यही सुझाव देंगे कि आप इन चींटियों को मारें नहीं । क्योंकि इनको मारना आपके लिए काफी सही नहीं होगा । वैसे भी जो जीव आपको परेशान नहीं करता है उससे मारना भी नहीं चाहिए ।

‌‌‌उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप हमें अपने विचारों को कमेंट मे बता सकते हैं। इसके अलावा यदि आपका कोई सवाल हो तो वह भी पूछ सकते हैं।

सुखी वैवाहिक जीवन के  40 उपाय ‌‌‌ के बारे मे पूरी जानकारी

व्यापार बढ़ाने के 32 उपाय ‌‌‌काम धंधा नहीं चल रहा है तो अपनायें

घोड़े की नाल के 16 फायदे ‌‌‌इसको पहनने का तरीका

‌‌‌सक्सेस दुनिया का सबसे काला इंसान duniya ka sabse kala insan

‌‌‌सपने मे ऊंट देखने के 34 मतलब के बारे मे जानें sapne me camel dekhna

घर से बिच्छू भगाने के 16 मजेदार उपाय के बारे मे जानें

दरिद्रता दूर करने के 43 ‌‌‌जबरदस्त  उपाय  daridrata dur karne ke upay

‌‌‌ काले सांप को मारने से यह नुकसान होते हैं kale saap ko marne ke nuksan

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।