kambakkht ishq full movie download 720p

kambakkht ishq full movie download – kambakkht ishq मूवी के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह फिल्म सन 2009 के अंदर आई थी। और यह एक कॉमेडी फिल्म है। काफी अच्छी फिल्म है। जो सब्बीर खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है ।

यह फिल्म 1999 ई की फिल्म द बैचलर पर आधारित थी ।इसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ-साथ आफताब शिवदासानी , अमृता अरोड़ा , जावेद जाफरी और किरण खेर भी प्रमुख भूमिकाओं थे । और बॉक्स आफिस पर यह फिल्म औसत दर्जे की फिल्म रही थी ।

kambakkht ishq full movie download

kambakkht ishq full movie download यदि आप करना चाहते हैं , तो इसका फिल्हाल कोई तरीका नहीं है। हां आप ओटिटी पर जा सकते हैं। और वहां पर आप इस मूवी को फ्री के अंदर देख सकते हैं। आपको इसको डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जीयो सेनिमा पर आप इस मूवी को देख सकते हैं। आपको सब प्लान को लेना होगा ।

इसके अलावा आप फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं। वहां पर भी आपको यह फुल मूवी मिल जाएगी । हालांकि वहां से आप इसको डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

kambakkht ishq की स्टोरी

kambakkht ishq full movie download

दोस्तों kambakkht ishq मूवी की स्टोरी के बारे मे हम आपको यहां पर बता रहे हैं , ताकि आप मूवी के बारे मे कुछ अच्छी तरह से चीजों को समझ सकें । तो आइए जानते हैं , ​इसके बारे मे

जब हॉलीवुड स्टंटमैन विराज शेरगिल और मेडिकल छात्रा सिमृता राय अपने भाई लकी और उसकी सबसे अच्छी दोस्त कामिनी संधू की शादी समारोह के अंदर पहली बार एक दूसरे से मिलते हैं।पहली बार जब वे मिलते हैं , तो दोनों के बीच पहली बार मे ही ना पसंदगी पैदा हो जाती है। और उनका मानना होता है , कि शादी जीवन के अंदर आगे बढ़ने का तरीका नहीं है।

मतलब एक दूसरे के प्रति उनका आकर्षण काफी कम होता है। या कहें कि नहीं के बराबर होता है।

सिमृता ने कामिनी को अपने सिद्धांत को परीक्षण करने के लिए मना लिया था । वह कह रही थी कि लकी की शादी को तीन महिने पीछे सरका दिया जाए । ताकि यह पता लगाया जा सके कि सभी पुरूष एक जैसे ही होते हैं।मतलब सिमृता का मानना था , कि सभी पुरूष एक जैसे ही होते हैं , कोई भी पुरूष अलग नहीं होता है।

परिणामस्वरूप एक स्थानीय डिस्को बार में एक प्रफुल्लित करने वाला दृश्य सामने आता है, जहां विराज कामिनी को इस उम्मीद से लुभाता है कि उसे लकी एक “प्रेमिका” मिल जाएगी जिसे उसने कामिनी को ईर्ष्यालु बनाने के लिए लकी की गोद में रख दिया होता है। और उसके बाद उस बार के अंदर पुलिस का छापा पड़ जाता है , जिसकी वजह से उनकी योजना विफल हो जाती है।लकी और कामिनी के बीच सब कुछ खत्म हो जाता है , और उसके बाद बात तलाक तक पहुंच जाती है।  न्यायाधीश उनको तीन महिने के लिए परामर्श करने के निर्देश देता है।

सिमृता कामिनी को बताती रहती है । कि सभी पुरूषों को बस एक ही चीज पसंद होती है। लकी कामिनी को समझाने की कोशिश करता है , लेकिन वह लकी को अपने पास नहीं आने देता है।

उसके बाद सिमृता और विराज इटली जाते हैं , और वहां पर वे दोनों एक दूसरे से कई बार टकराते हैं।जैसे कि कई तरह के बिल का भुगतान करने के लिए और भी कई वजहों से वे एक दूसरे का सामना करते रहते हैं। उसके बाद दिखाया जाता है कि सिमृता की मौसी सिमृता  को एक घड़ी का पैडेंट देती है , जिसको सौभाग्य के रूप मे पहना जाता है। और सिमृता  उसको पहन लेती है। उसके बाद दिखाया जाता है , कि काम के दौरान विराज को काफी गम्भीर चोट लग जाती है। उसे आपातकालीन सर्जरी के लिए अस्पताल लाया जाता है जहां सिम्रिता एक प्रशिक्षु है। और सिमृता   विराज का आपरेशन करती है। लेकिन ऐक्सरे को जब वह देखती है , तो यह देखकर भयभीत हो जाती है , कि उसकी घड़ी विराज के पेट के अंदर चली गई है। उसके बाद सिमृता  उस घड़ी को बाहर निकालने के लिए कई तरह से प्रयास करती है , और इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है , कि पुरूषों की बेवफाई की वजह से उसके मन पर काफी अधिक बुरा असर पड़ा है।

सिमृता के पिता ने उनकी मां को धोखा दिया था । जिसकी वजह से उसके मन मे यह धारणा लगी कि पुरूष बुरे होते हैं। इसी तरह से सिमृता  की बड़ी बहन के पति ने भी उसकी बहन को धोखा दिया था । इस तरह से स्टोरी आगे बढ़ती है। और विराज को गुप्त रूप से सिमृता  से प्यार हो जाता है। उधर सिमृता  कई दिनों बाद उस घड़ी को पेट से निकालने मे सफल हो जाती है। अपनी गलती का एहसास होने पर, सिमृता लकी और कामिनी को सुलझाने में मदद करती है और शादी समारोह में विराज के लिए अपने प्यार को कबूल करने का फैसला करती है। पहले तो डेनिस परेशान हो जाती है लेकिन फिर विराज को सिमृता के पास जाने के लिए कहती है। दोनों गले मिलते हैं और कुछ भावुक चुंबन साझा करते हुए कार में एक साथ चले जाते हैं।

कम्बख्त इश्क एक 2009 की कमाई

कम्बख्त इश्क की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 840 करोड़ (US$110 मिलियन) थी। यह फिल्म सन 2009 के अंदर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है । फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में 127 करोड़ (US$16 मिलियन) की कमाई की, जोकि उस समय काफी अधिक हुआ करते थे । आपको बतादें कि इस फिल्म ने दुनियाभर के अंदर 840 करोड़ रूपये कमाए थे । जोकि काफी बड़ी रकम हम कह सकते हैं।

वैसे देखा जाए तो यह फिल्म काफी अधिक सफल फिल्म रही है , जिसमें फिल्म की रोमांटिक कहानी, शानदार अभिनय, और मनोरंजक संगीत जैसे कुछ कारक हैं , जिसको दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया है । इसके अलावा इस फिल्म ने कई सारे पुरस्कार भी जीते हैं , जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  को दिया गया है।

निर्देशकसब्बीर खान
द्वारा लिखितKiran Kotrial
Anvita Dutt Guptan
Ishita Mohitra
Sabbir Khan
पटकथा की हैसब्बीर खान (रूपांतरित पटकथा)
टीएसबीके मौली (मूल पटकथा)
कहानीपागल मोहन
पर आधारितक्रेजी मोहन द्वारा पम्मल के. संबंदम
द्वारा उत्पादितसाजिद नाडियाडवाला
अभिनीतAkshay Kumar
Kareena Kapoor
Aftab Shivdasani
Amrita Arora
Javed Jaffrey
Kirron Kher
छायांकनVikas Sivaraman
द्वारा संपादितनितिन रोकड़े
संगीत दिया हैगाने:
अनु मलिक
बोनस ट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर:
सलीम-सुलेमान
अतिथि संगीतकार:
आरडीबी
उत्पादन
कंपनी
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
द्वारा वितरितइरोज इंटरनेशनल
रिलीज़ की तारीख3 जुलाई 2009 (भारत)
कार्यकारी समय135 मिनट 
देशभारत
भाषाहिंदी
बजट₹ 310 मिलियन 
बॉक्स ऑफ़िस₹ 840 मिलियन

kambakkht ishq क्या एक अच्छी मूवी है ?

हां kambakkht ishq  मूवी एक बहुत ही अच्छी मूवी है , आप इसको देख सकते हैं , और यह आपके लिए काफी अच्छी होगी । आप इसको ओटिटी प्लेटफोर्म पर देख सकते हैं। बिना किसी समस्या के और टाइमपास कर सकते हैं।

kambakkht ishq के सॉंग कौनसे हैं ?

1.“मंगलम”आरडीबीRDB & Nindy Kaur4:22
2.“लाख लाख”अनु मलिकNeeraj Shridhar5:15
3.“बेबो”अनु मलिकअलीशा चिनॉय , सुज़ैन डी’मेलो , अनुष्का मनचंदा4:19
4.“कमबख्त इश्क”अनु मलिकKKSunidhi Chauhan4:51
5.“क्यों”अनु मलिकशान और श्रेया घोषाल5:29
6.“ओम मंगलम” (आश्चर्य)आरडीबीRDB, Nindy Kaur4:35
7.“लाख लाख” (इलेक्ट्रो ढोल हाउस रीमिक्स)अनु मलिकएरिक पिल्लई, बेनी दयाल4:02
8.“बेबो” (क्लब मिक्स)अनु मलिककिलोग्राम के एवं जी3:38
9.“कमबख्त इश्क” (रीमिक्स)अनु मलिककिलोग्राम के एवं जी4:00
10.“क्यूं” (महिला – आश्चर्य)अनु मलिकShreya Ghoshal4:30
11।“हॉलीवुड में आपका स्वागत है”सलीम-सुलेमानKarsh Kale, Anushka Manchanda

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।