क्या आपको पता है लक्स साबुन के फायदे ? नहीं जो जान लें

‌‌‌लक्स साबुन के फायदे के बारे मे जानने से पहले आइए हम इसके बारे मे थोड़ा जान लेते हैं।लक्स साबुन की शुरूआत सन 1909 ई के अंदर हुई  थी।सन 1916 ई के अंदर लक्स साबुन को अमेरिका के अंदर लेकर जाया गया और वहां पर इसको एक कपडे धोने वाली साबुन के रूप मे प्रचारित किया गया और यह प्रचार काफी सफल रहा ।उस समय यह साबुन काफी उपयोगी सिद्व हुई।

1925 में अमेरिका में लक्स प्रसाधन साबुन एक बाथरूम साबुन के रूप में और 1928 में ब्रिटेन में लक्स साबुन के टुकड़ों के ब्रांड विस्तार के रूप में पेश किया गया।सन 1909 के अंदर जब भारत मे लक्स साबुन को पेश किया गया था तो लीला चिटनिस को ब्रांड अम्बैसेडर बनाया गया था।

‌‌‌भारत के अंदर लक्स के कई सितारे ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं। जिनके नाम इस प्रकार से हैं  मधुबाला, माला सिन्हा, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, करीना कपूर और तब्बू  ।भारत में शाहरुख खान लक्स विज्ञापन में आने वाले पहले पुरुष थे। उसके ‌‌‌बाद अभिषेक बचन्न भी इसके ब्रांड एम्बेसडर बने थे ।

‌‌‌सन 1930 ई के अंदर कई प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी लक्स साबुन का विज्ञापन किया था।लॉरेट लिज़, जूडी गारलैंड, शैरिल लैड, जेनिफ़र लोपेज़, एलिज़ाबेथ टेलर, डेमी मूर, सारा जेसिका पार्कर आदि आती हैं।

लक्स साबुन के फायदे

‌‌‌दोस्तों आज भी बहुत से घरों के अंदर लक्स साबुन का यूज किया जाता है। आपके घर मे भी किया जाता होगा । लेख को लिखने से पहले हमने इसके बारे मे कुछ रिसर्च किया और जाना की लक्स साबुन के क्या क्या फायदे होते हैं।

‌‌‌लक्स की वेबसाइट पर लिखा हुआ मिलता है कि लक्स साबुन को बनाने के लिए निम्न लिखित सामग्री को इस्तेमाल किया जाता है।

सोडियम पामेट, सोडियम पाम कर्नेल, पानी, तालक, ग्लिसरीन, इत्र, सोडियम क्लोराइड, टाइटेनियम डाइऑक्साइड, लॉरिक एसिड, खूंटी -8, पॉलीसोरबेट 20, टेट्रासोडियम Etidronate, दूध तरल पदार्थ, Tetrasodium Edta, Disodium Distyrlbhenyl Disulfonate, Sericin, Ross Gallon , जैस्मीनम ओफिसिनेल (जैस्मीन) फ्लावर एक्सट्रैक्ट, प्रूनस एमिग्डलस डलसिस (स्वीट बादाम) ऑयल, नेलुम्बियम स्पीसीओसम फ्लावर ऑयल, मेंथा आर्वेंसिस लीफ ऑयल, सेगोपोगोन मार्टिनी ऑयल, पीईजी -40 हाइड्रोजनेटेड कैस्टर ऑयल, अल्फा-इसोमेथाइल आयल बेंजीन, आयल बेंजीन।

‌‌‌दोस्तों इंडिया के अंदर लगभग 10 प्रकार की लक्स साबुन मिलती हैं और उन सभी के अपने फायदे और नुकसान होते हैं।

लक्स साबुन के फायदे Lux Soft Touch French

Lux Soft Touch French

लक्स बाथ सोप के बारे मे लक्स यह दावा करता है कि यह आपकी त्वचा को नम बनाने और चिकनी बनाने का काम करता है। इसके अंदर फुलों की खुशबू और कस्तूरी डाला जाता है।यह आपकी त्वचा को ऑयली त्वचा मे बदलने का काम करती है। यह काफी लंबे समय तक चलती है और आपके स्नान के अनुभव को अगले स्तर तक लेकर जाती है।

लक्स साबुन के लाभ  लक्स इंटरनेशनल क्रीमी परफेक्शन

‌‌‌यह साबुन महिलाओं के लिए है। यह आपकी त्वचा को नरम बनाए रखने मे मदद करती है। इसके अलावा जो महिलाएं चाहती हैं कि साबुन की अच्छी सुगंध उनके शरीर मे लंबे समय तक बने रहे तो यह उनके लिए एक दम से अच्छी है। यह मॉइस्चराइजिंग है।यह आपकी त्वचा को बिना सुखाए साफ कर देती है।

लक्स साबुन से नहाने के फायदे  Lux Strawberry And Cream

स्ट्रॉबेरी अर्क और रसीला क्रीम का इसके अंदर यूज किया जाता है। यह आपकी त्वचा को नम और चिकनी बनाने मे मदद करता है। सर्दी के अंदर त्वचा को रूखा नहीं होने देता है।इसके अलावा यह उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी है जो हल्की सुगंध को पसंद करते हैं।

लक्स सैंडल और क्रीम साबुन बार

‌‌‌यह आपके साथ चंदन की गंध और कामुक गंध को जोड़ने का काम करती है। एक तरह से यह साबुन लव लाइफ के अंदर काफी मधुरता बनाए रखने पर प्रभाव डालती है।यह आपकी त्वचा को गहराई से साफ करके पोषण देती है और उसे चमकदार बनाए रखने का काम भी करती है।

लक्स चार्मिंग मैगनोलिया

‌‌‌इस साबुन के अंदर कश्मीर की लकड़ी की खुशबू और फ्रेंच मैगनोलिया की खुशबू  का प्रयोग किया गया है जो आपके लिए काफी शानदार है।यह आपकी त्वचा को कोमल तो बनाती ही है। इसके अलावा सूशबू धार भी बनाती है।

लक्स वेलवेट टच

‌‌‌यह साबुन आपकी त्वचा को नरम और मखमली बनाने का काम करती है। इसके अंदर इसमे फूलों के तेल और चमेंली से तैयार की कई खूशबू है जो आपको एक अलग ही एहसास प्रदान करती है। यह स्नान करने के बाद लंबे समय तक बनी रहती है।

‌‌‌इसके अलावा यह आपकी त्वचा को साफ करने का काम भी करती है।

लक्स आइकोनिक आइरिस

पैचौली तेल और मोरक्को के आइरिस फूल की खूशबू इसके अंदर आती है।और यह खुशबू पूरे दिन तक रहती है।और यह आपकी त्वचा को नरम बनाए रखने का काम करती है। यदि आपको खूशबू चाहिए तो यह साबून खरीद सकते हैं।

लक्स हिप्नोटिक गुलाब

लक्स हिप्नोटिक गुलाब

‌‌‌जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह कस्तूरी वेनिला और गुलाब से तैयार की गई साबुन है। यदि आपको गुलाब की खुशबू पसंद है तो यह साबुन आपके लिए उपयुक्त है। लेकिन यह आपकी त्वचा को साफ करने का काम भी करती है।

लक्स फ्रेश स्पलैश वाटर लिली

यह एक प्रकार की खुशबू दार साबुन है और इसको लगाने के बाद आप दिन के अंदर तरोताजा महसूस करोगे । लिली और टकसाल की मीठी खुशबू  आपको देखकर आपको उर्जा देने का काम करती है। ‌‌‌इसके अलावा यह आपकी त्वचा को साफ करती है और उसे उर्जावान बनाने का काम भी करती है।

लक्स साबुन के नुकसान

दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि लक्स साबुन के फायदे क्या क्या होते हैं।उपर दिये गए लक्स  साबुन के विवरण से यह पता चलता है कि लक्स के जितने भी साबुन हैं वो सिर्फ खुशबू और नरम त्वचा पर ही ध्यान देते हैं। और यदि आपको इससे हटकर चाहिए तो आपको दूसरी साबुन को खरीदना चाहिए। ‌‌‌वैसे तो लक्स साबुन के कोई नुकसान नहीं हैं लेकिन कुछ बातें जो आपको हमेशा ध्यान मे रखनी चाहिए ।ताकि आप अपने परिवार की अधिकतम सुरक्षा रख सकें।

‌‌‌बैक्टिरिया से सुरक्षा नहीं

‌‌‌बैक्टिरिया से सुरक्षा नहीं

‌‌‌लक्स साबुन का प्रयोग केवल नहाने के लिए ही करें ।यदि आप इसका प्रयोग यह सोच कर कर रहे हैं कि यह बैक्टिरिया से आपकी सुरक्षा प्रदान करेगा तो आपको निराश होना पड़ेगा । इसके लिए आपको केवल नीम का साबुन या डिटोल का यूज करना चाहिए । गंदे हाथों को साफ करने के लिए इस साबुन का यूज ना करें ।

‌‌‌त्वचा के संक्रमण से कोई सुरक्षा नहीं

दोस्तों यदि आपकी त्वचा के अंदर संक्रमण है तो नहाने के लिए इस साबुन का प्रयेाग नहीं करें । क्योंकि यह आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने मे असमर्थ है। त्वचा के अंदर दाद या खुजली की स्थिति मे साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

‌‌‌मुहांसे और घमोरियों से कोई सुरक्षा नहीं

लक्स साबुन आपको मुहांसे होने की स्थिति के अंदर भी कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करती है।यदि आपको घमोरियों की समस्या है ,तो आपको दूसरा कोई साबुन का यूज करना होगा । और भविष्य मे इनकी सूरक्षा के लिए भी आपको कोई दूसरा साबुन यूज करने की आवश्यकता है।

‌‌‌बच्चों के लिए अनुपयुक्त

‌‌‌बच्चों के लिए अनुपयुक्त  lux

दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे बीमार ना पड़े तो उनके लिए सिर्फ डिटोल साबुन का यूज करें । किसी भी दूसरे प्रकार की साबुन उनके लिए उपयुक्त नहीं है। क्योंकि डिटोल उनकी त्वचा को अच्छी तरीके से साफ करती है और संक्रमण होने से बचाती है।

LUX यूनिलीवर द्वारा विकसित एक वैश्विक ब्रांड है। जिसका सबसे अधिक फोक्स सौंदर्य संसाधनों पर है। यही वजह है कि लक्स की साबुन अधिकतर सौंदर्य पर ध्यान देती हैं।लक्स ने 1899 में “सनलाइट फ्लेक्स” कपड़े धोने का साबुन के रूप में शुरू किया था।

2009 तक, लक्स का राजस्व € 1 बिलियन था, जो दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में फैला हुआ था।अरब , ब्राजील , भारत , थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के अंदर लक्स साबुन बिकता है।लक्स साबुन का मुख्यालय मुख्यालय अब सिंगापुर के अंदर है।

‌‌‌पाकिस्तान के अंदर भी रीमा खान, मीरा, आमीना हक, बाबरा शरीफ़ सहित पाकिस्तानी मॉडल  लक्स साबुन का विज्ञापन कर चुकी हैं। विज्ञापन की वजह से वहां पर भी यह साबुन प्रमुख ब्रांड बन चुका है।और लोग इसको लेना काफी पसंद भी करते हैं।

‌‌‌नेपाल के अंदर भी लक्स साबुन बहुत ही लोकप्रिय है।अभिनेत्री झरना बज्राचार्य को 2003 मे लक्स गर्ल बनने के लिए नियुक्त किया गया था।इसके अलावा यहां पर लक्स साबुन के एड को टीवी पर भी दिखाया गया था।

1930 और 1940 के समय जब संचार के इतने साधन नहीं थे तो लक्स साबुन का प्रचार रेडियो पर किया गया था। और जिसकी वजह से यह साबुन काफी लोकप्रिय भी हुआ था। अमेरिका के अंदर भी प्रचार की यही नीति अपनाई गई थी।

‌‌‌लक्स साबुन के फायदे और नुकसान के बारे मे आप जान ही चुके हैं। जैसा कि हमने आपको बताया लक्स एक ऐसा ब्रांड है जो सौंदर्य पर जोर देता है।यदि आपको खुशबू चाहिए तो वह लक्स आपको देगा ।लेकिन यदि आपको उपचार और खूशबू दोनो चाहिए तो आपको कोई और ब्रांड देखना होगा ।

नीम की साबुन के फायदे benefits of neem soap

राबड़ी खाने के फायदे ‌‌‌ छाछ की राबड़ी ,घाट की राबड़ी और बाजरे की राबड़ी

‌‌‌इन 5 तरीकों से करें झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।