‌‌‌इन 5 तरीकों से करें झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत

झोलाछाप डॉक्टर के नाम से आप अच्छी तरह से परिचित हैं। झोलाछाप डॉक्टर का मतलब होता है। एक ऐसा डॉक्टर जिसके पास कोई मैडिकल डिग्री नहीं है। और उसके बाद भी वह मरीजों का ईलाज करता है। बहुत बार तो हमे पता ही नहीं होता है कि हम जिससे ईलाज करवा रहे हैं।वह एक झोलाछाप डॉक्टर है।

झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत कहाँ करें

‌‌‌आमतौर पर मरीज को इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि डॉक्टर के पास डिग्री है या नहीं ?वे उसकी डिग्री देखते भी नहीं हैं जोकि एक बहुत बड़ी गलती है। दोस्तों यदि आप किसी सरकारी डॉक्टर से ईलाज करवाते हैं तो ठीक रहता है। या आप किसी फेमस डॉक्टर से इलाज करवाते हैं तो उसके फर्जी होने की संभावना ‌‌‌नहीं होती है।लेकिन कभी कभी जब आप किसी अंजान डॉक्टर से ईलाज करवाने जाएं तो आपको अधिक सावधान हो जाने की आवश्यकता है। आजकल तो यह झोलाछाप डॉक्टर हर जगह अपना धंधा खोल चुके हैं। फिर चाहे शहर हो या गांव ।

‌‌‌लेकिन अधिकतर समस्याएं गांवों के अंदर ही आती हैं।गांवों के अंदर दूर दूर तक कोई भी अस्पताल नहीं होता है। ऐसी स्थिति के अंदर यह झोलाछाप डॉक्टर आसानी से सक्रिय हो जाते हैं । गांव वालों को इसके बारे मे कुछ भी पता नहीं होता है। और पता भी तब चलता है। जब कुछ बड़ी गड़बड़ हो जाती है।

झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत लोग इस वजह से भी नहीं करते हैं क्योंकि उनको पता है शिकायत करने का कोई फायदा ही नहीं होगा । पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी । यदि आप असल मे शिकायत करना चाहते हैं तो आपको सही तरीके को फोलो करना होगा । वरना आपकी शिकायत पर कोई काम ही नहीं होगा ।

झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत  करने के कई तरीके हो सकते हैं। और हम आपको यहां पर उन सभी तरीकों के बारे मे बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आप एक झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत किस तरह से कर सकते हैं।

Table of Contents

‌‌‌ झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत कहाँ करें सबसे पहले Indian Medical Registry Search

दोस्तों यदि आपको यह लगता है कि कोई डॉक्टर झोलाछाप है ।तो आपको यह सबसे पहले प्रूफ करना होगा । यदि आप ऐसा नहीं कर पाए और आपने बिना सोचे समझे शिकायत करदी और बाद मे वह डॉक्टर झोलाछाप नहीं निकला तो वह आपके उपर मानहानि का केस दायर कर सकता है। ‌‌‌यदि एक डॉक्टर फर्जी नहीं होगा तो आपको वह अपना पंजीकरण नंबर और वैध डिग्री मांगने पर दिखा सकता है। यदि कोई डॉक्टर आपको नहीं दिखा रहा है तो आप कुछ लोगों को लेकार उससे डिग्री दिखाने की मांग कर सकते हैं। याद रखें अधिक संख्या मे लोग यदि ऐसी मांग करते हैं तो कोई भी डॉक्टर जो झोलाछाप होगा

‌‌‌। वह वहां से भाग जाएगा ।यदि आपके पास उस डॉक्टर के बारे मे सारी जानकारी है तो आप उसे https://www.mciindia.org पर जाकर चैक कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करना नहीं जानते हैं तो आप किसी ऐसे ‌‌‌व्यक्ति की मदद ले सकते हैं जो मेडिकल क्षेत्र मे हो या आप किसी ई मित्र पर जा सकते हैं। यदि डॉक्टर की डिग्री फर्जी निकलती है तो ही आप आगे की कार्यवाही करें ।वरना आपके लिए नुकसान हो सकता है। और उस झोलाछाप डॉक्टर की डिग्री के बारे मे हर कार्यवाही के अंदर उल्लेख करना ना भूलें।

‌‌‌1.प्रभावी लोगों का एक ग्रुप तैयार करें

हम आपको पहले ही बतादें कि यह इंडिया है और यहां पर सब कुछ धीरे धीरे होता है। किसी भी झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा जो आपके क्षेत्र मे काफी रूतबेदार हैं या कहें कि जिनकी चलती हो । ‌‌‌ऐसा करना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यदि आप अकेले कुछ करना चाहेंगे तो कुछ नहीं कर पाएंगे ।

आपके साथ जितने अधिक लोग जुड़ेंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा । तो सबसे पहले आपको लोगों के पास जाना होगा और हर इंसान को आपके समर्थन के लिए तैयार करना होगा ।

‌‌‌2.अपने क्षेत्रिए विधायक के पास

‌‌‌जब आप 50 लोग मिल जाएं तो उसके बाद उस झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत का एक एप्लीकेसन तैयार करें और अपने क्षेत्रिए विधायक के पास जाएं । उन्हें सारी बात बतादें । ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि  ‌‌‌कि आपकी मांग को तुरन्त ही सुन लिया जाएगा और उस झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही हो जाएगी ।

ऐसा होने की वजह यह है कि जो विधायक होते हैं। उनकी बात को कोई भी विभाग के कर्मचारी आसानी से टाल नहीं सकते हैं। वे काम करने के लिए मना नहीं कर सकते हैं।  ‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि उस झोलाछाप डॉक्टर पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही हो तो इससे बढ़िया तरीका कोई भी दूसरा नहीं है।

‌‌‌3.जिला चिकित्सा अधिकारी से शिकायत

‌‌‌आप यदि 50 या उससे अधिक लोग हो चुके हैं तो एक शिकायत पत्र तैयार करें और उसके बाद उसे जिला चिकित्सा अधिकारी को सौंप आएं ।यह तरीका कितना कारगर है। इस बारे मे तो कुछ कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि आपकी शिकायत पर कार्यवाही उस अधिकारी के मूड पर निर्भर करती है। यदि वह चाहेगा तो कार्यवाही हो ‌‌‌सकती है।लेकिन यह तरीका भी अच्छा है। यदि आप शिकायत करने के लिए बहुत सारे लोग जाते हो तो कार्यवाही के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं।

‌‌‌4.FIR करवाएं

‌‌‌यदि आप पूरी तरह से यह निश्चित हो चुके हैं कि आप जिस डॉक्टर की शिकायत करवाने जा रहे हैं उसके पास कोई डिग्री नहीं है तो अपने साथ कुछ लोगों को ले और पुलिस थाने के अंदर पहुंच कर FIR करवा सकते हैं। ‌‌‌बेहतर होगा इसके अंदर अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें ताकि पुलिस जल्दी कार्यवाही करने पर विवश हो जाए । वैसे यदि आप अकेले FIR  करवाना चाहें तो करवा सकते हैं। लेकिन यह उपयोगी नहीं होगा ।

‌‌‌किसी एडवोकेट से सलाह लेना

यदि आप किसी डॉक्टर के खिलाफ FIR या शिकायत करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले एक वकील से भी मिलना चाहिए । यदि आप किसी ऐसे वकील को जानते हैं तो आप उससे बात कर सकते हैं।

‌‌‌सबसे अच्छी बात यह होगी कि आप उससे सारी बातें पूछ सकते हैं। जैसे कि एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्यवाही हो सकती है? और इस सबंध मे डॉक्टर के पास बचने के क्या विकल्प हो सकते हैं। ‌‌‌यदि आपको इन सभी चीजों की अच्छी तरह से जानकारी होगी तो इसका फायदा होगा कि आप प्रभावी ढंग से शिकायत दर्ज करवा पाएंगे ।

5. झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत करने का तरीका medical helpline number पर कॉल करें

medical helpline

यदि आप किसी झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत करना चाहते हैं तो आपको medical helpline number पर भी उचित जानगारी मिल सकती है।आप अपने राज्य के medical helpline number पर कॉल कर सकते हैं। यह हर राज्य का अलग अलग होता है।‌‌‌इसके अलावा आप नेशनल मेडिकल हेल्पलाइन नंबर पर भी बात कर इसकी जानकारी ले सकते हैं। जो आपको काम को आगे बढ़ाने मे मदद कर सकते हैं।

झोलाछाप डॉक्टर के पास जाना मतलब अपने जीवन को जोखिम मे डालना

यदि आप किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन को जोखिम मे डाल रहे हैं। यदि वह डॉक्टर आपको कुछ गलत दवा दे देता है और आपको कुछ हो जाता है तो उस डॉक्टर का कुछ नहीं होने वाला ।‌‌‌हर हाल मे नुकसान आपका ही होने वाला होता है।इंडियन मेडिकल काउंसिल व सेंट्रल काउंसिल फार इंडियन मेडिसिन से पंजीकृत नहीं होने वाले सारे डॉक्टर झोलाछाप डॉक्टर के अंदर आते हैं। ऐसे किसी भी डॉक्टर से ईलाज करवाना खतरे की निशानी है।‌‌‌आपको आस पास न जाने कितने झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। और इस बारे मे आप जानते ही नहीं हैं । आप जाने अनजाने मे उनसे ईलाज करवाने जाते हैं तो आपके साथ ही खिलवाड़ होता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया गया कि 31.4% डॉक्टरों को केवल एक माध्यमिक स्तर तक शिक्षित किया गया था।57.3% डॉक्टर भारत के अंदर ऐसे काम कर रहे थे । जिनके पास कोई भी मेडिकल डिग्री नहीं थी।‌‌‌कहने का मतलब यह है कि भारत के अंदर अभी भी बहुत से डॉक्टर बिना किसी डिग्री के काम कर रहे हैं और अज्ञान लोगों को ठग रहे हैं ।उनके उपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

‌‌‌एक झोलाछाप डॉक्टर ने कर दिया 21 लोगों को HIV संक्रमित

एक अखबार के अंदर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार एक फेक डॉक्टर ने 21 लोगों को HIV संक्रमित कर डाला। यह बात है ग्रामिण इलाकों की यहां पर इस डॉक्टर ने एक सिविर लगया और उसके अंदर 500 लोगों का उपचार किया ।‌‌‌एक ही संक्रमित सूई का प्रयोग करने की वजह से कई लोग एचआई वी के शिकार हो गये । बाद मे पता चला कि वे जिस डॉक्टर के पास गए थे , वह डॉक्टर ही फेक था।

‌‌‌यह सब बताने का मतलब यह है कि यदि आप किसी अनजान डॉक्टर के पास ईलाज करवाने के लिए जाते हैं तो ऐसा करने से बचे ।हर शहर के अंदर कुछ मसहूर डॉक्टर हैं आपको केवल उन्हीं के पास ईलाज करवाने के लिए जाना चाहिए ।

‌‌‌देख सकते हैं आप डॉक्टर की डिग्री

आमतौर पर जो डॉक्टर आपके गांव या शहर के अंदर अस्पताल खोलकर बैठे होते हैं वे अपनी डिग्री की एक कॉपी को दिवार पर टांगे रखते हैं ताकि हर कोई आसानी से देख सकता है। लेकिन ऐसा वे ही डॉक्टर करते हैं जोकि एक दम से नए हैं और ‌‌‌उनको कोई जानता भी नहीं है।हालांकि जो काफी फेमस डॉक्टर हैं

जिनको आप सरकारी अस्पताल मे पाते हैं उनकी डिग्री देखने की कोई आवश्यकता नहीं है। असल मे जो झोलाछाप होते हैं।उनके पास कोई डिग्री नहीं होती है। और यदि आप उनसे डिग्री मांगेगे तो वे बात को टालने की कोशिश करेंगे ।

‌‌‌क्योंकि उनके पास डिग्री होगी ही नहीं तो वे कैसे आपको दिखा सकते हैं।‌‌‌किसी का कुछ नहीं जाने वाला है। यदि आप ऐसे किसी डॉक्टर के पास जाते हैं तो यह आपके लिए नुकसान दायी हो सकता है। वैसे भी अब तो हर गांव के अंदर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खुल चुके हैं।आप इन पर जाकर दवा ले सकते हैं।

‌‌‌समझदारी ही सबसे बड़ा उपाय

यदि आपके गांव के अंदर या आपके आस पास कोई झोलाछाप डॉक्टर काम कर रहा है तो आपको पूरी तरह से सचेत रहने की आवश्यकता है। जैसा कि WHO ने अपनी एक रिपोर्ट के अंदर कहा था कि भारत मे  57 प्रतिशत डॉक्टर फर्जी काम कर रहे हैं। इसके बारे मे हम आपको उपर बता चुके हैं।

ebbdbfecdbdeefeedbfc  police

‌‌‌ऐसे कई झोलाछाप डॉक्टरों को आप जानते भी होंगे । वर्तमान मे सरकार फ्री दवाई और फ्री उपचार की सुविधा दे रही है तो बेहतर है आपको उन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए ।

‌‌‌आइए जान लेते हैं झोलाछाप डॉक्टर को ‌‌‌दिखाने के परिणाम । वैसे तो आपको ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन टीवी और अखबारों मे आप देखते ही होंगे । लेकिन कुछ घटानाओं को हम आपको बताना उचित समझते हैं ताकि आपको भी पता चल सके ।

‌‌‌झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान

जिला के रोह थाना क्षेत्र के समरीगंढ की यह घटना है । यहां पर एक महिला की तबियत थोड़ी खराब हो गई तो उसे यहीं पर स्थिति एक डॉक्टर के पास परिजन लेकर गए और उस डॉक्टर ने महिला के एक सूई लगाई। कुछ समय बाद महिला के मुहं से झाग आने लगे और उसकी मौत हो गई।उसके बाद ‌‌‌डॉक्टर अपना अस्पताल बंद करके फरार हो गया ।

‌‌‌झोलाछाप डॉक्टर ने दी बच्चे को मौत

यह घटना है ‌झारखंड के जमशेदपुर की । यहां पर रहने वाले एक बच्चे की जब तबियत बिगड़ी तो उसे यहीं के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर जाया गया । डॉक्टर ने उसको एक सूई लगादी । कुछ देर बाद जब बच्चे के हाथ पैर सुन्न होने लगे तो परिजन हैरान रह गए और उसे ‌‌‌लेकर जिला ‌‌‌अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

‌झोलाछाप डॉक्टर ने पेट चीर कर ली जाना

यह घटना है कुशीनगर जिले के हटावा की । यहां पर एक गांव के अंदर कमलेश नामक एक मरीज को पेट दर्द की शिकायत थी। उसके बाद वह यहां पर संचालित होने वाले एक नर्सिंग होम के अंदर पहुंचा और यहां के झोलाछाप डॉक्टरों ने उसके पेट के अंदर पत्थरी होने की बात कही । ‌‌‌मरीज का ऑपरेशन करने के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर क्या था जैसा कि हर मामलों मे होता है।झोलाछाप डॉक्टर वहां से फरार हो गया ।

‌‌‌झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान

यह घटना है बिहार में गोपालगंज की यहां के एक गांव के अंदर एक महिला को अक्सर पेट दर्द की शिकायत रहती थी। तो उसके बाद उसने किसी झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया । उस फर्जी डॉक्टर ने बताया कि महिला की बच्चे दानी के अंदर गांठ है उसका ऑपरेशन करना होगा तो परिजन ‌‌‌तैयार हो गए। ‌‌‌लेकिन जब ऑपरेशन के पांच घंटे के बाद भी महिला को होस नहीं आया तो फिर महिला को दूसरे अस्पताल मे भेजा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर डॉक्टर अस्पताल बंद कर फरार हो चुका था।

झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत कहाँ करें ? लेख के अंदर हमने आपको वो सारे तरीके बताएं हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।

रियल मे कुछ होता नहीं है

बहुत से लोगों को यह लगता है , कि पुलिस के पास किसी झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत करने से पुलिस उसको ले जाएगी । और जेल मे डाल देगी । मगर रियल मे ऐसा कुछ नहीं होता है। पुलिस हो सकता है , कि एक बार उस डॉक्टर को पकड़ कर ले जाए । मगर उसके बाद वह उसको छोड़ देती है। और बस कुछ पैसा लिया जाता है। आपको पता ही है , कि उपर से नीचे तक पूरा खेल चलता है। यहां पर भले ही आपको ईमानदार लोग दिखते हैं , मगर रियल मे बहुत ही कम लोग ईमानदार होते हैं। इसलिए यदि आप अकेले इस तरह के डॉक्टर की शिकायत कर रहे हैं , तो आपको सावधान रहना चाहिए ।क्योंकि यह लोग आपके उपर आक्रमण कर सकते हैं। और आपको बचाने वाला कुछ भी नहीं होगा । इसलिए दूरी बनाकर रखें। और आप बस इतना कर सकते हैं। कि इस तरह के डॉक्टरों के पास खुद ना जाएं ।

साइकिल चलाने के 19 जबरदस्त फायदे

नीम की निंबोली के फायदे top Benefits of eating Neem Nimboli

किसी का जूठा खाया तो होंगे यह 12 नुकसान

हरे चने खाने से होते हैं यह शानदार फायदे hare chane khane ke fayde

This Post Has One Comment

  1. SkAalam

    Indore मैं भी है झोलाछाप डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नही होते है

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।