कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है ? ‌‌‌कारण और उपचार

‌‌‌क्या आपकों पता है कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है ? कई कुत्ते होते हैं जो मिट्टी खाने लग जाते हैं। वे आमतौर पर पाइक के शिकार हो सकते हैं। इसके अंदर वे मिट्टी ,मल ,मूत्र ,कचरा इत्यादि सब कुछ खाने लग जाते हैं।यदि आपका कुत्ता मिट्टी खा रहा है तो आपको इसका संभावित उपचार करने की आवश्यकता है। ‌‌‌कई यूजर यह शिकायत करते हैं कि उनका कुत्ता लंबे समय से रेत खा रहा है या कचरा खा रहा है । वे इस मामले मे क्या कर सकते हैं?

कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है

यह जुनूनी-बाध्यकारी विकार, मानसिक समस्याओं के कारण हो सकता है, जो दर्दनाक अतीत के अनुभवों से विकसित होता है, या आनुवंशिक रूप से विरासत में मिली व्यवहार समस्या के कारण होता है।हालांकि इस व्यवहार को व्यवहार को मामूली खनिज या विटामिन की कमी, एक गैस्ट्रिक परेशान या जलन की वजह भी से भी माना जाता है। ‌‌‌वैसे कुत्ते के मिट्टी खाने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। जिनमे से कुछ के बारे मे हम नीचे बात करने वाले हैं।

Table of Contents

कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है ? खराब खाना Why does a dog eat mud? Spoiled food

दोस्तों कुत्ते के मिट्टी  खाने का एक कारण खराब खाना भी हो सकता है।आमतौर पर वैसे कुत्ते मिट्टी और गंदगी खाने लग जाते हैं जिनको उचित पोषण नहीं मिलपाता है। इस चीज को हमने कई बार नोटिस किया है। हमारे घर के पास जो कुत्ते रहते हैं जब उनको खाना नहीं मिलता है तो फिर वे मिट्टी और गंदगी ‌‌‌खाने लगते हैं।

आपके कुत्ते की गंदगी खाने से वास्तव में खनिज, विटामिन या अच्छे प्रोबायोटिक बैक्टीरिया की खोज हो होती है जो आप उसे आहार मे नहीं दे पा रहे हैं।आमतौर पर पिका एक ऐसा विकार होता है जिसकी वजह से जानवर भोजन के अलावा गंदगी खाना पसंद करते हैं।

‌‌‌और यह विकार तब होता है ,जब कुत्तों के अंदर खनीज और पोषण की कमी हो ।यदि आप अपने कुत्ते को सही आहार नहीं खिला रहे हैं तो वह ऐसा करत सकता है। आमतौर पर आप पका हुआ आहार खिलाते हैं ,कुत्ता शायद हड़ियों की खोज कर रहा हो । ‌‌‌आप कुत्ते के आहार के अंदर परिवर्तन करके देख सकते हैं। यदि आपके कुत्ते को सही आहार मिल गया तो वह अपने आप ही रेत खाना छोड़ देगा ।

कुत्ते मिट्टी क्यों खाते है Chronic Health Concerns

आपके कुत्ते को सूजन आंत्र रोग या हाइपोथायरायडिज्म हो सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपका कुत्ता अधिक विटामिन और खनीज की खोज कर सकता है। आंत्र में सूजन से अल्सरेशन के साथ रक्तस्राव हो सकता है, जिससे एनीमिया हो सकता है।

आईबीडी में बी विटामिन का अवशोषण कम हो जाता है। इसलिए आइबीडी वाले कुत्ते गंदगी खाने लग जाते हैं ताकि विटामिन की पूर्ति हो सके। ‌‌‌वैसे एनिमिया के कारण कुत्ते मे  रक्तस्राव ट्यूमर, परजीवी, अल्सर और क्रोनिक किडनी रोग हो सकते हैं।

स्वादिष्ट गंदगी खा सकता है कुत्ता

दोस्तों कई बार आपका कुत्ता किसी स्वादिष्ट गंदगी खा सकता है। मतलब यदि गंदगी के अंदर किसी जानवर का मांस है या उसका खून लगा हुआ है तो कुत्ता उसे खाना पसंद कर सकता है। ‌‌‌आपको एक बार चैक करना चाहिए कि आपका कुत्ता कैसी गंदगी खा रहा है?

‌‌‌व्यवहारिक समस्या

‌‌‌आमतौर पर जब इंसान तनाव के अंदर होते हैं तो कई प्रकार की आदतों को करते हैं जैसे ,अधिक खाना , बैचेन रहना और बाल मरोड़ना आदि ।यदि आपके पास एक बड़ा शिकारी कुत्ता है और वह पूरे दिन अकेला घर मे रह रहा है तो वह निरंतर अकेला रहने से बोर हो जाएगा और बोरियत को दूर करने के लिए नए तरीके खोज सकता है।

‌‌‌कुछ कुत्ते बोरियत की वजह से भी मिट्टी खा सकते हैं। आमतौर पर जब कुत्ते घर मे अकेले होते हैं। लंबे समय तक उनका कोई खास सामाजिक संपर्क नहीं होता है।मनोरंजन करने का कोई तरीका नहीं होता है तो वे ऐसा कर सकते हैं। ‌‌‌अपने कुत्ते के व्यवहार की जांच करें कि वह बोरियत मे तो नहीं है।इंसानों की तरह, कुत्तों को भी जुनूनी-बाध्यकारी विकार हो सकता है। ओसीडी वाला एक कुत्ता अव्यवस्था के हिस्से के रूप में अस्पष्ट रूप से गंदगी खाना शुरू कर सकता है।

‌‌‌पेट खराब होना

दोस्तों पेट खराब होने की वजह से भी कुत्ते गंदगी खा सकते हैं। कुत्ते मिट्टी का प्रयोग पाचन समस्याओं को शांत करने के लिए कर सकते हैं।कुत्ते के पाचन तंत्र के अंदर यदि कोई समस्या है तो वह उसे ठीक करने के लिए ऐसा कर सकता है।

पोषण संबंधी कमियाँ

दोस्तों यदि आपका कुत्ता मिट्टी को खा रहा है , तो इसके पीछे एक कारण यह हो सकता है , कि आपके कुत्ते को उचित आहार नहीं मिल रहा है। मिट्टी में कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे विभिन्न खनिज होते हैं, जिनका सेवन कुत्ते इन पोषक तत्वों की कमी होने पर कर सकते हैं । तो आप अपने कुत्ते को अच्छा आहार दें , जिससे कि उसका मिट्टी खाना बंद हो सकता है।इसके अलावा यदि कुत्ते पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पा रहे हैं , तो इसकी वजह से भी कुत्ते मिट्टी खाने को प्रेरित हो सकते हैं।

प्राकृतिक प्रवृत्ति

प्राकृतिक प्रवृत्ति की वजह से भी आपका कुत्ता मिट्टी को खा सकता है। असल मे मिट्टी के सेवन करने से उनको आवश्यक खनीज मिल सकते हैं। या फिर जंगली जानवरों का शिकारी कुत्ता उनके जहर को बेअसर करने के लिए भी मिट्टी का सेवन कर सकता है।

चिंता और तनाव की वजह से

यदि आपका कुत्ता अकेला रहता है , तो उसे चिंता और तनाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। और इसकी वजह से वे अक्सर मिट्टी को खोदने लग जाते हैं , और उसे खा भी सकते हैं। यदि उनको शारीरिक और मानसिक परेशानी है , तो फिर आपको उनकी परेशानी को दूर करने के बारे मे विचार करना चाहिए ।

मिट्टी के स्वाद की वजह से

दोस्तों मिट्टी का स्वाद उनको काफी अच्छा लग सकता है। उनकी घ्राण इंद्रिया मिट्टी के अंदर मौजूद किसी पशु के खून वैगरह को या मांस के टुकड़े को महसूस कर सकती हैं। इसलिए भी कुत्ता मिट्टी को खा सकता है। या फिर उसको मिट्टी खाना काफी अच्छा लग सकता है। इसलिए भी वह ऐसा कर सकता है।

कुत्ता को  मिट्टी खाने से कैसे रोके ?

कुत्ता को  मिट्टी खाने से कैसे रोके ?

‌‌‌वैसे तो कुत्ते के गंदगी खाने के कई चिकित्सा कारण हो सकते हैं। लेकिन आपको उनको रोकने का प्रयास करना चाहिए । आप अपने कुत्ते की अच्छी तरह से जांच कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि कुत्ते के गंदगी खाने के पीछे कौनसा कारण जिम्मेदार है।‌‌‌यदि आप इसका हल खोज पाते हैं तो आप इसका ईलाज कर सकते हैं। लेकिन यदि आप इसके बारे मे कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप किसी कुत्तों के डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।

‌‌‌आपका कुत्ता गंदगी क्यों खाता है कारण खोजें

दोस्तों एक कुत्ता गंदगी क्यों खाता है । उसके कारणों के बारे मे हमने आपको उपर बताया है। सबसे पहले आपको एक कारण खोजना चाहिए कि आपका कुत्ता गंदगी क्यों खा रहा है? ‌‌‌वह उब की वजह से ऐसा कर सकता है ,परजिवी की वजह से ऐसा कर सकता है। या फिर उसकी आंतों के अंदर कोई समस्या हो सकती है। ‌‌‌इसके अलावा आपके कुत्ते के अंदर खनीज की कमी हो सकती है।

‌‌‌आपका कुत्ता कब से गंदगी खा रहा है ?

आपको इस प्रश्न पर भी विचार करना चाहिए कि आपका कुत्ता कब से गंदगी खा रहा है? यदि आपके घर के अंदर और भी कुत्ते गंदगी खा रहे हैं तो यह आहार मे कमी का संकेत हो सकता है। ‌‌‌यदि किसी विशेष स्थान पर कुत्ता गंदगी खाता है तो संभव है उस गंदगी के अंदर कुछ स्वादिष्ट हो सकता है। और यदि एक कुत्ता असामान्य रूप से गंदगी खा रहा है तो उसके लक्षणों पर गौर करना चाहिए ।

‌‌‌कुत्ते के मसूड़ों को चैक करना

आपको अपने कुत्ते के मसूड़ों को चैक करना चाहिए । यदि वे आपको पीले दिख रहे हैं तो यह एनिमिया का संकेत हो सकता है और आपको उसको तुरन्त किसी ना किसी पशु चिकित्सक के पास लेकर जाने की आवश्यकता है।

‌‌‌अपने कुत्ते के आहार को चैक करना

दोस्तों कुत्ते के आहार मे पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी कुत्ता गंदगी खाना शूरू कर देता है।कुत्ते के आहार के अंदर विटामिन और खनीज होते हैं। ‌‌‌अपने आहार के बा्रंड की जांच करें और उसके अंदर देखें कि कितने पोषक तत्व हैं। आप इसकी तुलना दूसरे ब्रांड से कर सकते हैं। सबसे अच्छा उपाय तो यह है कि आप आहार बदलकर देख सकते हैं।

‌‌‌भारत के अंदर जो घर मे कुत्ते पाले जाते हैं उनके आहार पर उतना अधिक ध्यान नहीं दिया जाता है। क्योंकि अपने यहां पर लोग इतने अमीर नहीं हैं। वे सिर्फ कुत्ते को आम भोजन ही खिलाते हैं। ‌‌‌यदि आप कुत्ते के लिए अलग से भोजन नहीं खरीद सकते हैं तो आप इसको घर पर बना सकते हैं। इसकी प्रोसेस को नेट पर देख सकते हैं।

‌‌‌पशु चिकित्सक की सलाह

यदि आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आपका कुत्ता मिटटी किस वजह से खा रहा है तो आप अपने आस पास के पशु चिकित्सक के पास उसे लेकर जा सकते हैं। ‌‌‌यदि बात करें भारत की तो आपको आस पास के लोगों के पास पशुचिकित्सक का मोबाइल नंबर मिल जाएगा । उस पर कॉल कर सकते हैं। वह आपके पास घर आ जाएगा और आपके कुत्ते को दवा देकर चला जाएगा । इसके अंदर आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा लगभग 500 रूपये खर्च हो सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप अपने कुत्ते को वहीं पर लेकर जा सकते हैं। वह आपके कुत्ते के लक्षणों को चैक कर सकता है। इसके अलावा वह उसके मल की जांच भी कर सकता है।

‌‌‌अपने कुत्ते का मनोरंजन करना

यदि आपको लगता है कि कुत्ता बोरियत महसूस कर रहा है और इस वजह से गंदगी या रेत खा रहा है तो आपको उसका मनोरंजन करना चाहिए । आप उसके लिए कुछ नई चीजें ला सकते हैं। या आप उसके कहीं पर घूमने के लिए ले जा सकते हैं। ‌‌‌यदि आपके घर के अंदर दो कुत्ते हैं तो आपका कुत्ता बोर होने के चांस कम हो जाते हैं।

डिवोर्मर टैबलेट का यूज

आंत्र परजीवी जैसे राउंडवॉर्म, हुकवर्म और व्हिपवर्म  आपके कुत्ते के पेट मे जाने वाले पोषक तत्वों को अवशोषित कर लेते हैं। जिसकी वजह से एनिमिया हो सकता है। ‌‌‌आप कुत्ते के मल को चैक कर सकते हैं। और यदि उसके अंदर कीड़े हैं तो यह हो सकता है।

इसके अलावा उर्जा की हानि और कम भूख इसके लक्षण हैं। आप किसी दुकान से डिवोर्मर टैबलेट खरीद कर कुत्ते को दे सकते हैं। इसके अलावा आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

‌‌‌गंदगी वाले स्थानों से कुत्ते को दूर रखना

यदि आपका कुत्ता किसी विशेष क्षेत्र की गंदगी या रेत खाता है तो आपको कुत्ते को उस स्थान पर जाने से रोक देना चाहिए । ‌‌‌कुत्ता इस लिए भी वहां की गंदगी खा सकता है क्योंकि वह उसे स्वादिष्ट लगती हो ।

‌‌‌अपने कुत्ते की निगरानी करना

यदि आप कुत्ते को बाहर लेकर जाते हैं। और वहां पर यदि आपका कुत्ता गंदगी खाता है या रेत खाता है तो इसके लिए उसको डराएं मतलब उसे सीखाएं । ‌‌‌और उसे ऐसा करने से आप मना कर सकते हैं।इसके अलावा यदि आपका कुत्ता आपके घर की गंदगी को खाता है। मतलब कचरे को खाता है तो आप वहां पर एक स्वाद निवारक स्प्रे का छिड़काव कर सकते हैं।

‌‌‌स्प्रे बोतल की मदद से कुत्ते को सीखाना

‌‌‌यदि आपका कुत्ता स्वाभाविक रूप से रेत या गंदगी खाता है तो आपको इसको रोकने के लिए एक स्प्रे बोतल का प्रयोग करना चाहिए । इस बोतल के अंदर आप ठंडा पानी भर सकते हैं।

और जब भी आप अपने कुत्ते को घर मे यहा कहीं बाहर लेकर जाते हैं ‌‌‌तो जब वह गंदगी खाने लगे तो उसे रोकें और फिर स्प्रे से उसके मुंह पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कभी भी ऐसे पदार्थों का छिड़काव ना करें जो कुत्ते को नुकसान पहुंचाएं । वरना कुत्ता आपको काट भी सकता है।

‌‌‌अपने कुत्ते को घर के अंदर रखें

‌‌‌अपने कुत्ते को घर के अंदर रखें

यदि आपका कुत्ता गंदगी खाता है या रेत खाता है तो आप उसे घर के अंदर ही रखें तो बेहतर होगा । और उसका इलाज करवाएं । जब तक उसका इलाज नहीं हो जाता तब तक उसे नियंत्रित करना आवश्यक होता है। वरना समस्या बद से बदतर हो सकती है।

‌‌‌कुत्ते को चिंता की दवा देना

यदि आपके कुत्ते को चिंता के अन्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं। आपको लगता है कि वह डिप्रेसन का शिकार है तो आपको एक बार उसे किसी पशु चिकित्सक के पास लेकर जाना होगा और वहां पर उसके व्यवहार के बारे मे बताना होगा । ‌‌‌पशु चिकित्सक अपने आप ही कुत्ते को दवा देदेगा ।

‌‌‌एक कुत्ता ट्रेनर से संपर्क करना

दोस्तों यदि आपका कुत्ता गंदगी खाता है और आपने इसको कई जगह पर दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो आप उसे एक बार किसी कुत्ता ट्रेनर को भी दिखा सकते हैं। यदि कुत्ते के साथ कोई व्यवहारिक समस्या है तो वह ठीक हो जाएगी ।

‌‌‌अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

‌‌‌आपके दिमाग के अंदर कुछ प्रश्न हो सकते हैं। इसी तरह के कुछ प्रश्नों और उनके उत्तर को नीचे हम दे रहे हैं।

‌‌‌Q1. मेरा कुत्ता गंदगी और रेत खाता है क्या करें ?

यह आपके कुत्ते की आदत हो सकती है। यदि आपका कुत्ता कभी कभी गंदगी खाता है तो उसे आप खाने के अंदर मांस दे सकते हैं।

‌‌‌Q2. मेरा कुत्ता रेत खाता है क्या कारण है?

आपके कुत्ते के साथ कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है। जैसे आंत्र विकार हो सकता है?, या पोषण की समस्या हो सकती है या कोई और बीमारी हो सकती है। अपने चिकित्सक से संपर्क करें ।

‌‌‌Q3. मेरा कुत्ता गढडे के अंदर से रेत खाने लग जाता है ?

आमतौर पर इसको रोकने का तरीका आसान है। आप कुत्ते को सही तरीके से सीखाएं । सीखने के बाद वह ऐसा नहीं करेगा । आप उसको इसके लिए सजा दे सकते हैं।

‌‌‌Q4.मेरा कुत्ता कभी कभी बालू खाता है ,जब मैं उसे रेतिजे टिलों पर लेकर जाता हूं ।

यदि आपका कुत्ता बालू खाता है तो आप कुत्ते के बाहर ले जाएं तो किसी अप्रिय गंध को लेकर जा सकते हैं। जब भी कुत्ता बालू खाए आप कुत्ते के उपर छिड़क सकते हैं।

कुत्ता मिट्टी खाता है तो फटा फट यह करें

हमारे यहां पर बहुत सारे मेडिकल स्टोर होते हैं। आप किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर बता सकते हैं कि कुत्ता मिट्टी खाता है। इसके अलावा यदि आपको उसकी बीमारी के बारे मे कोई अतिरिक्त जानकारी है तो वह भी आपको बतादेनी चाहिए । ‌‌‌वहां से आपको कोई दवा आसानी से मिल जाएगी । वह आप अपने कुत्ते को दे सकते हैं। लेकिन इस तरीके के अंदर आपको कुत्ते के लक्षणों के बारे मे सही से पता होना चाहिए ।

‌‌‌इस तरह से लेख के अंदर हमने जाना कि कुत्ते के गंदगी खाने के पीछे 5 कारण जिम्मेदार होते हैं।

  • एनीमिया
  • पोषक तत्वों के असंतुलन
  • कम गुणवत्ता वाला भोजन
  • पेट की ख़राबी
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल गड़बड़ी

छछूंदर का घर में आना ‌‌‌असली सच्चाई क्या है?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।