बिल्ली भगाने के 20 उपाय billi ko ghar se bhagane ka upay

‌‌‌‌‌‌इस लेख मे हम जानेंगे बिल्ली भगाने के उपाय , बिल्ली को भगाने का तरीका (billi ko bhagane ka tarika) ,तो यदि आप बिल्ली से परेशान हैं तो बिल्ली को भगाने के तरीके पर हम चर्चा करने वाले हैं।घर के अंदर बिल्ली आना बहुत ही आम बात है। क्योंकि हमारे यहां पर बहुत अधिक आवारा बिल्ली होती हैं। और कई बार तो यह आवारा बिल्ली बहुत अधिक परेशान करने लग जाती हैं। कुछ दिन पहले रात को जब मैं सो रहा था तो एक बिल्ली आई और मेरे पास में सो गई । मुझे नहीं पता चला जब उसको हाथ टच हुआ तो डर कर ‌‌‌खड़ा हुआ और देखा कि एक बिल्ली है।इसी प्रकार से कई बार बिल्ली रात को आपस मे लड़ती हैं और कहा जाता है कि बिल्ली का लड़ना अच्छा नहीं माना जाता है। इस वजह से बिल्ली को भगाया जाता है। इसी तरह से रात के अंदर कुछ बिल्ली रोती भी हैं। रात मे बिल्ली का रोना ऐसा लगता है। जैसे कोई बच्चा रो रहा ‌‌‌ है।

एक बार जब मैं रात मे कहीं से घर आ रहा था तो बिल्ली को रोते हुए सुना था।हालांकि उस वक्त मुझे नहीं पता था कि यह बिल्ली है यह सुनने मे एक छोटे बच्चे की तरह लग रहा था तो मैं बुरी तरह से डर गया था।

‌‌‌इसके अलावा बिल्ली के घर मे आने से सबसे बड़ी परेशानी होती है कि वे कई जगह पर पॉटी कर देती हैं जो काफी बुदबुदार होती है। हम इस समस्या का बहुत अधिक सामना कर चुके हैं। और यदि अनाज  या खाने पीने की चीजों को ढककर नहीं रखा जाता है तो वे उसको भी दूषित कर सकती हैं। ‌‌‌यह सारे कार्य आवारा बिल्ली करती हैं। घर के अंदर पाली जाने वाली बिल्ली हर कहीं पर मुंह नहीं मारती हैं।क्योंकि उनको सीखाया जाता है। इसके अलावा आवारा बिल्ली की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह किसी को काट भी लेती है तो रोग हो सकता है।

‌‌‌यदि आपके घर के अंदर चूहे हैं तो बिल्ली उनका सफाया कर सकती है।हमारे घर के पास मे ही बहुत सारे चूहों ने बिल बना रखें हैं। वहां पर बिल्ली आती है। और उसके बाद चूहों को मार कर खा जाती है। और काफी दिनों बाद वहां से चूहे सारे गायब हो चुके हैं तो चूहों से बचने के लिए एक बिल्ली बहुत कारगर होती है।

बिल्ली को भगाने का तरीका

Table of Contents

‌‌‌ 1.बिल्ली को भगाने का तरीका बिल्ली को खाना ना दें

बिल्ली भगाने के उपाय के अंदर पहला उपाय यह है कि आप उनको खाना ना दें । आमतौर पर घर के अंदर कुछ सदस्य ऐसे होते हैं जो बिल्ली को बहुत अधिक पसंद करते हैं और उसे खाना खिलाते हैं। यदि ऐसा होता है तो बिल्ली बार बार खाने के लिए आती रहेगी । तो सबसे पहले बिल्ली को खाना ‌‌‌देना बंद करदें । यदि आपको खाना खिलाना पसंद है तो आप बाहर के कुत्तों को खिला सकते हैं या अपने घर के अंदर कुत्ता पाल सकते हैं। यदि आप किसी आवारा बिल्ली को खाना देता हैं तो वह आपके घर के अंदर कुछ भी खराब और दूषित कर सकती है।‌‌‌यदि आप बिल्ली का शौक रखते हैं तो आप एक बिल्ली पाल सकते हैं। जिसको आप सही चीजें सीखा सकते हैं।

‌‌‌2.घर के अंदर खाने को इधर उधर ना बिखेरें

यदि आप घर के अंदर खाने को इधर उधर बिखेर देते हैं। अक्सर जिन घरों के अंदर बच्चे होते हैं वहां पर ऐसा होना बहुत ही आम बात है तो फिर आपको चाहिए कि सारे खाने को एकत्रित करके किसी दूसरे जानवर को खिलादें या फिर उसे घर के बाहर डालदें । यदि खाना ‌‌‌बिखरा रहेगा तो बिल्ली उसकी सुगंध से आपके घर के अंदर आ जाएगी ।

‌‌‌‌‌‌3.बिल्ली भगाने के उपाय चूहों पर नियंत्रण करें

चूहे बिल्ली को बहुत पसंद होते हैं। ऐसे घरों के अंदर बिल्ली बहुत अधिक आती है जहां पर चूहे होते हैं। क्योंकि वह चूहों को मारकर खाती है। यदि आपके घर के अंदर चूहे हैं तो बिल्ली को आप आने से रोक नहीं सकते हैं।‌‌‌आप अपने घरों के अंदर चूहों को मारने या भगाने के लिए चूहा नियंत्रक जहर या फिर पिंजरे का प्रयोग कर सकते हैं। आप इनको बाजार से खरीद सकते हैं। और उसके बाद जब सारे चूहे खत्म हो जाएं तो चूहों के बिल को रोक देना चाहिए ताकि  ‌‌‌दुबारा वे वहां पर प्रवेश ना कर सकें ।चूहों को रोकने के लिए आपको इस बात को भी ध्यान मे रखना चाहिए कि भोजन को इधर उधर ना बिखेरें ।

‌‌‌4.अपने पड़ोसियों को निर्देश देना

यदि आपका कोई पड़ोसी बिल्ली को खाना खिलाता है तो वे बिल्ली आपके घर के अंदर भी आएंगी । ऐसी स्थिति मे आप अपने पड़ोसियों को बोल सकते हैं कि वो अपने घर से दूर बिल्ली को खाना खिलाएं । और यदि आपके घर के पास कोई रेस्टोरेंट है तो ‌‌‌वहां पर भी बचे हुए खाने के बिखरने की वजह से बिल्ली इधर उधर के घरों के अंदर प्रवेश कर सकती है। हालांकि आजकल ऐसे लोग हैं जो आपकी बात नहीं सुनने वाले हैं तो यह तरीका उतना कारगर नहीं होगा ।

‌‌‌‌‌‌5.बिल्ली भगाने के उपाय बिल्ली के आश्रय की जगाहों को ब्लॉक करना

यदि आपके घर के अंदर बिल्ली के रहने की जगह बनी हुई है तो आपकी काफी कोशिश के बाद भी वह आपके घर से नहीं जाएगी तो आपको अपने घर को चैक करना होगा कि कहां पर बिल्ली रह रही है ? ‌‌‌आमतौर पर बिल्ली बारिश को पसंद नहीं करती हैं और रहने के लिए सुखी और गर्म जगह को पसंद करती हैं।

तो अपने घर के अंदर ऐसी जगह की तलास करें जहां पर बिल्ली आसानी से अपना घर बना सकती है। अक्सर गांवों के अंदर ऐसे मकान होते हैं जो पशुओं के लिए भोजन रखने के काम आते हैं वहां पर बिल्ली आसानी से अपना ‌‌‌घर बना लेती हैं। शहरों मे भी ऐसी जगह होती हैं।तो आप अपने घर के अंदर ऐसी जगहों को ढूंढें और उनको ब्लॉक करदें । ऐसा करने से बिल्ली रहने के लिए किसी दूसरे स्थान को खोज लेगी ।

‌‌‌बिल्ली ऐसी जगहों को ठिकाना बनाती हैं जहां पर रात और दिन मे कोई इंसान बहुत कम बार जाता है। अक्सर इनको शांत जगह पसंद होती है।

‌‌‌6.दीवार के उपर तीखे सरिया को लगाएं और हल्का करंट का उपयोग करें

यदि आपके घर के चारों ओर दीवार है तो उसके उपर आप सरिया लगा सकते हैं। ध्यानदें दीवार की उंचाई अधिक होनी चाहिए । ताकि इस दीवार के उपर लगे सरिया को कोई छू ना सके । उस दीवार पर हल्का करंट आप छोड़ सकते हैं। और जब कोई बिल्ली उन ‌‌‌सरिया को पार करने के लिए टच होगी तो उसे हल्का झटका लगेगा और उसके बाद वह आपके घर के अंदर कभी नहीं आएगी । हालांकि यह तरीका सभी लोग यूज मे नहीं ले सकते हैं। इसमे पहली समस्या तो यह है कि यह महंगा है और दूसरी घर के चारो ओर लंबी दीवार होनी चाहिए ।

‌‌‌7.बिल्ली भगाने के उपाय मिट्टी की खुदाई वाले स्थान पर पत्थर रखना

आमतौर पर बिल्ली खुद को राहत देने के लिए रेत को खोदती है तो उस स्थान पर आप एक बड़ा पत्थर रख सकते हैं यह बिल्ली को रेत की खुदाई करने से रोकेगा । क्योंकि बिल्ली पत्थरीली जमीन पर खुदाई करने से परहेज करेंगी ।

8.बिल्ली प्रूफ बाड़ लगाना

बिल्ली को रोकने के लिए आप एक बाड़ भी लगा सकते हैं। यह एक आम जालीदार बाड़ हो सकती है लेकिन यह थोड़ी उंची होती है। जिसके उपर से बिल्ली कूद नहीं सकती है। आप अपने घर के चारो ओर यह बाड़ लगा सकते हैं। हालांकि यह कार्य महंगा होता है लेकिन यदि आपके पास बजट की व्यवस्था है ‌‌‌तो आप बिल्ली प्रूफ बाड़ बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।

‌‌‌9.शिकारी जानवरों की गंध से बने सेंट का छिड़काव

बिल्ली को भगाने का तरीका यह भी बहुत अच्छा है। बाजार के अंदर शैर और लोमड़ी की गंध से बनने वाले सेंट भी मिलते हैं। आप उनको खरीद सकते हैं और घर के अंदर जहां जहां पर बिल्ली आती है आप उस स्थान पर उनको छिड़क सकते हैं।‌‌‌यदि आप बगीचे के अंदर छिड़क रहे हैं तो आपको चाहिए कि पानी देने के बाद इस दुबारा छिड़के क्योंकि पानी के साथ यह धुल जाता है। कुछ दिन यदि आप छिड़केगें तो बिल्ली का आना अपने आप ही बंद हो जाएगा ।

‌‌‌10.एक कुत्ता पालें

यदि आपके घर के अंदर बिल्ली आती है तो कुत्ता इसके लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है जो बिल्ली को आने से रोक सकता है। आमतौर पर जिन घरों के अंदर कुत्ते होते हैं बिल्ली का आना वहां पर अपने आप ही कम हो जाता है।

‌‌‌यदि आपको जानवरों से प्रेम है तो आप एक बढ़िया नस्ल का कुत्ता खरीद कर ला सकते हैं और उसके बाद उसे अपने घर के अंदर पाल सकते हैं। कुत्ता जब बिल्ली को दिखेगा तो वह डर जाएगी । और कुत्ते को यदि बिल्ली दिखेगी तो वह उसे मारने के लिए दौड़ेगा । एक बार जब बिल्ली को एहसास हो गया कि आपके घर के ‌‌‌ अंदर जाने से उसे समस्या हो रही है तो वह आना अपने आप ही बंद कर देगी । हालांकि इसके साथ ही आपको भोजन को भी सही तरीके से रखना होगा क्योंकि यदि बिल्ली को भोजन मिलता रहेगा तो वह नहीं जा पाएगी ।

11.Dog sound ‌‌‌का यूज करना

‌‌‌आमतौर पर घर के अंदर बिल्ली आकर चीजों को गिराती है और खास कर वह रात के अंदर ऐसा करती है। यदि ऐसा है तो आपको चाहिए कि आप दो स्पीकर अपने घर के अंदर लगाएं । उसके बाद जैसे ही बिल्ली रात या दिन मे आए और आपको पता चल जाए तो आप स्पीकर से कुत्ते की आवाज को प्ले करें । अचानक से कुत्ते की आवाज ‌‌‌सुनकर बिल्ली अपने आप ही भाग जाएगी ।और कुछ दिनों तक आप ऐसे ही करते रहेंगे तो बिल्ली का आना अपने आप ही कम हो जाएगा । हालांकि बिल्ली को भगाने का यह तरीका आसान नहीं है लेकिन आप ट्राई कर सकते हैं।

‌‌‌12.बिल्ली पर पानी का छिड़काव करना

बिल्ली को पानी पसंद नहीं होता है।यदि आपके बगीचे वैगरह के अंदर बिल्ली आती है तो वहां पर आप पानी का छिड़काव कर सकते हैं। ऐसा करने से बिल्ली का आना कम हो जाएगा । इसके अलावा आप चाहें तो बिल्ली के उपर भी पानी डाल सकते हैं।इससे बिल्ली का आना कम होगा । हालांकि ‌‌‌यह बिल्ली को भगाने का स्थाई उपाय नहीं है।आपको इसके साथ ही दूसरे उपाय भी करने की जरूरत है।

‌‌‌13.काली मिर्च का उपयोग करें बिल्ली भगाने का तरीका

‌‌‌काली मिर्च बिल्ली को बहुत ही ना पसंद होती है। यह भी बिल्ली को भगाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। काली मिर्च को पीसें और उसके बाद उसका छिड़काव उन स्थानों पर करें जहां पर बिल्ली बहुत अधिक आती है। जब यही काली मिर्च बिल्ली के पैरों के अंदर लगेगी तो यह उसके लिए परेशानी पैदा करेगी ।‌‌‌

यदि आप निरंतर काली मिर्च का छिड़काव करते रहते हैं तो बिल्ली का आना धीरे धीरे अपने आप ही कम हो जाएगा । आप काली मिर्च को पीसें और उसके बाद उसको अलग अलग जगहों पर छिड़क सकते हैं लेंकिन ऐसे स्थानों पर ना छिड़के जहां पर बच्चों के आने की संभावना हो वरना बच्चों के लिए यह परेशानी का सबब बन ‌‌‌सकती है।‌‌‌यदि बारिश का मौसम है तो काली मिर्च का छिड़काव आपको कई बार करना पड़ सकता है क्योंकि बारिश मे मिर्च बह जाती है और उसका असर खत्म हो जाता है।

‌‌‌14.जाल की मदद से बिल्ली को पकड़ना

दोस्तों यदि आपके लिए कोई भी उपाय कारगर नहीं है तो फिर आप एक जाल की मदद से बिल्ली को पकड़ सकते हैं। जानवरों को पकड़ने के जाल आपको इंटरनेट के उपर आसानी से मिल जाएंगे ।‌‌‌बिल्ली से छूटकारा पाने का यह एक बढ़िया तरीका है।एक बार जब आप बिल्ली को पकड़ लेते हैं तो उसके बाद उसको जाल के अंदर बंद करके अपने घर से बहुत दूर छोड़कर आ सकते हैं। वह वापस नहीं आएगी ।‌‌‌लेकिन बिल्ली को पकड़ते समय ध्यान रखना है क्योंकि वह गुस्से के अंदर आपको काट सकती है। यदि आप बहुत डरते हैं तो आपको पशुविशेषज्ञ की मदद लेनी चाहिए ।

‌‌‌15.एक बिल्ली को पिंजरे की मदद से पकड़ना

यह भी बिल्ली को भगाने का तरीका है।इसमे आपको करना यह है कि आपको एक बिल्ली का पिंजरा लेकर आना है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर आप बनवा भी सकते हैं। उस पिंजरे के अंदर खाना स्थापित करदें । उसके बाद जैसे ही बिल्ली उस खानें को खाने की कोशिश करेगी ‌‌‌वह पिंजरे के अंदर बंद हो जाएगी ।उसके बाद आप उस बिल्ली को आसानी से लेजाकर कहीं ओर छोड़कर आ सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा और सैफ तरीका है। हालांकि यदि आपकी बिल्ली आवारा है तो यह प्रयोग आपके लिए उचित होगा ।

‌‌‌16.बिल्ली के मालिक का पता लगाएं

यदि आपको यह लगता है कि आपके घर के अंदर जो बिल्ली आ रही है । वह आपके पड़ोसी की है या वह कहीं पाली हुई हो सकती है तो आपको अपने आस पड़ोस के लोगों से इसके बारे मे पूछना चाहिए । यदि आपको उस बिल्ली का मालिक मिल जाता है तो आप उसे अपनी बिल्ली को घर के अंदर ‌‌‌रखने को बोल सकते हैं।

‌‌‌17.रबर के सांप को जगह जगह पर टांगे

snake

यदि बिल्ली आपके घर के अंदर बहुत अधिक आती हैं तो इनको भगाने का एक सरल तरीका यह है कि आप जगह जगह पर रबर के सांप को टांग दें । ऐसा करने से बिल्ली डर जाएंगी और उसके बाद धीरे धीरे आपके यहां पर उनका आना कम हो जाएगा । हालांकि आपको उनको भोजन नहीं देना है।‌‌‌अन्यथा वे रूकेंगी नहीं ।

‌‌‌18.बिल्ली को भगाने का घरेलू तरीका

सेब के सिरके के अंदर  सिट्रोनेला, लैवेंडर, पेपरमिंट या लेमनग्रास मिलाएं और इसका उन स्थानों पर छिड़काव करें जहां पर बिल्ली बहुत अधिक आती है। आपको निरंतर ही इसका छिड़काव करते रहना है। ऐसा करने से बिल्ली का धीरे धीरे आना अपने आप ही कम हो जाएगा ।

‌‌‌19.घर के आस पास तम्बाकू का छिड़काव करें

चमगादड़ को भगाने के 12 तरीके ghar se chamgadar bhagane ka tarika

खरगोश के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए पूरी जानकारी

अपने तोते को अब बोलना सीखाएं आसान तरीकों से

मछली पालने के 24 फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

खरगोश पालने के 22 अनोखे फायदे और 7 नुकसान

यदि आपके घर के अंदर बिल्ली अधिक आती है तो घर के आस पास तम्बाकू  का छिड़काव करें । इसकी गंध बिल्ली को पसंद नहीं होती है। और कुछ दिन आप तम्बाकू की गंध को बनाए रखेंगे तो बिल्ली अपने आप ही आपके घर से दूर होती जाएगी ।

20.Electronic Motion Sensor का प्रयोग

Electronic Motion Sensor

Electronic Motion Sensor भी बिल्ली को भगाने के लिए आप प्रयोग मे ले सकते हैं। मोसन सेंसर 6 से 8 मीटर तक सेंस कर सकता है।‌‌‌इसको आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।और आप इसको उस स्थान पर लगादें । जहां बिल्ली आती है। और जैसे ही बिल्ली इसके पास से गुजरेगी यह डिटेक्ट कर लेगा और उसके बाद अर्लाम बजने लग जाएगा ।‌‌‌ऐसी स्थिति के बाद या तो बिल्ली खुद ही वहां से भाग जाएगी या फिर आप खुद भी उसे वहां से भगा सकते हैं। बिल्ली को भगाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। और सेंसर अर्लाम बहुत ही कम लगभग 600 रूपये के आस पास मिलता है।

‌‌‌बिल्ली भगाने से जुड़े सवाल और उनके जबाव

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको बिल्ली परेशान करती रहती हैं। उपर हमने बिल्ली को भगाने के कई तरीकों के बारे मे बताया है। यदि आपके घर के अंदर बिल्ली आती है और आप उससे परेशान हैं तो उपर बताए तरीकों का यूज कर सकते हैं

‌‌‌Q1.हमारे घर के अंदर रोजाना रात को बिल्ली आती हैं और जूठे बरतनों के अंदर मुंह देती है क्या कोई ऐसा इलाज नहीं है कि बिल्ली का आना कम हो जाए या वह नहीं आए ?

Ans– ‌‌‌आपके घर के अंदर बिल्ली आने का सबसे बड़ा कारण यही है कि आप अपने बर्तनों को रात को ही साफ करके नहीं रखते हैं।आप जो भी बर्तन का प्रयोग करते हैं उनको रात को ही साफ करके रखदें । कुछ दिन लगातार ऐसा यदि आप करेंगे तो बिल्ली का आना अपने आप ही कम हो जाएगा ।‌‌‌बिल्ली को रोकने का इससे अच्छा कोई दूसरा उपाय नहीं हो सकता है।

‌‌‌Q2.बिल्ली मेरे घर के अंदर एक पीछे के मकान मे रहती है। उसके गेट नहीं है।क्या ऐसा कोई तरीका है कि बिल्ली को वहां पर रहने से रोका जा सके ?

Ans – ‌‌‌यदि आप कर सकते हैं तो अपने उस मकान के दरवाजा लगाएं ।आप कुछ रबर के सांप मंगवाएं और वहां पर लगादें । इसके अलावा कुछ मिर्च वहां पर बिखेर दें । और तम्बाखू भी बिखेर दें । कुछ दिन इन पर ध्यानदें । बिल्ली अपने आप उस जगह को छोड़देगी ।

Q3. ‌‌‌हमने एक बिल्ली पाल रखी है और वह रात को बहुत अधिक रोती है जिसकी वजह से हम बहुत अधिक परेशान हो जाते हैं क्या कारण है ?

ANS- ‌‌‌बिल्ला के रात को रोने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।इन कारणों के बारे मे विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिये गए लेख पर जा सकते हैं।

Q4. ‌‌‌मैंने बिल्ली को भगाने के लिए उसकी पीटाई करदी । कई बिल्ली हमारे घर के अंदर आती हैं और जोर जोर से रोती हैं । उनको रोकने के लिए क्या करें ?

Ans – ‌‌‌बिल्ली को पिटना उचित नहीं है।यदि आपके घर के अंदर रात को कई बिल्ली आकर रोती हैं तो आपको सबसे पहला काम यह करना  चाहिए कि यह देखें कि उनको खाने के लिए कुछ मिलता है या नहीं ? यदि उनको खाने के लिए मिलता है तो उसे बंद करें ।‌‌‌उसके बाद एक कुत्ता आप रख सकते हैं।यदि आपके पास पहले से ही कुत्ता है तो वह बिल्ली को आने से रोक सकता है। तीसरा यह देखें कि आपके आस पास बिल्ली कहां पर रहती हैं । यदि उनका रहने का स्थान आप जान जाते हैं तो उनको वहां से भगाने का प्रयास करें ।

Q5. ‌‌‌घर के अंदर बहुत चूहे हो रहे हैं जिसकी वजह से आजकल बिल्ली भी दिन मे कई बार आती है।कई बार खाने पीने की चीजों को बिल्ली दुषित कर रही है। कोई उपाय बताएं

Ans- ‌‌‌बिल्ली से छूटकारा पाने का अच्छा तरीका यह है कि सबसे पहले चूहों को अपने घर से भगाएं । इसके लिए आप जहर का प्रयोग कर सकते हैं।एक बार जब सारे चूहे खत्म हो जाएंगे तो बिल्ली अपने आप ही आना बंद हो जाएगी ।

Q6. ‌‌‌मेरे घर के अंदर  एक बिल्ली ने बच्चे देदिया है। क्या मे उन बच्चों को अपने घर से भगा सकता हूं कोई उपाय है तो जरा बताएं ?

‌‌‌ans- बेहतर होगा कि आप बिल्ली के बच्चों के पास नहीं जाएं । क्योंकि कुछ बिल्ली ऐसी होती हैं जो हमला कर सकती हैं । तो अब आपको तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक उसके बच्चे बड़े ना हो जाएं । जब वे एक बार रहने के स्थान को छोड़दें तो वहां पर मिर्च बिछाएं और तम्बाखू छिड़क सकते हैं।‌‌‌ऐसा करने से बिल्ली अपने आप ही आपके घर को छोड़कर भाग जाएगी ।

बिल्ली को भगाने का तरीका ,और बिल्ली को भगाने के उपाय लेख के अंदर हमने यह जाना कि किस प्रकार से हम बिल्ली को अपने घरों से भगा सकते हैं?

This Post Has 10 Comments

  1. Neelam

    Billi mere ghar yaani mere darwaje k samane roj chuha ko maar k khati hei bahut pareshan hun kya karun. Is it good or bad i dont know but very dirty feel yaak

  2. arif khan

    ‌‌‌समस्या नहीं है। आपके घर के चूहे तो कम से कम खत्म हो रहे हैं।

  3. Falguni

    Hmare Yaha roj Billi aake bistar ko khrab kr deta jisse sab ghr wale paresan ho chuke hai

  4. Abhishek

    Mere ghar ke gate par roj ek billi ake miaun miaun karke Hume bulati hai. Fir hum roj use milk dete hain. Jab subah hum gate open karte hain to wahi baithi hui milti hai. Usne abhi side main store room main bachche bhi diye hain. Kya ye shubh hai ya nahi. Please bataiye

  5. arif khan

    ‌‌‌सफेद बिल्ली वैसे काफी अच्छी मानी जाती है।और काली बिल्ली है तो यह भी बुरी नहीं है। असल मे कई बार बिल्ली को समस्या होने की वजह से वह ऐसा करती हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।