पुलिस को काबू कैसे करें ? यदि कोई पुलिस वाला परेशान करें तो यह 13 उपाय करें

Police Ko Kabu Kaise Kare पुलिस को कैसे काबू करें जाने मजेदार टिप्स देखिए अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते हैं। चाहे फिर पुलिस हो या फिर कहीं और जगहों पर हो । असल मे अच्छे पुलिस वाले कभी किसी को बिना वजह परेशान नहीं करते हैं। कल विडियो आ रहा था , कि एक पुलिस वाले के पास एक लड़का आया , और उसने पुलिस से खाना मांगा । लड़के ने बताया कि वह काफी दिनों से भूखा है , तो पुलिस वाले ने उसको खाना खिलाया । वहीं कुछ पुलिस वाले तो उससे भी बुरे होते हैं। लेकिन जंहा तक मुझे लगता है , कि अधिकतर पुलिस वालों की छवि समाज के अंदर अच्छी नहीं है। यदि हम बात करें आर्मी की तो आर्मी की छवि समाज के अंदर बहुत अच्छी है। आर्मी को आम जनता सपोर्ट करती है। ​लेकिन पुलिस को कोई भी स्पोर्ट नहीं करता है। अक्सर पुलिस वाले बेवजह लोगों को परेशान करते हुए कई बार पकड़े जाते हैं। और और अपराधियों को पकड़ने मे तो उनकी रूचि अक्सर कम ही रहती है।

और यदि आप एक श​रीफ इंसान हैं , तो पुलिस वालों से आपको दूरी बनाकर ही रखनी होगी । क्योंकि पुलिस वाले शरीफ लोगों को बहुत अधिक तंग कर सकते हैं। आप डर जाएंगे । क्योंकि आपको उन सभी चीजों का अनुभव नहीं है। लेकिन वहीं यदि आप एक बड़े अपराधी हैं , तो पुलिस वाले आपको परेशान नहीं करेंगे क्योंकि उनका भी घर है , पता नहीं कब आपकी सटक जाए और कब आप उनको टपका दें । असल मे पुलिस वालों को जीवन से काफी अधिक प्यार होता है। इस लेख के अंदर हम आपको यह बताने वाले हैं , कि यदि कोई पुलिस वाला आपको परेशान करता है। बार बार परेशान करता है , तो आप क्या कर सकते हैं ?

जब आप गूगल पर सर्च करेंगे कि पुलिस के कारनामों के बारे मे तो आपको पता चल जाएगा । खैर जो गलत करता है , उसकी सजा तो उसे मिलती ही है। क्योंकि भगवान के घर मे देर है अंधेर नहीं है। हर एक कर्म का हिसाब होता ही है। फिर चाहे वह कोई पुलिस हो या फिर कोई और

अभी हाल ही के अंदर राजस्थान के अंदर एक पुलिस कर्मी के द्धारा 4 साल की बच्ची का रेप किया जाने का मामला सामने आया । और यह कोई एक मामला नहीं है , इस तरह के बहुत सारे मामले सामने आते रहते हैं। जिसके अंदर या तो पुलिस ही अपराधियों के साथ मिल जाती है। या फिर खुद ही अपराधियों को बचाने का प्रयास करती है। इस तरह की घटनाओं से आपको यह समझ मे आ जाना चाहिए कि पुलिस उधर ही काम करती है , जिधर मोटा पैसा होता है। बस कुछ पुलिसकर्मी सचमुच अच्छे होते हैं। लेकिन अधिकतर सही नहीं होते हैं। पुलिस की छवि समाज के अंदर इसलिए ही तो अच्छी नहीं है।

हमारे शहर के अंदर भी एक इसी तरह की घटना हुई , जिसके अंदर एक लड़की को किटनैप कर लिया गया । मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की लड़की का दादा सुसाइड कर लिया , उसके बाद पुलिस स्टेशन के आगे धरना दिया गया , तब जाकर पुलिस की नींद खुली और उसे समझ आया कि उसको क्या करना चाहिए ?इस तरह के सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। असल मे पुलिस की भर्ती करने की जो प्रक्रिया होती है , वही पूरी तरह से गलत है। और बस दूसरों की मदद करने वाले पुलिस कर्मी कम पैदा होते हैं। और अपराधियों की मदद करने वाले अधिक पैदा होते हैं।

पुलिस से डरें नहीं

Police Ko Kabu Kaise Kare

यदि कोई पुलिसकर्मी आपको परेशान करता है , आपको बेवजह परेशान करता है , तो फिर आपको उससे बिल्कुल भी नहीं डरना चाहिए । असल मे जब हम डर जाते हैं , तो इस तरह के लोग हम पर काफी तेजी से हावी हो जाते हैं। और आपके उपर झूठा केस लगाने की धमकी तक दे सकते हैं। इसलिए आपको डरना बंद करना होगा । जीवन के बारे मे अधिक चिंता ना करें । क्योंकि आप कभी भी मरते नहीं हैं। आप सदैव अमर रहते हैं। आपका यह पहला जन्म नहीं है , आपके करोड़ों जन्म हो चुके हैं।

खुद पुलिस के साथ बुरा बर्ताव ना करें

देखिए अक्सर लोग क्या करते हैं  , कि पुलिस वालों के साथ भिड़ जाते हैं। उनके साथ बुरा बर्ताव करने लग जाते हैं , लेकिन यह आपको भारी पड़ सकती है। हमारा कहना यह है कि आपकी गलती पहली नहीं होनी चाहिए । यदि आप खुद पुलिस के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं , और आप यह सोच रहे हैं कि पुलिस वाले आपको बक्स देंगे , तो आप गलत सोच रहे हैं। पहले आपको खुद को सही होना होगा । यदि आपने कोई गलती की है , और फिर पुलिस के साथ बहस कर रहे हैं , तो इससे आपको नुकसान ही होगा कोई फायदा नहीं होगा ।

अपनी गलती को मानना जरूरी है

यदि आपने सीट बैल्ट नहीं लगाया , या फिर आपने गाड़ी के कागज पूरे नहीं बनाये , तो हो सकता है , कि आपका चालान हो जाए । इस मामले मे आपको पुलिस से बहस करने से बचना चाहिए । क्योंकि इससे आपका ही उल्टा नुकसान होता है। अब रही बात यदि आप बहस करते हैं , तो भी आपको चालान भरना ही पड़ेगा । अब दूसरी बात यह है , कि ​यदि आपकी कोई गलती नहीं है , तो आप कुछ कर सकती हैं। बाकी यदि आपने कोई गलती की है , तो आपको उसे मान लेना ही बेहतर होगा । हम तो यही कहेंगे ।

अगर आपके पास पैसा है , तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है

दोस्तों किसी गरीब को पुलिस से नहीं उलझना चाहिए । हम तो सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे । बाकि जो पुलिस गलत कर रहे हैं , उनकी सजा की तुम चिंता मत करो । कर्मों के फलों से भगवान नहीं बच सकते हैं , तो पुलिस कैसे बच सकती है।तो यदि आपके पास बहुत सारा पैसा है , तो फिर आप कोर्ट के अंदर केस लड़ सकते हैं। नहीं तो फिर आप कोर्ट मे कुछ भी केस नहीं लड़ पाएंगे । एक एक केस लड़ने के लाखों खर्च होते हैं। तो बेहतर यही है कि पुलिस से दूरी बनाकर ही रखें । आम आदमी को पुलिस से दूर रहने की इसलिए ही सलाह दी जाती है।

पुलिस पर कोई कानूनी कार्यवाही अधिकतर केस मे सफल नहीं होती है

दोस्तों आपको बतादें कि पुलिस के उपर यदि कोई भी कानूनी कार्यवाही यदि आप करते हैं , तो वह अधिकतर केस के अंदर सफल नहीं होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप कानूनी कार्यवाही से दूरी बनाकर ही रखें । क्योंकि उनके पास एक संगठित पॉवर होता है। और आप अकेले होते हैं। यदि आपके समर्थन के अंदर बहुत सारे लोग हैं , तो फिर पुलिस को कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा । लेकिन यदि आप अकेले हैं , तो पुलिस वाले का कुछ भी होना नहीं है। और उल्टा आपका ही नुकसान होगा । इसलिए पुलिस वालों से उलझने से पहले आपको इन बातों का अच्छी तरह से पता होना चाहिए । नहीं तो आपके लिए बड़ी समस्या हो सकती है।

पुलिस वाले का विडियो बनाकर सीएम को टैग करें

आजकल सोसल मिडिया का जमाना है। ​यदि कोई पुलिस वाला आपके साथ बुरा बर्ताव करता है , तो आप चुपके से उसका विडियो बना लें । और उसके बाद सीएम को टैग करदें । कि आपके राज्य मे देखें किस तरह से अन्याय हो रहा है। यदि आप ऐसा करते हैं , तो यकीन मानिये उस पुलिस वाले की नौकरी तक जा सकती है। कुछ दिनों पहले एक विडियो सामने आया था , जिसके अंदर कि एक पुलिस वाला गरीब महिला को लात मार रहा था , जोकि सड़क के किनारे अपने सामान को बेच रही थी । बाद मे किसी ने उस पुलिस वाले का विडियो बना लिया । फिर क्या था  वह विडियो वायरल हो गया ।बाद मे उस पुलिसवाले को कार्यवाही का सामना करना पड़ा ।तो यदि आपके साथ भी पुलिस वाले इस तरह का बर्ताव करते हैं , तो विडियो बनाएं और सीएम को टैग करदें । आपके पास आजकल सोसल मिडिया का पॉवर है , और उसकी मदद आप ले सकते हैं। लेकिन कार्यवाही की उतनी अधिक गुंजाइश नहीं रहती है। जितना की आप सोचते हैं।

शेर को भी मिलता है सवा सेर

दोस्तों पुलिस वाले अक्सर कमजोर और गरीबों के उपर रौब झाड़ सकते हैं। लेकिन जो कफन बांधकर सर पर चलते हैं , उनके उपर पुलिस वाले कभी रोब नहीं झाड़ सकते हैं। क्योंकि जिसने मौत को चुन लिया है , उसे फर्क नहीं पड़ता है। तो आप यह ना सोचें कि यहां पर कोई अमर है या सदा यहां पर कोई ताकतवर ही रहेगा । हर एक का दिन आता है। शक्ति हमेशा एक इंसान की कभी रह नहीं सकती है। हो सकता है , आज उस पुलिस वाले के पास पॉवर है , और उसकी मदद से वह गलत कर रहा है , लेकिन एक दिन वक्त ऐसा भी आएगा , जब उसके पास कुछ नहीं होगा । और उसे अपने कर्मों का हिसाब प्रेत योनियों के अंदर भटक कर देना होगा ।ईश्वर का कानून सबके लिए बराबर है। आपके अंदर जो उर्जा है , वह हर जीव के अंदर है। इसलिए यदि आपके साथ कोई गलत कर रहा है , तो वह पहले खुद के साथ गलत करता है। हमने आपको यही कहा है कि जब अब्राहम लिंकन जैसे लोग प्रेत योनी के अंदर अपने कर्मों की सजा भोग सकते हैं , तो पुलिस वाले क्यों नहीं । इसलिए बस भगवान से प्रार्थना करें । यदि आपके साथ कोई पुलिस वाला गलत करता है , और आप उसका मुकाबला कर नहीं सकते हैं।

जीवन को ज्यादा दिल से ना लगाएं

Police Ko Kabu Kaise Kare

अक्सर क्या होता है , कि हम जीवन को दिल से लगा लेते हैं। और जीवन से इतना प्यार करने लग जाते हैं  , कि मन मे जीवन को खाने का डर पैदा हो जाता है। मगर हम यह भूल जाते हैं कि हम कोई शरीर नहीं है। बस थोड़े समय के लिए इस शरीर के अंदर आएं हैं। यह आज नहीं तो कल नष्ट हो जाना है। धर्म के लिए लड़ें । यदि आपको कोई पुलिस वाला परेशान करता है। बेवजह आपसे झगड़ा करता है , तो आपको लडने मे कोई भी उपाय करें । सब जायज होता है। बस धर्म के अनुकूल होना चाहिए । यदि आप धर्म के पक्ष मे नहीं हैं , तो फिर आपके लिए सही नहीं होगा ।

हमें जीवन भोगों को भोगने के लिए नहीं मिला है। जीवन हमें उपर उठने के लिए मिला है। इस मानव देह से मुक्ति पाने के लिए मिला है। बस फिर वही करें । खुद को उपर इतना उठाएं कि आपको फिर से यहां पर जन्म ना लेना पड़े । जब आप जिदंगी का यह मकसद बना लेते हैं , तो दुनिया की कोई पुलिस आपका बाल भी बांका नहीं कर सकती है। आप तो अमर हैं , आपको कोई नहीं मार सकता है।

जज को भी अपने कर्मों का हिसाब देना पड़ेगा

अक्सर बहुत से लोगों को यह लगता है कि उनके साथ गलत हो रहा है , बड़े बड़े लोग उनके उपर अत्याचार कर रहे हैं। मगर यह सोच कर आपको शौक्ड होने की जरूरत नहीं है। हो सकता है कि कोई ताकतवर इंसान आपको 100 साल परेशान करले । लेकिन नेचर के बनाए नियम से वो भी बच नहीं सकता है। यहां पर कोई छोटा बड़ा नहीं है। जो जज किसी के मौत का फैसला करते हैं , वक्त आने पर उनको भी अपने कर्मों का हिसाब इस नैचर को देना होगा । यह नैचर की अदालत है जनाब यहां पर जमानत नहीं होती है। सीधा फैसला होता है। आपको न मानने का अधिकार तक नहीं होता है। इसलिए जितने भी दिन जीयें । जीवन की असलियत को समझें । किसी का बुरा ना करें ।खुद के कल्याण के मार्ग पर आगे बढ़ें।

आप अमर हैं , आपको परेशान किया जा सकता है मगर आपको कोई मिटा नहीं सकता

अक्सर हम लोग शरीर के अंदर प्रवेश करने के बाद खुद को उस शरीर का समझ लेते हैं। लेकिन हम शरीर नहीं हैं । आप अमर हैं आपको कोई नहीं मिटा सकता है। आपके वजूद को खत्म करने वाला आजतक पैदा नहीं हुआ है। खुद को अमर जानकर जीयें । और बुराइयों से लड़ते रहें । आप कभी नहीं मरते हैं। आप बस शरीर बदलते हैं। जब आप इस बात को जान लेंगे , तो आपके अंदर हर समस्या से लड़ने की शक्ति पैदा हो जाएगी । फिर चाहे वह पुलिस हो या आपका कोई और दुश्मन ।

भगवत गीता को जरूर पढें

दोस्तों अक्सर हम लोग जो स्कूलों के अदंर पढ़ते हैं , वे चीजें किसी काम की नहीं होती हैं। उनका जीवन से कोई खास लेना देना नहीं होता है। मगर आपको एक किताब जो जरूर ही पढ़नी चाहिए । वह किताब भगवत गीता है। उसके अंदर जीवन के कई सारे रहस्यों के बारे मे वर्णन मिलता है। आपको उसको एक बार जरूर ही पढ़ना चाहिए । जिससे कि आपके बहुत सारे सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा ।हालांकि बहुत से लोग उसको नहीं पढ़ते हैं। जिसकी वजह से भी उनकी कई सारी परेशानियां हल नहीं हो पाती हैं।

वकील से परामर्श करें

दोस्तों यदि आपको कोई पुलिस वाला काफी अधिक परेशान कर रहा है , तो आपको किसी वकील से परामर्श करना चाहिए । आपको वकील ही बताएगा कि आपको क्या करना चाहिए ? और क्या नहीं करना चाहिए । वकील की कोर्ट के अंदर काफी अधिक महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। हमारे यहां पर एक लड़के ने गलती से पुलिस वाले के उपर बाइक को चढ़ा दिया था ,तो पुलिस वालों ने उसको पकड़ लिया , और उसकी पिटाई की , उसके बाद उसको जेल मे डाल दिया , उसकी जमानत नहीं होने दी । बाद मे हाई कोर्ट जाकर जमानत करवाकर लेकर आए । तो वकील इस तरह के मामलों की आपकी काफी मदद कर सकता है।

सिस्टम को बदले की जरूरत

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है , कि सरकारी तंत्र भ्रष्ट को चुके हैं। और सिस्टम को पूरी तरह से बदलने की जरूरत है। मगर इसके लिए सरकार के पास जनता का फुल स्पोर्ट होना चाहिए । यहां पर चाइना की तरह नहीं हो सकता है। तो ​धीरे धीरे जैसे जैसे सरकार को सिस्टम की कमियां सामने आ रही हैं , सरकार उन सिस्टम को बदल रही है। तो पुलिस से जुड़े नियम और कानून के अंदर भी बदलाव होगा । मगर कब होगा ? इसके बारे मे कोई भी नहीं बता सकता है। पुलिस को कैसे काबू करें , लेख आपको पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं , हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।