छछूंदर का घर में आना ‌‌‌असली सच्चाई क्या है?

छछूंदर घर में आना शुभ या अशुभ- छछूंदर पूरी दुनिया के अंदर पाये जाते हैं और इसकी 30 से अधिक प्रजातियां हैं। लेकिन केवल कुछ ही देखने को मिलती हैं।छछूंदर खेतों के अंदर अधिक रहते हैं। यह जमीन के अंदर नीचे सुरंग बनाते हैं और अपनी पूरी जिंदगी अंधेरे के अंदर ही बिताते हैं। ‌‌‌एक मिनट के अंदर ही छछूंदर एक बिल खोद देता है। इसके पंजे बहुत ही अधिक ताकतवर होते हैं। जो फावडे का काम करतें हैं।

‌‌‌और छछूंदर के द्वारा बनाए गए बिल की बनावट इतनी जटिल होती है कि कोई दूसरा जानवर इसकें अंदर प्रवेश ही नहीं कर पाता है। अधिक काम की वजह से इनको बहुत अधिक भूख लगती है। यह 24 घंटे से अधिक भूखे नहीं रह पाते हैं।

छछूंदर का घर में आना

‌‌‌सबसे बड़ी बात तो यह है कि छछूंदर को कोई भी जीव खा नहीं सकता है। सांप ,बिल्ली और उल्लू तक इसको खाना पसंद नहीं करते हैं। क्योंकि इसके अंदर कोबरा जैसा जहर होता है। एक बार वे इसे खा तो लेते हैं। लेकिन उसके बाद खुद उनको परेशान होना पड़ता है। ‌‌‌इसके अलावा यदि छछूंदर के दांत भी किसी को लग जाएं तो उसके लिए यह काफी खतरनाख सिद्व होता है। उसके पूरे शरीर को लकवा मार जाता है और दिमाग काम करना बंद कर देता है।

‌‌‌छछूंदर के मुंह से दुर्गंध निकलती है। इसकी वजह से इसको वैसे अच्छा जीव नहीं माना जाता है। भोजपूरी समाज के अंदर एक कहावत है कि एक बार जब माता सीता रावण का चित्र बना रही थी तो राम की बहन शांता ने राम से इसकी शिकायत करदी ।

उसके बाद सीता ने शांत को शाप दिया कि चुगली करने की वजह से अगले ‌‌‌जन्म के अंदर तुम छछूंदर बन जाओ। इसी प्रकार से किसी अयोग्य व्यक्ति के लिए भी एक कहावत है कि छछूंदर के सिर मे चमेली का तेल जिसका मतलब यह है कि अयोग्य को कोई योग्य वस्तु का मिलना अनुपयुक्त है।

Table of Contents

‌‌‌छछूंदर का घर मे आना शुभ या अशुभ ? chachundar ka ghar me aana kaisa hota hai

‌‌‌कई बार छछूंदर ऐसे ही घूमता हुआ घर के अंदर आ जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर बहुत से लोगों को यह डर लगता है कि इसका घर के अंदर आना शुभ हुआ या अशुभ ?

 लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादें कि छछूंदर का घर मे आना किसी भी प्रकार से अशुभ नहीं होता है। ‌‌‌शकुन शास्त्र के अनुसार छछूंदर का घर मे आना लक्ष्मी की क्रपा को बताता है। मतलब आपके घर के अंदर लक्ष्मी आने वाली है।

‌‌‌वैसे हम आपको बतादें कि छछूंदर एक गंदे स्थानों पर रहने वाला जीव होता है। और खास कर यह अंधेरे के अंदर रहना पसंद करता है। इस वजह से इसके घर मे आने के चांस बहुत ही कम होते हैं। ‌‌‌और यदि यह घर के अंदर आ भी जाता है तो कुछ ही समय बाद अपने आप ही चला जाता है।

‌‌‌या फिर छछूंदर ऐसे घरों के अंदर आता है जहां पर काफी ज्यादा चूहे होते हैं। और छछूंदर का चूहे भोजन होते हैं। इसके अलावा यदि आप खेत खलियों के अंदर बसे हुए हैं तो घर मे छछूंदर आ सकता है।

‌‌‌ छछूंदर का घर में आना कैसा है ? दिवाली के दिन

‌‌‌ छछूंदर का घर में आना कैसा है ? दिवाली के दिन

‌‌‌यदि किसी को दिवाली के दिन छछूंदर दिख जाए तो यह बहुत ही भाग्यशाली होता है। और ऐसे व्यक्ति के सारे काम सफल हो जाते हैं। और धन की कमी किसी भी प्रकार से नहीं आती है। हालांकि दिवाली को बहुत ही कम लोगों को छछूंदर नजर आते हैं।

‌‌‌घर के चारों और छछूंदर घूमना शुभ होता है

यदि किसी के घर के चारों ओर छछूंदर घूम जाए तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है। और यह बताता है कि आपके घर के उपर आने वाली विपति टल गई है । इसके अलावा आपके घर के अंदर खुशियां और सुख आने वाला है।

‌‌‌किसी व्यक्ति के चारों ओर छछूंदर का घूमना शुभ होता है

यदि आप किसी खेत के अंदर गए हैं या आप वहां पर कोई काम कर रहे हैं और छछूंदर आपके चारों और घूम गया है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। ‌‌‌यह संकेत देता है कि आपको कोई बहुत बड़ा धन लाभ होने वाला है।

‌‌‌घर की सफाई करता है छछूंदर

दोस्तों छछूंदर कई प्रकार के कीड़ों को खा जाता है। और यदि आपके घर के अंदर चूहे हैं तो छछूंदर उनका सफाया कर देगा । और एक तरह से देखा जाए तो यह आपके घर के अंदर फालतू के जीवों का सफाया करता है और घर को साफ रहित बनाता है।

‌‌‌छछूंदर का घर मे आना और रहना बहुत खतरनाख

दोस्तों छछूंदर का घर मे आना ज्योतिष के अनुसार बहुत ही अच्छा होता है। लेकिन यदि वह आपके घर के अंदर बार बार आता है या फिर घर के अंदर रहने लगता है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकता है।

‌‌‌क्योंकि छछूंदर के अंदर जहर होता है। और यदि वह आपके घर के अंदर रहता है तो फिर घर के अंदर दूसरी चीजों को गंदा करेगा । उनके उपर अपने थूक को डालेगा और यदि उन खाने की चीजों को कोई दूसरा इंसान खा लेता है तो वह बीमार पड़ सकता है।

‌‌‌पैरों की उंगलियों को खा सकती है छछूंदर

दोस्तों यदि आपके घर के अंदर छछूंदर रहता है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है वे आपके घर के सदस्यों के पैरों की उंगलियों को खा सकती है और आपको पता ही नहीं चलेगा । क्योंकि उसके थूक के अंदर त्वचा को सुन्न करने की क्षमता होती है।

‌‌‌रेबीज का खतरा

कुत्ता, बिल्ली, चमगादड़, चूहा, छछूंदर, नेवला, लोमड़ी आदि के काट लेने से रेबीज का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। यदि आपके घर के अंदर छछूंदर रहता है और उसने आपको काट लिया तो आपको एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाना होगा । इसके अंदर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए ।

‌‌‌छछूंदर आपके घर को गंदा करती है

दोस्तों यह बात सच है कि छछूंदर घर को गंदा करती है।यदि आपके घर के अंदर छछूंदर रहते हैं तो आपको भी पता होगा कि यह कहीं पर भी अपनी विष्टा कर देती है और पूरे घर के अंदर गंदगी ही गंदगी कर देती है। पूरा घर बूदबू मारने लग जाता है।‌‌‌कई यूजर ने इसके बारे मे शिकायत करते हुए लिखा कि छछूंदर घर को बुरे तरीके से गंदा करती है।

‌‌‌छछूंदर घर के सदस्यों के अंदर डर पैदा करती है

‌‌‌छछूंदर घर के सदस्यों के अंदर डर पैदा करती है

यदि किसी घर के अंदर छछूंदर रहने लग जाती है तो यह घर के अंदर डर के माहौल को पैदा करती है। क्योंकि छछूंदर का थूक बहुत जहरीला होता है। इससे घर के सदस्यों मे यह डर बना रहता है कि वह ‌‌‌भोजन को दूषित ना करदें । या घर के सदस्य को काट ना लें । आमतौर पर कई यूजर ने बताया कि उनके घर के अंदर छछूंदर होने की वजह से वे ठीक से सो नहीं पाते हैं।‌‌‌एक यूजर ने लिखा कि हमारे घर के अंदर छछूंदर ने सारे कॉकरोच खा लिए अब घर के अंदर ही रहने लगी है। हमे उससे बहुत अधिक डर लग रहा है।

‌‌‌छछूंदर आपके बालों को उड़ा सकता है

‌‌‌दोस्तों आपको यह भी जान लेना चाहिए कि छछूंदर आपके बालों को उड़ा सकता है। छछूंदर की लार के अंदर पाया जाने वाला जहरीला पदार्थ यदि बालों पर गिर जाता है तो वहां से बाल उड़ जाते हैं।‌‌‌और यदि छछूंदर आपके घर के अंदर रहता है तो रात को अपने सिर को ढककर सोए । वरना यह आपके पूरे हेयर को खराब कर सकता है। बेहतर होगा इसको भगाने के उपाय करें ।

‌‌‌छछूंदर का घर मे आना धन का आना सब कुछ फेक है?

‌‌‌जैसा कि हमने उपर छछूंदर से जुड़ी मान्यताओं के बारे मे बताया कि छछूंदर का घर मे आना धन के आने का संकेत होता है। लेकिन यूजर के अनुसार यह सब  फेक है।

‌‌‌अमन नामक एक व्यक्ति ने लिखा कि उसके घर के अंदर पिछले 10 साल से छछूंदर हैं लेकिन उसके बाद भी वे गरीबी मे जी रहे हैं।

‌‌‌अशोक नामक एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे घर मे तो छछूंदर सालों से रहते हैं लेकिन उसके बाद भी हम नोर्मल कंडिशन के अंदर जी रहे हैं । मुझे तो सब बकवास लगता है।

‌‌‌जुबेर नामक एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोई लक्ष्मी नहीं आती है। यह सब बकवास है हमारे घर के अंदर बहुत सारे छछूंदर रहते हैं लेकिन लक्ष्मी तो आज तक नहीं आई।

‌‌‌एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं तो भिखारी हूं । मेरे पास पक्का मकान है । उसके बाद भी छछूंदर आते हैं लेकिन धन तो आज तक नहीं मिला है।

‌‌‌दोस्तों उपर दी गई लोगों की राय एकदम से रियल हैं। इनको देखकर हम यही कह सकते हैं कि घर के अंदर छछूंदर का आना एकदम से बेकार होगा । यह आपके घर मे किसी प्रकार के धन की वर्षा नहीं करने वाला है।‌‌‌वरन यह आपकी परेशानियों को और अधिक बढ़ा सकता है।बस छछूंदर के शकुन और अपशकुन लोकमान्यताएं हैं। बस यह एक विश्वास है। जिसका सच से कोई लेनादेना हो यह आवश्यक नहीं है।

‌‌‌अबकि बार जब घर के अंदर छछूंदर आए तो उसे घर से भगाने का प्रयास करें क्योंकि यह आपको किसी प्रकार का फायदा नहीं देने वाला है। नुकसान ही पहुंचाएगा । घर के पूरे वातावरण को गंदा करके रखदेगा ।

‌‌‌क्या छछूंदर काटने से मौत हो सकती है ?

दोस्तों वैसे छछूंदर उतने अधिक जहरिले नहीं होते हैं कि इनके काटने से मौत हो जाए ।हालांकि इस बात से इंनकार नहीं किया जा सकता है कि मनुष्य की मौत नहीं होगी कुछ ऐसे मामले भी सामने आएं हैं जिसमे छछूंदर के काटने से इंसान की मौत हो गई थी। ‌‌‌कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि छछूंदर के काटने से रेबीज जैसे रोग हो सकते हैं।जो बाद मे मौत का कारण बन सकते हैं।

छछूंदर का घर में आना शुभ होता है या अशुभ लेख के अंदर हमने छछूंदर के शकुन अपशकुन को जाना । तो दोस्तों इस लेख का निष्कर्ष यही है कि छछूंदर को अपने घर के अंदर ना आने दें और यदि घर के अंदर रहता है तो उसे भगाने का उपाय करें । यह धन का सूचक नहीं होता है।

छछूंदर को घर मे आना कैसा होता है अफ्रिका मे

दक्षिण अफ्रीका में, छछूंदर को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह माना जाता है कि यदि छछूंदर आपके घर के अंदर आता है , तो जल्दी ही आपको धन भी मिल सकता है।

केन्या में, छछूंदर को अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है। मतलब यही है कि आप काफी लंबे समय तक जीवित रहेंगे । यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत हो सकता है।

घाना में, छछूंदर को बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। मतलब यही है कि आपको जल्दी ही बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है।

छछूंदर का घर में आना कैसा होता है चीन मे मान्यताएं

दोस्तों अब तक हमने छछूंदर के बारे मे भारतिय मान्यताओं को जाना अब हम बात करने वाले हैं कि चीन के अंदर छछूंदर को किस तरह से देखा जाता है , तो आपको बतादें कि चीन के अंदर भी छछूंदर को घर मे आना काफी अच्छा माना जाता है। यह माना जाता है कि धन और समृद्धि को लेकर यह आता है। इसके अलावा इसके बारे मे यह भी कहा जाता है , कि यह बुरी आत्माओं को भगा सकता है। इसके अलावा, छछूंदर को बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए भी जाना जाता है। माना जाता है कि छछूंदर बुरी आत्माओं को अपनी पूंछ से मार सकता है। इसलिए, छछूंदर को घर में लाने से बुरी आत्माओं को दूर करने में मदद मिलती है।

कुल मिलाकर चीन के अंदर छछूंदर को घर मे आने को काफी अच्छा माना जाता है। या फिर कहें कि इसको अच्छाई से जोड़कर ही देखा जाता है।

उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ good luck or bad luck by owl

कांच के बर्तन टूटना ‌‌‌शुभ अशुभ संकेत और कांच का वास्तुशास्त्र

तेल गिरना ‌‌‌कैसा होता है इसके शुभ और अशुभ संकेत

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।