कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के फायदे तो बहुत सारे हैं । दोस्तों बहुत सारे लोग कुत्तों से प्रेम करते हैं। और कुत्तों से प्रेम करना कोई बुरा नहीं है। लेकिन बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जो अनजाने के अंदर कुत्तों को इंसानों वाले बिस्किट  खिलाते हैं। हालांकि उनको नहीं पता है कि ऐसा करने से क्या होता है? लेकिन सच तो यह है कि यदि आप कुत्तों को ‌‌‌इंसानों वाले बिस्किट  खिलाते हो तो यह उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं हैं। इसकी वजह से आपके कुत्ते की जल्दी ही मौत हो सकती है।

‌‌‌जब आप अपने कुत्ते को गेंहूं की रोटी भी खिलाते हैं तो यह भी कुत्ते के लिए उतनी अच्छी नहीं होती है। आप अपने कुत्ते को मीठा भोजन ,कार्ब्स में फूड हाई ,चॉकलेट ,कृत्रिम मिठास जैसी चीजे नहीं खिला सकते हैं।

‌‌‌यदि आप कुत्ते को जाने अनजाने के अंदर इंसानों वाले बिस्किट  खिला रहे हो तो आज से ही आपको बंद कर देना चाहिए । यह आपके कुत्ते के लिए जहर के समान हो सकता है। इसके लिए हम आपको सजेशन करेंगे कि आप कुत्तों के लिए अलग से बनाए गए बिस्किट  को बाजार से खरीदें और उनको अपने कुत्ते को खिलाएं । यह ‌‌‌सिर्फ कुत्ते के खाने के लिए ही बने होते हैं।‌‌‌और इसकी वजह से आपके कुत्ते को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा ।

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के फायदे

‌‌‌आपके कुत्ते के लिए कई प्रकार के Dog Chicken Biscuits आते हैं। यह बिस्किट  सिर्फ कुत्ते के लिए बनाए जाते हैं। क्योंकि आपके कुत्ते की शारीरिक बनावट सिर्फ Chicken को पचाने के लिए होती है। इस वजह से यह कुत्ते को नुकसान नहीं करते हैं। हालांकि कोई भी Dog Chicken Biscuits ऑनलाइन खरीदने से ‌‌‌पहले उसके बारे मे अच्छे से रिव्यू पढ़ लेना चाहिए और उसके बाद मे ही खरीददारी करनी चाहिए । ‌‌‌यूजर रिव्यू के अंदर यह सामने आया है कि चिकन बिस्किट  खाने से कई कुत्तों को पेट की समस्याएं हुई हैं। हालांकि कुछ ने लिखा कि उनके डॉग को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं हूई है।

Table of Contents

1. कुत्ते को बिस्किट खिलाने के फायदे बिस्किट  स्वादिष्ट होते हैं 

यदि आप अपने कुत्ते को इंसानों को खाने वाले बिस्किट  दोगे तो कुत्ता उसको खाकर अच्छा महसूस नहीं करेगा । यह उसके लिए  स्वादिष्ट भी नहीं होंगे लेकिन यदि आप उसे सिर्फ कुत्ते के बनाए हुए । यह बिस्किट  बाजार से खरीद कर खिलाओगे तो उसको चिकन की तरह का स्वाद इसके ‌‌‌अंदर आएगा । मतलब आपका कुत्ता इन डॉग बिस्किट  को खाने मे वास्तव मे आनन्द उठाएगा ।

2.Source of Calcium

कुत्ते के लिए बनाए गए बिस्किट  के अंदर Calcium का अच्छा स्त्रोत होता है। और यदि आप अपने कुत्ते को यह बस्किुट रोजाना खिलाते हैं तो उनके शरीर के अंदर Calcium  की कमी पूरी होती है।और आपका डॉग के अंदर जो हडियों की कमजोरी होती है। वह आने की संभावना कम हो जाती है। ‌‌‌इसके अलावा यह हड़ियों से जुड़े रोग को कुछ हद तक दूर करने मे मदद कर सकता है।

उच्च कैल्शियम का स्तर गुर्दे की विफलता, अधिवृक्क ग्रंथि की विफलता और कई अन्य हानिकारक बीमारियों जैसे गंभीर अंतर्निहित बीमारियों का कारण बन सकता है।इस वजह से कुत्ते को निर्धारित मात्रा के अंदर ही बिस्किट  खुलाए जाने चाहिए ।

जिन कुत्तों में पर्याप्त कैल्शियम नहीं होता है, उन्हें हाइपोकैल्सीमिया हो सकता है। कम कैल्शियम अस्थि विकारों जैसे हिप डिस्प्लाशिया को जन्म दे सकता है। कैल्शियम की कमी सामान्य हड्डी और जोड़ों की कमजोरी, दर्द का कारण बन सकती है और अपने कुत्ते को फ्रैक्चर हो सकता है।कैल्शियम सभी कुत्तों के लिए महत्वपूर्ण है। यह आपके कुत्ते के नाखून, दांत और कोट को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

‌‌‌एक कुत्ते को बिस्किट  खिलाने से निम्न लिखित फायदे होते हैं।जिनकी वजह कैल्शियम है।

  • पाचन ‌‌‌मे उपयोगी
  • खून का जमना ‌‌‌कम करता है
  • मांसपेशियों को निचोड़
  • हार्मोन जारी करना; हार्मोन ट्रांसमिशन
  • उचित तंत्रिका समारोह
  • नियमित रूप से दिल की धड़कन बनाए रखना

3.दैनिक ऊर्जा आवश्यकता का 10% पूरा करता है

आपके कुत्ते को भी दैनिक काम काज करने या घूमने फिरने के लिए उर्जा की आवश्यकता होती है। और इन उर्जा मे से 10 प्रतिशत उर्जा को बिस्किट  पूरा करने मे सक्षम होता है। यदि आप कुत्ते को रोजाना बिस्किट  खिलाते हैं तो । ‌‌‌हालांकि यह ज्यादा नहीं है फिर भी उपयोगी ही है।

4.विटामिन और खनिजों से भरपूर

विटामिन और खनिजों से भरपूर  dog food

कुत्ते के बिस्किट  को बनाते समय इसके अंदर आवश्यक विटामिन और खनिजों को मिलाया जाता है। यदि यह आप अपने कुत्ते को रोजाना खिलाते हैं तो कुत्ते की कमजोरी दूर होती है और कुत्ते के बीमार होने की संभावना कम होती है। बिस्किट  आपके कुत्ते को ताकतवर बनाता है। जिससे ‌‌‌कुत्ता चलने फिरने और दौड़ने मे किसी भी प्रकार की कमजोरी को महसूस नहीं करता है।

4.ओमेगा 3 फैटी एसिड के बिस्किट  कुत्तों के लिए फायदे मंद

ओमेगा फैटी एसिड  के बिस्किट  कुत्ते के लिए कई प्रकार के फायदे करते हैं। कुत्ते के बिस्किट  के अंदर ओमेगा फैटी एसिड को डाला जाता है जो कुत्तें के लिए बहुत अधिक फायदे मंद होता है।अलसी के तेल, कैनोला तेल, अखरोट का तेल, और सोयाबीन तेल सहित वनस्पति तेल कुत्तों को अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) नामक एक अन्य ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रदान कर सकते हैं। ‌‌‌ओमेगा फेटी ऐसिड एलर्जी, गुर्दे की कार्यक्षमता, लिम्फोमा, हृदय रोग, संज्ञानात्मक कार्य, गठिया के ईलाज मे कुत्ते के लिए उपयोगी होता है।

‌‌‌लेकिन ओमेगा फैटी एसिड  का प्रयोग अधिक अपने कुत्ते के लिए नहीं करना चाहिए । वरना यह कई प्रकार की समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए कुत्ते को किसी भी बिस्किट  को खिलाने से पहले अपने पशुचिकित्सक से बात करना बेहतर रहता है। जब  यह बहुत बड़ी मात्रा में दिए जाते हैं तो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशान हो सकता है, रक्त के थक्के जमने की समस्या और प्रतिरक्षा में गड़बड़ी हो सकती है।

‌‌‌5.आपके कुत्ते के मानसिक विकास मे मदद करता है बिस्किट  

दोस्तों बिस्किट  के अंदर मौजूद ओमेगा फैटी ऐसिड़ होता है। यह आपके कुत्ते के मानसिक विकास मे काफी उपयोगी होता है।वैज्ञानिक रिसर्च मे यह बात सामने आई है कि जिन कुत्तों को बिस्किट  खिलाएं जाते हैं और ‌‌‌जिन को फैटी ऐसिड नहीं दिया जाता है। बिना फैटी ऐसिड वाले कुत्ते दिमागी रूप से काफी कमजोर हो जाते हैं।

‌‌‌6.कुत्ते को बिस्किट  खिलाने के फायदे सूजन और गठिया को कम करता है

ओमेगा फैटी ऐसिड़ बिस्किट  के अंदर होता है। और जब कुत्ते को यह खिलाया जाता है तो फायदे सूजन और गठिया कम करने मे भी यह अपना योगदान देता है। ओमेगा -3 फैटी एसिड युक्त पदार्थ देने वाले कुत्ते मालिकों का कहना है कि उनके कुत्ते को गठिया और सूजन से राहत मिली है।

‌‌‌7.बिस्किट  कुत्तों मे कैंसर से लड़ने की क्षमता विकसित करता है

बिस्किट  मे मौजूद फैटी ऐसिड कुछ कैंसर के विकास और मेटास्टेसिस को धीमा या बाधित करने में सक्षम हैं ।32 कुत्तों को शामिल एक अध्ययन में भी इस आशय की पुष्टि की गई है।

8.प्रतिरक्षा प्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव

रिसर्च मे पता चला है कि जिन आहारों के अंदर आमेगा फैटी ऐसिड होता है।यह प्रतिरक्षा प्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।मतलब यह एलर्जी जैसी समस्याओं को कम करने मे मदद करता है। और आपको पता है कि बिस्किट  एक ओमेगा फैटी ऐसिड युक्त आहार है।

‌‌‌9.कुत्ते के जीवन काल को बढ़ाता है

dog biscut

दोस्तों वैज्ञानिकों ने विभिन्न उम्र ,नस्ल और प्रकार के कुत्तों मे रिसर्च किया । वे इस परिणाम पर पहुंचे कि फैटी ऐसिड़ से बने आहार का सेवन करने से कुत्ते की उम्र को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि आप जरूरी नहीं फैटी ऐसिड के लिए अपने कुत्ते को बिस्किट  ‌‌‌ही खिलाएं आप कोई और चीज भी खिला सकते हैं।

‌‌‌10.बिस्किट  के फायदे कुत्ते की त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है

एलर्जी, एटोपी, प्रुरिटस और पिस्सू एलर्जी के हानिकारक प्रभावों से पीड़ित कुत्तों पर ओमेगा -3 फैटी एसिड का सकारात्मक प्रभाव ‌‌‌पड़ता है। हालांकि कुत्ते के बिस्किट  के अंदर ‌‌‌आमेगा फैटी ऐसिड नहीं है तो उसे कुत्ते के लिए ना खरीदें । कुत्ते की हालत मे सुधार करने के लिए ‌‌‌आमेगा फैटी ऐसिड का होना बहुत आवश्यक है। ‌‌‌खुजली जैसी समस्याएं भी बिस्किट  खिलाने से नहीं होती हैं।

‌‌‌11.kutte ko biscuit khilane ke fayde कुत्ते के दिमाग को शांत करता है

दोस्तों बिस्किट  कुत्ते के मानसिक शांति मे भी उपयोगी होता है।कुत्तों में चिंता, अवसाद और सक्रियता को कम करना यदि आपका कुत्ता चिंता, अवसाद या अति सक्रियता से पीड़ित है, तो वह ओमेगा फैटी एसिड से युक्त बिस्किट  उपयोगी हो सकता है।

2016 में 24 चिंतित लैब्राडोर्स पर किए गए एक अध्ययन में इस बात की पुष्टी हुई है कि यदि कुत्ते को ओमेगा फैटी ऐसिड से युक्त आहार दिया जाता है तो उनकी चिंता को कम किया जा सकता है और उनको मानसिक रूप से शांत बनाया जा सकता है।

‌‌‌12.आपके कुत्ते को अधिक पॉवर देती है बिस्किट  की प्रोटीन

आपके कुत्ते को अधिक पॉवर देती है बिस्किट  की प्रोटीन

‌‌‌आपको बतादें कि कुत्ते का शरीर प्रोटीन को स्टोर नहीं कर सकता है। जैसा कि अन्य कुछ जानवर प्रोटीन को स्टोर कर सकते हैं। आपको कुत्ते को प्रोटीन युक्त आहार रोजाना देना होता है। अलग अलग कुत्ते के बिस्किट  के अंदर अलग अलग प्रोटीन की मात्रा हो सकती है।

‌‌‌एक कुत्ते के लिए उम्र के अनुसार प्रोटीन की मात्रा अलग अलग हो सकती है।इसके अलावा यदि आपका कुत्ता बहुत अधिक मेहनत करता है तो उसे  अधिक मात्रा मे प्रोटीन की आवश्यकता होगी । ‌‌‌बिस्किट  कुत्ते को कुछ मात्रा मे रोजाना प्रोटीन देते हैं। और आप इनका प्रयेाग कुत्ते के नास्ते के रूप मे कर सकते हैं।

गर्भवती और स्तनपान करवाने वाले कुत्ते को भी प्रतिदिन अधिक प्रोटीन की आवश्यकता होती है।इसके अलावा यदि कुत्ता बीमार हो जाता है या घायल हो जाता है तो उसे ठीक होने के लिए भी प्रोटीन की आवश्यकता होती है।

‌‌‌वैसे कुत्ते को अधिक मात्रा मे बिस्किट  देना या अधिक प्रोटीन युक्त पदार्थ देना उपयोगी नहीं होता है। शरीर बस जरूरत की प्रोटीन को रख सकता है। इसके अलावा बाकी की जो प्रोटीन बच जाती है। उसको कुत्ते मुत्र की मदद से बाहर निकाल देते हैं। ‌‌‌यदि आप कुत्ते को बहुत कम प्रोटीन वाले आहार खाते हैं, तो समय के साथ पशु में कमजोरी, वजन कम होना, और खुरदरा और सुस्त दिखना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

13.जानवरों को सक्रिय और स्वस्थ रखने में मदद करता है

यदि आप अपने कुत्ते को बिस्किट  खिलाते हैं तो बिस्किट  के अंदर कुछ ऐसे तत्व होते हैं ,जो कि आपके कुत्ते की उदासीनता को दूर करते हैं और आपको कुत्ते को सक्रिय रखने मे मदद करते हैं। एक तरह से कुत्ते को मानसिक रूप से अच्छा रखने मे बहुत ही ‌‌‌उपयोगी होते हैं।

‌‌‌14. कुत्ते को बिस्किट खिलाने के फायदे कुत्ते के मुंह की दुर्गंध को दूर करता है

आमतौर पर कुत्ते कई बार खराब दुर्गंध से पीड़ित हो सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने कुत्ते को बिस्किट  खिलाते हैं तो यह उनके मुंह के अंदर की दुर्गंध को तो दूर करने मे ही मदद करता ही है।लेकिन यह कुत्ते के दांतों के लिए भी काफी उपयोगी होता है।

‌‌‌15.विषाक्तता को कम करता है चारकोल बिस्किट  

चारकोल बिस्किट  का लाभ यह है कि यह शरीर के अंदर मौजूद विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करता है। और इस विष को रक्त के अंदर जाने से रोकता है। इसके अलावा यह कुत्ते को विष से रहित रखने मे मददगार साबित होता है।

‌‌‌16.चारकोल बिस्किट  कुत्ते के पेट से संबंधित समस्याओं को कम करता है

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादें कि कुत्ते को काले चारकोल बिस्किट  खिलाने से पेट से संबंधित समस्याओं से छूटकारा मिलता है।पाचन प्रक्रिया को तेज करने के लिए भी किया जा सकता है, इसलिए पेट की सामग्री तेजी से समाप्त हो जाएगी। कब्ज से प्रभावित कुत्तों को सक्रिय चारकोल बिस्किट  का से  फायदा होता है।

17.रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है बिस्किट  

दोस्तों बिस्किट  कुत्ते के रक्त के अंदर कालेस्ट्रॉल को कम करने का काम भी करता है। इसके कम होने से कुत्ते मे हर्ट से संबंधित बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।

‌‌‌18. कुत्ते को बिस्किट खिलाने के फायदे आपका कुत्ता अधिक ताजगी का अनुभव करता है

यदि आप कुत्ते को सुबह सुबह नास्ते के अंदर कुछ बिस्किट  खिलाते हैं तो यह उसके लिए ताजगी का अनुभव होता है। इंसान ताजगी के लिए चाय पीते हैं लेकिन कुत्ते चाय नहीं पीते तो आप उनको सुबह बिस्किट  दे सकते हैं। यह उनकें लिए बहुत उपयोगी भी साबित होगा ।

‌‌‌कुत्ते के लिए सही बिस्किट  का चैयन कैसे करें ?

दोस्तों मार्केट के अदर आज अनेक प्रकार के बिस्किट  मौजूद हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि कुत्ते के लिए सही बिस्किट  का चैन कैसे करें ? दोस्तों यदि आप ऐसे ही मार्केट पर गए और उसके बाद कोई भी ब्रांड का कुत्ते का बिस्किट  लेकर ‌‌‌आगए और उसके बाद आपने अपने कुत्ते को उन्हें खिलादिया। यदि वे खराब किस्म के हैं तो आपके कुत्ते को नुकसान हो सकता है। इस वजह से जो बिस्किट  आप हमेशा कुत्ते के लिए प्रयोग करते हैं वही करें । उनको बदलने की कोशिश ना करें ।

Chack dog  busicut review

Chack dog  busicut review

यदि आप अपने कुत्ते के लिए कोई बिस्किट  खरीद रहे हैं तो आपको सबसे पहले उस ब्रांड का यूजर रिव्यू देखना होगा । इसके लिए आपको नेट से उस प्रोडेक्ट का नाम सर्च करना होता है।और अमेजन पर आपको कई प्रकार के कुत्तों के बिस्किट  मिल जाते हैं। वहां से आप एक अच्छे यूजर रिव्यू ‌‌‌के अनुसार अपने कुत्ते के लिए बिस्कूट खरीद सकते हैं।

‌‌‌पहली दफा अधिक मात्रा मे बिस्किट  ना खरीदें

यदि आप अपने कुत्ते को पहली बार कोई बिस्किट  खिला रहे हैं तो उनको कम मात्रा के अंदर खरीदें । क्योंकि हो सकता है यह आपके कुत्ते के लिए उपयोगी ना हो पाएं । क्योंकि कुछ कुत्ते कुछ खास प्रकार के बिस्कूट सूट नहीं कर पाते हैं।‌‌‌आप पहली बार केवल टेस्टींग के लिए ही कुत्ते के बिस्किट  खरीदें तो अधिक अच्छा होगा ।

‌‌‌कुत्ते को बिस्किट  सही मात्रा में दे

आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि आप अपने कुत्ते के लिए जो भी कुछ बिस्किट  खरीद रहे हैं उसकी सही मात्रा कुत्ते को दें । यदि आप अधिक मात्रा कुत्ते को देंगे तो आपका कुत्ता बीमार हो सकता है।‌‌‌

यदि आपको सही मात्रा पता नहीं है तो आप उस पाउच पर देख सकते हैं। यदि आपको उस पाउच मे उपर कुछ भी नहीं मिलता है तो आप ऑनलाइन उसके बारे मे सर्च कर सकते हैं।‌‌‌वहां पर आपको कुछ ना कुछ लिखा हुआ अवश्य ही मिल जाएगा ।

‌‌‌एक कुत्ते को बिस्किट  खिलाना एक अच्छा एहसास हो सकता है। यदि आप एक कुत्ता पालते हैं तो आप उसके लिए बिस्किट  खरीद सकते हैं। और आप उसे बिस्किट  खिलाकर अपना प्यार दर्शा सकते हैं। वैसे यदि आप अपने कुत्ते के लिए बिस्किट  नहीं खिलाते हैं तो भी वह आप से कोई मांग नहीं करेगा । जानवरों को

‌‌‌क्या कुत्ते के बिस्किट  घर के अंदर बनाए जा सकते हैं?

हां आप कुत्ते के बिस्किट  घर के अंदर भी बना सकते हैं। आपको कई  अंग्रेजी वेबसाइटों के उपर इसके बारे मे विस्तार से जानकारी मिल जाएगी । लेकिन  यदि आप इस बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन खरीदना ही अच्छा होता है।‌‌‌क्योंकि इसके अंदर चीजों की सही मात्रा को ढालना अधिक उपयुक्त होता है। वरना आपके कुत्ते को यह नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के फायदे लेख आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके हमें बताएं । यदि आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे पूछ सकते हैं।

कुत्ते के घर बनाने के बारे मे कुछ उपयोगी टिप्स

कुत्ते के बाल बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स

यदि आप अपने कुत्ते को बिस्कुट खिला रहे हैं , तो कम मात्रा के अंदर खिलाएं । और बिस्कुट खाने के बाद कुत्ते को किसी तरह की परेशानी आ रही है , तो उसको डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है।

कुत्ते को बिस्कुट खिलाने के नुकसान भी हो सकते हैं।

जैसे कि कुछ कुत्तों का वजन बढ़ सकता है। तो यदि आपका कुत्ता पहले से ही मोटा है , तो बेहतर यही होगा कि आपको उसको बिस्कुट नहीं खिलाना चाहिए ।

यदि आपके कुत्ते को एलर्जी हो रही है , तो फिर आपको कुत्ते को बिस्कुट नहीं खिलाना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा ।

कुत्ते के बिस्कुट में अक्सर चीनी या अन्य कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो दांतों पर प्लाक और टार्टर का निर्माण कर सकते हैं। इससे दांतों की सड़न और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

इसके अलावा बिस्कुट कुत्ते को खिलाने से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं , जोकि कुत्ते के अंदर उल्टी दस्त का कारण बन सकती हैं।

This Post Has 2 Comments

  1. Yugesh Prasad sah.

    कूत्ते का बिस्किट आदमी खा सकता है?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।