नाव दुर्घटना से बचने के मस्त जबरदस्त तंदूरस्त 20 ​टिप्स

nav durghatna se bachav ke upay नाव दुर्घटना से बचने के उपाय दोस्तों नाव दुर्घटना हो या किसी तरह की और दुर्घटना हो यह होती रहती हैं। मगर कुछ चीजें हैं। जिनको यदि आप फोलों करते हैं ,तो आप इन दुर्घटना के अंदर खुद को बचा सकते हैं। लेकिन हम लोग क्या करते हैं कि आंख मीच कर नाव के अंदर सवार हो जाते हैं। और फिर नाव डूब जाती है। दुनिया के अंदर अब तक कई सारी फेमस नाव दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।15 अप्रैल, 1912 को, अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराने के बाद लाइनर टाइटेनिक डूब गया। 1,517 लोगों की मौत हुई,यह दुनिया की सबसे बड़ी नाव दुर्घटना हुई थी । जिसके बारे मे यह कहा जाता है कि टाइटेनिक एक हिमखंड से टकरा गया था । जिसके बाद वह डूब गया था ।25 मई, 1956 को, एम्पायर स्टेट लाइनर, एक लकड़ी का नौका, न्यूयॉर्क शहर के पास मैनहट्टन द्वीप के उत्तर में एक चट्टान से टकराकर डूब गई और इसके अंदर लगभग 113 लोगों की मौत हो गई।

Table of Contents

पानी मे डूबने से कैसे बचे nav durghatna se bachav ke upay

nav durghatna se bachav ke upay

नाव दूर्घटना से आपको कैसे बचना चाहिए , इसके बारे मे हम आपको यहां पर बता रहे हैं , तो आइए जानते हैं। उन टिप्स के बारे मे जिससे कि आप नाव दुर्घटना से बच सकते हैं।

नाव पर सवार होने से पहले उसकी पंजिकरण संख्या देखें

दोस्तों हर नाव पर एक पंजीकरण संख्या होती है। और वह सरकार के नियमों के अनुकूल पंजीकरण की होती है। आप जिस भी नाव पर सवार हो रहे हैं। उसकी पंजीकरण संख्या आपको सबसे पहले देखनी होगी । यदि उसके उपर कोई भी पंजीकरण संख्या अंकित नहीं है , तो फिर आपको उस नाव पर सवारी नहीं करनी चाहिए । यह आपके लिए खतरे का संकेत है।

ओवर लोड नाव पर सवारी ना करें

यदि आप नाव पर सवारी कर रहे हैं। तो यह देखलें कि नाव ओवर लोड तो नहीं है। नाव के मामले मे वजन काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। नाव कोई जमीन पर चलने वाला वाहन नहीं है कि ओवर लोड को आसानी से झेल जाएगा । नाव पर सवारी करने से पहले यह देखें कि नाव का वजन सही है या नहीं । यदि ओवर लोड नाव है , तो उसका डूबने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है।

नाव की लदान क्षमता को चैक करें

यदि आप नाव मे सवारी कर रहे हैं कि लदान क्षमता वाली सफेट पट्टी का स्थान डूबा है या नहीं । यदि यह डूबा हुआ है , तो इस तरह की नाव के डूब जाने का खतरा काफी अधिक होता है। और इस तरह की नाव के अंदर आपको भूलकर भी सवारी नहीं करनी चाहिए । नहीं तो आप फंस सकते हैं।

खराब मौसम मे नाव मे यात्रा ना करें

नाव दुर्घटना होने का जो सबसे बड़ा कारण होता है , वह खराब मौसम होता है। तो यदि आप नाव के अंदर यात्रा कर रहे हैं , तो आपको खराब मौसम के अंदर भूलकर भी यात्रा नहीं करनी चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी है। क्योंकि खराब मौसम के अंदर समुद्र के अंदर तूफान वैगरह उठते हैं। और इसकी वजह से नाव के समुद्र के अंदर डूब जाने का डर हमेशा बना रहता है। यदि आपको यात्रा करनी है , तो फिर आप साफ मौसम के अंदर नाव मे यात्रा कर सकते हैं।

छोटे बच्चों के मामले मे सावधानी बरतें

यदि आप नाव के अंदर यात्रा कर रहे हैं , और आपके पा स छोटे बच्चे हैं , तो आपको उनका विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि यदि आप उनका सही से ध्यान नहीं रखते हैं , तो हो सकता है कि वे आपके हाथ से निकल जाएं । और छोटे बच्चों को अकेले ही नाव के अंदर यात्रा करने के लिए कभी भी नहीं भेजना चाहिए ।

जानवर ढोये जाने वाली नाव पर यात्रा ना करें

यदि किसी नाव मे काफी जानवर ढोये जा रहे हैं। उसपर यात्रा करना भी काफी अधिक डेंजर हो सकता है । इसका कारण यह है कि नाव मे जानवर हंगामा कर सकते हैं। और इसकी वजह से भी नाव का बैलेंस बिगड़ सकता है। जिस नाव मे इंसान यात्रा कर रहे हैं। बस आपको उसी के उपर यात्रा करनी चाहिए । यह काफी अधिक सुरक्षित रहता है।

टूटी और जर्जर नाव पर सवारी ना करें

यदि आप कोई नाव के अंदर सवारी कर रहे हैं , तो आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि नाव टूटी हुई तो नहीं है। यदि नाव काफी पुरानी हो चुकी है। या फिर टूटी हुई है , तो आपको उस नाव के उपर यात्रा नहीं करनी चाहिए । टूटी नाव के अंदर छेद से पानी भर सकता है। और बाद मे यह नाव डूब सकती है। इसकी वजह से काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए यात्रा करने से पहले यह देखलें कि नाव तो सही सलामत है।

आवश्यक सुरक्षा उपकरणों को देखें

यदि आप किसी नाव के अदंर सवारी कर रहे हैं , तो देखें कि नाव के अंदर आवश्यक सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं। इसके अंदर कई सारी चीजें हो सकती है। जैसे कि रस्सी और प्राथमिक उपचार कीट और लाइफ बॉट । इसके अंदर सबसे अधिक Lifeboats  काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसकी मदद से आप इमरजेंसी मे समुद्र से बाहर आ सकते हैं। Lifeboats  होना काफी अधिक जरूरी होता है। और यह हर बड़ी नाव के अंदर मौजूद होती है। यदि यह आवश्यक सुरक्षा उपकरण नाव के अंदर नहीं हैं , तो इस तरह की नाव के उपर आपको यात्रा नहीं करनी चाहिए । नहीं तो काफी अधिक खतरा हो सकता है।

रात के अंदर यात्रा करना काफी अधिक डेंजर होता है

यदि आप नाव मे यात्रा करने जा रहे हैं , तो भूलकर भी रात के अंदर यात्रा नहीं करना चाहिए ।  रात मे यात्रा करना काफी अधिक डेंजर हो सकता है। क्योंकि रात मे समुद्र के अंदर यह सही तरह से पता नहीं चल पाता है कि आगे क्या हो रहा है। इसलिए दिन मे यात्रा करने के बारे मे विचार करें । रात के अंदर ना करें ।

नाव से पानी निकालने के लिए बर्तन जरूर होना चाहिए

कई बार नाव के अंदर किसी तरह का छेद हो जाता है। और ऐसी दशा के अंदर नाव के अंदर पानी निकालने के लिए रखा गया बर्तन काफी अधिक काम आता है। तो हर नाव के अंदर इस तरह के बर्तन का मौजूद होना काफी अधिक जरूरी होता है।

डेंजर जानवरों वाली नाव मे यात्रा ना करें

यदि किसी नाव के अंदर सांप या कोई डेंजर कुत्ते आदि को लेकर जाया जा रहा है , तो इस तरह की नाव से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए । जैसे कि नाव के अंदर 100 लोग होते हैं और सांप जैसे जानवर यदि नाव मे छूट जाते हैं , तो इसकी वजह से पूरी नाव मे भगदड़ मच सकती है। ऐसी स्थिति के अंदर नाव को कंट्रोल करना काफी अधिक कठिन होता है और नाव डूब सकती है।

और जहरीले जानवरों की संख्या यदि नाव मे काफी अधिक है , तो फिर आपको भूलकर भी नाव मे यात्रा नहीं करनी चाहिए ।लेने के देने पड़ सकते हैं।

किसी यात्री को नाव ना चलाने दें

देखिए नाव चलाना भी एक तरह का स्किल होता है। और हर किसी के बस की बात नहीं होती है नाव चलाना । असल मे इस काम के अंदर भी आपको अनुभव की जरूरत होती है। यदि आपके पास अनुभव नहीं है , तो फिर आप नाव नहीं चला सकते हैं। इसलिए नाव को सदैव नाविक को ही चलाना चाहिए । यदि वे किसी को सीखा रहे हैं तो यात्रियों से भरी नाव मे ना सीखाएं क्योंकि इसमे रिस्क अधिक होता है।

नाव मे ज्वलनशील चीजों का प्रयोग ना करें

यदि आप किसी भी नाव के अंदर सफर कर रहे हैं , तो वहां पर किसी भी तरह की ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग नहीं करना चाहिए । यह सही नहीं होगा। क्योंकि इस तरह की सामग्री का प्रयोग करना काफी अधिक डेंजर हो सकता है। और यदि आप नाव के अंदर धुम्रपान कर रहे हैं , तो आपको नाव मे धुम्रपान भी नहीं करना चाहिए । इन सब चीजों से नाव के अंदर आग लग सकती है। और इसकी वजह से नाव का संतुलन बिगड़ सकता है। तो इन चीजों का भी ध्यान रखना काफी अधिक जरूरी होता है।

नशा करके नाव ना चलाएं

nav durghatna se bachav ke upay

कुछ लोग क्या करते हैं कि नशा करके नाव चलाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर दुर्घटना होने का डर रहता है। इसलिए नाव को चलाते समय आपको नशा नहीं करना चाहिए । वरन यदि आपको नशा करना ही है , तो आप अपनी नाव को किनारे खड़ा करें । और उसके बाद आराम से आप नशा कर सकते हैं।यदि आपको भी लगता है कि नाविक नशा किया हुआ है तो आपको उसके साथ यात्रा नहीं करनी चाहिए ।

आग बुझाने के उपकरण नाव मे रखें

दोस्तों नाव दुर्घटना से बचने के लिए यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है कि आप आग को बुझाने के उपकरण को नाव के अंदर रखा हुआ देख सकते हैं। और नाविक को भी चाहिए कि वह हर समय इस उपकरण को अपने नाव मे रखा रहने दें । यदि किसी वजह से से नाव के अंदर आग लग जाती है , तो इस उपकरण की मदद से काफी जल्दी से उसको बुझाया जा सकता है। व बड़ी दुर्घटना होने से रोका जा सकता है।

अपनी नाव की नियमित रूप से जांच करें

यदि आप एक नाविक हैं , तो आपको चाहिए कि आप अपनी नाव की नियमित रूप से जांच करें । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। यदि आपको कहीं पर कोई कमी नजर आ रही है , तो सफर पर निकलने से पहले उसको ठीक करलें । ताकि दुर्घटना के असर को कम किया जा सके ।

नाव मे रेडियो और मोबाइल को रखना

आपको नाव के अंदर एक रेडियो या मोबाइल को रखना भी जरूरी होता है। उसके अंदर बचाव दल का नंबर भी होना चाहिए । यदि आपको लगता है कि अब नाव डूबने वाली है , और आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। आपके पास अभी 1 घंटे का समय है , तो आप जल्दी से जल्दी बचाव दल को फोन कर सकते हैं। और ऐसा करने से आप बहुत सारे लोगों की जान आसानी से बचा सकते हैं। क्योंकि बचाव दल पहले ही वहां पर पहुंच जाएगा ।

लाइफ जैकेट का रखना बहुत ही अधिक जरूरी होता है

लाइफ जैकेट एक ऐसा जैकेट होता है , जोकि नाव दुर्घटना के दौरान आपको सुरक्षा प्रदान करता है। यदि नाव पर उचित लाइफ जैकेट मौजूद हैं , तो आप इसको पहन कर पानी के अंदर कूद सकते हैं। यह एक इस तरह का जैकेट होता है , जोकि आपको पानी के अंदर नहीं डूबने देगा । और आपको बचाता रहेगा । यह आपके चेहरे को पानी के उपर रखेगा । जब तक की बचाव दल वहां पर नहीं पहुंच जाता है।

नाव पर सुरक्षा संकेतों को स्पष्ट रूप से चिह्नित करें।

नाव के उपर सुरक्षा संकेतों को आपको लगाना चाहिए । जिसके उपर यह अच्छी तरह से लिखा होता है । की क्या होने पर क्या नहीं होना है ? और क्या होना चाहिए ।जिससे कि नाव पर चढ़ने वाले लोग पढ़ेंगे तो कम से कम उनको यह तो पता चलेगा कि उनको क्या करना चाहिए ।

नाव दुर्घटना को रोकने के उपायों के बारे मे हमने जाना और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल को हल करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।