टाइटैनिक जहाज का रहस्य और बनावट व जानकारी

‌‌‌टाइटैनिक जहाज का रहस्य ,टाइटेनिक जहाज के बारे में जानकारी ,titanic jahaj ki jankari  ,titanic jahaj kab duba tha 14 अप्रैल 1912 ,टाइटैनिक एक सबसे बड़ा जहाज था जो कि अप्रेल 1912 ई के अंदर एक हिमखंड से उत्तरी अटलांटिक के अंदर टकराया और डूब गया 1इस जहाज के अंदर लगभग 2224 यात्री सवार थे और उसके अंदर 1500 की मौके पर ही मौत हो गई थी1इस जहाज की दुर्घटना के बाद इसके उपर कई सारी फिल्मे बनी व इसको काफी बड़ा करके भी दिखाया गया 1

‌‌‌टाइटैनिक जहाज उस समय दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था1और उस समय यह पहली बार पानी के अंदर उतारा गया था1उस समय शिपयार्ड के मुख्य नौसेना वास्तुकार थॉमस एंड्रयूज की भी इसी जहाज दुर्घटना मे मौत हो गई थी1

कप्तान एडवर्ड स्मिथ टाइटैनिक का प्रमुख था जोकि इस दुर्घटना के साथ ही पानी के अंदर डूब गया 1 इसके अलावा ब्रेटेन और आयरलैंड के निवासी भी इसके अंदर थे जोकि अमेरिका के अंदर नए जीवन की तलास मे जा रहे थे 1 ‌‌‌इस जहाज के प्रथम श्रेणी के आवास को एक व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, पुस्तकालय, उच्च श्रेणी के रेस्तरां, और भव्य केबिन के साथ आराम और लक्जरी के शिखर के रूप में डिजाइन किया गया था1

टाइटेनिक जहाज के बारे में जानकारी
10 अप्रैल 1912 को
साउथेम्प्टन से प्रस्थान करने वाले टाइटैनिक

इसके अलावा संदेश को भेजने के लिए उच्च क्षमता के रेडियोटेलिग्राफ थे1 इसके अलावा वाटरटाइट डिब्बे और दूर से सक्रिय वाटरटाइट दरवाजे ‌‌‌भी मौजूद थे 1इसके अलावा जहाज के अंदर काफी बोटस भी रखी थी जिनके अंदर कहा जाता है कि 40 बोटस थी लेकिन उनमे से 20 की निकल सकी और उनमे से भी 4 डूब गई 1 बाकी सब कुछ इतना अधिक  जल्दी घटित हुआ की लोग संभल ही नहीं पाए 1

10 अप्रैल 1912 को साउथेम्प्टन छोड़ने के बाद, टाइटैनिक ने न्यूयॉर्क से पश्चिम की ओर जाने से पहले, फ्रांस में चेरबर्ग और आयरलैंड में क्वीन्सटाउन पर संपर्क किया था114 April को जहाज एक हिमखंड से टकरा गया जिससे कि  टक्कर के कारण पतवार की प्लेट उसके स्टारबोर्ड (दाएं) की तरफ झुक गई और उसके सोलह वाटरटाइट डिब्बों में से पांच खुल गए1

‌‌‌इस प्रक्रिया के अंदर प्रोटोकोल की वजह से सबसे पहले बोट के अंदर महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला गया 1जहाज के डूबने से पहले लगभग 700 लोगों को बचाया जा चुका था1 ‌‌‌टाइटैनिक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से बाद मे अमेरिका और ब्रेटेन ने समुद्री सुरक्षा के अंदर बहुत बड़े सुधार करने का प्रयास किया 1इसके अंदर वायरलेस के नियमों मे भी बहुत अधिक सुधार किया गया था1

‌‌‌सन 1985 ई के अंदर 12,415 feet की समुद्री गहराई के अंदर टाइटैनिक के मलबे को खोजा गया था1और उसके बाद टाइटैनिक के अंदर मौजूद कई दुर्लभ चीजों को खोजा गया और इसके बाद इसके उपर कहानियां ,किताबें लिखी गई और फिल्मे बनाई गई 1 जिसकी वजह से टाइटैनिक जहाज काफी प्रसिद्ध हो गया 1

Table of Contents

titanic jahaj ki jankari  टाइटैनिक जहाज का नाम

टाइटैनिक जहाज का नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं के टाइटन्स से निकला है 1 ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के यूनाइटेड किंगडम में बेलफास्ट , आयरलैंड में निर्मित , आरएमएस टाइटैनिक तीन ओलंपिक  महासागरीय महासागर लाइनरों में से दूसरा था1

‌‌‌ टाइटैनिक जहाज का लेआउट

‌‌‌ टाइटैनिक जहाज का लेआउट
एक ला कार्टे बी डेक पर रेस्तरां

टाइटैनिक 882 फीट 9 इंच (269.06 मीटर) लंबा था, जिसकी अधिकतम चौड़ाई 92 फीट 6 इंच (28.19 मीटर) थी1104 फीट इस जहाज की कुल उंचाई थी1 ‌‌‌इन जहाज के अंदर 10 डेक थे जिनके बारे मे भी हम यहां पर जान लेते हैं1

  • नाव डेक के उपर जीवन रक्षक रखे गए थे 115 अप्रैल 1912 के शुरुआती घंटों के दौरान यहां से टाइटैनिक के लाइफबोट को उत्तरी अटलांटिक में उतारा गया था1यहां पर एक व्यामशाला बनी हुई थी1 इसके अलावा धूम्रपान कक्ष भी यहां पर बना हुआ था1इसके अलावा लकड़ी के डेक को चार अलग अलग भागों मे विभाजित किया गया था1 जिसके ‌‌‌अंदर अधिकारियों के लिए कक्ष ,इंजिनियरों के लिए कक्ष और यात्रियों के लिए कक्ष भी बना था1
  • प्रोमेनेड डेक 546 फीट की लंबाई के साथ वितरित किया गया था1यह प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया था1 इसके अंदर धुम्रपान कक्ष पढ़ने के लिए कमरे आदि बने हुए थे 1
  • ब्रिज डेक सबसे अधिक भार वहन करने वाला डेक था 1 यह पतवार के उपर था1यहां पर प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए निजी कैबिन बने हुए थे 1इसके अलावा यहां पर भोजन की व्यवस्था भी की गई थी1 रसोइये और धूम्रपान कक्ष भी मौजूद थे 1 Poop Deck 32 मीटर तक लंबा था जिसका प्रयोग यात्रियों के शैयार के लिए किया जाता था1 यह ब्रिज डेक के पास मे ही था1
  • शेल्टर डेक मे क्रू केबिन रूम बने हुए थे 1 इसकें अलावा public रूम भी यहां पर बने हुए थे 1इसके अलावा फर्स्ट क्लाश केबिन और लाइबरेरी भी थे 1
  • सेलून डेक के अंदर तीन बड़े कमरे बने हुए थे और पहला स्वागत कक्ष और दो भोजन कक्ष बने हुए थे 1इसके अंदर पहले दूसरे और तीसरे दर्जे के यात्रियों के लिए केबिन बने हुए थे 1
  • ऊपरी डेक का इस्तेमाल चालक दल के सदस्यों के द्धारा किया जाता था1इसके अलावा यात्रियों के आवास के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता था1
  • ‌‌‌मध्यम  डेक या फिर एफ डेक अंतिम पूर्ण डेक था और मुख्य रूप से द्वितीय और तृतीय श्रेणी के यात्रियों और चालक दल के कई विभागों को समायोजित किया गया था1 थर्ड क्लास डाइनिंग सैलून यहां स्थित था, जैसे कि स्विमिंग पूल 1
  • ‌‌‌जी डेक या नीचला डेक जल के उपर पहला डेक था1 जहां पर पार्सल को तैयार करना और खाने को स्टोर किया जाता था1 यहां पर बायलर और टरबाइन भी थे 1
  • ओलोप डेक पर जहाज के बॉयलर, इंजन, टर्बाइन और विद्युत जनरेटर रखे गए थे1 जहाज के इस क्षेत्र पर इंजन और बॉयलर रूम का कब्जा था, जिन क्षेत्रों में यात्रियों को देखने की मनाही होती थी1

‌‌‌टाइटैनिक जहाज का निर्माण

हारलैंड और वोल्फ के लिए इतने बड़े जहाज का निर्माण करना एक बहुत ही बड़ी चुनौती थी1इतने बड़े जहाज के निर्माण का प्रयास पहली बार हो रहा था1 टाइटैनिक का निर्माण क्वीन द्वीप के उपर किया गया था1

प्रसिद्ध ग्रांड सीढ़ी, जो नाव डेक और ई डेक से जुड़ी थी
प्रसिद्ध ग्रांड सीढ़ी, जो नाव डेक और ई डेक से जुड़ी थी

सर विलियम अरोल एंड कंपनी द्वारा इस जहाज को निर्माण की सुविधा प्रदान की गई थी1जिसने ही फोर्थ ब्रिज और लंदन टॉवर को बनाया था1Arrol Gantry को भी जर्मनी के अंदर इसी कम्पनी ने लगाया था1

‌‌‌इन जहाज के निर्माण के लिए 26 महिने का वक्त लगा था1एक विशाल फ्लोटिंग बॉक्स गर्डर के रूप में डिजाइन किया गया था 12,000 पतवार की प्लेटें रोल्ड स्टील प्लेट के एकल टुकड़े थे , जो ज्यादातर 6 फीट  चौड़े और 30 फीट  लंबे और 2.5 से 3 टन के बीच के होते थे1

‌‌‌इस जहाज के अंदर 3 मिलियन से अधिक लौहे की प्लेट और इस्पात को लगाया गया था1 जिनको हाथ से या मशीनों की मदद से फिट किया गया था1इन प्लेटों का वजन ही 1200 टन के करीब था1

‌‌‌1990 ई के अंदर भंगूर स्टील की प्लेटों को जहाज मे इस्तेमाल किया जाता था ताकि ठंड के समय जहाज को डूबने से बचाया जा सके 1टाइटैनिक जहाज के निर्माण का कार्य भी काफी खतरनाक था1 इसके अंदर कुल 1500 लोगों ने कार्य किया था1 और 248 लोगों को चोट आई थी1 जिसके अंदर 28 लोगों को काफी गम्भीर चोट का सामना ‌‌‌ करना पड़ा था1 ‌‌‌और इस निर्माण के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई 1 जहाज के प्रेक्षण करते समय एक मजूदर के उपर लकड़ी का टुकड़ा गिरने से भी मौत हो गई थी1

‌‌‌टाइटैनिक का लांच और परीक्षण

Marconi_operator_room_for_5_kilowatt_ocean_liner_station

टाइटैनिक को 31 मई 1911 को दोपहर को एक लाख लोगों के सामने इसको लांच किया गया था और 2 टन साबुन को लेगान नदी के अंदर फैलाया गया था ताकि लुब्रीकेट बढ़ सके 1ओलंपिक के समान टाइटैनिक दिखता था1 लेकिन दोनों के अंदर काफी अंतर भी मौजूद थे 1

टाइटैनिक जहाज का समुद्री परीक्षण

टाइटैनिक का समुद्री परीक्षण मंगलवार, 2 अप्रैल 1912 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ और दो दिन बाद खत्म हो गया था1 हालांकि खराब मौसम की वजह से इसके अंदर देरी हुई थी1इस परीक्षण के अंदर केवल चालक दल के ही सदस्य थे 1 कोई भी अन्य इंसान इसमे सवार नहीं हुआ था1‌‌‌लगभग 12 घंटे के परीक्षण के दौरान टाइटैनिक को अलग अलग गति से चलाया गया 1और इसकी अनेक प्रकार की क्षमताओं के बारे मे परीक्षण किया गया 139 km/h इस जहाज की अधिकतम चलने की क्षमता थी1‌‌‌उसके बाद टाइटैनिक को समुद्र के अंदर चलने के योग्य घोषित कर दिया गया था1

‌‌‌टाइटैनिक की पहली जलयात्रा

 1907 में व्हाइट स्टार लाइन ने इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर साउथेम्प्टन के बंदरगाह से एक और सेवा स्थापित की थी1 जिसको एक्सप्रेस सेवा के नाम से भी जाना जाता है1साउथेम्प्टन के बंदरगाह उस समय काफी लोकप्रिय बंदरगाह हुआ करता था1‌‌‌प्रथम विश्व युद्ध के अंदर भी इस बंदरगाह का प्रयोग किया गया था1साउथेम्प्टन और न्यूयॉर्क के बीच टाइटैनिक ने 1912 के अंदर पहली यात्रा की थी1 हालांकि इस यात्रा को भी उसी तरीके से किया गया था जिस तरीके से बाकी के छोटे जहाज यहां से होकर गुजरते थे 1

‌‌‌टाइटैनिक की पहली यात्रा के दौरान इसके अंदर चालक दल के 885 सदस्य मौजूद थे 1यह बस आकस्मि सदस्य थे जो जहाज रवाना होने के पूर्व ही जहाज मे सवार हुए थे 1 23 March से ही जहाज के अंदर जाने के लिए भर्ती होने लगी थी1व्हाइट स्टार लाइन के कप्तानों में सबसे वरिष्ठ कप्तान एडवर्ड जॉन स्मिथ को ओलंपिक से टाइटैनिक की कमान संभालने के लिए स्थानांतरित किया गया था1

टाइटैनिक के चालक दल को मुख्य रूप से तीन भागों के अंदर विभाजित किया गया था1 इसके अंदर 66 लोग इंजन की देखभाल के लिए रखे गए थे 1 इसके अंदर मात्र 23 महिलाएं थी जो होस्टेट थी1इंजीनियर, फायरमैन, या स्टोकर भी जहाज के अंदर मौजूद थे 1बेकर, शेफ, कसाई, मछुआरे, डिशवॉशर, स्टीवर्ड, व्यायामशाला प्रशिक्षक, कपड़े धोने वाले, वेटर, बिस्तर बनाने वाले, क्लीनर को भी जहाज मे रखा गया था1‌‌‌इसके अलावा जहाज के अंदर दैनिक समाचार प्राप्त करने के साधन भी पूरी तरह से मौजूद थे 1

‌‌‌और यदि इस जहाज के किराये की बात करें तो यह काफी अधिक था जहाज ने एक दिन के अंदर ही £10,500 तक कमा लिये थे जो काफी अच्छा अमाउंट था1इसके अंदर अधिकतर अमीर और मुख्य लोग सवार थे 1

‌‌‌टाइटैनिक के लिए यात्रियों को एकत्रित करना

टाइटैनिक के यात्रियों की संख्या लगभग 1,317 थी: प्रथम श्रेणी में 324, द्वितीय श्रेणी में 284, और तृतीय श्रेणी में 7091 इनमें से 869 (66%) पुरुष और 447 (34%) महिलाएं थीं1 इसमें 107 बच्चे सवार थे, और इसके अंदर कुल 2500 लोग मौजूद थे 1 यह अपनी पूरी क्षमता ‌‌‌ के साथ था1

‌‌‌वैसे तो टाइटैनिक के अंदर कुछ और यात्री भी समा सकते थे 1लेकिन उस समय होने वाली कोयला हड़ताल की वजह से कई यात्रियों ने अपनी यात्रा को रदृ कर दिया था1हालांकि टाइटैनिक के रवाना होने से कुछ समय पहले ही हड़ताल को समाप्त कर दिया गया था1 और टाइटैनिक अपने निर्धारित समय पर ही रवाना हुआ था1

‌‌‌वैसे हम आपको यात्रियों का नाम  के बारे मे बताएंगे 1लेकिन जहाज पर सवार सभी लोगों के बारे मे जानकारी नहीं थी क्योंकि वे सभी लोग जहाज मे नहीं गए थे जिन्होंने टिकट बुक कराई थी1 उस समय जहाज का किराया £ 700 जो थर्ड क्लास के लिए था1

‌‌‌ टाइटैनिक जहाज कैसे डूबा था ,टाइटैनिक की अटलांटिका यात्रा

टाइटैनिक को 17 अप्रैल की सुबह न्यूयॉर्क पियर 59  पर पहुंचने की योजना थी 1टाइटैनिक ने आयरिश तट से 1620 मील की समुद्री यात्रा की और न्यूफ़ाउंडलैंड के दक्षिण-पूर्व कोने पर पहुंचा 1357 km की यात्रा के बाद यह इस दिन हार्बर तक गया होगा 1 उसके बाद 11 अप्रेल को टाइटैनिक ने 484 मील की समुद्री यात्रा को कवर किया और उससे अगले दिन उसने 546 मील की यात्रा को कवर किया 1 डूबने के समय उसकी गति 39 किलोमीटर प्रति घंटा थी1

आयरलैंड को पार करने के बाद मौसम काफी साफ हो गया और शनिवार 13 अप्रेल को तापमान काफी हल्का रहा 1हालांकि टाइटैनिक ने इस दौरान हल्की हवाओं का भी सामना किया था1रविवार 14 अप्रैल की शाम तक मौसम काफी साफ और सुथरा हो चुका था1

‌‌‌आपको बतादें कि जहांज के चलने के 10 दिन पहले कोयला बंकरों मे आग भी लग गई थी1लेकिन उसको बुझा दिया था1 वैसे यह एक नोर्मल हादसा था और इस प्रकार के हादसे तो हाते रहते थे 1‌‌‌हालांकि इस आग को बुझा दिया गया और इसके बारे मे जानकारी किसी को नहीं दी गई थी1 लेकिन अटकलें यह लगाई जा रही थी कि जहाज के लिए यह अशुभ शकुन था1 जिसको नजर अंदाज कर दिया गया था1

‌‌‌ टाइटैनिक जहाज कैसे डूबा था ,टाइटैनिक की अटलांटिका यात्रा
‌‌‌डूबता हुआ टाइटैनिक और जीवनरक्षक नौका

टाइटैनिक को वहां पर हिमखंड से टकराने वाले कई जहाज मिले थे जिनके अंदर मेसाबा भी एक प्रकार का जहाज था जो हिमखंड से टकरा गया था1 लेकिन उसके बाद भी टाइटैनिक के कमांडर ने उसको पूरी गति से चलाया 1 इस वक्त गति सही सही ज्ञात नहीं थी1 क्योंकि गति को मापा नहीं जा सकता था1‌‌‌वैसे आपको बतादें कि एक बड़े जहाज के साथ बर्फ की टक्कर होना काफी नुकसान दायी साबित हो सकती है1

14 अप्रैल को रात 11:40 बजे लुकआउट फ्रेडरिक फ्लीट ने टाइटैनिक से तुरंत पहले एक हिमखंड को देखा और सचेत भी किया 1और बचाने का प्रयास भी हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और टाइटैनिक के स्टारबोर्ड की तरफ हिमशैल से टकराया, जिससे वॉटरलाइन के नीचे छेद की एक श्रृंखला बन गई1

पतवार को हिमखंड द्वारा पंचर नहीं किया गया था, बल्कि इस तरह से डुबकी लगाई गई थी कि पतवार की सीमें झुक गई और अलग हो गईं, जिससे पानी को रिसने  लगा 1अब सबके सामने यह जल्द ही स्पष्ट हो गया कि जहाज के 4 से अधिक डिब्बों के अंदर पानी भरने के बाद वह बच नहीं सकेगा 1 और पानी काफी तेजी से भरता जा रहा था1

टाइटैनिक के अंदर सवार लोग इस प्रकार की किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि उनके लिए जहाज एक अदभुत चीज थी 1 और उन्होंने इस प्रकार की कल्पना भी नहीं की थी1

‌‌‌और टाइटैनिक के अंदर कुल 2500 लोग थे और उतने लोगों के लिए लाइफबोट मौजूद नहीं थी1 इसके अलावा  जहाज के कर्मचारियों को यह भी पता नहीं था कि कितने लोगों को आसानी से सुरक्षित निकाला जा सकता है ? क्योंकि उनको प्रशिक्षण नहीं दिया गया था1

‌‌‌जहाज के अंदर से सबसे पहले महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला गया और इसके अंदर सबसे अधिक थर्ड क्लास के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया 1

2:10 और 2:15 के बीच, टाइटैनिक के हिमखंड से ढाई घंटे से कुछ अधिक समय के बाद , डूबने की उसकी दर अचानक बढ़ गई क्योंकि नाव का डेक पानी के नीचे डूबा हुआ था1 तीसरी फ़नल के बीच दो मुख्य टुकड़ों में टूट गया, जिसकी वजह से कील पर भारी बल था1 और जहाज तेजी से डूबता जा रहा था1

टाइटैनिक जहाज का समुद्री परीक्षण
बंधनेवाला जीवनरक्षक नौका मे सवार होकर जाते यात्री

‌‌‌पहले यह माना गया था कि जहाज टूटा नहीं था लेकिन बाद मे टाईटेनिक के मलबे की खोज से यह पता चला कि यह दो टुकड़ों के अंदर पूरी तरह से टूट गया था1जब जहाज तेजी से ठंडे पानी के अंदर डूबा तो  कार्डिएक अरेस्ट से लोग तेजी से मरने लगे क्योंकि उनके भीतर पानी जमा हो गया और उनकी मौत हो गई 1 

संकट के संकेत वायरलेस, रॉकेट आदि की मदद से भेजे गए थे लेकिन उस समय कोई भी जहाज ऐसा नहीं था जोकि टाइटैनिक का मुकाबला कर पाता हो1इस प्रकार की घटना होने के बाद बचाव दल इस घटना स्थल पर काफी देर बाद पहुंचे तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था1

‌‌‌जहां पर टाइटैनिक डूबा था उस जगह पर काफी बर्फ थी और पेड़ थे इस क्षेत्र को अब आइसबर्ग गली  के नाम से जाना जाता है1

न्यूयॉर्क में कार्पेथिया का आगमन

कार्पेथिया को न्यूयॉर्क पहुंचने मे 3 दिन का समय लगा 1 क्योंकि मार्ग बहुत अधिक खराब था1 और कोहरा भी था1 इतने खराब मौसम मे जल्दी चलना ठीक नहीं था1और जो कुछ भी हुआ था 1 उसके बारे मे पहले ही समाचार पत्रों को बता दिया गया था1 और टाइटैनिक के खो जाने की घटना ने लोगों ‌‌‌के दिलो दिमाग को हिलाकर रख दिया था1न्यूयॉर्क, मॉन्ट्रियल,  साउथेम्प्टन,  लिवरपूल और बेलफास्ट में व्हाइट स्टार लाइन के कार्यालयों में लोगों की भीड़ को आकर्षित किया था1

‌‌‌मुकदमा और बीमा व सहायता

टाइटैनिक के डूब जाने के बाद मुकदमे और बीमा वैगरह के कार्य हुए 1जनवरी 1912 में, लंदन और लंदन मरीन इंश्योरेंस के माध्यम से टाइटैनिक और ओलंपिक के पतवार और उपकरणों का बीमा किया गया था1£1,000,000 तक यह राशी थी जिसको बीमा कंपनी ने भुकतान किया था1

‌‌‌और जहाज के अंदर मरने वाले लोगों के घरवालों को आर्थिक मदद देने के लिए कई दान कोश स्थापित किये गए थे 1 इसके अंदर लोगों ने धन जमा किया और उस धन को मरने वाले परिवार को दिया गया था1 इसके अलावा 60 से अधिक लोगों ने व्हाइट स्टार लाइन के उपर मुकदमा भी दायर कर दिया था1

‌‌‌टाइटैनिक जहाज के डूबने की जांच

बाद मे टाइटैनिक जहाज के डूबने के कारणों के लिए जांच करने का निश्चय किया गया 1इस जांच का प्रमुख उदेश्य यह था कि यदि सही कारण पता चलता है तो इस प्रकार से जहाज को डूबने से बचाया जा सकता है1 यह जांच 20 अप्रैल को शूरू हुई थी1अध्यक्ष, सीनेटर विलियम एल्डन स्मिथ , यात्रियों और चालक दल के खातों को इकट्ठा करना चाहते थे1 और उस समय ब्रेटेन के यात्री भी अमेरिका की धरती पर मौजूद थे 1 उनको 25 मई तक अमेरिका के अंदर ही रहना था1 हालांकि ब्रेटेन ने इस बात की निंदा भी की थी1

‌‌‌इस जांच के अंदर जहाज मे से बचे हुए लोगों के बयान लिये गए 1वैसे यह जांच काफी लंबी चली और अंत मे यह निष्कर्ष निकाला गया कि लाइब बोटस का प्रशीक्षण सही से नहीं दिया गया था 1 जिसकी मदद से अधिक यात्रियों को बचाया जा सकता था1जीवनरक्षकों की संख्या पर नियम बनाना जरूरी था1 और पाइलेट ने हिमखंड़ों को नजरअंदाज किया 1

जांच के निष्कर्षों ने एक कारक के रूप में आईएमएम या व्हाइट स्टार लाइन द्वारा लापरवाही को सूचीबद्ध किया1 अमेरिकी जांच ने निष्कर्ष निकाला कि चूंकि शामिल लोगों ने मानक अभ्यास का पालन किया था, इसलिए आपदा भगवान का एक कार्य था 1

‌‌‌इसके अलावा इसकी सिफारिशों के अंदर नए सुरक्षा उपाय के लागू करने और समुद्री नियमों मे बदलाव करने के बारे मे जानकारी थी1उत्तरी अटलांटिक में हिमखंडों की उपस्थिति की निगरानी के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय आइस पैट्रोल स्थापित किया गया था1 और इस संबंध मे कई सम्मेलन आयोजित किये गए थे 1

एसएस कैलिफ़ोर्निया बचा सकता था टाइटैनिक के लोगों की जान

बताया जा रहा है कि जब टाइटैनिक डूब रहा था तो एसएस कैलिफ़ोर्निया उसके निकट ही रहा था1जब टाइटैनिक ने रॉकेट को दागा था तो वह देख सकता था1 जहाज के केप्टेन स्टेनली लॉर्ड की इस मामले मे आलोचना की गई थी कि वह लोगों को बचा सकता था1

14 अप्रैल को  कैलिफ़ोर्निया को बर्फ के क्षेत्र का सामना करना पड़ा जिसके बाद कप्तान ने जहाज को रात भर रोकने का फैसला किया 1 कैलिफ़ोर्निया के चालक दल ने दूर प्रकाश भी देखा लेकिन वह यह तय नहीं कर पाए कि यह प्रकाश किसका था ? क्योंकि यह एक सितारा भी हो सकता था1 इसके बाद उन्होंने लाइटें भी देखी ‌‌‌तो बाद मे पूछा ताछ की गई कि आस पास कौनसा जहाज हो सकता है ?टाइटैनिक के बारे मे उनको जानकारी मिली 1

फिलिप्स ने अपने वायरलेस को बंद किया और बिस्तर पर लैट गया 1 इसके 1 घंटें 20 मीनट बाद ही टाइटैनिक की हिम खंड से टक्कर हो गई थी1और इसके 1 घंटे 25 मीनट बाद अपना पहला संकट कॉल टाइटैनिक ने दिया था1

चार्ल्स ग्रोव्स ने अपनी गवाही के अंदर कहा कि उन्होंने  23:10 जहाज के समय में, उन्होंने दूसरे जहाज की रोशनी को 10 या 12 मील दूर से देखा था1 इस दौरान उस जहाज से संपर्क करने की कोशिश की गई थी लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला था1

एसएस कैलिफ़ोर्निया बचा सकता था टाइटैनिक के लोगों की जान
कैलिफ़ोर्निया उस समय टाइटैनिक के करीब था।

आधी रात के बाद, दूसरे अधिकारी हर्बर्ट स्टोन ने ग्रोव्स से घड़ी ली1 उसने देखा कि दूसरा जहाज अपने जहाज से 5 मील दूर है1उसने मोर्स लैंप के साथ उसे संकेत देने की कोशिश की लेकिन इसके अंदर सफलता नहीं मिल सकी 1

अपरेंटिस अधिकारी जेम्स गिब्सन, जो मोर्स सिग्नलिंग कर रहे थे, ने गवाही दी कि 00:55 पर, स्टोन ने उन्हें बताया कि उन्होंने पास के जहाज के ऊपर आसमान में पाँच रॉकेट देखे हैं1हालांकि यह संकट के संकेत नहीं थे 1गिब्सन को इस बात की शंका भी हुई कि यह संकट के संकेत हो सकते हैं1 वहां पर कुछ ठीक नहीं चल रहा है1‌‌‌ लेकिन कुछ भी नहीं हो सका था1उसके बाद गिब्सन ने 8 रॉकेट को देखा लेकिन उसके बाद टाइटैनिक डूब रहा था1कैप्टन लॉर्ड 04:30 बजे उठे और डेक पर गए और तय किया कि पश्चिम में बर्फ को कैसे आगे बढ़ाया जाए1 उन्होंने इवांस को जगाने के लिए स्टीवर्ट को भेजा और पता लगाया कि दक्षिण में उन्होंने जो जहाज देखा था, उसका क्या हुआ1 बाद में उन्हें फ्रैंकफर्ट से पता चला कि टाइटैनिक रात भर डूब गया था1

कैलिफ़ोर्निया अब तेजी से टाइटैनिक की तरफ बढ़ रहा था1 वह चाहता था कि जल्दी से जल्दी कुछ मदद की जा सके 1 वह 8 बजे टाइटैनिक के पास पहुंचा 1कार्पेथिया इससे पहले ही वहां पर पहुंच चुका था1 उसने कुछ बचे हुए लोगों को उठाया और कैलिफ़ोर्निया के कर्मचारियों ने यह खोजने की कोशिश की कि यदि कोई जिंदा ‌‌‌ बचा है तो वे उसे अपने साथ ले सकते हैं1लेकिन अब वहां पर लासों के ढेर के अलावा कुछ भी नहीं बचा था1

अगले दिन, न्यू इंग्लैंड में एक छोटे से अखबार, द क्लिंटन डेली आइटम ने एक चौंकाने वाली कहानी छापी जिसमें दावा किया गया कि कैलिफ़ोर्निया ने टाइटैनिक को सहायता देने से इनकार कर दिया था  कहानी का स्रोत कैलिफ़ोर्निया के बढ़ई, जेम्स मैकग्रेगर थे, जिन्होंने कहा था कि वह टाइटैनिक की रोशनी और संकटपूर्ण रॉकेट को देखने के लिए पर्याप्त करीब थे1

2 मई को, ब्रिटिश न्यायालय ने औपचारिक जांच शुरू की1 फिर से, भगवान ने परस्पर विरोधी, बदलते, और सबूत देने वाली गवाही दी1 इसके विपरीत, कार्पेथिया के कप्तान आर्थर रोस्ट्रॉन ने प्रत्येक जांच में, सुसंगत और स्पष्ट गवाही दी1इस विवाद के अंदर अंत मे यही परिणाम निकल कर सामने आए कि कैलिफ़ोर्निया के कप्तान यदि समय पर संकेत को समझ जाते तो टाइटैनिक के अंदर डूबते हुए सारे यात्रियों को बचाया जा सकता था1 ‌‌‌हालांकि बाद मे कैलिफ़ोर्निया की भूमिका को भी सीमित करके दिखाया गया था1

टाइटेनिक जहाज में कौन बचा था

वैसे आपको बता दें कि टाइटैनिक के अंदर मरने वालों की संख्या सही तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है1इसका कारण यह है कि कुछ लोगों ने यात्रा के अंतिम समय मे नहीं जाने का फैसला किया था1लेकिन मरने वालों की संख्या 1,490 and 1,635 के बीच थी1 ‌‌‌जिस स्थान पर टाइटैनिक डूब गया था1उस स्थान पर पानी का तापमान काफी नीचे था  7 ° C के आस पास था1 जिसकी वजह से बहुत से लोगों की डूबते ही मौत हो गई थी1

प्रथम श्रेणी की केवल 3% महिलाएँ ही मरी थीं, लेकिन तीसरी श्रेणी के 54% लोगों की मृत्यु हो गई1और इस हादशे के अंदर बच्चे बच गए थे 1कुल मिलाकर, 50% बच्चे बच गए, 20% पुरुष और 75% महिलाएँ 1

अंतिम जीवित उत्तरजीवी, इंग्लैंड की मिलविना डीन , जो केवल नौ सप्ताह की उम्र में बोर्ड पर सबसे कम उम्र के यात्री थे, 31 मई 2009 को 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया1 दो विशेष जीवित व्यक्ति थे वायर्ड जेसोप और स्टोकर आर्थर जॉन प्रीस्ट ,  जो टाइटैनिक और एचएमएचएस  ब्रिटैनिक दोनों के डूबने से बच गए थे 1

‌‌‌मरे हुए लोगों की खोज

टाइटैनिक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सबसे पहले जहाज, सीएस  मैके-बेनेट वहां पर पहुंचा और वह लाशों को ले जाने वाला पहला जहाज था1 बचाव राहत दल ने सबसे पहले उच्च क्ष्रेणी के लोगों की लासों को उठाया क्योंकि वे किसी भी तरह के मुकदमे से बचना चाहते थे 1श्रेणी के यात्री को समुद्र के अंदर डूबे रहने दिया गया 1और उनकी  लाशों को खोजना काफी कठिन था1

उत्तरी अमेरिका से रिश्तेदार शवों की पहचान करने और दावा करने आए थे1 मेफ्लावर कर्लिंग क्लब के कर्लिंग रिंक में एक बड़ा अस्थायी मुर्दाघर स्थापित किया गया था और सहायता के लिए पूर्वी कनाडा से सभी सहयोगियों को बुलाया गया था1

‌‌‌उतरी अमेरिका और यूरोप के अंदर भी कुछ शवों को भेजा गया था1बरामद पीड़ितों में से अधिकांश, 150 शवों को तीन हैलिफ़ैक्स कब्रिस्तानों में दफनाया गया1टाइटैनिक के अंदर लगभग 1500 लोग मारे गए थे 1 और इसमे सिर्फ 333 शव ही मिल पाए थे 1 अधिकांश पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे और उनको अब खोजना काफी कठिन था1

टाइटैनिक का मलबा

टाइटैनिक के डूब जाने के बाद वर्षों तक उसके मलबे को खोजने के लिए काफी अभियान चलाए गए लेकिन यह काफी मुश्किल था112,000 फीट की गहराई पर यह मलबा होने का अनुमान अधिक था1 और इतनी गहराई पर पानी का दबाव बहुत अधिक था1 ऐसी स्थिति मे नीचे जाना काफी कठिन था11985 तक  जीन-लुइस मिशेल और रॉबर्ट बॉलार्ड के नेतृत्व में एक फ्रेंको-अमेरिकी अभियान सफल नहीं हुआ1 उसके बाद टीम ने बता लगाया कि यह टूट गया था1स्टर्न पूरी तरह से बर्बाद हो गया है; इसके डेक एक दूसरे के ऊपर नीचे की ओर झुके हुए हैं और पतवार की ज़्यादातर परतें फटी हुई हैं और समुद्र तल पर बिखरी पड़ी हैं1 स्टर्न को नुकसान का बहुत बड़ा स्तर संभवतः डूबने के दौरान हुई संरचनात्मक क्षति के कारण है1

‌‌‌पानी के अंदर गिरे हुए अनेक प्रकार के सामान मिले जिनमे से अधिकांश को पानी के जीव खाये जा चुके थे 1 इसके अलावा वहां पर जूते और अन्य ऐसे सामान भी मिले थे जिनको खाना संभव नहीं था1टाइटैनिक के मलबे को कई मौकों पर खोजकर्ताओं, वैज्ञानिकों, फिल्म निर्माताओं, पर्यटकों और ग्रामीणों द्वारा पुनर्जीवित किया गया है, जिन्होंने संरक्षण और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए मलबे के क्षेत्र से हजारों वस्तुओं को बरामद किया है1

पनडुब्बियों की वजह से जहाज की स्थिति और अधिक खराब हो गई और लौहे को नष्ट करने वाले बैक्टिरिया ने टाइटैनिक के पतवार को नष्ट करना शूरू कर दिया था12006 मे यह अनुमान लगाया कि आने वाले 50 साल मे टाइटैनिक का नामुनिशान समुद्र के अंदर नहीं रह पायेगा 1

16 अप्रैल 2012 को, डूबने की 100 वीं वर्षगांठ के अगले दिन, फ़ोटो के अंदर यह दिखाया गया था कि कोई मानव समुद्रतल के अंदर आराम कर रहा है1टाइटैनिक के मलबे को और उसके अंदर मिले सामान को NOAA ने अपने पास रखा है1 और इस सामान को देखने के लिए आज भी लोग जाते हैं1 लेकिन इसकी बिक्री नहीं की जा सकती है1

‌‌‌टाइटैनिक के डूबने के बाद सुरक्षा नियमों मे बदलाव

आपदा के बाद, ब्रिटिश और अमेरिकी बोर्ड ऑफ़ इनक्वायरी दोनों ने सिफारिश की थी कि सभी जहाजों में पर्याप्त जीवन नौकाओं को ले जाना चाहिए, अनिवार्य जीवनरक्षक ड्रिल को लागू किया जाएगा11974 ई के अंदर समुद्री सुरक्षा से जुड़े कई कानूनों को पारित किया गया1

युक्त राज्य सरकार ने 1912 का रेडियो अधिनियम पारित किया 1 इस अधिनियम ने समुद्र में जीवन की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन के साथ, कहा कि यात्री जहाजों पर रेडियो संचार 24 घंटे संचालित किया जाएगा, साथ ही एक माध्यमिक बिजली की आपूर्ति भी होगी, ताकि संकट कॉलों को याद न किया जा सके1

‌‌‌1921 मे रेडियो अधिनियम पारित होने के बाद यह कहा गया कि जब जहाज संकट मे होगा तो राकैटों का इस्तेमाल किया जाएगा 1संयुक्त राज्य अमेरिका के तटरक्षक की एक संस्था इंटरनेशनल आइस पैट्रोल के गठन को मंजूरी थी1यह उत्तरी अटलांटिक के हिमखंड़ों के बारे मे रिर्पोट करता है जो समुद्री यातायात के लिए  ‌‌‌खतरा पैदा करता है1

‌‌‌टाइटैनिक के उपर साहित्य और फिल्में

टाइटैनिक डूबने के बाद तो इतिहास मे अमर हो गया 1टाइटैनिक के डूबने के बाद इसके मलबे और स्मारक 100 से अधिक वर्षों तक लोगों की यादों को ताजा करते रहे 1 जिनलोगों का अपना गया था उनके लिए इस दुर्घटना को भूलना आसान नहीं था1

‌‌‌डूबने के तुरंत बाद मेमोरियल पोस्टकार्ड भी बड़ी संख्या के अंदर बिके थे 1इसके अलावा विस्की और डिब्बे आदि के उपर भी टाइटैनिक का चित्र दिया गया 1 इसके अलावा जहाज के अंदर बचे हुए लोगों ने अपने अनुभव पर किताबें भी लिखी पहली किताब सन 1955‌‌‌ मे   नाइट टू रिमेम्बर ‌‌‌प्रकाशित हुई थी1

पहली फिल्म, टाइटेनिक से सेव , जहाज डूबने के 29 दिनों बाद ही रिलीज हुई थी और इसके स्टार-साइलेंट फिल्म अभिनेत्री डोरोथी गिब्सन के रूप में एक वास्तविक उत्तरजीवी था 1

 जेम्स कैमरून की टाइटैनिक (1997), जो उस समय के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी1 जिसको कई तरह के पुरस्कारों से भी ‌‌‌ नवाजा गया था1

2012 में शताब्दी को नाटकों, रेडियो कार्यक्रमों, परेड, प्रदर्शनियों और स्मारक स्थलों और सिक्कों के साथ डूब स्थल पर विशेष यात्राओं द्वारा चिह्नित किया गया था1

मॉर्गन रॉबर्टसन ने 1898 में फ्यूचिलिटी नामक एक उपन्यास लिखा, जिसमें एक काल्पनिक ब्रिटिश यात्री लाइनर था1 और इसके अंदर उल्लेख किया गया था कि ‌‌‌एक जहाज हिमखंड से टकराने के बाद डूब जाता है क्योंकि उसके पास पर्याप्त जीवन नौका नहीं होती है1

‌‌‌क्या एक शॉप की वजह से डूब गया था टाइटैनिक

वैसे तो टाइटैनिक के डूबने के पीछे अनेक प्रकार की कहानियां आपको सुनने को मिलती है लेकिन हम यहां पर एक रहस्यमय मम्मी के बारे मे बताने जा रहे हैं1 जिसके संबंध मे यह कहा जाता है कि उसके शाप की वजह से  टाइटैनिक डूब गया था 1 वैसे टाइटैनिक के डूबने ‌‌‌से पहले अनहोनी के संकेत मिल चुके थे 1 उसके कोयला बंकरों मे आग लग चुकी थी1इसके अलावा और भी कई चीजें हुई थी जोकि यह संकेत देती थी कि कुछ बड़ा होने वाला है1

डगलस मूरे ने 1910 के अंदर मिस्र की राजधानी काहिरा मे एक ममी का ताबूत खरीदा था 1 उसके अंदर एक शव रखा हुआ था 1 यह शव 1600 ई पूर्व थीबीस की राजकुमारी का था 1 उसके तुरंन्त बाद जिसने उसको बेचा था 1उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई 1

बाद मे डगलस को भी यह पता चला कि उसने जिस राजकुमारी का शव खरीदा है वह अपने ‌‌‌समय की एक बहुत बड़ी तांत्रिक रह चुकी है1 और उसने मरने से पहले यह शाप दिया था कि जो भी उसकी नींद के अंदर खलल डालेगा 1 उसकी मौत हो जाएगी और हो भी ऐसा ही रहा था1

‌‌‌क्या एक शॉप की वजह से डूब गया था टाइटैनिक

‌‌‌और इसी प्रकार से डगलस जब एक बार शिकार खेल रहा था तो उसके हाथ मे गोली लग गई और उसके हाथ को काटना पड़ा 1 इसके कुछ समय बाद ही उसके पास काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई 1उसके बाद डगलस ने उस ताबूत को बेचने की कोशिश की लेकिन जिस महिला ने उसको खरीदना चाहा उसके घर मे सब कुछ बरबाद हो गया 1‌‌‌उसके बाद उसने भी उस ताबूत को खरीदने से मना कर दिया 1फिर डगलस ने उसको शोध के लिए देदिया लेकिन उसके बाद शोधकर्ता की भी मौत हो गई 1 बाद मे यह कहा जाता है कि उसको टाइटैनिक जहाज पर लाद दिया गया और टाइटैनिक डूब गया 1

‌‌‌इसके अलावा हमे यह पूरी कहानी नहीं मिल सकी 1एक अन्य घटना के अनुसार 1890 ई के अंदर चार अंग्रेज युवकों ने काफी डॉलर पे करके इस ताबूत को खरीदा था1उनमे से एक युवक ने मम्मी को होटल मे लेकर गया 1 कुछ समय बाद वह युवक काफी रहस्यमय तरीके से गायब हो गया 1

उसके बाद 3 बचे युवकों मे से ‌‌‌एक डगलस था जिसके हाथ मे गोली लग गई और उसके एक हाथ को काटना पड़ा था1और इसी प्रकार से तीसरे व्यक्ति का सारा धन डूब गया और वह काफी गरीब हो गया 1इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को काफी गम्भीर बीमारी का सामना करना पड़ा जिससे कि उसकी नौकरी भी चली गई और वह काफी गरीब हो गया 1

‌‌‌उसके बाद इस ताबूत को एक ब्रिटिश व्यापारी ने खरीदा तो उसके घर मे आग लग गई और उसके घर के सदस्यों की मौत हो गई 1 फिर उसने ताबूत को संग्रहालय को दान कर दिया 1

‌‌‌जब इस ताबूत को ट्रक से उतारा जा रहा था तो ट्रक पता नहीं आगे की तरफ कैसे चला गया और आगे चलने वाले इंसान की मौत हो गई 1 उतारते समय यह एक मजदूर के पैर पर गिर गया जिससे उसका पैर टूट गया और दूसरे की कुछ ही समय बाद मौत हो गई 1

‌‌‌ताबूत को संग्रहालय मे रखवाया गया और रात को चौकीदार ने अजीबोगरीब आवाजे आने का दावा किया और कुछ समय बाद इस उसी चौकीदार को मरे हुए पाया गया 1उसके बाद इस संग्रहालय मे किसी व्यक्ति ने इस ताबूत को कपड़े से साफ कर दिया तो उसके बच्चे की मौत हो गई1

‌‌‌उसके बाद इस ताबूत को तहखाने मे रखा गया ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी हादसा ना हो 1लेकिन एक दिन वहां पर सुपरवाइजर को टेबल पर ही मरा हुआ पाया गया 1और उसके बाद पत्रकारों को इस मम्मी के बारे मे पता चला 1 एक फोटोग्राफर ने मम्मी के नजदीग से कई सारी फोटो ली तो बाद मे पता चला कि उसने खुद को गोली ‌‌‌मार थी1

‌‌‌उसके बाद उस मम्मी को रखने के लिए कई संग्रहालय से संपर्क किया गया लेकिन कोई भी इस मम्मी को रखने के लिए तैयार नहीं हुआ 1 और उसके बाद कहा जाता है कि अमेरिका के एक पुरात्तविद ने इसको टाइटैनिक जहाज के अंदर डाल दिया ताकि इसे न्यूयॉर्क लेकर जाया जा सके 1

‌‌‌टाइटैनिक के बारे मे कुछ मिथक

दोस्तों टइटैनिक के बारे मे कुछ मिथक भी फैलाए गए 1 इस लेख मे कुछ ऐसे मिथक के बारे मे भी चर्चा करना चाहते हैं जिनके बारे मे अक्सर कहा जाता है1

टाइटैनिक कभी डूब नहीं सकता है

‌‌‌टाइटैनिक के बारे मे फैलाया गया सबसे बड़ा मिथक तो यही था कि यह कभी भी डूब नहीं सकता है1 यह बात लोगों के दिमाग मे घर कर गई थी कि टाइटैनिक कभी भी डूब नहीं सकता है1 हालांकि टाइटैनिक बनाने वाली कम्पनी ने इस बारे मे कहा कि उसका इस प्रकार का कोई दावा नहीं था1 बस महज यह एक प्रकार की अपवाह ही थी1

कप्तान स्मिथ की मौत एक रहस्य

कप्तान स्मिथ की मौत भी एक रहस्य बनी हुई है1 टाइटैनिक के डूबने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई और उनको ही टाइटैनिक के डूबने के लिए मौत का जिम्मेदार माना गया क्योंकि उन्होंने गति कम नहीं की ‌‌‌कप्तान ने बिना भरे ही लाइफबोट को जाने दिया 1 पहली लाइफबोट के अंदर केवल 27 लोग गए थे और उसके अंदर 65 लोग जा सकते थे 1 इसी प्रकार से कई लाइफ बोट आधी भरी हुई चली गई थी1‌‌‌इसके अलावा कप्तान ने एक सामान्य आदेश दिया था कि जहाज को छोड़ दिया जाए 1 उन्होंने यह नहीं बताया था कि अब जहाज डूबने ही वाला है1

कप्तान स्मिथ की मौत एक रहस्य
कप्तान स्मिथ की मौत एक रहस्य

कप्तान स्मिथ एक अनुभवी इंसान था और उसने अपने 40 साल समुद्र के अंदर बिताए थे लेकिन  उनका शरीर कभी नहीं मिल सका 1 इस संबंध मे विरोधी बातें हैं1 कुछ लोग कहते हैं कि स्मिथ दूसरे लोगो की तरह की मारा गया तो कुछ कहते हैं कि वे सामने नहीं आया 1

तृतीय श्रेणी के यात्री की मदद नहीं की गई

संभव है कि ऐसा हुआ होगा क्योंकि टाइटैनिक के डूबने के दौरान सबसे कम थर्ड क्लाश के यात्री बच पाए थे 1 बाद मे बनी फिल्मों के अंदर तो यहां तक दिखाया गया था कि थर्ड क्लास के यात्रियों को लाइफबोट तक आने से रोका गया था1 जानकारी के अनुसार थर्ड क्लास के ‌‌‌ अंदर ऐसे लोग शामिल किये गए थे जोकि आर्मेनिया, चीन, इटली, रूस, सीरिया के लोग थे और बेहतर जिंदगी की तलास के अंदर जा रहे थे 1 और संक्रामक बीमारियों को दूर करने के लिए इस प्रकार से उन सभी को अलग रखा गया था1 

तृतीय श्रेणी यात्रियों के लिए लाइफ बोट की व्यवस्था नहीं थी और उनको बाहर निकलने के लिए अपना रस्ता खुद तलास करना पड़ता था1

और पहले और दूसरी श्रेणी के अधिकांश यात्री बच गए थे लेकिन थर्ड क्लाश के यात्री बहुत कम बच पाए थे 1 इसका सबसे बड़ा कारण कम्पनी ने सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किये थे 1 ‌‌‌और लाइफ बोट की व्यवस्था भी पूरी नहीं की थी1

‌‌‌टाइटैनिक पर बैंड का आख़िरी गीत

‌‌‌टाइटैनिक पर बैंड का आख़िरी गीत
‌‌‌अपनी जान बचाने के लिए लाइफबोट मे सवार होकर जाते यात्री

यदि आपने टाइटैनिक से जुड़ी फिल्मों को देखा जाता है तो जहाज के डूबने से पहले एक बैंड को गीत गाते हुए दिखाया जाता है1 यह लोगों के मनोबल को बनाए रखने के लिए होता है1और असल मे ऐसा हुआ भी था 1 लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस हादसे के अंदर बैंड के सातो वादकों की ‌‌‌ मौत हो गई और यह पता कभी नहीं चल पाया कि आखरी धुन कौनसी थी ? ‌‌‌लेकिन फिल्मों के अंदर जब आप यह देखते हैं तो यह काफी अच्छा और आपको भावुक भी लग सकता है1

‌‌‌टाइटैनिक का वालियन 5 करोड़ मे बिका

जैसा कि हमने उपर बताया कि जब जहाज डूब रहा था तो टाइटैनिक के अंदर सवार वालियन वादों ने वालियन बजाया था1 इस वालियन को काफी प्रमाणिक माना गया था1हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि यह प्रमाणिक नहीं है और पानी के अंदर इतने दिनों पड़े रहने से वालियन खराब हो ‌‌‌जाता लेकिन वालियन एक चमड़े के बैग के अंदर बंद होने की वजह से खराब नहीं हो पाया 1 वर्तमान मे इस वालियन को करोड़ों लोग देखने के लिए आ चुके हैं1

‌‌‌जहाज मे सवार फर्स्ट क्लाश यात्रियों के नाम

नामउम्रगृहनगर
एलन, मिस एलिजाबेथ वाल्टन2 9सेंट लुइस, मिसौरी, यूएस
एलीसन, श्री हडसन जोशुआ क्रेइटन30मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
और अराजकता, श्री जॉर्ज स्वेन [63]1 9
और कुक, मिस अमेलिया मैरी “मिल्ड्रेड” ब्राउन [63]11लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
एलीसन, श्रीमती बेस्सी वाल्डो (नी डेनियल)25मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
और नौकरानी, ​​मिस सारा डेनियल33मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
एलीसन, मिस हेलेन लोराइन2मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
एलीसन, मास्टर हडसन ट्रेवर11 मो1मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
और नर्स, मिस एलिस कैथरीन क्लीवर22लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
एंडरसन, श्री हैरी4 47न्यूयॉर्क शहर
एंड्रयूज, मिस कोर्नेलिया थियोडोसिया62हडसन, न्यूयॉर्क, यूएस
एंड्रयूज, मिस्टर थॉमस 3 9बेलफ़ास्ट, आयरलैंड, यूके
Appleton, श्रीमती शार्लोट लेन (नी लामसन)53न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क, यूएस
अर्टगावेतिया, श्री रेमन71मोंटेवीडियो, उरुग्वे
एस्टोर, कर्नल जॉन जैकब IV4 47न्यूयॉर्क शहर
एस्टोर, श्रीमती मेडेलिन टैल्मेज (नी फोर्स) 11न्यूयॉर्क शहर
और नौकरानी, ​​मिस रोजली बिदोइस46
और नर्स, मिस कैरोलीन लुईस एंड्रेस3 9
ऑबार्ट, श्रीमती लेओटिन पॉलीन 24पेरिस, फ्रांस
और नौकरानी, ​​मिस एम्मा सेगेसर
बार्कवर्थ, मिस्टर अल्गर्नन हेनरी विल्सन4 47हेस्ले, ईस्ट यॉर्कशायर, इंग्लैंड, यूके
बाउमन, श्री जॉन डी160न्यूयॉर्क शहर
बैक्सटर, श्रीमती हेलेन50मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
बैक्सटर, मिस्टर क्विग एडमंड24मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
बीट्टी, श्री थॉमसन36फर्गस, ओंटारियो, कनाडा
बेकविथ, श्री रिचर्ड लियोनार्ड31न्यूयॉर्क शहर
बेकविथ, श्रीमती सल्ली (नी मोनिपेनी)46
बेहर, श्री कार्ल हॉवेल26
बिरनबाम, श्री जैकब24एंट्वर्प, बेल्जियम
बिशप, श्री डिकिन्सन एच1 “डिक”25डाउगियाक, मिशिगन, यूएस
बिशप, श्रीमती हेलन (नी वाल्टन) 1 9
ब्योर्नस्ट्रोम-स्टीफ़ंसन, श्री मॉरिट्ज़ हाकन21स्टॉकहोम स्वीडन
ब्लैकवेल, मिस्टर स्टीफन वेयर45ट्रेंटन, न्यू जर्सी, यूएस
ब्लैंक, श्री हेनरी3 9ग्लेन रिज, न्यू जर्सी, यूएस
बोननेल, मिस एलिजाबेथ61यंगस्टाउन, ओहियो, यूएस
बोननेल, मिस कैरोलीन30
बोरबैंक, श्री जॉन जेम्स42लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
बोमरन, मिस एल्सी एडिथ22सेंट लियोनार्ड्स-ऑन-सी, ईस्ट ससेक्स, इंग्लैंड, यूके
ब्रैडी, मिस्टर जॉन बर्ट्रम41पोमेरॉय, वाशिंगटन, यू.एस.
ब्रैंडिस, श्री एमिल4 48ओमाहा, नेब्रास्का, अमेरिका
ब्रेरेटन, मिस्टर जॉर्ज एंड्रयू (उर्फ जॉर्ज ए1 ब्रेटन)31लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, अमेरिका
ब्रेवे, डॉ1 आर्थर जैक्सन45फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
ब्राउन, श्रीमती कैरोलीन लेन (नी लामसन)5 9बेलमोंट, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
ब्राउन, श्रीमती मार्गरेट (नी तोबिन)44डेनवर, कोलोराडो, यू.एस.
बकनेल, श्रीमती एम्मा एलिजा (नी वार्ड)5 9फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और नौकरानी, ​​मिस अलबिना बज़ानी36
बट, मेजर आर्चीबाल्ड विलिंगम46वाशिंगटन, डीसी, यू.एस.
कैल्डरहेड, श्री एडवर्ड पेनिंगटन42न्यूयॉर्क शहर
कैंडी, श्रीमती हेलेन चर्चिल (नी हंगरफोर्ड)53वाशिंगटन, डीसी, यू.एस.
कार्डेज़ा, श्रीमती शार्लोट वार्डले (नी ड्रेक)5 58जर्मेनटाउन, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और नौकरानी, ​​मिस एनी मूर वार्ड38
कार्डेज़ा, श्री थॉमस ड्रेक मार्टिनेज36
और सेवक, मिस्टर गुस्ताव जे1 लेसुएर35
कार्लसन, मि1 फ्रैंस ओलोफ33न्यूयॉर्क शहर
कैराउ, श्री फ्रांसिस्को एम131मोंटेवीडियो, उरुग्वे
काररू, श्री जोस पेड्रो11
कार्टर, श्री विलियम अर्नेस्ट36ब्रायन मावर, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और सेवक, श्री अलेक्जेंडर केर्न्स21ब्रायन मावर, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और चौका देने वाले, मिस्टर चार्ल्स ऑगस्टस एल्डवर्थ 30
कार्टर, श्रीमती ल्यूसिल (नी पोल)36ब्रायन मावर, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और नौकरानी, ​​मिस आगस्टे सेरेप्लन30
कार्टर, मिस ल्यूसिल पोल्क13
कार्टर, मास्टर विलियम थॉर्नटन द्वितीय1 1
केस, मिस्टर हॉवर्ड ब्राउन4 9एस्कॉट, बर्कशायर, इंग्लैंड, यूके
कैसबीर, श्रीमती एलेनोर जेनेवीव (नी फॉस्डिक)36न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क, यूएस
कैवेंडिश, श्री टायरेल विलियम36लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
कैवेंडिश, श्रीमती जूलिया फ्लोरेंस (नी सिएगल)25लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
और नौकरानी, ​​मिस एलेन “नेल्ली” नाई26
चाफी, श्री हर्बर्ट फुलर46अमेनिया, नॉर्थ डकोटा, यूएस
Chaffee, श्रीमती कैरी कॉन्स्टेंस (नी Toogood)4 47अमेनिया, नॉर्थ डकोटा, यूएस
चेम्बर्स, श्री नॉर्मन कैंपबेल21न्यूयॉर्क शहर
चेम्बर्स, श्रीमती बर्था (नी ग्रिग्स)32
चेरी, मिस ग्लेडिस30लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
शेवरे, श्री पॉल रोमाईने मैरी लेओन्स45पेरिस, फ्रांस
चिबनल, श्रीमती एडिथ मार्था बोमरन (नी बार्बर) 48सेंट लियोनार्ड्स-ऑन-सी, ईस्ट ससेक्स, इंग्लैंड, यूके
चिशोल्म, मिस्टर रोडरिक रॉबर्ट क्रिस्पिन 40बेलफ़ास्ट, आयरलैंड, यूके
क्लार्क, श्री वाल्टर मिलर21लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, अमेरिका
क्लार्क, श्रीमती वर्जीनिया एस्टेल (नी मैकडॉवेल)26लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, अमेरिका
क्लिफोर्ड, श्री जॉर्ज क्विंसी40स्टैटन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
कोली, श्री एडवर्ड पोमेरॉय31डबलिन, आयरलैंड, यूके 
कॉम्पटन, श्रीमती मेरी एलिजा (एन इंगरसोल)64Lakewood, न्यू जर्सी, यू.एस.
कॉम्पटन, मिस सारा रेबेका3 9
कॉम्पटन, श्री अलेक्जेंडर टेलर जूनियर131Lakewood, न्यू जर्सी, यू.एस.
कॉर्नेल, श्रीमती मालवीना हेलेन (नी लामसन)55न्यूयॉर्क शहर
क्राफ्टन, श्री जॉन बर्ट्रम5 9रोचडेल, इंडियाना, यूएस
क्रॉसबी, कप्तान एडवर्ड70मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन, यू.एस.
क्रॉसबी, श्रीमती कैथरीन एलिजाबेथ (नी हैल्स्टेड)64मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन, यू.एस.
क्रॉसबी, मिस हेरिएट रेबेका3 9
कमिंग्स, मिस्टर जॉन ब्रैडली3 9न्यूयॉर्क शहर
कमिंग्स, श्रीमती फ्लोरेंस ब्रिग्स (नी थायर)35न्यूयॉर्क शहर
डेली, श्री पीटर डेनिस51लीमा, पेरू
डैनियल, श्री रॉबर्ट विलियम्स21फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
डेविडसन, श्री थॉर्नटन31मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
डेविडसन, श्रीमती ओरियन (नी हेयस)21मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
डिक, श्री अल्बर्ट एड्रियन31कैलगरी, अल्बर्टा, कनाडा
डिक, मिसेज वेरा (नी गिलेस्पी)11
डॉज, वाशिंगटन52सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका
डॉज, मिसेज रूथ (नी विडेवर)34
डॉज, मास्टर वाशिंगटन, जूनियर14
डगलस, श्री वाल्टर डोनाल्ड50मिनियापोलिस, मिनेसोटा, अमेरिका
डगलस, श्रीमती महाला (नी डटन)4 48मिनियापोलिस, मिनेसोटा, अमेरिका
और नौकरानी, ​​मिस बर्थे लेरॉय21
डगलस, श्रीमती मेरी हेलेन (नी बैक्सटर)मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
डफ गॉर्डन, सर कॉस्मो एडमंड4 9लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
डफ गॉर्डन, लुसी क्रिस्टियाना, लेडी (नी सदरलैंड)4 48
और सचिव, मिस लौरा माबेल फ्रांसैटेली31
डलेस, मि1 विलियम क्रॉथर3 9फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
यूस्टिस, मिस एलिजाबेथ मुसी54ब्रुकलाइन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
इवांस, मिस एडिथ कोर36न्यूयॉर्क शहर
फ्लेजेनहेम, श्रीमती एंटोनेट (नी वेंडेट)4 48न्यूयॉर्क शहर
फ्लिन, मिस्टर जॉन इरविन36ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क, यूएस
फोरमैन, श्री बेंजामिन लावंटाल30न्यूयॉर्क शहर
भाग्य, श्री मार्क64विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा
फॉर्च्यून, श्रीमती मैरी (नी मैकडॉगल)60विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा
फॉर्च्यून, मिस एथेल फ्लोरा21
फॉर्च्यून, मिस एलिस एलिजाबेथ24
फॉर्च्यून, मिस मबेल हेलेन23
भाग्य, श्री चार्ल्स अलेक्जेंडर1 9विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा
फ्रेंकलिन, श्री थॉमस परन्हम31लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
फ्रेंउन्थल, डॉ1 हेनरी विलियम4 9लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
Frauenthal, श्रीमती क्लारा (नी हेन्सहाइमर)42
फ्राउन्थल, श्री आइजैक गेराल्ड43
फ्रॉलीचर, श्री मैक्सिमिलियन जोसेफ60ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
फ्रॉलीचर, श्रीमती मार्गरेटा एमरेंशिया (नी स्टेहली)4  48
फ्रॉलीचर-स्टेहली, मिस हेडविग मार्गरीथा22
फ्यूट्रेल, मि1 जाक हीथ31स्किट, मैसाचुसेट्स, यूएस
Futrelle, श्रीमती लिली मई (नी पील)35स्किट, मैसाचुसेट्स, यूएस
जी, श्री आर्थर एच14 47सेंट एन्स-ऑन-सी, लंकाशायर, इंग्लैंड, यूके
गिब्सन, श्रीमती पॉलीन कैरोलीन (नी बोयसन)44न्यूयॉर्क शहर
गिब्सन, मिस डोरोथी विनीफ्रेड22
गोल्डनबर्ग, श्री सैमुअल एल1 47पेरिस, फ्रांस
गोल्डनबर्ग, श्रीमती नैला (नी विगिन्स)40
गोल्डस्मिड, श्री जॉर्ज बी171न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क, यूएस
ग्रेसी IV, कर्नल आर्चीबाल्ड53वाशिंगटन, डीसी, यू.एस.
ग्राहम, मिस्टर जॉर्ज एडवर्ड38विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा
ग्राहम, श्रीमती एडिथ वेयर (नी जंकिन्स)5 9ग्रीनविच, कनेक्टिकट, यू.एस.
ग्राहम, मिस मार्गरेट एडिथ1 9
और गवर्नेस, मिस एलिजाबेथ वीड शूट्स40
ग्रीनफील्ड, श्रीमती ब्लैंच (नी स्ट्रॉसे)45न्यूयॉर्क शहर
ग्रीनफील्ड, श्री विलियम बर्ट्रम23
गुगेनहाइम, श्री बेंजामिन46पेरिस, फ्रांस
और सेवक, श्री विक्टर गिग्लियो24
और चौपर, श्री रेने पेरनोट 3 9
हार्डर, मिस्टर जॉर्ज अकिलीस25न्यूयॉर्क शहर
हार्डर, श्रीमती डोरोथी (नी अन्नन)21
हार्पर, श्री हेनरी स्लीपर4 48
और ड्रैगमैन, श्री हम्माद हसब21काहिरा, मिस्र
हार्पर, श्रीमती मैना (नी हेक्सटन)4 9न्यूयॉर्क शहर
हैरिस, श्री हेनरी बिर्कहार्ट45न्यूयॉर्क शहर
हैरिस, श्रीमती इरीन (नी वलाक)35न्यूयॉर्क शहर
हॉक्सफोर्ड, श्री वाल्टर जेम्स45किंग्स्टन, सरे, इंग्लैंड, यूके
हेज़, मिस्टर चार्ल्स मेलविले55मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
और क्लर्क, श्री विवियन पोंसोबी पायने22
हेस, मिसेज क्लारा जेनिंग्स (नी ग्रिग)52मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
और नौकरानी, ​​मिस मैरी ऐनी पेर्रौल्ट33
हेस, मिस मार्गरेट बेचस्टीन24न्यूयॉर्क शहर
प्रमुख, श्री क्रिस्टोफर42चेल्सी, लंदन, इंग्लैंड, यूके
हिलियार्ड, श्री हर्बर्ट हेनरी44ब्राइटन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
हिपकिन्स, श्री विलियम एडवर्ड55बर्मिंघम, वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड, यूके
हिप्पाच, श्रीमती इडा सोफिया (नी फिशर)44शिकागो, इलिनोइस, अमेरिका
हिप्पच, मिस जीन गर्ट्रूड11
होगेबूम, श्रीमती अन्ना लुईसा (नी एंड्रयू)51हडसन, न्यूयॉर्क, यूएस
होलवरसन, श्री अलेक्जेंडर ओस्कर42न्यूयॉर्क शहर
होल्वरसन, श्रीमती मेरीलाइन (नी टाउन)35न्यूयॉर्क शहर
होमर, मिस्टर हैरी (उर्फ ई1 हेवन)40इंडियानापोलिस, इंडियाना, यू.एस.
होयत, श्री फ्रेडरिक मैक्सफील्ड35न्यूयॉर्क शहर
होयत, श्रीमती जेन ऐनी (नी फॉरबी)31
होयट, श्री विलियम फिशर42न्यूयॉर्क शहर
ईशम, मिस एन एलिजाबेथ50शिकागो, इलिनोइस, अमेरिका
इस्माय, श्री जोसेफ ब्रूस4 9लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड, ब्रिटेन
और वैलेट, श्री जॉन रिचर्ड फ्राई3 9लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड, ब्रिटेन
और सचिव, श्री विलियम हेनरी हैरिसन45वालेसी, मर्सीसाइड, इंग्लैंड, यूके
जोन्स, श्री चार्ल्स क्रेसन46बेनिंगटन, वर्मोंट, यूएस
जूलियन, श्री हेनरी फोर्ब्स50टॉर्के, डेवोन, इंग्लैंड, यूके
केंट, मिस्टर एडवर्ड ऑस्टिन5 58बफ़ेलो, न्यूयॉर्क, यूएस
केनियन, श्री फ्रेडरिक आर141पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
केनियन, मिसेज मैरियन (नी स्टॉफ़र) 31पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
किमबॉल, श्री एडविन नेल्सन जूनियर142बोस्टन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
किमबॉल, श्रीमती गर्ट्रूड (नी पार्सन्स)45
क्लाबर, श्री हरमन45पोर्टलैंड, ओरेगन, यू.एस.
लैम्बर्ट-विलियम्स, मिस्टर फ्लेचर फैलो43लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
नेता, डॉ1 ऐलिस (नी फरन्हम)4 9न्यूयॉर्क शहर
लेस्ली, लुसी नोएल मार्था, काउंटेस ऑफ़ रॉथ्स (नी डायर-एडवर्डस)34वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा
और नौकरानी, ​​मिस रॉबर्ट एलिजाबेथ मैरी “सिसी” मैयोनी 20
लेवी, श्री इरविन जी131शिकागो, इलिनोइस, अमेरिका
लिंडबर्ग-लिंड, मिस्टर एरिक गुस्ताव (उर्फ एडवर्ड लिंग्रे)42जॉर्डनस्टॉर्प, सॉडरमैनलैंड, स्वीडन
लिंडस्ट्रॉम, श्रीमती सिग्रीड (नी पॉसे)55स्टॉकहोम स्वीडन
लाइन्स, श्रीमती एलिजाबेथ लिंडसे (नी जेम्स)50पेरिस, फ्रांस
लाइंस, मिस मैरी कॉवर16
लांग, मि1 मिल्टन क्लाइड2 9स्प्रिंगफील्ड, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
लॉन्गले, मिस ग्रेटेन फिशके21हडसन, न्यूयॉर्क, यूएस
लोरिंग, श्री जोसेफ हॉलैंड30लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
मैडिल, मिस जॉर्जेट एलेक्जेंड्रा16सेंट लुइस, मिसौरी, यूएस
मैगुइरे, मिस्टर जॉन एडवर्ड30ब्रॉकटन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
मार्चल, श्री पियरे, सीनियर21पेरिस, फ्रांस
मारविन, श्री डैनियल वार्नर11न्यूयॉर्क शहर
मार्विन, श्रीमती मैरी ग्राहम कारमाइकल (नी फ़ार्क्वर्सन) 11न्यूयॉर्क शहर
मेने, मिस बर्था एंटोनिन24ब्रुसेल्स, बेल्जियम
मैककैरी, श्री थॉमस फ्रांसिस46वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा
मैकार्थी, श्री टिमोथी जे154डोरचेस्टर, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
मैकगो, श्री जेम्स रॉबर्ट35फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
मेयर, श्री एडगर जोसेफ21न्यूयॉर्क शहर
मेयर, श्रीमती लीला (नी सक्स)25न्यूयॉर्क शहर
बाजरा, श्री फ्रांसिस डेविस63पूर्व ब्रिजवाटर, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
मिनाहन, डॉ1 विलियम एडवर्ड44फोंड डू लेक, विस्कॉन्सिन, यूएस
मिनाहन, श्रीमती लिलियन ई1 (नी थॉर्प)31फोंड डू लेक, विस्कॉन्सिन, यूएस
मिनाहन, मिस डेजी ई133
मॉक, श्री फिलिप एडमंड30न्यूयॉर्क शहर
मोल्सन, श्री हैरी मार्कलैंड55मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
मूर, श्री क्लेरेंस4 47वाशिंगटन, डीसी, यू.एस.
और सेवक, श्री चार्ल्स हेनरी हैरिंगटन31
नटश, श्री चार्ल्स36ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क, यूएस
नेवेल, श्री आर्थर वेबस्टर5 58लेक्सिंगटन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
न्यूवेल, मिस मेडेलीन31लेक्सिंगटन, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
नेवेल, मिस मार्जोरी ऐनी23
न्यूज़ोम, मिस हेलेन मोनपेनी1 9न्यूयॉर्क शहर
निकोलसन, श्री आर्थर अर्नेस्ट64शंकलिन, आइल ऑफ वाइट, इंग्लैंड, यूके
नूर्ने, श्री अल्फ्रेड 20कोलोन, जर्मन
ओमोंट, श्री अल्फ्रेड फर्नांड2 9ले हावरे, फ्रांस
ओस्बी, मि1 एंगेलहार्ट कॉर्नेलियस64प्रोविडेंस, रोड आइलैंड, यू.एस.
ओस्बी, मिस हेलेन रेग्निल्ड22प्रोविडेंस, रोड आइलैंड, यू.एस.
ओविस वाई रोड्रिगेज, मि1 सर्वांडो जोस फ्लोरेंटिनो36हवाना, क्यूबा
पार्र, मि1 विलियम हेनरी मार्श 2 9बेलफ़ास्ट, आयरलैंड, यूके
साथी, श्री ऑस्टिन40टॉलवर्थ, लंदन, इंग्लैंड, यूके
नाशपाती, श्री थॉमस क्लिंटन2 9आइलवर्थ, लंदन, इंग्लैंड, यूके
नाशपाती, श्रीमती एडिथ (नी वेर्ने)22आइलवर्थ, लंदन, इंग्लैंड, यूके
पेनासको y कैस्टेलाना, श्री विक्टर24मैड्रिड, स्पेन
पेनासको y कैस्टेलाना, मिसेज मारिया जोसफ़ा (नी पेरेस डी सोतो वेलेज़ो)22मैड्रिड, स्पेन
और नौकरानी, ​​दोना फर्मीना ओलीवा वाई ओकाना3 9
पेउचेन, मेजर आर्थर गॉडफ्रे52टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा
पोर्टर, श्री वाल्टर चेम्बरलेन46वॉर्सेस्टर, मैसाचुसेट्स, यू.एस.
पॉटर, श्रीमती लिली एलेक्सेनिया (नी विल्सन)56फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
रेचलिन, द माननीय मिस्टर जोहान जॉर्ज38रॉटरडैम, नीदरलैंड
रिम्स, श्री जॉर्ज अलेक्जेंडर लुसिएन36पेरिस, फ्रांस
रॉबर्ट, श्रीमती एलिजाबेथ वाल्टन (नी मैकमिलन)43सेंट लुइस, मिसौरी, यूएस
और नौकरानी, ​​मिस एमिली क्रेचेन2 9
रोब्लिंग, श्री वाशिंगटन ऑगस्टस II31ट्रेंटन, न्यू जर्सी, यूएस
रोमाईन, मि1 चार्ल्स हॉलेंस (उर्फ सी1 रोलमैन)45न्यूयॉर्क शहर
रूड, मिस्टर ह्यू रोसको38सिएटल, वाशिंगटन, यू.एस.
रोसेनबूम, मिस एडिथ लुईस34पेरिस, फ्रांस
रोसेंशाइन, मिस्टर जॉर्ज (उर्फ जॉर्ज थॉर्न)46न्यूयॉर्क शहर
रॉस, श्री जॉन ह्यूगो36विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा
रोथस्चिल्ड, श्री मार्टिन46न्यूयॉर्क शहर
रॉथ्सचाइल्ड, श्रीमती एलिजाबेथ जेन ऐनी (नी बैरेट)54न्यूयॉर्क शहर
रोवे, श्री अल्फ्रेड जी15 9लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड, ब्रिटेन
रायर्सन, मिस्टर आर्थर लारेड61कूपरस्टाउन, न्यूयॉर्क, यूएस
रेरसन, श्रीमती एमिली मारिया (नी बोरी)4 48कूपरस्टाउन, न्यूयॉर्क, यूएस
और नौकरानी, ​​मिस विक्टोरिन चौडसन36
रायर्सन, मिस सुसान पार्कर “सुज़ेट”21
रायर्सन, मिस एमिली बोरी11
रायर्सन, मास्टर जॉन बोरी “जैक”13
और गवर्नेस, मिस ग्रेस स्कॉट बोवेन45
सालेफेल्ड, श्री अडोलफे4 47मैनचेस्टर, इंग्लैंड, ब्रिटेन
सलोमन, श्री अब्राहम लिंकन43न्यूयॉर्क शहर
शहाबर्ट, श्रीमती एम्मा (नी मॉक)35हैम्बर्ग, जर्मन
सीवार्ड, श्री फ्रेडरिक किम्बर34न्यूयॉर्क शहर
सिल्वरथॉर्न, मिस्टर स्पेंसर विक्टर35सेंट लुइस, मिसौरी, यूएस
सिल्वे, श्री विलियम बेयर्ड50दुलुथ, मिनेसोटा, यूएस
सिल्वे, श्रीमती ऐलिस (नी मुंगेर)3 9दुलुथ, मिनेसोटा, यूएस
सिमोनियस-ब्लुमर, कर्नल अल्फोंस56बेसल, स्विट्जरलैंड
स्लॉपर, श्री विलियम थॉम्पसन21न्यू ब्रिटेन, कनेक्टिकट, यूएस
स्मार्ट, श्री जॉन मोंटगोमरी56किल्डेल, नॉर्थ यॉर्कशायर, इंग्लैंड, यूके
स्मिथ, श्री जेम्स क्लॉन्च56पेरिस, फ्रांस
स्मिथ, श्री लुसिएन फिलिप24हंटिंगटन, वेस्ट वर्जीनिया, यू.एस.
स्मिथ, मिसेज मैरी एलोइस (नी ह्यूजेस) 11हंटिंगटन, वेस्ट वर्जीनिया, यू.एस.
स्मिथ, श्री रिचर्ड विलियम5 57स्ट्रीथम, लंदन, इंग्लैंड, यूके
स्नाइडर, श्री जॉन पिल्सबरी24मिनियापोलिस, मिनेसोटा, अमेरिका
स्नाइडर, मिसे नेल्ली (नी स्टीवेन्सन)23
स्पेडन, श्री फ्रेडरिक ओकले45Tuxedo Park, New York, US
स्पेडन, श्रीमती मार्गरेटा कॉर्निंग (नी स्टोन)3 9
और नौकरानी, ​​मिस हेलेन ऐलिस विल्सन31
स्पेडन, मास्टर रॉबर्ट डगलस6
और नर्स, मिस एलिजाबेथ मार्गरेट बर्न्स41
स्पेंसर, श्री विलियम ऑगस्टस5 57न्यूयॉर्क शहर
स्पेंसर, श्रीमती मैरी यूजनी (नी डेमूजोट)45न्यूयॉर्क शहर
और नौकरानी, ​​मिस यूजिनी एलीस ल्यूरेटे5 9
स्टेलिन-मैग्लिन, डॉ1 मैक्स32बेसल, स्विट्जरलैंड
स्टीड, श्री विलियम थॉमस62लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
स्टेंगल, श्री चार्ल्स एमिल हेनरी54न्यूर्क, न्यू जर्सी, यूएस
स्टेंगल, श्रीमती एनी मे (मॉरिस)44
स्टीफेंसन, श्रीमती मार्था (नी इस्टिस)52पेरिस, फ्रांस
स्टीवर्ट, श्री अल्बर्ट ए154सिनसिनाटी, ओहियो, अमेरिका
स्टोन, श्रीमती मार्था एवलिन (नी स्टीवंस)62न्यूयॉर्क शहर
और नौकरानी, ​​मिस एमिली “अमेलिया” आईकार्ड38
स्ट्रॉस, श्री इसिडोर6 67न्यूयॉर्क शहर
और सेवक, मि1 जॉन फ़ारिंग5 57
स्ट्रॉस, श्रीमती रोजली इदा (नी ब्लून)63
और नौकरानी, ​​मिस एलेन बर्ड31न्यूयॉर्क शहर
सटन, श्री फ्रेडरिक61Haddonfield, न्यू जर्सी, यू.एस.
स्विफ्ट, श्रीमती मार्गरेट वेल्स (नाइ बैरन)46न्यूयॉर्क शहर
तौसीग, श्री एमिल52न्यूयॉर्क शहर
तौसिग, श्रीमती टिली (नी मंडेलबौम)3 9न्यूयॉर्क शहर
तौसिग, मिस रूथ11
टेलर, श्री एल्मर ज़ेले4 48लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
टेलर, श्रीमती जूलियट कमिंस (नी राइट)
थायर, श्री जॉन बोरलैंड II4 9हैवरफोर्ड, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
थायर, श्रीमती मारियन लोंगस्टेथ (नी मॉरिस)3 9हैवरफोर्ड, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और नौकरानी, ​​मिस मार्गरेट फ्लेमिंग42
थायर, श्री जॉन बोरलैंड “जैक” III11
थॉर्न, श्रीमती गर्ट्रूड मेबेल (एन मैकिन)31न्यूयॉर्क शहर
टकर, श्री गिलबर्ट मिलिगन जूनियर131अल्बानी, न्यूयॉर्क, यूएस
उरुचर्तु, डॉन मैनुअल ई13 9मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
वैन डर होफ, मिस्टर वायकॉफ61ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क, यूएस
वाकर, श्री विलियम एंडरसन4 48ईस्ट ऑरेंज, न्यू जर्सी, यूएस
वारेन, श्री फ्रैंक मैनली63पोर्टलैंड, ओरेगन, यू.एस.
वारेन, श्रीमती अन्ना सोफिया (एन एटकिंसन)60पोर्टलैंड, ओरेगन, यू.एस.
वीर, कर्नल जॉन5 9न्यूयॉर्क शहर
व्हाइट, मिस्टर पर्सीवल वायलैंड54ब्रंसविक, मेन, यू.एस.
व्हाइट, श्री रिचर्ड फ्रैसर21
व्हाइट, मिसेज एला (नी होम्स)55न्यूयॉर्क शहर
और नौकरानी, ​​मिस अमेलिया मेयो “नेल्ली” बेसेट3 9
और मैनसर्वेंट, श्री संते रिघिनी22न्यूयॉर्क शहर
विक, कर्नल जॉर्ज डेनिक5 58यंगस्टाउन, ओहियो, यूएस
बाती, श्रीमती मैरी (नी हिचकॉक)45यंगस्टाउन, ओहियो, यूएस
विक, मिस मैरी नताली31
विडनर, मिस्टर जॉर्ज डनटन50फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और सेवक, श्री एडविन हर्बर्ट कीपिंग33
वाइडनर, श्रीमती एलेनोर (नी एल्किंस)50फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
और नौकरानी, ​​मिस अमली हेनरीट “एमिली” गीजर35
विडनर, मिस्टर हैरी एलकिंस21फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
विलार्ड, मिस कॉन्स्टेंस21दुलुथ, मिनेसोटा, यूएस
विलियम्स, श्री चार्ल्स डुआने51जिनेवा, स्विट्जरलैंड
विलियम्स, श्री रिचर्ड नॉरिस द्वितीय21जिनेवा, स्विट्जरलैंड
वूलर, मिस्टर ह्यूग45लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
राइट, मिस्टर जॉर्ज62हैलिफ़ैक्स, नोवा स्कोटिया, कनाडा

द्रितीय श्रेणी    के अंदर टाइटैनिक मे सवार यात्रियों के नाम

नामउम्रगृहनगर
एबेल्सन, श्री सैमुअल30रूस
एबेल्सन, श्रीमती अन्ना (नी विजोज़्स्की?)21रूस
एंड्रयू, श्री एडगर सैमुअल11सैन एम्ब्रोसियो, कॉर्डोबा, अर्जेंटीना
एंड्रयू, श्री फ्रैंक थॉमस30रेड्रूथ, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
एंगल, श्री विलियम ए132वारविक, वार्विकशायर, इंग्लैंड
एंगल, श्रीमती फ्लोरेंस एग्नेस “मैरी” (नी ह्यूज)36वारविक, वार्विकशायर, इंग्लैंड
एशबी, मिस्टर जॉन5 57वेस्ट होबोकेन, न्यू जर्सी, यूएस
बेली, श्री पर्सी एंड्रयू11पेन्ज़ेंस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
बैनब्रिगेज, श्री चार्ल्स रॉबर्ट23सेंट पीटर पोर्ट, ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
बॉल, श्रीमती आद्या ई1 (नी हॉल)36ब्रिस्टल, एवन, इंग्लैंड
बानफील्ड, मिस्टर फ्रेडरिक जेम्स21प्लायमाउथ, डेवोन, इंग्लैंड
बेटमैन, रेवरेंड रॉबर्ट जेम्स51जैक्सनविले, फ्लोरिडा, यू.एस.
बेने, श्री एडवर्ड32न्यूयॉर्क शहर
बीन1 श्रीमती एथेल (नी क्लार्क)1 9नॉर्विच, नॉरफ़ॉक, इंग्लैंड
ब्यूचैम्प, श्री हेनरी जेम्स21लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
बेकर, मिसेज नेल्ली ई1 (ने बॉमगार्डनर)35गुंटूर, मद्रास प्रांत, ब्रिटिश भारत 
बेकर, मिस रूथ एलिजाबेथ12
बेकर, मिस मैरियन लुईस4
बेकर, मास्टर रिचर्ड फ्रेडरिक1
बेस्ले, श्री लॉरेंस34लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
बेंथम, मिस लिलियन डब्ल्यू11 9रोचेस्टर, न्यूयॉर्क, यूएस
बेरिमन, श्री विलियम जॉन23सेंट इवेस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
बॉट्सफोर्ड, श्री विलियम हल25ऑरेंज, न्यू जर्सी, यूएस
बोवेनूर, श्री सोलोमन42लंदन, इंग्लैंड
ब्रैकेन, श्री जेम्स एच12 9लेक आर्थर, न्यू मैक्सिको, यूएस
ब्रैली, श्री डब्ल्यू1 थियोडोर रोनाल्ड 24लंदन, इंग्लैंड
ब्रिकौक्स, मिस्टर रोजर मैरी 20मोंटे कार्लो, मोनाको
ब्रिटो, श्री जोस जोकिम32मदीरा, पुर्तगाल
ब्राउन, श्री थॉमस विलियम सोलोमन60केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका, यूके 
ब्राउन, श्रीमती एलिजाबेथ कैथरीन (नी फोर्ड)40केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका, यूके
ब्राउन, मिस एडिथ एलीन15
ब्राहल, श्री कुर्ट अर्नोल्ड गॉटफ्रीड25Skara, Västergötland, स्वीडन
ब्रायल, मिस दागमार जेनी इंग्बोर्ग20Skara, Västergötland, स्वीडन
बुस, मिस केट36सिटिंगबोर्न, केंट, इंग्लैंड
बटलर, श्री रेगिनाल्ड फेंटन25साउथसी, हैम्पशायर, इंग्लैंड
बाइल्स, फादर थॉमस रूसेल डेविड्स42लंदन, इंग्लैंड
बिस्ट्राम, मिस करोलिना42न्यूयॉर्क शहर
कैल्डवेल, श्री अल्बर्ट फ्रांसिस26बैंकॉक, सियाम 
कैल्डवेल, श्रीमती सिल्विया मॅई (नी हारबो)21
कैलडवेल, मास्टर एल्डन गेट्स10 मो1
कैमरन, मिस क्लीयर एनी35लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
कैम्पबेल, श्री विलियम हेनरी 21बेलफ़ास्ट, आयरलैंड
कार्बाइन, श्री विलियम1 9सेंट इवेस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
कार्टर, फादर अर्नेस्ट कर्टेने54लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
कार्टर, श्रीमती लिलियन (नी ह्यूजेस)45
चैपमैन, श्री चार्ल्स हेनरी52ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क, यूएस
चैपमैन, श्री जॉन हेनरी36Liskeard, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
चैपमैन, श्रीमती सारा एलिजाबेथ (नी लॉरी)21
क्रिस्टी, श्रीमती ऐलिस फ्रांसिस45लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
क्रिस्टी, मिस राहेल जूली कोहेन25
क्लार्क, श्री चार्ल्स वेलेंटाइन2 9नेटली एबे, हैम्पशायर, इंग्लैंड
क्लार्क, श्रीमती अदा मारिया21नेटली एबे, हैम्पशायर, इंग्लैंड
क्लार्क, श्री जॉन फ्रेडरिक प्रेस्टन 30लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड
कोलेरिज, श्री रेगिनाल्ड चार्ल्स2 9लंदन, इंग्लैंड
कोलंडर, श्री एरिक गुस्ताफ21हेलसिंकी, फिनलैंड का ग्रैंड डची 
कोललेट, श्री सिडनी क्लेरेंस स्टुअर्ट25लंदन, इंग्लैंड
कोलियर, श्री हार्वे31बिशपस्टोक, हैम्पशायर, इंग्लैंड
Collyer, श्रीमती शार्लोट एनी (नी टेट)31बिशपस्टोक, हैम्पशायर, इंग्लैंड
कोलियर, मिस मार्जोरी शार्लोट “लोटी”1
कुक, श्रीमती सेलेना (नी रोजर्स)22ऑक्सफोर्ड, ऑक्सफोर्डशायर, इंग्लैंड
कॉर्बेट, श्रीमती आइरीन (एन कॉल्विन)30प्रोवो, यूटा, यूएस
कोरी, श्रीमती मैरी फेलिस एलिजाबेथ (नी मिलर)पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
कोटरिल, श्री हेनरी “हैरी”20पेन्ज़ेंस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
कनिंघम, श्री अल्फ्रेड फ्लेमिंग 21बेलफ़ास्ट, आयरलैंड
डेविस, श्री चार्ल्स हेनरीलिंडहर्स्ट, हैम्पशायर, इंग्लैंड
डेविस, श्रीमती एलिजाबेथ एग्नेस मैरी (नी व्हाइट)4 48सेंट इवेस, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड यूके
डेविस, मास्टर जॉन मॉर्गन जूनियर11
डेविस, मिस मैरी21लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
डेकोन, श्री पर्सी विलियम20फ्रिथम, हैम्पशायर, इंग्लैंड, यूके
डेल कार्लो, श्री सेबेस्टियानो2 9मोंटेकार्लो, लुक्का, टस्कनी, इटली
डेल कार्लो, श्रीमती आर्गेन (नी जेनोवसी) 24मोंटेकार्लो, लुक्का, टस्कनी, इटली
डेनबॉय, श्री अल्बर्ट “हर्बर्ट”25ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह, यूके
डिब्डेन, श्री विलियम11लिंडहर्स्ट, हैम्पशायर, इंग्लैंड
डोलिंग, श्रीमती आद्या जूलिया (नी बोन)34साउथम्पटन, हैम्पशायर, इंग्लैंड, यूके
डोलिंग, मिस एल्सी1 9
डाउटन, श्री विलियम जोसेफ55रोचेस्टर, न्यूयॉर्क, यूएस
ड्रू, श्री जेम्स विवियन42ग्रीनपोर्ट, न्यूयॉर्क, यूएस
आकर्षित, श्रीमती लुलु थोर्न (नी क्रिश्चियन)34ग्रीनपोर्ट, न्यूयॉर्क, यूएस
ड्रू, मास्टर मार्शल ब्रिंस9
दुरान वाई मोर, मिस फ्लोरेंटिना30बार्सिलोना, कैटेलोनिया, स्पेन
डुरान वाई मोर, मिस असिनकॉन21
फहलस्त्रोम्, श्री अरने जोमा11ओस्लो, नोर्वे
फॉनथोर्प, श्री हैरी बार्ट्राम40लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड, ब्रिटेन
फिलब्रुक, श्री जोसेफ चार्ल्स11ट्रू, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड, यूके
फॉक्स, मिस्टर स्टेनली ह्यूबर्ट38रोचेस्टर, न्यूयॉर्क, यूएस
फ्रॉस्ट, मिस्टर एंथोनी वुड31बेलफास्ट, उत्तरी आयरलैंड, ब्रिटेन
फंक, मिस एनी क्लेमर38जांजगीर-चांपा, ब्रिटिश भारत, ब्रिटेन 
फिनेनी, श्री जोसेफ जे135लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड, ब्रिटेन
गेल, मिस्टर हैरी38हैरोब्रो, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड, यूके
गेल, श्री शद्रक33
गार्साइड, मिस एथेल34लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड
गास्केल, श्री विलियम अल्फ्रेड11लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड
गेवी, मिस्टर लॉरेंस26ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
गिल्बर्ट, श्री विलियम4 47कार्लेन्स, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
जाइल्स, श्री एडगर21पोर्थलवेन, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
जाइल्स, मिस्टर फ्रेडरिक एडवर्ड20
जाइल्स, श्री राल्फ25लंदन, इंग्लैंड
गिल, श्री जॉन विलियम24क्लेवेडन, नॉर्थ सोमरसेट, इंग्लैंड
गिलेस्पी, श्री विलियम हेनरी34एबेलेइक्स, लॉज़, आयरलैंड 
गिवार्ड, श्री हंस क्रिस्टेंसन30कोल्सन, वोर्डे Sogn, डेनमार्क
ग्रीनबर्ग, श्री सैमुअल52ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क, यूएस
हेल, मिस्टर रेजिनाल्ड30ऑबर्न, न्यूयॉर्क, यूएस
हेमलीन, श्रीमती अन्ना (अन्ना हैमलिन)24डेट्रायट, मिशिगन, यूएस
हेमलीन, मास्टर विलजो उनो जोहान्स (विलियम हैमलिन)1
हार्बेक, श्री विलियम एच144टोलेडो, ओहियो, यू.एस.
हार्पर, द रेवरेंड जॉन3 9लंदन, इंग्लैंड
हार्पर, मिस एनी जेसी “नीना”6लंदन, इंग्लैंड
हैरिस, श्री जॉर्ज62
हैरिस, श्री वाल्टर30लंदन, इंग्लैंड
हार्ट, श्री बेंजामिन4 47इलफ़र्ड, एसेक्स, इंग्लैंड
हार्ट, श्रीमती एस्तेर अडा (नी ब्लूमफील्ड)4 48इलफ़र्ड, एसेक्स, इंग्लैंड
हार्ट, मिस ईवा मिरियम1
हार्टले, मि1 वालेस हेनरी 33ड्यूसबरी, वेस्ट यॉर्कशायर, इंग्लैंड
हरमन, श्री सैमुअल4 9येओविल, समरसेट, इंग्लैंड
हरमन, श्रीमती जेन (नी लेवर)4 48येओविल, समरसेट, इंग्लैंड
हरमन, मिस एलिस24
हरमन, मिस केट
हेवलेट, श्रीमती मैरी डनबार (नी किंगके)56लखनऊ, ब्रिटिश भारत,
हिकमैन, श्री लुईस30फ्रिथम, हैम्पशायर, इंग्लैंड
हिकमैन, श्री लियोनार्ड मार्क24
हिकमैन, श्री स्टेनली जॉर्ज20
हिल्टुनेन, मिस मार्ट्टा11जोएन्सु, फिनलैंड के ग्रैंड डची 
हॉकिंग, श्रीमती एलिजाबेथ “एलिजा” (नी नीड्स)54पेन्ज़ेंस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
हॉकिंग, श्री रिचर्ड जॉर्ज23अक्रोन, ओहियो, यू.एस.
हॉकिंग, मिस एलेन “नेली”20पेन्ज़ेंस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
हॉकिंग, श्री सैमुअल जेम्स मेटकाफ36Devonport, Devon, इंग्लैंड
होजेस, मिस्टर हेनरी प्राइस50साउथम्पटन, हैम्पशायर, इंग्लैंड
पकड़ो, मिस्टर स्टीफन44पोर्थवॉक, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
पकड़ो, श्रीमती एनी मार्गरेट (नी हिल)2 9पोर्थवॉक, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
हुड, श्री एम्ब्रोस जूनियर121फ्रिथम, हैम्पशायर, इंग्लैंड
होसोनो, श्री मसाबूमी41टोक्यो, जापान
हॉवर्ड, श्री बेंजामिन63स्विंडन, विल्टशायर, इंग्लैंड
हॉवर्ड, श्रीमती एलेन ट्रूवेल (नी अरमान)60
ह्यूम, मिस्टर जॉन लॉ “जॉक” 21डमफ्रीस, स्कॉटलैंड
हंट, श्री जॉर्ज हेनरी33फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
आइलेट, मिस बर्था11जर्सी, चैनल द्वीप समूह
जैकबसन, श्री सिडनी सैमुअल40लंदन, इंग्लैंड
जैकबसन, श्रीमती एमी फ्रांसिस क्रिस्टी (नी कोहेन)24लंदन, इंग्लैंड
जार्विस, श्री डेनज़िल जॉन4 47स्टोनीगेट, लीसेस्टरशायर, इंग्लैंड
जेफरी, श्री क्लिफर्ड थॉमस24ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
जेफरीज़, श्री अर्नेस्ट विलिफ्रेड22
जेनकिन, श्री स्टीफन कर्नो32सेंट इवेस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
जेरवान, श्रीमती मेरी मार्थ (नी थिलार्ड)23न्यूयॉर्क शहर
कांटोर, श्री सिनाई34विटेस्क, रूसी साम्राज्य
कांटोर, मिसेज मरियम (नी स्टर्निन)24विटेस्क, रूसी साम्राज्य
करनेस, श्रीमती क्लेयर (नी बेनेट)21पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया, यू.एस.
कीन, श्री डैनियल35लिमरिक, आयरलैंड 
कीन, मिस नोरा एग्नेस46कैसलकोनेल, लिमेरिक, आयरलैंड 
केली, मिस फ्लोरेंस “फैनी”45लंदन, इंग्लैंड
किर्कलैंड, रेवरेंड चार्ल्स लियोनार्ड52ग्लासगो, स्कॉटलैंड
नाइट, श्री रॉबर्ट जे3 9बेलफ़ास्ट, आयरलैंड
क्रिंस, मिस्टर जॉर्जेस अलेक्जेंड्रे 23लंदन, इंग्लैंड
क्विलनर, श्री जोहान हेनरिक जोहानसन31ट्रोलहट्टन, वैस्टरगोटलैंड, स्वीडन
लहटन, रेवरेंड विलियम35मिनियापोलिस, मिनेसोटा, अमेरिका
लाहतिन, श्रीमती अन्ना अमेलिया (नी सिलफ़ेन)26
मेमने, श्री जॉन जोसेफ30ग्लेनश्री, आयरलैंड 
लारोचे, श्री जोसेफ फिलिप लेमरसीर25पेरिस, फ्रांस
लारोचे, श्रीमती जूलियट मैरी लुईस (नी लाफार्ग) 22पेरिस, फ्रांस
लारोचे, मिस साइमन मैरी ऐनी एंड्री3
लारोचे, मिस लुईस मार्गुराइट1
लेहमैन, मिस बर्था11लोटजविल, स्विट्जरलैंड
लीच, मिस जेसी विल्स31लंदन, इंग्लैंड
लेमोर, मिसेज अमेलिया “मिले” (नी हंट)34शिकागो, इलिनोइस, अमेरिका
लेवी, श्री रेने जैक्स36मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
लेसन, श्री रॉबर्ट विलियम नॉर्मन25लंदन, इंग्लैंड
लिंगेन, श्री जॉन61चेल्सी, मिशिगन, यूएस
Louch, श्री चार्ल्स अलेक्जेंडर50वेस्टन-सुपर-मेर, नॉर्थ सोमरसेट, इंग्लैंड
थैली, श्रीमती ऐलिस एडिलेड (नी धीमी)42वेस्टन-सुपर-मेर, नॉर्थ सोमरसेट, इंग्लैंड
मैक, मिसेज़ मैरी (नी लेसी)5 57साउथम्पटन, हैम्पशायर, इंग्लैंड
मालाचार्ड, श्री जीन-नोएल25पेरिस, फ्रांस
मैलेट, श्री अल्बर्ट31मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
मैलेट, श्रीमती एंटोइनेट मैरी (एन मैगनिन)24मॉन्ट्रियल, क्यूबेक, कनाडा
मैलेट, मास्टर एंड्रे क्लेमेंट1
मांगियावची, श्री सेराफिनो एमिलियो30पेरिस, फ्रांस
मैथ्यूज, श्री विलियम जॉनसेंट ऑस्टेल, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
मेबरी, श्री फ्रैंक ह्यूबर्ट36वेस्टन-सुपर-मेर, नॉर्थ सोमरसेट, इंग्लैंड
मैकक्रे, श्री आर्थर गॉर्डन32सिडनी, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया
मैकक्री, श्री जेम्स मैथ्यूसार्निया, ओंटारियो, कनाडा
मैककेन, श्री पीटर डेविड46ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
मेलिंगर, श्रीमती एलिजाबेथ ऐनी (नी मेडिडमेंट)41विंबलडन, लंदन, इंग्लैंड
मेलिंगर, मिस मेडेलीन वायलेट13
मेलर्स, श्री विलियम जॉन1 9चेल्सी, लंदन, इंग्लैंड
मेयर, श्री अगस्त31हैरो, लंदन, इंग्लैंड
मिलिंग, मिस्टर जैकब क्रिश्चियन4 48ओडेंस, डेनमार्क
मिशेल, श्री हेनरी माइकल71ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
मोंटविला, फादर जूजोस21गुडिन, लिथुआनिया 
मोरावेक, डॉ1 अर्नेस्ट54फ्रैंकफर्ट, केंटकी, यूएस
मॉर्ले, श्री हेनरी सैमुअल (उर्फ श्री हेनरी मार्शल)38बर्मिंघम, वॉर्सेस्टर, इंग्लैंड
मुद, श्री थॉमस चार्ल्स16हंटिंगफील्ड, सफ़ोल्क, इंग्लैंड
मायल्स, श्री थॉमस फ्रांसिस63फ़र्मोय, आयरलैंड 
नासर अल्लाह, श्री निकुला खलील21ज़ाहले, लेबनान, तुर्क साम्राज्य 
नासर अल्लाह, श्रीमती अदल (नी अकीम) 14ज़हले, लेबनान, तुर्क साम्राज्य
नवरातिल, मिस्टर मिशेल (उर्फ लुई एम1 हॉफमैन)32नीस, फ़्रांस
नवरातिल, मास्टर मिशेल मार्सेल3नीस, फ़्रांस
नवरतिल, मास्टर एडमंड रोजर2
नेसन, मि1 इज़राइल26लंदन, इंग्लैंड
निकोलस, श्री जोसेफ चार्ल्स “जो”1 9सेंट इवेस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
नॉर्मन, श्री रॉबर्ट डगलस21ग्लासगो, स्कॉटलैंड
नी, श्रीमती एलिजाबेथ (नी रामेल)2 9ईस्ट ऑरेंज, न्यू जर्सी, यूएस
ओटर, श्री रिचर्ड3 9मिडिलबर्ग हाइट्स, ओहियो, यूएस
ऑक्सेनहैम, श्री पर्सी थॉमस22लंदन, इंग्लैंड
पडरॉन मैनेंट, मिस्टर जूलियन26बार्सिलोना, कैटेलोनिया, स्पेन
दर्द, डॉ1 अल्फ्रेड “अल्फ”23हैमिल्टन, ओंटारियो, कनाडा
पल्लास वाई कैस्टेलो, श्री एमिलियो2 9बार्सिलोना, कैटेलोनिया, स्पेन
पार्कर, श्री क्लिफर्ड रिचर्ड21ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
पार्क्स, श्री फ्रांसिस11बेलफ़ास्ट, आयरलैंड
पारिश, श्रीमती लुटी डेविस (नी मंदिर)60वुडफोर्ड काउंटी, केंटकी, यूएस
पेंगेली, श्री फ्रेडरिक विलियम1 9गुनिस्लाक, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
पेरुशिट्ज़, फादर जोसेफ21शेयर्न, बावरिया, जर्मन साम्राज्य 
फिलिप्स, श्री एस्कॉट रॉबर्ट42इलफ्राकोम्ब, डेवोन, इंग्लैंड
फिलिप्स, मिस एलिस फ्रांसेस लुईसा2 1इलफ्राकोम्ब, डेवोन, इंग्लैंड
फिलिप्स, मिस केट फ़्लोरेंस (उर्फ श्रीमती केट मार्शल) 1 9बर्मिंघम, वॉर्सेस्टर, इंग्लैंड
पिंस्की, श्रीमती रोजा21ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क, यूएस
पोन्सेल, श्री मार्टिन34साउथम्पटन, हैम्पशायर, इंग्लैंड
पोर्टालुप्पी, श्री एमिलियो इलारियो ग्यूसेप34मिलफोर्ड, न्यू हैम्पशायर, यूएस
पुलबाम, श्री फ्रांज21न्यूयॉर्क शहर
त्वरित, श्रीमती जेन (नी रिचर्ड्स)33प्लायमाउथ, डेवोन, इंग्लैंड
क्विक, मिस विनीफ्रेड वेरा1
क्विक, मिस फीलिस मे2
रीव्स, श्री डेविड36स्लिनफ़ोल्ड, वेस्ट ससेक्स, इंग्लैंड
रेनॉफ, श्री पीटर हेनरी33एलिजाबेथ, न्यू जर्सी, यू.एस.
रेनॉफ, श्रीमती लिलियन “लिली” (नी जेफ़री)30एलिजाबेथ, न्यू जर्सी, यू.एस.
रेनॉल्डो, मिस एनकर्नेसीओन21मार्बेला, स्पेन
रिचर्ड, श्री एमिल फिलिप23पेरिस, फ्रांस
रिचर्ड्स, श्रीमती एमिली (नी हॉकिंग)23पेन्ज़ेंस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
रिचर्ड्स, मास्टर विलियम रोवे3
रिचर्ड्स, मास्टर सिबली जॉर्ज9 मो1
रिड्सडेल, मिस लुसी50लंदन, इंग्लैंड
रोजर्स, मिस्टर रेगिनाल्ड हैरी11टेविस्टॉक, डेवोन, इंग्लैंड
रग्गू, मिस एमिली21ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
श्मिट, श्री अगस्त26न्यूर्क, न्यू जर्सी, यूएस
सेडविक, श्री चार्ल्स फ्रेडरिक वाडिंगटन25लिवरपूल, Merseyside, इंग्लैंड
तेज, मिस्टर पर्सीवल जेम्स21लंदन, इंग्लैंड, ब्रिटेन
शेली, श्रीमती इमानिता (नी पर्रीश हॉल)25मृग लॉज, मोंटाना, यूएस
सिल्वेन, मिस लाइली करोलिना11टोर्नियो, फिनलैंड का ग्रैंड डची 
सिनॉक, मिस मौड20सेंट इवेस, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
सिंककोनन, मिस अन्ना30तुर्कू, फिनलैंड का ग्रैंड डची 
Sjöstedt, श्री अर्नस्ट एडॉल्फहोजो, वैस्टरगॉटलैंड, स्वीडन
स्लेटर, मिस हिल्डा मैरीहैलिफ़ैक्स, नोवा स्कोटिया, कनाडा
स्लीमेन, श्री रिचर्ड जेम्स35लांड्रेक, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
स्मिथ, मिस मैरियन एल्सी3 9बेसिंगस्टोक, हैम्पशायर, इंग्लैंड
सोबी, श्री सैमुअल जेम्स हेडन25पोर्टहॉलो, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
स्टैंटन, श्री सैमुअल वार्ड42न्यूयॉर्क शहर
स्टोक्स, श्री फिलिप जोसेफ25लंदन, इंग्लैंड
स्वीट, मिस्टर जॉर्ज फ्रेडरिक14येओविल, समरसेट, इंग्लैंड
टेलर, श्री पर्सी कॉर्नेलियस 32लंदन, इंग्लैंड
टॉमी, मिस एलेन मैरी4 48इंडियानापोलिस, इंडियाना, यू.एस.
ट्रुपियनस्की, श्री मूसा आरोन23लंदन, इंग्लैंड
ट्राउट, श्रीमती जेसी एल126कोलंबस, ओहियो, यू.एस.
ट्राउट, मिस एडविना सेलिया “विनी”21बाथ, समरसेट, इंग्लैंड
टर्पिन, श्री विलियम जॉन रॉबर्ट2 9प्लायमाउथ, डेवोन, इंग्लैंड
टर्पिन, श्रीमती डोरोथी एन (नी वोनेकॉट)21
वील, श्री जेम्स40बर्रे, वर्मोंट, यूएस
वॉलक्रॉफ्ट, मिस एलेन “नेली”36मेडेनहेड, बर्कशायर, इंग्लैंड
वेयर, श्री जॉन जेम्स45ब्रिस्टल, एवन, इंग्लैंड
वेयर, मिसेज़ फ्लोरेंस लुईस (नी लॉन्ग)31ब्रिस्टल, एवन, इंग्लैंड
वेयर, श्री विलियम जेफ़री23गुनिस्लाक, कॉर्नवॉल, इंग्लैंड
वाटसन, मि1 एनिस हेस्टिंग्स 15बेलफास्ट, उत्तरी आयरलैंड, ब्रिटेन
वाट, श्रीमती एलिजाबेथ इंगलिस “बेसी” (नी मिलन)40एबरडीन, एबर्डीनशायर, स्कॉटलैंड
वॉट, मिस रॉबर्ट जोसेफिन “बर्था”12
वेबर, मिस सुसान31बडे, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
वीज़, मिस्टर लियोपोल्ड21ब्रॉम्सग्रोव, वोर्सेस्टरशायर, इंग्लैंड
वीज़, मिसेज मैथिल्ड फ्रांकोइस (नी पडे)31ब्रॉम्सग्रोव, वोर्सेस्टरशायर, इंग्लैंड
वेल्स, श्रीमती अडी डार्ट (नाइ ट्रेवस्किस)2 9हेमूर, कॉर्नवाल, इंग्लैंड
वेल्स, मिस जोन4
वेल्स, मास्टर राल्फ लेस्टर2
पश्चिम, श्री एडवी आर्थर36बोर्नमाउथ, डोर्सेट, इंग्लैंड
पश्चिम, श्रीमती अदा मैरी (नी वर्थ) 33बोर्नमाउथ, डोर्सेट, इंग्लैंड
वेस्ट, मिस कॉन्स्टेंस मिरियम4
वेस्ट, मिस बारबरा जॉयस10
Wheadon, श्री एडवर्ड एच166ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
व्हीलर, श्री एडविन चार्ल्स “फ्रेड”24बाथ, समरसेट, इंग्लैंड
Whilems, श्री चार्ल्स32लंदन, इंग्लैंड
विल्किंसन, मिस एलिजाबेथ ऐनी (उर्फ श्रीमती एलिजाबेथ फॉनथोर्प)2 9मैनचेस्टर, इंग्लैंड
विलियम्स, श्री चार्ल्स यूजीन23हैरो, लंदन, इंग्लैंड
वुडवर्ड, मि1 जॉन वेस्ले 32ऑक्सफोर्ड, ऑक्सफोर्डशायर, इंग्लैंड
राइट, मिस मैरियन26येओविल, समरसेट, इंग्लैंड
योविस, मिस हेनरीट24पेरिस, फ्रांस

तीसरी कक्षा   

नामउम्रगृहनगर
एबगिंग, मिस्टर एंथोनी40सिनसिनाटी, ओहियो
एबट, श्रीमती रोडा मैरी (नी हंट)3 9ईस्ट प्रोविडेंस, रोड आइलैंड
एबट, श्री रोसमोर एडवर्ड16ईस्ट प्रोविडेंस, रोड आइलैंड
एबॉट, श्री यूजीन जोसेफ14
अब्द अल-खलीक, श्री फरीद कासिम हुसैन11शाना
एबेल्स, मिस करेन मैरी16सुन्नमोर्रे
एबेलसथ, मिस्टर ओलॉस जोर्जेंसन25पर्किन्स काउंटी, दक्षिण डकोटा
अब्राहमसन, श्री अब्राहम अगस्त जोहान्स20दलश्रुक
अब्राहिम, श्रीमती मेरी सोफी हलोट (नी ईसू)11शवहद
Adahl, श्री मॉरिट्ज निल्स मार्टिन30असरुम, स्माइलैंड
एडम्स, श्री जॉन26बोर्नमाउथ, डोर्सेट
अहलिन, श्रीमती जोहाना पर्दोटर (नी लार्सन)40गोटेबोर्ग, वैस्टरगॉटलैंड
अक्स, मिसेज लिआह (नी रोसेन)11लंडन
अक्स, मास्टर फ्रैंक फिलिप10 मो1लंडन
अल-मुना, श्री नसीफ कासिम26फ्रेडरिक्सबर्ग, वर्जीनिया
अलेक्जेंडर, श्री विलियम23ग्रेट यारमाउथ, नॉरफ़ॉक
अल्होमकी, श्री इल्मरी रुडोल्फ1 9सलो
अली, श्री अहमद24ब्यूनस आयर्स
अली, श्री विलियम25
एलन, श्री विलियम हेनरी35बर्मिंघम, वेस्ट मिडलैंड्स
अल्लम, श्री ओवेन जॉर्ज15साउथॉल, लंदन
अल-ज़ैनी, श्री फहीम रुहाना22तौला
एंडरसन, श्री अल्बर्ट कार्विन33बर्गन
एंडरसन-जेनसन, मिस कार्ला क्रिस्टीन1 9Eskilstrup
एंडरसन, मिस्टर एंडर्स जोहान3 9किसा, isastergötland
एंडरसन, श्रीमती अल्फ्रिडा कोन्स्तान्टिया (नी ब्रोगेन)3 9
एंडरसन, मिस सिग्रीड एलिजाबेथ1 1
एंडरसन, मिस इंग्बोर्ग कॉन्सटनज़िया9
एंडरसन, मिस एब्बा आइरिस अल्फ्रेडा6
एंडरसन, मास्टर सिगवार्ड हैराल्ड एलियास4
एंडरसन, मिस एलिस अन्ना मारिया2
एंडरसन, मिस एर्ना एलेक्जेंड्रा11Ruotsinpyhtää
एंडरसन, मिस इडा अगस्टा मार्गरेटा38Vadsbro, Sörmland
एंडरसन, श्री जोहान सैमुअल26हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट
एंड्रियासन, श्री पॉल एड्विन20कलफ्सनस, स्मालैंड
एंगेलॉफ, श्री मिंको26टेरीज़िस्को, ट्रॉयन
अर्नोल्ड-फ्रैंची, श्री जोसेफ25अल्टडॉर्फ, उरी
अर्नोल्ड-फ्रैंची, श्रीमती जोसेफिन (नी फ्रैंची)11
एरॉनसन, श्री अर्नस्ट एक्सल अलगोट24हॉर्सट, स्माइललैंड
असीम, श्री अडोला35ब्यूनस आयर्स
असप्लंड, श्री कार्ल ऑस्कर विल्हेम गुस्ताफसन40अल्लेडा, स्माइलैंड
असप्लंड, श्रीमती सेल्मा अगस्ता एमिलिया (जो जोहानसन)38अल्लेडा, स्माइलैंड
Asplund, मास्टर फिलिप ऑस्कर13अल्लेडा, स्माइलैंड
असप्लंड, मास्टर क्लेरेंस गुस्ताफ ह्यूगो9
असप्लंड, मास्टर कार्ल एडगर5
असप्लंड, मिस लिलियन गर्ट्रूड5अल्लेडा, स्माइलैंड
असप्लंड, मास्टर एडविन रोजज फेलिक्स3
असप्लंड, श्री जोहान चार्ल्स23ओस्करशमन, कलमार
असफ, श्रीमती मरियम (नी खलील)45काफ़र मिश्की
असम, श्री अली23ब्यूनस आयर्स
अत्तला, मि1 स्लीमन30ओटावा, ओंटारियो
अत्ता अल्लाह, मिस मलकाह11बेरूत
ऑगस्टसन, श्री अल्बर्ट23क्राकोरीड, स्माइलैंड
अय्यूब दाहिर, मिस बन्नुराह15बेरूत
बाकस, श्री राऊफ़ल20अनजान
बैकस्ट्रम, श्री कार्ल अल्फ्रेड32कोटका
बैकस्ट्रम, श्रीमती मारिया मटिल्डा (नी गुस्ताफ़्सन) 33कोटका
बैडमैन, मिस एमिली लुईसा11क्लेवेडन, उत्तर सोमरसेट
बट्ट, मि1 मोहम्मद40त्रिपोली
बकीक, श्री केरीम26बोसांस्का क्रुपा
बंस्की, श्रीमती मारा (नै उस्मान)31वागोविना
बाकलिनी, श्रीमती मरियम लतीफ़ा (नी कुर्बान)24Ūuhūr राख शुएर्र
बाकलिनी, मिस मारिया कटारिन5
बाकलिनी, मिस यजीनी4
बाकलिनी, मिस हिल्नी बरबारह9 मो1
बारबरा, श्रीमती कटारिन दाऊद45काफ़र मिश्की
बारबरा, मिस सईदाह11
बैरी, मिस जूलिया26न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क
बार्टन, श्री डेविड जॉन22कैम्ब्रिज, कैम्ब्रिजशायर
बेवन, श्री विलियम थॉमस11फिलिंगम, लिंकनशायर
बेंग्टसन, मिस्टर जोहान विक्टर26फ्रिडेम्सबर्ग, हॉलैंड
बर्गलुंड, श्री कार्ल इवर स्वेन22चुलबुली
बेट्रोस, मिस्टर टैनस20झगरता है
बिर्कलैंड, श्री हंस मार्टिन मोन्सन21Bremnes
ब्योर्क्लकुंड, मि1 अर्न्स्ट हर्बर्ट11स्टॉकहोम
बोस्सेंडयेफ़, मि1 गुएंचो26अनजान
बॉर्के, श्री जॉन42कार्बोस्केन, मेयो
बॉर्के, श्रीमती कैथरीन (नी मैकहॉग)32
बॉर्के, मिस मैरी40
बोवेन, श्री डेविड जॉन “दाई”20ट्रेहरबर्ट, ग्लैमरगन
ब्रैडली, मिस ब्रिजेट डेलिया22किंगविलियमस्टाउन, कॉर्क
ब्राफ, मिस एलिन एस्टर मारिया20मेडेल्टोर्प, स्मालैंड
ब्रूंड, श्री लुईस रिचर्ड2 9ब्रिजगेर, डेवोन
ब्रूंड, मिस्टर ओवेन हैरिस22
ब्रोबेक, श्री कार्ल रुडोल्फनॉरकोपिंग, ऑस्टरगोटलैंड
ब्रॉकलेबैंक, श्री विलियम अल्फ्रेड35ब्रूमफील्ड, एसेक्स
बकले, श्री डैनियल21किंगविलियमस्टाउन, कॉर्क
बकले, मिस कैथरीन22ओवन, कॉर्क
बुलस, श्रीमती सुल्तानाह (नी रिज़क)40अनजान
बुलस, मास्टर अकार9
बुलस, मिस नूर-अल-अयन1
बर्क, श्री जेरेमिया1 9ग्लेनमायर, कॉर्क
बर्न्स, मिस मैरी डेलिया11किलामाकोवेन, स्लाइगो
बटरस-युसेफ, श्रीमती कटारिन (नी रिज)24
बटरस-युसेफ, मास्टर मखखुल4
बटरस-युसेफ, मिस मारियाना2
श्री Jego Grga11कुला
श्री लुका38
, मिस मारीजा30
मिस मंदा21
आलिया, श्री जोवो11ब्रेझिक
आलियाक, श्री पेटार
कैवन, मिस मैरी22टोनाक्रिक, क्लेयर
कैवन, श्री पैट्रिक “पीटर”21नॉकमारिया, मेयो
कैन, श्री अर्नेस्ट चार्ल्सपेनविथिक, कॉर्नवाल
कैरम, श्री जोसेफ21केफर मेची
कैरम, श्रीमती मारिया (नी एलियास)11
कार्लसन, श्री कार्ल रॉबर्ट24गोटेबोर्ग, वैस्टरगॉटलैंड
कार्लसन, श्री अगस्त सिगफ्रीडडागेस, हॉलैंड
कैर, मिस जेन4 47अकलारे, स्लाइगो
कार्वर, श्री अल्फ्रेड जॉन21साउथम्पटन, हैम्पशायर
सेलोटी, मि1 फ्रांसेस्को24मिलान 
चांग, ​​श्री चिप32हांगकांग
चार्टर्स, श्री डेविड21बैलिनले, लॉन्गफ़ोर्ड
चोंग, श्री फू32हांगकांग
क्रिस्टमैन, श्री एमिल2 9लंडन
क्रोनोपोलोस, श्री अपोस्टोलोस26Agios Sostis, Peloponnese
क्रोनोपोलोस, श्री दिमित्रियोस11
कोल्हो, श्री डोमिंगोस फर्नांडीस20फंचल, मदीरा द्वीप
कोहेन, श्री गेर्शोन “गुस”11लंडन
कोलबर्ट, श्री पैट्रिक24किलकिंकल, लिमरिक
कोलफ, मिस्टर फोटियोदेबनेवो, ट्रॉयन
Coltcheff, श्री Peju36गुमोस्तनिक, लवक
कॉनलन, श्री थॉमस हेनरी31फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया
कोनाघटन, श्री माइकलब्रुकलीन, न्यूयॉर्क
कोनोली, मिस कैथरीन “केट”35बैंक प्लेस, टिपरी
कोनोली, मिस कैथरीन “केट”22Cortrasna, कैवन
कनेक्टर्स, श्री पैट्रिक जॉन61चार्लेविले, कॉर्क
कुक, मिस्टर जैकब43अज्ञात
(कुक्क, मिस्टर जैकब?)(एस्टोनिया?)
श्री बार्टोल35क्रिकिना
श्री इवान21
श्री Liudevit1 9
मकई, श्री हेनरी “हैरी”30लंडन
संवाददाता, मिस हेलेन16कॉर्गेल्स, लॉन्गफ़ोर्ड
Coutts, श्रीमती मैरी विनी (एन ट्रेनर)36लंडन
कॉट्स, मास्टर विलियम लोच “विली”9
कॉट्स, मास्टर नेविल लेस्ली3
कॉक्सन, श्री डैनियल5 9लंडन
क्रीज, मिस्टर अर्नेस्ट जेम्स1 9ब्रिस्टल, एवन
क्रिब, मिस्टर जॉन हैटफील्ड44बोर्नमाउथ, डोर्सेट
क्रिब, मिस लौरा मॅई16बोर्नमाउथ, डोर्सेट
मुलोवीक, श्री जेसो11लिपोवा ग्लेविका
डेहरी, मिस्टर टैनस21बेरूत
दाहल, श्री चार्ल्स एडवर्ट45एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया
डहलबर्ग, मिस गेरडा उलिका22स्टॉकहोम
डाकिओक, श्री ब्रांको1 9गोर्नजी मिहोलगेट
डेली, मिस मार्गरेट “मैगी”30एथलोन, Westmeath
डेली, मिस्टर यूजीन पैट्रिक2 9
डैनबॉम, श्री अर्नस्ट गिल्बर्ट34गोटेबोर्ग, वैस्टरगॉटलैंड
डैनबॉम, श्रीमती अन्ना सिग्रीड मारिया (नी ब्रोगेन)21
डैनबॉम, मास्टर गिल्बर्ट सिगवार्ड एमानुएल4 मो1
दानोफ़, मिस्टर योटो21अनजान
डांचेफ, मिस्टर रिस्तेजू25टेरीज़िस्को, ट्रॉयन
डेविस, श्री इवान22पोंटार्डे, वेस्ट ग्लैमरगन
डेविस, श्री अल्फ्रेड जॉन24वेस्ट ब्रोमविच, स्टैफ़र्डशायर
डेविस, श्री जॉन सैमुअल21
डेविस, श्री जोसेफ11
डेविसन, श्री थॉमस हेनरी “हैरी”32लिवरपूल, Merseyside
डेविसन, श्रीमती मैरी एलिजाबेथ34लिवरपूल, Merseyside
डी मेसेमाईकर, श्री गिलयूम जोसेफ36टैम्पिको, मोंटाना
डी मेसेमाईकर, श्रीमती अन्ना (नी डे बेकर)
डी मुल्डर, श्री थियोडूर36एस्पेलरे, ईस्ट फ्लैंडर्स
डी पल्समेकर, श्री अल्फोंस16हेल्डेगेम, हैलट, ईस्ट फ्लैंडर्स
डीन, श्री बर्ट्रम फ्रैंक25बार्टली फार्म, हैम्पशायर
डीन, श्रीमती ईवा जॉर्जेट (नी लाइट)32बार्टली फार्म, हैम्पशायर
डीन, मास्टर बर्ट्रम वेरी1
डीन, मिस एलिजाबेथ ग्लेडिस “मिलविना”2 मो1
डेलाली, श्री रेडजो25बकीक
डेन्कोफ, श्री मित्तो30अनजान
डेनिस, श्री विलियम26वीक सेंट मैरी, कॉर्नवाल
डेनिस, श्री सैमुअल22
देवेनी, मिस मार्गरेट डेलिया1 9किलामाकोवेन, स्लाइगो
डिका, श्री मिर्को11पोडगोरा
डिमीक, श्री जोवन42ऑस्ट्रोविका
Dintcheff, श्री वाल्टो43अनजान
डोनोह, मिस ब्रिजेट21सह, मेयो
डोले, श्री पैट्रिक जे143पैट्रिकस्वेल, लिमेरिक
डॉर्किंग, श्री एडवर्ड आर्थर11लिस, हैम्पशायर
डोहर्टी, मि1 विलियम जॉन (उर्फ “जेम्स मोरन”)22कॉर्क
डॉवेल, मिस एलिजाबेथ31न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क
डॉयल, मिस एलिजाबेथ24ब्री, वेक्सफ़ोर्ड
ड्रेज़ेनोविक, मिस्टर जोज़ेफ़33Hrastelnica
ड्रॉपकिन, मिस जेनी24मोगिलेव
डुक्विमिन, श्री जोसेफ पियरे1 9सेंट सैम्पसन, ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
डवान, श्री फ्रैंक65बनमहोन, वॉटरफोर्ड
डाइकर, श्री एडॉल्फ फ्रेड्रिक23न्यू हेवन, कनेक्टिकट
डायकर, श्रीमती अन्ना एलिजाबेथ जुडिथ (नी एंडरसन)22न्यू हेवन, कनेक्टिकट
एडवर्डसन, श्री गुस्ताफ़ हज़ल्मर11तोफ्ता, अपलैंड
एकलुंड, श्री हंस लिनुस16क्रेबर्ग, årebro
एकस्ट्रम, मिस्टर जोहान45एफ़िंगटन रट, साउथ डकोटा
एलियास, श्री डीबो2 9अनजान
इलायस, श्री जोसेफ जूनियर115काफ़र मिश्की
इलायस नसरल्लाह, मिस्टर टैनस11
एल्सबरी, श्री विलियम जेम्स4 47टूनटन, समरसेट
एमानुएल, मिस वर्जीनिया एटहेल6न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क
एस्टानिसलाऊ, श्री मैनुअल गोन्क्लेव्स31कालहेता, मदीरा
एवरेट, श्री थॉमस जेम्स3 9ब्रिस्टल, एवन
फरदोन, श्री चार्ल्स आर1 (उर्फ चार्ल्स फ्रैंकलिन)38वेलिंगबोरो, नॉर्थम्पटनशायर
फैरेल, श्री जेम्स “जिम”25किल्लो, लॉन्गफ़ोर्ड
फिनोली, श्री लुइगी34फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया
फिशर, श्री एबर्ड थेलर11Björkeberga, Skåne
फ्लेमिंग, मिस होनोरा “नोरा”22कार्बोस्केन, मेयो
फ्लिन, श्री जेम्स21क्यूइकिलविल, मेयो
फ्लिन, मिस्टर जॉन42Clonbur, Galway
फोले, श्री जोसेफ1 9ब्रॉडफोर्ड, लिमरिक
फोले, श्री विलियम20डोनमोर, कॉर्क
फोर्ड, श्री आर्थर22ब्रिजवाटर, समरसेट
फोर्ड, श्रीमती मार्गरेट ऐन (नी वाटसन)4 48रॉदरफील्ड, ईस्ट ससेक्स
फोर्ड, मिस डॉलिना मार्गरेट20
फोर्ड, श्री एडवर्ड वाटसन11
फोर्ड, श्री विलियम नील थॉमस16
फोर्ड, मिस रोबिना मैगी1
फॉक्स, श्री पैट्रिक21मुलिंगर, वेस्टमथ
गलाघेर, श्री मार्टिन2 9कैल्ट्रा, गॉलवे
गार्फर्थ, श्री जॉन21वोलास्टोन, नॉर्थम्पटनशायर
गेरियोस थामा, श्री असफ21काफ़र मिश्की
घोरघेफ, श्री स्टैनियोअनजान
गिलिंस्की, श्री एलीएज़र22एबरकिनन, ग्लैमरगन
गिलनाग, मिस मैरी कैथरीन “केटी”11एस्कर, लॉन्गफोर्ड
ग्लिन, मिस मैरी अगाथा1 9किलालो, क्लेयर
गोल्डस्मिथ, श्री फ्रैंक जॉन33स्ट्रोड, केंट
सुनार, श्रीमती एमिली ऐलिस (नी ब्राउन)31स्ट्रोड, केंट
गोल्डस्मिथ, मास्टर फ्रैंक जॉन विलियम9
सुनार, श्री नाथन41अनजान
गुडविन, मिस्टर फ्रेडरिक जोसेफ42फुलहम
गुडविन, मिसेज अगस्ता (नी टायलर)43
गुडविन, मिस लिलियन एमी16
गुडविन, श्री चार्ल्स एडवर्ड14
गुडविन, मास्टर विलियम फ्रेडरिक13
गुडविन, मिस जेसी एलीस मैरी12
गुडविन, मास्टर हेरोल्ड विक्टर10
गुडविन, मास्टर सिडनी लेस्ली1
ग्रीन, श्री जॉर्ज हेनरी40डॉर्किंग, सरे
गर्नस्टैड, श्री डैनियल डेनियलसेन32बोकन
अतिथि, श्री रॉबर्ट32लंडन
गुस्ताफसन, श्री अल्फ्रेड ओसियां1 9कोक्कोला
गुस्ताफसन, श्री एंडर्स विल्हेम31Ruotsinpyhtää
गुस्ताफसन, श्री जोहान बीगर21
गुस्ताफसन, श्री कार्ल गिदोन1 9माइरेन, सिनर्नी, वैस्टरगॉटलैंड
हास, मिस अलोशिया24अल्टडॉर्फ, उरी
हैगलैंड, श्री इंगलेवल्ड ओलाई ऑलसेन21स्केयर, ह्युगेसंड
हैगलैंड, श्री कोनराड मैथियास रीयरसेन1 9
हकरकेन, मि1 पक्के पिटारी21हेलसिंकी
हक्करनैन, श्रीमती एलिन मटिल्डा (नी डोल्क)24हेलसिंकी
हम्पे, मिस्टर लीन जेम्रोम1 9Westrozebeke
हना, श्री बोरक सुलेमान21हार्दने
हन्ना, श्री बुलस11केफर मेची
हन्ना, श्री मंसूर35
हैनसेन, मिस्टर क्लॉस पीटर41रैसीन, विस्कॉन्सिन
हेन्सन, श्रीमती जेनी लुईस (नी हावर्ड)45रैसीन, विस्कॉन्सिन
हेंसन, श्री हेनरिक जुउल26हॉलेबी, स्टॉर्स्ट्रम
हेंसन, श्री हेनरी डाम्सगार्ड21कोपेनहेगन
हरगदोन, मिस कैथरीन “केट”11बाल्सडारे, स्लाइगो
हरनेट, मिस एलिस फोबे21थॉर्नटन हीथ, लंदन
हार्ट, श्री हेनरी जॉन21बाल्सडारे, स्लाइगो
हीली, मिस हनोरा (नोरा)2 9एथेनरी, गैलवे
हेडमैन, श्री ओस्कर अरविद21सेंट पॉल, मिनेसोटा
हेगार्टी, मिस हनोरा “नोरा”11व्हाइटचर्च, कॉर्क
हेककिनन, मिस लयाना26युवास्कुले
हेनिन, मिस वेंडला मारिया23टुर्कु
हेलस्ट्रॉसम, मिस हिल्डा मारिया22स्टोरा टूना
हेंडेकोविओक, मि21वागोविना
हेनरिकसन, मिस जेनी लोविसास्टॉकहोम
हेनरी, मिस ब्रिजेट डेलिया23क्लोन , रोसॉमन
हिरोवेन, श्रीमती हेल्गा एलिज़ाबेथ (नी लिंडक्विस्ट)22दलश्रुक
हिरोवेन, मिस हिल्डुर एलिजाबेथ2दलश्रुक
होल्म, श्री जोहान फ्रेड्रिक अलेक्जेंडर43कार्ल्सहैम, ब्लकिंग
होल्तेन, मिस्टर जोहान मार्टिन21बर्गन
होनकैन, मिस एलिना21सरिजरवी
होर्गन, श्री जॉन22अनजान
हॉवर्ड, मिस मई एलिजाबेथ21उत्तर वॉल्शम, नॉरफ़ॉक
हम्बलेन, श्री एडॉल्फ माथियास निकोलाई ऑलसेन42बोरगंड, मोरे ओग रोसडाल
हुसैन, मास्टर हुसैन महमूद1 1फ्रेडरिक्सबर्ग, वर्जीनिया
हाइमन, श्री सोलोमन अब्राहम34मैनचेस्टर
इल्माकांगस, मिस इडा लिविजा21न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क
इल्माकांगस, मिस पीटा सोफिया25पावोला, उत्तरी ओस्ट्रोबोथोनिया
इवानोफ़, श्री कानियो20मलका रिबन्या, ट्रॉयन
जबबोर, मिस हिलानी16अनजान
जबाबर, मिस तमिनी1 9
जलसेवक, श्री इवान2 9टोपोलोवैक
जानसन, श्री कार्ल ओलफ21ऑरेब्रो
जर्दीम, श्री जोस नेटो21कालहेता, मदीरा
जेनसेन, श्री हंस पेडर20Eskilstrup
जेन्सेन, मिस्टर नील्स पेडर “रासमस”4 48पोर्टलैंड, ऑरेगॉन
जेन्सेन, श्री स्वेन्द लॉरिट्ज़11Eskilstrup
जेर्मिन, मिस एनी जेन26बल्दीहोब, कॉर्क
जिरजीस, श्रीमती शनीनी (नी वबी अबी-साब)22यंगस्टाउन, ओहियो
जोहान्सन, श्री बर्नट जोहान्स2 9एवलाडनेस, स्टवान्गर
जोहानसन, श्री जैकब अल्फ्रेड34मुंसला
जोहानसन, श्री एरिक22फ्रॉस्टेंसमला, स्मालैंड
जोहानसन, श्री गुस्ताफ जोएल33बैकेबो, स्माइलैंड
जोहानसन, श्री कार्ल जोहान31दुलुथ, मिनेसोटा
जोहानसन, श्री निल्स2 9शिकागो, इलिनोयस
जोहानसन पामक्विस्ट, श्री ओस्कर लिएंडर26Kvarnaryd, Småland
जॉनसन, श्री अल्फ्रेड4 9मिलवुड
जॉनसन, श्रीमती एलिजाबेथ विलहमीना (नी बर्ग)26सेंट चार्ल्स, इलिनोइस
जॉनसन, मास्टर हेरोल्ड थियोडोर4
जॉनसन, मिस एलेनोर इलेन1
जॉनसन, श्री मल्कोल्म जोकिम33मिनियापोलिस, मिनेसोटा
जॉनसन, श्री विलियम कहोन जूनियर11 9नागफनी, न्यू जर्सी
जॉनसन, श्री एंड्रयू एम्सली35थॉर्नटन हीथ, लंदन
जॉनसन, श्रीमती एलिजाबेथ (नी वाटसन) “एलिजा”34
जॉनसन, मास्टर विलियम एंड्रयू1
जॉनसन, मिस कैथरीन नेल्ली1
जोंकॉफ, श्री लालजू23गुमोस्तनिक, लवक
जोंसन, श्री कार्ल32कलफ्सनस, स्मालैंड
जोंसन, श्री निल्स हिलिंग21टैगरप, स्केन
जुसिला, श्री ईरीकिक32Elimäki
जुसिला, मिस कैटरीना20पावोला, उत्तरी ओस्ट्रोबोथोनिया
जुसीला, मिस मारी आइना21
कल्लियो, श्री निकोलाई एर्लेंट्टी11कौहाजोकी
काल्विक, श्री जोहान्स हल्वर्सन21एट्नेसजेन, होर्डलैंड
कराजिक, मि1 मिलान30वागोविना
कार्लसन, मिस्टर ईइनर गेरवियस21ओस्करशमन, कलमार
कार्लसन, श्री जूलियस कोनराड यूजेन33गोटेबोर्ग, वैस्टरगॉटलैंड
कार्लसन, श्री निल्स अगस्त22ऑरेब्रो
करुण, श्री फ्रांज3 9मिल्जे
करुण, मिस मानका (“अन्ना”)4मिल्जे
कटावेलोस, श्री वासिलियोस जी11 9Agios Sostis
कीन, श्री एंड्रयू “एंडी”23एथेनरी, गैलवे
कीफे, श्री आर्थर3 9राहवे, न्यू जर्सी
केली, श्री जेम्स1 9अनजान
केली, श्री जेम्स44लिक्सलिप, किल्डारे
केली, मिस अन्ना कैथरीन20क्यूमिलमघ, मेयो
केली, मिस मैरी22कैसलपॉलार्ड, वेस्टमैथ
केनेडी, श्री जॉन जोसेफ24वाटरगेट, लिमरिक
खलील-खुरई, मिस्टर बटरस25हार्दने
खलील-खोरी, श्रीमती ज़ही “मारिया”20
किरनान, श्री जॉन जोसेफ24जर्सी सिटी, न्यू जर्सी
किरनान, श्री फिलिप22ऑगनाक्लिफ, लॉन्गफ़ोर्ड
किलागनोन, श्री थॉमसकर्फ्यूरी, गॉलवे
किंक, श्री एंटोन2 9ज्यूरिक
किंक, मिसेज लुइस (नी हेइल्मन)26
किंक, मिस लुईस ग्रेटेन4
किंक, मिस मारिया22ज्यूरिक
किंक, श्री विन्सेन्ज26
क्लासेन, श्रीमती हुलडा क्रिस्टीना यूजेनिया (नी लोफकविस्ट)36सलमुंड्स, गोटलैंड
क्लासेन, मिस्टर क्लास एल्बिन11ग्रिमशूट, स्माइलैंड
क्लासेन, मिस गर्ट्रूड एमिलिया1
क्रैफ, श्री थियोडोरवेटरेन
ट्रेकोरियन, श्री नेशन25Kigi
कुटशर, श्री साइमन26एडिनबरा
लाहौद इशाक मावद, श्री सरकिस30झगरता है
लेटिनेन, मिस क्रिस्टीना सोफिया31हेलसिंकी
लेलफ, श्री क्रिस्टो23Knezhni Lak, ट्रॉयन
लाम, श्री अली31हांगकांग
लैम, श्री लेन23हांगकांग
लैंडरग्रेन, मिस अरोरा एडेलिया22कार्ल्सहैम, ब्लकिंग
लेन, श्री पैट्रिक16लिमरिक, लिमरिक
लैंग, मिस्टर फांग26हांगकांग
लार्सन, श्री अगस्त विक्टर2 9स्टैमफोर्ड, कनेक्टिकट
लार्सन, श्री बेंग्ट एडविन2 9Nyköping, सॉडरमैनलैंड
लार्सन-रोंडबर्ग, श्री एडवर्ड ए122लिसिक, वेर्मलैंड
ली, श्री बिंग32हांगकांग
ली, श्री लिंग21हांगकांग
लेफेब्रे, श्रीमती फ्रांसिस मैरी-एंसेलमे (नो ड्यूमोंट)40लिविन, पास-डी-कैलाइस
लेफबेवर, मिस मैथिल्डे फ्रेंक-मैरी-जोसेफ12
लेफ़ेवरे, मिस जेनी फ्रेंक-मैरी-जोसेफ1
लेफेव्रे, मास्टर हेनरी फ्रेंक-मैरी-जोसेफ5
लेफबेवर, मिस इडा फ्रेंक-मैरी-जोसेफ3
लियोनन, श्री एंट्टी गुस्ताफ32वैतालितापले
लेनन, श्री डेनिस20बाल्महोन, लॉन्गफ़ोर्ड
लेनन, मिस मैरी11
लियोनार्ड, श्री लियोनेल36न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क
लेस्टर, श्री जेम्स3 9वेस्ट ब्रोमविच, स्टैफ़र्डशायर
लिवेन्स, मिस्टर रेने गुस्तावे ऐमे24हल्टरट
लिंडाहल, मिस एग्दा थोरिल्डा विकटोरिया25स्टॉकहोम
लिंडब्लोम, मिस ऑगस्टा चार्लोटा45
लिंडेल, श्री एडवर्ड बेंग्टसन36हेलसिंगबर्ग, स्केन
लिंडेल, श्रीमती एलिन गेरडा (नी पर्सन)30
लिंडक्विस्ट, श्री ईनो विलियम20दलश्रुक
रेखा, श्री माइकल21बोहर्बु, कॉर्क
लिंग, श्री ली24हांगकांग
लिनहार्ट, श्री वेन्जेल एच121वियना
लिवशिन, श्री डेविड (“अब्राहम हार्मर”)25मैनचेस्टर
लोब, श्री विलियम आर्थर30स्क्रैंटन, पेंसिल्वेनिया
लोबब, श्रीमती कॉर्डेलिया के1 (नी स्टैनलिक)26
लॉकर, श्री एडवर्ड थॉमस21सैंडहर्स्ट, केंट
लवेल, मिस्टर जॉन हॉल (“हेनरी”)20नॉलेव, डेवोन
लूली, श्री निकोला2 9कोन्जस्को ब्रदो
लुंडाहल, श्री जोहान स्वेंसन51फ़िरनान, स्माइलैंड
लुंडस्ट्रोम, मिस्टर थ्योर एड्विन32सिमरिशन, स्केन
लिम्परोप्लस, श्री पनियागोटिस के130Áयियो सस्टिस
लिंटाकोफ, श्री स्टैंको44अनजान
मैके, श्री जॉर्ज विलियम20लंडन
मैडिगन, मिस मार्गरेट “मैगी”21एस्केटन, लिमरिक
मैडसेन, मिस्टर फ्रिड्टजॉफ अर्ने24ट्रॉनहैम
मानेपा, श्री मत्ती अलेक्जेंटरि22कौहाजोकी
महोन, मिस ब्रिजेट डेलिया20डेरीमार्टिन, मेयो
मैसनर, श्री साइमन34लंडन
मैक्किनन, श्री कालले एडवर्ड2 9इकालिनन, पिरकन्मा
मामे, श्री हन्ना20त्रिपोली
मंगन, मिस मैरी32कैरोवकेहाइन, मेयो
मन्नियन, मिस मार्गरेट21कैल्ट्रा, गॉलवे
मार्डिरोसियन, श्री सरकिस25Kigi
मरिंको, श्री दिमित्री23अनजान
मार्कोफ, श्री मारिन35गुमोस्तनिक, लवक
मार्कुन, श्री जोहान33मिल्जे
मतीनॉफ़, श्री निकोला30गबरू
मैकार्थी, मिस कैथरीन “केटी”24टिप्परि
मैककॉर्मैक, श्री थॉमस जोसेफ1 9बेयोन, न्यू जर्सी
मैककॉय, मिस कैथरीन एग्नेस2 9कैरिकेटेन, टायरोन
मैककॉय, मिस एलिस26
मैककॉय, मिस्टर बर्नार्ड24
मैकडरमोट, मिस ब्रिजेट डेलिया31लाहरदाने, मेयो
मैकएवॉय, मिस्टर माइकल1 9डबलिन
मैकगवर्न, मिस मैरी22कोरलफ, कैवन
मैकगोवन, मिस अन्ना एफ1 “एनी”14मासब्रुक, मेयो
मैकगोवन, मिस कैथरीन42टेरी, मेयो
मैकमोहन, श्री मार्टिन20क्रैगब्रिएन, क्लेयर
मैकनेमी, श्री नील21कॉन्वॉय, डोनेगल, आयरलैंड
मैकनेमी, श्रीमती एलीन (नी ओ’लेरी)1 9सैलिसबरी, विल्टशायर
मैकनील, मिस ब्रिजेट21ट्राई, रोसॉमन
मीनवेल, श्रीमती मैरी एन63ईस्टबोर्न, ईस्ट ससेक्स
मीहान, मिस्टर जॉन22कौरवहुएन, स्लिगो
मीक, श्रीमती अन्ना “एनी” लुईस रोवले31पेनार्थ, ग्लैमरगन
मिस्नरेरे, श्री साइमन34लंदन, इंग्लैंड
मेओ-मार्टिनो, श्री अल्फोंजो4 48बोर्नमाउथ, डोर्सेट
मर्नघ, मिस्टर जॉन रॉबर्ट26बल्लीविलियम, वेक्सफ़ोर्ड
मिड्सजो, श्री कार्ल अल्बर्ट21क्रैक्स्टेड, स्की
मिहॉफ, श्री स्टोचो21गुमोस्तनिक, लवक
माइल्स, श्री फ्रैंक23ग्रीनविच, लंदन
मिन्फ, श्री इवान24अनजान
मिंकॉफ, मिस्टर लजार21गुमोस्तनिक, लवक
मिटकॉफ, श्री मिटो23अनजान
मॉकलर, मिस एलेन मैरी23कर्फ्यूरी, गॉलवे
मोयन, श्री सिगर्ड हेंसन25बर्गन
मूर, श्रीमती बीला2 9अनजान
मूर, मास्टर मेयर1
मूर, श्री लियोनार्ड चार्ल्स1 9लंदन के टेम्स पर किंग्स्टन
मोरन, मिस बर्था ब्रिजेट21एस्केटन, लिमरिक
मोरन, श्री डैनियल जेम्स21एस्केटन, लिमरिक
मॉर्ले, श्री विलियम34पेटवर्थ, वेस्ट ससेक्स
मॉरो, श्री थॉमस रोवन30रथफेरलैंड, डाउन
मॉस, श्री अल्बर्ट जोहान2 9बर्गन
मौसा, श्रीमती मंटौरा35हार्दने
मुतलल, श्री रहमान हैम21लंडन
मुबारिक, श्रीमती अमानह फौद (नी इस्कंदर)24हार्दने
मुबारिक, मास्टर जेरियोस1
मुबारिक, मास्टर हालिम गोनियोस4
मुलेन, मिस कैथरीन “केटी”1 9एस्कर, लॉन्गफोर्ड
मुलविहिल, मिस ब्रिजेट एलिजाबेथ “बर्था”25एथलोन, Westmeath
मुर्डलिन, श्री जोसेफ22लंडन
मर्फी, मिस कैथरीन “केट”11अघनक्लिफ़, लॉन्गफ़ोर्ड
मर्फी, मिस मार्गरेट जेन “मैगी / मैरी”25फोस्ट्रेग, लॉन्गफ़ोर्ड
मर्फी, मिस नोरा34डबलिन
मुसलामानी, श्रीमती फातिमा22टेबाइन
मैहरमैन, मिस्टर पीहर फेबियन ओलिवर मलकोलम11क्रिस्टिनेहन, वर्मलैंड
नैकिड, श्री साहिद20झगरता है
नैकिड, मिस वाइका “मैरी” (नी मोवद)1 9
नैकिड, मिस मारिया1
नादेनॉफ, श्री पीएनओ22गुमोस्तनिक, लवच
नकली-खुरई, मिस्टर तौफीक11हार्दने
नानकारो, श्री विलियम हेनरी33सेंट ऑस्टेल, कॉर्नवाल
नानकॉफ, श्री मिंको32अनजान
नस्र अल्मा, श्री मुस्तफा20टेबाइन
नासर रिजक, श्री साडेसर’आल
नॉटन, मिस हन्नाह21Donoughmore
नेन्कोफ, श्री क्रिस्टो22अनजान
नीमिन, मिस मेंटा जोसेफिना2 9कारिनिनन
निकलैसन, श्री सैमुअल21वैस्ट्रा बोगेन, ऑर्स्ट आइलैंड
निल्सन, श्री अगस्त फर्डिनेंड21हॉबी, स्केन
निल्सन, मिस बर्टा ओलिविया11लिसिक, वेर्मलैंड
निल्सन, मिस हेल्मिना जोसेफिना26रामकविला, स्माइलैंड
निकुला-यारिद, मिस जमीला14एल-हकौर
निकुला-यारिद, मास्टर इलियास12
नीरव, श्री आईसाकी एंटिनो .जो41कौहाजोकी
निस्कानन, श्री जुहा3 9Kivijarvi
नोफाल, श्री मंसूर20काफ़र मिश्की
नोसवर्थी, श्री रिचर्ड कैटर21न्यूटन एबॉट, डेवॉन
निस्टेन, मिस अन्ना सोफिया22किसा, isastergötland
निस्वेन, मिस्टर जोहान हैनसेन61Øायर
ओ’ब्रायन, श्री थॉमस21पल्लासग्रीन, लिमरिक
ओ’ब्रायन, श्रीमती जोहाना “हन्ना” (नी गॉडफ्रे)26पल्लासग्रीन, लिमरिक
ओ’ब्रायन, श्री टिमोथी21ड्रिमोलेग, कॉर्क
ओ’कोनेल, श्री पैट्रिक डेनिस11किंगविलियमस्टाउन, कॉर्क
ओ’कॉनर, श्री मौरिस16बोहर्बु, कॉर्क
ओ’कॉनर, श्री पैट्रिक23किंगविलियमस्टाउन, कॉर्क
ओ’ड्रिसकोल, मिस ब्रिजेट24बल्दीहोब, कॉर्क
ओ डायर, मिस एलेन “नेली”25लिमरिक, लिमरिक
ओ ‘कीफे, श्री पैट्रिक22वॉटरफोर्ड, वॉटरफोर्ड
ओ’लेरी, मिस हनोरा “नोरा”16किंगविलियमस्टाउन, कॉर्क
ओ ‘सुलिवन, मिस ब्रिजेट मैरी21ग्लेंडफ, केरी
, श्री निल्स मार्टिन23रसजो, कलमार
Missहमान, मिस वेलिन22मरिस्टैड, वैस्टरगॉटलैंड
ओल्सेन, श्री हेनरी मार्गिडो21बर्गन
ऑलसेन, श्री कार्ल सिगवर्ट एंड्रियास42ट्रॉनहैम
ऑलसेन, मास्टर आर्थर कार्ल9ट्रॉनहैम
ओल्सेन, मिस्टर ओले मार्टिन21Sunnhordland
ओल्सन, मिस एलिना31सद्र ब्रांतेविक
ओल्सन, मि1 निल्स जोहान ग्रॉंससन21एस्लोव, स्केन
ओल्सन, श्री ओस्कर विल्हेम32लुन्ना, ऑर्स्ट आइलैंड
ओल्सिंगन, श्री थोर एंडरसन20विकर्सुंड
ओरेज़कोविक्स, मिस जेल्का23कोन्जस्को ब्रदो
Orešković, श्री लुका20
ओरेज़कोविक्स, मिस मारिजा
ओसेन, मिस्टर ओलाफ एलोन16हेडेसुंडा, गवलेबोर्ग
पायलसन, श्रीमती अल्मा कॉर्नेलिया (नी बर्गलंड)2 9Bjuv, Skåne
पैल्सन, मिस तोर्बोर्ग दानीरा1
पैल्सन, मास्टर पॉल फोल्के6
पैल्सन, मिस स्टिना वियोला3
पैल्सन, मास्टर गोस्टा लियोनार्ड2
पनुला, श्रीमती मैजा एमीलिया अब्राहमण्यतार (नी केतोला-ओजाला)41Ylihärmä, South Ostrobothnia
पनूला, श्री अर्नेस्टी अरविद16
पनूला, श्री जाको अर्नोल्ड15
पनूला, मास्टर जुहा निलो1
पनूला, मास्टर उरहो अब्राहम2
पैनुला, मास्टर ईनो विलजामी1
पासी, श्री जकोव21स्ट्रैक्लेव
पेटचेत, मि1 जॉर्ज1 9वोलास्टोन, नॉर्थम्पटनशायर
पावलोवीक, श्री .टेफो32वागोविना
मोर, श्रीमती एडिथ (नी नील)26साउथम्पटन, हैम्पशायर
मयूर, मिस ट्रेस्टेलल4
मोर, मास्टर अल्बर्ट एडवर्ड7 मो1
पियर्स, श्री अर्नेस्ट32लंडन
पेडरसन, श्री ओलाफ21Sandefjord
पेडूज़ी, मि1 ग्यूसेप24लंडन
पेकोनीमी, श्री एडवर्ड जोहान्स21हेइनोला
पेल्टोमैकी, श्री निकोलाई जोहान्स25हेलसिंकी
पर्किन, श्री जॉन हेनरी22होल्सवर्थी, डेवोन
पर्सन, श्री अर्नस्ट उलरिक25स्टॉकहोम, अपलैंड
पीटर्स, मिस कैथरीन “केटी”26काहिर, टिपरेरी
पेट्रैन्क, मिस मटिल्डा21वागोविना
पेट्रॉफ, मिस्टर नादजल्को1 9गुमोस्तनिक, लवक
पेट्रॉफ, मिस्टर पास्टचो2 9बेलिश, ट्रॉयन
पेटर्सन, मिस एलेन नतालिया11स्टॉकहोम, अपलैंड
पीटरसन, श्री जोहान एमिल25वैस्टर्मो, सॉडरमैनलैंड
पिकार्ड, मि1 बर्क (ट्रेमिस्की)32वारसा
प्लॉटचारस्की, श्री वासिल21अनजान
Pocrnić, श्री मेट11बुवेक
पोक्रनीक, श्री टोम24
पुलर, श्री उस्चर16अनजान
राडेफ, श्री अलेक्जेंडर21अनजान
रासमुसेन, श्रीमती लीना जैकबसेन (नी सोलंग)62हाउगेसंड, होर्डलैंड
रजी, श्री रायहेड30टेबाइन
रीड, श्री जेम्स जॉर्ज1 9पेनार्थ, ग्लैमरगन
रेकी, श्री टीडो38बोसांस्का क्रुपा
रेनॉल्ड्स, श्री हेरोल्ड जे121लंडन
राइस, मिसेज मार्गरेट (नी नॉर्टन)3 9एथलोन, Westmeath
चावल, मास्टर अल्बर्ट10
राइस, मास्टर जॉर्ज ह्यूग1
राइस, मास्टर फ्रेडरिक थॉमस “एरिक”1
चावल, मास्टर आर्थर4
राइस, मास्टर यूजीन फ्रांसिस2
Riihivuori, मिस सुसन्ना जुहान्यट्रे “सन्नी”22Ylihärmä, South Ostrobothnia
रिंतामाकी, श्री मटी35कयनी
रिओर्डन, मिस हन्नाह11ग्लेनलौघा, कॉर्क
रिसियन, श्री सैमुअल बियर्ड69. हैडील, केंट
रिसियन, श्रीमती एम्मा जेन (नी लेलीट)5 58डरबन
रॉबिन्स, श्री अलेक्जेंडर ए150सेंट ऑस्टेल, कॉर्नवाल
रॉबिन्स, श्रीमती ग्रेस चैरिटी (नी लॉरी)4 47
रोजर्स, श्री विलियम जॉन2 9पोंटार्डे, वेस्ट ग्लैमरगन
रोमेटवेड्ट, मि1 नूड पौस्ट4 9हॉगस्टैड
रोज़ब्लॉम, श्रीमती हेलेना विल्हेल्मिना41रौमा
रोजब्लॉम, मिस्टर विक्टर रिकार्ड11
रोजब्लॉम, मिस सल्ली हेलेना2
रोथ, मिस सारा ए126लंडन
रोस, श्री रिचर्ड हेनरी50सिटिंगबोर्न, केंट
रश, श्री अल्फ्रेड जॉर्ज जॉन16स्ट्रोड, केंट
रयान, श्री एडवर्ड24बैलिंस्क्रीन, टिपररी
रयान, श्री पैट्रिक2 9एस्केटन, लिमरिक
साथर, श्री साइमन सिवरत्सेन43स्कॉन, सोर-ट्रॉन्डेलैग
साद, श्री अमीन30टेबाइन
साद, श्री खलील25केफर मेची
दुख की बात है, श्री मैथ्यू20मोहिल, लेट्रीम
सदोवित्ज, श्री हैरी11लंडन
ऋषि, श्री जॉन जॉर्ज44पीटरबरो, कैम्ब्रिजशायर
ऋषि, श्रीमती एनी एलिजाबेथ (नी कैज़ली)44
ऋषि, मिस स्टेला ऐनी20
ऋषि, श्री जॉर्ज जॉन1 9
ऋषि, श्री डगलस बुलन11
ऋषि, श्री फ्रेडरिक16
ऋषि, मिस डोरोथी फ्लोरेंस “डॉली”14
ऋषि, मास्टर एंथोनी विलियम “विल”13
ऋषि, मिस एलिजाबेथ अदा10
सेज, मिस कॉन्स्टेंस ग्लैडिस1
ऋषि, मास्टर थॉमस हेनरी4
सलेंडर, श्री कार्ल जोहान24जेनेवाड, हॉलैंड
साल्कजेलविक, मिस अन्ना क्रिस्टीन21ऑलसंड, मोरे ओग रोसडाल
सलोनन, श्री जोहान वर्नर3 9एबरडीन, वाशिंगटन
सा’मान, मास्टर बटरस10हार्दने
सा’मान, श्री हन्ना इलियास40
सा’मान, मिस्टर इलियास11
सा’मान, श्री यूसुफ उमर “जोसेफ”16
सैंडस्ट्रॉम, मिसेज एग्नेस चार्लोटा (नी बेंग्टसन)24मोटला, alastergötland
सैंडस्ट्रॉम, मिस मार्गुराइट रट4
सैंडस्ट्रॉम, मिस बीट्राइस इरीन1
सैप, मिस्टर जूलियस (जूल्स)21Zwevezele
सौंदरॉक, श्री विलियम हेनरी1 9सेंट ऑस्टेल, कॉर्नवाल
सॉयर, श्री फ्रेडरिक चार्ल्स33बेसिंगस्टोक, हैम्पशायर
स्कैन्लन, श्री जेम्स22रथकेले, लिमरिक
शेर्लिनक, श्री जीन बैप्टिस्ट2 9हैलट, ईस्ट फ्लैंडर्स
Sdycoff, श्री थियोडोर42अनजान
शौघेनी, श्री पैट्रिक24टाइनाग, गॉलवे
शवा, श्री यूसुफ इब्राहिम33बेरूत
शदीद, श्री दाहिर अबू1 9
शेलार्ड, श्री फ्रेडरिक विलियम ब्लेनी55ब्रिस्टल, एवन
शिहाब, श्री अमीर फारिस25हदठ
शाइन, मिस एलेन नतालिया20कॉर्क, कॉर्क
शॉर्टर, श्री चार्ल्स जोसेफ22हेरॉन का घीएल, पूर्वी ससेक्स
सीमन्स, श्री जॉन3 9लेह, केंट
सिरकन्या, श्री अरसुन22Kigi
सिरोटा, श्री मौरिस20लंडन
सिविक्स, श्री हुसैन40बोसांस्का क्रुपा
सिवोला, श्री एंटी विल्हेल्मी21माउंटेन होम, इडाहो
Sjöblom, मिस अन्ना सोफिया11मुंसला
स्कोग, श्री विल्हेम जोहानसन40हेल्लेकिस, वैस्टरगोटलैंड
स्कोग, श्रीमती अन्ना बर्नहार्डिना (नी कार्लसन)43
स्कोग, मास्टर कार्ल थोरस्टन1 1
स्कोग, मिस मैबेल9
स्कोग, मास्टर हैराल्ड5
स्कोग, मिस मार्गिट एलिजाबेथ2
स्लैबॉन्फ़, श्री पीको42अनजान
स्लोकोव्स्की, श्री सेल्मन फ्रांसिस20लंडन
स्मिलजनीक, श्री जकोब मील31पिसाक
स्मिथ, श्री थॉमस26कैल्ट्रा, गॉलवे
स्मिथ, मिस जूलिया11किलकोजी, कैवन
सोहोल्ट, श्री पीटर एंड्रियास लॉरिट्ज एंडरसन1 9ऑलसंड, मोरे ओग रोसडाल
सोमरटन, श्री फ्रांसिस विलियम30ग्रेटफील्ड, चेल्टेनहैम
क्षेत्रपाल, श्री वुल्फ23लंडन
स्पिनर, श्री हेनरी जॉन32आर्बोरेटम, वोस्टरशायर
स्टेनफ, मि1 इवान23देबनेवो, ट्रॉयन
स्टैंकोवीक, श्री इवान33गलडोवो
स्टेनली, मिस एमी ज़िल्लाह एल्सी24वॉलिंगफोर्ड, ऑक्सफ़ोर्डशायर
स्टेनली, मिस्टर एडवर्ड रॉलैंड21स्वानज
स्टोरी, श्री थॉमस51लिवरपूल, Merseyside
स्टॉयचेफ, श्री इलिया1 9गुमोस्तनिक, लवक
स्ट्रैंडबर्ग, मिस इडा सोफिया22टुर्कु
स्ट्रैंडन, मिस्टर जुहो निलोनपोका31मुल्जुला, कीटे
स्ट्रिली, श्री इवान21
स्ट्रॉम, श्रीमती एल्ना मटिल्डा (नी पर्सन)2 9इंडियाना हार्बर, इंडियाना
स्ट्रॉम, मिस थेल्मा मटिल्डा विल्हेल्मिना2
सुंदरलैंड, श्री विक्टर फ्रांसिस20लंडन
सुंदरमान, मिस्टर जोहान जूलियन44मुंसला
सुल्तान जूनियर, श्री हेनरी25लंडन
स्वेन्सन, मिस्टर जोहान74Reftele, Småland
स्वेन्सन, मिस्टर जोहान सर्विन14नैरेड, हॉलैंड
स्वेन्सन, श्री ओलोफ24Björkeberga, Skåne
टेंग्लिन , श्री गुन्नार इसिडोर25स्टॉकहोम, अपलैंड
Theobald, श्री थॉमस लियोनार्ड34स्ट्रोड, केंट
टैनस, मिस्टर बशीर (चार्ल्स)31हार्दने
तन्नस, श्रीमती थंमिनी खुरई फौद “थलमा”16हार्दने
तन्नौस, मास्टर असद इसकंदर फ़ौद5 मो1
थॉमस, श्री जॉन34अनजान
थॉमस, मिस्टर टैनस जॉन16
थॉम्पसन, श्री अलेक्जेंडर मॉरिसन36
थोरिकक्रॉफ्ट, मिस्टर पर्सीवल थॉमस36मेडस्टोन, केंट
थोरोक्रॉफ्ट, श्रीमती फ्लोरेंस केट (नी स्टियर्स)32मेडस्टोन, केंट
टिककन, मिस्टर जुहो32पिलावेसी
टोबिन, श्री रोजर20काहिर, टिपरेरी
टोडोरॉफ़, श्री लालियो23अनजान
टोमलिन, श्री अर्नेस्ट पोर्टेज22पोर्टेज ला प्रेयरी, मैनिटोबा
टॉर्बर, मि1 अर्न्स्ट विल्हेम44अनजान
तोरा, श्री असद20
टोर्नक्विस्ट, श्री विलियम हेनरी25सुंदरबर्ग
तौमा, श्रीमती हन्ना यूसुफ (नी रज़ी)21टिबिनिन
तौमा, मिस मैरियाना यूसुफ9
तौमा, मास्टर जेरियोस (जॉर्ज) यूसुफ1
ट्यूरिन, श्री स्टेपेपन36ब्रातिना
तुरजा, मिस अन्ना सोफिया11ओउलेन, ओउलु
तुर्कुला, श्रीमती हेडविग63जलसजेरवी, दक्षिणी ओस्ट्रोबोथोनिया
वान बिलियार्ड, मिस्टर ऑस्टिन बॉलर35लंडन
वान बिलियर्ड, मास्टर जेम्स विलियम10
वैन बिलियार्ड, मास्टर वाल्टर जॉन9
वान डी वेलडे, श्री जोहान्स जोसेफ35Denderhoutem
वैन डेन स्टीन, श्री लियो पीटर21हल्टरट
वान इम्पे, श्री जीन-बैप्टिस्ट36कर्केन
वान इम्पे, श्रीमती रोजली पाउला (नी गोर्वर्ट)30
वैन इम्पे, मिस कैथरिना10
वान मेलकेबेके, मि1 फिलोमन एडमंड23हैलट, ईस्ट फ्लैंडर्स
वैंडरक्रूयसेन, श्री विक्टर46Zwevezele
वेंडरप्लानके, श्री जूलियस31
वैंडरप्लैन्के, श्रीमती एमिली मारिया (नी वांडेमोर्तेले)31पित्तम
वेंडरप्लानके, मिस ऑगस्टा मारिया11Zwevezele
वेंडरप्लानके, श्री लियो एडमंडस15
वान डी वाल्ले, मिस्टर नेस्टर साइरियल21Westrozebeke
वर्तानन, श्री दाऊद22Kigi
वेंडेल, श्री ओलोफ एड्विन2 9Östra Sallerup, Skåne
वेस्ट्रॉम, मिस हुलडा अमांडा अडोल्फ़िना14सलमुंड्स, गोटलैंड
वोवेक, श्री जानको21जेसेनिका
वालेंस, श्री अचीले22Ruiselede, वेस्ट फ़्लैंडर्स
वेयर, मिस्टर फ्रेडरिक विलियम34ग्रीनविच, लंदन
वारेन, श्री चार्ल्स विलियम30पोर्ट्समाउथ, हैम्पशायर
वज़नी, श्री यूसुफ अहमद25टेबिनिन
वेबर, श्री जेम्स66सैन फ्रांसिस्को
वेनरस्ट्रम, मि1 अगस्त एडवर्ड एंडरसन21माल्मो, स्केन
वाइडग्रेन, श्री कार्ल पीटर51अल्गुट्स्रम, कलमार
विकलुंड, श्री जैकब अल्फ्रेड11निकोलिस्टेड
विकलुंड, श्री कार्ल जोहान21
विल्क्स, श्रीमती एलेन4 47पेनज़ेंस, कॉर्नवाल
विलर, श्री हारून31अनजान
विले, श्री एडवर्ड11मार्केट ड्रेटन, श्रॉपशायर
विलियम्स, श्री हॉवर्ड ह्यूग “हैरी”21ग्वेर्नसे, चैनल द्वीप समूह
विलियम्स, श्री लेस्लीटोनिपंडी, ग्लैमरगन
विंडेलोव, मिस्टर ईइनार21केप टाउन
विर्ज़, श्री अल्बर्ट21उस्तरा
वाइसमैन, मिस्टर फिलिप54लंडन
विट्टेवॉन्गेल, मि1 कैमिलियस अलॉयसियस36Westrozebeke
यसबक, श्री अंतुन21अनजान
यासबाक, श्रीमती सिलना फ़’द (नि इस्कंदर)15अनजान
येल्फ़, मिस्टर यिलियो32अनजान
यूसुफ, श्री गेरियोस (अबी साब)26हार्दने
यूसुफ, मि1 गेरियोस (समन)45
ज़ाजिब क़ियामा, मिस अदल “जेन”15एल श्वेयर
ज़करियन, श्री हराउटियन डेर21Kigi
ज़कारियन, श्री मप्र्री डेर22
ज़िम्मरमैन, श्री लियो2 9टोड्टमो

 Source  ‌‌‌टाइटैनिक जहाज का रहस्य ,टाइटेनिक जहाज के बारे में जानकारी ,titanic jahaj ki jankari  ,titanic jahaj kab duba tha 14 अप्रैल 1912 ,टाइटैनिक एक सबसे बड़ा जहाज था

क्या है असुर विवाह राक्षस विवाह और पिशाच विवाह

पपीता कितने प्रकार के होते हैं पपीता के फायदे और नुकसान

कैसा होता है सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना

सेब के बारे मे जानकारी और सेब के प्रकार लिस्ट

अणु तेल के फायदे और नुकसान के बारे मे जानिए

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।