सोलर पैनल के जबरदस्त  फायदे और नुकसान

solar panel ke fayde सोलर पैनल के फायदे के बारे मे और नुकसान के बारे मे हम बात करेंगे। दोस्तों आपको पता ही है कि आजकल सौलर पैनल काफी अधिक चर्चा मे हैं। आज से लगभग 1 साल पहले ही मैंने अपने घर मे सोलर पैनल लगवाया था । हालांकि यह अधिक महंगा नहीं है। और अभी 400 वॉट तक का है। लेकिन लगाने के बाद काफी अच्छा अनुभव मुझे इसका रहा है। यदि आप सोलर पैनल के फायदे और नुकसान के बारे मे पूछने आये हैं , तो हम आपको यहां पर सोलर पैनल के फायदे और नुकसान के बारे मे विस्तार से बताएंगे।

वर्तमान मे भारत जैसे देश के अंदर सोलर पैनल काफी अच्छा ग्रो कर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां पर अच्छी धूप रहती है। और इसकी वजह से सौलर पैनल काफी अच्छे से काम करता है।

यदि गर्मी का मौसम है , तो फिर आराम से सौलर पैनल काफी अच्छा काम कर लेता हैै । मतलब आप 400 वॉट के सौलर पैनल से लगभग 350 वॉट उर्जा जनरेट कर सकते हैं। और घर के अंदर पंखे वैगरह काफी आसानी से चला सकते हैं। बार बार आपको लाइट परेशान नहीं करेगी । जब हमने सोलर पैनल लगाया था । तो उस वक्त गांव के अंदर 3 दिन लाइट नहीं आई थी । इसकी वजह से हर कोई परेशान हो गया । आजकल भी यही होता है। लाइट वाले मनमर्जी करते हैं। यदि आप भी गांव के अंदर रहते हैं , तो आपको इसके बारे मे बताने की जरूरत नहीं है। फिर एक दिन दिमाग खराब हुआ और सोलर सिस्टम लेकर आ गया ।

तब से लेकर आज तक काफी सकून हो चुका है। और कोई समस्या नहीं है। यदि आप भी सोलर पैनल लगाने के बारे मे सोच रहे हैं , तो लगा सकते हैं। ताकि कम से कम बार बार लाइट आने जाने की समस्या से आपको छूटकारा मिल जाएगा । और यदि आप दोपहर मे काम से घर आते हैं। खेती करते हैं तो कम से कम गर्मी के अंदर परेशान नहीं होना पड़ेगा ।

solar panel ke fayde के बारे मे अब हम जानते हैं।

Table of Contents

solar panel ke fayde गर्मी मे सकून की नींद ले सकेंगे

solar panel ke fayde

दोस्तों सोलर पेनल का सबसे बड़ा फायदा यह है , कि यदि आप काम करते हैं। दिन मे खेती करते हैं और दोपहर के अंदर घर आते हैं। और कुछ समय रेस्ट करने के बारे मे सोचते हैं , तो आपको घर मे लाइट नहीं सोने देगी । और आप काफी परेशान हो जाएंगे। मेरे साथ यह कई बार हुआ है। तो फिर आप यदि एक सोलर पैनल लगा लेते हैं। तो आप कुछ समय शांति से नींद ले सकते है। और अपनी थकान को दूर कर सकते हैं।

असल मे जब हम गर्मी मे खेत से काम करके आते हैं , तो काफी गुस्सा आता है , जब लाइट नहीं होती है। तो सोलर पैनल लगाएं । और लाइट को अलविदा कहें ।

solar panel ke fayde बार बार लाइट जाने का झंझट खत्म

दोस्तों यह इंडिया है। यहां पर सब ऐसा ही होता है। और अक्सर आपने देखा होगा कि यहां पर पांच मिनट मे लाइट काटी जाती है। फिर दिया जाता है। फिर काटा जाता है। फिर दिया जाता है। यह सिलसिला कई बार तो एक घंटा तक चलता है। अब आप यदि कोई काम आनलाइन कर रहे हैं , तो आप काफी अधिक परेशान हो जाएंगे । सोलर पैनल लगाने से पहले मैं काफी अधिक परेशान हो जाता था । क्योंकि लाइट काटने वाले कई बार दिन मे 50 बार लाइट काट देते थे । अब आप सोचें कि आदमी कितना सब्र करेगा । अब जब से सोलर पैनल लगाया है। तब से लाइट हजार बार कटती है , तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

सोलर पैनल काफी सस्ते आते हैं

दोस्तों यदि हम सोलर पैनल के फायदे के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि इनकी कीमत काफी कम है। यदि आप 100 वॉट का सोलर पैनल लेते हैं तो यह 4100 रूपये के आस पास पड़ता है। और एक पैनल से आप एक 90 वॉट का पंखा चला सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप एक बार मे ही सारे पैनल लो । आप एक एक करके और अधिक सोलर पैनल जोड़ सकते हैं।

सोलर पैनल rankसोलर पैनल ब्रांडप्राइस/वाट
#1.टाटा सोलररु. 31
#2.लुमिनस सोलररु. 32
#3.हैवेल्स सोलररु. 32
#4.पतंजलि सोलररु. 32
#5.सुकम सोलररु. 30
#6.विक्रम सोलररु. 25
#7.वारी सोलररु. 25
#8.अदानी सोलररु. 25
#9.जैक्सन सोलररु. 25
#10.लुबी सोलररु. 25

उपर आप प्राइस देख सकते हैं। कुछ कंपनी थोड़ा महंगा सोलर पैनल बेच रही हैं , तो कुछ सस्ता बेच रही हैं। लेकिन आप इसको धीरे धीरे शूरू कर सकते हैं। मानते हैं कि एक साथ पैसा इन्वेस्ट करने के लिए हर किसी के पास नहीं होता है। तो धीरे धीरे आप अपने घर मे सोलर पैनल को बढ़ा सकते हैं।

जिससे होगा यह कि आपको यह सब अधिक महंगा नहीं लगेगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

आप बिजली का बेहतर उपयोग कर पाएंगे

सोलर पैनल के फायदे

दोस्तों यदि आप अपने घर मे सोलर पैनल को लगा लेते हैं , तो उसके बाद आप बिजली का काफी बेहतर उपयोग कर सकते हैं। आप बिजली को बचा कर रख सकते हैं। क्योंकि सोलर पैनल मे जो भी उर्जा होती है , वह किसी भी वक्त हमारे काम आ सकती है। इसलिए हम उसको बेहतर उपयोग करते हैं। और बैट्री की उर्जा को फालतू मे उपयोग नहीं करते हैं। वहीं यदि लाइट की बात करें तो लाइट के मामले मे हमें कोई खास चिंता नहीं होती है। और लाइट खर्च भी काफी अधिक होती है।

बार बार बड़ा बिल भरने के झंझट से छूटकारा

दोस्तों बिजली का बिल काफी महंगा होता है। इस बात के अंदर कोई शक नहीं है। जब मैं कंपनी के अंदर काम करता था तो वहां पर एक व्यक्ति नौकरी करने के लिए आता था । वह महिने का 9000 कमाता था और एक बल्ब से ही मात्र 3000 दो महिने का बिजली का बिल आ जाता था । यही हाल शहर के अंदर रहने वाले लोगों का है।

मतलब यही है कि आप ​जितना कमाते हैं । उसका आधा तो आपका​ बिजली बिल आ जाता है। वहीं यदि आप सोलर पैनल लगवा लेते हैं , तो फिर कोई समस्या नहीं होगी । और आपका बिजली का बिल आराम से कम हो जाएगा ।

बार बार यदि आप बड़ा बिजली का बिल भरते हैं , तो यह काफी कठिन हो सकता है। क्योंकि आजकल पैसा किसी के पास भी नहीं है। लोग अपनी दो वक्त की रोटी के लिए भी काफी अधिक संघर्ष कर रहे हैं। तो ऐसी स्थिति के अंदर क्या ही हो सकता है। कि हम अधिक पैसा बिजली कंपनियों को दें । हां एक बात राजस्थान के अंदर सही हुई है कि गहलोत सरकार ने 100 यूनिट बिजली तक को फ्री कर दिया है , जोकि गरीबों के लिए राहत की खबर है।

solar panel ke fayde आसान उपलब्धता

दोस्तों यदि हम सोलर पैनल के फायदे के बारे मे बात करें तो इनकी उपलब्धता काफी आसान हो चुकी है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । आपको इनको कहीं और से मंगवाने की जरूरत नहीं है। आपके आस पास के शहर के अंदर यह आसानी से मिल जाएंगे।  और आप वहां से खरीद सकते हैं।

और यदि आप कई गांवों के अंदर जाते हैं , तो वहां पर सोलर पर निर्भरता काफी अधिक बढ़ चुकी है। क्योंकि वहां पर लाइट काफी कम ही रहती है। लोग घरों के अंदर काफी अधिक सोलर पैनल का यूज करते हैं।

सौलर पैनल स्थापित करने मे काफी आसान है

दोस्तों यदि एक अन्य फायदे के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि सौलर पैनल स्थापित करने मे काफी आसान होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसका मतलब यह है कि आप इसको थोड़ी सी जगह पर ही स्थापित कर सकते हैं। कोई समस्या नहीं होगी । बस आपके पास कम से कम छत तो होगी ही आप उस पर अपनी प्लेटों को लगा सकते हैं। आपको इसके लिए अगल से कोई जगह लेने की जरूरत नहीं होगी ।

और छत तो हर किसी के यहां पर आसानी से उपलब्ध हो ही जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। कुल मिलाकर यह स्थान को नहीं घेरता है।

विदेशी तेल और ईंधन पर निर्भरता कम होगी

2021 के आंकड़ों के अनुसार, भारत विदेशी तेल और ईंधन के आयात पर लगभग 800 अरब रुपये (या लगभग 112 बिलियन डॉलर) का खर्च करता है। तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना बड़ा उमाउंट है। सरकार विदेशी तेल और ईंधन की लागत को कम करने के लिए ही सोलर उर्जा को बढ़ावा देने का काम कर रही है। मान ले यदि बहुत सारे लोग घरों मे सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो फिर अरबों रूपये उर्जा और इंधन के आयात के  बच सकते हैं। और फिर उनको अन्य कामों के अंदर उपयोग किया जा सकता है।

यदि हम मान लें कि देश के 136 करोड़ लोग सोलर प्रणालियों का उपयोग करते हैं और हर व्यक्ति की औसत उपभोक्ता शक्ति मासिक 100 यूनिट है, तब कुल उपभोक्ता शक्ति मासिक 13,600 करोड़ यूनिट होगी। और इतनी अधिक बिजली सरकार को पैदा नहीं करनी पड़ेगी । और बिजली पैदा करने मे जो खर्च आ रहा है वह काफी कम हो जाएगा ।

यदि हम मान लें कि बिजली उत्पादन का खर्च औसतन 6 रुपये प्रति यूनिट है, तो 13,600 करोड़ यूनिट की बिजली उत्पादन का आंकलन करने के लिए सरकार को लगभग 81,600 करोड़ रुपये (8,160 अरब रुपये) का खर्च आ सकता है।तो इतने सारे पैसों को सरकार बचाने मे सफल हो जाएगी ।

आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं

दोस्तों यदि हम बिजली बिल की बात करें तो कम से कम हर इंसान दो महिने के अंदर 500 रूपये बिजली का बिल पे करता है। और इसके अंदर मीटर खर्च भी शामिल होता है। अब यदि आप एक साल मे अंदर मान लें हर दो महिने मे 500 रूपये देते हैं तो 500×12= 6000 रूपये बिजली बिल आप एक साल मे देदेंगे । और यदि आप 4400 का एक सोलर पैनल लगा लेते हैं। तो वह आपकी एक यूनिट बिजली रोज बचा सकता है। और उस एक सोलर पैनल से आप महिने मे 270 रूपये बचा सकते हैं। और एक साल मे आप उसी एक सोलर पैनल से 3285 रूपये आप बचा सकते हैं। तो कुल मिलाकर सोलर पैनल आपके बिजली बिल को कम करने मे मदद करता है।

सोलर पैनल के फायदे लंबी लाइफ

सोलर पैनल के फायदे

दोस्तों सोलर पैनल की लाइफ काफी अधिक लंबी होती है। और यह माना जाता है कि एक सोलर पैनल मात्र 25 साल तक चलता है। और 25 साल के अंदर यह आपका काफी अधिक पैसा बचा देता है। जोकि एक तरह से काफी बड़ी बात होती है। यदि आपके बिजली बिल का हर महिने आधा भी पैसा बचाता है तो काफी फायदे मे आप रहते हैं।

एक बार यदि आप सोलर पैनल के अंदर इन्वेस्ट कर देते हैं , तो फिर आपको 25 साल तक देखने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि एक पैनल 25 साल से भी अधिक चल सकता है। कुल मिलाकर सोलर पैनल काफी अच्छे रहते हैं।

सोलर पैनल के फायदे प्रदूषण रहित उर्जा स्त्रोत

दोस्तों सोलर पैनल प्रदू​षण रहित उर्जा स्त्रोत होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसको बनाने मे कोई प्रदूषण नहीं होता है। वहीं  पॉवर प्लांट से यदि बिजली बनती है तो काफी अधिक प्रदूषण होता है।, खासकर जब इस्तेमाल होने वाली ऊर्जा स्रोत प्राकृतिक गैस, कोयला या डीजल जैसे अवसंरचनात्मक ईंधनों पर आधारित होते हैं। इन ईंधन स्रोतों का उपयोग कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) और अन्य उच्चाक्ति उत्सर्जन के कारण हो सकता है। लेकिन सोलर पैनल के अंदर ऐसा कुछ नहीं है। तो यदि हम सभी लोग सोलर पैनल का उपयोग करना धीरे धीरे शूरू करते हैं , तो कम से कम बिजली बनने से होने वाले प्रदूषण को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

नहीं तो फिर नैचर पर वैसे ही प्रदूषण का काफी बुरा प्रभाव हो रहा है। और आने वाले दिनों मे और अधिक बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।

यही कारण है कि सरकार भी सोलर पैनल को बढ़ावा देने की दिशा मे काफी तेजी से काम कर रही है।

हर दिन आपको बिजली मिलेगी

दोस्तों आपको बतादें कि सोलर उर्जा का एक सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको हर दिन बिजली मिलेगी । ऐसा नहीं होगा कि एक दिन आपको बिजली मिलेगी । और दूसरे दिन नहीं । असल मे जब मौसम खराब होगा तो भी आपको कुछ बिजली जरूर मिलेगी । और यदि आपका सोलर पैनल काफी बड़ा है , तो फिर आपको बिजली और भी अधिक मिलेगी । कुल मिलाकर आपकी ग्रीड से आने वाली बिजली पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी ।

सोलर पैनल का कोई रखरखाव खर्च नहीं

दोस्तों यदि हम सोलर पैनल की बात करते हैं , तो आपको बतादें कि इनका कोई भी रखरखाव खर्च नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और आपको बस एक बार पैसा खर्च करना होता है। एक बार पैसा खर्च करने के बाद आपको 30 साल तक देखने की जरूरत नहीं होती है। 30 साल तक यह काफी अच्छे चलते हैं। और इतने समय के अंदर यह अपने सारे खर्च को भी रिकवर कर लेते हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा प्रयोग है। जोकि आपको काफी फायदा दे सकता है।

जबकि हम बिजली बिल की बात करें तो वह आपको हर महिने देना पड़ता है। जोकि आपको काफी महंगा पड़ता है।

सोलर पैनल पर सरकार दे रही है सब्सिडी 

दोस्तों सोलर पैनल लगाने का एक फायदा यह भी है कि इसके अंदर सरकार सब्सिडी  दे रही है। यदि आप सोलर पैनल का चुनाव करते हैं। तो आपको कम पैसों मे ही सोलर पैनल मिल जाता है। जोकि एक काफी बड़ी बात हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।जैसा कि आजकल देखा गया है कि कई लोग अपने खेतों के अंदर सब्सिडी  की मदद से सोलर पंप लगवा रहे हैं। और खेती कर रहे हैं।

 सब्सिडी के लिए भारत सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है। तो उसकी मदद से आप भी सब्सिडी हासिल कर सकते हैं। 

  • उर्जा मंत्रालय की आवास और शहरी कार्य विभाग (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा संचालित “सौर ऊर्जा सहयोग योजना” (Solar Energy Subsidy Scheme): के तहत सरकार काफी अधिक सब्सीडी दे रही है।
  • उर्जा मंत्रालय की “सौर उर्जा केंद्रीय योजना” (Solar Energy Central Scheme): योजना भी सरकार चला रही है।
  • उर्जा मंत्रालय की “आवासीय सौर ऊर्जा योजना” (Residential Solar Energy Scheme): यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल सिस्टम की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

सोलर पैनल के फायदे रात मे भी बिजली का प्रयोग किया जा सकता है

दोस्तों यदि हम सोलर पैनल की बात करें तो दिन के अंदर तो कोई समस्या नहीं है। आप भरपूर बिजली का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन रात के अंदर भी आप सोलर उर्जा का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बैट्री रख सकते हैं। और उस बैट्री की मदद से बिजली को स्टोर कर सकते हैं। रात के अंदर बल्ब वैगरह को जलाने के लिए उस बिजली का प्रयोग कर सकते हैं।

जब आप सोलर पैनल की मदद से लाइट को रात मे जलाते हैं , तो कोई समस्या नहीं होती है। क्योंकि आपको बिजली बिल की टेंशन नहीं होती है। बस आप उसको आराम से पूरी रात जला सकते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह सोलर पैनल का बहुत ही बड़ा फायदा है।

सौर उर्जा का प्रयोग कई कामों मे कर सकते हैं

सौर उर्जा का प्रयोग कई कामों मे कर सकते हैं

दोस्तों जब सौर उर्जा के प्रयोग की बात आती है , तो आप इसका प्रयोग कई सारे कामों के अंदर कर सकते हैं। जैसे कि यदि आपको लाइट जलानी है तो जला सकते हैं। गर्मी का मौसम चल रहा है , तो फिर आप पंखे कूलर वैगरह भी इसकी मदद से चला सकते हैं। इसके अलावा हीटर चला सकते हैं।  और खाना बना सकते हैं। इस तरह से मोटर चला सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारे कामों के अंदर सोलर उर्जा का प्रयोग किया जा सकता है।

हालांकि आप यदि भारी उपकरणों के अंदर सौर उर्जा का प्रयोग करते हैं , तो फिर आपको एक बड़े सौलर पैनल की जरूरत होगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।और इसके अंदर काफी अधिक खर्च होगा । सौलर पैनल को यदि आप छोटे कामों के अंदर प्रयोग करना चाहते हैं , तो आपको कम खर्च करना होगा ।

सौर उर्जा कितना रोजगार दे रही है

दोस्तों यदि सौर उर्जा के अन्य फायदों के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि यह रोजगार देने की दिशा मे भी काफी तेजी से काम कर रही है। जैसे जैसे सोलर पैनल का उत्पादन बढ़ रहा है। वैसे वैसे इसके अंदर रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। और कई लोग हैं ,जोकि सौर पैनल बेचने और उनको रिपेयर करने का काम करते है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

कुल मिलाकर भारत के अंदर सौलर पैनल एक बड़े रोजगार का हब बनता जा रहा है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।

सोलर पैनल के नुकसान

दोस्तों अब तक हमने सोलर पैनल के फायदे के बारे मे जाना है। अब हम आपको बताने वाले हैं , कि सोलर पैनल के क्या क्या नुकसान हो सकते हैं ? यदि आप सोलर पैनल के नुकसान के बारे मे नहीं जानते हैं। तो एक बार आपको सोलर पैनल के नुकसान भी बता देते हैं। हालांकि सभी नुकसान हम अपने अनुभव के आधार पर बता रहे हैं। हमने खुद सोलर पैनल का यूज किया है।

सोलर पैनल के नुकसान लागत अधिक आती है

दोस्तों यदि हम सोलर पैनल के नुकसान के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि इसके अंदर लागत काफी अधिक आती है। यदि आप 400 वॉट के पैनल खरीदते हैं तो आपके 16000 रूपये पड़ते हैं। और 6500 रूपये 1000 वॉट इन्वर्टर के पड़ते हैं। और सबसे महंगी बैट्री होती है। तो यदि आप पूरे घर का लोड ही सोलर पैनल पर चलाना चाहते हैं , तो फिर आपको काफी अधिक पैसा देना होता है। इसकी वजह से एक बार मे आपको एक लाख तक भी इन्वेस्ट करने पड़ सकते हैं।

कुल मिलाकर अधिक लागत कि वजह से हर किसी के लिए बड़ा सोलर पैनल लगाना आसान काम नहीं होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

हां यदि आप घर के अंदर छोटा मोटा काम सोलर पैनल से लेना चाहते हैं , तो फिर यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद भी हो सकता है। छोटे मोटे काम का मतलब जैसे टीवी चलाना पंखा चलाना आदि आप काम मे ले सकते हैं। हालांकि जब मैं दूसरी बार सोलर पैनल के लिए गया था तो पैनल की लागत कम होने की बजाय थोड़ी बढ़ गई थी।

सर्दियों मे काफी कम उर्जा का उत्पादन

दोस्तों सोलर पैनल का एक नुकसान यह भी होता है। कि यह सर्दियों के अंदर उतना अधिक प्रभावी नहीं रहता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । कारण यह है कि सर्दियों मे धूप तेज नहीं होती है। तो आप बस लाइट वैगरह जला सकते हैं। और उतनी अधिक बिजली नहीं बना पाता है। लेकिन यदि गर्मी का मौसम है , तो फिर आप काफी अच्छी बिजली इसकी मदद से जनरेट कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

यदि आप सोच रहे हैं कि सर्दियों मे भी यह काफी फायदेमंद होगा तो आप गलत हैं । हालांकि भारत जैसे देशों मे गर्मियों मे बिजली की बहुत अधिक जरूरत होती है। तो यह गर्मियों मे काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है।

सौर ऊर्जा बड़े उपकरणों मे उतनी कारगर नहीं है

दोस्तों यदि आप कोई भारी मशीनरी वैगरह चला रहे हैं , तो आपको बतादें कि बड़े उपकरणों मे यह उतनी अधिक कारगर नहीं है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसलिए बड़े उपकरणों को चलाने के लिए एक तो आपको बड़ा सोलर प्लांग लगाना पड़ेगा । और दूसरा आपको अधिक पैसा इसके लिए खर्च करना पड़ेगा ।हां आप इससे छोटे उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं।

बादल छाये रहने पर उतनी उर्जा नहीं बनती है

इसके अलावा आपको बतादें कि यदि आसमान मे बादल रहते हैं , तो उसके बाद यह उतनी अधिक उर्जा को जनरेट नहीं कर पाता है। इसका हमने भी अनुभव किया है। इसलिए बैट्री की जरूरत पड़ती है। ताकि उपकरण को निरंतर बिजली मिलती रहे । यदि बैट्री नहीं है , तो उपकरणों को निरंतर बिजली नहीं मिल पाएगी ।

मतलब यही है कि बादलों के होने पर सौलर उर्जा उतनी अच्छी तरह से नहीं बन पाती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।

दक्षता काफी कम होती है

दोस्तों सौर पैनल की मदद से हमे डीसी प्राप्त होता है। और उस डीसी को हमे ऐसी के अंदर बदलना पड़ता है। तो ऐसी स्थिति के अंदर दक्षता काफी कम हो जाती है। इसके अलावा सौलर पैनल भी अपनी 100 फीसदी दक्षता के साथ काम नहीं करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । वह भी अपनी कम दक्षता के साथ काम करता है। और समय के साथ उसकी दक्षता काफी कम होती चली जाती है।

बैट्री काफी महंगी पड़ती है

दोस्तों सोलर पैनल के नुकसान की बात करें तो इसके अंदर जो बैट्री प्रयोग मे ली जाती है। वह काफी अधिक महंगी होती है। बैट्री महंगी होने की वजह से हर किसी के लिए उतना पैसा खर्च करना संभव नहीं है। यदि आप कम एच की बैट्री खरीदते हैं , तो यह रात मे आपको पॉवर नहीं दे पाएगी । और बैट्री का रखरखाव  भी करना पड़ता है। एक 60 एच की बैट्री की कीमत 6500 रूपये के आस पास होती है।

हालांकि आप छोटी मोटी बैट्री से भी काम चला सकते हैं।

कॉपर वायर काफी महंगे आते हैं

दोस्तों यदि आप सोलर पैनल लगाने के बारे मे सोच रहे हैं , तो आपको कॉपर वायर का प्रयोग करना होगा । और आपको बतादें कि कॉपर वायर काफी महंगे आते हैं। कॉपर वायर की वजह से पूरे सोलर पैनल का खर्चा बढ़ जाता है।

पैनल को नुकसान होने का खतरा अधिक होना

दोस्तों सौलर पैनल का एक नुकसान यह भी है। कि कई बार ओले गिरने से या फिर किसी आंधी तूफान की वजह से आपके पैनल को नुकसान हो सकता है। कल न्यूज के अंदर आया था कि सौलर पैनल आंधी के अंदर उड़ गया और उसके बाद सारी प्लेंटे डैमेज हो गई । तो इसकी वजह से लाखों का नुकसान हो गया । हालांकि यदि आप पैनल को सही तरह से लगाते हैं , तो फिर इसके नुकसान होने का खतरा काफी कम होता है।

पैनल को आपको जमीन के अंदर सही तरह से गाड़ना होगा । नहीं तो इसके नुकसान होने का डर हमेशा बना रहेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा ।

इस तरह से दोस्तों इस लेख के अंदर हमने जाना कि हम किस तरह से सोलर पैनल का फायदा ले सकते हैं। सोलर पैनल के कुछ नुकसान होते हैं , तो इसके कुछ फायदे भी होते हैं। तो हमने आपको यहां पर नुकसान और फायदों के बारे मे बताया । उम्मीद करते हैं , कि आपको चीजें अच्छी तरह से समझ मे आ गई होगी ।

बेस्ट सोलर कंपनी इन इंडिया name list

दोस्तों जब हम बेस्ट सोलर कंपनियों के बारे मे बात करते हैं , तो कई सारी सोलर कंपनियां हैं। जिनका सोलर पैनल उपयोग मे ले सकते हैं। और इनके बारे मे अधिक गूगल पर सर्च कर सकते हैं। और जान सकते हैं। इनमे सोलर पैनल की कीमत के अंदर अंतर आता है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।