इन 8 जगहों पर मिलता है सबसे सस्ता सोना आज ही खरीदें

duniya me sabse sasta sona kaha milta hai दुनिया मे सबसे सस्ता सोना कहां पर मिलता है ? इसके बारे मे जानेंगे ।सोना का नाम जब आता है , तो हम अक्सर इसको खरीदने के बारे मे सोचने लग जाते हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि भारत के अंदर सोना काफी अधिक महंगा मिलता है। आपको आए दिन यह न्यूज सुनने को मिल जाती होगी कि एयरपोर्ट पर लोगों के पेट मे सोने के बिस्कुट मिलते हैं । असल मे क्या आपने सोचा है कि यह सब लोग क्यों करते हैं ? इतना जोखिम लोग क्यों लेते हैं ? तो आपको बतादें कि इतना जोखिम इसलिए लिया जाता है। ताकि वे विदेशों के अंदर कम पैसा लगाकर सोना खरीद कर लेकर आ सकें। और उसके बाद भारत के अंदर अधिक पैसों मे सोने को बेच सके । ऐसा नहीं है कि सभी सोना लेकर आने वाले पकड़े जाते हैं। बहुत सारे लोग विदेशों से सोना लेकर आते हैं। और पकड़े भी नहीं जाते हैं। लेकिन असल मे एयरपोर्ट पर जो मेटल डिटेक्टर का प्रयोग किया जाता है। उसको धोखा देना काफी आसान होता है। और विदेशों से सोना लाने वाले लोग इन तरीकों का प्रयोग भी करते हैं।

क्योंकि तस्करी करने वाले गिरोह का काम ही यही होता है। इसके अलावा सोने की तस्करी करने वाले गिरोह ।भारत के अंदर एरोप्लेन से दाखिल ना होकर किसी तीसरे तरीके की मदद से भी भारत मे दाखिल होते हैं। और उस स्थिति के अंदर उनको पकड़ना इतना आसान काम नहीं होता है। जैसे दूसरे देशों से नेपाल मे आना और फिर भारत आ जाना । या पाकिस्तान से भारत आ जाना ।

अब हम बात करते हैं , कि दुनिया मे सोना सबसे सस्ता कहां पर मिलता है। तो इसके अंदर कई सारे देश हैं , जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।

हॉन्गकॉन्ग, चीन मे सोने की कीमत काफी कम है duniya me sabse sasta sona kaha milta hai

इन जगहों पर मिलता है सबसे सस्ता सोना आज ही खरीदें

हॉन्गकॉन्ग, चीन में सोने की कीमत काफी कम है। 29 अक्टूबर, 2023 को, हॉन्गकॉन्ग में 10 ग्राम सोने की कीमत 51,730 रुपये थी, जो भारत की तुलना में लगभग 3,000 रुपये कम है। और यहां पर सोने की कीमत कम होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां पर सोने का उत्पादन होता है। इसकी वजह से यहां पर कीमत कम है। इसके अलावा यहां पर सोने की इतनी अधिक मांग नहीं है। जिसकी वजह से भी सोने की कीमत कम रहती है। भारत के लोग यहां से भी सोना लेकर आते हैं। लेकिन आपको पता ही है कि यह अवैध है।

इकाईहॉन्गकॉन्गभारत
10 ग्राम51,730 रुपये54,250 रुपये
1 किलोग्राम517,300 रुपये542,500 रुपये

दुबई, संयुक्त अरब अमीरात मे सोने की कीमत

29 अक्टूबर, 2023 को, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 10 ग्राम सोने की कीमत 48,723 रुपये थी। यह भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत से लगभग 5,500 रुपये कम है। और आपको बतादें कि सोने की कीमत समय समय पर बदलती रहती हैं , तो आप आनलाइन चैक कर सकते हैं। वैसे आपको बतादें कि अपने यहां पर सोने को दुबई से लेकर आना एक तय मात्रा मे ही होता है। अधिक मात्रा मे यदि आप सोने को लेकर आते हैं , तो फिर आपको एयरपोर्ट पर ही पकड़ा जा सकता है।

यहां पर भी वही बात है कि यहां पर सोने की मांग उतनी अधिक नहीं है। और यहां पर टेक्स भी काफी कम लगता है।

इकाईदुबईभारत
10 ग्राम48,723 रुपये54,250 रुपये
1 किलोग्राम487,230 रुपये542,500 रुपये

इंडोनेशिया मे भी मिलता है कम कीमत पर सोना

29 अक्टूबर, 2023 को, इंडोनेशिया में 10 ग्राम सोने की कीमत 50,000 रुपये थी। यह भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत से लगभग 4,250 रुपये कम है। दोस्तों यह पुरानी सोने की कीमते हो सकती हैं। तो समय समय पर कीमतों के अंदर बदलाव किया जाता रहता है। इसलिए आप एक बार आनलाइन ​वेब पर जाकर देख सकते हैं। वैसे यदि आप वहां से यहां पर सोने को लेकर आते हैं , तो सरकारी नियमों का पालन कर सकते हैं।

यहां पर सोने की कीमत कम होने के पीछे जो वजह होती है , वह यह होती है कि यहां पर टेक्स नहीं होता है। और यहां पर सोने का उत्पादन भी काफी अधिक होता है।

इकाईइंडोनेशियाभारत
10 ग्राम50,000 रुपये54,250 रुपये
1 किलोग्राम500,000 रुपये542,500 रुपये

थाईलैंड मे सोने की कीमत

दोस्तों थाईलैंड के अंदर यदि आप जाते हैं , तो आपको वहां पर भी सोना काफी कम कीमत पर मिल जाएगा ।

29 अक्टूबर, 2023 को, थाईलैंड में 10 ग्राम सोने की कीमत 46,000 रुपये थी। यह भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत से लगभग 8,250 रुपये कम है।

तो दोस्तों यहां पर आपको काफी कम कीमत पर सोना मिल जाएगा । और यदि आप यहां पर कभी जाते हैं , तो यहां से सोना खरीद कर लेकर आ सकते हैं। मगर सरकारी की नजर आपके सोने पर पड़ेगी तो फिर आपको पकडा जा सकता है। और जेल मे डाला जा सकता है।

इकाईथाईलैंडभारत
10 ग्राम46,000 रुपये54,250 रुपये
1 किलोग्राम460,000 रुपये542,500 रुपये

यहां पर भी सोने की कीमत कम होने का जो सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां पर सोने का उत्पादन होता है। और इसकी वजह से यहां पर मांग उतनी नहीं रहती है। इसलिए सोने की कीमत कम बनी रहती है।

भारत के अंदर से भी कई लोग थाइलैंड घूमने के लिए जाते हैं। यदि आपका भी कभी वहां पर जाने का प्लान हो तो आप ट्राई कर सकते हैं। लेकिन तय मानकों से अधिक सोना आप नहीं ला सकते हैं। नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

मलेशिया मे सोने की कीमत

मलेशिया मे सोने की कीमत

29 अक्टूबर, 2023 को, मलेशिया में 10 ग्राम सोने की कीमत 42,485.81 रुपये थी। यह भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत से लगभग 11,764.19 रुपये कम है।

दोस्तों यदि आप भारत की तुलना मे मलेशिया मे सोने की कीमत के बारे मे देखेंगे , तो आपको पता चलेगा कि यह काफी अधिक कम है। यहां पर भी आप जाकर सोना खरीद तो सकते हैं। लेकिन इसको भारत लेकर आना काफी अधिक कठिन हो जाता है।

इकाईमलेशियाभारत
10 ग्राम42,485.81 रुपये54,250 रुपये
1 किलोग्राम424,858.10 रुपये542,500 रुपये

यहां पर भी सोने की कीमत कम होने की पीछे की वजह यहां पर मांग कम होना और उत्पादन का अधिक होना जैसी चीजें इसके अंदर शामिल होती हैं।

आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि यह बस अनुमानित कीमते हैं। और आपको यह भी समझना होगा कि अनुमानित कीमतें कोई सही नहीं होती हैं। वे बस बदल जाती हैं।

न्यूजीलैंड मे सोना भारत से कितना सस्ता है

2023-10-29 को, न्यूजीलैंड में सोने की कीमत भारत के मुकाबले लगभग 10% कम है। 24 कैरेट सोने की कीमत न्यूजीलैंड में प्रति ग्राम 34.80 न्यूजीलैंड डॉलर है, और यह भारतीय रुपये में लगभग 24,400 है। भारत में, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 26,700 रुपये बैठता है ।

10 ग्राम सोने की कीमत की तुलना करने पर, न्यूजीलैंड में सोना भारत के मुकाबले लगभग 7,700 रुपये सस्ता है। न्यूजीलैंड में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 348 डॉलर पड़ती है मगर यदि भारत की बात करें तो यह ,  रुपये में लगभग 244,000 है। भारत में, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 321,000 रुपये है। हालांकि सोने की कीमतों के अंदर उतार चढ़ाव होते रहते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

कनाड़ा मे सोने की कीमत

2023-10-29 को, कनाडा में सोने की कीमत भारत के मुकाबले लगभग 15% कम आपको देखने को मिलेगी । 24 कैरेट सोने की कीमत कनाडा में प्रति ग्राम 49.17 कनाडा डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 37,600 है। भारत में, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 44,000 रुपये है।

10 ग्राम सोने की कीमत की तुलना करने पर, कनाडा में सोना भारत के मुकाबले लगभग 11,600 रुपये सस्ता है। कनाडा में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 491.70 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 376,000 है। भारत में, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 507,600 रुपये  आपको देखने को मिलेगी ।

ऑस्ट्रेलिया मे सोने की कीमत

ऑस्ट्रेलिया मे सोने की कीमत  भी भारत की तुलना मे काफी कम ही है।

2023-10-29 को, ऑस्ट्रेलिया में सोने की कीमत भारत के मुकाबले लगभग 12% कम है। 24 कैरेट सोने की कीमत ऑस्ट्रेलिया में प्रति ग्राम 55.67 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है, जो की रूपये मे बदलने पर  42,400 है। भारत में, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 48,000 रुपये है।

10 ग्राम सोने की कीमत की यदि हम तुलना करते हैं , तो आपको बतादें कि ऑस्ट्रेलिया में सोना भारत के मुकाबले लगभग 9,600 रुपये सस्ता है। ऑस्ट्रेलिया में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 556.70 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 424,000 है। भारत में, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 513,600 रुपये है।

दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है ? लेख के अंदर आपको सारी बातें समझ आ चुकी होंगी । फिर भी यदि आपके मन मे कोई सवाल रह गया है ,तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं। और हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।