mobile ki screen tut jaye to kya kare tip for your mobile

दोस्तों मोबाइल की स्क्रीन का टूट जाना आम बात है। आज ही की बात मैं आपको बताता हूं कि सुबह सुबह जब मैं मोबाइल परनेट चला रहा था तो अचानक से मेरा मोबाइल गिर गया और उसका ग्लाश टूट गया । यदि ग्लास नहीं होता तो निश्चिय ही स्क्रीन टूट जाती । ‌‌‌चाहे हम कितनी भी सावधानी क्यों ना बरते हमारा मोबाइल कभी ना कभी हमारे हाथ से गिर ही जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप स्क्रीन टूट सकती है। और आपको 700  800 रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं। यदि आपका मोबाइल काफी महंगा है तो समझो बहुत बड़ा नुकसान हो गया । ‌‌‌इस लेख के अंदर हम आपको बताएंगे कि यदि आपके मोबाइल की स्क्रीन टूट जाए तो आपको क्या करना होगा ।इस संबंध मे हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं। mobile ki screen tut jaye to kya kare

‌‌‌ मोबाइल की स्क्रीन टूट जाए तो क्या करें  मोबाइल स्क्रीन टूटने से पहले

दोस्तों नीचे दिये गए टिप्स उन लोगों के लिए हैं जो अपने मोबाइल की स्क्रीन को टूटने से बचाना चाहते हैं। यदि आप नहीं चाहते की आपके मोबाइल की स्क्रीन टूट जाए तो आपको कुछ टिप्स अच्छे से फोलो करने होंगे ।

‌‌‌मोबाइल कवर का यूज करें

mobile cover

दोस्तों मार्केट के अंदर बहुत प्रकार के मोबाइल कवर मिलते हैं। एक लेदर कवर मिलता है यदि आप इसका यूज करते हैं तो आपका मोबाइल सैफ रहेगा । और गिरने पर स्क्रीन टूटने जैसी नौबत नहीं आएगी । आपको इसके लिए भले ही 250 से 300 रूपये तक देने पड़ें । लेकिन यह आपके मोबाइल की स्क्रीन ‌‌‌की कीमत के मुकाबले कुछ नहीं है। यदि एक बार आपके मोबाइल की स्क्रीन टूट गई तो फिर वापस नई लगवाने पर वह उतने अच्छें ढंग से काम नहीं करेगी । इसके अलावा इस बात के भी कम ही चांस होते हैं कि वह ऑरेजनल हो ।

‌‌‌लेदर के कवर के अलावा एक प्लास्टिक का कवर भी आता है। जिसका यूज भी आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा रूपये खर्च नहीं करने होंगे । यह आपको 50 रूपये के आसपास मिल जाएगा । आप इसको अपने मोबाइल के पीछे लगा सकते हैं। और जब अचानक से आपका मोबाइल गिर भी जाएगा तो स्क्रीन टूटने के चांस कम हो जाएंगे।

‌‌‌स्क्रीन ग्लास का यूज करें

कई प्रकार के स्क्रीन ग्लास मार्केट के अंदर मिलते हैं। और यदि आप एक अच्छी क्वालिटी का ग्लास लेते हैं तो कम से कम आपको 200 रूपये के अंदर मिल जाएगा । यदि आप इसको एक बार लेकर मोबाइल की स्क्रीन पर लाकर चढ़ा लेते हैं।तो उसके बाद मोबाइल की स्क्रीन टूटने के चांस ‌‌‌काफी कम हो जाते हैं। यदि आपका मोबाइल गलती से गिर भी जाता है तो केवल ग्लास टूटेगा आपके मोबाइल की स्क्रीन नहीं टूटेगी । किंतु अधिक उंचाई से गिरने पर ग्लास भी आपके मोबाइल की स्क्रीन की सुरक्षा नहीं कर पाएगा । अधिक उंचाई पर यदि आप काम करते हैं और मोबाइल गिरने के चांस रहते हैं तो लेदर कवर ‌‌‌का यूज कर सकते हैं।

5D/6D Touch Screen Protector

मार्केट के अंदर कई ऐसे मोबाइल आते हैं। जिनके स्क्रीन के उपर ही पहले से ही Screen Protector चढ़ा हुआ आता है। आपको ऐसे ही मोबाइल को खरीदना चाहिए ।और कुछ मोबाइल केवल टूटने से बचने के लिए बनाए जाते हैं। यदि आपके पास मोबाइल ज्यादा टूटते हैं खास कर कामगारों के साथ स्क्रीन ‌‌‌टूटने की समस्या अधिक होती है। यदि आप एक कामगार हैं तो आपको एक ऐसा मोबाइल खरीदना चाहिए जो स्क्रीन को पूरी तरीके से प्रोटेक्ट करने की सुविधा देता हो । मार्केट के अंदर कई ऐसे ब्रांड आपको मिल जाएंगे ।

GORILLA GLASS  का यूज करें

GORILLA GLASS

Gorilla Glass के बारे मे आपने भी सुना होगा । मार्केट के अंदर इसके कई वर्जन आ चुके हैं। यह आम ग्लास से काफी अलग होता है। और आपके मोबाइल की स्क्रीन को टूटने से बचा सकता है।इसके अलावा Gorilla Glass  आपके मोबाइल को स्क्रीन टूटने जैसे खतरे से आसानी से बचा  सकता है। ‌‌‌

यदि हम गोरिल्ला ग्लास की उत्पति की बात करें तो 1952 के अंदर एक वैज्ञानिक लैब के अंदर किसी ग्लास का टेस्ट कर रहे थे । उस टेस्ट के अंदर गलती हो गई और उस गलती से टेस्ट के रूप मे गोरिल्ला ग्लास की उत्पति हुई । जिसका आज हम यूज करते हैं। ‌‌‌दोस्तों यदि आप गोरिल्ला ग्लास को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से खरीद सकते हैं।इसके अलावा आप चाहें तो अपने आस पास मौजूद लोकल शॉप से भी आप इसको खरीद सकते हैं।

‌‌‌मोबाइल को सही जगह पर रखें

‌‌‌मोबाइल को सही जगह पर रखें

कुछ लोग अपने मोबाइल को सही जगह पर नहीं रखते हैं। इस वजह से भी कई बार मोबाइल की स्क्रीन गिरने से टूट जाती है। आप अपने मोबाइल को उपर वाली जेब मे या तो ना रखें यदि रखते हैं तो उंचाई वैगरह पर जाने या कोई झुकने वाले काम करने से पहले उसे नीचे वाली जेब के अंदर रखलें । ‌‌‌इसके अलावा किसी ऐसी टेबल पर भी ना रखें जिसको बार बार इधर उधर घूमाया जाता है। और बेड पर तो भूलकर भी नहीं रखना चाहिए । क्योंकि कई बार हम गलती से अपना पैर मोबाइल के उपर रख देते हैं और ऐसा करने से स्क्रीन टूट जाती है।

‌‌‌स्मार्ट फोन को बच्चों से दूर रखें

आमतौर पर बच्चे काफी बार मोबाइल को फेंक देते हैं। क्योंकि उन्हें यह सब पता नहीं होता है। यदि आपके घर के अंदर भी छोटे बच्चे हैं तो आपको अपना मोबाइल उनसे दूर रखना होगा । क्योंकि वे उसके साथ कुछ समय तक खेलेंगे और उसके बाद उसे तेजी से फेंक देंगे और आपके ‌‌‌मोबाइल की स्क्रीन टूट जाएगी । ऐसा हमारे साथ कई बार हो चुका है यदि आप बच्चे को कोई मोबाइल देना ही चाहते हैं तो ऐसा मोबाइल दे सकते हैं। जिसके स्क्रीन टूटने का खतरा नहीं हो ।

‌‌‌थोड़ा खुद को एक्टिव रखें

कई बार क्या होता है कि हमारा ध्यान कहीं और होता है और इस वजह से हड़बड़ी के अंदर मोबाइल गिर जाता है। जिससे स्क्रीन टूट जाती है। दोस्तों इस समस्या का हल करने का सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप खुद को थोड़ा एक्टिव रखें और ‌‌‌सचेत होकर काम करें । यदि आप सचेत होकर काम नहीं करेंगे तो आप भले ही कोई भी ग्लास या स्क्रीन प्रोटेक्टर अपने मोबाइल पर चढ़ा लें आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को बचा नहीं पाएंगे । अपने दिमाग के अंदर यह हमेशा रखें की आपका मोबाइल गिर सकता है ‌‌‌यदि आपने उसे सही से नहीं पकड़ा है तो ।

‌‌‌कंडिशन को समझें

दोस्तो कई बार क्या होता है कि हमे इस बात का पता होता है कि हमारा मोबाइल गिर सकता है। उसके बाद भी हम उसे सही जगह पर नहीं रखते हैं। मतलब लापरवाही बरतते हैं।और जिसके परिणाम स्वरूप स्क्रीन टूट जाती है। उसके बाद पछतावा भी होता है। ‌‌‌मेरा एक दोस्त है वह मिस्त्री का काम करता है। एक बार जब वह अडडे पर चढ़ा हुआ था तो उसने अपना टच स्क्रीन मोबाइल उपर वाली जेब के अंदर डाल लिया था। और जब वह नीचे झुका तो उसका मोबाइल दो मंजली इमारत से गिर गया और टूट गया । उसके साथ ऐसा कई बार हुआ था। तो दोस्तों इस तरह की गलती आप ना करें ।

‌‌‌तो दोस्तो यह थे कुछ टिप्स जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को पूरी तरीके से सैफ रख सकते हैं। यदि आप बार बार स्क्रीन टूटने की समस्या से परेशान हैं तो आपको यह चीजें आजमानी चाहिए । हम आपको यकीन दिलाते हैं कि आपके मोबाइल की स्क्रीन नहीं टूटेगी ।

‌‌‌मोबाइल की स्क्रीन टूट जाए तो क्या करें बाद मे

‌‌‌यदि आपके मोबाइल की स्क्रीन टूट चुकी है और अब आप इसको सही करने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए ? इस बारे मे हम आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे हैं जोकि आपके मोबाइल के लिए एक अच्छी स्क्रीन लगवाने मे आपकी मदद करेंगे । ‌‌‌तो आइए जानते हैं मोबाइल स्क्रीन टूट जाने पर क्या करना है।

‌‌‌घर पर खुद सही करने की कोशिश ना करें

‌‌‌मोबाइल स्क्रीन टूट जाना

दोस्तों यदि आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन टूट गई है तो आप उसे घर पर ही सही करने की कोशिश ना करें । यदि आपको काम करना आता है तो ही घर पर सही करें नहीं तो काम और सही होने की बजाय बिगड़ सकता है। इस वजह से खुद छेड़खानी करने से बचे ।

‌‌‌चैक ऑनलाइन स्क्रीन प्राइस

दोस्तों मार्केट के अंदर बहुत से दुकानदार ऐसे हैं जोकि मुंह मांगी कीमत ले लेते हैं। और चीजें उतनी अच्छी देते नहीं हैं। ऐसे दुकानदारों से आपको बचके रहना है। तो सबसे पहले अपने मोबाइल स्क्रीन को सही करवाने से पहले उसकी कीमत ऑनलाइन देखें ।‌‌‌इससे आपको एक आइडिया लग जाएगा कि स्क्रीन की कीमत कितनी होगी ।‌‌‌और उसके बाद आप अलग अलग मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर जाकर पूछ सकते हैं। यदि कोई आपको सही कीमत मे सब कुछ सही करने का वादा करता है तो आप उससे अपने मोबाइल स्क्रीन की डिस्प्ले लगवा सकते हैं।

‌‌‌अनजान और नई रिपेयरिंग शॉप से बचें

दोस्तो अक्सर लोग अपने मोबाइल को अनजान और नई रिपेयरिंग शॉप पर लेकर जाते हैं। वे लोग एक बार तो हो सकता है सही करदें । लेकिन जहां तक मेरा अनुभव रहा है। ऐसे लोग आपसे अधिक पैसा वसूल सकते हैं। और बाद मे यदि कोई समस्या आ जाती है तो उसे हेडल भी नहीं करते हैं।‌‌‌इसके विपरित यदि आप किन्हीं जानकार लोगों के पास जाते हैं तो आप वास्तव मे उसे दुबारा बोल सकते हैं। और वह आपका काम भी सही करके देगा। क्योंकि उसे पता है यदि सही काम नहीं किया तो दुबारा उलाहना झेलनी पड़ेगी ।

‌‌‌सिर्फ जानकार लोगों को चुने

दोस्तों भारत के अंदर ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिर्फ पैसा कमाने के लिए दुकान खोलकर बैठ जाते हैं। भले ही उनको चीजों के बारे मे अच्छी नॉलेज ना हों या वे पढ़े लिखे ना हों । इस संबंध मे मैं आपको एक रियल घटना बताना चाहता हूं । दोस्तों मेरे ‌‌‌पास पहले एक मोबाइल था। मैं उस मोबाइल को एक रिपेयरिंग शॉप पर लेकर गया । क्योंकि वह थोड़ा खराब था। लेकिन रिपेरिंग वाला मूर्ख था उसे काम करने का पता भी नहीं था।उसने मोबाइल की स्क्रीन को ही तोड़ डाला तो दोस्तों ऐसे लोगों से दूर रहें । जिनको काम करने का तरीका ही नहीं पता हो ।

‌‌‌केवल ऑरेजनल स्क्रीन की डलवाएं

screen

यदि आपके मोबाइल की स्क्रीन टूट गई है और आप उसे डलवाना चाहते हैं तो आप जिस किसी से भी स्क्रीन को डलवाएं ।उससे ऑरेजनल ही स्क्रीन डलवाएं । यदि आपने गलती से लोकल स्क्रीन डलवा ली है तो वह ज्यादा दिन काम नहीं करेगी और उसके बाद खराब हो जाएगी । ‌‌‌और यह मामूली चोट लगने पर टूट भी सकती है। ‌‌‌मेरे एक दोस्ता की मोबाइल की स्क्रीन टूट गई तो वह एक दुकानदार के पास गया और उससे स्क्रीन डलवा ले आया ।उसके 600 रूपये लगे लेकिन वह लोकल थी दो दिनों मे फिर टूट गई। ऐसा आप ना करें ।

‌‌‌स्क्रीन प्रोटेक्टर बेहतर क्वालिटी का लगवाएं

यदि आप अपने मोबाइल के अंदर नई स्क्रीन लगाएं हैं तो आपको तुरन्त ही उसके उपर एक अच्छा स्क्रीन पोटेक्टर लगा लेना चाहिए । यदि आप यह सोच रहे हैं कि आप बाद मे स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवालेंगे तो हो सकता है बाद मे कुछ का कुछ हो जाए ।‌‌‌आपको इसके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे लेकिन आपके मोबाइल की सुरक्षा हो जाएगी ।

‌‌‌दोस्तों मोबाइल स्क्रीन टूटजाना आम बात है लेकिन सबसे अधिक समस्या आती है तब जब दुकानदार लोग ऑरेजनल स्क्रीन की बजाय एक सस्ती स्क्रीन को डाल देते हैं और पैसे अधिक वसूल कर लेते हैं। जबकि कुछ दुकानदार रिपेयर करना ही नहीं जानते हैं।‌‌‌यह लोग आपके मोबाइल को और अधिक खराब कर देते हैं। ‌‌‌इस तरह के लोगों से बचना चाहिए। जबकि कुछ लुटैरे होते हैं जो आपसे अधिक पैसा वसूलने के चक्कर मे लगे रहते हैं। इन सब से बचकर आपको रहना चाहिए।

हमे यकीन है की मोबाइल स्क्रीन टूट जाए तो क्या करें लेख आपको पसंद आया होगा ।

jio phone me number blacklist me kaise dale? Jio phone contact blacklist tip

क्रिकेट बॉल कैसे बनता है ? क्रिकेट गेंद के प्रकार

virtual keyboard kya hai ? types of virtual keyboard

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।