जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा इस तरह से लगाएं

‌‌‌दोस्तों आप अपने जियो फोन मे अपने फोटो पर चश्मा लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। हालांकि इसके लिये जियो ने इंटरनल रूप से कोई फोटो एडिटर नहीं दिया है। लेकिन आप ऑनलाइन फोटो एडिटर का यूज करके ऐसा कर सकते हैं। ‌‌‌ऑनलाइन फोटो एडिटर नहीं देने का कारण यही है कि जियो फोन उतना अधिक पॉवरफुल नहीं है। लेकिन आप जियो फोन से अपनी फोटो पर चश्मा लगा सकते हैं।

जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा कैसे लगाएं

जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा कैसे लगाएं ? jio phone me photo par chasma kaise lagaya jata hai

‌‌‌step1 – सबसे पहले आपके जियो फोन के अंदर इंटरनेट होना चाहिए और उसके बाद गूगल के अंदर जाना है और वहां पर सर्च करना है। चश्मा png । यहां पर कई सारी फोटो खुलेंगी आपको अपनी पसंद के अनुसार किसी भी चश्मा की फोटो को डाउनलोड कर लेना है।

Step 2

‌‌‌ध्यानदें आपके पास एक अच्छी क्वालिटी की फोटो होनी चाहिए । जिसपर की आप चश्मा लगाना चाहते हैं। उसके बाद आपको गूगल पर जाना है अपने जियोफोन की मदद से और सर्च करना है। online photo editor

photo editor

Step – 3

‌‌‌जैसे ही आप इस वेबसाइट के उपर जाओगे आपको एक browse नाम दिखेगा । वहां से आपको अपनी उस फोटो को सलेक्ट करना होगा जिसके उपर आप चश्मा लगाना चाहते हैं।यह फोटो आपको अपने जियो फोन के अंदर ही रखनी होगी ।

jio phone me photo par chasma lagana

Step 4

‌‌‌उसके बाद आपको नीचे चित्र के अंदर दिखाए गए स्थान पर क्लिक करना है और उस पीएनजी इमेज को यहां पर सलेक्ट कर लेना है। यदि चश्मा की फोटो की साइट बड़ी है तो आप उसे छोटी कर सकते हैं।

जियो फोन में अपने फोटो

Step 5

‌‌‌अब वह चश्मा जो आपने सलेक्ट की है।फोटो पर आ जाएगी और आप इसको अपने चेहरे पर एडजस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। ‌‌‌और जब एडजस्ट हो जाए तो आप इस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

‌‌‌चश्मा की इमेज को crop करना ना भूलें

आमतौर पर चश्मा की जो इमेज आप इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं।उसको crop करना बहुत ही जरूरी होता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी इमेज अच्छी नहीं बनेंगी । आप चश्मा की इमेज की ‌‌‌पिछले हिस्से की कटिंग करदें ।

Png image use ‌‌‌करें

‌‌‌दोस्तों जब आप एक अच्छी फोटो एडिट करते हैं। यदि आपको किसी एक फोटो के अंदर कोई दूसरी फोटो को मिक्स करना हो तो आपको कम से कम वह इमेज png यूज करनी चाहिए । जिसको आप उस फोटो पर लगा रहे हो । आप यहां पर अपने खुद की ईमेज को jpej कर सकते हो ।

‌‌‌जियो फोन मे और भी तरह की फोटो एडिट आप यहां पर कर सकते हैं

‌‌‌जियो फोन मे और भी तरह की फोटो एडिट आप यहां पर कर सकते हैं

यहां पर आप केवल चश्मा की फोटो को ही एडिट नहीं कर सकते हैं।वरन आप कई प्रकार की फोटो को यहां पर एडिट कर सकते हैं। आप अपनी फोटो के पास कोई भी ऑब्जेक्ट लगा सकते हैं। जैसे आपको अपनी फोटो मे लड़की लगानी है तो आप लगा सकते हैं। आप अपनी ‌‌‌फोटो के साथ यदि शेर लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं।

जियो फोन में अपनी फोटो पर टोपी कैसे लगाएं

दोस्तों आप अपने जियो फोन से अपनी फोटो पर टोपी भी लगा सकते हैं।इसके लिए आपको कोई ज्यादा लंबी चौड़ी प्रोसेस को फोलो नहीं करना है।‌‌‌सबसे पहले आपको जाना है गूगल पर और सर्च करना है टोपी png उसके बाद आपको कोई भी टोपी की इमेज डाउनलोड कर लेनी है। वहां पर आपको बहुत सारी इमेज दिख जाएंगी । और डाउनलोड करने के बाद उपर बताई गई प्रोसेस के अनुसार

‌‌‌सबसे पहले आपको अपनी वह फोटो सलेक्ट करनी है। जिसके उपर आप टोपी लगाना चाहते हो अब आपको अपनी टोपी की इमेज सलेक्ट करनी होगी । जिस तरह से आपने चश्मे की इमेज सलेक्ट की थी। बस उसके बाद उस इमेज को ऐडिट कर लिजिए । और काम हो जाएगा । आप फिर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा कैसे लगाएं विडियो देखें

वैसे तो हमने आपको चश्मा लगाने की प्रोसेस के बारे मे बता दिया है। यदि उसके बाद भी आपको कुछ समझ नहीं आया है तो आप विडियो के अंदर देख सकते हैं। जैसे जैसे इसके अंदर हो रहा है आपको भी वही करना है। और इसी तरीके से आप अपनी फोटो मे टोपी लगा सकते ‌‌‌ हैं। यहां पर आपको चश्मे के स्थान पर टोपी सलेक्ट करना होता है।

जियो फोन में अपने फोटो पर चश्मा कैसे लगाएं ? लेख आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके बताएं । यदि आप अपनी फोटो के अंदर चश्मा नहीं लगा पा रहे हैं तो आप नीचे कमेंट करें हम आपकी मदद करेंगे ।

बैटरी का पानी बनाने की विधि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।