मेंढक का घर में आना ‌‌‌कैसा होता है जी अच्छा या बुरा ?

मेंढक का घर में आना शुभ या अशुभ – मेंढक जल और थल दोनों ही जंगहों पर रहते हैं।लेकिन मेंढक खास कर ऐसी जगहों पर पाये जाते हैं। जहां पर पानी होता है। क्योंकि समय समय पर इनको पानी की आवश्यकता होती है। ‌‌‌वैसे मेंढक बड़ा ही प्राचीन जीव जान पड़ता है। तुलसी दास ने मेंढक के बारे मे लिखा भी है।

दादुर धुनि चहुं ओर सुहाई

वेद पढ़हि जनु बटु समुदाई ।।

‌‌‌विदेशी लोक विश्वास के अनुसार मेंढक के सिर मे मणि होती है।इसके अलावा यह भी मान्यता है कि मेंढक और मकड़ा के अंदर बहुत अधिक शत्रुता है। यह दोनों एक दूसरे को नष्ट करने की कोशिश मे लगे होते हैं। ‌‌‌इंग्लेंड के अंदर मेंढक का संबंध डायनों से माना जाता है।

‌‌‌मेंढक के शरीर का तापमान वातावरण के तापमान के अनुसार घटता बढ़ता रहता है।ठंड से बचने के लिए यह जमीन के 2 फुट नीचे रहता है। और गर्मी के अंदर भी यह ऐसा ही करता है।

मेंढक का घर में आना शुभ या अशुभ
  • ‌‌‌जापान के अंदर मेंढक को गुड लक का प्रतीक माना जाता है। लोगों का मानना था की मेंढक सौभाग्य लाता है।
  • यूनानियों और रोमन दोनों मेंढक प्रजनन क्षमता साथ जुड़े थे। मिस्रवासियों ‌‌‌के लिए मेंढक जीवन और प्रजनन क्षमता का प्रतीक है, साथ ही पुनर्जन्म ‌‌‌प्रतीक भी माना जाता है।  मेंढक नील की वार्षिक बाढ़ से पैदा हुआ एक प्राणी था, जो बदले में अन्यथा बंजर भूमि को उपजाऊ बनाता था। । रोमन संस्कृति में, देवी शुक्र को अक्सर एक मेंढक के साथ ‌‌‌दिखाया जाता है।
  • ‌‌‌मेंढक के अंडे की बहुतायतता के कारण यह अधिक का प्रतीक बन गया है।कई जगह पर मेंढक को सौभाग्य का प्रतीक और आने वाले मौसम के संकेत के रूप मे देखा जाता है। ‌‌‌अमेरीका मे मेंढक एक बारिश का निर्माता है। आस्ट्रेलिया में यह माना जाता है कि मेंढक पेड़ों के बधने मे मदद करता है।यतनामी टॉड के लिए “आकाश के चाचा” है।
  • अमेरिकी संस्कृति में मेंढक को एक कुल देवता के रूप मे भी देखा जाता है।यह जल तत्व के साथ जुड़ा हुआ है ,जो शारीरिक और अध्यात्मिक रूप से साफ करता है।
  • ‌‌‌कई जगह पर यह माना जाता है कि एक मेंढक को पकड़ने से मौसा हो जाएगा । क्योंकि इसकी उबड़ खाबड़ त्वचा को देखकर तो यही लगता है।

Table of Contents

मेंढक का घर में आना शुभ या अशुभ medak ka ghar me aana

‌‌‌मेंढक का घर मे आना शुभ होता है। यह सुख और समृद्धि का प्रतिक होता है। इसी वजह से बहुत से लोग मेंढक का प्रतिरूप अपने घर के अंदर रखते हैं। यदि आपके घर के अंदर मेंढक आ जाए तो उसको मारना नहीं चाहिए । यदि आपको यह अच्छा नहीं लगता है तो आप उसे किसी पात्र के अंदर डालकर घर के बाहर किसी भी सुरक्षित ‌‌‌जगह पर छोड़ सकते हैं।

‌‌‌हमारे घर के पास मे मे कुंड है। उसके अंदर बहुत सारे मेंढक रहते हैं। और कई बार मे हमारे घर के अंदर भी आ जाते हैं। इसी तरह से एक दिन एक मेंढक हमारे घर के अंदर आया तो मेरी पत्नी को मेंढ़क से बहुत अधिक डर गई। उसके बाद मैंने उसको पकड़ा और उसके सही स्थान पर छोड़ आया ।

‌‌‌मेंढक को मारने पर कान मे दर्द

ऐसा माना जाता है कि मेंढक को मारने से कान मे दर्द पैदा हो जाता है। इसी वजह से स्ति्रयां अपने पुत्रों को मेंढ़कों को मारने से रोकती हैं। ‌‌‌वैसे अब यह मान्यता शायद नहीं रही है। लेकिन यह सच है कि मेंढक को मारने से कान मे दर्द जैसा कुछ नहीं होता है।इस संबंध मैं ने कई ऐसे बच्चों से बात की जिनके हाथों मेंढक मारे गए थे । ‌‌‌लेकिन आपके लिए यह भी जानना जरूरी था।

‌‌‌मेंढक का मांस खाने से डायन आकाश मे उड़ती हैं

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि मेंढक का मांस बहुत ही जादुई पुर्ण होता है और इसका प्रयोग डायन बनने मे किया जाता है। मांस को खाकर डायने आकाश मे उड़ने लग जाती हैं। ‌‌‌हालांकि अभी मुझे पता नहीं हैं कि डायन सिद्वियों के अंदर मेंढक के मांस का प्रयोग किया जाता है या नहीं ? लेकिन यह हो सकता है कि मेंढक के मांस पर कोई तंत्र क्रिया की जाती है। ‌‌‌और उसके बाद उसे खाया जाता है या उसके बाद उसके साथ कुछ और भी किया जाता है।

‌‌‌मेंढक का बोलना शुभ संकेत

जब वर्षा का मौसम होता है तो मेंढक की टर्र टर्र की आवाज आपने भी सुनी होगी । मेंढक का बोलना वर्षा होने का संकेत होता है। कई बार जब अकाल की संभावना होती है तो किसान मेंढक की आवाज सुनने के लिए बेताब होते हैं। ‌‌‌मेंढक की आवाज तो आपने भी सुनी होगी । वर्षा के समय बहुत सारे मेंढक एक साथ बोलते हैं।हमारे यहां पर जब वर्षा आने वाली होती है तो मेंढक बहुत ही तेज आवाज करते हैं । वे पूरी रात आवाज करते ही रहते हैं।

‌‌‌तीन टांगों वाला मेंढक घर मे रखना होता है शुभ

‌‌‌तीन टांगों वाला मेंढक घर मे रखना होता है शुभ

‌‌‌तीन टांगों वाले मेंढक का प्रतीक घर के अंदर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।यह सुख और धन सम्पति के लिए रखा जाता है।यह घर के अंदर की नकारात्मक उर्जा को दूर करता है और घर के अंदर सकारात्मक उर्जा को लाता है।

‌‌‌इस तीन टांगों वाले मेंढक को मनी फ्रॉग के नाम से भी जाना जाता है। आप इसको मार्केट से खरीद सकते हैं।यह अलग अलग कीमत पर उपलब्ध है।

आप इसको 300 रूपये से लेकर 2000 रूपये के बीच खरीद सकते हैं। इसके पैरों के नीचे बहुत सारे सिक्के होते हैं। ‌‌‌यह लड़की या फाइबर का बना होता है। आप इसको घर के दरवाजे के अंदर इस प्रकार से लगाएं कि यह ऐसे दिखें की घर के अंदर धन लेकर आ रहा है।

‌‌‌यदि पत्थर का बना आप मेंढक खरीद कर लाते हैं तो इसको गार्डन के अंदर भी रख सकते हैं।लेकिन आपको एक बात का हमेशा ही ध्यान रखना है कि आप इसे अपवित्र जगहों पर ना रखें ।

‌‌‌तीन टांगों वाले मेंढक के संबंध मे एक कथा मिलती है।कथा के अनुसार चीन के एक व्यक्ति को एक बार तीन टांगों वाला मेंढक मिला था। और उस मेंढक ने उस व्यक्ति को बहुत अधिक अमीर बना दिया था। ‌‌‌वह व्यक्ति  जब भी कहीं जाता तो वह मेंढक उसके कंधे पर बेठ कर जाता था।और रस्ते के अंदर वह आस पास के कुंओं के अंदर गिर जाता ।

 वह व्यक्ति मेंढक को वापस बुलाने के लिए कुए मे एक सिक्का डालता मेंढक उसको लेकर वापस उस व्यक्ति के पास आ जाता था। ‌‌‌यदि तीन टांगों वाले मेंढक के मुंह के अंदर सिक्का होतो । इसको सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

‌‌‌एक अन्य चीनी लोक कथा के अनुसार एक अमीर इंसान की पत्नी बहुत अधिक लालची थी।उसने अमरता के अमृत को चुरा लिया और उसे पी गई। उसे सजा के तौर पर मेंढक बना दिया गया था। अन्य कहानी के रूप के अनुसार उस महिला का पति ने उसको एक तीर मारा और उसके 3 पैर हो गए ।

‌‌‌इस कहानी के एक अन्य रूप के अनुसार मेंढक बहुत अधिक लालची होता है वह सोने के साथ यात्रा करता है। और सोना उसके चिपक जाता है। वह आकाश मार्ग से यात्रा करता है

‌‌‌मेंढक का पानी के अंदर छलांग लगाते देखना

दोस्तों यह मान्यता हर जगह तो नहीं है लेकिन कुछ जगह पर यह माना जाता है कि यदि कोई मेंढक को पानी के अंदर छलांग लगाते देखले तो उसका पूरी साल दुर्भाग्य रहता है। ‌‌‌मैंने मेंढक को पानी के अंदर छलांग लगाते देखा था लेकिन यह बहुत साल पहले की बात है। जिसकी वजह से इसके परिणाम मुझे ज्ञात नहीं हैं।

मेंढक का दूर जाता हुआ देखना

कुछ जगहों पर यह मान्यता है कि यदि आप किसी मेंढक को अपने से दूर जाता हुआ देखें तो यह संकेत देता है कि आप कुछ दोस्त खोने वाले हैं , हालांकि इसका सच्चाई से कोई लेनादेना नहीं है।

‌‌‌वंसत मे मेंढक को सूखी जमीन पर देखना

यदि आप वसंत मे पहली बार किसी मेंढक को सूखी जमीन के उपर बैठा देखते हैं तो यह संकेत देता है कि उसी वर्ष के दौरान आप जितने आँसू बहाएंगे, उतना ही मेंढक को दूर तैरने की आवश्यकता होगी।

कुएं में मेंढक अज्ञानता का प्रतीक

दोस्तों यदि आप किसी गडडे के अंदर किसी मेंढक को देखते हैं तो यह अज्ञानता का प्रतीक माना जाता है। हालांकि यह मान्यता कुछ ही जंगहों पर है।

‌‌‌मेंढक और सुरक्षित वापसी

जापान के लोग जब किसी यात्रा पर जाते हैं तो वे किसी भी छोटे से मेंढक को अपने पास ले जाते हैं। ताकि उनकी वापसी सुरक्षित हो सके । वे ऐसा मानते हैं। इस तरह की मान्यता भारत के अंदर शायद ही है।

‌‌‌अपने पर्स के अंदर मेंढक की प्रतीमा रखना शुभ

‌‌‌ऐसा माना जाता है कि पर्स के अंदर मेंढक रखने से पैसा हमेशा पर्स मे बना रहता है। वह कम खर्च होता है। एक तरह से पैसा को खर्च करने से बचाने का यह अच्छा उपाय है। इस उपाय को भारत के अंदर नहीं किया जाता है। जापान मे यह बहुत ही लोकप्रिय उपाय है।

‌‌‌मिस्र मे मेंढक के बारे मे मान्यता

मिस्र के अंदर महिलाएं आसान प्रसव के लिए मेंढक का बना ताबीज इस्तेमाल करती हैं। मृत व्यक्ति की आत्म का दुबारा जन्म करवाने के लिए मिस्र के लोग ममियों पर मेंढक से बने ताबीज बनाया करते थें।

पनामियन गोल्डन फ्रॉग्स की मान्यताएं

पनामा की यात्रा यदि आपने की है तो आपको पता होगा कि यहां पर हर जगह सुनहरे मेंढ़कों की छवियां अंकित की हुई हैं।कई लोग यह भी मानते हैं कि यदि आपने सुनहरे मेंढक को देखलिया तो आप बहुत सारे धन के स्वामी होंगे ।

 एडवर्ड ग्रिग संगीतकार रखता था अपने पास एक मेंढक

एडवर्ड ग्रिग 1843 – 1907 नामक एक प्रसिद्व संगीतकार हुआ करते थे । वे अपनी जेब के अंदर एक मेंढक रखा करते थे ।वे जहां पर भी जाते थे एक रबड़ का बना मेंढक अपने साथ लेकर जाते थे । उनका मानना था कि यह उनके लिए बहुत ही लक्की था।

‌‌‌मेंढक की जीभ सच बोलने के लिए

वैसे यह टोटका तो भारत के अंदर भी तंत्र के रूप मे प्रचलित है।यदि किसी स्त्री से सच बुलाना हो तो उसके सोने के बाद मेंढक की जीभ को उसकी ‌‌‌छाती पर रखदेना चाहिए । हालांकि यह काम करता है या नहीं इस बारे मे नहीं पता ।

‌‌‌घर मे मेंढक की प्रतीमा को ठीक तरीके से रखें

‌‌‌आप जहां पर भी मनी फॉग को रखते हैं । वह स्थान अच्छे से साफ होना चाहिए । उसके आस पास गंदगी नहीं फैलाना चाहिए । इसके अलावा आप इसको फर्श पर या खिड़की के अंदर ना रखें ।‌‌‌

आप इसको बहुत उपर ना रखें क्योंकि ज्यादा उपर रखना पैसे की आपसे पहुंच दूर कर सकता है। इसको ऐसे स्थान पर रखें जो कम से कम आप के सिर के जितना उंचा हो ।‌‌‌घर मे मेंढक आप उस स्थान पर रख सकते हैं जहां पर आपके वितिय कागज पड़े हों ।

‌‌‌घर मे मेंढक का रखना नकारात्मक उर्जा के प्रवेश को रोकता है

‌‌‌जिन घरों के अंदर खराब महौल होता है वे नकारात्मक उर्जा को आकर्षित करती हैं। घर के सामने एक मेंढक रख देने से घर के अंदर धन तो आता ही है।

इसके अलावा घर मे नकारात्मक उर्जा का प्रेवश बंद हो जाता है।जैसा कि हमने बताया आपको घर के बाहरी दरवाजे पर एक मेंढक को इस प्रकार से रखना चाहिए ताकि ‌‌‌उसका मुंह अंदर की ओर रहे ।

‌‌‌वैसे तो आप इस मेंढक को बिना सोने के सिक्के के रख सकते हैं।लेकिन यदि आप इसका अच्छा प्रभाव चाहते हैं तो मेंढक को एक कटोरे के अंदर सोने के सिक्कों के साथ रखें ।

‌‌‌वैसे तो आप 3 इंच लंबे और 3 इंच चौड़ा एक ही मेंढक रख सकते हैं। लेकिन जहां पर एक साथ कई परिवार रहते हैं वहां पर आप एक से अधिक मेंढक एक साथ रख सकते हैं।

‌‌‌इनके अलावा आप अपने कार्यालय के अंदर भी एक मेंढक को रख सकते हैं लेकिन इसको इस प्रकार से रखना चाहिए कि लोगों की नजर उस पर नहीं पड़े ,नहीं तो लोग सोचेंगे कि आप उनसे केवल पैसा ही चाहते हैं।

स्पेन का गुडलक फ्रॉग

ग्रैन मैड्रिड कैसीनो के गेट के बगल में, एक बड़ा और प्रतीत होता है कि बाहर का मेंढक खड़ा है। एलादियो डी मोरा ने इस कास्य मूर्ति को बनाया था।

फ्रांस का यह कैसिनों 100 साल पहलें बंद हो गया था। क्योंकि उस समय के शाशक के द्वारा इसके अंदर जुए की मनाही थी।‌‌‌यहां के लोग यह मानते हैं कि मेंढक भाग्य का प्रतीक है । इस तरह की मान्यता इसलिए बनी क्योंकि मेंढक पानी के आस पास पाये जाते हैं। और पानी जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक तत्व माना गया है।

‌‌‌इस मेंढक के उपर अनेक प्रकार की आक्रति चित्रित की गई हैं। जैसे एक चार पत्ती घास, सात नाखूनों ‌‌‌की घोड़े की नाल, खरगोश, डॉल्फ़िन, हाथी, उल्लू, झाड़ू, चुड़ैल , हथेली में एक आँख के साथ एक खुला हाथ, अंगूठे के साथ एक मुट्ठी और लाल सींग।   कुंजी, डॉलर का प्रतीक, यूरो और पाउंड, सितारा, चाँद, हिप्पी प्रतीक, यिन-यांग, आंख, एक एक्स, चिकन की हड्डी, हिंदू ओम, अनन्तता ‌‌‌का प्रतीक ।

मेंढक को मारने से क्या होता है इस्लाम धर्म

‌‌‌इस्लाम धर्म के अनुसार मेंढक को नहीं मारना चाहिए । यह बिल्कुल गलत है। इस्लाम के अंदर मेंढक को मारना जायज नहीं है। इस संबंध मे एक कहानी मिलती है कि जब अल्लाह के नबी को उनके दुश्मनों ने आग मे फेंकने की कोशिश की तो ‌‌‌ अल्लाह के बंदों ने नबी को बचाने की कोशिश की ।

इन बंदों के अंदर एक मेंढक भी था। कहा जाता है कि मेंढक ने दरिया से पानी अपने मुंह के अंदर भरा तो दरिया ने पूछा कि तुम आज यह पानी किसके लिए ले जा रहे हो तो ‌‌‌मेंढक ने कहा कि मैं अल्लाह के नबी के लिए पानी लेकर जा रहा हूं ताकि उस आग को बुझा सकूं । मेंरी इतनी औकात नहीं है कि ज्यादा पानी ले जा सकूं ।

‌‌‌इसके अलावा यह भी बताया गया है कि मेंढक की टर्र टर्र की आवाज को शुभ माना गया है । क्योंकि यह अपनी आवाज से अल्लाह की इबादत करता है।

‌‌‌इस तरह से हम कह सकते हैं कि मेंढक हर प्रकार से शुभ होता है। क्योंकि दुनिया के लगभग हर जगह पर मेंढक को शुभ ही माना गया है।

मेंढ़क का घर मे आना कैसा होता है चीन मे

जैसा कि आपको उपर बताया गया है , कि चीन के अंदर भी मेंढ़क को घर मे आना काफी अच्छा माना जाता है। यह माना जाता है , कि इससे आपके घर के अंदर सौभाग्य आता है। यह घर के अंदर समृद्धि को लेकर आता है। सुख और शांति को लेकर आने वाला होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। चीनी संस्कृति में मेंढक का महत्व कई सदियों से रहा है। प्राचीन चीनी मान्यताओं के अनुसार, मेंढक को चंद्रमा का दूत माना जाता था। चंद्रमा को धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

चीनी वास्तुशास्त्र के अनुसार मेंढ़क को पूर्व दिशा के अंदर रखना काफी अधिक शुभ माना जाता है।पूर्व दिशा को धन और समृद्धि का क्षेत्र माना जाता है।

छछूंदर का घर में आना ‌‌‌असली सच्चाई क्या है?

उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ good luck or bad luck by owl

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।