खाने मे बाल आने के दमदार 10 मतलब जानकर आप दंग रह जाएंगे

खाने में बाल आना बहुत ही आम बात होती है।आपके खाने के अंदर भी कई बार बाल आ चुका होगा । और उसके बाद आपका खाने का मूड भी चौपट हुआ होगा ।‌‌‌बहुत से लोग खाने मे बाल आने पर महिलाओं पर गुस्सा हो जाते हैं।उनको तो यही लगता है कि महिलाएं जानबूझ कर खाने के अंदर बाल डाल रही हैं। कई पुरूष तो कुछ ज्यादा ही गुस्सेल होते हैं। वे तो खाने मे बाल आने पर अपनी पत्नी को ही मारने लग जाते हैं।

खाने में बाल निकलने का मतलब ‌‌‌

‌‌‌लेकिन इसके विपरीत मेरे जैसे भी बहुत से लोग हैं जो खाने मे बाल आने पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं करते हैं । चुपके से बाल को निकाल कर फेंक देते हैं ।

वैसे भी किसी को कुछ कहने का फायदा नहीं है । क्योंकि किसी ने इसको जानबूझ कर नहीं डाला है।‌‌‌वैसे दोस्तों खाने के अंदर बाल का गिरना बहुत ही आम बात होती है। और यह कई तरीकों से गिर सकता है। यदि आप सावधानी रखेंगे तो आप खाने के अंदर बाल गिरने से बचा सकते हैं।

Table of Contents

खाने में बाल निकलने का मतलब ‌‌‌आपका भोजन स्वादिष्ट है

‌‌‌खाने मे बाल निकलने का मतलब यह होता है कि आपका भोजन स्वादिष्ट है। इस बात को हम खुद कई बार नोटिस कर चुके हैं।जब कभी भी मुझे भोजन स्वादिष्ट लगता था तो बाल निकल जाता था जिससे सारा मजा किर किरा हो जाता । हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि स्वादिष्ट भोजन के अंदर ही बाल निकले लेकिन आम ‌‌‌भोजन की तुलना मे किसी स्वादिष्ट भोजन के अंदर बाल निकलने के चांस बहुत अधिक होते हैं।

‌‌‌हालांकि इसके पीछे क्या कारण है ? इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।

खाने में बाल निकलने से क्या होता है ?

‌‌‌दोस्तों अक्सर यह माना जाता है कि खाने के अंदर बाल होना अशुभ होता है। इस बात को हम सभी मानते हैं। लेकिन यह भी बताया गया है कि खाने मे बाल मिलने पर परेशानी आती है। हालांकि हम इस बात से सहमत नहीं हैं।

कुछ ही दिन पहले हमारे भी खाने के अंदर बाल आ गया था। ‌‌‌हालांकि यदि हम परेशानी की बात करें तो कोई भी परेशानी आज तक नहीं आई है। हमने उस बाल को पहले ही निकाल कर फेंक दिया  । मुझे लगता है कि यह मान्यता भी दूसरी मान्यताओं की तरह कम ही सच है।

‌‌‌थाली मे बाल निकलना राहू कमजोर

इसके अलावा ज्योतिष के अंदर बालों को राहू से जोड़कर देखा जाता है।यदि किसी व्यक्ति की भोजन की थाली के अंदर बाल निकलता है तो ऐसा माना जाता है कि उसकी कुंड़ली मे राहू की दशा कमजोर है।

‌‌‌यदि कुंड़ली के अंदर राहू की दशा खराब हो जाती है तो बाल गिरने और सफेद होने लग जाते हैं । ऐसा माना गया है।

खाने में बार बार बाल आना

‌‌‌यदि आपके खाने के अंदर बार बार बाल आ रहा है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।हां खाने मे बाल आना अच्छा नहीं होता है। इसको अशुभ माना जाता है लेकिन इन मान्यताओं की सफलता का प्रतिशत लगभग 30% से भी कम होता है। अधिकतर केसों मे यह आम बात होती है। ‌‌‌मेरे पास कई बार खाने के अंदर लगातार दो या तीन दिनों तक बाल आ जाते हैं और मैं इनके उपर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं । यह सब अधिकतर फालतू होते हैं।‌‌‌दोस्तों फिर भी यदि आप मानते हैं तो खाने के अंदर बाल आना निम्न लिखित परेशानियों के बारे मे बताता है।

‌‌‌आपका लोस हो सकता है

दोस्तों बार बार खाने के अंदर बाल आना यह बताता है कि आपको कोई ना कोई आर्थिक नुकसान होने वाला है।हालांकि यह हर बार हो आवश्यकत नहीं होता है। यह सिर्फ मान्यता है। सच्चाई है या नहीं यह तय करना आपका काम है।

‌‌‌आपके घर मे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने का संकेत

दोस्तों खाने के अंदर बाल आना यह भी बताता है कि आपके घर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने वाले हैं। इसके अंदर कई उपकरण हो सकते हैं जैसे मोबाइल ,टीवी या कोई फेन ,कूलर आदि ।

‌‌‌इसके अलावा खाने के अंदर बाल आने के नुकसानों के बारे मे हमने आपको उपर के दो बिंदुओं मे भी बताया है।

‌‌‌खाने मे बाल होना नगेटिविटी

‌‌‌खाने मे बाल होना नगेटिविटी

दोस्तों कुछ ज्योतिषी यह बात भी कहते हैं कि खाने के अंदर बाल आना नगेटिविटी को बताता है। मतलब आप अधिक नगेटिविटी का शिकार हैं। और आपको इसको दूर करने का प्रयास करना चाहिए । इसके अलावा वे ज्योतिषी इसके कुछ लक्षण बताते हैं ,जैसे मन अशांत होना और किसी काम के अंदर  ‌‌‌मन ना लगना ।वे इसका उपाय बताते हुए कहते हैं कि आपको दिन मे दो बार नहाना होगा । इसके अलावा भी बहुत कुछ बताते हैं लेकिन मुझे लगता है यह सब फालतू की बातें हैं। मेरे खाने के अंदर बाल आया लेकिन मैं हर वक्त भगवान का नाम जपता रहता हूं । और मेरा मन हमेशा शांत ही रहता है। ‌‌‌हालांकि आप मानने को तो यह भी मान सकते हैं।

‌‌‌खाने मे बाल को दूर करने के उपाय के बारे मे यह बताया गया है कि आप दिन मे दो बार स्नान करें और खाना खाने से पहले अपने मुंह के अंदर एक तुलसी का पत्ता रख सकते हैं। इसके अलावा आप ‌‌‌खाना खाने से पहले भोग भगवान का नाम लेकर उनको अर्पित कर सकते हैं। इससे खाना पवित्र हो जाता है।

‌‌‌इसके अलावा खाने मे बाल आने से कौवे को रोटी देनी चाहिए और गाय को रोटी देनी चाहिए ।इससे खाने मे बाल आना अपने आप ही रूक जाएगा । ऐसा माना जाता है।‌‌‌इसके अलावा आप अपने घर के अंदर लोबान से धुंआ करें । इससे भी काफी फायदा होगा ।

‌‌‌खाने मे बाल आना इस्लाम

इस्लाम के अंदर शकुन शास्त्र को नहीं माना जाता है। हालांकि इस बात का बहुत से लोगों को ज्ञान नहीं है। हालांकि जो लोग मुस्लिम हैं और उनके खाने के अंदर बाल आ जाता है।

उनको यह अपशकुन नहीं लगता है। क्योंकि इस्लाम के अंदर माना जाता है कि जो कुछ होता है वह अल्लाह की मर्जी‌‌‌ से होता है। इस वजह से  यदि किसी के साथ कुछ बुरा होने वाला है तो हम उसको रोक नहीं सकते हैं।

‌‌‌खाने मे बाल आने से कैसे रोकें ?

‌‌‌दोस्तों यदि आपके खाने के अंदर बाल आते हैं तो आप उनको कैसे रोक सकते हैं? इस बारे मे ज्योतिषी उपाय तो हम पहले ही बता चुके हैं। लेकिन अब हम आपको खाने मे बाल आने से रोकने के वैज्ञानिक उपाय बताते हैं। जो आपके खाने मे बाल को रोकने मे मदद करेगें ।

‌‌‌आटे को छान कर रोटी बनाएं

यदि रोटियों के अंदर बाल आ रहा है तो आटे को अच्छी तरह से छान कर रोटी बनानी चाहिए । बहुत बार जो लोग घर से दूर रहते हैं वे बिना आटे को छाने की रोटी बना लेते हैं। जिसकी वजह से आटे के अंदर मौजूद बाल रोटी के साथ खाने मे भी आ जाता है।

‌‌‌खाने को ढककर रखें

दोस्तों कई बार जब हम खाना बनाते हैं और उसके बाद गलती से उसको खुला छोड़ देते हैं।ऐसी स्थिति के अंदर आस पास उड़ने वाले बाल सब्जी के अंदर या रोटी मे गिर सकते हैं। यदि आप ढककर रखेंगे तो ऐसा नहीं होगा ।

‌‌‌खाना बनाते समय अपने बालों को ढक कर रखें

यदि खाना स्त्री बनाती है या पुरूष दोनों को अपने बालों को ढक कर रखना चाहिए ।कुछ पुरूष और महिलाओं के बाल बहुत अधिक झड़ते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर खाने मे बाल गिरना बहुत आम होता है। सावधानी बरतने से बचा जा सकता है।

‌‌‌बर्तन को अच्छी तरह से साफ करके खाना डालें

बहुत बार खाने के अंदर तो बाल नहीं होता है। वरन हम जिस बर्तन के अंदर हम खाना लेते हैं ।उसके अंदर बाल होता है। जिसको पहले हम नहीं देखते हैं और बादमे पता चलता है कि खाने मे बाल है।‌‌‌इसलिए खाना थाली के अंदर डालने से पहले चैक करें की थाली मे कोई कचरा या बाल तो नहीं है ?

‌‌‌खाने मे बाल आने से जुड़ी कहानी

‌‌‌खाने मे बाल आने से जुड़ी कहानी

दोस्तों वैसे तो खाने मे बाल आने के उपर अनेक प्रकार की कहानियां आपको मिल जाएंगी । इसी प्रकार की एक कहानी का प्रचलन हमारे यहां पर है।हालांकि इस प्रकार की काहानियों का सत्यता से कोई कनेक्सन हो इसका तो पता नहीं लेकिन खाने मे बाल आने के परिणामों के बारे मे यह ‌‌‌अच्छे से बताती हैं।

‌‌‌प्राचीनकाल की बात है । एक बूढ़ी महिला व्रत किया करती थी। जब उसने व्रत को शाम को तोड़ा तो सबसे पहले उसने अपने भगवान को भोग लगाया और जैसे ही खाना खाने लगी । पहले ही गासिया के अंदर खाने मे बाल आ गया । उसने यह माना कि उससे कुछ गलती हो गई है।‌‌‌और उसने खाना वहीं छोड़ा और भगवान से क्षमा मांगी ।‌‌‌उसके बाद उसने खाना खालिया। कुछ समय बाद उसकी घर की बकरी घर मे आई तो पता चला कि एक बकरी कम हो गई।‌‌‌तब महिला को पता चला कि खाने मे बाल आने का यही संकेत था कि उसकी बकरी गायब हो गई है।

‌‌‌उसके बाद उसने अगली बार  व्रत किया तो उसने शाम को भगवान को भोग लगाया और खाना खाने के लिए बैठी । वैसे ही उसके भोजन मे बाल आ गया । वह महिला अब समझ चुकी थी कि कुछ अच्छा नहीं होगा । उसने पहले तो सोचा की उसकी बकरी गुम हो सकती हैं लेकिन जब आस पास के लोगों को यह कहते सुना की नदी बहुत उफान पर है।‌‌‌और बाढ़ आने का खतरा है। तो महिला को यकीन हो गया कि वह जब व्रत करती है तो बाल आता है तो बुरा होता है। और उसके बाद उसने भोजन को अपने साथ लिया और तेजी से घर को छोड़कर दूर पहाड़ों पर चली गई ।

‌‌‌जब लोगों ने उसको पहाड़ों पर बैठे देखा तो पूछा कि तुम यहां पर कैसे बैठी हो । तो उसने जवाब दिया कि नदी मे बाड़ आने वाली है। हालांकि लोग इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं थे । और हंस कर उसकी बात को टाल देते है। कुछ समय बाद जब अंधेरा हुआ तो नदी का पानी किनारे तोड़ता हुआ गांव मे आ गया । पूरे गांव ‌‌‌के लोग पहाड़ों की तरफ भाग रहे थे। महिला को समझ मे आ चुका था कि उसके भोजन मे दो बार बाल आने का मतलब क्या हुआ ? । यदि भगवान पहली बार ही उसे समझाने की कोशिश करते तो वह शायद नहीं बच पाती । इसी लिए तो भगवान ने यह चमत्कार दिखाया था ।।कि उसका निणर्य अटल होता है।

खाने में बाल आना बुरा या अच्छा ?

दोस्तों यदि आप शकुन को मानते हैं तो खाने मे बाल आना आपके लिए अच्छा नहीं है। लेकिन यदि आप इन चीजों को नहीं मानते हैं तो खाने मे बाल आना बुरा और अच्छा नहीं है।

‌‌‌हम कभी भी नहीं कहते कि आपको इन चीजों को मानना चाहिए या नहीं ? बस आपको इन चीजों की जानकारी होनी चाहिए । यही हमारा मकसद है।

चीनी पम्पराओं के अनुसार खाने मे बाल आना

दोस्तों यदि हम चीनी पम्पराओं के अनुसार बात करें , तो आपको बतादें कि खाने मे बाल आने के कई सारे मतलब हो सकते हैं।चीनी लोगों के अनुसार यदि खाने के अंदर बाल आता है , तो

यदि खाने मे बाल आ जाता है। तो इसका मतलब यह है कि आपका भाग्य अच्छा नहीं चल रहा है। और आपका समय खराब चल रहा है। इसलिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है।

इसके अलावा खाने के अंदर बाल आने का मतलब यह होता है , कि आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। और आप जल्दी ही बीमार पड़ सकते हैं।

इसके अलावा यह भी माना जाता है कि खाने के अंदर बाल आना जीवन के अंदर परेशानी के आने के बारे मे संकेत देता है।

अफ्रिका मे खाने मे बाल का आना शुभ अशुभ

दोस्तों खाने मे बाल आने के संबंध मे अफ्रिका के अंदर कुछ अलग ही तरह की मान्यताएं प्र​चलित हैं। वहां पर जैसे यदि आप खाना खा रहे हैं । और खाने के अंदर यदि आपका ही बाल आता है , तो इसको शुभ माना जाता है।ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति को धन, समृद्धि और लंबी आयु प्राप्त होती है। इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि इससे व्यक्ति के भाग्य में भी सुधार होता है। और वहीं यदि आप खाना खा रहे हैं । और उस खाने के अंदर किसी और का बाल आ जाता है ​तो इसको अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यह संकेत देता है कि बीमारी आ सकती है। दुर्भाग्य और बुरा होने के बारे मे बताता है।

मकड़ी शरीर पर गिरना ,मकड़ी शुभ या अशुभ संकेत

मेंढक का घर में आना ‌‌‌कैसा होता है जी अच्छा या बुरा ?

छछूंदर का घर में आना ‌‌‌असली सच्चाई क्या है?

This Post Has 3 Comments

  1. Rashmi

    nice information keep it up

  2. Shekhar

    Nice imfarmation

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।