कान में बाल होना शुभ या अशुभ कैसा होता है जान लें

kaan me baal hona shubh ya ashubh कान में बाल होना शुभ या अशुभ  के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। दोस्तों बहुत से लोगों के कान के अंदर बाल होते हैं। यदि आपके कान के अंदर बाल हैं , तो फिर इसके कुछ संकेत हो सकते हैं। यहां पर हम आपको कान मे बाल होने के संकेत के बारे मे बताने वाले हैं। कान मे बाल होने के अलग अलग संकेत होते हैं। जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।सामुद्रिकशास्‍त्र  के अंदर इस तरह की चीजों का उल्लेख मिलता है। सामुद्रिकशास्‍त्र  के अंदर यह उल्लेख मिलता है , कि आप किस तरह से किसी इंसान को देखकर उसके बारे मे जान सकते हैं। उसके शरीर के लक्षण सब कुछ बताते हैं। तो उसी तरह से हम कान मे बाल देखकर उस इंसान के बारे मे कुछ बातें जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे

Table of Contents

कान में बाल होना शुभ या अशुभ  ऐसे लोग दूसरों को प्रभावित करते हैं

दोस्तों माना जाता है , कि जिस इंसान के कान मे बाल होते हैं , वे दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। मतलब इस तरह के लोग जंहा पर भी जाते हैं , वहां पर यह दूसरों को काफी आसानी से प्रभावित कर देते हैं , जोकि एक तरह से अच्छी बात होती है। आप इस बात​ को समझ सकते हैं। कान मे बाल होना एक तरह से आपके अंदर एक प्रकार की प्रभा​वशीलता होने के बारे मे संकेत देता है। जोकि अच्छी बात होती है। होता है ना कि यदि किसी को कुछ कला आती है , और वह जंहा पर  भी जाता है , तो अपनी कला से सब कुछ मोहित कर लेता है।

कान में बाल होना शुभ या अशुभ  जिनके कान मे बाल होते हैं वे होते हैं भाग्यशाली

दोस्तों मान्यता के अनुसार जिन लोगों के कान मे बाल होते हैं, वे काफी भाग्यशाली होते हैं। इसका अर्थ यह है , कि यह लोग जो भी काम करते हैं , उसके अंदर इनको सफलता काफी जरूर मिलती है। जब आपके साथ आपका भाग्य होता है , तो फिर आपका कोई भी काम असफल नहीं हो सकता है। कान मे बाल वाले लोग जिस भी काम मे हाथ डालते हैं , उसके अंदर सफलता के चांस काफी बढ़ जाते हैं।

कान मे बाल होने का मतलब आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी

यदि हम कान मे बाल होने के बारे मे बात करें , तो यह पूरी तरह से शुभ होता है। इसका एक अर्थ यह भी है , कि अब आपके पास धन की ​कोई भी कमी नहीं होगी । मतलब आपके पास धन आता रहेगा । आप जो भी काम करते हैं , वह चलता रहेगा । वैसे भी आपको पता ही है , कि आजकल बिना धन के कुछ हो नहीं सकता है। यदि आपके पास धन नहीं है , तो आप दो कदम भी नहीं चल सकते हैं।

कान मे बड़े बाल का होना होता है शुभ और छोटे बाल का होना होता है अशुभ

kaan me baal hona shubh ya ashubh

दोस्तों मान्यता के अनुसार यदि किसी के कान के अंदर बड़े बाल हैं , तो यह उसके लिए पूरी तरह से अच्छा संकेत होता है। लेकिन यदि कान के अंदर बाल छोटे हैं , तो यह एक तरह से अच्छा संकेत नहीं होता है। इसका मतलब यह है , कि आपको कड़ी मेहनत करनी होगी । लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलेगी । आप इस बात को समझ सकते हैं । हालांकि निराश होने की जरूरत नहीं है। आपको किसी जानकार से परामर्श लेेना चाहिए ।

भगवान मे गहरी आस्था रखते हैं यह लोग

दोस्तों कान के अंदर बाल वाले लोगों की खासियत यह भी होती है , कि यह लोग भगवान को मानने वाले होते हैं। और यह भगवान पर भरोशा करते हैं। इनका मानना होता है , कि यह जो कुछ भी हो रहा है , वह बस भगवान की वजह से हो रहा है।

तो दोस्तों कान मे बाल होना शुभ या अशुभ ? इसके बारे मे हमने जाना । अब हम आपको यहां पर बता रहे हैं , कि कान से जुड़ी कुछ चीजें जिससे कि आप यह पता लगा सकते हैं , कि अमुक इंसान कैसा हो सकता है ? इसके बारे मे जानकारी ले सकते हैं।

सिर के सपीप कान होने का मतलब

यदि किसी इंसान के सिर के बहुत समीप या फिर चिपे हुए कान दिखाई देते हैं , तो इसका मतलब यह है कि वह इंसान काफी अधिक भावुक होता है। या जल्दी ही भावुक हो जाता है। हालांकि इस तरह का इंसान जरूरत पड़ने पर सहासी भी हो सकता है। इसलिए इस तरह के इंसान को कमजोर समझने की गलती आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए । आप इस बात को समझ सकते हैं।

बड़े कान का होना होता है शुभ

दोस्तों कई जगहों पर यह भी मान्यता मौजूद है , कि यदि कोई बड़े कान का होता है , तो उसके  पास धन की कोई भी कमी नहीं होती है। यदि आप भी बड़े कान के हैं , तो हो सकता है , कि आपके उपर भी यह बात लागू हो सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

लंबे और मांसल कानों वाले इंसान

दोस्तों यदि किसी इंसान के कान लंबे हैं। और मांसल हैं , तो यह भी एक तरह से अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि इस तरह के लोग तरह तरह के सुख भोगते हैं , और यह हमेशा काफी सुखी रहते हैं। जीवन मे इनको हर तरह का सुख मिल जाता है। कुल मिलाकर यह शुभ होता है।

कान मे नसें दिखाई देना शुभ या अशुभ

यदि किसी इंसान के कान के अंदर नसें दिखाई देती हैं , तो यह एक तरह से शुभ नहीं होता है। इस तरह के इंसान से आपको दूर रहना चाहिए । क्योंकि यह इंसान हिंसक स्वाभाव का होता है। और वह आपको चोट पहुंचा सकता है। कान मे नसें दिखाई देना अशुभ होता है।

मुलायम और सुंदर कान का होना

यदि किसी इंसान के कान काफी अधिक मुलायम हैं , और सुंदर हैं , तो इसका मतलब यह है , कि वह इंसान अपने जीवन के अंदर सभी तरह के सुख को प्राप्त करने मे सक्षम होगा । यह उसके लिए बहुत ही बड़ा शुभ संकेत होता है।

चूहे जैसे कान होना

चूहे के कान तो आपने देखें ही होंगे । यदि किसी इंसान के चूहे जैसे कान होते हैं , तो यह एक तरह से शुभ संकेत होता है। इसका मतलब यह है , कि इस तरह का इंसान काफी अधिक बुद्धिमान होता है। इस तरह के इंसान जो भी काम करते हैं , वे उस काम को काफी बुद्धिमानी के ढंग से करते हैं।

कुरूप कान का होना

दोस्तों यदि किसी इंसान का कान कुरूप होता है। और यह जरा भी अच्छा नहीं दिखाई देता है , तो फिर यह सही नहीं होगेा । और इसका मतलब ही अशुभ होता है। इसका अर्थ यह है कि इस तरह का इंसान अल्पायु होता है । और काफी अधिक गरीब होता है।

कान में बाल होना शुभ या अशुभ

आपको बतादें कि यह सिर्फ मान्यताएं हैं , जरूरी नहीं होता है , कि यह हर जगह पर सही ही हो लेकिन ऐसा बस माना जाता है।

कान बड़े हों लेकिन छिद्र छोटा होना

दोस्तों यदि किसी इंसान के कान बड़े होते हैं। लेकिन यदि उनके छिद्र छोटे होते हैं , तो यह एक तरह से शुभ संकेत ही होता है। इसका मतलब यह है , कि उस इंसान का भाग्य अच्छा रहने वाला है , और वह एक राजा की तरह जिदंगी जीने वाला है।

चपटे कान का होना

दोस्तों यदि किसी इंसान के कान काफी अधिक चपटे होते हैं। तो यह माना जाता है , कि वह इंसान अपने जीवन के अंदर काफी अधिक सुख भोगता है। कुल मिलाकर यह एक तरह से काफी अच्छा माना जाता है।

कान में बाल होना शुभ या अशुभ  ? और कान मे बाल होने के बारे मे कान के आकार के हिसाब से इस लेख के अंदर हमने यह जानने का प्रयास किया है कि किस तरह से इंसान के गुण हो सकते हैं। अब इससे जुड़े कुछ सवाल हम लेलेते हैं।

क्या कान के बालों की मान्यताएं सच होती हैं ?

देखिए यह सब मान्यताएं हैं , जोकि 80 फीसदी तक सच हो सकती हैं। बाकि 20 फीसदी तक गलत भी हो सकती है। हालांकि कान मे बाल होने की मान्यता के बारे मे पता नहीं है। लेकिन पैर मे खुजली होने पर यात्रा पर जाना होता है। यह मान्यता मेरी 100 फीसदी सच हुई है। तो इसका मतलब शायद यह मान्यताएं भी काफी हद तक सच हो सकती हैं।

क्या कान के आकार को स्वाभाव से जोड़ कर देखा जाना चाहिए ? विज्ञान इसको नहीं मानता ?

देखिए बार बार विज्ञान विज्ञान करने से कोई फायदा नहीं होता है। हर चीज एक विज्ञान है , लेकिन आप उसके अर्थ को नहीं समझ पाते हैं , तो इसके अंदर विज्ञान की गलती नहीं है। इसलिए कान मे बाल होने या फिर इसी तरह की दूसरी चीजों के पीछे भी एक विज्ञान छिपा हो सकता है। आपको समझने की जरूरत है। उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

Leave a Reply

pandit ram prasad

‌‌‌पंडित राम प्रसाद पूजा और तंत्र मंत्र के बारे मे जानकारी रखते हैं। यह एक मंदिर के अंदर रहते हैं और वहीं पर हनुमानजी की पूजा करते हैं। और लोगों को हनुमानजी की कृपा से दुख दर्द से छूटकारा दिलाते हैं। तंत्र और मंत्र के अंदर यह विशेषज्ञ हैं। और ज्योतिष की जानकारी भी रखते हैं । तंत्र मंत्र के ‌‌‌अंदर इनको लगभग 20 साल का अनुभव है। इनके यहां पर काफी अधिक भगत गण आते हैं। और अपने कष्टों से मुक्ति को प्राप्त करते हैं।