वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है Head of Forest Forces (HoFF)

‌‌‌दोस्तों वन विभाग के अंदर वैसे तो कई सारे अधिक कारी होते हैं। लेकिन यदि हम वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है कि बात करें तो वन विभाग का सबसे पॉवर फुल अधिकारी के पद का नाम DFO Forest Officer होता है। ‌‌‌लेकिन यह मात्र किसी डिविजन के लिए ही होता है। और इसके उपर भी एक अधिकारी होता है। और इस पद पर रहने वाले इंसान के अंदर कई सारी शक्तियां मिल जाती हैं ।

वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है

 इस लेख के ‌‌‌अंदर हम DFO के बारे मे विस्तार से जानकारी पढ़ेंगे । ‌‌‌इसके अलावा  Divisional Forest Officer (DFO), Conservator of Forests (CF) and Principal Chief Conservator of Forests (PCCF) और Head of Forest Forces (HoFF) भी वन विभाग के अंदर होते हैं।

वह भारतीय वन सेवा (IFS) भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। अन्य दो अखिल भारतीय सेवाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) हैं।इसका गठन वर्ष 1966 में भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1951 के तहत किया गया था।

वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है

‌‌‌वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी Head of Forest Forces (HoFF) होता है। और यह केवल राज्य लेवल के लिए होता है। इसका मतलब यह है कि यह हर राज्य के लिए अलग अलग होते हैं। Divisional Forest Officer (DFO) किसी राज्य के अंदर बनाई गई डिविजन के लिए काम करता है।

HoFF) भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सर्वोच्च रैंकिंग वाला भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी है।भारतीय राज्य में वन विभाग का प्रमुख होता है और राज्य के वरिष्ठतम प्रधान प्रधान मुख्य वन संरक्षक में से राज्य मंत्रिमंडल द्वारा चुना जाता है। इसका पद पुलिस के प्रमुख के बराबर होता है।

‌‌‌1867 में इम्पीरियल फ़ॉरेस्ट सर्विस का गठन किया था। और बाद मे इसको 1935 द्वारा प्रांतीय सूची में स्थानांतरित कर दी गई थी, और बाद में इम्पीरियल फ़ॉरेस्ट सर्विस में भर्ती बंद कर दी गई थी।

भारतीय वन सेवा (कैडर) नियम, 1966 के नियम 6 के अनुसार IFS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दो क्रम मे होते है। जिसके अंदर

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और राज्य की प्रतिनियुक्ति आते हैं।‌‌‌आप नीचे दी गई लिस्ट के अंदर वन विभाग के प्रमुख बड़े पदों के नाम और उनकी लगभग सैलरी देख सकते हैं। सैलरी पुरानी अपडेट है। और नई के बारे मे अभी सही सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।

‌‌‌भारतिए वन विभाग के पद
Grade Position/ ‌‌‌पद Position/ ‌‌‌पद ‌‌‌इनकम मंथली
Apex Scale (Pay level 17) Principal Chief Conservator of Forests (Head of Forest Force) Director General of Forests ₹2,25,000
HAG+ Scale (Pay level 16) Principal Chief Conservator of Forests Additional Director General of Forests ₹2,05,400
HAG scale (Pay level 15) Additional Principal Chief Conservator of Forests ₹2,00,000
(Above Super Time Scale) Chief Conservator of Forests Inspector General of Forests ₹1,75,000
Super Time Scale Conservator of Forests  Deputy Inspector General of Forests ₹1,50,000
Selection Grade Deputy Conservator of Forests  Assistant Inspector General of Forests ₹1,18,500
Junior Administrative Deputy Conservator of Forests Assistant Inspector General of Forests ₹78,800
Senior Time Scale (Pay level 11) Deputy Conservator of Forests Assistant Inspector General of Forests ₹67,700
Junior Time Scale Probationary Officer/Assistant Conservator of Forests/Asst. Dy. Conservator of Forests/Range Forest Officer Assistant Inspector General of Forests ₹56,100

वन विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है इसके बारे मे आप जान ही चुके हैं।वैसे तो वन विभाग के हर अधिकारी का अपना पॉवर और रोल होता है। लेकिन इन सबके बारे मे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। ‌‌‌हालांकि इस बारे मे अधिक जानकारी वन विभाग और उसकी सर्विस से जुड़ी किताबों के अंदर उपलब्ध है। जो अभी हमारे पास नहीं है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।