अपने epf खाते का बैलेंस चैक करने के 3 आसान तरीके

यदि आप किसी पाईवेट कम्पनी के अंदर काम करते हैं तो आपको EPF के बारे मे पता होगा । पीएफ सैलरी का 12 प्रतिशत कटता है। इस लेख के अंदर हम आपको अपने PF खाते का बैलेंस चैक करने का तरीका बता रहे हैं।

अपने epf  खाते का बैलेंस चैक करने के 3 आसान तरीके

1. Mobile app ‌‌‌की मदद से

‌‌‌इस तरीके से पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर के अंदर जाना होगा । और सर्च बाक्स के अंदर ईपीएफ सर्च करें तो आपको उपर ही एक एप दिख जाएगा । इसको डाउनलोड करलें । ‌‌‌उसके बाद जब आप इसको open करेंगे तो बैलेंस चैक का option आएगा ।

आपको उस पर ओके करना है। फिर अपना una नम्बर डालना होगा और नीचे अपना मोबाईल नम्बर डाल दें। ‌‌‌इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना बैलेंस जान सकते हैं।

2.miss call ‌‌‌की मदद से

Epf balance inquiry number 01122901406 ‌‌‌है। ‌‌‌यह बहुत ही आसान तरीका है। आप दिये गए मोबाईल नम्बर पर अपने ‌‌‌रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से मिश कॉल करें । तो 10 सैकिंड बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा । जिसके अंदर आपके पीएफ अकाउंट के अंदर कितना पैसा है। सारी डिटेल आ जाएगी ।

3. online balance check

‌‌‌आप UNA और पासवर्ड की मदद से epf अकाउंट के अंदर लॉग इन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको https://passbook.epfindia.gov.in पर जाना होगा । ‌‌‌उसके बाद आपको चित्रा नुसार कुछ ऐसा दिखेगा । फिर आपको नम्बर इंटर करना होगा । और नीचे अपना पासवर्ड इंटर करना होगा । फिर आपको इसमे लॉग इन करना होगा ।

‌‌‌आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा कि आपका UNA एक्टीवेट होना चाहिए । यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप इसे दूबारा रिसेट कर सकते हैं। ‌‌‌आप यहां से अपनी पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।