उल्लू पालने के फायदे और नुकसान जान लें वरना लफड़े मे फंस सकते हैं

ullu palne ke fayde उल्लू पालने के फायदे के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं।उल्लू एक प्रकार का निशाचर पक्षी होता है। और यह रात के अंदर अधिक अच्छी तरह से देख सकता है। उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है।वैसे आपको बतादें कि उल्लू को लेकर तरह तरह की मान्यताएं मौजूद हैं। कुछ लोग उल्लू को शुभ मानते हैं , वहीं कुछ लोग इसको अशुभ मानते हैं। यदि आप उल्लू को अशुभ मानते हैं , तो फिर आपको उल्लू को नहीं पालना चाहिए । हालांकि कुछ लोगों को उल्लू काफी अधिक पसंद आता है , इसकी वजह से वे उसको अपने घर के अंदर रखना पसंद करते हैं। तो इस लेख के अंदर हम यह जानने का प्रयास करते हैं , कि उल्लू को पालने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं ?

  • भारत मे उल्लू का पालना अवैध है । यह लेख बस जानकारी देने मात्र तक है।

Table of Contents

उल्लू पालने के फायदे  बुद्धि के अंदर बढ़ोतरी करता है उल्लू

ullu palne ke fayde

दोस्तों आपको बतादें कि उल्लू को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसलिए उल्लू को पालने का एक फायदा यह है कि यह बुद्धि के अंदर बढ़ोतरी कर सकता है। यदि आप अपनी बुद्धि के अंदर बढ़ोतरी करना चाहते हैं , तो आपको उल्लू को पालना चाहिए । हालांकि यह बस एक मान्यता हो सकती है। या फिर इसका प्रभाव रियल हो सकता है। कुछ लोग उल्लू को बुद्धि का प्रतीक मानते हैं।

उल्लू पालने के फायदे  ज्ञान को बढ़ाने का काम करता है उल्लू

दोस्तों उल्लू को ज्ञान से भी जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि उल्लू ज्ञान का प्रतीक होता है। यदि आपके अंदर ज्ञान की कमी है , तो आपको उल्लू को पालना चाहिए । और ऐसा करने से आपके ज्ञान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह भी उल्लू को पालने का एक बहुत ही बड़ा फायदा हो सकता है। तो कुछ लोग उल्लू को ज्ञान के अंदर बढ़ोतरी करने के लिए पालते हैं।

ullu palne ke fayde   आर्थिक परेशानी को दूर करता है

आज कल अर्थ एक महत्वपूर्ण चीज बन चुका है। आप कोई भी काम करते हैं , तो वह अर्थ के बिना नहीं हो सकता है। यदि आपके पास अर्थ नहीं है , तो उसके बाद आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं। तो कई लोग इस तरह की मान्यता रखते हैं कि उल्लू पालने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं। हालांकि इसके लिए आप उल्लू की एक तस्वीर को भी अपने घर मे रख सकते हैं। धन की देवी लक्ष्मी से उल्लू को जोड़ कर देखा जाता है। यदि आपके घर की आर्थिक समस्याएं कम नहीं हो रही हैं , तो आपको एक उल्लू को पालना चाहिए या बेहतर होगा कि आप अपने घर मे एक उल्लू की तस्वीर को लगा सकते हैं।

आध्यात्मिक विकास मे मदद करता है उल्लू

दोस्तों आपको बतादें कि उल्लू को आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए कहा गया है कि उल्लू आध्यात्मिक विकास के अंदर मदद करने का काम करता है। यदि आप एक आध्यात्मिकता वाले इंसान हैं , तो आपको स्तर को उपर उठाने मे यह मदद कर सकता है।

सकारात्मक उर्जा का संचार होता है

दोस्तों यदि आप उल्लू को अपने घर मे रखते हैं। यदि आप एक उल्लू की मूर्ति को भी रखते हैं , तो यह भी आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है। इसकी वजह से आपके घर के अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। और घर की तरक्की के लिए सकारात्मक उर्जा का संचार होना काफी अधिक जरूरी हो जाता है। उल्लू को घर मे रखने से घर के अंदर अच्छी उर्जा और शांति हमेशा ही बनी रहती है।

बुरी नजर से बचाने का काम करता है

उल्लू पालने के फायदे

उल्लू के बारे मे एक बात और कही जाती है , कि यदि कोई अपने घर के अंदर उल्लू को रखता है , तो यह बुरी नजर से बचाने का काम करता है। इसका कारण यह है कि जब घर के अंदर किसी उल्लू की तस्वीर होती है , तो देखने वाले का ध्यान अपने आप ही भटक जाता है , और इस तरह से आपके घर को बुरी नजर से उल्लू बचाने का काम करता है। हालांकि पाला हुआ उल्लू भी यह काम करता है , लेकिन तस्वीर लगाना और अधिक फायदे मंद हो सकता है।

क्योंकि एक पाले हुए उल्लू की अधिक देखभाल करनी पड़ सकती है , लेकिन तस्वीर के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है।

उल्लू चूहों को साफ करने मे मदद करता है

दोस्तों चूहे हम इंसानों को बहुत अधिक परेशान करते हैं। यह घर के अंदर पता नहीं कहां कहां से आकर घुस जाते हैं। और यदि खेतों के अंदर भी चूहे हो चुके हैं , तो यह खेत की फसल को पूरी तरह से खराब कर देते हैं। यदि आप एक उल्लू पालते हैं , तो आपके घर के आस पास यह पूरे चूहों को समाप्त कर सकता है। कुल मिलाकर चूहों की आबादी को नियंत्रित करने मे उल्लू काफी अधिक मदद करने का काम करता है।

वैसे भी चूहे घर के अंदर गदंगी फैलाते हैं , और इसकी वजह से बीमारियां फैलती हैं , तो उनका नियंत्रित होना काफी अधिक जरूरी होता है।

उल्लू घर मे खुशहाली लेकर आता है

दोस्तों माना जाता है कि उल्लू घर के अंदर खुशहाली लेकर आता है। यदि घर के अंदर किसी ना किसी तरह की समस्याएं चलती ही रहती हैं , तो उल्लू पालना काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। यह आपके घर की समस्याओं को दूर ले जाने मे काफी हद तक मदद करता है।

उल्लू रिश्तों मे मधुरता लेकर आता है

दोस्तों उल्लू पालने का एक फायदा यह भी होता है , कि इसके बारे मे यह मान्यता है कि यह रिश्तों के अंदर मधुरता लेकर आता है। यदि आप उल्लू की तस्वीर को अपने घर मे लगाते हैं , तो उससे भी आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलता है। यदि आपके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं , तो आपको उल्लू की तस्वीर को अपने घर मे लगानी चाहिए ।

घर की होती है तरक्की

दोस्तों उल्लू की तस्वीर को यदि आप इस तरह से अपने घर मे रखते हैं , कि उसकी नजर घर के मैन गेट की तरफ होती  है , तो यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। और यह माना जाता है , कि ऐसा करने से नगेटिव उर्जा आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं करती है , जोकि अपने आप मे एक फायदे का सौदा हो सकता है।

उल्लू के साथ एक अच्छा टाइमसपेंट कर सकते हैं

दोस्तों यदि आप अपने घर मे एक उल्लू को रखते हैं , तो उसके साथ आप अच्छी तरह से टाइम बिता सकते हैं। एक तरह से आपके बोर होने के चांस काफी कम होते हैं। कुछ लोगों को उल्लू काफी अधिक पसंद होते हैं , जिसकी वजह से वे उल्लू को अपने घर के अंदर रखते हैं , और उनके साथ कुछ अच्छा समय बिताने का काम करते  हैं।

उल्लू किसानों के लिए हितकारी है

दोस्तों आपको बतादें कि उल्लू किसानों के लिए काफी अधिक हितकारी होता है। यह कई तरह के जानवरों को कीट और कीड़े को खाता है , जोकि फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो उल्लू किसानों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है।

चूहों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए विशेषतौर पर उल्लू काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह चूहे किसानों की फसल को काफी भयंकर नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

उल्लू के नुकसान

दोस्तों अब तक हमने उल्लू के फायदे के बारे मे जाना । अब हम उल्लू के नुकसान के बारे मे जानने का प्रयास करते हैं। आपको बतादें कि सिर्फ उल्लू के फायदे ही नहीं होते हैं। इसके नुकसान भी होते हैं। आपको उल्लू को पालने से पहले इसके बारे मे पता कर लेना चाहिए । और उसके बाद ही उल्लू को पालना चाहिए ।

अधिक समय की आवश्यकता

यदि आप एक उल्लू को पालते हैं , तो आपको बतादें कि इसको समय की आवश्यकता होती है। इसकी नियमित रूप से देखभाल करने की जरूरत होती है। उसको समय पर खिलाने पिलाने की जरूरत होती है , नहीं तो उल्लू बीमार पड़ सकता है। और उसके बाद मर सकता है।

उल्लू की आवाज एक समस्या पैदा करती है

आपको पता ही है कि उल्लू एक प्रकार का निशाचर पक्षी होता है। और रात के अंदर यह अक्सर बोलने का काम करता है , और इसकी वजह से इसकी आवाज आपके लिए काफी बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। रात के अंदर सौर होने पर आपकी नींद के अंदर खलल पड़ सकता है।

उल्लू के नाखून की समस्या

दोस्तों यदि आपने उल्लू को ध्यान से देखा होगा , तो आपको पता चलेगा कि उसके नाखून काफी अधिक बड़े होते हैं , और बड़े नाखून होने की वजह से वह आपको काट सकता है या आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसकी वजह से भी उल्लू को पालना एक तरह से काफी घातक हो सकता है।

उल्लू को पालना महंगा हो सकता है

उल्लू को पालने का एक नुकसान यह भी है , कि यह काफी महंगा हो सकता है। क्योंकि यह मांस खाता है। और आप रोजाना मांस की व्यवस्था कैसे करेंगे । आपको बाजार से मांस को खरीद कर लेकर आना होगा ।जिसके अंदर आपके बहुत सारे पैसा खर्च हो सकते हैं , जोकि आपके लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है।

भारत मे उल्लू से जुड़ा कानून

भारत में उल्लू को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित पक्षी माना जाता है। और किसी भी तरह की अनुमति के बिना उल्लू को बेचना खरीदना और पालना अपराध माना जाता है। इसलिए यदि आप उल्लू को अपने घर मे पाल रहे हैं , तो फिर आपको सावधान होना चाहिए । किसी की भी शिकायत पर आपके घर पुलिस आ सकती है।भारतीय दंड संहिता, 1860: इस संहिता की धारा 429 के तहत,किसी भी जंगली जानवर को मारना अपराध माना जाता है। यदि आप उल्लू को पकड़ते हैं। और नुकसान पहुंचाते हैं , तो उसकी वजह से आपको 3 साल की कैद तक हो सकती है। इसलिए उल्लू को पालने से पहले आपको एक बार फिर से विचार कर लेना चाहिए । नहीं तो आप कानूनी लफड़े के अंदर फंस सकते हैं। और भारत का कानून कैसा है ? इसके बारे मे आपको बताने की जरूरत नहीं है।

आपको बतादें कि तंत्र मंत्र क्रियाओं के नाम पर लाखों उल्लू मारे जाते हैं। इन सबको रोकने के लिए सरकार ने कानून को बनाया है , ताकि उल्लू की मौत को रोका जा सके । किसी भी देश के अंदर उल्लू को पालने से पहले आपको वहां के स्थानिय कानूनों के बारे मे पता कर लेना चाहिए । और उसके बाद ही उल्लू को पालन चाहिए । नहीं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।