neo hair lotion के धमाल मचाने वाले 10 फायदे

neo hair lotion benefits in hindi के बारे मे हम आपको बताने जा रहे हैं।  neo hair lotion आपके बालों के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह आपके बालों के लिए उपयोगी होता है। यह बालों को झड़ने से बचाने का काम करता है।और नए बालों के विकास मे मदद करने का काम करता है। Neo Hair Lotion तेल का यदि आप प्रयोग करते हैं , तो हम आपको इसके फायदे के बारे मे बताने वाले हैं।Neo Hair Lotion आपके बालों के लिए काफी अधिक उपयोगी होता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे मे विस्तार से ।

Table of Contents

neo hair lotion benefits in hindi बालों को लंबा करता है

neo hair lotion benefits in hindi

Neo Hair Lotion  आपके बालों को लंबा करने का काम करता है। यदि आपको लंबे बाल काफी अधिक पसंद हैं या फिर आप अपने बालों को लंबा करना चाहते हैं। तो आपके लिए Neo Hair Lotion  काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। और यह खास तौर पर महिलाओं के लिए काफी उपयोगी होता है। इसकी मदद से महिलाएं अपने बालों को काफी लंबा बना सकती हैं।

neo hair lotion डैंड्रफ को हटाने का काम करता है

डैंड्रफ एक आम समस्या होती है। और कई लोगों को डैंड्रफ  काफी अधिक परेशान करता है। यदि आप भी डैंड्रफ  की समस्या से झूझ रहे हैं , तो फिर आपको neo hair lotion का प्रयोग करना चाहिए । यह आपकी डैंड्रफ की समस्या को दूर करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करेगा ।

डैंड्रफ (Dandruff) एक बालों और खोपड़ी की स्वास्थ्य समस्या है, जिससे छोटे-छोटे पृष्ठ तत्वों का निर्माण होता है, जो बालों की छाल के माध्यम से ज्यादातर बाहर आकर दिखाई देते हैं। इसके परिणामस्वरूप, खोपड़ी पर सफेद या ग्रेसी दिखाई देने लग जाती है। डैंड्रफ को आसानी से बालों के अंदर देखा जा सकता है। यदि इसका उपाय नहीं किया जाता है , तो उसके बाद यह और अधिक गम्भीर समस्या बनकर उभर सकती है।

neo hair lotion के फायदे बालों को घना करता है।

दोस्तों neo hair lotion  आपके बालों को घना करने का काम भी करता है। यदि आपको घने बाल काफी अधिक पसंद हैं , तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। और इसकी मदद से आपके बालों को घना होने मे काफी हद तक मदद मिलेगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

neo hair lotion benefits in hindi  नैचुरल जड़ी बूटी से बना है

neo hair lotion   की एक अन्य खास बात यह होती है , कि यह नैचुरल जड़ी बूटी से बना हुआ है। इसलिए यह आपके सिर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं करता है। और आपके बालों को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। तो आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते है। खरबूजा, सफेद जिनसेंग, ताड़ का पत्ता जैसी चीजों से बना होने की वजह से काफी अधिक उपयोगी होता है। यह आपकी त्वचा को भी किसी तरह का नुकसान नहीं करता है।

neo hair lotion   की आसान उपलब्धता

दोस्तों neo hair lotion    आपको आम दुकानों पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । यदि यह आपके यहां पर नहीं मिलता है , तो उसके बाद आप इसको आनलाइन भी खरीद सकते हैं। और उसके बाद इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके घर तक भी पहुंचा दिया जाता है। मतलब इसको पाने के लिए अधिक भटकने की जरूरत नहीं है।

आपके बालों को झड़ने से बचाता है

neo hair lotion     आपके बालों को झड़ने से बचाने का काम करता है। यदि आपके बाल काफी अधिक झड़ रहे हैं , तो आपको neo hair lotion     का प्रयोग करना चाहिए । जब आप कुछ समय तक इसका प्रयोग करते हैं , तो उसके बाद धीरे धीरे आपके बाल झड़ना काफी अधिक कम हो जाते हैं , और आपको ​अपनी बालों के झड़ने की चिंता से आसानी से छूटकारा मिल जाता है।

neo hair lotion बालों को पोषण देने मे मदद करता है

दोस्तों आपको बतादें कि neo hair lotion  आपके बालों को पोषण देने मे मदद करने का काम करता है। यह आपके सिर मे रक्त परिसंचरण के अंदर सुधार करता है , जिससे कि बालों को अच्छी तरह से पोषण मिलता है , जिसकी वजह से आपके बालों के रोम काफी अधिक मजबूत होते हैं। और इस वजह से आपके बाल टूटते नहीं हैं।

neo hair lotion  के अच्छे रिव्यू

दोस्तों neo hair lotion   के रिव्यू को यदि आप अमेजन पर देखेंगे , तो इससे आपको पता चलेगा कि इसके रिव्यू काफी अच्छे हैं। मतलब काफी अधिक लोगों ने इसको पसंद किया है , तो यदि आप इसका यूज करना चाहते हैं ,तो हो सकता है , कि आपको भी यह पसंद आएगा । तो आप इसको ट्राई कर सकते हैं। और यदि आपको यह सूट करता है , तो आप इसको आगे यूज करना जारी रख सकते हैं और अपने आस पास के दूसरे लोगों को भी इसके बारे मे बता सकते हैं।

neo hair lotion के नुकसान

जैसा कि आपको पता होगा कि हर एक प्रोडेक्ट के कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। तो neo hair lotion  के भी कुछ फायदे और नुकसान हैं , तो हम इसके बारे मे भी आपको कुछ नुकसान बता रहे हैं।

इसका पहला नुकसान यह है कि इसकी वजह से कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। यदि आपको एलर्जी होती है , तो फिर आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद नहीं होगा । और आपको इसका प्रयोग करना बंद करना पड़ सकता है।

neo hair lotion की कीमत 2000 से भी अधिक है , जोकि बहुत महंगा पड़ता है। और इतना अधिक महंगा प्रोडेक्ट एक आम आदमी की पहुंच से बाहर होता है। यह इसका सबसे बड़ा नुकसान हमें नजर आता है।

इसके अलावा neo hair lotion का आरेजनल प्रोडेक्ट खरीदना जरूरी है। आजकल क्या हो रहा है कि मार्केट के अंदर नकली उत्पाद बहुत अधिक आ रहे हैं। और यदि आप नकली उत्पाद का प्रयोग करते हैं , तो इसकी वजह से आपको फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है।

neo hair lotion का यूज किस तरह से करना चाहिए

यदि हम neo hair lotion  के यूज के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसका यूज करना काफी अधिक आसान होता है। और इसके यूज करने की विधि के बारे मे इसके उपर भी दिया हुआ रहता है। वहां पर आप इसके यूज के तरीके को देख सकते हैं। इसका यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को बैबी शैंपू से अच्छी तरह से धो लेना होगा । उसके बाद आपको अपने बालों को इस तेल से अच्छी तरह से मालिश कर लेनी होगी । फिर आप अपने बालों पर हल्की कंघी का प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह से आप इस प्रोडेक्ट का यूज कर सकते हैं , इस प्रोडेक्ट का यूज करना आपके लिए काफी अधिक आसान हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

कुकुमिस मेलो अर्क

नियो हेयर लोशन कुकुमिस मेलो एक्सट्रैक्ट का उपयोग करता है आपको बतादें कि यह विटामिन बी का एक रूप होता है , जोकि बालों के विकास के अंदर मदद करता है , और उनको झड़ने से बचाने का काम करता है । यह विटामिन नींबू को छोड़कर अधिकतर खट्टे फलों में पाया जाता है। खरबूजा जिसे कुकुमिस मेलो एक्सट्रैक्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह नियमित रूप से आपके बालों को बेहतर करता है , और उनको मजबूत बनाने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।

पाल्मेटो देखा

यह आपके बालों को झड़ने से बचाने का काम करता है और यह एक नैचुरल तरीका है। यह छोटे जामुन वाला एक पौधा है जिसका उपयोग मूल अमेरिकियों द्वारा सैकड़ों वर्षों से दवा और भोजन के रूप में किया जाता रहा है। सॉ पाल्मेटो बेरी का अर्क 5-अल्फा-रिडक्टेस को रोकता है, एक एंजाइम जो टेस्टोस्टेरोन को डीएचटी में परिवर्तित करता है। DHT बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार अणु है।

इक्विसेटम अर्वेन्से अर्क

इक्विसेटम अर्वेन्स एक्स्ट्रैक्ट जिसे हॉर्सटेल के नाम से भी जाना जाता है, अपनी सिलिकॉन सामग्री, कोलेजन पर प्रभाव, एंटीऑक्सीडेंट गुणों की मदद से आपके बालों के विकास को बेहतर करने का काम करता है । नियो हेयर लोशन में हॉर्स टेल में प्राकृतिक सिलिका होता है यह बालों को टूटने से बचाता है , और उनके अंदर नियमित रूप से सुधार करने का काम भी करता है ।इसके अलावा यह  सफाई के लिए उपयोगी है, रूसी को कम करता है और स्कैल्प परिसंचरण को बढ़ाता है। इसके अलावा यह बालों को झड़ने से रोकने का काम करता है , और नियमित बालों को उगाने का काम भी करता है।

जिनसेंग रेडिक्स अल्बा

जिनसेंग अर्क खोपड़ी में कोशिकाओं के परिसंचरण को उत्तेजित करता है। यह आपके बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करने का काम करता है । बालों की जड़ों का प्रभाव जागृत होता है। यह बालों के अंकुरण को कम करने का काम करता है और बालों को तेज करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता  है ।

neo hair lotion महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?

हां यह प्रोडेक्ट महिलाओं के लिए सुरक्षित होता है , महिलाएं इसका प्रयोग कर सकती हैं। कोई समस्या नहीं है।

neo hair lotion के क्या कुछ नुकसान होते हैं ?

neo hair lotion  के वैसे तो कोई नुकसान नहीं है। फिर भी इसके कुछ नुकसान के बारे मे हमने आपको पहले ही उपर बता दिया है , आप उन नुकसान को देख सकते हैं। और अपने निर्णय को ले सकते हैं।

neo hair lotion के फायदे क्या होते हैं ?

neo hair lotion  के फायदे के बारे मे भी हमने आपको उपर बता दिया है , आप इसके फायदों को देख सकते हैं। और यदि आपको कुछ इसके अंदर फायदा नजर आता है , तो उसके बाद इसका प्रयोग करना जारी रख सकते हैं।

neo hair lotion को किन किन चीजों से बनाया जाता है ?

ग्रीन वेल्थ नियो हेयर लोशन मुख्य घटक को छूने के लिए जड़ी-बूटियों के अर्क से बनाया गया है। खरबूजा, सफेद जिनसेंग, ताड़ का पत्ता, आरा ब्लेड से यह बनाया जाता है। यह सब बालों को झड़ने से रोकने का काम करते हैं।न वेल्थ नियो हेयर लोशन कुकुमिस मेलो एक्सट्रैक्ट का उपयोग करता है जो विटामिन बी का एक रूप है

, जोकि बालों के विकास मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है।

neo hair lotion को किस तरह से रख सकते है

neo hair lotion  को आपको सही तरह से रखना होगा । नहीं तो यह खराब हो सकता है। इसको आपको धूप के अंदर नहीं रखना है। और फ्रीज के अंदर भी आपको इसको नहीं रखना है। आप इसको कमरे के ताप पर रख सकते हैं।और आपको इसको बच्चों को भी नहीं देना है। क्योंकि बच्चे इसको निगल सकते हैं। इसकी वजह से समस्या हो सकती है।

neo hair lotion  के एक्सपायर होने के बाद यूज करना चाहिए ?

नहीं neo hair lotion   के एक्सपायर होने के बाद इसका यूज नहीं करना चाहिए । यदि आप एक्सपायरी प्रोडेक्ट का यूज करते हैं , तो उसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। यह आपकी त्वचा के उपर बुरा असर कर सकता है। इसलिए इसके एक्सपायरी होने के बाद इसको फेंक देना चाहिए ।

neo hair lotion का प्रयोग हम रोजाना कर सकते हैं ?

हां आप neo hair lotion   का प्रयोग रोजाना कर सकते हैं। इसके अंदर कोई समस्या नहीं होगी । बस आपको सही तरह से इसका यूज करना होगा जिस विधि के बारे मे इसके अंदर बताया गया है , बस उसी विधि से आपको इसका प्रयोग करना चाहिए । तभी यह आपको काफी अधिक बेहतर रिजेल्ट देगा ।

neo hair lotion काम करने मे कितना समय लगता है ?

बहुत से लोगों का यह सवाल होता है , कि neo hair lotion  काम करने मे कितना समय लगता है ? तो आपको बतादें कि इसको काम करने मे कम से कम 3 महिने का समय लगता है , यदि आप इसका प्रयोग कर रहे हैं , तो आपको इसको तीन महिने तक प्रयोग करके देखना होगा । , तभी आपको इसके बारे मे सही सही पता चल पाएगा कि यह आपके लिए कितना काम कर रहा है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।