चप्पल बनाने की विधि slipper making process

‌‌‌दोस्तों अब हम बात करेंगे चप्पल बनाने की विधि के बारे मे । भले ही आप चप्पल बनाने का बिजनेस नहीं करना चाहते हो लेकिन आप इसकी विधि के बारे मे तो कम से कम जान ही सकते हैं। चप्पल बनाने की प्रोसेस कई स्तरों पर होती है।

‌‌‌मतलब इसके कई सारे चरण हो सकते हैं। प्रत्येक चरण पर अलग अलग प्रोसेस होती है।यदि हम बड़ी चप्पल कम्पनी की बात करें तो वे अपना रॉ मटैरियल खुद भी बना सकती हैं या फिर दूसरी रॉ मटैरियल बनाने वाली कम्पनी से खरीद सकती हैं।

चप्पल बनाने का तरीका

‌‌‌लेकिन जो छोटी कम्पनी होती हैं वे रॉ मटैरियल को बनाने की क्षमता नहीं रखती हैं वरन उनको तो अलग से ही रॉ मटैरियल खरीदना ही होता है।‌‌‌इसके अलावा जो लोग चप्पल बनाने का छोटा मोटा बिजनेस करते हैं वे भी रॉ मटैरियल को बाहर की दूसरी कम्पनी से खरीदते हैं।

‌‌‌चप्पल बनाने की विधि Chappal Sole Sheet

दोस्तों चप्पल के लिए एक रबर की सीट होती है जिसको काट कर सोल बनाया जाता है।यह सीट बहुत प्रकार की होती है। और इसकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से बहुत अलग अलग प्रकार की होती है।‌‌‌इस सीट को बड़ी बड़ी कम्पनी बनाती हैं। रबर की सीट तैयार करने के लिए विशेष मशीने होती हैं।‌‌‌

वैसे एक रबर की सीट बनाने का काम चप्पल बनाने के काम मे नहीं आता है।अधिकतर विक्रेता सोल बनाने के लिए मार्केट से रबर की सीट खरीद लेते हैं। वे अपनी चप्पल की क्वालिटी के हिसाब से रबर सीट खरीदते हैं।

Hawai Chappal Sole Sheet आपको 180 रूपये मे मिलेगी । इसी प्रकार से SLIPPER SHEET आपको 150 रूपये मे मिल जाएगी ।Multi Colour Hawai Sheet आपको 750 के आस पास मिलेगी ।

‌‌‌इनकी साइज भी अलग अलग होती है।तो सबसे पहले कम्पनियों से रबर की चप्पल बनाने की सीट खरीदी जाती है।‌‌‌सीट को आवश्यकता अनुसार ही खरीदा जाता है।सीट खरीदने के कई तरीके हैं। आप इसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं।

‌‌‌चप्पल बनाने का तरीका slipper die का चुनाव

slipper die एक लौहे की संरचना होती है। जिसकी मदद से सीट को काटा जाता है और सोल को तैयार किया जाता है। slipper die कई नंबर की आती है। जैसे 8 नंबर की डाई से आप 8 नंबर की चप्पल तैयार करते हैं। हर नंबर की साइज के लिए डाई अलग अलग होती है। slipper die की कीमत की बात करें तो यह 150 रूपये से लेकर 700 रूपये के आस पास मिल जाती है।

‌‌‌सस्ती डाई काम तलब यह है कि यह केवल कामचलाउ होती हैं जबकी महंगी डाई जो होती है वह काफी अच्छी होती है।

‌‌‌ चप्पल बनाने की विधि बताएं  स्लीपर मैकिंग मशीन के अंदर डाई को लगाना

दोस्तों स्लीपर मैकिंग मशीन चाहे किसी भी प्रकार की क्यों ना हो उसके अंदर स्लीपर डाई को पहले लगाया जाता है। पहले यह तय किया जाता है कि कितने नंबर की चप्पल बनानी हैं।

स्लीपर मैकिंग मशीन के अंदर डाई को लगाना
स्लीपर मैकिंग मशीन

उसी हिसाब से डाई को लगाया जाता है।यह मशीन के उस भाग मे लगती है जहां से सोल काटा ‌‌‌जाता है।स्लीपर मैकिंग मशीन को इस प्रकार से बनाया गया होता है कि इसमे हर प्रकार की डाई को ‌‌‌रखा जा सकता है।  जब हमे दूसरे नंबर की चप्पल बनाना हो तो दूसरी डाई बहुत आसानी से बदल सकते हैं।

‌‌‌सोल को कट करना

‌‌‌सोल को कट करना

 ‌‌‌कुछ मशीनों के अंदर डबल डाई का सिस्टम दिया हुआ आता है। इसके अंदर डाई को एक सोल सीट के उपर रखा जाता है। और मशीन के नीचे एक चकोर आकार का लौहे का बना होता है। उसमे डाई और सीट को रख दिया जाता है। फिर हेंडल को प्रेस किया जाता है तो सोल ‌‌‌डाई के हिसाब से कट जाता है।

‌‌‌ठीक इसी तरीके से सिंगल डाई सिस्टम मे भी होता है। यहां पर एक बार मे एक ही डाई का प्रयोग होता है और उसकी मदद से सोल को काट दिया जाता है। आमतौर पर सोल को कट करने का जो प्रेसर होता है वो मशीन को एक भारी हेंडल और स्पि्रंग से दिया जाता है।

 ‌‌‌डाई के अंदर ही होल बनाने के लिए कील लगी होती हैं।जब आप हेंडल को प्रेस करते हो तो हेंडल से जुड़े चतुर्भज संरचना का दबाव डाई पर पड़ता है और सोल डाई की मदद से कट जाता है। सोल के अंदर कीलें छेद बना देती हैं। जहां पर हम Slipper Strap लगाने का काम करते हैं।

Slipper granding

Slipper granding के अंदर जो स्लीपर आपने बनाकर तैयार किया है। उसके किनारों को फिनशिंग देने के लिए ग्राइडर का प्रयोग किया जाता है। ग्रांडर एक तेज घूमने वाली मशीन होती है। और उसके आगे एक घिसाई करने वाली ब्लेड लगी होती है। ‌‌‌इसकी मदद से सोल के उन भागों की घिसाई की जाती है। जिनकी फिनशिंग कटिंग के दौरान नहीं आई है।इसमे कोई  अधिक समय नहीं लगता है। ‌‌‌इस काम को करने का प्रमुख उदेश्य यही है कि चप्पल दिखने मे शानदार लगे और उसके किनारे किसी भी प्रकार से खुरदरे ना हो ।

Making slipper hole

‌‌‌स्लीपर मशीन के अंदर होल तो सोल कटिंग के दौरान ही निकल जाते हैं लेकिन उनको थोड़ा बड़ा करना होता है। इसके लिए एक ड्रिल मशीन का प्रयोग किया जाता है। आमतौर पर ड्रिल मशीन के नुकिले सिरे से सोल को पिछे की ओर लगाकर होल कर लिया जाता है। यह बहुत आसान है।

Slipper Strap buy

Slipper Strap आपको चप्पल बनाने के लिए खरीदने होते हैं। यह आपको indiamart  पर मिल जाएंगे ।अब आपने किस नंबर का सोल कट किया है। उसी नंबर के आपको Slipper Strap खरीदने होंगे । इनकी डिजाइन मे बहुत अधिक भिन्नता होती है। ‌‌‌

सोल पर लगे कलर के हिसाब से आपको Slipper Strap खरीदने होते हैं। Pvc, Rubber Slipper Strips की बात करें तो यह 6 रूपये जोड़ी के हिसाब से मिलती हैं। Hawai Straps की बात करें तो यह 72 रूपये दर्ज मिलती हैं।

Slipper Strap fitting

Slipper Strap fitting के लिए एक मशीन आती है। जिसकी कीमत 6000 हजार के लगभग होती है।हालांकि यह कई प्रकार की होती है। मैन्यूअल मशीन के अंदर Slipper Strap को एक नुकिले सिरे के अंदर फंसा दिया जाता है। उसके बाद एक हेंडल को परेस किया जाता है तो सोल के अंदर Slipper Strap लग जाता है। ‌‌‌जो लोग इस काम को रोजाना करते हैं । वे इसको काफी जल्दी से कर सकते हैं।

Slipper Packaging Box

amazon prime box

Slipper Packaging  के लिए एक बॉक्स की आवश्यकता होती है।बॉक्स को आप अपने बिजनेस क्षेत्र के अंदर भी बना सकते हैं। इसके अलावा यदि आप चाहें तो बहुत सारी कम्पनियां ऐसी होती हैं जो आपको बॉक्स को बनाकर देती है। ‌‌‌इन बॉक्स की डिजाइन आप अपनी इच्छा अनुसार बनवा सकते हैं।यदि आप साधारण बॉक्स यूज करना चाहते हैं तो इसका खर्चा कम आता है।

‌‌‌वैसे तो सभी मशीनों की प्रोसेस समान ही होती है लेकिन ऑटोमेटिक मशीन के अंदर यह सारी प्रोससे बहुत ही आसानी से हो जाती है। लेकिन इस मशीन की कीमत अधिक होती है। और यदि कोई स्लीपर बिजनेस को र्स्टाट किया है तो उसे अधिक महंगी मशीन नहीं खरीदनी चाहिए ।

स्लीपर चप्पल बनाने का तरीका प्रोसेस चार्ट

दोस्तों आप स्लीपर चप्पल बनाने के तरीके को नीचे चार्ट के अंदर देख सकते हैं। इस चार्ट मे पूरी प्रोसेस दिया हुआ है। इसके अलावा लेख के अंदर विड़ियो भी दिया हुआ है। आप विड़ियो के अंदर भी देख सकते हैं।

स्लीपर चप्पल बनाने का तरीका प्रोसेस चार्ट

चप्पल बनाने की मशीन कहां मिलेगी सोल कटिंग मशीन

गाय के गोबर से अगरबत्ती बनाने का तरीका और बिजनेस

‌‌‌स्लीपर बनाने की विधि लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।