अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है types of agarbatti in india

agarbatti kitne prakar ki hoti hai अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है? इस पर हम इस लेख मे बात करेंगे । तो आइए जानते हैं अगरबत्ती के प्रकार के बारे मे ।भारत के अंदर अगरबती जलाने की परम्परा बहुत अधिक है।लगभग हर घर के अंदर अगरबत्ती जलाई जाती है तो यहां पर अगरबत्ती का बिजनेस भी बहुत अच्छा चलता है।यदि आप मार्केट से अगरबत्ती खरीदने जाते हैं तो आपको एक आम अगरबत्ती का पैकेट 20 रूपये के अंदर मिलता है। और उसके बाद आप महंगे से महंगा पैकेट ले सकते ‌‌‌हैं। वैसे प्राचीन काल के अंदर लौग अगरबत्ती की जगह पर धूप का प्रयोग करते थे लेकिन अब धूप का प्रयोग तेजी से कम होने लगा है।

 इसका कारण यह है कि धूप को जलाने के लिए आपको आग भी जलानी होगी और उसके अंदर समय लगेगा आज जो स्पीड से दुनिया चल रही है वह बस सब कुछ कामचलाउ करना चाहती है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि अगरबत्ती जलाने के कुछ खास फायदे नहीं होते हैं लेकिन यदि आप अपने घर पर धूप बनाते हैं और उसके बाद उसे अपने घर के अंदर जलाते हैं तो उसके अपने फायदे होते हैं।‌‌‌धूप जो दो सबसे बड़े काम करती है।जिसमे सबसे पहला तो काम यह है कि यह आपके घर के अंदर वातावरण को शुद्ध करती है।और दूसरा घर के अंदर जो नगेटिव उर्जा मौजूद होती है। उसको बाहार निकालने का काम करती है।

‌‌‌अगरबत्ती को बनाने के लिए सुगंधित तेलों का प्रयोग किया जाता है।और जब इस अगरबत्ती को जलाया जाता है तो उससे सुगंध निकलती है और पूरे वातावरण के अंदर फैल जाती है।

‌‌‌धूप और अगरबत्ती को मुख्य रूप से दो प्रकार के अंदर बांटा जा सकता है।इनडायरेक्ट बर्निंग  और इनडायरेक्ट बर्निंग । डायरेक्टबर्निंग के अंदर अगरबत्ती को बस एक बार आग लगाकर छोड़ दी जाती है और फिर यह अपने आप ही जलने लग जाती है लेकिनइनडायरेक्ट बर्निंग धूप के अंदर आपको एक उपले के उपर इसको डालना  ‌‌‌होता है।आजकल डायरेक्ट बर्निंग के अंदर भी धूप आती हैं जिनको आपको किसी उपले पर डालने की आवश्यकता नहीं होती है।

‌‌‌प्राचीन मिस्र के अंदर अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता था। और उस समय अगरबत्ती का प्रयोग अलग अलग उदेश्य के लिए होता था। कुछ जगह पर देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अगरबत्ती का प्रयोग होता था तो कुछ जगह पर कीड़े मारने के लिए भी अगरबत्ती को जलाया जाता था।

मिस्र की प्राचीनता में धूप और संबंधित यौगिकों की प्रमुखता के प्रमाण देते हुए, एल महासेना में कई प्रागैतिहासिक मिस्र की कब्रों में राल की गेंदें पाई गईं।सिंधू घाटी सभ्यता आज से 3300 वर्ष पूर्व मे धूप के बर्नर मिले हैं। जिनके अंदर धूप जलाई जाती थी।‌‌‌भारत के अंदर धूप बनाने के लिए नई जड़ी-बूटियाँ जैसे सरसपारीला के बीज, लोबान और सरू का उपयोग भारतीयों द्वारा किया जाता था।।

‌‌‌आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व चीन के अंदर भी धूप बत्ती का प्रयोग किया जाता था।कैसिया , दालचीनी , स्टैरेक्स , और चंदन से यहां पर धूपबत्ती बनाई जाती थी और इनका प्रयोग धार्मिक अनुष्ठान के अंदर किया जाता था।

अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है Indirect-burning

‌‌‌Indirect-burning जलने के आधार पर अगरबत्ती का एक प्रकार है।जैसा कि हमने आपको बताया । यहां पर अगरबत्ती को जलाने के लिए एक उपले की आवश्यकता होती है। कोयला भी प्रयोग मे ले सकते हैं। लोबान का नाम तो आपने सुना ही होगा । उसको आप केवल उपले पर रखकर जला सकते है। ‌‌‌यह जब जलती है तो काफी धुंआ देती है और वातावरण के अंदर सुगंधित फैला देती है।यह मुख्य रूप से तीन प्रकार की देखने को मिलती है।

  • सूख धूप को सबसे पहले आवश्यक पदार्थों को पीस कर बनाया जाता है और फिर इसको अंगारे पर डालकर जलाया जाता है।
  • कुछ धूप दानेदार होती हैं उनको भी उपले पर डालकर जलाया जा सकता है।
  • ‌‌‌कुछ धूप पेस्ट के रूप मे आती हैं। इनके अंदर धूप को एक गेंद के जैसा बनाया जाता है और उसके बाद उसे थोड़ा सुखाया जाता है। जब प्रयोग करना हो तो इस गेंद को किसी उपले पर छोड़ दिया जाता है और यह जलने लग जाती है।

अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है Direct-burning

‌‌‌यह अगरबत्ती अधिकतर लोग यूज करते हैं।आमतौर पर हम जो घरों के अंदर अगरबत्ती यूज करते हैं उसको आग के अंदर एक बार ले जाकर जला देते हैं उसके बाद वह कई घंटो तक जलती रहती है। यह एक डायरेक्ट बर्निंग है।

‌‌‌यह अबरबत्ती भी अलग अलग प्रकार की आती हैं।आम अगरबत्ती के अंदर एक बांस की पतली लकड़ी पर पेस्ट को लेपा जाता है और इसके बाद इसको सुखा दिया जाता है। हम घरों मे इसी प्रकार की अगरबत्ती का यूज करते हैं।

‌‌‌इसके अलावा कुछ लोग धूप की गोलियों के रूप मे भी धूप बत्ती बनाते हैं। जिसको एक बार जलाने के बाद वह अगरबत्ती की तरह जलती है और काफी लंबे समय तक जलती है लेकिन यह महंगी आती है।

अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है ? ब्रांड के आधार पर ?

दोस्तों उपर हमने जलने के तरीके के आधार पर अगरबत्ती के प्रकार के बारे मे जाना था।अब नीचे हम आपको कई फेमस टॉप ब्रांड की अगरबत्ती के बारे मे बताने वाले हैं। वैसे तो भारत के अंदर बहुत सारे ब्रांड मौजूद हैं जिनकी यहां पर जानकारी देना संभव नहीं है।

TYPES OF AGARBATTI
RuturajSansarDarshanBV 005
ApplePandadiRoyalShalimar
JasminPlatinum CrownTulipZest
LilyRose GreenDenimAzzaro
FentasticRose ExtrimeShephireFirdous Compound
AakarshanWild FlowerChandanBlue Charlie
Hevan 002AnaisOriginal WoodsJankar
IndiryaPrecious KewdaStaffyDune
GoodessRomanceSandal DhoopRankar
Nishan MogroBlack MagicSuvarna SandalFancy 5
KewdaMonsoonDrakkarAyush
PineappleMogra 2Magical PondsEpic
Attar PhoolJossNew fantasiaOriental Kasturi
GarlandWhite PearlMomentOriental Patcholi
Raj ChandanLavenderPrecious ChandanOM
LobanChenal UKSugandh SringarWoods RR
Rose NaturalPondsZed BlackBalaji Sandal
Natural ChampaRose GoldCompound ZarinaNida 001
VanilaaEnglish GardenViolet MuskQuest
BV 007MiracleComp JakasTouch Me
GugalCharlieComp SPBindu

Cycle Pure Agarbatti

Cycle Pure Agarbatti

‌‌‌यह भारत की सबसे बड़ी अगरबत्ती कम्पनी है और यह भारत के बाजार के अंदर 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखती है।कंपनी एन रंगा राव द्वारा वर्ष 1948 में शुरू की गई थी। और अभिताबच्चन जैसे लोग इसके ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। ‌‌‌यह कम्पनी कई प्रकार की अगरबत्ती बनाती है।

  • Dasara Agarbatti

साइकिल प्योर अगरबत्ती से शुद्ध, कालातीत चंदन की एक दिव्य और सुखदायक खुशबू, जो रहस्यवाद और एक शानदार शीशम-शैली की पैकेजिंग को दर्शाती है जो इस राजसी अनुभव के आकर्षण और गौरव को जोड़ती है।

  • Om Shanthi Tambula Pack

ओम शांति हल्दी – कुमकुम विशेष रूप से अनुष्ठानों और धार्मिक समारोहों के लिए इसका यूज किया जा सकता है।यह हल्दी और कुमकुम व सिंदूर से बनी हुई हैं। यह सब शुद्धता के प्रतीक होते हैं।समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक हैं।

  • Parampara Agarbatti

यह आवश्यक तेलों, जड़ी बूटियों और लकड़ी के पाउडर के संतुलित मिश्रण के साथ पूर्णता के लिए बनाया गया है। यह एक सस्ती को सुगंधित अगरबत्ती है जिसको घर के अंदर आप जला सकते हैं या फिर मंदिर मे जला सकते हैं।वातावरण को शुद्ध करने के लिए भी इसी अगरबत्ती का प्रयोग किया जा सकता है।

  • Assorted Hexa Agarbatti Pack

पैक में प्रत्येक 16gm के 6 हेक्सागोनल पैकेट हैं। अगरबत्ती पैक में सुगंध में पीच, जायफल, ग्रीन एप्पल, मस्क, स्ट्राबेरी और ट्यूबरोज का प्रयोग किया जाता है।

Moksh Agarbatti

Moksh Agarbatti

‌‌‌सन 1996 ई के अंदर अगरबत्ती उधोग शूरू हुआ था। यह एक ऐसा नाम है जो हर किसी से जुड़ा हुआ है।संस्थापक, श्री शेष किरण आशिया और श्री आनंद कुमार आशिया ने अपनी मेहनत, समर्पण, दूरदर्शिता और गतिशीलता के माध्यम से ब्रांड को सबसे विश्वसनिय ब्रांडों मे से एक बनाया है। ‌‌‌यह कम्पनी काफी अच्छी अगरबत्ती बनाती हैं जो गुणवत्ता और सुगंध के मामले मे दूसरे उत्पादों से बेहतर है।वर्तमान में 35 किस्मों की अगरबत्तियां विभिन्न उपक्रमों- फल, पुष्प, प्राच्य, प्रीमियम, वुडी, कॉस्मेटिक, फूलबत्ती में दी जा रही हैं।

मोक्ष अगरबत्ती ने स्वर्ण चंपा, स्वर्णा गुलाब, स्वर्णा मोगरा, स्वर्णा लैवेंडर, स्वर्ण कस्तूरी, स्वर्ण चंदन की विभिन्न सुगंध की अगरबत्ती को पेश किया है।2015 मे इस कम्पनी का सालाना कारोबार 200 करोड़ रूपये तक पहुंच गया था। ‌‌‌इन अगरबतियों को जलाने से आपका मन शांत होता है और दिमाग को संतुलित करती है।

  • Festive Pack

‌‌‌यह अगरबत्ती चंदन और गुलाब जैसी चीजों से मिलकर बनी होती है।सैंडलवुड, रोज, होली प्रेयर और साल्वेशन जैसी खुशबुओं को इस पैक मे शामिल किया गया है।

  • Holy Prayer

भारतीय जड़ी-बूटियों, जड़ों, मसालों, घृत, सुगंधित तेलों, कपूर, शहद, संदल, गुग्गुल, केसर, कस्तूरी और कई आकर्षक खूशबू के साथ इनको बनाया जाता है।प्रार्थना के अंदर इसका उपयोग किया जा सकता है। यह आपके मन को शांति और केंद्रित करने मे मदद करती है।

Mangaldeep Agarbatti

आईटीसी लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह की कंपनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है।यही Mangaldeep Agarbatti बनाती है।910 में इंपीरियल टोबैको कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के रूप में स्थापित, कंपनी का नाम बदलकर 1970 में इंडिया टोबैको कंपनी लिमिटेड कर दिया गया था।

2019–20 तक, इसका वार्षिक कारोबार US $ 10.74 बिलियन और बाजार पूंजीकरण US $ 35 बिलियन था। यह भारत भर में 60 से अधिक स्थानों पर 36,500 से अधिक लोगों को रोजगार देती है।

Zed black Agarbatti

Zed black Agarbatti

‌‌‌अगरबत्ती का यह ब्रांड धोनी के द्धारा समर्थित है।1200 से अधिक SKU के साथ भारत में अगरबत्ती और धूपपट्टी उत्पादों की सबसे बड़ी श्रृंखला है। इसके अलावा 29 से अधिक देशों मे यह कम्पनी व्यापार करती है। ‌‌‌2500 लोग इस कम्पनी के अंदर काम करते हैं ।

मैसूर डीप परफ्यूमरी हाउस की स्थापना 1992 में श्री प्रकाश अग्रवाल और उनके छोटे भाइयों द्वारा की गई थी। पूंजी की कमी के कारण उन्होंने अपने घर के गैरेज में अपनी माँ के साथ श्रम और सुपरविजन की देखरेख में निर्माण शुरू किया था। एमडीपीएच अपने पहले अगरबत्ती ब्रांड के साथ आया, जो पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण नाम की चार दिशाओं से प्रेरित था।इनको लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो एक नया ब्रांड मार्केट के अंदर पेश किया गया ।जेड ब्लैक वही ब्रांड था जो भारतिय बाजारों के अंदर छा गया ।

Hem Agarbatti

Hem Agarbatti

एचईएम ब्रांड दुनिया के 70 से अधिक देशों के अंदर धूप बत्ती और अगरबत्ती को बनाकर बेचने के लिए जाना जाता है।वर्ष 1983 में तीन भाइयों द्वारा स्थापित, एचईएम ने ताकत में वृद्धि जारी रखी है और बाजार पहुंच को भारत और दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ धूप निर्माण कंपनी के रूप में स्थान दिया गया है। मुंबई और बेंगलुरु में स्थित अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं के साथ, हम सुगंधित धूप की एक विशाल श्रृंखला का निर्माण करते हैं।

2008 के बाद से, एचईएम यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, उत्तर और दक्षिण अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर में 400 से अधिक प्रकार की धूप व अगबत्तियों की बिक्री की जाती है। ‌‌‌इस कम्पनी ने कई पुरूस्कार भी जीते हैं।कम्पनी की अगरबतियों को प्रार्थना के अंदर और मंदिरों मे जलाया जा सकता है। यह आपके मन को शांत करती है और प्रार्थना करने मे सहायक सिद्य होती हैं।

  • Gift Pack जैसी अगरबत्ती एक आकर्षक खुशबू को फैलाने के लिए जानी जाती हैं।यह लंबे समय तक चलती है जो आपको अच्छ फील करवाती है।इसको किसी भी धार्मिक समारोह के अंदर यूज किया जा सकता है।इसके अलावा इसको घर के अंदर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगरबत्ती कार्बनिक कीटाणुनाशक के रूप में भी काम करती है जो कीटों को दूर भगाती है। उनका उपयोग आपके घरों, कार्यालयों, दुकानों में रोज़मर्रा के काम के लिए किया जा सकता है, दैनिक प्रार्थना, ध्यान या योग के दौरान, या खुशबू फैलाने के लिए शुभ अवसरों के दौरान, अप्रिय गंध फैलाने और चारों ओर हवा को शुद्ध करने के लिए ‌‌‌ किया जा सकता है।

Anubhuti और अन्य कई प्रकार के नाम से यह कम्पनी अगरबत्ती बेचती है। हर अगरबत्ती की अपनी अलग अलग विशेषताएं होती हैं। हालांकि इसके बारे मे कम्पनी की वेबसाइट पर कुछ दिया हुआ नहीं है। इसके अलावा कम्पनी अलग अलग प्रकार की धूप भी बेचती है।

Patanjali Agarbatti

Patanjali कम्पनी के बारे मे सभी जानते ही हैं जिसको बाबा रामदेव ने ही बनाया है और यह Agarbatti के अलावा अन्य कई प्रकार के उत्पाद जैसे दंतमंजन ,घी और कोरोनिल जैसी दवाएं भी बनाती है।इसको बाबा रामदेव ने 2006 के अंदर स्थापित किया था।

पतंजलि आस्था पूजा उत्पादों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है और इसका उद्देश्य दिव्य वातावरण बनाना है।AASTHA AGARBATTI इसके अंदर प्रमुख है।

Tataf Agarbatti

Tataf Agarbatti उधोग 2010 ई के अंदर शूरू हुआ था। इसके मालिक एडवोकेट PP.Sekar कंपनी सलाहकार द्वारा एक स्वामित्व कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था। यह कम्पनी बंगलौर के अंदर काम करती है। और इस कम्पनी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके अंदर अगरबत्ती को बनाने की कोई भी मशीन नहीं है। वरन यहां पर ‌‌‌स्वयं सहायता समूह की मदद से अगरबत्ती को बनाया जाता है।

इस बीच, TataF ने भारतीय बाजार के लिए अपने स्वयं के ब्रांड “पूजदीप अगरबत्ती” में ब्रांडेड अगरबत्ती के निर्माण के माध्यम से अपने व्यवसाय को एक और कदम आगे बढ़ाने की योजना बनाई। इसने सैंडलवुड अगरबत्ती, रोज अगरबत्ती, मोगरा अगरबत्तियां, नाग चश्मा अगरबत्ती, प्राकृतिक अगरबत्तियां और फैंसी धूप की छड़ें जैसे कई प्रकार की धूप छड़ें लॉन्च कीं। TataF ने बैंगलोर, सूरत, मुंबई, पटना, दिल्ली और कोलकाता मे ब्रांडेड मशीनों को स्थापित किया गया और नई गुणवकता वाली अगरबत्ती बनाई जा रही है।।

‌‌‌इस कम्पनी की सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके साथ देश के अलग अलग शहरों से कामगार जुड़कर अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं। और इसके लिए यहां पर उनको ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अंदर सीखाया जाता है कि किस तरह से अगरबत्ती को बनाना है?

  • ‌‌‌जैसे मशीन को संचालित करना ।
  • पाउडर मिलाना ।
  • पाउडर छानना
  • और अगरबत्ती को सूखाना ।।

Hari Darshan Agarbatti

‌‌‌इस कम्पनी के अंदर पूरे भारत के अंदर 12 अगरबत्ती उत्पादन कारखाने लगे हैं।और 500 वितरकों की टीम है।

  • Black Sandal Incense Stick पर्यावरण के अनुकूल है, दिव्य खुशबू गैर विषैले, सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, नकारात्मक ऊर्जा से लड़ती है और आध्यात्मिक रूप से पर्यावरण को शुद्ध करती है।
  • रजनीगंधा सुखद और स्फूर्तिदायक आभा बनाता है जो आत्मविश्वास को बढ़ाता है। प्रकृति की प्रचुरता से प्रभावित ये सुगंधित तत्व एक चिकनी, धीमी गति से जलती हुई धूप पैदा करने के लिए करती है और ख़राब गंध को खत्म करता है।
  •  
  • Rose Hexa Agarbatti गुलाब से यह बनी होती है। पर्यावरण के अनुकूल हैं, लंबे समय तक चलने वाले सुगंध, गैर विषैले, शुद्ध और प्राकृतिक सुगंध का उपयोग किया जाता है।

        Kalpana Agarbatti

कल्पना परफ्यूमरी वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को 1970 ई के अंदर  इसके संस्थापक स्वर्गीय श्री कनुभाई के शाह ने साइकिल पर अगरबत्ती बेचना शुरू किया। उन्होंने छोटे से शुरुआत की, लेकिन हमेशा अपने उत्पाद पर विश्वास किया। और कुछ ही दिनों के बाद उनका बिजनेस बढ़ गया और लोग उनकी बनाई अगरबत्ती को अधिक ‌‌‌पसंद करने लगे ।जल्द ही गुजरात में न्यूमेरो यूनो अगरबत्ती ब्रांड बन गया। उन्होंने इसके बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में यह प्रसिद्ध हो गया ।

वर्तमान एमडी श्री राजीव शाह ने भारत के बाहर एक प्रभावी नेटवर्क स्थापित करके कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग किया।।

Nandi Incense Sticks

Nandi Incense Sticks

बैंगलोर में स्थित नंदी ब्रांड अगरबत्ती के निर्माता और निर्यातक हैं। 1936 मे इसको स्थापित किया गया था।चिन्तामणि मे सबसे पहले एक छोटी ईकाई के रूप मे इसकी शूरूआत की गई थी।‌‌‌और आज यह भारत के अग्रणी निर्माताओं मे से एक बन चुकी है।जिसमें 6 विनिर्माण इकाइयाँ 50,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैली हैं।70 वर्षों की अवधि में, उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 1 टन से बढ़कर 1000 टन हो गई है

नंदी जॉय, नंदी मिस्ट, नंदी डायमंड, नंदी मधु मल्लिका, नंदी डीलक्स सैंडल, नंदी फ्लोरा, नंदी डिवाइन फ्लोरा, नंदी वंडर फ्लोरा इनके प्रमुख उत्पाद हैं। इनके पास 75 प्रतिशत से अधिक महिलाएं काम करती हैं।

‌‌‌अगरबत्ती के प्रकार ‌‌‌पदार्थ के यूज के आधार पर

दोस्तों अगरबत्ती के अंदर कई प्रकार के पदार्थों का यूज होता है। जैसे कुछ अगरबत्ती के अंदर गुलाब की खूशबू दी जाती है तो कुछ के अंदर मोगरा की खूशबू होती है तो आइए जानते हैं । इस हिसाब से अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है।

Green Apple Agarbatti

Green Apple Agarbatti

‌‌‌यदि आपको एक ग्रीन सेब की खूशबू पसंद है तो यह अगरबत्ती आपके लिए ही है जिसका प्रयोग आप त्यौहारों पर कर सकते हैं या फिर आप घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए कर सकते हैं। इस अगरबत्ती को सेब की खूशबू के साथ शानदार ढंग से बनाया जाता है जो आपको शानदार एहसास देती है।

लंबे समय तक चलने वाले: हेम ग्रीन ऐप्पल अगरबत्ती को अर्क से बनाया जाता है जो खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है। और इनसे तीव्र गंध आती है। Green Apple Agarbatti मार्केट के अंदर कई कम्पनियों की आती हैं आप किसी भी कम्पनी की खरीद सकते हैं। हालांकि हर कम्पनी के माल मे आपको फर्क मिलेगा । ‌‌‌जैसे Hem Green Apple Incense Sticks , Shashi’s Green Apple Incense Sticks , The Aroma Factory Green Apple , Tulasi Green Apple Incense Sticks

mango incense sticks

mango incense sticks

‌‌‌यदि आप चाहते की आपकी अगरबत्ती के अंदर mango की गंध आए तो यह अगरबत्ती आप खरीद सकते हैं। इसके अंदर आम की गंध को डाला जाता है और यह काफी लंबे समय तक जलती है। ‌‌‌इसका उपयोग आध्यात्मिक उदेश्य के लिय किया जाता है। यदि आप ध्यान लगाते हैं तो यह आपके मूड को तुरन्त ही ठीक कर देती है।आप इनको दूसरों को उपहार मे दे सकते हैं जिससे आपके लम्हे यादगार बन सके ।

यह एक ताज़ा और आकर्षक वातावरण बनाता है और सभी नकारात्मक और विनाशकारी ऊर्जा को समाप्त करता है। यह आपके मन की शांति प्रदान करता है।

‌‌‌यह भी कई प्रकार के ब्रांड के अंदर आती है जैसे Ahuja Agarbatti Mango Incense Stick , Guru – Mango Incense Sticks , Padma Fruit Mango Incense Sticks

orange incense sticks

orange incense sticks

वनीला और ऑरेंज की खुशबू को मिलाकर यह बनाई गई है। और यह आपके घर के लिए एकदम से बेस्ट है। ‌‌‌इसका यूज आप सुबह ध्यान करने के लिए उपयोग ले सकते हैं। इसके अलावा आप इसका यूज अपने मन को शांत करने और घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए भी कर सकते हैं। ‌‌‌इस अगरबत्ती को भी कई ब्रांडों के द्धारा बनाया जाता है और आप  अपनी पसंद के अनुसार कोई भी ब्रांड की अगरबत्ती खरीद सकते हैं। ‌‌‌जैसे Hem Vanilla Orange Incense Sticks

 Patchouli Amber Incense Sticks

 Patchouli Amber Incense Sticks

पचौली एक प्रकार का पौधा होता है जो 75 सेंटीमीटर (2.5 फीट) की ऊंचाई तक पहुंचती हैं और छोटे, हल्के गुलाबी-सफेद फूल लगते हैं। यह एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए मूल है। इसके अलावा अब चीन, इंडोनेशिया, जापान, कंबोडिया, म्यांमार, भारत, मालदीव, मलेशिया, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर, ताइवान, पाकिस्तान, फिलीपींस, थाईलैंड में बड़े पैमाने पर खेती की जाती है।

पचौली की भारी और मजबूत खुशबू का उपयोग सदियों से इत्र और अधिक हाल ही में, अगरबत्ती, कीट रिपेलेंट्स और वैकल्पिक दवाओं में किया गया है। ‌‌‌यदि आपको पचौली का इत्र पसंद है तो आप अपने घर के अंदर इसकी बनी अगरबत्ती भी लेकर आ सकते हैं। Hem Patchouli Amber Incense Sticks लंबे समय तक चलती है। और इसके जलने से आपके घर के अंदर पंचौली इत्र के जैसी सुगंध आने लग जाती है। आप इसका प्रयोग पूजा के अंदर भी कर सकते है।

Lemongrass Incense Sticks

Lemongrass Incense Sticks

‌‌‌नींबू घास एक प्रकार का घास होता है।जिसका सुगंध नींबू जैसा होने की वजह से इसको नींबू घास के नाम से जाना जाता है। यह घास  एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के अंदर पाया जाता है। ‌‌‌इसका प्रयोग दवाएं और अगरबत्ती बनाने मे किया जाता है।इस घास की बनाई अगरबत्ती नींबू जैसी सुगंध तो देती ही है इसके अलावा इससे मच्छर भाग जाते हैं तो यह दो काम एक साथ ही करती है।

‌‌‌मार्केट के अंदर कई प्रकार की नींबू घास की अगरबत्ती उपलब्ध हैं आप अपने पसंद का ब्रांड चुन सकते हैं। जैसे Hem Lemongrass Incense Sticks

White Sage Incense Sticks 

White Sage Incense Sticks

साल्विया एपियाना, सफेद ऋषि, मधुमक्खी ऋषि, या पवित्र ऋषि, एक सदाबहार बारहमासी झाड़ी है, जो दक्षिणपश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरपश्चिमी मैक्सिको मे पाई जाती है।खुशबू एयर फ्रेशनर के रूप मे यह अगरबत्ती काम करती हैं। कई धर्मों में पवित्र माना जाता है। इसको वातावरण को शुद्ध करने वाली माना गया है।अरोमाथेफी के लिए उपयोग किया जाता है। ‌‌‌इस अगरबत्ती के बारे मे यह भी माना जाता है कि यह जब जलती है तो घर की नकारात्मक उर्जा को दूर करती है और घर मे सकारात्मक उर्जा का वास होता है।

White Sage अपने औषधिय गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह उत्कृष्ट एंटी-ऑक्सीडेंट और विरोधी भड़काऊ गुण प्रदान करता है और संक्रमण को रोकने का भी काम करता है।यदि आपके घर के आस पास बूदबू की समस्या है तो आप इस अगरबत्ती का भी यूज कर सकते हैं। यह बूदबू को लंबे समय तक दबा सकते हैं।

Example-  hem White Sage Incense Sticks ,

Indian White Sage Bundle Spiritual Smudge Stick

Indian White Sage एक तरह की अगरबत्ती ही होती है जिसका उपयोग घरों के अंदर नगेटिव उर्जा को हटाने के लिए किया जाता है। इसको प्रयोग करना बहुत ही सरल है। एक पात्र के अंदर आप उपले लें और उसके बाद एक बंडल को उपले पर डाले उसके बाद बंडल को उठाकर पूरे घर के अंदर धूमाएं । इससे घर की नकारात्मक उर्जा अपने ‌‌‌ आप ही दूर हो जाएगी ।

loban incense sticks

loban incense sticks

लोबान अगरबत्ती के बारे मे तो आप जानते ही हैं। लोबान धूप का प्रयोग भी बहुत से लोग करते हैं। ‌‌‌लोबना एक सुगंधित पदार्थ होता है ।जो घर के अंदर पूजा मे प्रयोग होता है। इसके अलावा इसकी कई प्रकार की दवाएं बनाई जाती हैं।लोबान Frankincense नामक पेड़ से प्राप्त होती है। जो एक पेड़ का गोंद होता है और इस पेड़ की 5 प्रजातियां होती है। ‌‌‌घर के अंदर लोबान अगरबत्ती जलाना कई तरीके से फायदे मंद होता है।

‌‌‌लोबान अगरबत्ती को जलाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि लोबान वातावरण को शुद्ध करता है। वातावरण के अंदर दुर्गंध को दूर करने का काम करता है।इसके अलावा हमारे तनाव को कम करने और मूड को सही करने मे भी लोबान काफी उपयोगी साबित होती है।

‌‌‌इतना ही नहीं यदि आप अपने घर के अंदर रोजाना लोबान अगरबत्ती जलाते हैं तो यह आपके दिमाग की स्मरण शक्ति को अच्छा करती है।

यदि आप रोजाना लोबान जलाते हैं तो इससे कई सारे फायदे हैं। एक लोबान का फायदा यह भी है कि इससे शारीरिक थकान कम होती है। यदि आप शारीरिक रूप से थके थके रहते हैं तो अपने घर के अंदर शाम को लोबान अवश्य जलाएं ।

Shah fragrances Loban Zipper Incense Sticks  ,Omved Loban Ayurvedic, Organic & Non-Toxic Incense Sticks ,The Aroma Factory Shahi Loban Incense Sticks Agarbatti

recious Lily Incense Sticks

recious Lily Incense Sticks

लिली पवित्रता और मासूमियत का एक शक्तिशाली प्रतीक है। यह अगरबत्ती आपके जीवन के अंदर ताजगी लाती है। आपको बतादें कि लिली एक प्रकार का फूल होता है जो अपनी सुंदरता और खूशबू के लिए प्रसिद्ध है। ‌‌‌इस फूल का वैज्ञानिक नाम लिलिअम कार्निओलिकम है।

‌‌‌लिलि का प्रयोग कई प्रकार की बीमारियों के उपचार मे भी किया जाता है। जैसे सर्दी, खांसी, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों की समस्याओं मे इसके अलावा इसके अंदर Anti bacterial गुण होने की वजह से इसका प्रयोग घावों उपचार और जलन मे किया जाता है। Hem Precious Lily Incense Sticks जैसे अनेक ब्रांड अगरबत्ती के उपलब्ध हैं।

Red Rose Incense Sticks

‌‌‌गूलाब अगरबत्ती सबसे अधिक पसंद की जाती हैं। यह आपके दिमाग पर गहरा प्रभाव डालने वाली होती हैं।

गुलाब प्यार, करुणा और भक्ति को बढ़ाता है और सुरक्षा और आध्यात्मिक आकर्षण को बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा आपके दिमाग को शांत करता है और तनाव को भी कम करने मे मदद करता है। शांति, खुशी और आत्मविश्वास की भावना पैदा करता है।यह अगरबत्ती आपको एक अलग ही प्रकार का एहसास देती हैं । यदि आपको गुलाब की खशबू अच्छी लगती है तो यह आपके लिए अच्छी अगरबत्ती हो सकती हैं।

गुलाब एक बहुवर्षीय, झाड़ीदार, कंटीला, पुष्पीय पौधा है जिसमें बहुत सुंदर सुगंधित फूल लगते हैं। इसकी 100 से अधिक जातियां हैं।गुलाब के फूल से कई प्रकार के इत्र भी बनाए जाते हैं।

Shashi’s Red Rose Incense Sticks ,Orkay Red Rose Incense Sticks ,Hem Red Roses Incense Sticks जैसे कई ब्रांड आपको इसमे मिलेंगे ।

French Vanilla Sticks

वेनिला एक मसाला है जो कि वनीला के ऑर्किड से प्राप्त होता है, जो मुख्य रूप से मैक्सिकन प्रजाति की फली से प्राप्त होता है।वेनिला खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों और सौंदर्य प्रसाधनों के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली सुगंध और स्वाद यौगिक है। वेनिला अपने आप में एक बेशकीमती फ्लेवरिंग एजेंट है, इसका उपयोग अन्य पदार्थों के स्वाद को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। ‌‌‌यह अगरबत्ती एक सौम्य खूशबू देता है। और लंबे समय तक चलती है।

Oodh Sandalwood Incense Sticks

Oodh Sandalwood Incense Sticks

चंदन एक प्रकार का वृक्ष है । जिसकी लकड़ी के प्रयोग से भी अगरबत्ती बनाई जाती है।कई अन्य सुगंधित लकड़ियों के विपरीत, वे दशकों तक अपनी खुशबू बरकरार रखते हैं। अफ्रीकी ब्लैकवुड के बाद चंदन दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लकड़ी है।

‌‌‌अब तो चंदन की खेती की जाने लगी है। यदि आपको चंदन की अगरबत्ती चाहिए तो मार्केट के अंदर अनेक प्रकार की चंदन की अगरबत्ती मौजूद हैं आप खरीद सकते हैं।

Lavender Incense Sticks

Lavender Incense Sticks

Lavender भी एक प्रकार का फूल होता है। जिसकी मदद से अगरबत्ती बनाई जाती है।यह अनमोल लैवेंडर खुशबू सदियों से भारत में एक अवसाद-रोधी, मनोदशा बढ़ाने वाली खुशबू के रूप में काम करने की क्षमता के लिए जानी जाती है। हाल के शोध से पता चला है।यह हमारे मूड को अच्छा करती है और तनाव को ‌‌‌ कम करने का काम भी करती है।

Lavender पुरानी दुनिया का मूल निवासी है और केप वर्डे और कैनरी द्वीप समूह में पाया जाता है, और यूरोप से लेकर उत्तरी और पूर्वी अफ्रीका तक, भूमध्यसागरीय, दक्षिण-पश्चिम एशिया से लेकर दक्षिण-पूर्व भारत तक यह पाया जाता है। एल एंगुस्टिफोलियाLavender सुगंधित होता है। जिसका प्रयोग अगरबत्ती बनाने मे होता है।जैसा कि आपको पता चला कि अगरबत्ती अलग अलग प्रकार की आती है। और लोग अपनी पसंद के अनुसार अगर बत्ती का प्रयोग करते हैं। आपको कौनसी अगरबत्ती पसंद है ? इसके बारे मे आप हमें कमेंट करके जरूर ही बताने का प्रयास करें । हालांकि यदि आप सस्ती अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं , तो यह काफी अधिक संख्या मे आती है। और यदि महंगी अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं , तो यह कम संख्या के अंदर आती है। सुगंधित अगरबत्ती भी आती है। मगर यह काफी महंगी आती है। व संख्या मे कम होती है।

सोलर पैनल बनाने की तरीका और सौर उर्जा कैसे बनती है ?

वर्षा कितने प्रकार की होती है type of rain in hindi

नमाज पढ़ने से होते हैं यह चमत्कारी 16 फायदे जानिए

कैसर का तिलक कैसे बनाएं और केसर का तिलक लगाने के फायदे

mogra incense sticks

mogra incense sticks

‌‌‌चेमली को मोगरा कहा जाता है। यह एक खूशबूदार अगरबत्ती होती है।भारतीय उपमहाद्वीप से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया तक, उष्णकटिबंधीय एशिया की मूल निवासी प्रजाति है। इसकी आकर्षक और मीठी सुगंधित फूलों के लिए व्यापक रूप से खेती की जाती है। फूलों को सुगंधित सामग्री के रूप में इत्र और चमेली की चाय में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह फिलीपींस का राष्ट्रीय फूल है, जहाँ इसे सम्पगिता,  के साथ-साथ इंडोनेशिया के तीन राष्ट्रीय फूलों में से एक के रूप में जाना जाता है। तो यदि आपको मोगरा की अगरबत्ती पसंद हैं तो आप इनको लेकर आ सकते हैं। यह काफी शानदार हैं

Silver Tulsi Incense Sticks

अत्यंत शक्तिशाली सुगंध के साथ यह आती है और लगभग पूरे दिन इस अगरबत्ती की खुशबू बनी रहती है। तुलसी – (ऑसीमम सैक्टम) एक पौधा है जो झाड़ी की तरह होता है। हिंदु धर्म के अंदर इसको बहुत अधिक पवित्र माना जाता है।तुलसी के पत्र तथा शाखाएँ श्वेताभ होते हैं

अगरबत्ती कितने प्रकार की होती है ? लेख के अंदर हमने अलग अलग प्रकार की अगरबत्ती के बारे मे जाना यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके बताएं । यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें ।

This Post Has One Comment

  1. विजय कुमार शुक्ला

    अगरबत्ती से संबंधित बहुत अच्छी जानकारी।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।