सपने मे पपीता देखने के 32 मतलब sapne mein papita dekhna

sapne mein papita ke ped dekhna सपने में पपीता देखने का मतलब सपने में पपीता देखना sapne mein papita dekhna

पपीता का वैज्ञानिक नाम कॅरिका पपया ( carica papaya ) है। इसकी फेमिली केरीकेसी ( Caricaceae ) है। इसका औषधीय उपयोग होता है। पपीते के बारे मे हम सभी जानते ही हैं। यह काफी स्वादिष्ट होता है। कई बार आपने इसका सेवन किया होगा । पपीते के अंदर बीज होते हैं जिनको अलग करने के बाद पपीते को खाया जाता है। ‌‌‌पपीते के बीज काफी खराब होते हैं।खाने के अंदर यह आपके मुंह को खराब कर सकते हैं।पपीते का जूस बनाकर भी पिया जाता है।यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी होता है।

‌‌‌गर्मी के अंदर पपीता का सेवन करना आपको ठंडक प्रदान करता है। इसका सेवन करने से पीलिया रोग जैसी समस्याएं दूर होती हैं।जब फल कच्चा होता है तो यह हरे रंग का होता और पकने के बाद पीले रंग का हो जाता है। ‌‌‌कच्चे पपीते का प्रयोग सब्जी बनाने के लिए किया जाता है।इसके अलावा कच्चे पपीता का दूध निकाला जाता है जिससे कि पपेन तैयार किया जाता है। जिसका प्रयोग पाचन संबंधी दवाओं के बनाने मे किया जाता है। ‌‌‌इस प्रकार से पपीता वीर्य की बढ़ोतरी करता है। पाचन संबंधित रोग बहुत ही जल्दी दूर होते हैं। त्वचा के रोग दूर करने मे यह काफी काम आता है।इससे मूत्र से संबंधित रोग भी दूर होते हैं।

‌‌‌मोटापे को दूर करने का कार्य करता है।इसके सेवन करने से जख्म जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।इसके अलावा पपीते को कच्चा खाने से दिमागी ताकत बढ़ती है।

‌‌‌यदि आप पपीते का सपना देखते हैं तो इस प्रकार के सपने का अर्थ इस बात पर निर्भर करता है कि पपीता अच्छी स्थिति के अंदर है या नहीं ? यदि पपीता अच्छी स्थति के अंदर नहीं है तो इस प्रकार का सपना आपको एक खराब संकेत दे सकता है। ‌‌‌यदि आप सपने मे एक अच्छे और रसीले पपीता को देखते हैं तो यह अच्छे स्वास्थ्य के बारे मे संकेत देता है।यदि आप सपने मे पपीता के टुकड़े खाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिलने वाली है।

सपने में पपीता देखना

‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे एक पका हुआ पपीता खाते हैं जिसका स्वाद काफी खराब होता है तो यह सपना अच्छा संकेत नहीं है । इसका मतलब यह है कि आपको हेल्थ मे समस्याएं हो सकती हैं।

एक पपीता आपके जीवन में अच्छे स्वास्थ्य, खराब स्वास्थ्य, बीमारियों, बीमारी, आंतरिक संघर्ष, आंतरिक शांति और दबाव का प्रतिनिधित्व करता है।यदि आप सपने मे बहुत सारे पपीते देखते हैं जोकि रस से भरे हुए हैं तो यह आपकी आंतरिक खुशी के बारे मे संकेत देता है।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे एक बेकार सा पपीता देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। यह आपके जीवन मे समस्याओं को दर्शाता है। जिसका मतलब यह है कि आपके जीवन मे काफी समस्याएं आने वाली हैं।

‌‌‌इन सबके अलावा यदि आप सपने मे एक पपीते के पेड़ को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि जीवन के अंदर आपके पास जो समस्याएं हैं उन सभी का समाधान होने वाला है।

Table of Contents

‌‌‌1.सपने मे पपीता देखना sapne mein papita dekhna

यदि आप सपने मे ऐसे ही कहीं पर भी पड़े हुए पपीता को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि हम सभी वर्तमान मे जीकर ही भविष्य का निर्माण करते हैं। हर समय पुरानी चीजों के अंदर फंसा रहना अच्छा नहीं होता है। आपको चाहिए कि आप पुरानी चीजों को छोड़दें और नई चीजों को अपनाएं । ‌‌‌यदि आप पुरानी चीजों को पकड़े रहेंगे तो नई समस्याएं विकराल होती चली जाएंगी । इसलिए जहां तक हो सके वर्तमान मे जीने का प्रयास करें ।इसके अलावा सपने मे पपीते को देखना यह भी बताता है कि आपके अंदर जो बुरी चीजें मौजूद हैं आपको उनको साफ करना चाहिए और उसके स्थान पर अच्छी चीजों को लाना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप बुरे लोगों के साथ रह रहे हैं तो आपको उनके साथ रहना बंद करना होगा और उसके स्थान पर अच्छे लोगों का साथ रहना होगा तभी आपके लिए कुछ बेहतर हो सकता है।

‌‌‌यदि आप सपने मे घर मे पपीते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके घर मे आंतरिक संघर्ष हो सकता है या घर का कोई सदस्य आपके उपर दबाव डाल सकता है। कुल मिलाकर यह घर के अंदर समस्याएं होने के बारे मे संकेत देता है। आपको चाहिए कि आप घर की समस्याओं का समाधान कर शांति बनाए रखें ।

‌‌‌यदि आप सपने मे अपने काम पर या ऑफिस मे पपीते को पड़े हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके ऑफिस के अंदर काफी समस्याएं हो सकती हैं। किसी बात को लेकर संघर्ष हो सकता है। आपके लिए यह एक चेतावनी मात्र है कि आप किस प्रकार से इस संघर्ष को रोक सकते हैं।

‌‌‌2.सपने मे हरा पपीता देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे हरे पपीता को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जल्दी के अंदर कोई निर्णय ले रहे हैं। जिससे की आपका निर्णय काफी गलत साबित हो सकता है। हरे रंग के पपीता यह संकेत देता है कि आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए वरन धैर्य से काम मे लेना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप जल्दबाजी करते हैं तो आप गलतियां करेंगे जिसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे और उल्टे आपको ही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।

यदि आप सपने मे घर मे कच्चे पपीता को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप घर से संबंधित मामलों के अंदर जल्दबाजी करेंगे । ‌‌‌आपको चाहिए कि आप यह देखें कि किस प्रकार के मामलों के अंदर आप जल्दबाजी कर रहे हैं ? और आपको चाहिए कि आप यह अच्छी तरह से चैक करें और उसके बाद अपने निर्णय को बदलें । क्योंकि घर मे रिश्तों मे भी जल्दबाजी काफी नुकसान दायी होती है।

‌‌‌यदि आप बिजनेस स्थल पर कच्चे पपीता को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप बिजनेस संबंधित मामलों के अंदर जल्दबाजी कर रहे हैं। आपको चाहिए कि आप जो भी बिजनेस से संबंधित मामले हो उनको सही तरीके से समझें और उसके बाद ही कोई कदम उठाएं क्योंकि जल्दबाजी आपके उपर भारी पड़ सकती है।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे कहीं पर जा रहे हैं और रस्ते मे कच्चे पपीते को देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप जो यात्रा कर रहे हैं जिस उदेश्य से कर रहे हैं । उसके सफल होने के चांस कम ही हैं। इसलिए कोई उचित कदम उठाएं ।

‌‌‌3.सपने मे सड़े हुए पपीता को देखना

दोस्तों सपने मे सड़े हुए पपीता को देखना यह संकेत देता है कि आपने पुराने अवसरों को खो दिया है लेकिन आने वाले नए अवसरों का आपको भरपूर लाभ उठाना चाहिए यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको कोई भी फायदा नहीं होगा ।

‌‌‌आपको समझना चाहिए कि अतीत की तरह अवसरों को दुबारा नहीं खोना है।

यदि आप सपने मे अपने घर मे सड़े हुए पपीता देखते हो तो इसका मतलब यह है कि आपके घर के फायदे से जुड़े अवसरों को आपने खो दिया था। कुछ ऐसे अवसर जो घरेलू रूप से फायदेमंद थे जैसे किसी अच्छे घराने मे शादी आदि ।

‌‌‌इसी प्रकार से यदि आप सपने मे देखते हैं कि सड़े हुए पपीता बिजनेस स्थल पर पड़े हैं तो यह आपकी चिंता को दर्शाता है कि आपने बिजनेस के अंदर कई ऐसे मौके आये जो आपको फायदा दे सकते थे को आपने खो दिया है लेकिन यदि आप भविष्य मे ऐसी गलती नहीं करना चाहते हैं तो आपको इस पर ध्यान देना होगा ।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप किसी और के घर मे सड़े हुए पपीता को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने अवसरों को किसी और की वजह से खो चुके हैं या खोने जा रहे हैं आपको ध्यान देने की जरूरत है। आपके अवसरों का कोई और फायदा उठा सकता है।

‌‌‌4.सपने मे पपीता की कटाई करना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि बहुत सारे पपीते लगे हुए हैं आप उनको काटते हैं और उनके बाद रखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपकी समस्याएं जल्दी ही समाप्त हो जाएंगी । आप जिन समस्याओं से लड़ रहे हैं वे जल्दी ही समाप्त होने के करीब हैं । अब आपको चिंता करने ‌‌‌की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌यदि आप सपने मे अपने घर मे बगीचे मे पपीते की कटाई कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी समस्या घर से संबंधित हो सकती हैं वे क्या समस्याएं हैं जिनसे आप झूझ रहे हैं आपको इस बारे मे सोचना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप सपने मे किसी और जगह पर पपीते को काट रहे हैं तो यह उससे जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं जोकि आपको परेशान किये हुए थे अब समय है कि वे धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगी ।

‌‌‌5.सपने मे पपीता खरीदना

यदि आप सपने मे पपीते को खरीदते हैं तो इसका मतलब यह है कि संकट के समय मे आपको उन लोगों की खोज करनी चाहिए जोकि आपकी समस्याओं को दूर कर सकते हैं या फिर आपकी मदद कर सकते हैं। ‌‌‌आपको उन लोगों को खोजना होगा जिनके उपर आप भरोशा करते हैं क्योंकि वही व्यक्ति संकट के समय मे आपकी काफी मदद कर सकते हैं। दोस्तों यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको यदि भारी संकट आता है तो आपके भरोसे मंद व्यक्ति ही आपकी मदद कर सकते हैं।

‌‌‌6.पपीते का रस पीना या देखना

पपीते का रस आपने भी पिया होगा । यदि आप सपने मे पपीते का रस पीते हैं या पपीते के रस को देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आप जिस कार्य के बारे मे अच्छी तरह से जानते हैं उसी कार्य को करें क्योंकि आप उसे बहुत ही अच्छे और बेहतर ढंग से कर सकते हैं जिस कार्य के बारे मे ‌‌‌आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं उस कार्य को फालतू के अंदर बिगाड़ने का प्रयास आपको नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए भी सही नहीं होगा ।

‌‌‌7.सपने मे मीठा पपीता खाना

दोस्तों यदि आप सपने मे पपीता खा रहे हैं जोकि काफी मीठा है तो इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपके यहां पर स्मृद्धि आने वाली है। आपकी जो समस्याएं हैं वे जल्दी ही समाप्त हो जाएंगी और अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। सपने मे मीठा पपीता खाना संबंधों के अंदर और ‌‌‌अधिक मधुरता आने के बारे मे संकेत करता है। इसका अर्थ यह है कि अपने साथी के साथ और मधुर तरीके से रहेंगे और आपकी समस्याएं दूर होंगी । आपके रिश्ते मे अधिक प्रेम बढ़ेगा ।

‌‌‌8.सपने मे कड़वा या खट्टा स्वाद  का पपीता खाना

यदि आप सपने मे कड़वा या खट्टा स्वाद के पपीता को खाते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन मे समस्याएं आने वाली हैं।और आपको उन समस्याओं का मुकाबला करने का प्रयास करना होगा । ‌‌‌आपके जीवन मे असाधारण चीजें होने वाली हैं और आप किस प्रकार से इन चीजों को सहन कर सकते हैं इसके बारे मे भी आपको विचार करना होगा आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से सोचना होगा ।

‌‌‌9.सपने मे बहुत सारे पपीते को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे बहुत सारे पपीतों को देखते हैं जोकि एकत्रित किये हुए हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके जीवन के अंदर समृद्धि आने  वाली है। आपका जीवन काफी अच्छा होने वाला है। कुल मिलाकर आपके लिए काफी बेहतरीन होगा । ‌‌‌यह आपके लिए रूकने या आलस करने का समय नहीं है। आपको चाहिए कि आप पूरी तरह से मेहनत करें और उसके बाद ही आपको अच्छा फल और सफलता मिलेगी ।यदि आप अधिक मेहनत करते हैं तो फिर आपको सफलता भी मिलेगी इसमे कोई शक नहीं है।

‌‌‌यदि आप सपने मे अपने घर मे बहुत सारे पपीतों का ढेर देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके घर मे काफी धन आने की संभावना है आपका रूका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है। ‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे कहीं और पपीते का ढेर देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका फायदा उस स्थान से जुड़ा हो सकता है। आपको इस बारे मे और अधिक जान लेना चाहिए ।

‌‌‌10. सपने में पपीता देखने का मतलब सपने मे पपीता काटना

यदि आप सपना देखते हैं कि आपके पास एक चाकू है और आप उस चाकू से पपीते को काट रहे हैं पपीते का एक टुकड़ा आमतौर ईर्ष्या का संकेत हो सकता है। आप अपने जीवन के अंदर जो कुछ भी कर रहे हैं वह बस ईष्या का परिणाम बनता जा रहा है। ‌‌‌दूसरे आपके बारे मे क्या सोचते हैं ? इस बारे मे अधिक विचार नहीं करें यदि आप सही हैं तो आपको चाहिए कि आप बस अपने काम पर ध्यान दें । वैसे भी दूसरों की सोच को आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।

‌‌‌11.सपने मे एक बीमार व्यक्ति पपीता को खाए

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि कोई बीमार व्यक्ति है और वह पपीता को खा रहा है तो यह संकेत देता है कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा । और उसकी बीमारी दूर हो जाएगी । इसके अलावा यदि कोई बीमार व्यक्ति पपीता को देखता भी है तो भी यह काफी अच्छा संकेत है।

‌‌‌लेकिन यदि सपने मे कोई बीमार व्यक्ति पपीते का सेवन करता है और वह पपीता खराब निकल जाता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि वह व्यक्ति और अधिक भयंकर बीमारी से ग्रस्ति हो सकता है। उसे अपनी बीमारी पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे यदि वही बीमार व्यक्ति एक स्वादिष्ट पपीते को खा रहा है तो इसका मतलब यह है कि जल्दी ही उसकी बीमारी छू मंतर होने वाली है। उसको खुश हो जाना चाहिए ।

‌‌‌12.सपने मे पपीता को छिलना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके पास एक पपीता है और उसको आप किसी चाकू की मदद से छील रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको छुपा हुआ खजाना मिल सकता है। या आपको कुछ ऐसा हाशिल हो सकता है जिसकी अपने उम्मीद नहीं की थी।

‌‌‌13.सपने मे अपने साथी के साथ पपीते को खाना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि आप पपीते के फल को अपने प्रिय व्यक्ति के साथ खा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उसके साथ सुखी जीवन जी रहे हैं। आप दोनों की जिदंगी काफी अच्छी चल रही है। आपको अपने जीवन को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत ‌‌‌नहीं है।

‌‌‌14.सपने मे पपीता  को फेंकना या बरबाद करना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि आपके पास बहुत सारे पपीता हैं आप उन पपीतों को बरबाद कर रहे हैं या ऐसे ही फेंक रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने समय को व्यर्थ के कार्यों के अंदर बरबाद कर रहे हैं।‌‌‌आपको ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए जिससे कि आपकी एनर्जी अधिक बरबाद हो अपने कार्यों की समिक्षा करें और उसके बाद यह तय करें कि आप जो कार्य कर रहे हैं वह सही है या गलत ? यदि सही नहीं है तो उस कार्य को तुरंत ही बंद करदें ।

15.गर्भवती महिला को सपने में पपीता देखना

यदि आप गर्भवति हैं और पपीते का सपना देखती हैं तो इसके कई अर्थ हो सकते हैं। संभव है कि आपका पपीता खाने का मन हो क्योंकि इस दौरान महिलाओं को कई चीजें खाने का मन करता है। यदि ऐसा नहीं है तो फिर इसका मतलब यह हो सकता है कि आपको पुरानी बातों को भूलना ‌‌‌चाहिए और नए जीवन के बारे मे सोचना चाहिए जो नया जीवन आपके पेट मे पल रहा है।उसके बारे मे आपको चिंतन करने की आवश्यकता है।

‌‌‌16.सपने मे लाल पपीते को देखना

दोस्तों सपने मे लाल पीता को देखना प्रेम से संबंधित होता है।आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खूबसूरत, कामुक पलों का अनुभव करेंगे जिसे आप लंबे समय से जानते हैं।संभव है कि जो इंसान आपसे दूर हो गया हो वह वापस आपके पास आएगा। और आप उसके साथ रोमांच करेंगे । कुल मिलाकर यह सपना ‌‌‌इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर रोमांच फिर से वापस आने वाला है। आप अपने जीवन को काफी मदहोशी से जीएंगे ।

 ‌‌‌17.सपने मे पपीते के बीजों को खाना

यदि आप सपने मे पपीते के बीजों को खाते हैं तो यह अच्छा संकेत माना गया है।इसका मतलब यह है कि आप अपनी समस्याओं के जड़ तक पहुंचने मे सफल हो जाएंगे और आपको यह पता चल जाएगा कि वे कौनसी चीजें थी जो आपके जीवन को अस्त व्यस्थ कर रही थी।

‌‌‌18.सपने मे पपीता के पेड़ को काटना

‌‌‌यदि आप सपने मे किसी पपीता के पेड़ को काटते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप अपनी समस्याओं का समाधान खोजने की बजाये अपनी समस्याओं को ही बढ़ा रहे हैं। आपको चाहिए कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसकी समिक्षा करें । और यदि आप इसी प्रकार से गलती करेंगे तो आपको बड़े नुकसान की ‌‌‌संभावना है।

‌‌‌19.सपने मे पपीते से लदा हुआ पेड़ को देखना sapne mein papita ka ped dekhna

यदि आप सपने मे पपीते से लदा हुआ पेड़ देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका अर्थ यह है कि जल्दी ही आपको धन लाभ होने वाला है। आप समृद्धि की ओर जा रहे हैं। आपके यहां पर खुशियों से भरे दिन आने वाले हैं।  यह सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला है।

‌‌‌20.सपने मे बहुत ही बड़ा पपीता देखना

‌‌‌यदि आप सपने मे एक बड़ा पपीता देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है।यह संकेत देता है कि आपका अच्छा समय आने वाला है। आप अपने जीवन के कई सारे दिन खुशियों के अंदर गुजारेगें और यह प्रेम के बढ़ने और हेल्थ अच्छी होने का संकेत है।

‌‌‌21.सपने मे पपीता की बारिश देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि पहले कुछ बारिश होती है और उसके बाद आसमान से अचानक से पपीतों की बारिश होती है। यह आपको काफी अजीब सपना लग सकता है लेकिन यह संकेत देता है कि आपके यहां पर समृद्धि आने वाली है। आपकी गरीबी दूर होने का संकेत है। आपको कुछ ऐसी जगहों से  ‌‌‌फायदा होने वाला है जिसके बारे मे आपने उम्मीद भी नहीं की थी। इसी प्रकार से यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आसमान से पपीते बरस रहे हैं लेकिन वे सारे सड़े गले हैं तो इसका मतलब अच्छा नहीं है।यह आपके घर मे काफी आर्थिक नुकसान होने के संकेत को बताते हैं। घर मे पपीते की बारिश असमान मे होना एक तरह ‌‌‌से काफी अजीब सपना होता है लेकिन यह आपके लिए काफी शकून भरा हो सकता है।‌‌‌तो पपीता की बारिश आपके लिए काफी अच्छा संकेत है।आपको खुशियों से नाचना चाहिए क्योंकि आपके घर मे लक्ष्मी आने के बारे मे यह संकेत देता है।

‌‌‌22.सपने मे काले रंग का पपीता देखना

दोस्तों यदि आप सपनें मे काले रंग का पपीता देखते हैं तो रियल मे काले रंग का पपीता नहीं होता है। हां ब्लैक स्पॉट का पपीता होता है जो नुकसान का प्रतीक होता है। तो यदि आप घर मे रखे हुए काले रंग के पपीते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप चीजों पर सही तरीके ‌‌‌से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। आप लापरवाही बरतते जा रहे हैं। आपको चाहिए कि आप चीजों पर सही तरीके से ध्यान दें ।घर मे रखा हुआ काले रंग का पपीता यह संकेत देता है कि आपके रिश्तों मे समस्याएं हो सकती हैं या फिर धन हानि होने का भी यह संकेत देता है।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप काले पपीता को किसी दूसरे के घर मे पड़ा हुआ देखते हैं तो यह आपको सिस्टम मे सुधार करने के बारे मे संकेत देता है । यह आपके लिए एक चेतावनी का संदेश होता है। इससे अधिक कुछ नहीं होता आपको दूसरों से कुछ सीखने की जरूरत है ताकि आप दूसरों जैसी गलती ना करें ।

‌‌‌23.बहुत सारे सड़े हुए पपीता को देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि बहुत सारे पपीता हैं जोकि सड़े हुए हैं तो यह नुकसान का प्रतीक है।इसका मतलब यह है कि आपके सही निर्णय नहीं लेने की वजह से आपको नुकसान हो सकता है। आपको इस नुकसान को झेलने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।‌‌‌आमतौर पर यह सपना संकेत देता है कि यदि आप अपने निर्णयों पर सही तरीके से ध्यान नहीं देते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

‌‌‌यह सपना आपको चेतावनी का संकेत देता है कि आपको खुद के अंदर सुधार करने की जरूरत है। यदि आप अपने निर्णयों को नहीं बदलते हैं। दुबारा आपको अपने कार्यों का निरिक्षण करने की आवश्यकता है।

‌‌‌यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि पपीते काफी सड़े हुए हैं और उनसे भी बूदबू आ रही है तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है। यह संकेत देता है कि आपने जो निर्णय लियें है उनके परिणाम आपको जल्दी ही नजर आने लग जाएंगे और इसका एहसास दूर तक जाएगा । शायद यह आपका ध्यान आकर्षित करने का संकेत भी हो सकता है।

‌‌‌24.सपने मे पपीता के लिए झगड़ा करना

दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप पपीते के लिए झगड़ा करते हुए दिखते हैं तो यह संकेत देता है कि आप आने वाले दिनों मे किसी संघर्ष मे फंस सकते हैं।

‌‌‌यदि आप सपने मे पति और पत्नी के साथ पपीते के लिए झगड़ा करते हुए दिखते हैं तो यह संकेत देता है कि आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर संघर्ष हो सकता है। आप दोनों के बीच शायद अभी से दूरियां बनी हुई हैं आपको अपनी दुरियों को दूर करने के लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत है।

‌‌‌यदि आप से मे किसी अन्य औरत के साथ पपीते को लेकर झगड़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उसके साथ किसी बात को लेकर संघर्ष मे पड़ सकते हैं। आपको इस प्रकार से टकराव से बचना चाहिए

‌‌‌यदि आप सपना देखते हैं कि कोई जानवर है और वह पपीता खा रहा है और आप उससे पपीते के लिए झगड़ते हैं। तो इसका मतलब यह है कि कोई आपको धोखा दे सकता है और आपके उपर अपना बल प्रयोग कर सकता है।

‌‌‌यदि वह जानवर आपके पपीते को ना खाकर अपने पपीते का सेवन कर रहा है और आप उसके पपीते को पपीते को छीनने का प्रयास कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप बल पूर्वक अपने फायदे के लिए दूसरों का अहित करेंगे । आप अपने जीवन मे अच्छा करने के लिए और प्रेम के लिए कुछ बुरा करेंगे ।

‌‌‌25.सपने मे पपीता को पैक करना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि आप एक पपीते के गोदाम या फिर खेत मे लगे हुए हैं। जहां पर बहुत सारे पपीता हैं। आप पपीता को पैक कर रहे हैं और उनको अलग जगहों पर भेज रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके घर मे खुशियां आने वाली हैं। यदि आप एक बिजनेस ‌‌‌मैंन हैं तो आपको मुनाफा होने के बारे मे संकेत देता है।आपको बिजनेस के अंदर फायदा होने वाला है। यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत माना गया है।

‌‌‌26.सपने मे सुंदर पपीता को चुनना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर बहुत सारे पपीता होते हैं और आप उनमे से अच्छे पपीता को चुन रहे हैं तो यह आपके जीवन के अंदर बेहतरीन चीजों के आने का संकेत है। मतलब यह है कि आप काफी स्मृद्ध होंगे । जिससे कि आप चीजों का बेहतर उपयोग कर पाएगें जो आपके ‌‌‌लिए काफी अच्छी होती हैं।

‌‌‌27.सपने मे एक सुंदर पपीता को चूमना

यदि आप सपने मे एक सुंदर पपीता को चूमते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे अपने प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय बिताने वाले हैं। आप अपने साथी के साथ रोमांटिक बातें ही नहीं करेंगे वरन आप उसके साथ काफी लंबे समय तक रहेंगे । यह सपना इस बात का ‌‌‌संकेत देता है कि आपको अब खुश हो जाना चाहिए आने वाले दिन अब आपके अच्छे कटने वाले हैं। जल्दी ही आपकी आपके साथी के साथ नजदिकियां बढ़ सकती हैं और यह आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है।

‌‌‌इस प्रकार का सपना तब भी आता है जब आप अंदर काफी रोमांटिक बातों से भर गए हों ।और आप चाहते हों कि कब आपको आपका साथी मिले और फिर आप अपने साथी को इस बारे मे विस्तार से बताएं । यह शायद मिलन की उत्कंठा को भी व्यक्ति कर सकता है।‌‌‌आप समझ सकते हैं कि यह सपना आपके रोमांटिक मूड को दर्शाता है। आप अब जल्दी ही रोमांटिक होंगे ।

‌‌‌28.सपने मे पपीते के टुकड़े टुकड़े करना

दोस्तों कई बार आप इस प्रकार के सपने भी देखते होंगे जिसके अंदर आपके पास एक पपीता होता है और आप उस पपीते को उठाते हैं उसके बाद उस पपीते के टुकड़े टुकड़े चाकू की मदद से काफी तेजी से कर देते हैं। हालांकि आप उसे खाते नहीं हैं। बस तेजी से टुकड़े करके रख देते हैं।‌‌‌यह सपना आपके अंदर की उलझन को व्यक्त करने का कार्य करता है।आप किसी बात को लेकर गुस्से मे हो सकते हैं। या आप किसी परेशानी का हल खोज रहे हैं और आप चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी आपको उस परेशानी का हल मिल जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो आपको गुस्सा आ सकता है।

‌‌‌उस चीज के प्रति आपके मन मे काफी गुस्सा भर गया है और आप उस समस्या का तेजी से हल चाहते हैं।कौनसी समस्या ऐसी है जो आपको अंदर से परेशान कर रही है ? इस पर आपको विचार करने की जरूरत है। और यदि इस प्रकार की समस्या का आप हल नहीं कर सकते हैं तो फिर ‌‌‌आपको उसको किसी दूसरे  को बताने की जरूरत है।क्योंकि हो सकता है कि आपकी समस्या का हल उसके पास हो ।

‌‌‌लेकिन यदि आप सपना देखते हैं कि आपके पास एक चाकू है और आप आराम से पपीते को काट रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं ईर्ष्या का कारण बनता जा रहा है क्या आप सही हैं ? आपको इस पर विचार करने की जरूरत है।

‌‌‌29.सपने मे पपीते की खेती करना

‌‌‌यदि आप सपने मे खुद को एक किसान के रूप मे देखते हैं कि आप एक किसान हैं और आप खेत के अंदर पपीते को उगा रहे हैं आप खेत मे अच्छे पपीता उगे हुए हैं। यदि आप पपीतों से भरे हुए खेत को देखते हैं तो यह बहुत ही सुंदर संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपकी स्मृद्धि बढ़ने वाली है।‌‌‌और अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।आपके घर मे खुशियां आने वाली हैं। पपीते से भरा हुआ खेत देखना धन की वर्षा और प्यार बरसने का संकेत देता है।

30.सपने में पपीता का पेड़ लगाना या देखना

‌‌‌यदि आप सपना देखते है कि आप पपीते के पौधों को खेत मे या फिर बगीचे के अंदर उगा रहे हैं या पौधे उग चुके हैं और आप उनके अंदर पानी दे रहे हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर नया कुछ घटित होने वाला है।‌‌‌पपीते का पौधा नया जीवन का प्रतीक होता है।पपीते के पौधे को आप सपने मे पानी दे रहे हैं और उसकी देखभाल कर रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपने जो बिजनेस के अंदर योजनाएं बनाई हैं आप उनके उपर सही से काम कर  रहे हैं वो जल्दी ही फलित होने वाली हैं।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपने जिस खेत के अंदर पपीते को बोया था वहां पर पपीता उगा ही नहीं है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपने जो भी कार्यों से संबंधित योजनाएं बनाई हैं वे सफल नहीं होने वाली हैं।

‌‌‌31.सपने मे पपीता का जूस निकाल कर पीना

दोस्तों आपने भी पपीता का जूस पिया ही होगा । पपीता का जूस काफी स्वादिष्ट होता है। पपीता का जूस यदि आप सपने मे बना कर पी रहे थे तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आप अपने अंदर की कमजोरी को दूर करने के लिए कुछ ‌‌‌ खान पान करें । यही आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

papaya

‌‌‌32.सपने मे पपीतों की दुनिया देखना

यदि आपको इस प्रकार का अजीब सपना आता है जिसके अंदर आप एक पपीतों की दुनिया देखते हो । एक ऐसी दुनिया जहां पर सब कुछ पपीते का ही बना हुआ है। जैसे की पपीते की सड़के बनी हैं और पपीते के मकान बने हुए हैं जहां पर लोग रहते हैं। इस प्रकार का सपना यह संकेत देता है कि आप ‌‌‌ऐसी कल्पनाएं कर रहे हैं जोकि महज कल्पना मात्र है आपको इस प्रकार की बेकार की कल्पनाओं के अंदर अपने समय को बरबाद नहीं करना चाहिए ।

‌‌‌यह सपना आपको संकेत देता है कि आप कुछ ऐसा सोच रहे हैं की वो मात्र आपकी एक महज कल्पना से अधिक कुछ है ही नहीं ।

‌‌‌33.सपने मे किसी अन्य पेड़ पर पपीता को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके घर के अंदर नीम का पेड़ है और उसके उपर पपीता लगे हुए हैं तो यह संकेत देता है कि आपने जो कार्य कड़वाहट पूर्वक या बेकार तरीके से किये थे वे आपको आश्चर्यजनक रूप से फल देने वाले हैं । मतलब यह है कि आपके जीवन ‌‌‌के अंदर कुछ ऐसा हो सकता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी ।

‌‌‌वहीं यदि आपको किसी आम के पेड़ पर पपीता लगे दिखाई देते हैं तो यह संकेत देता है कि आपने जितनी मेहनत की थी परिणाम उसके विपरित आने वाले हैं आपको फायदा मिलेगा लेकिन वो फायदा नहीं मिलेगा जिसके लिए आपने प्रयास किया था। आपको उससे अलग फायदा मिलेगा ।

‌‌‌34.सपने मे पपीते की मदद से बीमारी ठीक करना

जैसा कि हमने आपको नीचे बताया है कि पपीते की मदद से आप कई प्रकार की बीमारी को ठीक कर सकते हैं।यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपको किसी प्रकार की बीमारी है और आप पपीते की मदद से ठीक कर रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप बीमार पड़ सकते हैं। लेकिन ‌‌‌ इस बीमारी को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खों पर आपका अधिक विश्वास है।कारण यह है कि यह इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसके अलावा इस प्रकार के सपने का एक अन्य अर्थ यह है कि आपको बीमारी ठीक करने के लिए नैचुरल तरीकों पर भी भरोशा करना चाहिए ।

‌‌‌पपीता खाने के फायदे

दोस्तों अब तक हमने सपने मे पपीता देखने के बारे मे जाना आइए अब जानते हैं कि पपीता खाने के क्या क्या फायदे होते हैं ? पपीता खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए । क्योंकि हर कोई पपीते का सेवन करता है।

‌‌‌पपीता एक लोकप्रिय फल है।यह मौसमी ना होकर साल भर मिलता ही रहता है।आप इसको नाश्ते और सलाद  के साथ खा सकते हैं या कच्चा भी खा सकते हैं।पपीते का स्वाद बढ़ाने के लिए इस पर नमक, मिर्च, चीनी या नींबू डालकर खा सकते हैं। इसके अलावा कच्चे पपीता की सब्जी बनाकर खाई जाती है।‌‌‌इसमे प्राकृतिक रूप से फाइबर, कैरोटीन, विटामिन सी और अन्य जरूरी मिनरल्स मौजूद होते हैं। पपीते के पौधे की जड़, छाल, छिलका, बीज और गूदे में भी औषधीय गुण पाए जाते हैं।

भारत के दक्षिण में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल, पश्चिम में बंगाल, पूर्व में असम, उड़ीसा एवं गुजरात आदि के अंदर पपीते की खेती भी की जाती है।आपको बतादें कि भारत मे 30 लाख टन पपीते का उत्पादन होता है।हरीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर और नीदरलैंड जैसे देशों को भारत से ही पपीता भेजा  जाता है।

‌‌‌पपीते का सेवन करने से हर्ट रोग दूर होते हैं

दोस्तों पपीते का सेवन करने से हर्ट रोग दूर होते हैं।और हर्ट रोगों की समस्याएं कम होती है।पपीते के अंदर पोटेशियम ,फाइबर और विटामिन होते हैं। यह हर्ट की समस्याओं को कम करते हैं। यदि आपको पहले से ही हर्ट की कोई समस्या है तो पपीते का सेवन करने से ‌‌‌पहले डॉक्टर से संपर्क करें ।

‌‌‌पपीते के फायदे मुंह के छालों के लिए

दोस्तों अक्सर कई लोगों को मुंह के छालों की समस्याएं आती हैं ।बार बार मुंह के अंदर छाले का होना एक बड़ी समस्या है। इन छालों का ईलाज करने के लिए पपीते का प्रयोग किया जा सकता है। यदि आप बार बार छालों की समस्या से परेशान हैं तो पपीते के दूध को छालों पर लगा ‌‌‌ने से छाले जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।

‌‌‌पाचन क्रिया को अच्छा करता है पपीता

कई लोगों को पाचन की समस्याएं होती हैं लेकिन आपको बतादें कि पाचन क्रिया को काफी अच्छा करने का कार्य करता है ।पपीता में पपेन नामक पाचन एंजाइम की मात्रा अधिक होने के कारण यह पाचन मे मदद करता है। इसमे घुलनशील फाइबर होता है।‌‌‌यह आंतों के कार्य को बढ़ाता है और कब्ज को रोकने मे भी काफी मदद करता है।

‌‌‌आंखों के लिए अच्छा होता है पपीते का सेवन

दोस्तों पपीते का सेवन आपकी आंखों के लिए काफी अच्छा होता है।पपीता उम्र के साथ द्रष्टि मे होने वाले लोस को कम करने का कार्य करता है।इस प्रकार से इसका सेवन करने से बूढे लोगों की द्रष्टि हानि नहीं होती है।‌‌‌इसी प्रकार से पपीता के अंदर कैरोटीनॉयड ल्यूटिन और ज़ेक्सैंटीन जैसे तत्व होते हैं जोकि आपकी आंखों की प्रकाश से सुरक्षा प्रदान करते हैं जोकि आपकी रेटिना को नुकसान पहुंचा सकता है।

‌‌‌गठिया मे पपीता काफी फायदेमंद होता है

जिसको गठिया है उसको पपीते का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह उसके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।यह सूजन को कम करता है। उन लोगों मे गठिया विकसित होने की संभावना अधिक होती है जो पपीते जैसे पदार्थ का सेवन नहीं करते हैं।विटामिन ए, सी और ई की अधिक मात्रा और बीटा कैरोटीन आदि गुण पपीता के अंदर होते हैं जो सूजन को कम करने का कार्य करते हैं।

‌‌‌त्वचा के लिए अच्छा होता है पपीता

दोस्तों पपीता आपकी त्वचा के लिए भी काफी अच्छा होता है। पपीते का प्रयोग एक फेस पैक के रूप मे किया जाता है।यह आपकी त्वचा के छिद्रों को खोलने का कार्य करता है।इसके अलावा मुंहासों के ईलाज के साथ ही संक्रमण को रोकने का कार्य भी करता है।‌‌‌यह आपके शरीर की मृत त्वचा को हटाने और उम्र बढ़ने के संकेत को कम करने का कम भी करता है।‌‌‌यदि आप ताजी और चमकदार त्वचा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पपीते का प्रयोग करना चाहिए ।

‌‌‌पपीते के पत्तों का रस बालों के लिए फायदेमंद होता है

दोस्तों पपीते के पत्तों का रस आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।यह आपके बालों को मजबूत बनाने का कार्य करता है। और रूसी को भी दूर करने का कार्य करता है।‌‌‌पपीता के अंदर कई प्रकार के विटामिन और खनीज होते हैं जोकि बालों को जड़ों से मजबूत बनाने का कार्य करते हैं। यदि आप भी  चाहते हैं मजबूत बाल तो पपीते का प्रयोग करें ।

‌‌‌पपीता रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है

दोस्तों पपीता के अंदर काफी मात्रा मे विटामिन सी होता है जोकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी होती है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनको अनेक तरह की ‌‌‌बीमारियां जकड़ लेती हैं।‌‌‌यदि आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो पपीते का सेवन करें । यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।

‌‌‌उच्च रक्तचाप को कम करने मे पपीते का प्रयोग

दोस्तों उच्च रक्तचाप को कम करने मे भी पपीते का प्रयोग किया जाता है।जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्याएं हो उनको पपीते का सेवन करना चाहिए ।पपीता के अंदर पोटेशियम होता है जोकि रक्तचाप को कम करने मे काफी मदद करता है।

‌‌‌पपीता खाने के फायदे वजन को कम करता है

दोस्तों पपीते विटामिन ए और सी, फोलेट, फाइबर और पोटेशियम जैसे तत्व होते हैं जोकि वजन को कम करने मे काफी उपयोगी होते हैं।यह सभी आपकी हेल्थ के लिए तो काफी लाभकारी होते ही हैं। इसके अलावा यह जल्दी नहीं पचते हैं जिससे कि आपको अपना पेटा भरा हुआ सा महसूस ‌‌‌होता है जिससे कि आप कम मात्रा मे भोजन करते हैं और आपका मोटापा कम होता है।

‌‌‌दांत दर्द को दूर करता है पपीता

दांत दर्द की समस्या कभी ना कभी तो ही जाती है।और दांत दर्द को दूर करने के लिए हम अनेक तरह की दवाइंया भी लेते हैं लेकिन फायदा कम ही होता है तो सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप पपीते के दूध को वहां पर लगाएं जहां पर दांत मे दर्द हो रहा है।

‌‌‌कंठ मे सूजन और दर्द से राहत देता है पपीता

दोस्तों सर्दी जुकाम के समय कंठ मे दर्द हो सकता है या फिर सूजन की समस्या हो सकती है।इसके लिए बहुत ही सरल उपाय है । पपीते के दूध के अंदर पानी मिलाएं और इसके बाद इसके गरारे करें । दिन के अंदर यह तीन बार करें आपको इससे आराम मिलेगा ।

‌‌‌शरीर की कमजोरी को दूर करता है पपीता

दोस्तों पपीता शरीर की कमजोरी को दूर करने का कार्य करता है।यदि शारिरिक रूप से आप कमजोर हो चुके हैं तो आपको पपीते का सेवन करना चाहिए ।यह आपके शरीर को आवश्यक उर्जा प्रदान करने का कार्य करता है।‌‌‌शरीर के अंदर कमजोरी कई तरह से आ सकती है।जैसे कि आप बीमारी से उभरे हैं तो आप कमजोरी महसूस कर सकते हैं।

‌‌‌यूरिन इन्फेक्सन से बचाता है पपीता

दोस्तों पपीता यूरिन इन्फेक्सन से बचाने का कार्य करता है।यदि आप नियमित रूप से पपीते का सेवन करते हैं तो आपको कभी भी यूरिन इन्फेक्सन की समस्या नहीं आएगी । क्योंकि पपीता इसके अंदर विशेष तौर पर लाभकारी होता है।

‌‌‌उम्र के असर को कम करता है पपीता

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ने लगती है वैसे वैसे हमारे शरीर के सैल्स मरने लग जाते हैं और उम्र का असर शरीर की त्वचा पर दिखाई देने लग जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर पपीता काफी फायदेमंद होता है।‌‌‌यह आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को कम करने का कार्य करता है।वैसे तो लोग आजकल अपनी उम्र को छुपाने के लिए मैकअप का सहारा लेते हैं लेकिन यदि मैकअप उतार लेते हैं तो वे बहुत ही बूढे नजर आते हैं।

‌‌‌दस्त को रोकने मे उपयोगी होता है पपीता

दोस्तों कई बार खान पान की गड़बड़ी के कारण या फिर किसी और कारण की वजह से दस्त लगने लग जाती है। यदि दस्त की समस्या हो रही है तो आपको चाहिए कि आप पपीता के पके हुए बीजों को लें और चावल के साथ उनका सेवन करें । इससे दस्त लगनी बंद हो जाएगी ।‌‌‌इसके अलावा पपीता के कच्चे फल की सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं। इससे भी दस्त लगना बंद हो जाएगा ।

‌‌‌बिंछू के काटने पर दर्द को कम करने मे

दोस्तों पपीता का प्रयोग बिंछू के काटने पर दर्द को कम करने मे भी किया जा सकता है। अक्सर जब हम किसी काम को करते वक्त कचरे मे हाथ डालते हैं तो बिंछू काट लेता है जिससे काफी तेज दर्द होता है। इसका सरल उपाय यह है कि पपीता जो कच्चा है का दूध निकालें और ‌‌‌उसके बाद उस दूध को जिस स्थान पर बिंछू ने काटा है लगालें । ऐसा करने से दर्द अपने आप धीरे धीरे कम हो जाएगा ।

‌‌‌तनाव को कम करता है पपीता

दोस्तों आजकल तनाव की समस्या बहुत अधिक सर चढकर बोल रही है।लेकिन पपीते पर किये एक रिसर्च मे यह बात सामने आई है कि पपीते के अंदर एंटी डिप्रेशन के गुण होते हैं। इसका अर्थ यह है कि यह आपके दिमाग को शांत करता है।‌‌‌यदि आपको भी किसी प्रकार के डिप्रेशन की समस्या है तो पपीते का सेवन आप कर सकते हैं।

‌‌‌बवासीर के अंदर पपीते के फायदे

दोस्तों बवासीर मे भी पपीता काफी फायदेमंद होता है। यह दर्द को कम करने मे काफी मदद करता है। इसके लिए एक सरल उपाय यह है कि पपीता के कच्चे फलों को लेकर आएं और उसका दूध निकालें ।उसके बाद इस दूध को मस्सों पर लगाएं । ऐसा करने से यह दर्द से राहत देंगे ।

‌‌‌लकवा से राहत प्रदान करता है पपीता

दोस्तों पपीता लकवा से राहत प्रदान करने का कार्य करता है।इसके लिए आप पपीता के बीजों को ले सकते हैं और इन बीजों को पीस कर तेल निकालें उसके बाद लकवा ग्रस्ति स्थानों पर मालिस करें । ऐसा करने से लकवा के लक्षणों से राहत मिलती है।

‌‌‌दाद और खुजली से राहत प्रदान करता है पपीता

‌‌‌सपने मे पपीता खाना

दाद और खुजली होना सबसे आम बातों मे से एक है।कई बार दाद और खुजली हो जाती है। यदि किसी को इस प्रकार की समस्याएं हैं तो इसके लिए पपीता के बीज काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पपीता के बीजों को अच्छी तरह से पीसें उसके बाद ग्लिसरीन को इसके अंदर मिलाएं जोकि मार्केट के अंदर आसानी से मिल जाती है। अब आप इनको दाद पर लगाएं काफी आराम मिलेगा । यदि खुजली हो रही है तो उसके उपर भी आप इसको लगा सकते हैं।

‌‌‌सूजन को कम करता है पपीता

दोस्तों कई बार चोट लगने की वजह से शरीर के अंदरूनी भागों मे सूजन आ जाती है। सूजन को कम करने के लिए भी पपीता काफी फायदेमंद होता है।सूजन को कम करने के लिए पपीते की मज्जा का प्रयोग करना चाहिए । आप इसको सूजन के स्थान पर लगा सकते हैं।‌‌‌यह एक घरेलू तरीका है जो कुछ समय के लिए राहत प्रदान करता है। उसके बाद आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

‌‌‌पीरियड के दर्द को कम करता है

महिलाओं के अंदर पीरियड जब आते हैं तो काफी दर्द होता है।यह पीरियड के दर्द को कम करने का कार्य करता है।‌‌‌इसके अंदर वात को संतुलित करने के गुण होते हैं।यदि किसी को पिरियड मे काफी दर्द होता है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं यह दर्द से राहत प्रदान करता है।

‌‌‌डायबिटिज को कम करता है पपीता

दोस्तों पपीता डायबिटिज को कम करने का कार्य करता है।पपीता के अंदर एंटीडायबिटीज गुण होते हैं। यदि आपको डायबिटिज की समस्या है तो आप पपीता का सेवन कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद होगा ।

सपने में पपीता देखना लेख के अंदर हमने पपीते के बारे मे विस्तार से जाना कि सपने मे पपीता को देखने के अलग अलग मतलब क्या होते हैं।इसके अलावा हमने यह जाना कि किस प्रकार से पपीते का प्रयोग अनेक प्रकार की बीमारियों को दूर करने मे किया जा सकता है। ‌‌‌उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि इस संबंध मे आपका कोई विचार हो तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

सपने में तोता देखना के 43 मतलब sapne mein tote ka dikhna

सपने में गाजर देखने का 33 मतलब sapne mein gajar dekhna

सपने मे तरबूज देखने के 33 मतलब के बारे मे जानें

सपने मे सफेद चूहा देखने का अर्थ और मतलब

कैसा होता है सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना

सपने मे टमाटर देखने के अर्थ और मतलब sapne me tamatar

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।