सपने मे तरबूज देखने के 33 मतलब के बारे मे जानें

‌‌‌सपने मे तरबूज देखना ,sapne me lal tarbuj dekhna ,सपने मे तरबूज खाते देखना ,सपने मे हरा तरबूज देखना ।गर्मी के मौसम मे तरबूज का स्वाद ही काफी अलग होता है।क्योंकि तरबूज के अंदर 95 प्रतिशत पानी होता है। और यह खाने के अंदर भी काफी अच्छा और मीठा होता है। गर्मी के अंदर तरबूज का सेवन हमेशा ही करना चाहिए । क्योंकि यह शरीर के अंदर पानी की आपूर्ति करने मे काफी मददकरता है।

‌‌‌यदि आप धूप मे काम कर रहे हैं तो तरबूज आपको काफी राहत प्रदान कर सकता है और आपको गर्मी से बचाने का भी कार्य करता है। इसलिए तरबूज का सेवन काफी फायदेमंद होता है।‌‌‌भारत के अंदर गर्मियों मे बड़ी संख्या मे तरबूज मिलते हैं। और यह आसानी से 10 रूपये किलो मिल जाते हैं तो आप इनको खरीद कर खा सकते हैं। भारत मे तरबूजों की खेती की जाती है। हमारे यहां पर भी खेतों मे तरबूज उगाये जाते हैं।

‌‌‌तरबूज के सपने भी गर्मियों के अंदर अधिक आते हैं।क्योंकि इस दौरान आप तरबूज को इधर उधर पड़ा हुआ देखते हैं तो आसानी से यह हमारी यादों के अंदर आ जाता है। तरबूज का सपना अलग अलग अर्थों को व्यक्त करता है। जिसके बारे मे हम यहां पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

‌‌‌एक तरबूज का बाहरी और कठोर खोल होता है और अंदर का लाल रंग कामुकता को दर्शाता है।इसके अलावा तरबूज के बीज यह संकेत देते हैं कि कामुकता पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।तरबूज में एक कठोर, मोम जैसा बाहरी छिलका होता है जिसका हरा रंग नए जीवन का सुझाव देता है। और तरबूज की बेल जमीन पर होती है। इसलिए यह सपने कामुक आलिंगन , प्यार ,वासना और जनून को दर्शाती है।

‌‌‌एक सपने के अंदर एक तरबूज कई तरीकों से दिखाई देते हैं।जैसे कुछ लोगों को पहाड़ी पर लुढ़कते हुए तरबूज दिखते हैं तो कुछ को तरबूज के अंदर दबा हुआ सा महससू होता है।‌‌‌आपने किस प्रकार के तरबूज को सपने मे देखा ?इसके बारे मे हमे बताएं ताकि हम भी आपके सपने का उत्तर दे सकें । तो आइए जानते हैं तरबूज से जुड़े अलग अलग सपनों के बारे मे विस्तार से ।

Table of Contents

‌‌‌1.सपने मे तरबूज को खरीदना sapne me tarbuj dekhna

सपने मे तरबूज देखना

यदि आप यह देखते हैं कि आप किसी दुकान पर जाते हैं जिसके अंदर तरबूज रखे हुए हैं।उसके बाद तरबूजों का मोल भाव करते हैं। फिर उन तरबूजों को खरीद लेते हैं और आ जाते हैं। इस प्रकार का सपना देखना यह दिखाता है कि आने वाले दिनों के अंदर आपकी प्रियजन के साथ यात्रा होने वाली ‌‌‌है।

‌‌‌क्या आप किसी यात्रा के बारे मे पहले से ही विचार कर रहे हैं ?या फिर आप यात्रा के बारे मे प्लान बना चुके हैं। आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। अब आप छूटियां बिताने के लिए कहीं पर जा सकते हैं।‌‌‌आप किस प्रकार की यात्रा पर जाएंगे यह पता लगाना आसान नहीं है।संभव है कि आप जिस किसी यात्रा पर जाएंगे वह सकारात्मक यात्रा होगी और आप उसके अंदर काफी मजा लुटाएंगे ।

‌‌‌2.सपने मे तरबूज को काटना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आपके हाथ मे एक चाकू है और आप उस चाकू की मदद से तरबूज को काट रहे हैं। इस प्रकार का सपना यह दिखाता है कि आप अपने यौन जीवन से संतुष्ट नहीं हैं। इसके संतुष्ट नहीं होने के पीछे क्या करण हो सकते हैं ? इसके बारे मे आपको विचार ‌‌‌करने की जरूरत है।यदि आपके यौन जीवन के अंदर कोई समस्या है तो आपको उसे दूर करने की आवश्यकता है ताकि सब कुछ सही तरीके से होता रहे । और उस समस्या के समधान को खोजने की जरूरत आपको है।

‌‌‌यदि आपके यौन जीवन की समस्या आप से हल नहीं हो रही है तो आपको किसी और की मदद लेने की जरूरत है ताकि जीवन की समस्या को सही तरीके से हल किया जा सके । आप किसी ऐसे डॉक्टर से मिल सकते हैं जोकि इस प्रकार की समस्याओं का समाधान करता हो ।

‌‌‌3.सपने मे किसी और को तरबूज काटते हुए देखना

यदि आप सपने मे किसी और को तरबूज काटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि किसी के साथ आपका संघर्ष होने वाला है। संभव है कि यह संघर्ष वासना को लेकर हो सकता है। यदि आप उस तरबूज काटने वाले इंसान को जानते हैं तो इसका मतलब संघर्ष उसी के साथ होगा ।‌‌‌लेकिन यदि आप उस तरबूज काटने वाले इंसान को नहीं जानते हैं तो इसका मतलब यह है कि किसी अज्ञात इंसान के साथ आपका संघर्ष हो सकता है।

इसके अलावा यदि आप कई सारे लोगों को तरबूज काटते हुए देखते हैं तो यह संघर्ष के एरिया को बताता है। इसका मतलब है कि आपका कई लोगों के साथ संघर्ष हो सकता है।

‌‌‌आपको इस संघर्ष को कम करने के लिए उपाय करने की जरूरत है।यदि आपका किसी के साथ पहले से ही कुछ चल रहा है तो उसमे संघर्ष हो सकता है। आपको अधिक सचेत रहना चाहिए । या फिर यह भी संभव है कि आप अपनी गलतियों की वजह से किसी समस्या मे फंस जाएं ।

‌‌‌इसके अलावा संघर्ष कई बार अपनी गलतियों की बजाया किसी दूसरे की गलतियों की वजह से भी होता है।जैसे कि सामने वाला आपके उपर किसी बात को लेकर हमला कर दें ।या फिर किसी वजह से आप उत्तेजित हो जाएं । जिससे की संघर्ष हो सकता है।

4.सपने मे तरबूज खाते देखना

यदि आप देखते हैं कि आपके पास तरबूज है और आप उसे बड़े ही चाव से खा रहे हैं। आपको यह काफी मीठा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि ऐसा आपने पहले कभी नहीं खाया था । इसका मतलब यह है कि आपको जल्दी ही यौन सुख मिलने वाला है। यदि आपका कोई दोस्त है तो उसके साथ आपका मिलन ‌‌‌हो सकता है । उससे आपको ऐसा सुख प्राप्त होगा जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ था।

आपको यौन सुख मिलेगा । यह सपना इसी बात का संकेत देता है।

‌‌‌5.किसी दूसरे के साथ तरबूज खाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी दूसरे के साथ तरबूज को खाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जल्दी ही किसी के साथ नए संबंध बनाने वाले हैं या आप जल्दी ही किन्हीं दूसरे लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।‌‌‌यह संबंध किस प्रकार के होंगे ? इनके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन यह संबंध आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं कुल मिलाकर संबंधों की बढ़ोतरी के बारे मे यह सपना संकेत देता है।

‌‌‌यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि सभी के साथ खाने वाला तरबूज काफी मीठा था तो इसका अर्थ यह है कि आपके बनने वाले संबंध काफी मधुर होने वाले हैं

लेकिन यदि आप यह महसूस करते हैं कि खाने वाला तरबूज काफी खराब था तो आपके बनने वाले नए संबंध आपके लिए हानिकारक होंगे ।‌‌‌और आपको इस प्रकार के हानिकारक संबंधों से दूर रहने की आवश्यकता है। वरना यह आपके लिए काफी नुकसानदायी हो सकते हैं।

‌‌‌6.सपने मे अपने दुश्मन के साथ तरबूज खाना

यदि आप यह सपना देखते है कि आप अपने दुश्मनों के साथ बैठे हैं और तरबूज खा रहे हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि शायद आपको दुश्मनी समाप्त करने की जरूरत है। ‌‌‌संभव है कि आपकी दुश्मनी निराधार हो और आपको उसे समाप्त करने की जरूरत है।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे यह देखते है। कि आपके दुश्मन आपके साथ जबरदस्ती तरबूज खाने का दबाव बना रहे हैं तो यह संघर्ष की चेतावनी देता है। ‌‌‌आपका और आपके दुश्मनों का संघर्ष का संकेत दे सकता है।

‌‌‌7.सपने मे किसी कुत्ते को तरबूज खाते हुए देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई कुत्ता है और वह तरबूज खा रहा है तो इसका मतलब शायद यह हो सकता है कि आपके मार्गदर्शक करने वाले ही गलत हैं। आपको यह गलत दिशा दे रहे हैं। और आपको ‌‌‌इनसे अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। ‌‌‌इसके अलावा यह सपना अंतर्ज्ञान की कमी के बारे मे भी संकेत देता है। आपको अपने मन मे झांक कर देखने की जरूरत है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसको आप आसानी से पचा नहीं पाएंगे। यह आपके लिए ही नुकसानदायी हो सकता है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि  कुत्ते तरबूज नहीं खाते हैं।लेकिन सपने मे यह सब दिखना बहुत ही आम है। जिसका अपना अर्थ होता है।

‌‌‌8.गाय का तरबूज खाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक गाय है जोकि रस्ते के अंदर पड़े हुए तरबूज को खा रही है तो इस प्रकार के सपने का मतलब यह होता है कि आपको खाना ऐसे ही फेंकने की बजाय जानवरों को डालने की जरूरत है ताकि उनका पेट भर सके ।

‌‌‌इसी प्रकार से आप किसी गाय को सपने मे तरबूज खिलाते हैं तो यह अच्छा संकेत है।इसका मतलब यह है कि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है। हिंदु धर्म के अंदर गाय को खिलाना पवित्र माना गया है।

‌‌‌इसी प्रकार से सपने मे गाय को तरबूज देना आपके लिए सकारात्मक संकेत माना गया है।आप किसी धार्मिक कार्यों के अंदर भाग ले सकते हैं।

‌‌‌9.सपने मे अपने परिवार के साथ तरबूज को खाना

यदि आप यह देखते हैं कि आप अपने परिवार के साथ बैठे हुए हैं और तरबूज को खा रहे हैं तो यह सपना अलग अलग अर्थों के साथ जुड़ा हो सकता है। पहला अर्थ तो यह होगा कि आप आने वाले दिनों मे अपने परिवार के साथ मिलकर चीजों का आनन्द ले सकते हैं। दूसरा मतलब यह हो ‌‌‌सकता है कि आप अपने परिवार के साथ मिलकर कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगें। यदि तरबूज खाते वक्त सब खुश दिखाई दे रहे थे तो इसका संकेत सकारात्मक होगा ।

लेकिन यदि आप सपने मे यह देखें कि परिवार के लोग तरबूज को खाते वक्त कुछ अच्छा ‌‌‌महसूस कर नहीं रहे थे तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि ‌‌‌आपका और आपके परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। आपको सचेत रहने की जरूरत है। ताकि इस मनमुटाव को टाला जा सके ।

‌‌‌वैसे भी परिवार के साथ मनमुटाव का होना अच्छी बात नहीं है। क्योंकि यह सही नहीं है। इसलिए जहां तक हो सके इसको टाला जाना चाहिए ।

‌‌‌10.सपने मे  तरबूज को उगाना

यदि आप यह सपना देखते हैं कि आपके पास तरबूज के बीज हैं और आप उन बीजों से तरबूज को उगाते हैं तो यह अच्छा संकेत माना जाता है। इसके लिए आप एक हाथ से बीजों को जमीन मे गाड़ देते हैं। ‌‌‌

सपने मे तरबूज का उगाना नई शूरूआत का संकेत करता है।इसका मतलब यह है कि आप किसी भी तरह की नई परियोजना को शूरू कर सकते हैं। या फिर आप किसी परियोजना के अंदर हिस्सा ले सकते हैं या फिर आप निवेश भी कर सकते हैं।। ‌‌‌जिस प्रकार से तरबूज को उगाना एक नई बेल को जन्म देता है उसी प्रकार से आप कुछ नया करने वाले हैं जो आपके लिए भी काफी अच्छा साबित हो सकता है।

‌‌‌इसके अलावा यह सपना संकेत देता है कि आपको सफलता मिलने वाली है। आप यदि किसी काम के सफल होने की उम्मीद कर रहे हैं तो यह सपना उस काम के पूर्ण होने के बारे मे भी संकेत देता है।

‌‌‌11.सपने मे एक तरबूज को चुनना

आमतौर पर आपने यह देखा होगा कि बहुत सारे तरबूज ‌‌‌होते हैं और आप उन तरबूजों मे से कुछ तरबूज को चुनते हैं।वैसे देखा जाए तो यह एक अच्छा सपना होता है क्योंकि हम अपने लिए काफी बेहतरीन चीजों का चुनाव करते हैं।

‌‌‌इस सपने का मतलब यह है कि आपको सही चुनाव करने की जरूरत है। संभव है कि आप कोई नासमझी का फैसला लें जो आपके उपर ही भारी पड़े सो आपको अधिक सही तरीके से कार्य करने की जरूरत है।

‌‌‌यदि आपको सपने मे यह दिखता है कि आपने सही तरबूजों का चुनाव नहीं किया है। कुछ तरबूज खराब हैं तो यह आपके फैसले की नासमझी को दिखाता है। आप जो कुछ भी करने जा रहे हैं उसके अंदर जल्दबाजी करेंगे । जिससे कि उल्टे आपको ही नुकसान हो सकता है। इसलिए ‌‌‌सब कुछ सही तरीके से करने का प्रयास करना अच्छा रहेगा ।अक्सर नासमझी के अंदर लिए गए फैसले गलत साबित होते हैं।

‌‌‌12.सपने मे गले मे तरबूज का फंसना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि तरबूज को आप तेजी से खा रहे थे तो तरबूज आपके गले के अंदर अटक गया तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको अपनी बुरी आदतों को सुधारने की जरूरत है। शायद आपकी कामुकता आपके लिए ही मुश्बित का कारण बन सकती है। आपको सही तरह से ‌‌‌करने की जरूरत है।इसके अलावा यह सपना इस बात का संकेत भी देता है कि कुछ समस्याएं आपके गले का फांस बन सकती हैं। और आपको उन समस्याओं से लड़ने की जरूरत होगी ।

‌‌‌13.सपने मे किसी के तरबूज का गिराना

सपने मे किसी के तरबूज का गिराना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि तरबूज किसी के हाथ  से गिर गया है। तो संभव है कि किसी महिला का गर्भपात होने की उम्मीद है। यदि किसी महिला को आप जानते हैं और उसके हाथ से तरबूज गिर जाता है तो यह अच्छा संकेत नहीं है।

‌‌‌14.सपने मे पहाड़ से तरबूज को गिरते हुए देखना

‌‌‌यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक तरबूज किसी पहाड़ से लुढ़क रहा है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपकी कामुकताएं या आपकी समस्याएं आपको ले डूब सकती है। आपकी गलतियों की वजह से आप जमीन पर आ सकते हैं।

‌‌‌आपको कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिससे कि आप सफल होने के बाद भी लंबे समय तक खुद को बनाए रख सकें । तरबूज का पहाड़ से गिरना असफल होने का संकेत देता है। ‌‌‌वैसे इस प्रकार के सपने काल्पनिक से होते हैं।क्योंकि तरबूज को लेकर कौन पहाड़ पर चढ़ता है। लेकिन असल मे इसका एक सही संकेत यह भी हो सकता है कि आप जिन चीजों को ढो रहे हैं उनको आपको छोड़ना ही होगा या वे अपने आप ही छूट जाएंगी । आप उनको अधिक समय तक नहीं संभाल सकते हैं।

‌‌‌15.सपने मे गाड़ी से तरबूज का गिरना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई गाड़ी या ट्रक तरबूज लेकर जा रहे हैं। यदि उनके यहां से तरबूज गिर जाता है तो यह संकेत देता है कि ‌‌‌आपको अपने जीवन की रफतार को सही करने की जरूरत है। वरना कुछ चीजें आपसे छूट सकती हैं। आपको चाहिए कि आप सही जा रहे हैं या नहीं ? इस बारे मे चैक करें और खुद की स्थिति को सही करने का प्रयास करें ।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप यह देखते हैं कि गाड़ी से बहुत सारे तरबूज गिर रहे हैं और आप उन तरबूज को उठाकर एकत्रित कर रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों मे आपको अप्रत्यासित लाभ मिलने वाला है। जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी। वह सब कुछ होने वाला है।

‌‌‌16.सपने मे एक बड़ा तरबूज देखना

वैसे तो आप तरबूज के आकार के बारे मे अच्छी तरह से जानते ही हैं लेकिन यदि आपको सपने मे सामान्य से बड़े आकार का तरबूज दिखाई देता है तो यह अच्छा संकेत माना गया है।इसका मतलब यह है कि आपको कोई लाभदायक खबर मिलने वाली है। ‌‌‌यह खबर आपको खुशी दे सकती है।क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि वह कौनसी खबर है जो आपके लिए लाभदायक हो सकती है?

‌‌‌17.सपने मे तरबूज का बीज देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कहीं पर तरबूज के बीज पड़े हुए हैं तो यह अप्रिय स्थिति का संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आप जल्दी ही अपने प्रियजनों से अप्रिय स्थिति के अंदर होंगे । आपका प्रियजनों के साथ टकराव हो सकता है।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप किसी तरबूज के अंदर लगे हुए  बीज को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको कुछ नया हाशिल हो सकता है। कोई आपको उपहार दे सकता है। सपने मे तरबूज के बीज नए जीवन के सृजन का संकेत देते हैं। या यह हो सकता है कि आपको कुछ नविनता अपनाने की जरूरत है।

‌‌‌18.सपने मे तरबूज का छिलका देखना

यदि आप सपने मे ऐसे ही पड़ा हुआ तरबूज का छिलका देखते हैं तो यह भावनात्मक थकावट का संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आप भावनात्मक रूप से परेशान हैं संभव है कि आप प्रियजनों से मिलना चाहते हों लेकिन आपके पास कोई तरीका नहीं है कि आप किस प्रकार से उनसे मिल सकते ‌‌‌हैं।

‌‌‌इस प्रकार से एक तरबूज के छिलके का सपना देखना भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ने के बारे मे संकेत देता है। आप जो चाह रहे हैं आपको वह नहीं मिल पा रहा है इस वजह से आप मानसिक रूप से दुर्बल हो गए हैं। या एक तरह से समस्याओं से हार का संकेत है।

‌‌‌19.सपने मे तरबूज से भरा हुआ खेत देखना

दोस्तों तरबूज की बेल होती है।और उस बेल के बड़े बड़े तरबूज लगते हैं। यदि आप सपने मे तरबूज के खेत को देखते हैं जिसके अंदर तरबूज लगे हुए हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि ‌‌‌आपके दिन बदल चुके हैं।

अब आप जिन परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन परियोजनाओं मे आपको सफलता मिलेगी । ‌‌‌और यह सपना इस बात का भी संकेत दे रहा है कि आपका भाग्य अच्छा चल रहा है और अब आप जो भी करेंगे यह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल होगा । इसी प्रकार से यह सपना आपको धन मिलने के बारे मे भी संकेत देता है।

‌‌‌20.सपने मे एक खाली बेल वाला खेत देखना

यदि आप सपने मे एक ऐसा खेत देखते हैं जिसके अंदर तरबूज की बेल तो हैं लेकिन एक भी तरबूज नहीं है तो इसका मतलब यह है कि अभी सफलता आपसे कुछ दूर है आपको कार्य करते रहना होगा तभी आप सफल हो सकते हैं।

‌‌‌21.एक जली हुई तरबूज की बेलों को देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक खेत के अंदर बहुत सारी तरबूज की बेल हैं लेकिन वो जली हुई हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर समस्याएं आने वाली हैं। और आप उन समस्यओं का किस प्रकार से मुकाबला करेंगे यह आपको सोचना होगा । यह ‌‌‌सपना आमतौर पर खराब भाग्य होने का संकेत देता है।आपको अब चिंता करने की जरूरत है कि आप अपने भाग्य को किस प्रकार से सही करेंगे । ‌‌‌और बाधाओं का मुकाबला किस प्रकार से करेंगे ?

‌‌‌22.सपने मे गलत आकार का तरबूज देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक अजीब आकार का तरबूज है । यदि यह सपना महिलाएं देखती हैं तो यह अनचाहे गर्भ के ठहरने के बारे मे संकेत देता है। ‌‌‌हालांकि सभी सपने सच नहीं होते हैं।

‌‌‌23.सपने मे तरबूज खरीदना

यह सपना दिखाता है कि आप किस पर भरोशा करते हैं।एक सर्कल है जिसके अंदर आपके परिवार के ,समाज के लोग शामिल होते हैं।अवसरों की तलास करें और उन समस्याओं का हल करें जो कुछ समय से बनी हुई हैं।

‌‌‌24.सपने मे एक हरे तरबूज को देखना

यदि आप सपने मे एक हरे तरबूज को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके पास कोई योजना है और आपको उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए । क्योंकि जल्दबाजी करना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायी हो सकती है। आप जो कुछ भी करें वह पूरी ईमानदारी से और मेहनत से करना होगा ।

‌‌‌25.सपने मे तरबूज की हरी बेल को उखाड़ना

यदि आप सपना देखते हैं कि आप एक हरे तरबूज की बेल को उखाड़ रहे हैं तो यह सपना अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप अपने कार्यों की वजह से खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। और आपको कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो आपको ही  नुकसान पहुंचाए । सो ‌‌‌आप जो भी कार्य करें उसे पूरा सोच समझ कर करें ।क्योंकि आप जाने अनजाने मे खुद के लिए ही गढडा खोद रहे हैं।

‌‌‌26.किसी समुद्र की तट पर तरबूज खाना

यदि आप सपने मे यह देख रहे हैं कि आप समुद्र तट के उपर बैठे हुए हैं और वहां पर तरबूज खा रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप अपने जीवन के अंदर पूरी कोशिश कर रहे हैं सफल होने के लिए और आपको अपनी कोशिश को बनाए रखना होगा तभी आप सफल हो सकते हैं। ‌‌‌क्योंकि जो लोग कोशिश करना छोड़देते हैं। वे कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। क्योंकि सफलता कोशिश करने वालों को ही मिलती है।

‌‌‌27.सपने मे एक सड़ा हुआ तरबूज देखना

सपने मे तरबूज खरीदना

यदि आप सपने मे एक सड़ा हुआ तरबूज देखते हैं तो इसका मतलब अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ यह है कि आप अपने जीवन के अंदर कामुकता को हाशिल नहीं कर पाएंगे। यह आपके साथी के साथ रिश्ते के टूटने का संकेत हो सकता है। ‌‌‌सड़ा हुआ तरबूज आपको यह बताता है कि आपको अपने रिश्ते को सम्हालने की जरूरत है क्योंकि रिश्ते के अंदर कुछ परेशानियां हो सकती हैं। आपको उन परेशानियों को हल करना चाहिए और अपने रिश्ते को बनाए रखना चाहिए ।

‌‌‌28.सपने मे तरबूज की चोरी करना या सपने मे तरबूज का लूटना

‌‌‌सपने मे यदि आप यह देखते हैं कि आप किसी तरबूज के खेत के अंदर जाते हैं और कुछ तरबूज चोरी करके ले आते हैं। या फिर किसी दुकान से तरबूज की चोरी करते हैं तो यह सपना आपकी लाचारी की ओर सकेत देता है।

‌‌‌संभव है कि आप कुछ ऐसी आदतों के अंदर पड़ गए हैं जोकि सही नहीं हैं। और आप अपनी कामुकता या फिर दूसरी किसी वासना को पूर्ण करने के लिए जो कदम उठा रहे हैं या उठा चुके हैं वह गलत है लेकिन शायद आप उसे नहीं समझ पा रहे हैं। ‌‌‌आपको अपने निर्णंयों पर फिर से विचार करने की जरूरत है ताकि सब कुछ सही सही हो सके ।

‌‌‌29.सपने मे तरबूज के नीचे दब जाना

यदि आप इस प्रकार का सपना देख रहे हैं जिसके अंदर आप किसी तरबूज के नीचे दबे हुए हैं और उसके बाद काफी आनन्द से उसको हटाने का प्रयास कर रहे हैं या फिर दबे हुए तरबूज खा रहे हैं तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको अधिक धन मिलने वाला है। इतना धन मिलेगा ‌‌‌कि आप उसे सम्हाल नहीं पाएंगे ।इसलिए यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों मे आपके अच्छे दिन आने वाले हैं । अब आपको खुश हो जाना चाहिए ।

‌‌‌लेकिन यदि आप सपने मे तरबूज के नीचे दबे हुए काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर खुशियां तो आने वाली हैं लेकिन उसके साथ थोड़ी परेशानी भी आ सकती हैं।

‌‌‌30.सपने मे पका हुआ तरबूज दिखाई देना

यदि आप सपने मे एक पका हुआ तरबूज देखते हैं तो यह अच्छा संकेत है । इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर समृद्धि आने वाली है और आप जो भी कार्य करेंगे उसके अंदर आपको सफलता मिलेगी । और यह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा । इसके अलावा यह सपना आपकी लंबी उम्र के बारे मे ‌‌‌भी संकेत देता है।‌‌‌इस प्रकार का सपना देखने का मतलब यह भी है कि आपकी उम्र बढ़ चुकी है। और आपको इसे देखने के बाद खुश हो जाना चाहिए ।

‌‌‌31.सपने मे लाल रंग का तरबूज देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि लाल रंग के कटे हुए तरबूज पड़े हुए हैं तो यह आपके लिए अच्छे संकेत हैं। इसका मतलब यह है कि आप जल्दी ही अपने साथी के साथ प्रेम संबंध स्थापित करने वाले हैं। या आप किसी ऐसे इंसान से मिल सकते हैं जोकि आपसे प्रेम करेगा । और आपके  ‌‌‌यह प्रेम सागर के अंदर गोते लगाने के बारे मे संकेत देता है।सपने मे लाल तरबूज का दिखना कामुकता की पूर्णता का संकेत माना जाता है।

‌‌‌32.सपने मे किसी बीमार व्यक्ति का तरबूज खाना

यदि कोई रियल मे बीमार है और तरबूज खाने का सपना देखता है तो यह उसके लिए अच्छा संकेत होता है। उसकी बीमारी ठीक होने के चांस हैं।‌‌‌आप बीमार हैं और यह सपना देखते हैं तो अब आपको खुश हो जाना चाहिए ।

‌‌‌33.सपने मे तरबूज मे धमाका होना

यदि आप यह सपना देखते हैं कि आपके घर के अंदर कोई तरबूज रखा हुआ होता है और अचानक से पता नहीं कैसे वह फट कर टुकड़े टुकड़े हो जाता है। इस प्रकार का सपना अच्छा संकेत नहीं है। इस सपने का मतलब यह है आप अंदर से किसी बात को लेकर काफी डरे हुए हैं।‌‌‌वह कौनसी बात है जिसको लेकर आप डरे हैं।आपको चिंता है कि कोई आपकी खुशियों को नष्ट कर सकता है। या आपके जीवन के अंदर अस्थिरता पैदा कर सकता है।

‌‌‌तरबूज खाने के फायदे

दोस्तों अब तक हमने यह जाना की सपने के अंदर तरबूज देखने से क्या होता है ?अब हम यह जानेंगे कि तरबूज खाने के क्या क्या फायदे होते हैं। गर्मी के मौसम मे तरबूज खाना किसे पसंद नहीं होता है।

‌‌‌गर्मी मे तरबूज ना केवल आपकी प्यास को बुझाता है।वरन यह आपकी भूख को शांत करने का कार्य भी करता है। इसलिए गर्मी के दिनों मे अधिक से अधिक तरबूज का सेवन किया जाना चाहिए । यह काफी उपयोगी होता है।

‌‌‌तरबूज का आकार काफी बड़ा होता है और यह देखने मे काफी लाल होता है लेकिन उपर से हरा दिखता है।माना जाता है कि तरबूज की उत्पति दक्षिणी अफ्रिका के कालाहारी मरूस्थल के अंदर हुई थी। हालांकि अब इसकी खेती दुनिया के अनेक स्थानों पर होने लगी है।

‌‌‌मिस्र के अंदर कब्रों के पास तरबूज को उगाया जाता था । इसका कारण यह था कि वहां पर यह विश्वास प्रचलित था कि यह जीवन के बाद पोषित करते हैं। तरबूज की खेती 10 वीं शताब्दी के अंदर चीन मे हुई थी।

‌‌‌यदि आप तरबूज का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए कई तरीके से फायदे मंद होता है। इसके अंदर फाइबर, पोटैशियम, आयरन और विटामिन-ए, सी मौजूद होते हैं।लाइकोपीन नामक एक अन्य तत्व भी तरबूज के अंदर ही पाया जाता है जोकि एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करता है।‌‌‌तरबूज के सेवन से स्ट्रोक के खतरे कम होते हैं इसके अलावा यह रक्तचाप को कम करने मे भी काफी उपयोगी होता है।

‌‌‌पाचन के लिए अच्छा होता है तरबूज

आजकल आप देखते हैं कि हर किसी को पाचन की समस्याएं होती है। खाया पिया जब अच्छे से पचता नहीं है तो फिर शरीर के अंदर कमजोरी आने लग जाती है।यदि आपको कब्ज ,डायरिया और गैस की समस्याएं होती हैं तो आप तरबूज का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित ‌‌‌होता है।‌‌‌यदि आपको पेट की समस्याएं होती हैं। जैसा कि अक्सर बहुत से लोगों को पेट गैस की समस्याएं होती हैं तो आप तरबूज का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अच्छा होगा । इससे पेट गैस की समस्याओं से निजात मिलेगी । और पेट भी हल्का रहेगा ।

‌‌‌हर्ट के लिए अच्छा होता है तरबूज

दोस्तों तरबूज हर्ट के लिए काफी अच्छा होता है। इसका मतलब यह है कि तरबूज का सेवन आपके हर्ट के स्वास्थ्य को काफी अच्छा कर सकता है।‌‌‌यदि आप रोजाना तरबूज का सेवन करते हैं तो आपके शरीर मे कोलेस्ट्रॉल का संचय कम हो जाता है।कोलेस्ट्रॉल का अधिक होना हर्ट रोग को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।साइट्रलाइन नामक एक अन्य पदार्थ भी तरबूज के अंदर पाया जाता है जो धमनियों मे प्लाक को कम करने का कार्य करता है।

‌‌‌यदि आप चाहते हैं कि आपको हर्ट की समस्याएं कम हो तो तरबूज आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।क्योंकि यह आपके हर्ट को बेहतर करने का कार्य करता है।

‌‌‌तरबूज आपका वजन घटाता है

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि बहुत से लोग अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान होते हैं। और वजन खास कर उन लोगों को बढ़ता है जोकि नियमित बैठे बैठे ही रहते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर उनके वजन को तरबूज कम कर सकता है।‌‌‌तरबूज के अंदर फाइबर की और कैलोरी की कम मात्रा पाई जाती है।जब आप तरबूज खाते हैं तो आपका पेट अधिक समय तक भरा भरा रहता है। जिसकी वजह से आपको भूख कम लगती है तो आप खाना कम खाते हैं जो आपके वजन को कम करने मे काफी महत्वपूर्ण रोल होता है।‌‌‌इसके अलावा कुछ लोग वजन कम करने के लिए तरबूज लेते हैं।इसके अलावा अपने खाने की खुराक को कम कर देते हैं।

‌‌‌शरीर मे जल की मात्रा को बनाए रखता है

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि शरीर के अंदर जल की मात्रा का होना बहुत जरूरी होता है। शरीर मे जल की मात्रा मे कमी होना काफी डेंजर हो सकता है।डिहाइड्रेशन होने की वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे कब्ज, कमजोरी, सिर चकराना, सिर दर्द, मुंह सुखना, पेट फूलना व लो बीपी आदि ।यदि गर्मी मे काफी अधिक काम कर रहे हैं तो आपके शरीर मे तेजी से पानी की कमी आ जाती है। और ऐसी स्थिति मे तरबूज काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

‌‌‌कैंसर को रोकता है तरबूज

तरबूज

यदि आप एक नेचुरल तरबूज का सेवन करते हैं जिसके अंदर हानिकारक कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है तो यह कैंसर को रोकने मे भी सक्षम होता है। लेकिन यदि आप कैमिकल युक्त तरबूज का सेवन करते हैं तो यह कैंसर को रोकने के बजाय कैंसर पैदा करता है।

लाइकोपीन नामक एक तत्व तरबूज के अंदर पाया जाता है जोकि कैंसर के विकास को रोकने मे मदद करता है।लाइकोपीन अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करने मे काफी मददगार होता है।

‌‌‌मांसपेशियों के दर्द को कम करता है

दोस्तों कुछ लोगों के मांसपेशियों के अंदर दर्द की समस्या काफी अधिक होती है।तरबूज के अंदर साइट्रलाइन नामक एक तत्व होता है जो मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए जाना जाता है। यदि आपके मांसपेशियों के अंदर दर्द है तो ‌‌‌आप अपने आहार के अंदर तरबूज को शामिल कर सकते हैं।यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा साबित होगा ।

‌‌‌रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तरबूज

दोस्तों शरीर के अंदर रोगप्रतिरोधक क्षमता का होना बेहद ही जरूरी होता है। यदि शरीर मे पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता नहीं है तो फिर समस्याएं होगी । और शरीर को अनेक बीमारियां जकड़ लेगी ।‌‌‌तरबूज के अंदर विटामिन बी 6 होता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।इसके अलावा तरबूज के अंदर विटामिन ए भी होता है जोकि प्रतिरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने मे सक्षम होता है।‌‌‌इसप्रकार से यदि आप तरबूज का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।

‌‌‌दमा मे फायदेमंद होता है तरबूज

दमा एक ऐसा रोग होता है जिसमे मरीज को सांस लेने मे समस्या होती है।सांस मार्ग के सिकुड़ जाने की वजह से मरीज को सांस आने मे कठिनाई महसूस होती है।

वैसे तो यह रोग किसी भी उम्र के लोगों मे हो सकता है लेकिन यह बीमारी सबसे अधिक बच्चों मे देखी गई है।‌‌‌तरबूज के अंदर लाइकोपीन नामक एक तत्व होता है जोकि एंटीऑक्सीडेंट है जोकि दमा के रोगियों के लिए काफी कारगर होता है।एक वैज्ञानिक अध्ययन के अंदर तरबूज के सकारात्मक परिणाम सामने आएं हैं।‌‌‌

रक्तचाप को नियंत्रित करता है तरबूज

दोस्तों रक्तचाप का नियंत्रित रहना आवश्यक होता है।तरबूज के अंदर साइट्रलाइन नामक एमिनो एसिड  होता है जोकि ब्लड प्रेसर को नियंत्रित करने मे काफी कारगर होता है।‌‌‌इसके अलावा तरबूज के अंदर पोटैशियम भी होता है जोकि रक्तचाप को नियंत्रित करने का कार्य करता है।कई रिसर्च के अंदर यह साबित हो चुका है कि तरबूज रक्तचाप को नियंत्रित करता है।

 ‌‌‌आंखों के लिए फायदेमंद होता है तरबूज

दोस्तों तरबूज आंखों के लिए फायदेमंद होता है।तरबूज के अंदर मौजूद विटामिन ए रेटिना मे पिगमेंट के उत्पादन मे मदद करता है।इसके अलावा द्रष्टिी के धुंधलेपन को दूर करने मे भी यह मदद करता है।‌‌‌आपने देखा होगा कि उम्र के साथ कुछ लोगों के अंदर आंखे कमजोर होने लग जाती हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए तरबूज का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यह नजर को सही करने मे मदद करता है।

‌‌‌कोशिकाओं की क्षति को दूर करता है तरबूज

दोस्तों तरबूज के अंदर लाइकोपीन नामक तत्व होता है जोकि कोशिकाओं की क्षति को दूर करने के लिए काफी उपयोगी होता है।हर्ट रोग से जुड़ी कोशिकाओं की क्षति को दूर करने मे तरबूज काफी फायदेमंद होता है।

‌‌‌तनाव को कम करता है तरबूज

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के अंदर तनाव होना बहुत ही आम बात होती है।ऐसी स्थिति के अंदर तरबूज तनाव को कम कर आपके दिमाग को रिलेक्स प्रदान करता है। तरबूज के अंदर विटामिन सी होता है जोकि एक एंटीऑक्सीडेंट  है। यह चिंता ,तनाव और थकान को कम करने मे काफी मददगार होता है।

‌‌‌तरबूज का सेवन करने से आप अपने दिमाग की सेहत को बना पाएंगे । आपके मन को शांति मिलेगी । तनाव को कम करने के लिए तरबूज का सेवन करने के साथ साथ ही आप योगा भी कर सकते हैं जो आपके लिए और अधिक उपयोगी साबित होंगे ।

एनीमिया के उपचार मे मदद करता है तरबूज

यदि शरीर के अंदर आयरन की कमी हो जाती है तो एनीमिया हो जाता है। शरीर मे खून की कमी को तरबूज दूर कर सकता है। क्योंकि तरबूज के अंदर विटामिन सी और आयरन होता है जोकि खून की कमी को दूर करने मे काफी उपयोगी होता है।‌‌‌जो लोग अपना खून बढ़ाना चाहते हैं वे भी तरबूज का सेवन कर सकते हैं।जोकि काफी फायदेमंद होगा ।‌‌‌

कब्ज को दूर करता है तरबूज

कई बार खान पान के सही नहीं होने की वजह से कब्ज हो जाता है।ऐसी स्थिति के अंदर तरबूज का सेवन करना काफी लाभदायक होता है। यह कब्ज को दूर करने मे काफी उपयोगी होता है।‌‌‌कब्ज सभी उम्र के बच्चों मे होती है।तरबूज के अंदर जल और फाइबर जैसे तत्व होते हैं जोकि कब्ज को दूर करने मे काफी उपयोगी सिद्ध होते हैं। यदि आपको कब्ज की समस्या है तो अधिक से अधिक तरबूज का सेवन आप कर सकते हैं जो काफी फायदेमंद होगा ।

‌‌‌यौन क्षमता को बढ़ाता है तरबूज

दोस्तों तरबूज यौन क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है।एक वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार तरबूज मे साइट्रलाइन  नामक एक तत्व होता है जोकि यौन क्षमताओं को सुधारने मे काफी मददगार होता है। और यौन रोगों को दूर करने मे काफी उपयोगी साबित होता है।

‌‌‌बालों के लिए तरबूज के फायदे

दोस्तों तरबूज आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।तरबूज के अंदर विटामिन सी होता है जोकि स्वस्थ बालों को बढ़ाता है और बालों के विकास मे काफी मददगार साबित होता है। यदि आप बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो तरबूज का सेवन करें । यह काफी फायदेमंद होता है।

‌‌‌त्वचा के लिए उपयोगी होता है तरबूज

त्वचा के लिए भी तरबूज काफी फायदेमंद होता है।इसके अंदर पानी की अधिकता होने से यह त्वचा के अंदर नमी को बनाए रखता है और रूखेपन को दूर करता है।‌‌‌इसके अलावा त्वचा के रोम को खोलने मे काफी मददगार होता है।

‌‌‌आप तरबूज का फेसपैक भी बना सकते हैं जिसको बनाने की विधि कुछ इस प्रकार से है।एक कप तरबूज की गिरी लें और उसके अंदर दो चम्मच दही मिलादें ।उसके बाद इसको अच्छी तरह से मिक्स कर 20 मिनट के लिए रखदें। अब इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगालें ।‌‌‌यह आपके चेहरे के लिए काफी उपयोगी साबित होगा ।

‌‌‌आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा के अंदर इसके प्रभाव काफी स्पष्ट दिखाई देने लग जाते हैं। यह उम्र बढ़ने के प्रभावों को कम करने मे काफी मददगार होता है।

‌‌‌शरीर को उर्जा प्रदान करता है तरबूज

दोस्तों तरबूज शरीर को उर्जा प्रदान करने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है।यह विटामिन बी का अच्छा स्त्रोत है। इसके सेवन से शरीर मे उर्जा का स्तर बढ़ जाता है।‌‌‌इसके अलावा यदि आप तरबूज के जूस को पीते हैं तो यह थकावट को दूर करने का कार्य करता है।कुछ लोग दौडने के बाद भी तरबूज का सेवन करते हैं जो काफी फायदेमंद होता है।

‌‌‌जलन और सूजन की स्थिति मे तरबूज का प्रयोग

तरबूज के अंदर  लाइकोपीन एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं ।जोकि शरीर के अंदर कहीं पर जलन है तो उस स्थिति मे काफी कारगर सिद्ध होते हैं।‌‌‌जलन से राहत प्रदान करने के लिए तरबूज सबसे उपयोगी होते हैं।

गर्भावस्था मे तरबूज के फायदे

दोस्तों गर्भावस्था मे तरबूज काफी फायदेमंद होता है।तरबूज के अंदर फोलिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन-ए और आयरन जैसे तत्व होते हैं।इसका सेवन यदि गर्भवती महिला करती है तो यह उसके होने वाले बच्चे के विकास के लिए काफी फायदेमंद होती है। आमतौर पर कुछ बच्चों मे यह समस्या ‌‌‌ देखी गई है कि बच्चे का वजन कम होता है।यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का वजन अधिक हो तो तरबूज का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।

भैंस का दूध बढ़ाने के जबरदस्त उपाय

भैंस की जेर गिराने के बेहतरीन उपाय

गाभिन भैंस के लक्षण और सावधानिया

गाय का दूध बढ़ाने के 17 उपाय cow ka doodh kaise badhaye

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।