सपने में तोता देखना के 43 मतलब sapne mein tote ka dikhna

सपने में तोता को पकड़ना , सपने में तोता देखना, सपने में तोता से बात करना , सपने में पिंजरे में तोता देखना , सपने में तोता देखना मतलब

तोते के बारे मे हम सभी बहुत ही अच्छी तरीके से जानते ही हैं।तोता गर्म प्रदेशों के अंदर पाया जाने वाला एक जानवर होता है। भारत मे भी तोता पाया जाता है। और बहुत से लोग तोते को अपने घर मे पालते भी हैं। यह शौक के लिए घरों मे रखा जाता है। तोता इंसानों के आवाज की भी नकल कर लेता है। ‌‌‌तोता मुख्य रूप से हरा रंग का होता है लेकिन यह अन्य कई रंगों के अंदर भी देखने को मिलता है ।

 भारत के अंदर हरा रंग का तोता मुख्य रूप से पाया जाता है। तोते के मुख्य निवास स्थान आस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड हैं, जहाँ के अनेक प्रकार के रंगीन तोते प्रति वर्ष पकड़कर विदेशों में भेजे जाते हैं।भारत के अंदर भी कई ऐसे स्थान हैं जहां पर तोता को बेचा जाता है और कई लोग खरीदते हैं और अपने घरों मे पालते हैं।

‌‌‌सभी प्रकार के तोते झुंड के अंदर रहते हैं और इनमे नर व मादा देखने मे समान से दिखाई देते हैं। वैसे तोता को घर मे पालना आजकल फैसन बन गया है।

‌‌‌तोते जब जंगलों मे रहते हैं तो यह पेड़ के बने खोखले तनों के अंदर अंडे देते हैं और जब बच्चा परिपक्व हो जाता है तो फिर वह अपनी मां के साथ उड़ान भरने लग जाता है। वैसे मादा तोता काफी गुस्से वाला होता है। यदि कोई इनके बच्चों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो यह उसे काट भी लेता है।

सपने में तोता देखना

‌‌‌यदि आप तोता पालने के शौकिन हैं तो आपको पता ही होगा कि तोता एक बुद्धिमान प्राणी होता है तोते के बारे मे एक कहावत है कि यह अपने पालने वाले के प्रति बेवफा होता है। यदि यह एक बार पिंजरे से निकल गया तो वापस उस पिंजरे कि तरफ देखता भी नहीं है।

‌‌‌एक सपने मे तोता को देखना अलग अलग अर्थों को प्रकट करता है। सपने मे तोता देखने का अर्थ क्षेत्र के आधार पर अलग अलग भी हो सकता है।ब्राजील के मेहिनाकू लोग मानते हैं कि तोते के सपने आपके बच्चों और उनके भविष्य का प्रतीक हैं। पश्चिम में, तोते से जुड़े सपने आमतौर पर गपशप या मिररिंग का प्रतीक हैं।

‌‌‌इसी प्रकार से नीले तोतों को उदासी से जोड़कर देखा जाता है तो हरे तोते आपके बचपन को दर्शाते हैं।उड़ता हुआ तोता सपने मे देखना अच्छा नहीं होता है। लेकिन कान मे फुसफुसाता हुआ तोता आपके लिए चिंताओं का कारण बन सकता है।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि सपने मे तोते का देखना और उसकी व्याख्या करना कोई निश्चित प्रतीक नहीं होता है । इस वजह से इस प्रकार के सपने का अर्थ भी अलग अलग हो जाता है।तोते से जुड़े सपने का अर्थ सपना देखने वाले के साथ घनिष्ठता से जुड़ा हुआ होता है।

‌‌‌एक तोते के सपने की व्याख्या के करने के लिए कई चीजों पर ध्यान देना होता है जैसे

  • सपने मे आप डर रहे थे या फिर आप खुश थे ?
  • क्या यह आपके लिए सुखद एहसास था या दुखद एहसास था।
  • ‌‌‌सपने मे तोता क्या कर रहा था ?
  • सपने मे तोता कैसा दिखता था।
  • तोता क्या प्रतिक्रिया कर रहा था।
  • आप किस संस्कृति से हैं।

‌‌‌यदि आप तोते के बारे मे सपने देखते हैं तो आपका सपना किस प्रकार का  था ?और तोते से जुड़े कुछ सपने हम आपको नीचे दे रहे हैं जिससे कि आपको अपने सपने का अर्थ समझने मे काफी मदद मिलेगी ।

Table of Contents

‌‌‌1.सपने में तोता देखना/सपने मे तोता खरीदना

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी तोता मार्केट मे जाते हैं जहां पर बहुत सारे तोते होते हैं।और आप अलग अलग तरह के तोतों को देखते हैं और उसके बाद आपको एक तोता पसंद आ जाता है फिर आप उसे खरीद लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे खरीददारी करेंगे।

‌‌‌यह संभव है कि आप अपना पैसा शौक की चीजों पर खर्च करने वाले हैं आप अपने शौक को पूरा करने मे समय खर्च करने वाले हैं।इसके अलावा इस प्रकार के सपने का कुछ मामलों मे यह मतलब भी होता है कि आप रियल तोते से प्रेम करते हैं और भविष्य मे अपने घर मे एक तोता रखने पर विचार कर सकते हैं।

‌‌‌अक्सर बच्चों को तोता खरीदने के बारे मे सपने आ जाते हैं।क्योंकि वे मिटु के बहुत अधिक पसंद करते हैं।

‌‌‌2.सपने मे एक तोते को पकड़ना

दोस्तों यदि आप सपने मे किसी भी तोते को पकड़ते हैं।जैसे आप पहले जाल बिछाते हैं और उसके बाद आप उस जाल की मदद से तोते को पकड़ लेते हैं तो यह सपना इस बात को कहता है कि आप किसी को अपनी पीठ पीछे आपका मजाक उडाते हुए पकड़ लेंगे । यह सपना कहता है कि आपके अंदर ही कोई ऐसा ‌‌‌इंसान है जो आपका मजाक उड़ाता है लेकिन आपको उसके बारे मे पता नहीं है। यदि आप तोते को जंगलों मे पकड़ते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह इंसान आपसे काफी दूर होगा । और यदि आप घर मे या ऑफिस मे पकड़ते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह इंसान आपके आस पास मौजूद है।

‌‌‌3.सपने मे तोते का अंडा देखना

यदि आप सपने मे तोते का अंडा देखते हैं जोकि बिल के अंदर पड़ा हुआ है तो इसका मतलब यह है कि आप कोई नई शूरूआत कर सकते हैं। आप कोई नया कार्य शूरू कर सकते हैं । क्या आप पहले से कोई नया कार्य शूरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो अब उसको शूरू करने का समय आ चुका है।

‌‌‌4.सपने मे तोते का मरा हुआ बच्चा देखना

यदि आप सपने मे तोते का मरा हुआ बच्चा देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपने जो भी योजनाएं बनाई हैं वे सफल नहीं होने वाली हैं वरन बीच मे ही दमतोड़देंगी ।‌‌‌आपको अपनी योजनाओं पर बेहतर तरीके से काम करना चाहिए ।यदि आप अपनी योजनाओं पर विचार नहीं करेंगे तो फिर समस्याएं आपके सामने आएंगी ।

‌‌‌5.समुद्र मे किसी पर बैठा तोता

यदि आप समुद्र के अंदर यात्रा करते किसी इंसान के उपर बैठे तोते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपको यात्रा करनी होगी या आपके पास कुछ ऐसा काम आएगा कि यात्रा पर जाना होगा।

‌‌‌6.सपने मे एक चहकते हुए तोते को देखना

यदि आप सपने मे एक चहकते हुए तोते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। क्योंकि आप अपका ध्यान अपने लक्ष्यों से भटक रहा है।तो आपको चाहिए कि आप अपने लक्ष्यों पर सही तरीके से ध्यान देने की ‌‌‌ कोशिश करें तभी आपको सफलता मिल सकती है।

‌‌‌7.सपने मे एक तोते को खोजना

यदि आप सपने मे एक तोते को खोजते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि कोई इंसान आपको सलाह देगा जोकि आपकी तरह होगी या आपको अच्छी नहीं लगने वाली होगी ।‌‌‌या आप उस सलाह से काफी परेशान हो सकते हैं।

‌‌‌8.सपने मे पिंजरे मे तोते को देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक तोता पिंजरे मे है तो इसका मतलब यह है कि गपशप के खिलाफ आपको खुद का बचाव करने की जरूरत है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है।

‌‌‌यदि आप सपने मे पिंजरे मे बंद तोते को आराम करता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी वर्तमान दशा से संतुष्ट हैं और आपके लिए दिन अच्छे से गुजर रहे हैं।

‌‌‌यदि आप सपने मे पिंजरे मे बंदर तोते को उदास देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आप समस्याओं के जाल मे उलझे हुए हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस प्रकार से इन समस्याओं के जाल से निकल सकते हैं ?

‌‌‌आपको इसपर सोचने की जरूरत है कि वे कौनसी समस्याएं हैं जो आपको जकड़े हुए हैं और आप उन समस्याओं से किस प्रकार से  निजात पा सकते हैं। इसका समाधान आपको करना होगा ।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप सपने मे पिंजरे मे बंद होते को देखते हैं जोकि भागने की फिराक मे है या बैचेन दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि शायद आप अपने  सामने की समस्याओं से लड़ने मे सक्षम नहीं हैं जो समस्या आपके सामने है उससे छूटकारा पाने की शक्ति आपके अंदर नहीं बची है।

इन सभी सपनों के अलावा ‌‌‌यदि आपको सपने मे पिंजरे मे बंद  तोते को देखकर दया आती है तो इसका मतलब यह है कि आप जानवरों पर दया करने वाले हैं आपको जानवरों पर दया करनी चाहिए । क्योंकि एक इंसान वही होता है जो दयावान है।

‌‌‌9.सपने मे एक घायल तोते को देखना

यदि आप सपने मे एक घायल तोते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको झूठ फैलाने से पहले सोचना चाहिए । और फालतू का झूठ बोलने से पहले बचना चाहिए ।क्योंकि भविष्य के अंदर लोग आपके झूठ का इस्तेमाल आपके ही खिलाफ कर सकते हैं।

‌‌‌यदि आप अपने घर मे ही मरते हुए घायल तोते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने घर के सदस्यों के सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए वरना आप किसी दिन मुश्बित मे फंस सकते हो । इसके अलावा यदि आप अपने ऑफिस मे घायल तोते को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि ऑफिस से जुड़ी चीजों को लेकर आपको ‌‌‌सावधान होने की जरूरत है क्योंकि कुछ लोग आपके खिलाफ होकर आपको ही नुकसान पहुंचा सकते हैं।इस बारे मे आपको विस्तार से सोचने की जरूरत है कि वे कौन लोग हैं जो ऐसा कर सकते हैं।

‌‌‌सपने मे यदि आप कहीं पर जा रहे हैं और आपको रस्ते मे घायल तोता दिखाई देता है तो यह अच्छा शकून नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप जहां भी जा रहे हैं आपको समस्याएं होने वाली हैं। सो आपको सावधानी बरतना चाहिए । अपनी जबान पर काबू रखना जरूरी है।

‌‌‌10.सपने मे घायल तोते की मदद करना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक तोता किसी वजह से घायल हो गया है और तड़प रहा है और आप उस तोते को उठाते हैं और उसके बाद उसकी ट्रीटमेंट करने लग जाते हैं। इसका मतलब यह है कि आप को दयावान इंसान बनने की जरूरत है। रियल जिंदगी के अंदर यदि आप पहले से ही एक बेहतरीन ‌‌‌इंसान हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको दूसरों की मदद करके जो शकून मिलता है वह आपके लिए काफी मनमोहक होता है।

11.सपने में तोता से बात करना

.सपने में तोता से बात करना

‌‌‌कुछ लोगों को इस प्रकार के सपने भी आते हैं जिसके अंदर वे एक तोते से बात कर रहे होते हैं। यदि आप सपने मे एक तोते से बात करते हैं तो इसका मतलब यह है कि तोते से आप क्या बात कर रहे थे ?वह आपको याद होनी चाहिए ।‌‌‌संभव है कि तोता आपको कुछ संदेश दे रहा हो । कई बार इस प्रकार से बात करना आपको कुछ संदेश पहुंचाने के लिए होता है।

‌‌‌वैसे आप तोते से बात करने के सपने भी कई प्रकार से देख सकते हैं जैसे कि आप अपने पालतू तोते से बात कर रहे थे या फिर किसी बाहरी तोते से बात कर रहे थे ? लेकिन इस प्रकार के सपने का अर्थ आप से बेहतर कोई नहीं जानता है।

‌‌‌12.सपने मे तोता का हमला करना

यदि आप सपना देखते हैं कि तोता आपके उपर हमला कर देता है और अचानक से होता है कि आपको कुछ समझ नहीं आता है तो यह एक बहुत ही बड़ी चेतावनी आपके लिए है। संभव है कि आपके मित्र या दुश्मन आपके पीठ मे छुरा घोप सकते हैं।

‌‌‌यदि बहुत सारे तोते आपके घर के उपर ही हमला करते हैं जिसके अंदर आप घर मे होते हैं तो अब आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इसका अर्थ यह है कि आपके दुश्मन आपके आस पास हैं और वे कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

‌‌‌यदि आप यह सपना देखते हैं जिसके अंदर आप ऑफिस मे बैठे हुए है और आपके उपर तोता हमला करके आपको लहू लुहान कर देते हैं तो आपके बिजनेस को खतरा हो सकता है। आपके दुश्मन आपके कैरियर और नौकरी से जुड़े हो सकते हैं आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌इन सबके अलावा आप एक सपना यह भी देख सकते हैं कि कई सारे खूबसूरत तोते होते हैं जिनको पकड़ने के लिए आप उनके पीछे जाते हैं उसके बाद बहुत सारे तोते आपको उपर हमला कर देते हैं। इस प्रकार के सपने का मतलब होता है कि ‌‌‌आपके दुश्मन आपको अपने जाल मे फंसाने के लिए जाल बुन रहे हैं वे आपके लिए कई तरह के जाल बिछा रहे हैं। यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो आप फंस जाएगें ।

‌‌‌13.सपने मे आकाश मे दूर उड़ता हुआ तोता देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई तोता है जोकि आकाश मे काफी दूर उड़ रहा है तो इसका मतलब यह है कि लोगों को अब आपके बारे मे काफी महत्वपूर्ण बातें पता हैं और आपके बारे मे वे बातें भी करेंगे जोकि नकारात्मक और सकारात्मक हो सकती हैं लेकिन वे आपसे दूर ‌‌‌होंगी और आपको उनके बारे मे कोई भी पता नहीं चलेगा ।

‌‌‌14.सपने मे हाथ मे पकड़े एक तोता देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक तोता है जो आपके हाथ पर बैठा है या आप उसे हाथ मे पकड़े हुए हैं तो इसका मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे गपशप करेंगे या फिर आनन्द के अंदर अपना जीवन जियेंगे । कुछ पल आप शानदार बिताएंगे । कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी  ‌‌‌अच्छा संकेत है।

‌‌‌15.सपने मे तोता पकाकर खाना ,सपने में तोते को काटना

दोस्तों वे से तो तोते का मांस खाना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन यदि आप इस प्रकार का अजीब सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपनी अफवाहों से भी कुछ फायदे का करने मे कामयाब होंगे या आप अफवाहों से भी फायदा उठाने मे कामयाब होंगे ।‌‌‌कुल मिलाकर आपको यह सपना संकेत देता है कि यदि आपके बारे मे कुछ गलत बातें प्रचलित हैं तो आपको उन गलत बातों को लेकर कुछ अच्छा करने का प्रयास करना चाहिए यानि फायदा उठाना चाहिए ।

‌‌‌16.सपने मे एक तोते का कत्ल करना

यदि आप सपना देखते हैं कि आपके पास एक बंदूक है और आप उससे तोते को मार देते हैं या फिर एक तोते को आप चाकू से काट देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि  आपके पास कुछ अप्रिय अनुभव है और आप उस अप्रिय अनुभव से जाग्रत जीवन के अंदर निबटना चाहते हैं । इसके लिए आपको क्या ‌‌‌करना होगा ? इसके बारे मे आपको अधिक सोचने की जरूरत है। अप्रिय अनुभव का मतलब है कि कुछ बुरी घटना आपके साथ हुई है। कुछ बुरा हुआ है।

‌‌‌17.सपने मे एक मरा हुआ तोता देखना

यदि आप सपने मे एक मरे हुए तोते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कुछ ऐसे रिश्ते हैं जो आपको कष्ट प्रदान कर रहे हैं या फिर वे आपके लिए सही नहीं है। आप उन रिश्तों से छूटकारा पाना चाहते हैं।‌‌‌यह सपना आपको इस बात का संकेत देता है कि बेकार के रिश्तों को समाप्त कर देना ही उचित होता है। आपको अपने जीवन के बारे मे सोचना चाहिए कि कौनसे रिश्ते ऐसे हैं  जो आपको कष्ट प्रदान कर रहे हैं और उनका हल आप किस प्रकार से कर सकते हैं ?

‌‌‌यदि आपको ऐसा कोई रिश्ता नजर आता है जोकि आपको कष्ट प्रदान करता है तो आपको उस रिश्ते पर उचित निर्णय लेने की जरूरत है।

‌‌‌18.सपने मे एक तोते को बचाना

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर आप एक तोते के जीवन को किसी भी प्रकार से बचाते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आप अपने लक्ष्यों पर सही तरीके से ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। संभव है कि आप अपने अंदर की आवाज को नहीं सुन पा रहे हैं।‌‌‌आपको अपने अंतरआत्मा की आवाज को सुनने की आवश्यकता है।तभी आपके साथ सब कुछ सही होगा । अन्यथा आप कुछ भी सही ढंग से नहीं कर पाएंगे ।

‌‌‌19.सपने मे घर मे तोते का आना

दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं जिसके अंदर एक तोता आपके घर मे आ रहा है तो यह आपको सावधान रहने के बारे मे संकेत देता है। यह संकेत देता है कि आप अपने निजी जीवन की बातें किसी और को ना बताया करें । या जिसके उपर आप भरोशा करते हैं वही आपको धोखा दे सकता है।‌‌‌इसलिए आपको इंसानों को अच्छी तरह से परख लेना चाहिए क्योंकि बिना परखे यदि आप सब कुछ बताते हैं तो शायद आपके साथ बड़ा धोखा हो और आपको पछताने के सिवाय कुछ हाथ ना लगे ।

‌‌‌20.सपने मे तोते का बच्चा देखना

सपने मे तोते के बच्चे को देखना नई शूरूआत के बारे मे संकेत देता है। आप कुछ नया शूरू कर सकते हैं। वह नया क्या होगा ? इसके बारे मे आपको विचार करने की जरूरत है। आपके जीवन के अंदर एक नई चीज जुड़ जाएगी । यही तोते का बच्चा संकेत देता है।‌‌‌आमतौर पर तोते के जो छोटे बच्चे होते हैं वे पेड़ों के अंदर बने कटोरे मे रहते हैं। और जब यह उड़ने लायक हो जाते हैं तो वे अपनी मां के साथ उड़ते हैं। यदि आप एक स्वतंत्र रूप से घूमते हुए तोते के बच्चे को देख रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी नई शूरूआत आपको सफलता कि ओर लेकर जाएगी ।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप एक पेड़ के अंदर फंसे हुए तोते के बच्चे को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जो नई शूरूआत कर रहे हैं उसके अंदर कई प्रकार की समस्याएं आने वाली हैं आपको सचेत रहना होगा ।

‌‌‌21.सपने मे तोता मछली को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे तोता मछली को देखते हैं जोकि एक प्रकार की मछली ही होती है।और पानी मे रहती है तो यह भी आपके लिए एक अच्छा संकेत होती है।

‌‌‌इसका मतलब यह है कि आस पास के लोगों मे आप प्यार फैलाएंगे और आप काफी खुश रहेंगे । कुल मिलाकर यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने आस पास के लोगों के साथ खुशियां बांटेंगे ।

‌‌‌कुल मिलाकर अब आपके जीवन के अंदर खुशी के समय के बारे मे यह संकेत देता है।आपके जीवन मे काफी अच्छा समय आ चुका है। यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा ।

‌‌‌22.सपने मे बड़ा तोता दिखाई देना

दोस्तों यदि आप अपने सपने मे एक बड़ा तोता देखते हैं वैसा तोता जो आपने रियल मे नहीं देखा है । या वैसा होता नहीं है तो इसका मतलब यह होता है कि आप अपने जीवन मे खुद को ठीक से व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं।‌‌‌खुद को व्यक्त करने के लिए आपको अधिक समय की आवश्यकता है।आप अपनी चीजों को सही तरीके से व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं।

‌‌‌इस प्रकार का सपना तब आता है जब हम बाहर से वैसे नहीं दिख पाते हैं जैसे कि अंदर से होते हैं तो ऐसा सपना देखने को मिलता है। क्योंकि हम बाहर से भी वैसा ही दिखने की कोशिश करते हैं जैसा कि अंदर होते हैं।

‌‌‌23.सपने मे खुद को पालतू तोते के रूप मे देखना

दोस्तों इस प्रकार का सपना आपको काफी अजीब लग सकता है।यदि आप सपने मे खुद पालतू तोता थे तो इसका मतलब यह है कि जीवन के अंदर कुछ लोग आपके जैसा दिखना चाहते हैं या वो लोग जीवन के अंदर आपके जैसा बनने का प्रयास कर रहे हैं।‌‌‌आप किस प्रकार से रहते हैं। यह उन सभी लोगों को प्रभावित करेगा जोकि आपसे जुड़े हैं और आपकी नितियों को फोलो करते हैं। अक्सर ऐसा किसी फेमस इंसान के साथ होता है क्योंकि हर कोई उसकी नकल करने का प्रयास करता है।

‌‌‌24.सपने मे तोते को उपहार मे प्राप्त करना या सैर करना

दोस्तों यदि आप सपने मे तोते को उपहार के रूप मे प्राप्त करते हैं या आप तोते को उपहार के रूप मे देते हैं तो इसका मतलब यह है कि लोग यह जानना चाहते हैं कि आपके मन मे क्या है ? वे चाहते हैं कि आप अपनी मन की बातों को शैयर करें ।‌‌‌कुल मिलाकर इस सपने का मतलब यह है कि लोग चाहते हैं कि आप अपने मन की बातों को सांझा करें । यह लोग आपके फ्रेंड और आपके फैन हो सकते हैं।

‌‌‌25.सपने मे एक सुंदर रंगीन तोता देखना

सपने मे घर मे तोते का आना

यदि आप सपने मे किसी भी प्रकार का सुंदर और रंगीन तोता देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर अप्रिय व्यक्तित्व से संबंधित है। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के कुछ पहलू ऐसे हैं जो कि अच्छे नहीं है। आपको अपने जीवन के उपर गौर से सोच विचार करना ‌‌‌होगा।

‌‌‌26.सपने मे हरे रंग का तोता देखना

दोस्तों अक्सर हरे रंग के तोते आसानी से दिखाई देता है।हरे रंग के तोतों को बचपन से जोड़कर देखा जाता है। इसका मतलब यह है कि आप अपने बचपन की कुछ घटनाओं की नकल कर रहे हैं।‌‌‌या आप उनको फिर से जीवंत करना चाहते हैं।या इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन के अंदर पुरानी यादों को फिर से ताजा कर रहे हैं। जिससे कि आप काफी भावुक हो सकते हैं। अक्सरी जब हम पुरानी बातों को याद करते हैं जिनको हम बचपन मे किया करते थे तो काफी भावुक हो जाते हैं।

‌‌‌27.सपने मे नीले रंग का तोता देखना

यदि आप सपने मे नीले रंग का तोता देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने सामाजिक दायरे के अंदर रहकर गपशप करेंगे । या आप अपने परिवार के साथ कुछ मजाक करेंगे। आपका समय हंसी खुशी कट जाएगा ।

‌‌‌28.सपने मे काला तोता देखना

दोस्तों सपने मे यदि आप काला तोता देखते हैं तो इसका मतलब अच्छा नहीं है आप किसी बात को लेकर गुस्सा हो सकते हैं। आपके लिए यह चेतावनी संदेश है। आपको गुस्सा नहीं होना चाहिए । आपको अपने गुस्से को कंट्रोल रखने की आवश्यकता है।‌‌‌गुस्सा हमेशा ही बेकार होता है।कई बार तो लोग गुस्से के अंदर कत्ल कर देते हैं। इसलिए यह सपना आपको इस बात का संकेत देता है कि आपको अपना गुस्सा कंट्रोल करने की आवश्यकता है।‌‌‌यदि घर के अंदर किसी प्रकार का झगड़ा हो भी जाता है तो आपको खुद को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।

‌‌‌29.सपने मे लाल रंग का तोता देखना

यदि आप सपने मे किसी लाल रंग के तोते को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप किसी से ईर्ष्या कर रहे हैं। आप ईर्ष्या क्यों कर रहे हैं ? इसके बारे मे आपको विचार करने की जरूरत है। ईर्ष्या होने पर खुद को सही रखने का प्रयास करें । ईर्ष्या से इंसान खुद का ही विनास ‌‌‌करते हैं। क्योंकि जब हम किसी से ईर्ष्या करते हैं तो कड़वाहट से भर जाते हैं और उसके बाद दूसरे के पतन  करने पर विचार करने लग जाते हैं। और पतन का प्लान बनाने लग जाते हैं।‌‌‌इसलिए यदि आप किसी को पसंद नहीं करते हैं तो कम से कम ईर्ष्या ना करें ।

30.अफ्रीकी ग्रे तोता सपने मे देखना

कांगो ग्रे तोता , कांगो अफ्रीकी ग्रे तोता या अफ्रीकी ग्रे तोता के नाम से भी इसको जाना जाता है।ग्रे तोता भूमध्यरेखीय अफ्रीका का मूल निवासी है, जिसमें अंगोला , कैमरून , कांगो , शामिल हैं। गैबोन , आइवरी कोस्ट , घाना , केन्या , युगांडा । यह प्रजाति केन्या के पूर्वी भाग से आइवरी कोस्ट के एक हिस्से के अंदर पाई जाती है। ‌‌‌यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप जो सुनते हैं उसे एकिकृत करने मे सक्षम होंगे ।

‌‌‌31.सपने मे पीले रंग का तोता देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे एक पीले रंग का तोता देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप एक नई भाषा को सीखने मे समय बिताने वाले हैं। या आप एक अलग भाषा को सीखेंगे ।

‌‌‌32.सपने मे सफेद तोता देखना

सपने मे सफेद तोता देखना

दोस्तों सपने मे सफेद तोता सुख शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है।इसका मतलब यह है कि आपके घर मे सुख और शांति आने वाली है। आपका आने वाला जीवन काफी बेहतर होने वाला है। ‌‌‌कुलमिलाकर यह तोता आपके अच्छे जीवन के बारे मे संकेत देता है। आपको बतादें कि सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है।

33.गुलाबी तोता रंग के तोते को सपने मे देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे एक गुलाबी रंग के तोते को देखते हैं जोकि आपके जीवन साथी और आपके बीच झगड़े और प्यार को दर्शाता है। इसका मतलब यह है कि आप दोनों के बीच तीखी नोक झोंक चलती रहेगी । ‌‌‌यदि आप सपने मे गुलाबी रंग के तोते को मारते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका और आपके साथी के बीच झगड़ा होने वाला है।

‌‌‌34.सपने मे एक बिना पंख के तोते को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे किसी बिना पंख के तोते को देखते हो तो इसका मतलब यह है कि आपको शांति और प्रेम को बनाकर रखने की जरूरत है। आपको अपने आस पास के लोगों के साथ शांति बनाए रखने की जरूरत है ।  ‌‌‌कुछ भी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे कि शांति भंग हो जाए और आपको व दूसरों को परेशानी हो।

‌‌‌35.सपने मे एक तोते को खाना देना

दोस्तों सपने मे एक तोते को खाना देना अच्छा संकेत नहीं होता है।हां यदि आप रियल मे किसी तोते को खाना देते हैं तो यह बहुत ही अच्छा संकेत होता है। ‌‌‌एक सपने मे तोते को खाना देने का मतलब यह है कि आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप जिन लोगों पर भरोशा कर रहे हैं। उन लोगों पर उतना अधिक भरोशा नहीं करना चाहिए क्योंकि वे आपके साथ धोखा कर सकते हैं। ‌‌‌आपको किन पर भरोशा करना चाहिए और किन पर नहीं करना चाहिए । इस बारे मे आपको अधिक विचार करने की जरूरत है।

‌‌‌क्योंकि कई बार हम गलत लोगों पर भरोशा कर लेते हैं जिससे कि बाद मे हमे इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। इसलिए हमेशा ही सही लोगों पर भरोशा करना चाहिए ।

‌‌‌36.सपने मे एक पेड़ पर बैठा हुआ तोता देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे एक पेड़ पर बैठा हुआ तोता देखते हैं तो इसका मतलब होता है धोखा आपको धोखा मिल सकता है। यदि आप तोते को घर के पेड़ पर बैठे देखते हैं तो घर का कोई सदस्य ही आपको धोखा देगा । ‌‌‌इसके अलावा यदि आप तोते को ऑफिस के पेड़ पर बैठे हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि ऑफिस के लोग आपको धोखा दे सकते हैं। यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप इस चीज को किस प्रकार से टेक्ल करेंगे ।

‌‌‌37.सपने मे तोता आपको सलाह दे

यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर एक तोता होता है और वह तोता आपको सलाह देता है या आपको कुछ बता रहा है तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको उन लोगों की सुनने की जरूरत है जोकि आपसे प्यार करते हैं। प्यार भी रियल वाला । वे दिखावा नहीं करते हैं वरन ‌‌‌प्यार करते हैं।

‌‌‌38.सपने मे अपने घर मे एक तोता देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे अपने घर मे तोता देखते हैं जोकि अंदर आ गया है और उसके बाद आप उसे बाहर निकालने के लिए खिड़की वैगरह खोलते हैं या फिर आप उसको किसी अन्य तरीके से बाहर निकालते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं।‌‌‌यह आपके जीवन के अंदर की समस्याओं के समाप्त होने के बारे मे संकेत देता है। यह बताता है कि जल्दी ही आपका जीवन अब बदलने वाला है। कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा सपना है।

‌‌‌39.सपने मे एक सुंदर तोता देखना

यदि आप सपने मे अपने घर मे अपने कमरें मे आते हैं और उसके बाद देखते हैं कि एक सुंदर तोता आपके कमरे मे बैठा हुआ है जोकि काफी सुंदर है तो इसका मतलब यह है कि  आपके जीवन मे कोई बड़ा अच्छा बदलाव हो सकता है।‌‌‌कुछ ऐसा भी हो सकता है जिसको आप चाहते थे कि हो जाए लेकिन उसके बाद भी वह बड़ा बदलाव नहीं हो पा रहा था । अब आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा संकेत है।

‌‌‌40.सपने मे एक तोते को बोलना सीखाना

यदि आप सपना देखते हैं कि एक तोता है जिसको आप बोलना सीखा रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि भविष्य मे आपको कोई ना कोई समस्या होने वाली है। आपको उस समस्या के लिए खुद को तैयार करना चाहिए । वह समस्या क्या होगी ? इसके बारे मे आपको अधिक ‌‌‌विचार करने की आवश्यकता है।

‌‌‌41.सपने मे एक उड़ते हुए तोते को देखना

दोस्तों यदि आप सपने मे एक लक्ष्य तक पहुंचने वाले उड़ते हुए तोते को देखते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत होता है।इसका मतलब यह है कि आपके सपने पूरे होने वाले हैं। आप अपने लक्ष्य से काफी दूर हैं और जल्दी ही आप उसके करीब आने वाले हैं।शादी, स्कूल से स्नातक होना, करियर बनाना, बच्चे पैदा करना जैसे लक्ष्य आपके पूरे होने के बारे मे यह संकेत देता है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा सपना है।

‌‌‌42.सपने मे कई तोतों को देखना

वैसे तो तोते झुंड के अंदर ही रहते हैं। यदि आप सपने मे कई तोतों को एक साथ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने निर्णय खुद ही लेना चाहिए । आप अपने निर्णय खुद ले सकते हैं। निर्णय लेना आसान नहीं है लेकिन यदि आप प्रयास करेंगे तो धीरे धीरे सब सीख जाएंगे । और उसके ‌‌‌ बाद आपके हाथों से जो भी गलतियां होती हैं वे होना भी बंद हो जाएगी ।सब कुछ धीरे धीरे सही होता चला जाएगा ।

‌‌‌43.सपने मे आपने कंधे पर तोते का आराम करना

यदि आप  सपना देखते हैं कि कोई तोता आपके कंधे पर आराम कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपको अपने जीवन के पथ पर अकेला चलना चाहिए । ऐसा नहीं है कि आपको दूसरे लोगों से दूर हो जाना चाहिए । वरन इसका मतलब यह है कि आपको दूसरे लोगों से निर्भरता को दूर करने का ‌‌‌ प्रयास करना चाहिए और खुद ही निर्भरता को कम करने का प्रयास करना चाहिए आप कर सकते हैं।

‌‌‌इंसान जितना अधिक दूसरों पर निर्भर होता है वह उतना ही अधिक दुखी होता है।इसलिए निर्भरता को कम करने का प्रयास करना होगा ।

‌‌‌तोते के बारे मे रोचक तथ्य

दोस्तों अब तक हमने यह जाना कि सपने मे तोता देखने के क्या क्या मतलब होते हैं। आइए अब हम जानेंगे कि तोते के बारे मे रोचक तथ्य क्या क्या होते हैं। तोते के कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार से हैं।

  • एक प्रसिद्ध शोध विषय के रूप में, अफ्रीकी ग्रे तोता एलेक्स के बारे में कहा गया था कि उसके पास 5 वर्षीय मानव की बुद्धि है।यॉर्क विश्वविद्यालय और सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कैप्टिव ग्रेटर वासा तोते का अवलोकन किया, जो कॉकल के गोले को कुचलने के लिए खजूर और कंकड़ का उपयोग करते हैं।
  • ‌‌‌तोते के पास भी अन्य पक्षियों की तरह ही 4 पैर की उंगलियां होती हैं। इसके अलावा उनके पैरों की रचना कुछ इस प्रकार से होती है कि वह किसी भी चीज को बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं।दुनिया के कठिन मेवों को तोते आसानी से तोड़ने मे सक्षम होते हैं।
  • ‌‌‌क्या आप जानते हैं कि तोते सर्वाहरी होते हैं।बहुत कुछ खा सकते हैं – फल, बीज, नट, कीड़े और यहां तक कि मांस भी खाते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में फीडिंग स्टेशनों पर मांस खाते हुए देखा गया था । इसी प्रकार से न्यूजीलैंड मे 1868 ई मे तोतों को भेड़ों पर हमला करते हुए देखा गया था।1986 तक कई तोतों ने ‌‌‌ भेड़ों को मार दिया था। तो आप समझ सकते हैं कि तोते की चोंच बहुत ही अधिक ताकतवर होती है जिससे वे आसानी से किसी को भी काट सकते हैं।
  • तोतों की लगभग 350 ज्ञात प्रजातियों में से अधिकांश ऑस्ट्रेलिया, एशिया, मध्य और दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में रहती हैं।केज़ न्यूजीलैंड के अल्पाइन तोते जमीन के अंदर बिलों मे घोसला बनाते हैं।राइनचोप्सिटा टेरिसी तोता मेक्सिको के सिएरा माद्रे ओरिएंटल पर्वत में 6,000 फीट की ऊंचाई पर रहता है
  • ‌‌‌आपको बतादें कि प्रकृति मे मानव के बहुत अधिक छेड़छाड़ की वजह से तेजी से तोते नष्ट होते जा रहे हैं इनका शिकार किया जाता है। 99 प्रतिशत अफ्रिका ग्रे तोतों को खतरा है इनको पकड़ कर बाजारों मे बेचा जाता है।
  • ‌‌‌तोते के अंदर नर और मादा समान दिखते हैं। और नर व मादा को अलग करने के लिए लेब टेस्ट की आवश्यकता होती है। या फिर आपको एक गहरी नजर डालनी पड़ेगी ।र चमकीले पन्ना हरे रंग की चोंच के साथ चमकीले हरे रंग के होते हैं, जबकि मादा अपने क्रिमसन और शाही नीले रंग के पहनावे के ऊपर काली चोंच और चमकीले लाल रंग के सिर होते हैं।
  • ‌‌‌तोतों के अंदर 300 से अधिक स्वाद कलियां होती हैं।जिनके माध्यम से यह अलग अलग चीजों का स्वाद लेते हैं। लेकिन मानव के अंदर 10000 से अधिक स्वाद कलियां हैं मानव की तुलना मे एक तोते के बाद बहुत ही कम स्वाद कलियां होती हैं।
  • ‌‌‌तोते आकार और वजन के अंदर कई प्रकार के होते हैं।छोटे बफ- फेस पाइग्मी ( माइक्रोप्सिटा पुसियो ) का वजन मात्र औंस होता है।दुनिया का सबसे लंबा तोता शानदार जलकुंभी मैकॉ (एनोडोरहिन्चस हाइसिंथिनस) है । इसी प्रकार से न्यूजीलैंड का उड़ान रहित, निशाचर काकापो वजन मे काफी भारी होता है।
  • ‌‌‌दोस्तों एक तोते की उम्र काफी अधिक होती है। यह लगभग आपके पूरे जीवन काल तक रह सकता है। पाते हैं। मैकॉ और कॉकैटोस जैसी बड़ी प्रजातियां 35 से 50 साल के बीच रहने के लिए जानी जाती हैं। इंग्लैंड में रहने वाला एक अफ़्रीकी ग्रे तार्बू 55 वर्ष की उम्र तक जीवित रहा । वर्तमान सबसे पुराना तोता 82 वर्षीय कुकी है , जो एक मेजर मिशेल का कॉकटू ‌‌‌है जो शिकागों के अंदर रहता है।
  • ‌‌‌अक्सर आपने देखा होगा कि तोते के पास काफी शानदार पंख होते हैं जोकि कभी भी गिरते नहीं है।क्योंकि तोते के पास जीवाणु रोधी वर्णक होते हैं।बैक्टीरिया  प्रतिरोधी वर्णक सिर्फ तोते के अंदर ही पैदा होते हैं।‌‌‌यह तोतों को उसके पक्ष की होने वाली क्षति से बचाने का कार्य करते हैं।बायोलॉजी लेटर्स में 2011 के एक अध्ययन में , शोधकर्ताओं ने पंखों के विभिन्न रंगों को एक पंख-हानिकारक बैक्टीरिया तनाव में उजागर किया था।
  • ‌‌‌वैसे तो तोते की अधिकांश प्रजातियां पूरी उम्र एक ही स्थान पर रहती हैं। लेकिन कुछ ऐसी प्रजातियां भी होती हैं जो दूर दूर तक यात्रा करती हैं जैसे कि नारंगी-बेलदार तोता हर साल ऑस्ट्रेलिया से तस्मानिया  तक यात्रा करते हैं।
  • ‌‌‌वैसे तो आपको पता ही होगा कि तोते काफी बातूनी होते हैं। लेकिन इसके साथ ही वे गाने के लिए भी कई बार टीवी पर लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं।एक खुशमिजाज नीला तोता, 1995 के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था जिसके पास 1728 शब्दों की एक शब्दावली थी। यह विश्व का पहला तोता था जो इतने शब्दों को बोल सकता था।
  • ‌‌‌जंगली तोतों के व्यवहार के बारे मे पता लगाना उतना आसान नहीं है।कारण यह है कि तोते अपने शरीर पर किसी भी प्रकार के यंत्र को आसानी से फेंक देते हैं। जिससे कि पता नहीं लगाया जा सकता है कि तोते का व्यवहार क्या था।
  • Palm Cockatoo जैसे कुछ तोते ऐसे होते हैं जिनको प्रजनन मे काफी परेशानी होती है।अधिकांश तोते 2 से 7 अंडे देते हैं लेकिन यह  पाम कॉकटू के 81 प्रतिशत घोसलों के अंदर एक भी युवा पैदा नहीं होता है। इसका कारण अज्ञात है लेकिन यह माना जाता है कि यह वातावरण के प्रति काफी संवेदनशील हैं जिसकी वजह से ऐसा ‌‌‌ हो रहा है।
  • जलकुंभी एक प्रकार का तोता , जिसका पंख लगभग डेढ़ मीटर का होता है। जलकुंभी एक प्रकार का तोता भी सिर से पैर तक लगभग 1.2 मीटर की लंबाई तक पहुंचता है।वर्तमान मे यह तेजी से विलुप्त होती प्रजाति है।इसको उल्लू तोते के नाम से भी जाना जाता है और यह निशाचर होता है जमीन के अंदर ही रहना पसंद करता है।
  • तोते के पास ध्वनियों, तीखी आवाज़ों और चीखों की एक जटिल प्रणाली होती है। तोते आवाज करके अपने साथी को सावधान कर सकते हैं और आपस मे बातें भी कर सकते हैं वे पंखों की मदद से ईशारे भी कर सकते हैं।दिलचस्प बात यह है कि अगर बंदी तोतों को वापस जंगल में छोड़ दिया जाता है तो उस तोते के अन्य साथी उस तोते से ही बहुत कुछ बातों को सीख सकते हैं।
  • ‌‌‌दोस्तों तोते भी इंसानों की तरह आसानी से खा सकते है। इनके पैर इस प्रकार से बने होते हैं कि यह उनकी मदद से किसी भी वस्तु को उठाकर खा सकते हैं। जिस प्रकार से हम किसी वस्तु को अपने हाथों से खाते हैं।
  • ‌‌‌तोते झुंड के अंदर रहते हैं। एक साथ 20 तोते से लेकर 50 तोते तक देखने को मिल सकते हैं।अक्सर आप सुबह शाम को देखते हैं कि तोते एक साथ कितने घूमते हैं।

सपने में गाजर देखने का 33 मतलब sapne mein gajar dekhna

सपने मे तरबूज देखने के 33 मतलब के बारे मे जानें

सपने मे सफेद चूहा देखने का अर्थ और मतलब

कैसा होता है सपने में बहुत सारे कुत्ते देखना

सपने मे टमाटर देखने के अर्थ और मतलब sapne me tamatar

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।