सपने में अपने पति की दूसरी शादी देखने का अर्थ ,मलतब

‌‌‌ सपने में अपने पति की दूसरी शादी देखना एक बुरा संकेत होता है ।सपने मे एक महिला ने देखा कि उसके पति की दूसरी शादी हो रही है।और वो इस शादी का  विरोध कर रही है लेकिन उसके पति के पास बहुत अधिक पॉवर है। उसके सामने वह खुद को बहुत अधिक बेबस महसूस कर रही है।
‌‌‌वह लड़की वालों को बताना चाहती है कि यह उनके पति हैं और इनकी पहले ही शादी हो चुकी है लेकिन नहीं बता सकती है क्योंकि उसके पति ने उसकी बेटी को पकड़ रखा है और बोला है कि यदि तुमने किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हारी बेटी को मार दिया जाएगा ।

‌‌‌लेकिन जब इस महिला की आंख खुलती है तो वह देखती है कि यह दूसरी शादी नहीं थी ।लेकिन उस महिला को अपने पति के अफेयर के बारे मे शक था। अब उसे आने वाले सपने का मतलब समझ आ चुका था। ‌‌‌उसके मन मे घबराहट थी लेकिन वह हर समस्या का मुकाबला करने के बारे मे सोच रही थी।

‌‌‌इस तरह के सपने कई महिलाओं को आते हैं। लेकिन बहुत सी महिलाएं इन चीजों के उपर ध्यान नहीं देती हैं । वे खासकर ऐसी महिलाएं होती हैं ,जो अपने पति से दब कर रहती हैं। ‌‌‌इस तरह के सपने अपने आप मे आपको कई अर्थों के बारे मे बताते हैं। जिनकी व्याख्या हम यहां पर नीचे करने वाले हैं।

sapne me pati ki dusri shadi dekhna

Table of Contents

सपने में अपने पति की दूसरी शादी देखना शक होना sapne me pati ki dusri shadi dekhna

यदि आप सपने मे अपने पति की दूसरी शादी देती हैं तो यह दिखाता है कि आपका अवचेतन मन आपके पति पर शक कर रहा है। कुछ ऐसा है जो आपको नहीं पता है या आपको अपने पति पर शक करना चाहिए । ‌‌‌यह संकेत देता है कि आपको अपने पति के बारे मे छानबीन करनी चाहिए ।

‌‌‌पति की दूसरी शादी देखना मतलब असुरक्षा की भावना

यदि आप अपने पति की दूसरी शादी देखती हैं तो आपके मन मे कोई ना कोई असुरक्षा की भावना मौजूद है। यदि आप दिन के समय इस बात को लेकर डरती हैं कि आपका पति आपको छोड़देगा तो आप इस प्रकार का सपना देख सकती हैं। ‌‌‌ऐसी स्थिति से उबरने का एक ही उपाय है यदि आपका पति अच्छा है और आपको बहुत अधिक प्यार करता है तो उन्हें अपनी भावनाओं के बारे मे बताएं और वह आपको इस डर से निकालने मे मदद करेगा ।

‌‌‌इसके अलावा वे महिलाएं जो पहले से ही अपने पति पर शक करती हैं या उनको पता है वे भी इस डर की वजह से इस प्रकार का सपना देख सकती हैं। उनको चाहिए कि इस मामले मे सावधानी बरते और पति के कदमों पर अंकुश लगाए ।

‌‌‌धोखा मिलने का संकेत

यदि आप अपने पति की दूसरी शादी देखती हैं तो यह आपको धोखा मिलने का संकेत होता है। और यह सपना आपको बताता है कि आपको सावधान हो जाने की जरूरत है और  यदि आप नहीं सम्भल पाती हैं तो आपको धोखा मिल सकता है। ‌‌‌हालांकि यह हर बार धोखा मिलने का संकेत नहीं होता है। कई बार मन मे बैठे डर की वजह से भी इस तरह के सपने आजाया करते हैं।

‌‌‌इसी तरीके से जब आप सपने मे किसी अन्य महिला को अपने पति के साथ देखती हैं तो यह स्थिति आपको अपने आप ही याद हो जाती है।यह आपके अवचेतन मन का प्रतिबिंब होता है। जिसका मतलब है कि शायद आपने अपने पति के बारे मे वास्तविक जीवन के अंदर कुछ देखा हो ।।

‌‌‌जो आपके संदेह को बढ़ा रहा है।आमतौर पर हम दिमाग के अंदर जो चीजे एकत्रित करते हैं उनको सपने के अंदर बेहतर तरीके से देख सकते हैं। वैसे यह आपके अंदर के डर का प्रतीक ही है।आपको पता होना चाहिए कि जब हमे किसी भी चीज का डर होता है तो हम उसे सपने के अंदर ही व्यक्त करते हैं। बाहर से भले ही हम शांत दिखें।

सपने में अपने पति की दूसरी शादी आपके दोस्त के साथ देखना

सपने में अपने पति की दूसरी शादी आपके दोस्त के साथ देखना

यदि आप सपने मे अपने पति की दूसरी शादी अपने दोस्त के साथ होती देख रही हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी दोस्त आपको धोखा दे सकती है और आपकी घर घरहस्ती को बरबाद कर सकती है। ‌‌‌लेकिन आपको पता होना चाहिए कि जरूरी नहीं है कि आपकी दोस्त आपके पति से शादी ही करे लेकिन वह आपको किसी भी और तरीके से धोखा दे सकती है। हालांकि यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है।

‌‌‌जिसके अंदर यह संकेत दिया जा रहा हो कि आपको अपने दोस्त के साथ अपनी सीमाओं के अंदर रहना चाहिए । वरना परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं। यह रिलेशन को बदलने का संकेत भी हो सकता है। इस समस्या से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि अपने दोस्त से थोड़ी दूरी बनाकर रखें और पति को दो हमेशा उससे दूर ही ‌‌‌रखें ।

‌‌‌ sapne mein apne pati ki dusri shadi dekhna अपनी बहन के साथ

यदि आप सपने मे देखती हैं कि आपकी बहन के साथ आपके पति की दूसरी साथ हो रही है तो यह आपके पति के द्वारा धोखा देने का संकेत हो सकता है। या फिर आपके और आपके परिवार के बीच किसी बात को लेकर संघर्ष हो सकता है। ‌‌‌यदि आपके परिवार के संबध सही नहीं हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है। आपको संयमित रहना चाहिए और संघर्ष होने की स्थिति से पूरी तरह से बचने का प्रयास करना चाहिए । ‌‌‌यदि आप थोड़ी सी सावधानी बरतती हैं तो होने वाले संघर्ष को आसानी से टाला जा सकता है।

‌‌‌जब पति दूसरी शादी करके किसी महिला के साथ भाग जाएं

इस तरह का सपना एक प्रकार का बुरा संकेत है। हो सकता है कि आपके पति आपको जीवन के अंदर किसी खास प्रकार की समस्याओं मे अकेला ही छोड़दें ।

आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। अपनी व्यावसायिक परियोजनाओं के विफल होने की उम्मीद कर सकते हैं। और आपको किसी भी जगह निवेश करने को लेकर सजग होना चाहिए । वरना आप नुकसान के अंदर फंस सकते हैं। ‌‌‌इस तरह का सपना आपके उपर किसी  प्रकार का संकट आने या परेशानी आने का संकेत देता है।

‌‌‌जब आप अपनी सौतन को पति के साथ डिनर करते हुए देखते हैं ?

‌‌‌यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपके पति की दूसरी बीवी आ चुकी है और आपके पति उसके साथ डिनर कर रहे हैं। और हंस हंस कर बात कर रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि ‌‌‌आपके पति की कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको आप पसंद नहीं कर रहे हैं। वे कुछ भी हो सकते हैं जैसे आपके पति के द्वारा आप से कुछ छुपालिया जाता है।

 इसके अलावा आप अंदर से खुद को सूखा हुआ महसूस कर रही हैं आपको अपने पति का प्यार नहीं मिल पा रहा है। ‌‌‌ऐसी स्थिति से उबर ने का एक मात्र तरीका यही है कि आपके पति आपको भरपूर प्यार करेंगे तो आपके मन से असुरक्षा के भाव निकल जाएंगे और उसके बाद इस प्रकार के सपने नहीं आएंगे ।

‌‌‌आपकी घर की महिला के साथ आपके पति की दूसरी शादी देखना

यदि आप सपने के अंदर देखती हैं कि आपके पति ने आपने ही घर की किसी महिला के साथ दूसरी शादी करली है तो यह सपना खराब संबंधों का संकेत देता है। ‌‌‌इसका मतलब यह है कि उस महिला के साथ आपके रिश्ते बेहद खराब हो सकते हैं। यह किसी भी बात को लेकर हो सकता है। सपना मात्र एक प्रतिकात्मक होता है और ‌‌‌इस प्रकार के झगड़ों को रोकने के लिए आपको अपने व्यवहार के बारे मे ध्यान रखना होगा । इसके अलावा सामने वाला व्यक्ति भी कोई परेशानी के अंदर चल रहा है तो आपको उसके पास जाकर उसकी परेशानी को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए ।

‌‌‌इसका फायदा यह होगा कि आप अपने संबंधों को बेहतर ढंग से सुधार सकते हैं। खैर इस तरह का सपना देखने का मतलब हर बार यही नहीं होता है कि आपके पति उस महिला से सच मे शादी ही करलेंगे ।

‌‌‌किसी अन्य महिला के साथ किसी अन्य महिला के पति की शादी देखना

यदि आपने सपने में किसी दूसरी महिला के पति को किसी अन्य महिला के साथ शादी करते हुए देखा है तो यह सपना आपको मदद करने का संकेत दे रहा है। ‌‌‌आपको उस महिला को मदद की पेशकस करनी चाहिए । जिसके पति की दूसरी शादी हो रही हो । इसका मतलब सीधा सा यही है कि वह महिला समस्या के अंदर है।आप उसे सलाह दे सकते हैं या किसी दूसरे तरीके से मदद कर सकते हैं।

‌‌‌किसी दूसरी महिला के साथ पति को प्यार करते देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि कोई दूसरी महिला आपके पति घर के अंदर ले आएं हैं और उसके साथ प्यार कर रहे हैं तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत है कि आप असुरक्षा की भावना से पिड़ित हैं। ‌‌‌और आपके और आपके पति के बीच समस्याएं पूर्ण रूप से स्पष्ट हैं और आपको इसके बारे मे विचार करना चाहिए । समस्याओं को मन मे लेकर बैठने से कुछ नहीं होगा आपको इनके उपर अपने पति से बात करनी होगी ।

‌‌‌इस तरह का सपना मेरी पत्नी को भी आचुका है। जब उसने सपने मे देखा कि मैं किसी महिला को घर लेकर आया हूं तो वह जागने के बाद काफी डरी हुई थी। क्योंकि उसे यह लगता था कि ऐसा सच मे हो जाएगा । ‌‌‌लेकिन उसने इस प्रकार का सपना तब देखा था जब मैं उसे मजाक मजाक के अंदर छोड़ने की बात कह देता था। ऐसी स्थिति मे उसके अवचेतन मन के अंदर यह विचारधारा बैठ गई थी।

‌‌‌हालांकि उसने इस सपने की बुरी प्रतिक्रिया दी । उसने कहा कि आज के बाद ऐसी बात ना बोलें ।

‌‌‌सर्वाजनिक स्थान पर पति के साथ दूसरी बीवी को देखना

‌‌‌सर्वाजनिक स्थान पर पति के साथ दूसरी बीवी को देखना

यदि आप किसी सर्वाजनिक स्थान पर अपने ही पति को किसी दूसरी महिला के साथ देखते हैं तो यह आपके अपमान होने का संकेत होता है। ‌‌‌

इस तरह का सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आप के पति आपका किसी बात को लेकर अपमान कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आप जिन परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं वे सफल होने के चांस कम हैं इस वजह से आपको निराश होना पड़ सकता है।

‌‌‌सपने मे पति का दूसरी पत्नी के साथ लड़ना

यदि आप इस प्रकार का सपना देख रहे हैं कि आपका पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ लड़ रहा है तो यह सपना इस बात का संकेत देता है ‌‌‌कि आपके पति जो आपकी भावनाओं को महत्व ना देकर आपके विरोधी भावों को महत्व दे रहे हैं। उनकी वजह से आपके पति को परेशानी हो सकती है। इस प्रकार का सपना आपके लिए एक सुखद सकते हो सकता है। ‌‌‌आपके पति के मन मे आपका विरोध करने वाले विचारों की छवि का नष्ट होने का यह संकेत है।

‌‌‌अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ ‌‌‌सुहागरात मनाते देखना

‌‌‌इस तरह का सपना पहली दबा तो आपके लिए असुरक्षा का संकेत हो सकता है। सो पहले आपको चैक करना चाहिए कि रियल के अंदर ऐसा होने की संभावना है या नहीं ? यदि ऐसा कुछ नहीं है तो आपको दूसरे एंगल पर सोचना चाहिए । लेकिन यदि पति का किसी के साथ चक्कर चल रहा है तो यह चेतावनी है।

‌‌‌यह सपना आपके पति को लेकर आपके मन मे मौजूद किसी बात के लिए जलन और ईष्या का संकेत हो सकता है। आपको इसके बारे मे सोचना चाहिए कि आप किसी बात को लेकर अपने पति से जलन या ईष्या कर रही हैं।

‌‌‌सपने मे पति की दूसरी पत्नी के द्वारा मंगलसूत्र या शादी की रिंग पहनाते देखना

‌‌‌इस प्रकार का सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है।यहां पर दूसरी पत्नी का मतलब आपके मन के विपरित भाव हैं।आपके पति आपके विपरित भावों को अधिक महत्व दे रहे  हैं। और आप उनको पसंद नहीं कर रही हैं। जिसका परिणाम यह हो सकता है कि आपके जीवन के अंदर रोमांटिकपन और प्यार नष्ट हो सकता है। और यह आपके रिश्तों के अंदर कड़वाहट आने का संकेत देता है।

‌‌‌सपने मे अपने पति की दूसरी पत्नी को कार मे बैठे देखना

इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके पति आपकी विरोधी भावनाओं को महत्व दे रहे हैं और आपको उनको किस प्रकार से नियंत्रित करना है। यह कार इस बात का संकेत दे रही है। आपको सोच समझ कर कदम उठाने होंगे ।

इस सपने का सीधा मतलब यह है कि आपके पति किसी ऐसी चीज को महत्व दे रहे हैं जिसको आप पसंद नहीं कर रही हैं। ‌‌‌यह आपके प्यार के मामले मे हो सकता है। ‌‌‌जैसे यदि आपके पति किसी दूसरी महिला के साथ रहते हैं तो आपको इस प्रकार का सपना आ सकता है।

‌‌‌तो दोस्तों सपने के अंदर यदि आप अपने पति की दूसरी शादी देखती हैं तो यह एक बुरा सपना है और आपको इसको लेकर सचेत हो जाने की आवश्यकता है। ‌‌‌हालांकि इस प्रकार के सपने का अर्थ हर बार सच ही नहीं होता है। वरन कई बार यह प्रतिकात्मक भी होते हैं तो सोच समझ कर ही निर्णय लें ।

सपने मे मरा हुआ बच्चा देखना कैसा होता है ? अर्थ और मतलब

सपने में लाल बंदर दिखाई देना कैसा होता है ? red monkey in dream

कैसा होता है सपने में कुत्ते को रोटी खिलाते देखना ?

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।