सपने में मरी हुई मछली देखने का अर्थ और मतलब

सपने में मरी हुई मछलियां देखना बुरा माना जाता है।सपने मे मछली अच्छा माना जाता है।मछलियां धन सम्रद्वि और सौभाग्य का प्रतीक होती हैं।और मछली के साथ साफ पानी देखना पवित्रता का संकेत देता है।‌‌‌सपने के अंदर मरी हुई मछली देखना अशुभ संकेत  है।यह जीवन के अंदर नकारात्मकता का संकेत देती है। वहीं जिंदा मछली की बात करें तो वह भाग्य का संकेत देती हैं। मरी हुई मछली कई प्रकार के सकेत दे सकती है।जैसे दुख , संघर्ष ,व परेशानिया आदि ।

‌‌‌सपने मे मरी हुई मछली को सदैव एक बुरे सकुन के तौर पर ही देखा जाता है। कई कथाओं के अंदर मरी हुई मछली को एक नकारात्मक प्रतीक माना गया है।‌‌‌तो सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मरी हुई मछली के अलग अलग मतलब क्या होते हैं।

sapne me mari hui machli dekhna

Table of Contents

‌‌‌ सपने में मरी हुई मछली देखने का मतलब निराशा और तनाव का संकेत

यदि आप सपने के अंदर मरी हुई मछली देखते हैं तो यह निराशा और तनाव का संकेत देता है। आप अपने जीवन के अंदर किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं।आप खुद को उन परिस्थितियों से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं ,जो निराशा और तनाव का कारण हैं।‌‌‌आपको एक बार अपनी समस्याओं पर विस्तार से सोचने की आवश्यकता है। आपको यह देखना चाहिए कि आप किस प्रकार की समस्या से परेशान हैं ? और किस तरह से उन समस्याओं का आप हल कर सकते हैं।‌‌‌सपने मे मरी हुई मछली देखना आपकी निराशा का संकेत है। मतलब आप कुछ करना चाहते हैं लेकिन आपको यह लग रहा है कि आप उस काम के अंदर सफल नहीं हो पाएंगे ।

‌‌‌ sapne me mari hui machli dekhna धन की हानि और भावनात्मक चोट

सपने मे मरी हुई मछली का देखना एक भावनात्मक चोट को भी व्यक्त करता है। इसका मतलब यह है कि आप अपने किसी प्रिय व्यक्ति की वजह से परेशान हो सकते हैं। यह भी संभव है कि आपका प्रिय व्यक्ति कुछ ऐसा करेगा जिसकी वजह से आपके दिल को चोट लग सकती है। या आप अपने ‌‌‌ प्रिय व्यक्ति के व्यवहार से नाराज हो सकते हैं। यही भावनात्मक चोट है ।

इसके अलावा इसका एक अर्थ यह हो सकता है कि आपको धन की हानि हो सकती है।‌‌‌यदि आपने कहीं पर निवेश कर रखा है तो आपको इसके अंदर नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आप कहीं पर पैसे लगाने जा रहे हैं तो एक बार आपको रूक जाना चाहिए । इसके अलावा ‌‌‌अन्य किसी भी प्रकार से वितिय नुकसान हो सकता है।

‌‌‌एक बुरे समय का संकेत

सपने मे एक मरी मछली बुरे समय का संकेत देती है। आपके साथ अच्छा नहीं होने वाला है। संभव है आप संघर्ष के अंदर पड़ सकते हैं।आपके सामने कुछ ऐसी समस्याएं भी आ सकती हैं ,जो आने की संभावनाएं नहीं है।‌‌‌इस प्रकार की समस्याओं से लड़ने के लिए आपको खुद को तैयार करना होगा और हर प्रकार की समस्याओं से मुकाबला करने के लिए द्रढ बनना होगा ।‌‌‌आपको अपने जीवन के अंदर उन कार्यों पर दुबारा विस्तार से सोचने की आवश्यकता है जो कि आपके लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर सकते हैं।

‌‌‌बांझपन या अनुउत्पादकता

सपने मे एक मरी मछली बांझपन को व्यक्त करती है।मतलब आप एक ऐसी स्थिति तक पहुंच सकते हैं ,जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों की वितिय सहायता  नहीं कर पाएंगे । इसके अलावा इसकी वजह से आप निराश हो सकते हैं। आप तनाव के अंदर भी जा सकते हैं ।‌‌‌वैसे यह एक स्थाई चरण नहीं है। आपको सोचने की आवश्यकता है कि यदि आप इसका सही से मुकाबला करेंगे तो आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं।

‌‌‌‌‌‌ सपने में मरी हुई मछली देखने ‌‌‌से  कैरियर निर्माण मे परेशानी

Sms sending job kya hai

यदि आप अपना कैरियर बनाने के बारे मे सोच रहे हैं तो यह सपना आपके लिए अशुभ संकेत होता है। आपको कैरियर बनाने मे परेशानी आ सकती है। आपको अपना कैरियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और ‌‌‌यह भी संभव है कि आपके प्रयास बेकार जा सकते हैं लेकिन आपको खुद को निराश नहीं करना है।

‌‌‌आपको अधिक निराश होने की आवश्यकता नहीं है।बस आप आशावान तरीके से काम करें और स्मार्ट वर्क करें । ऐसा करने से आप आसानी से अपने काम के अंदर सफलता अर्जित कर सकते हैं। और दूसरों से बेहतर करने का प्रयास करते रहें ।

‌‌‌स्वास्थ्य की हानि

दोस्तों मरी हुई मछली का देखना स्वास्थ्य की हानि के बारे मे संकेत भी देता है।यह संकेत देता है कि आपको अपनी खानपान की आदतों के अंदर सुधार करने की आवश्यकता है। और आपने जो खान पान की आदत डाल रखी हैं उनका एक बार अच्छी तरह से प्ररिक्षण करने की आवश्यकता है।‌‌‌शरीर के स्वस्थ रहने के लिए आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो बीमार हो सकते हैं । यह सपना इस बात का भी संकेत करता है।

‌‌‌सपने मे पानी पर तैरती मरी हुई मछली देखना

यदि आप सपने मे पानी पर तैरती हुई मरी हुई मछली देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कुछ बदलने की आवश्यकता है।आपको अपने जीवन के अंदर बुरी परिस्थितियों से निपटने के लिए ‌‌‌परिपक्वता और विश्लेषण कौशल विकसित करने की आवश्यकता है।इस समय आप खुद परेशान और असंतुष्ट हैं अपनी निराशा को दूर करके कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे मरी हुई मछली का गिरना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि मरी हुई मछली गिरी है तो यह एक अच्छा सपना माना जाता है। लेकिन यह तभी होगा जब आप मरी हुई मछली को छूते हैं और उसके बाद वह गिर जाती है।‌‌‌इसका मतलब यह है कि आपके पास कहीं से धन आ सकता है।यह आपके जीवन को बदलने का संकेत हो सकता है।आपके पास अपने धन से संबंधित समस्याओं को हल करने का साधन होगा । जिससे आप अपना भविष्य बहुत ही अच्छे से बना सकते हैं।

‌‌‌इसके अलावा यह सपना संकेत देता है कि आप अपने परिवार के साथ मजबूत संबंध बनाएंगे और उनका पूरा ख्याल भी रखेंगे ।

‌‌‌सपने मे एक मरती हुई मछली देखना

सपने में खुद को बीमार देखना या बीमारी देखना

सपने में किसी का मर्डर करना seeing murder in dream meaning

सपने में अंगूर देखना Grapes in dream meaning

यदि आप सपने मे देखते हैं कि एक मछली है और वह अभी तक मरी नहीं है वरन मर रही है तो इसका अर्थ यह है कि आप जो कार्य कर रहे हैं ।उनको एक बार दुबारा संभालने की आवश्यकता है आप लापरवाह हो रहे हैं।‌‌‌आपको अपने कार्यों और योजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। और उनका दुबारा से विश्लेषण करने की आवश्यकता है।

‌‌‌मरी हुई मछली को छूना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक मरी हुई मछली को छू रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आप एक पूरानी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। आपके साथ कोई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।‌‌‌इसके अलावा यह भी संभव है कि आप शारीरिक रूप से कई बीमारियों के संपर्क मे हैं ऐसी स्थिति के अंदर आपके स्वास्थ्य के अंदर गिरावट आ सकती है।

‌‌‌सपने मे बहुत सारी मरी हुई मछली देखना

‌‌‌सपने मे बहुत सारी मरी हुई मछली देखना

यदि आपने सपने के अंदर देखा की कहीं पर बहुत सारी मरी हुई मछली पड़ी हुई हैं तो यह एक बुरा संकेत है। इसका अर्थ यह है कि आपके सामने कई सारी समस्याएं एक साथ आ सकती हैं और आपको इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।‌‌‌संभव है कि कुछ समस्याएं आपके सामने आनी भी शूरू हो चुकी हो आपके हमेशा तैयार रहना चाहिए ।

‌‌‌सपने मे एक बड़ी मछली का मरा हुआ देखना

यदि आप सपने मे मछली का आकार प्रतीकूल परिस्थितियों को व्यक्त करता है। यदि आप एक छोटी सी मछली को मरा हुआ देखते हैं तो जीवन के अंदर आने वाली परेशानियों का समय कम होगा लेकिन यदि आप एक बड़ी मछली को मरा हुआ देखते हैं तो जीवन के अंदर आने वाली परेशानियां ‌‌‌अधिक अवधि तक बनी रह सकती हैं।

‌‌‌सपने मे मरी हुई मछली को पकड़ना

कुछ लोग सपने के अंदर मरी हुई मछली को पकड़ते हुए भी देखते हैं। इसका अर्थ यह है कि आप जो कुछ खोज रहे हैं वह उपयोगी नहीं है।इसका अर्थ यह है कि आप अपने वर्तमान जीवन के अंदर कुछ लक्ष्यों से निराश हैं और हो सकता है वे कुछ योजनाएं हो आपको उनको बदलने की आवश्यकता है वे ‌‌‌आपको किसी भी प्रकार का फायदा नहीं पहुंचा रही हैं।

‌‌‌अपने हाथ मे मरी हुई मछली देखना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप अपने हाथ के अंदर एक मरी हुई मछली है तो इसका अर्थ यह है कि आप अपने जीवन के अंदर कई कठिनाइयों को पकड़े हुए हैं लेकिन दूर नहीं कर पा रहे हैं।‌‌‌यह सपना इस बात को दिखाता है कि सब कुछ समस्याओं से भरा हुआ है और यदि आप अकेले अपने जीवन की समस्याओं को दूर नहीं कर सकते हैं तो फिर आपको दूसरे लोगों की मदद लेनी चाहिए ।

‌‌‌सपने मे सड़ी हुई मछली देखना

यदि आप सपने के अंदर सड़ी हुई मछली देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन के अंदर कुछ खराब परिस्थितियां बन रही हैं। आपका परिवार के साथ संघर्ष हो सकता है।परिवार के साथ आपकी प्रतियोगिता हो सकती है। और इसकी वजह से अलगाव पैदा हो सकता है। आपको इसके बारे मे  ‌‌‌अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

‌‌‌सपने मे बर्फ मे दबी मछली देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कुछ मछलियां बर्फ के अंदर जम गई हैं तो यह आपके जीवन को ठंडा होने का संकेत देती हैं जिसका मतलब यह है कि ‌‌‌आपको इस स्थिति से अलग हटाने के लिए कुछ नया करने की आवश्यकता है। दरसअल यहां पर जमने का मतलब है कि आप बस मशीन की भांति कर रहे हैं आपके जीवन के अंदर किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो पा रहा है।

‌‌‌सपने मे मरी हुई मछली को काट कर फेंक देना

मेरे एक दोस्त ने इस प्रकार का सपना देखा था। उसने सपने मे देखा कि वह मरी हुई मछली को काट कर फेंक रहा है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके पास कुछ बेकार की समस्याएं हैं और आप उसके अंदर कुछ उपयोगी तलास करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसके अंदर कोई भी ‌‌‌उपयोगी चीज आपको हाशिल हो इसकी संभावना कम ही है।

‌‌‌मरी हुई मछली को खाना

यदि आप सपने मे देखते हैं कि आप किसी मरी हुई मछली को खा रहे हैं । जैसे सब्जी के अंदर या किसी और तरीके से तो यह बताता है कि आप अपने बुरे समय के अंदर भी कुछ सही करने की कोशिश मे लगे हुए हैं। या आपके पास कुछ समस्याएं हैं और आप उन समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ बेकार ‌‌‌की चीजों का पूरा फायदा उठाना जानते हैं।

dead fish dream meaning islam

dead fish dream meaning islam

‌‌‌जैसा कि आपको पता होना चाहिए कि एक मछली का मरने का संकेत मनोवैज्ञानिक तो लगभग हर इंसान के लिए एक जैसा ही होता है लेकिन धार्मिक रूप से इसका अर्थ अलग अलग होता है।

‌‌‌सपने मे एक उबली हुई मछली देखना

यदि कोई सपने के अंदर एक उबली हुई मछली देखता है तो इसका अर्थ होगा कि उसकी कहीं पर यात्रा हो सकती है या फिर वह ज्ञान प्राप्त करने का संकेत हो सकता है।

‌‌‌सपने मे एक सड़ी मछली खाना

यदि आप सपने मे एक सड़ी हुई मछली खाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप कानुन शादी से बच रहे हैं और इसका अर्थ व्यभीचार हो सकता है। मतलब आप किसी के साथ कुछ बुरा कर सकते हैं ।

‌‌‌सपने मे मीठे पानी के अंदर मछली देखना

यदि आप सपने के अंदर मीठे पानी मे मछली देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत होता है। सपने मे मीठे पानी मे मछली आपके धन को बढ़ाने वाली होती है ,आपका शादी का इरादा हो सकता है। इसके अलावा यह आपके बिजनेस को आगे बढ़ने का संकेत हो सकता है।

‌‌‌सपने मे एक तालाब मे मछली देखना

यदि आप एक तालाब के अंदर तैरती हुई मछली देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको किसी कार्य के अंदर लाभ होगा ।हालांकि वह लाभ उतना अधिक नहीं हो पाएगा जितना की आपने उम्मीद कर रखी है। फिर भी यह एक अच्छा संकेत है।

‌‌‌किसी बीमार आदमी के द्वारा बिस्तर पर मछली देखना

यदि कोई बीमार आदमी अपने बिस्तर पर मछली देखता है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि उसकी बीमारी काफी अधिक गम्भीर हो सकती है।

‌‌‌मछली को जीवित खाना

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आप मछली को जिंदा खा रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको लाभ हो सकता है।इसके अलावा आपकी रैंक के अंदर बढ़ोतरी हो सकती है।

‌‌‌सपने मे मछली के पेट को चीरना

यदि सपने के अंदर कोई यह देखता है कि उसने एक मछली को पकड़ा और उसके पेट को चीरा तो उसके अंदर दो हीरे मिले । इस प्रकार के सपने का अर्थ होता है कि वह एक अमीर लड़की से शादी करेगा और उसके दो बच्चे होने की कल्पना करेगा ।

‌‌‌खुद को सूखी भूमी पर मछली पकड़ते देखना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप खुद सूखी हुई भूमी पर मछली पकड़ रहे हैं तो इसका अर्थ यह होगा कि आप कोई पाप कर रहे हैं या आपको कहीं से अच्छी खबर मिल सकती है।

हड्डियों और तराजू के साथ मछली देखना

इस प्रकार का सपना यह संकेत दे सकता है कि आपके उपर कोई बकाया राशी है और आपको वह बकाया राशि का भुकतान करने की आवश्यकता है।

‌‌‌बिना सफाई किये हुए मछली खाना

यदि कोई सपने के अंदर यह देखता है कि उसने बिना हाथों की सफाई किये हुए मछली को खाया तो यह नाकारात्मक संकेत वाला सपना माना जाता है कि वह छल और झूंठ से पैसा हाशिल करेगा और व्यभीचार करेगा ।इसके अलावा वह भविष्य के अंदर किसी प्रकार की खतरनाक किस्म की बीमारी से ‌‌‌ग्रस्ति हो सकता है।

‌‌‌सपने मे मछली खाना

यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक मछली खा रहे हैं तो यह काफी अच्छा संकेत देता है।इसका अर्थ यह है कि वह आसान और अच्छी कमाई को प्राप्त करेगा ।

‌‌‌एक कुएं के अंदर मछली पकड़ने का सपना देखना

यदि कोई सपने के अंदर किसी कुएं के अंदर मछली पकड़ता हुआ देखता है तो यह एक अच्छा सपना नहीं होता है कि इसका अर्थ यह है कि वह व्यक्ति अपने सहायक को या नौकर को किसी बुरे कार्य के अंदर लिप्त करवा सकता है।

‌‌‌नमक के अंदर मछली पकड़ते हुए देखना

यदि कोई सपने के अंदर किसी को नमकीन पानी मे मछली पकड़ता हुआ देखता है तो इसका अर्थ है कि आपके पास पैसा आ सकता है या आप कोई अच्छी खबर सुन सकते हैं।

‌‌‌तो इस प्रकार से आप समझ ही चुके हैं कि सपने के अंदर एक मरी हुई मछली देखने का मतलब । वैसे आपको बतादें कि सपने मे मरी हुई मछली देखना अधिकतर केसों के अंदर अशुभ ही होता है।यह आपके जीवन के अंदर मौजूद किसी भी प्रकार की समस्या को इंगित करती है। ‌‌‌और आपको यह चेतावनी देती है कि आपको अपनी समस्याओं के बारे मे जल्दी सोचना चाहिए और उसके बाद उनको दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।