सपने मे खुद की मौत देखने का सही मतलब क्या है?

सपने में खुद की मृत्यु देखना या सपने में खुद को मरा हुआ देखना बहुत ही भयानक अनुभव होता है। जिसको देखने के बाद हर कोई डर जाता है। जिन लोगों के साथ यह हो चुका है वे तो इसका अनुभव जानते ही हैं। ऐसा मेरे साथ एक बार हो चुका है।

जब मैं 14 साल‌‌‌का था तो एक रात मुझे सपना आया कि मैं किसी से लड़ रहा हूं अचानक से मेरे दुश्मनों  ने मुझ पर गोली चला दी और गोली मेरे सर के अंदर आकर लगी उसके बाद मेरा सर फट गया और मेरी मौत हो गई। लेकिन मौत के बाद भी मैं खुद को देख पा रहा था और यह देखने मे सक्षम था कि मैं बेचेत पड़ा था। लेकिन मेरा मन काम कर ‌‌‌रहा था ।

‌‌‌लेकिन जैसे ही मैं मेरी बोड़ी को हिलाने की कोशिश करता मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्योंकि मेरा शरीर तो मर ही चुका था।मुझे यह सोचकर घबराहट हो रही थी कि मैं मर चुका हूं । हालांकि बाद मे जैसे ही मेरी आंख खुली तो देखा कि मैं मरा नहीं था और यह सपना मात्र था।

सपने में खुद को मरा हुआ देखना

‌‌‌हालांकि यह सपना मुझे तब आया था जब मैं किसी के साथ दुश्मनी रखता था और अपने दुश्मनों को नुकसान पहुंचाने के विचार मेरे मन मे आते रहते थे । हालांकि उसके बाद मुझे कभी भी खुद को मरने का सपना नहीं आया था।

Table of Contents

सपने में खुद की मृत्यु देखना sapne me khud ki maut dekhna

‌‌‌यदि आप खुद को मरा हुआ देखते हैं तो भले ही आपको डर लगता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। यदि कोई खुद को मरा हुआ देखता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह भविष्य के अंदर मर जाएगा । वरन इसका अर्थ अलग होता है। सपने हमेंशा प्रतिकात्मकता के अंदर काम करते हैं।

‌‌‌जिन लोगों को सपनों के बारे मे सही से पता नहीं होता है और यदि वे सपने के अंदर खुद को मरा हुआ देख लेते हैं तो दूसरे दिन बताते हैं कि कल तो बहुत ही बुरा सपना आया मैंने तो खुद को ही सपनें मे मरा हुआ देखा था।

‌‌‌मेरी मॉम है उन्हें इस बारे मे कुछ पता नहीं है एक दिन उनको यह सपना आया कि वे मर चुकी हैं। उस सपने को देखकर वो डर गई और बोली की कल तो ऐसा सपना देखा था। बहुत बुरा सपना था। उसके बाद मैंने उनको बताया कि इस सपने का अर्थ अशुभ नहीं होता है।

सपने में खुद की मृत्यु देखना मतलब लंबी परेशानी खत्म होने का संकेत

‌‌‌सपने मे यदि आपने खुद को मरा हुआ देखा है तो इसका मतलब यह है कि आपकी लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म होने वाली । क्या आपके पास लंबे समय से कोई परेशानी थी ? जरा एक बार गौर कर सोचें । यदि ऐसी कोई परेशानी है तो यह सपना उस परेशानी को खत्म होने का संकेत दे रहा है।

‌‌‌परेशानी किसी भी तरह की हो सकती है। जैसे आप किसी मुकदमे के अंदर फंसे हुए हैं और आप चाह रहे थे कि यह मुकदमा खत्म हो जाए तो यह आपकी परेशानी का खत्म होने का संकेत हो सकती है। या फिर आप कि बिजनेस से रिलेटेड , या आपकी परिवारिक समस्या या कोई आर्थिक समस्या हो सकती है।

‌‌‌हालांकि मेरे केस मे तो यह हुआ था कि हम दो गुटों के अंदर बंटे हुए थे और आपस मे लड़ते थे । ऐसा बहुत समय से चला आ रहा था। लेकिन इस तरह का सपना आने के बाद हम लोगों ने आपस मे झगड़ना बंद कर दिया था। एक तरह से देखा जाए तो यह भी एक परेशानी ही थी।

‌‌‌सपने मे खुद की मौत देखना उम्र बढ़ाता है

‌‌‌सपने मे खुद की मौत देखना उम्र बढ़ाता है

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आपकी मौत आग से जल कर हो चुकी है या आपकी मौत सर फटने से हो चुकी है तो इसका मतलब है कि आपकी असल मे उम्र बढ़ चुकी है। यदि किसी को इस तरह का कोई सपना आता है तो यह उसके लिए फायदे मंद ही होता है। ‌‌‌हालांकि हर इंसान को इस तरह के सपने नहीं आते हैं। कुछ लोगों को ही यह सपने आते हैं।

‌‌‌आपके जीवन मे नए बदलावों का संकेत है

सपने मे खुद की मौत देखना नए बदलावों का संकेत होता है। मतलब कि आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी और नए बदलाव आएंगे । जैसे यदि हम एक बिजनेस की बात करें तो रूका हुआ बिजनेस आगे बढ़ने लग जाएगा और उसकी वजह से अच्छा पैसा मिलेगा तो अच्छे साधन और घर बनाया जाएगा। ‌‌‌जो अपने आप मे बहुत बड़े बदलाव का संकेत है।

‌‌‌यह आपके भाग्योदय का संकेत है

यदि अब तक आपके भाग्य अच्छा नहीं चल रहा था तो अब इस सपने के आने के बाद यह संकेत मिलता है कि आपके दिन बदलने वाले हैं और आपके भाग्य के अंदर उन्नति होने वाली है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनका भाग्य उनका साथ नहीं देता है। ऐसी स्थिति मे इस तरह का सपना आने के ‌‌‌के बाद उनके भाग्य मे बदलाव होने वाले हैं।

सपने में खुद को मरा हुआ देखने का मतलब ‌‌‌आपकी बुराइयां खत्म हो रही हैं

‌‌‌सपने मे खुद को मरा हुआ देखने का एक मतलब यह भी है कि यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपकी कोई बुराई खत्म होने वाली है। यह भी हो सकता है कि वह बुराई किसी दुश्मनी से जुड़ी हो । मेरे को इस तरह का सपना आने के बाद हम दो गुटों आपस मे झगड़ते थे । वे सब बंद हो गया था।

‌‌‌एक बार खुद को मरता हुआ देखने का सपना आने के बाद आप परिणाम पर नजर रखें आपके जीवन के अंदर क्या बदल रहा है। वह जो बड़ा बदलाव होगा वही उस सपने का फल होगा । जैसे कि आप किसी के प्रति गलत भावना काफी लंबे समय से रख रहे हैं तो वह भी खत्म हो सकती है।

‌‌‌इस संबंध मे मधुसुदन पटेल ने लिखा है कि वह एक महिने के अंदर 2 बार खुद को मरा हुआ सपने मे देख चुका है लेकिन अभी तक इसका मतलब पता नहीं चला । तो उनके लिए हम इतना ही कहना चाहेंगे कि सपना आने के बाद आपकी जिंदगी के अंदर कुछ अलग परिवर्तन होंगे जो उपरोक्त प्रकार के हो सकते हैं।

‌‌‌आपकी चिंता के समाधान होने का संकेत

खुद की मौत देखने का मतलब यह भी होता है कि आप जिस चिंता के अंदर घिरे हुए हैं। जिसकी वजह से आपके दिमाग पर ज्यादा प्रेसर आ रहा है। वह जल्द ही खत्म होने वाली है। दोस्तों कई बार कुछ ऐसी समस्या होती है जिस पर हम बार बार सोचते हैं और उसका समाधान चाहते हैं। ‌‌‌यह सपना आपको उसका समाधान होने का संकेत दे देता है।

सपने में एक कार दुर्घटना में अपनी खुद की मौत देखना

यदि आपने सपने मे यह देखा कि आप एक कार के अंदर बैठे हैं और उस कार का कहीं पर एक्सीडेंट हो गया और इसमे आपकी मौत हो गई तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी मौत सचमुच कार एक्सीडेंट मे ही होगी । ‌‌‌वरन इस तरह के सपने का मतलब यह है कि आप उन कार्यों को पूरा करेंगे जिनके लिए आपने कोई अधिक प्रयास नहीं किये हैं।

एक रेलवे दुर्घटना मे खुद की मौत देखना

यदि आपने सपने के अंदर यह देखा है कि आपकी मौत एक रेल दुर्घटना मे हो गई है तो इसका मतलब यह होगा आप ऊर्जा और आशावाद की अचानक गिरावट के लिए तैयार हो जाएं ।

‌‌‌सपने मे खुद की मौत के बारे मे सुनना

कई बार आप सपने मे होते हैं और आप खुद की मौत के बारे मे दूसरों से सुनते हैं। तो इसके दो तरह के फल हो सकते हैं यदि आप किसी मित्र से खुद की मौत के बारे मे सुनते हैं तो आपको अच्छी खबर मिलेगी । लेकिन यदि आप खुद की मौत के बारे मे किसी ऐसे व्यक्ति से सुनते ‌‌‌हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है।

‌‌‌डूबकर मरने का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आप किसी समुद्र के अंदर या फिर कहीं पर डूब कर मर चुके हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप एक खतरनाख स्थिति के अंदर से गुजर रहे हैं जो समय के साथ और अधिक बदतर हो सकती है।इस वजह से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

‌‌‌विमान उड़ान के अंदर खुद को मरता हुआ देखना

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आपकी मौत किसी विमान दुर्घटना के अंदर हुई है तो यह आपके व्यक्तिगत जीवन के बारे मे संकेत देता है।यह आपके दुर्भाग्य की ओर ईशारा करता है। आपका साथी संभवतः आपके अवसाद और दुर्भाग्य के लिए जिम्मेदार होगा, इसलिए सावधान रहें कि आप इस अवधि में कैसे कार्य करते हैं ‌‌‌यह बहुत मायने रखता है।

‌‌‌यह सपना बताता है कि आपके साथी का असली चेहरा आपके सामने आने वाला है।आपका साथी जो दिखावा कर रहा है अब उसकी असलियत आपके सामने आने वाली है। जब वास्तविकता आपके सामने आये तो आश्चर्यचकित न हों। इस सपने का वैकल्पिक अर्थ यह है कि आपके प्रियजनों को आपके परिवार या आपके दोस्त आपको बुरा या उदास महसूस करने वाले हैं।

‌‌‌छुरा घोप कर मरने का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपके उपर किसी ने छुरे से हमला किया और इसके अंदर आपकी मौत हो गई हो तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने विरोधियों पर जीत हाशिल करने वाले हैं। जिन लोगों का आप से मतभेद है वे आपके रस्ते से हटने वाले हैं। ‌‌‌जो लोग अभी तक आपको दुखी कर रहे थे वे अब आपको किसी भी प्रकार का दुख नहीं दे पाएंगे ।

‌‌‌ sapne me khud ki maut dekhna गोली लगने के बाद मरते हुए देखना

बहुत बार हमे ऐसा भी दिखाई देता है कि किसी ने हमारे उपर गोली चलाई और गोली हमको लग गई और उसके बाद हमारी मौत हो गई। ‌‌‌यह सपना आपके जीवन के अंदर कुछ सकारात्मक संकेत देने वाला है। आपकी परियोजनाओं का समय पर पुरा होने का संकेत देता है।विभिन्न योजनाओं में अधिक निवेश करने और अधिक निवेश शुरू करने के लिए आपके जीवन में यह एक बहुत ही सकारात्मक अवधि है।

‌‌‌यह समय काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान आप जो भी काम करते हैं वह पूरे हो जाएंगे ।यह आपके लिए सबसे उपयोगी समय है और इसका सही तरीके से उपयोग करें । ऐसा समय बार बार नहीं आता है । पता नहीं ऐसा समय आने के लिए आपको कब तक इंतजार करना पड़े ।

ऊंची चट्टान से कूदने से मौत का सपना देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आप किसी ऊंची चट्टान से कूदते हैं और ऐसा करने से आपकी मौत हो जाती है तो इस सपने का संकेत है कि आपके जीवन मे कोई  साहसिक  कार्य होने वाला है। ‌‌‌आ जो काम कर रहे हैं वह आपके जीवन को पूरी तरह से अलग बना सकता है।

यह आपकी जीवन शैली का एक साधारण परिवर्तन हो सकता है ।यह एक ऐसा केरियर हो सकता है जो आपकी दुनिया को पूरी तरह से उलट सकता है।अब आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं या अपने भविष्य निर्माण मे अधिक समय लगा सकते हैं।

‌‌‌दम घुटने के बाद खुद की मौत देखना ।

‌‌‌यह सपना नकारात्मकता का संकेत है। यह सपना उन बातों के बारे मे बताता है जो आपको दुखी और पराजित महसूस करवा रही हैं।आप नहीं जान पा रहे हैं कि ऐसी स्थिति के अंदर कैसे बाहर निकलें और आपके पास अपनी समस्याओं का कोई हल नहीं है। ‌‌‌इस तरह के सपने का हल तो यही है कि आपको अपने जीवन के लक्ष्यों के बारे मे सही तरीके से या फिर नए सिरे से सोचने की आवश्यकता है। और जिस समस्या से आप घिरे हैं उसको खत्म करने का समाधान तलास करना है।

‌‌‌एक जानवर के हमले के बाद मौत होना

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि शेर या फिर कोई भी जानवर आपके उपर हमला करता है और उसके बाद आपकी मौत हो जाती है तो यह सपना अपकी दबी हुई इच्छाओं का संकेत देता है। ‌‌‌मतलब आप अपने जीवन की कई इच्छाओं का दमन कर रहे हैं । इच्छाएं कई प्रकार की हो सकती हैं जैसे आपको इंजिनियर बनना हो पर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं आप अधिक पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

‌‌‌इस तरह के सपने का एक मात्र हल यही है कि आप अपने इच्छाओं को ना दबाएं जो आपको करना है वही करें जो कि हर तरह से सही होना चाहिए। या आप किसी मनोवैज्ञानिक की मदद ले सकते हैं।

‌‌‌जेल मे रहते हुए खुद की मौत देखना

यदि आप सपने के अंदर यह देखते हैं कि आपकी मौत जेल के अंदर या आपको मरने के बाद मौत की सजा मिली है तो यह सपना अपके जीवन के अंदर सकारात्मकता का संकेत देता है। ‌‌‌यह सकारात्मक परिणाम आपके जीवन से जुड़ी सभी चीजों के अंदर हो सकता है। जैसे बिजनेस ,व्यक्तिगत जीवन , केरियर आदि ।

‌‌‌आपने जो भी आशाएं की हैं वो सफल होने वाली हैं जिनके परिणाम को देखकर आपको विश्वास नहीं होगा ।

‌‌‌अपने पार्टनर के साथ खुद को मरा हुआ देखना

यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ मरा हुआ है तो यह सपना सकारात्मकता का संकेत देता है।यह संकेत देता है कि आपका साथी आपके साथ आत्मा से जुड़ा हुआ है।और आप उसकी रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

‌‌‌आपका प्यार कुछ ऐसा है जिसका आपने पहले कभी अनुभव नहीं किया है।यह बताता है कि आपके अंदर भावनाओं की मात्रा बहुत अधिक है।इसके अलावा यह सपना बताता है कि आप अपने साथी से बहुत प्यार करते हैं और आपको उसे खोने का डर है।

‌‌‌क्या आप सच मे सपने के अंदर मर सकते हैं?

‌‌‌क्या आप सच मे सपने के अंदर मर सकते हैं?

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते हैं जोकि मरने का सपना देखते हैं। लेकिन बहुत से लोग सपने के अंदर यह देखते हैं कि पहले वे उठते हैं और उसके बाद मरते हैं।सच यह है कि सपने के अंदर वह चरित्र मरता है जो कि आप निभा रहे होते हैं और सपने मे आप एक दर्शक होते हैं। ‌‌‌और दर्शक मर नहीं सकता ।जब आप सपने के अंदर एक चरित्र मे होते हैं तो वह चरित्र तो मर जाता है लेकिन दूसरे चरित्र के अंदर बदल जाते हैं।

यह सभी पात्र आपका ही प्रतिनिधित्व करते हैं।आप सपने मे नहीं मर सकते यह एक मात्र सत्य है।बहुत से लोग सपने मे मौत के बाद उठ जाते हैं क्योंकि उनके मन को नहीं पता ‌‌‌कि मरने के बाद क्या करना है? इसके अलावा कुछ लोग सपने के अंदर यह देख सकते हैं कि वे मरने के बाद भूत बन गये या फिर उनकी आत्मा घूम रही है। यह सपने बहुत अधिक डरावने हो सकते हैं।

‌‌‌सपने मात्र आपके जीवन के अंदर होने वाले परिर्वतनों को बताते हैं इसलिए इनको देखकर डरना नहीं चाहिए।इन सबके अलावा एक पूराना मिथक यह भी है कि यदि आप सपने के अंदर मर जाते हैं तो आप जागेंगे नहीं ।

या फिर जल्द ही आपकी मौत होने वाली है लेकिन सच मे ऐसा कुछ नहीं है। ‌‌‌यदि आप किसी विशेषज्ञ से यह बोलेंगे कि आपने खुद की मौत का सपना देखा तो इसका मतलब क्या होगा ? तो आपको यही जवाब मिलेगा कि आप सच मे नहीं मरेंगे वरन सपने प्रतिकात्मक होते हैं।

सपने में खुद की मृत्यु देखना या सपने में खुद को मरा हुआ देखना लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ।

सपने मे छिपकली काटने का फल क्या होता है ?

नीचे के बाल से वशीकरण कैसे करते हैं सरल तरीके

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।